मंगलवार, 22 अगस्त 2023

वायरल सेक्सी डांस, नम्रता का नाम भी जुड़ा

वायरल सेक्सी डांस, नम्रता का नाम भी जुड़ा

इकबाल अंसारी    
मुंबई। कोरोना वायरस की वजह से कई चीजों पर ब्रेक गई थी। आलम तो यह है कि बॉलीवुड की तरह भोजपुरी सिनेमा में भी इसका असर देखने को मिल रहा है लेकिन भोजपुरी सिनेमा के कई स्टार सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरों और वीडियो की वजह से सुर्खियों में रहते है ।
भोजपुरी सिनेमा कई ऐसी एक्ट्रेस है जिनकी तस्वीरें व वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो जाते हैं। आलम तो यह है कि ऐसी एक्ट्रेस की फिल्मे न चले लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी धमक देखने को खूब मिलती है। इनको को लेकर सोशल मीडिया पर खूब क्रेज देखने को मिलता है। उनकी फोटो और वीडियो को देखने की होड़ सोशल मीडिया पर देखी जा सकती है। सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरों और फोटो से फैंस को रोमांचित कर दिया है।
अब इसी कड़ी में ‘दो घूंट’ सॉन्ग की एक्ट्रेस नम्रता मल्ला का नाम भी जुड़ गया है। नम्रता मल्ला ने हाल ही में अपना एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर किया है जो कि काफी तेजी से वायरल हो रहा है। भोजुपरी स्टार अरविंद अकेला  कल्लू का नया गाना ‘नाच रे पतरकी 3.0’ रिलीज हो गया है।
इस गाने ने रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है। अरविंद अकेला का ‘नाच रे पतरकी का’ ये गाना तीसरा वर्जन है। ये गाना रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर देखते ही देखते वायरल हो गया। इस गाने में नम्रता मल्ला हॉट अवतार में नजर आ रही हैं। वहीं अरविंद अकेला हॉट एक्ट्रेस नम्रता मल्ला के साथ परफॉर्म करते नजर आ रहे हैं।
भोजपुरी एक्ट्रेस नम्रता मल्ला एक बार फिर अपनी सेक्सी इमेज के चलते काफी सुर्खियों में आ गई है और अपनी नई फोटोज और वीडियोज से एक बार फिर लोगों के होश उड़ दिए है। मतलब बिकिनी पर ज्वैलरी पहनकर स्वैग दिखाने की हिम्मत सिर्फ नम्रता मल्ला ही कर सकती हैं।
इस बार वो एक दम नये लुक में नजर आ रही है। उन्होंने ने ग्लैमरस लुक में देसीपन का तडक़ा लगाया है। तस्वीरों में नम्रता गोल्डन कलर की बिकिनी पर इंडियन ज्वैलेरी पहनी और वो इस वजह से बला की खूबसूरत लग रही है।सोशल मीडिया पर उनका ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि नम्रता कमर मटकाती दिखाई दे रही हैं।

सड़क हादसे में बाइक सवार दो भाईयों की मौत

सड़क हादसे में बाइक सवार दो भाईयों की मौत   

अमित शर्मा  
जीरा। जालंधर रोड के पास बर्ड सेंचुरी से दर्दनाक सड़क हादसे का मामला सामने आया है। जहां मक्खू इलाके में निजी मिनी बस की टक्कर से मोटरसाइकिल पर सवार दो भाईयों की मौत हो गई। इस दुर्घटना के संबंध में थाना मक्खू की पुलिस को शिकायतकर्ता सीमा रानी पत्नी मंगल सिंह निवासी मंड इंदरपुर जिला कपूरथला ने आरोप लगाते हुए बताया कि वह अपने भाई गुरमेज सिंह के साथ मोटरसाइकिल पर सवार थी और उसका पति मंगल सिंह और जेठ किशन सिंह अन्य मोटरसाइकिल से निजी काम से हरिके में आए थे।
वे कामकाज खत्म करके वापिस जा रहे थे और जब वे बर्ड सेंचुरी के पास पहुंचे तो एक मिनी बस के चालक ने गलत साइड से आकर शिकायतकर्ता के जेठ किशन सिंह की मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में शिकायतकर्ता के पति मंगल सिंह और जेठ किशन सिंह दोनों की मौत हो गई। 
इसके अलावा मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने अज्ञात बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश की जा रही है।

