शनिवार, 6 जनवरी 2024

मुजफ्फरनगर के नए एसएसपी बनें अभिषेक

मुजफ्फरनगर के नए एसएसपी बनें अभिषेक

भानु प्रताप उपाध्याय 
मुजफ्फरनगर। जिले के नए एसएसपी के रूप में अभिषेक सिंह ने अपना चार्ज संभाल लिया है। चार्ज संभालते ही अभिषेक सिंह एक्शन मोड में आ गए हैं। उन्होंने रात 9 बजे क्राइम मीटिंग बुला ली है। गौरतलब है कि मुजफ्फरनगर के एसएसपी संजीव सुमन का अलीगढ़ ट्रांसफर होने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने साल 2011 बीच के आईपीएस अफसर अभिषेक सिंह को एटीएस से मुजफ्फरनगर के एसएसपी का जिम्मा सौंपा है। आज अभिषेक सिंह ने मुजफ्फरनगर के पुलिस कप्तान के रूप में चार्ज संभालने के बाद ही रात 9 बजे क्राइम मीटिंग बुलाने का निर्देश दे दिया है। एसएसपी अभिषेक सिंह द्वारा सभी थाना प्रभारियों से पिछले 10 सालों के अपराधों खासकर लूट, डकैती, छिनैती, गोकशी आदि के अपराधियों का डाटा साथ लेकर आने तथा थाना इलाके में कितने गांव हैं जहां पुलिस मुजामत तथा अन्य सांप्रदायिक घटना होती है, उनका विवरण साथ लेने लाने को कहा है। इसके साथ ही एसएसपी अभिषेक सिंह ने एसपी सिटी और एसपी देहात को अपने-अपने जोन की क्राइम मीटिंग से संबंधित सूचनाओं जोड़कर शाम 7 बजे तक एसएसपी के वाचक कार्यालय में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। चार्ज संभालते ही पुलिस कप्तान के एक्शन मोड को देखते हुए मुजफ्फरनगर पुलिस विभाग में हलचल मची हुई है।

