सोमवार, 26 दिसंबर 2022

कक्षा 1 से लेकर 8 तक के स्कूलों में 2 दिन का अवकाश 

कक्षा 1 से लेकर 8 तक के स्कूलों में 2 दिन का अवकाश 

भानु प्रताप उपाध्याय 

शामली। वातावरण में आकर लगातार कोहराम मचा रहे कोरे सर्दी के सितम को झेलते हुए स्कूल जा रहे बच्चों को कंप-कंपाती ठंड से निजात दिलाने के लिए डीएम के निर्देश पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कक्षा 1 से लेकर 8 तक के सभी स्कूलों में 2 दिन का अवकाश घोषित किया गया है। सोमवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शामली राहुल मिश्र ने जिलाधिकारी जगजीत कौर की अनुमति से वर्तमान में जनपद शामली पढ़ रही अत्यधिक ठंड व कोहरे के प्रकोप से बच्चों को होने वाली परेशानी से बचाने के लिए कक्षा 1 से लेकर 8 तक के स्कूलों में 27 एवं 28 दिसंबर को अवकाश घोषित किया गया है।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा है कि जिलाधिकारी आदेश तो अंतर्गत कक्षा 1 से लेकर 8 तक संचालित सभी परिषदीय सहायता प्राप्त एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय 27 एवं 28 दिसंबर को बंद रखे जाएंगे। अवकाश अवधि में पहले से गतिमान प्रशिक्षण आदि कार्यक्रम संचालित यथावत चलते रहेंगे। बीएसएकी ओर से इस आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...