लोकसभा में दम कम से उतरेगी बसपा, बैठक बुलाई

लोकसभा में दम कम से उतरेगी बसपा, बैठक बुलाई  

संदीप मिश्र 
लखनऊ। बसपा सुप्रीमो मायावती ने 23 अगस्त को लखनऊ में बैठक बुलाई है। इस बैठक में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर चर्चा की जाएगी जिसमें मुख्य फोकस उत्तर प्रदेश होगा।
बैठक में संगठन के विस्तार, बूथ गठन, सेक्टर गठन के साथ ही कैडर कैंप की तैयारियों पर चर्चा होगी। बसपा सुप्रीमो लगातार मंडलवार संगठन विस्तार के बारे में फीडबैक ले रही हैं।
बैठक में राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा, प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल, विधायक उमा शंकर सिंह, विधान परिषद सदस्य भीम राव आंबेडकर, पूर्व सांसद, पूर्व एमएलसी, मुख्य जोन इंचार्ज, जिलाध्यक्ष के साथ ही बामसेफ के पदाधिकारी शामिल होंगे।
दिल्ली में आकाश आनंद को चार राज्यों की जिम्मेदारी देने के बाद अब उत्तर प्रदेश पर खास फोकस किया जा रहा है। दिल्ली मैं पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और तेलंगाना, जैसे राज्यों समीक्षा करके दिशा निर्देश दे चुकी हैं।

मांगों को लेकर किसानों का दूसरे दिन भी प्रदर्शन

मांगों को लेकर किसानों का दूसरे दिन भी प्रदर्शन  

अमित शर्मा   
मोगा। किसानों द्वारा अपनी मांगों को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ चण्डीगढ़ में प्रदर्शन करने को आज मोगा मखू रोड पर बना पीर मोहम्मद टोल प्लाजा और नैशनल हाइवे 95 पर बना फिरोजशाह टोल प्लाजा दूसरे दिन भी जाम किया। धरने पर बैठे किसानों का कहना है कि पंजाब के अधिकतर किसान संगठनों ने मिल कर फैसला लिया था की वह चण्डीगढ़ में प्रदर्शन करने जाएंगे।
लेकिन उनके नेताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। इसी के रोष में उन्होंने यह धरना प्रदर्शन किया है। अगर उनके नेताओं को जल्द नहीं छोड़ा गया तो वह चंडीगढ की और कूच करेंगे जिसकी जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी। किसानों द्वारा जो टोल प्लाजा जाम किए गए हैं उनको एक तरफ से खोला गया है, जहां से लोग फ्री में बिना टोल दिए ही गुजर रहे है।