महाकुम्भ-2025 की तैयारियों के संबंध में बैठक की

महाकुम्भ-2025 की तैयारियों के संबंध में बैठक की

बृजेश केसरवानी 
प्रयागराज। मंत्री नगर विकास शहरी समग्र विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन, ऊर्जा एवं अतिरिक्त स्त्रोत विभाग, उप्र एके शर्मा शनिवार को मेला प्राधिकरण स्थित आईसीसीसी सभागार में माघ मेला एवं आगामी महाकुम्भ-2025 की तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक की। माघ मेला की तैयारियों की समीक्षा करते हुए मंत्री ने मकर संक्रान्ति सहित अन्य स्नान पर्वों हेतु की गयी तैयारियों के सम्बंध में बैठक करते हुए उन्होंने अधिकारियों को माघ मेले को सकुशल, सुरक्षित एवं स्वच्छ ढंग से कराये जाने हेतु निर्देशित किया है। 
उन्होंने कहा कि माघ मेला में आने वाले श्रद्धालुओं, स्नानार्थिंयों, कल्पवासियों, साधु-महात्माओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न होने पाये। उन्होंने माघ मेला क्षेत्र में साफ-सफाई की उत्तम व्यवस्था निरंतर बनाये रखने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि घाटों पर विशेष व्यवस्थायें सुनिश्चित रहे, जिससे कि स्नानार्थिंयों को स्नान करने में कोई असुविधा न होने पाये।
मंत्री ने माघ मेले के आयोजन के बारे में की गयी तैयारियों की जानकारी ली, जिसपर मेलाधिकारी विजय किरन आनन्द के द्वारा प्रेजेंटेशन के माध्यम से मंत्री को तैयारियों के बारे में जानकारी दी गयी। मेलाधिकारी ने मेले के प्रमुख स्नान पर्वों की तिथियों की जानकारी, क्षेत्रफल, सेक्टरों की संख्या, घाटों की संख्या व लम्बाई, अनुमानित कल्पवासियों की संख्या, प्रमुख स्नान पर्वों पर आने वाले अनुमानित श्रद्धालुओं की संख्या, भूमि आवंटन, चिकित्सा केन्द्रों, शौचालयों सहित अन्य व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इसके साथ ही उन्होंने महाकुम्भ-2025 के आयोजन के दृष्टिगत इस बार माघ मेले में जो नए अभिनव प्रयोग किए जा रहे के बारे में भी विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि इस बार वाटर लेजर शो, थिमेटिक गेट्स, फ्लोटिंग जेटी, ड्रोन मानीटरिंग, सैनिटेशन ब्लाक, सोलर लाइट, थिमेटिक लाइट्स सहित अन्य नए प्रयोग माघ मेले में किए जा रहे है।  मंत्री के द्वारा माघ मेला में पार्किंग व यातायात व्यवस्था के बारे में जानकारी ली गयी। उन्होंने कहा कि पार्किंग स्थल का चिन्हॉकन ऐसे स्थानों पर किया जाये, जो मेला क्षेत्र से दूर न हो, जिससे कि साधु-संतो, कल्पवासियों, श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
मंत्री ने माघ मेला क्षेत्र में साफ सफाई की उत्तम व्यवस्था निरंतर बनाये रखने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि घाटों पर विशेष व्यवस्थायें सुनिश्चित रहे, जिससे कि स्नानार्थिंयों को स्नान करने में कोई असुविधा न होने पाये। उन्होंने गहरें पानी में बैरिकेटिंग लगाये जाने के साथ-साथ गोताखोरों एवं जल पुलिस की भी पर्याप्त मात्रा में तैनाती सुनिश्चित किए जाने के लिए कहा है। मंत्री ने बैठक में पूरे मेला क्षेत्र में पर्याप्त मात्रा में साइनेज लगवाये जाने के निर्देश दिए है, जिससे कि मेला क्षेत्र में आने वाले लोगो को मेला में की गयी व्यवस्थाओं के सम्बंध में सही ढंग से जानकारी हो सके। मंत्री ने ठण्ड के दृष्टिगत पूरे मेला क्षेत्र में पर्याप्त मात्रा में अलाव जलाये जाने तथा श्रद्धालुओं के लिए बनाये गये पण्डालों में पुआल बिछायें जाने की व्यवस्था के साथ-साथ प्रकाश, पानी की भी व्यवस्था समुचित रूप से किए जाने के लिए कहा है।
मंत्री ने मेला क्षेत्र में सुरक्षा की चुस्त-दूरूस्त व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि मेले में काफी संख्या में श्रद्धालु आएंगे, इसके दृष्टिगत उसी के अनुरूप सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था बनाये रखी जाये। मंत्री ने पाण्टून पुलों एवं नावों का नियमित रूप से अनुश्रवण करते रहने के निर्देश दिए है। मेला क्षेत्र में बनाये गये शौचालयों की नियमित रूप से सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि माघ मेला 2024 को महाकुम्भ-2025 के रिहर्सल के रूप में लेकर कार्य करें।
मंत्री ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को गंगा जी में पर्याप्त मात्रा में जल की व्यवस्था, जल की शुद्धता, नदियों में सीधे नाले का गंदा पानी किसी भी हाल में न गिरने पाये, यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। मंत्री ने माघ मेला के आयोजन में स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा है। माघ मेले में नदी के कटान व मुख्य स्नान स्थलों व घाटों पर स्वच्छता का विशेष ध्यान देने के लिए कहा है। मंत्री ने माघ मेले के दौरान ड्यूटी पर लगाये गये सफाई कर्मिंयों के ठहरने के स्थान पर सभी आवश्यक मूलभूत व्यवस्थायें अच्छे ढंग से कराये जाने के निर्देश दिए है।
महाकुम्भ मेला के दृष्टिगत कराये जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए कार्यों की प्रगति के बारे में जानकारी ली, जिस पर मेलाधिकारी विजय किरण आनन्द के द्वारा बताया गया कि जनपद में बन रहे आर.ओ.बी., एयरपोर्ट, डिजिटल लाइब्रेरी, पर्यटन स्थलों का उच्चीकरण व कॉरिडोर बनाना, कल्चर सेंटर, फ्लोटींग रेस्टोरेंट, स्पोटर्स वाटर, कुम्भ के दृष्टिगत यातायात व पार्किंग व्यवस्था, सड़कों का चौड़ीकरण, सुन्दरीकरण व सुदृढ़ीकरण, रिवटर फ्रंट रोड़, रिंग रोड सहित महाकुम्भ के आयोजन के दृष्टिगत कराये जा रहे अन्य विकास कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। मंत्री ने पॉवर कारपोरेशन, पीडब्लूडी, जल निगम, नगर निगम, यूपीएसआरटीसी, स्वास्थ्य विभाग, प्रयागराज विकास प्राधिकरण, सिंचाई विभाग, र्प्यटन विभाग, वन विभाग व अन्य विभागों के सम्बंधित अधिकारियों से उनके विभाग के द्वारा महाकुम्भ-2025 से सम्बंधित कराये जा रहे कार्यों के बारे में प्रत्येक अधिकारी से विस्तृत जानकारी प्राप्त की। उन्होंने प्रत्येक प्रोजेक्ट की प्रगति के बारे में भी जानकारी प्राप्त करते हुए कार्यों को गुणवत्तापूर्ण ढंग से निर्धारित समयावधि में पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने बैठक में उपस्थित अधिकारियों से कहा कि आप सभी लोग अपने स्वयं की रूचि से पहल कर विभागीय संसाधनों का प्रयोग करते हुए अपने विभाग से सम्बंधित कार्यों को चुस्त-दूरूस्त व प्रजेंटेवल बनाने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि शहर के नाले-नालियों की सफाई की विशेष व्यवस्था की जाए, जिससे जो लोग यहां आयें, वे एक स्वच्छता का संदेश लेकर वापस जाये, जिससे शहर की एक अच्छी छवि बन सके। बैठक में महापौर उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी, विधायक शहर उत्तरी हर्षवर्धन वाजपेयी, विधायक करछना पीयूष रंजन निषाद, महानगर अध्यक्ष राजेन्द्र मिश्रा ने भी अपने-अपने सुझाव दिए।
बैठक के उपरांत मंत्री ने मेला क्षेत्र में कराये जा रहे कार्यों का निरीक्षण करते हुए संगम पहुंचकर मां त्रिवेणी की पूजा-अर्चना की तथा माघ मेले के सकुशल सम्पन्न होने की कामना की। इसके उपरांत मंत्री  ने लेटे हनुमान जी का दर्शन व पूजन भी किया। इस अवसर पर महापौर उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी, विधायक शहर उत्तरी हर्षवर्धन वाजपेयी, विधायक करछना पीयूष रंजन निषाद, महानगर अध्यक्ष राजेन्द्र मिश्रा सहित अन्य जनप्रतिनिधियों, मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत, मेलाधिकारी विजय किरण आनन्द, जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल, पीडीए उपाध्यक्ष अरविंद सिंह चौहान, नगर आयुक्त चन्द्र मोहन गर्ग, प्रभारी माघ मेलाधिकारी दयानन्द प्रसाद, प्रभागीय वनाधिकारी महावीर कौजलगी सहित अन्य सम्बंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-78, (वर्ष-11)

पंजीकरण:- UPHIN/2014/57254

2. रविवार, जनवरी 07, 2024

3. शक-1945, पौष, कृष्ण-पक्ष, तिथि-एकादशी, विक्रमी सवंत-2079‌‌।

4. सूर्योदय प्रातः 06:48, सूर्यास्त: 05:18।

5. न्‍यूनतम तापमान- 10 डी.सै., अधिकतम- 25+ डी.सै.।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

शुक्रवार, 5 जनवरी 2024

वर्ल्ड कप के लिए पूरा शेड्यूल जारी किया: आईसीसी

वर्ल्ड कप के लिए पूरा शेड्यूल जारी किया: आईसीसी 

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। टी-20 वर्ल्ड कप इस साल वेस्टइंडीज और यूएसए में खेला जाना है। खेल के सबसे छोटे फॉर्मेट के वर्ल्ड कप के लिए तैयारियां काफी तेजी से की जा रही है। आईसीसी ने वर्ल्ड कप के लिए पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। इस टूर्नामेंट में पहली बार 20 टीमें हिस्सा लेने जा रही हैं। जहां सभी टीमों को चार ग्रुप में बांटा गया है हर ग्रुप में कुल पांच टीमें होंगी। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 01 जून को खेला जाएगा। वहीं फाइनल मैच 29 जून को खेला जाना है। कुल 9 वेन्यू पर वर्ल्ड कप के सभी मैच खेले जाएंगे। वहीं कुल 55 मुकाबलों का आयोजन किया जाना है। टूर्नामेंट का पहला मैच यूएसए और कनाडा के बीच 1 जून से खेला जाएगा। आईसीसी द्वारा जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार टीम इंडिया और पाकिस्तान एक ही ग्रुप का हिस्सा हैं।