3 बदमाशों से मुठभेड़ एक का एनकाउंटर किया

3 बदमाशों से मुठभेड़ एक का एनकाउंटर किया   

सत्येंद्र पंवार   
मुरादाबाद। भाजपा नेता अनुज चौधरी की हत्या में शामिल तीन शूटर की पुलिस से मुठभेड़ हुई है। मझोला और सिविल लाइंस पुलिस थाना इलाके में पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ हुई है। सिविल लाइंस थाना इलाके के अगवानपुर में सुशील उर्फ गोलू निवासी जयंतीपुर मझोला की मुठभेड़ हुई है।
मुठभेड़ में एक सिपाही गजेंद्र घायल हुआ है। मझोला के सेक्टर 15 बुद्धि विहार में सूर्यकांत और आकाश उर्फ गटुआ निवासी दस सराय कटघर और सुनील शर्मा उर्फ गोलू निवासी आजाद नगर मझोला का एनकाउंटर किया गया है। मझोला में हुए एनकाउंटर में सिपाही संदीप नगर घायल हुआ है।
संभल जनपद के ऐचोड़ा कम्बोह थाना क्षेत्र के अलिया नेकपुर निवासी अनुज चौधरी की नया मुरादाबाद स्थित पार्श्वनाथ प्रतिभा सोसायटी में 10 अगस्त की शाम छह बजे गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में असमोली की ब्लॉक प्रमुख संतोष देवी के बेटे अनिकेत, उसके दोस्त रेलवे कर्मचारी नीरज पाल को गिरफ्तार कर हत्याकांड का खुलासा कर दिया है।
पुलिस ने दावा किया था कि ब्लॉक प्रमुख चुनाव की रंजिश में तीस लाख रुपये की सुपारी देकर हत्या कराई थी। इस साजिश में अनिकेत ने पिता प्रभाकर और केजीके कॉलेज के क्लर्क अमित चौधरी ने अपने रिश्ते के भाई पुष्पेंद्र को भी शामिल किया था।
इसके बाद नीरज पाल के जरिये शूटर सूर्यकांत शर्मा उर्फ शानू पुत्र अरविंद शर्मा, सुशील शर्मा उर्फ गोलू शर्मा निवासी ब्रहमपुरी जयंतीपुर थाना मझोला और आकाश कश्यप उर्फ कटवा निवासी भदौड़ा थाना कटघर से हत्या कराई थी।

जुर्माना न भरने पर 943 ट्रक काली सूची में डालें

जुर्माना न भरने पर 943 ट्रक काली सूची में डालें  

भानु प्रताप उपाध्याय   
शामली। शामली जनपद में पानीपत-खटीमा मार्ग पर स्थित पंजीत के पास और मेरठ करनाल रोड स्थित बिडौली में लगाए गए अत्याधुनिक सीसीटीवी से लैस चैक प्वाइंट ओवरलोड रेत से भरे ट्रकों और अन्य वाहनों को पकड़वाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं। गेट से ऑनलाइन ही चालान होने के बाद ट्रक मालिकों के पास मैसेज पहुंच रहा है। दो माह बाद भी चालान की राशि जमा नहीं करने पर खनन विभाग ने शामली के अलावा, बागपत, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, हरियाणा आदि के 942 ट्रकों पर ब्लैक लिस्ट करने की कार्रवाई कराई है।
खनन विभाग ने ब्लैक लिस्ट करने के लिए ट्रकों की रिपोर्ट एआरटओ को भेजी थी। एआरटीओ ने सभी को ब्लैक लिस्ट कर दिया है। इसके अलावा चैक प्वाइंट के माध्यम से 905 ओवर लोड वाहनों के चालान किए गए, जिनका 2.73 करोड़ रुपये जुर्माना वाहन चालकों ने अभी तक जमा नहीं कराया है।
इसके अलावा टीमों द्वारा पकड़े गए ट्रक चालकों ने 41, 29, 600 रुपये का जुर्माना भी जमा नहीं कराया है। जिला खनन अधिकारी बृजेश गौतम ने बताया कि चैक गेट भी ओवरलोड वाहनों पर अंकुश लगाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं। चालान वाले सिर्फ 72 चालकों ने जुर्माना जमा कराया है।
लाइन शुरू कर दिया है। वाहनों में किसी प्रकार की कमी पाई जाती है, तो उसका चैक प्वाइंट पर खुद ही फोटो कैद हो जाता है। साथ ही वीडियो भी बनती है।
वाहनों को रोक कर चेकिंग की जाती है और कमी पाए जाने पर ऑनलाइन चालान किया जाता है। इसकी सूचना वाहन मालिक के पास एसएमएस व व्हाट्सएप के माध्यम से भेजी जाती है। वाहन मालिक को ऑनलाइन निर्धारित समय पर जुर्माना जमा करना पड़ता है।
ब्लैक लिस्ट होने वाले वाहनों का फिटनेस, नाम परिवर्तन, परमिट आदि का काम होना बंद हो जाता है। जहां से चालान होता है, वहीं से ब्लैक लिस्ट को हटाया जाता है। उदाहरण के लिए शामली में पंजीकृत वाहन का अमृतसर में चालान हुआ, निर्धारित समय तक जुर्माना जमा न करने पर अमृतसर परिवहन विभाग वाहन को ब्लैक लिस्ट कर देगा। ब्लैक लिस्ट से हटने के लिए वाहन मालिक को अमृतसर परिवहन विभाग के ही आफिस जाना पड़ेगा।