इस ग्रुप का हिस्सा है टीम इंडिया

टीम इंडिया ग्रुप ए का हिस्सा है। जहां पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा और होस्ट यूएसए भी उसी ग्रुप में हैं। भारत को अपना पहला मुकाबला 05 जून को खेलना है। टीम इंडिया का पहला मैच आयरलैंड से खेला जाएगा। यह मैच न्यूयॉर्क में खेला जाएगा। इस मुकाबले के बाद वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा मुकाबला 09 जून को न्यूयॉर्क में ही खेला जाएगा। जहां टीम इंडिया और पाकिस्तान की टीम आमने सामने होंगी। वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले का सभी को बेसब्री से इंतजार है। भारत अपना तीसरा ग्रुप स्टेज मैच 12 जून को न्यूयॉर्क में अमेरिका के खिलाफ और चौथा लीग मैच 15 जून को फ्लोरिडा में कनाडा के खिलाफ खेलेगा। भारत अपने ग्रुप चरण के मैच अमेरिका में खेलेगा और क्वालीफाई होने पर सुपर 8 मुकाबले वेस्टइंडीज में खेले जाएंगे। भारतीय टीम ग्रुप स्टेज में अपने सभी मुकाबले भारतीय समयानुसार रात 8.30 बजे से खेलेगी।

ग्रुप स्टेज में टीम इंडिया का शेड्यूल
भारत बनाम आयरलैंड - 05 जून (न्यूयॉर्क)
भारत बनाम पाकिस्तान - 09 जून (न्यूयॉर्क)
भारत बनाम अमेरिका - 12 जून (न्यूयॉर्क)
भारत बनाम कनाडा - 15 जून (फ्लोरिडा)

ग्रुप स्टेज के बाद क्या?
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ग्रुप स्टेज के सभी मुकाबले 18 जून तक खेले जाएंगे। जहां हर ग्रुप से टॉप 2 टीम अगले राउंड के लिए क्वालीफाई कर सकेंगी। 20 टीमों में सिर्फ 8 टीमें अगले राउंड यानी कि सुपर 8 में हिस्सा लेंगी। सुपर 8 राउंड 19 जून से 24 जून तक खेले जाएंगे। सुपर 8 राउंड के बाद सेमीफाइनल मैच खेले जाएंगे। पहला सेमीफाइनल 26 जुलाई और दूसरा सेमीफाइनल 29 जुलाई को खेला जाएगा। दोनों सेमीफाइनल की विजेता टीमों के बीच फाइनल मुकाबला 29 जुलाई को बारबाडोस में खेला जाएगा।
दोनों सेमीफाइनल की विजेता टीमों के बीच फाइनल मुकाबला 29 जुलाई को बारबाडोस में खेला जाएगा।

टी20 वर्ल्ड कप के लिए सभी टीमों का ग्रुप

ग्रुप ए ग्रुप बी ग्रुप सी ग्रुप डी
भारत इंग्लैंड न्यूजीलैंड साउथ अफ्रीका
पाकिस्तान ऑस्ट्रेलिया वेस्टइंडीज श्रीलंका
आयरलैंड नामीबिया अफगानिस्तान बांग्लादेश
कनाडा स्कॉटलैंड युगांडा नीदरलैंड
यूएसए ओमान पापुआ न्यू गिनी नेपाल
वर्ल्ड कप का पूरा शेड्यूल
ग्रुप स्टेज के मैच
शनिवार, 1 जून 2024 - यूएसए बनाम कनाडा, डलास
रविवार, 2 जून 2024 - वेस्टइंडीज बनाम पापुआ न्यू गिनी, गुयाना
रविवार, 2 जून 2024 - नामीबिया बनाम ओमान, बारबाडोस
सोमवार, 3 जून 2024 - श्रीलंका बनाम दक्षिण अफ्रीका, न्यूयॉर्क
सोमवार, 3 जून 2024 - अफगानिस्तान बनाम युगांडा, गुयाना
मंगलवार, 4 जून 2024 - इंग्लैंड बनाम स्कॉटलैंड, बारबाडोस
मंगलवार, 4 जून 2024 - नीदरलैंड बनाम नेपाल, डलास
बुधवार, 5 जून 2024 - भारत बनाम आयरलैंड, न्यूयॉर्क
बुधवार, 5 जून 2024 - पापुआ न्यू गिनी बनाम युगांडा, गुयाना
बुधवार, 5 जून 2024 - ऑस्ट्रेलिया बनाम ओमान, बारबाडोस
गुरुवार, 6 जून 2024 - यूएसए बनाम पाकिस्तान, डलास
गुरुवार, 6 जून 2024 - नामीबिया बनाम स्कॉटलैंड, बारबाडोस
मंगलवार, 4 जून 2024 - नीदरलैंड बनाम नेपाल, डलास
बुधवार, 5 जून 2024 - भारत बनाम आयरलैंड, न्यूयॉर्क
बुधवार, 5 जून 2024 - पापुआ न्यू गिनी बनाम युगांडा, गुयाना
बुधवार, 5 जून 2024 - ऑस्ट्रेलिया बनाम ओमान, बारबाडोस
गुरुवार, 6 जून 2024 - यूएसए बनाम पाकिस्तान, डलास
गुरुवार, 6 जून 2024 - नामीबिया बनाम स्कॉटलैंड, बारबाडोस
शुक्रवार, 7 जून 2024 - कनाडा बनाम आयरलैंड, न्यूयॉर्क
शुक्रवार, 7 जून 2024 - न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान, गुयाना
शुक्रवार, 7 जून 2024 - श्रीलंका बनाम बांग्लादेश, डलास
शनिवार, 8 जून 2024 - नीदरलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका, न्यूयॉर्क
शनिवार, 8 जून 2024 - ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, बारबाडोस
शनिवार, 8 जून 2024 - वेस्टइंडीज बनाम युगांडा, गुयाना
रविवार, 9 जून 2024 - भारत बनाम पाकिस्तान, न्यूयॉर्क
रविवार, 9 जून 2024 - ओमान बनाम स्कॉटलैंड, एंटीगुआ
सोमवार, 10 जून 2024 - दक्षिण अफ्रीका बनाम बांग्लादेश, न्यूयॉर्क
मंगलवार, 11 जून 2024 - पाकिस्तान बनाम कनाडा, न्यूयॉर्क
मंगलवार, 11 जून 2024 - श्रीलंका बनाम नेपाल, फ्लोरिडा
मंगलवार, 11 जून 2024 - ऑस्ट्रेलिया बनाम नामीबिया, एंटीगुआ
बुधवार, 12 जून 2024 - यूएसए बनाम भारत, न्यूयॉर्क
बुधवार, 12 जून 2024 - वेस्टइंडीज बनाम न्यूजीलैंड, त्रिनिदाद
गुरुवार, 13 जून 2024 - इंग्लैंड बनाम ओमान, एंटीगुआ
गुरुवार, 13 जून 2024 - बांग्लादेश बनाम नीदरलैंड, सेंट पीटर्सबर्ग विंसेंट
गुरुवार, 13 जून 2024 - अफगानिस्तान बनाम पापुआ न्यू गिनी, त्रिनिदाद
शुक्रवार, 14 जून 2024 - यूएसए बनाम आयरलैंड, फ्लोरिडा
शुक्रवार, 14 जून 2024 - दक्षिण अफ्रीका बनाम नेपाल विंसेंट
शुक्रवार, 14 जून 2024 - न्यूजीलैंड बनाम युगांडा, त्रिनिदाद
शनिवार, 15 जून 2024 - भारत बनाम कनाडा, फ्लोरिडा
शनिवार, 15 जून 2024 - नामीबिया बनाम इंग्लैंड, एंटीगुआ
शनिवार, 15 जून 2024 - ऑस्ट्रेलिया बनाम स्कॉटलैंड, सेंट लुइस, एमओ लुसिया
रविवार, 16 जून 2024 - पाकिस्तान बनाम आयरलैंड, फ्लोरिडा
रविवार, 16 जून 2024 - बांग्लादेश बनाम नेपाल, सेंट। विंसेंट
रविवार, 16 जून 2024 - श्रीलंका बनाम नीदरलैंड, सेंट हेलेना। लुसिया
सोमवार, 17 जून 2024 - न्यूजीलैंड बनाम पापुआ न्यू गिनी, त्रिनिदाद
सोमवार, 17 जून 2024 - वेस्टइंडीज बनाम अफगानिस्तान लुसिया
सुपर 8 राउंड
बुधवार, 19 जून 2024 - ए2 बनाम डी1, एंटीगुआ
बुधवार, जून 19, 2024 - बी1 बनाम सी2, सेंट लुइस, एमओ लुसिया
गुरुवार, 20 जून 2024 - सी1 बनाम ए1, बारबाडोस
गुरुवार, 20 जून 2024 - बी2 बनाम डी2, एंटीगुआ
शुक्रवार, जून 21, 2024 - बी1 बनाम डी1, सेंट लुइस, एमओ लुसिया
शुक्रवार, 21 जून 2024 - ए2 बनाम सी2, बारबाडोस
शनिवार, 22 जून 2024 - ए1 बनाम डी2, एंटीगुआ
शनिवार, 22 जून, 2024 - सी1 बनाम बी2, सेंट लुइस, एमओ विंसेंट
रविवार, 23 जून 2024 - ए2 बनाम बी1, बारबाडोस
रविवार, 23 जून 2024 - सी2 बनाम डी1, एंटीगुआ
सोमवार, 24 जून 2024 - बी2 वी ए1, सेंट लुइस, एमओ लुसिया
सोमवार, 24 जून, 2024 - सी1 बनाम डी2, सेंट लुइस, एमओ विंसेंट
सेमीफाइनल और फाइनल
बुधवार, 26 जून 2024 - सेमी 1, गुयाना
गुरुवार, 27 जून 2024 - सेमी 2, त्रिनिदाद
शनिवार, 29 जून 2024 - फाइनल, बारबाडोस।