प्रेम: कोरिया से प्यार के लिए यूपी पहुंची किम

प्रेम: कोरिया से प्यार के लिए यूपी पहुंची किम  

सुनील श्रीवास्तव   
शाहजहांपुर। एक कहावत तो आप सभी ने सुनी ही होगी कि प्यार अँधा होता है। यह कई बार सच भी लगती है। क्योकि हाल ही में अनेक ऐसे मामले सामने आ रहे हैं जिनको देख कर या सुन कर यही लगता है कि वाकई में ही प्यार अंधा होता है। प्यार की कोई सीमा नहीं होती। 
प्यार के लिए अनेक लोग सरहदें तक पार कर लेते हैं। जैसे कि सीमा हैदर। सीमा हैदर के बाद अब एक और नया मामला सामने आ रहा है जिसमे साउथ कोरिया की किम बोह साउथ कोरिया से अपना प्यार पाने के लिए यूपी पहुंच गई। 
यूपी के शाहजहांपुर पहुंची किम बोह और प्रेमी सुखजीत सिंह  ने सिख रिती-रिवाज से शादी रचा ली। साउथ कोरियन बहू को भारतीय संस्कार और रीति रिवाज बेहद पसंद आ रहे हैं। वह उन्हें बखूबी निभा रही है। 
इस प्रेमी जोड़े ने 2 दिन पहले ही दोनों ने सिख रिती रिवाज से गुरुद्वारे में शादी रचाई। बता दें कि किम बोह हाथों में चूड़ा पहना हुआ है।  इसके साथ ही उसने मेहँदी भी लगाई हुई है। यही नहीं उसने लेहंगा चोली भी पहनी हुई है जो उसकी ख़ूबसूरती को चार चाँद लगा रहा है। 
बता दें कि इनकी लव स्टोरी साउथ कोरिया में ही शुरू हुई थी। दरअसल सुखजीत सिंह 6 साल पहले साउथ कोरिया के बुसान शहर में नौकरी करने गए थे। यहां सुखजीत एक कॉफी रेस्टोरेंट में नौकरी करता था। उन दिनों के बाद उसी रेस्टोरेंट में 23 साल की किम बोह भी बिलिंग काउंटर पर नौकरी करने आई थी।  यही दोनों की लव स्टोरी शुरू हुई। 
उसके बाद 6 महीने के लिए सुखजीत जब घर आ गया तो किम से जुदाई सहन नहीं हुई वह उसके पीछे साउथ कोरिया से दिल्ली आ गई। यहां से अपने एक दिल्ली के दोस्त के साथ शाहजहांपुर सुखजीत के घर पहुंच गई। किम को अपने घर देखकर सुखजीत सिंह बहुत खुश हुआ। 
इसके बाद घरवालों ने 2 दिन पहले उनकी शादी कर दी। अब वो सुखजीत सिंह के फार्म हाउस पर रह रही है। बता दें कि किम 3 महीने के टूरिस्ट वीजा पर भारत आई है। अभी उनको भारत आये हुए डेढ़ महीना बीत चूका है। इसके तीन महीने पूरे होने के बाद वह वापिस चली जाएगी। इनके साथ सुखजीत भी जायेगा।

चेन्नई टेस्ट: टीम 'इंडिया' ने 339 रन बनाएं

चेन्नई टेस्ट: टीम 'इंडिया' ने 339 रन बनाएं  अकांशु उपाध्याय  चेन्नई। भारत ने चेन्नई टेस्ट में बांग्लादेश के खिलाफ पहले दिन गुरुवार क...