5 दिवसीय युवा महोत्सव का शुभारंभ किया

5 दिवसीय युवा महोत्सव का शुभारंभ किया

पंकज कपूर 
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को बहुउद्देशीय क्रीडा हॉल परेड़ ग्राउण्ड में 5 दिवसीय राज्य स्तरीय युवा महोत्सव का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने राज्य के विकास खंड कार्यालयों में युवाओं के कौशल विकास हेतु विवेकानंद यूथ कौशल विकास सेल बनाये जाने तथा युवक मंगल दल/महिला मंगल दल के प्रभावी उपयोग हेतु यथा आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराएं जाने की घोषणा की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस वर्ष युवा महोत्सव की थीम Youth As Job Creators रखी गई है, जो राज्य के युवाओं पर सटीक भी बैठती है, क्योंकि हमारे युवा अब रोजगार पाने के साथ-साथ रोजगार देने वाले भी बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि देवभूमि के युवा न केवल प्रतिभा सम्पन्न एवम् सामर्थ्यवान हैं बल्कि मेहनती भी हैं। इस राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में भाग लेने के लिये ब्लॉक स्तर से भी युवा प्रतिभाओं को अवसर मिले हैं जिससे ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभाओं को विशेष लाभ हुआ है। इससे ग्रासरूट लेवल पर हमारे प्रदेश की प्रतिभाओं को आगे बढ़ने के अवसर मिलेंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के युवाओं को रोजगार के साथ स्वरोजगार के भी अधिक से अधिक अवसर उपलब्ध कराना हमारा उद्देश्य है। जिसके लिए हम निरंतर कार्य कर रहे हैं। इसके साथ ही हम राज्य में Sport Culture को भी प्रोत्साहित कर रहे हैं इसके लिए जहां एक ओर नई खेल नीति लाई गई है वहीं नौकरियों मे खेल कोटा भी पुनः प्रारंभ किया गया है।इसके अलावा वर्तमान में ’’मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी योजना’’ के अंतर्गत 08 से 14 वर्ष के उभरते खिलाड़ियों को 1500 रूपये प्रतिमाह की खेल छात्रवृत्ति दी जा रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी तक राज्य में 3900 से अधिक उभरते खिलाड़ियों को खेल छात्रवृत्ति दी गई है। प्रदेश सरकार खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने के लिए राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को सीधे सरकारी नौकरी भी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में होने वाले आगामी 38वें राष्ट्रीय खेल, उत्तराखंड की खेल प्रतिभाओं के विकास में मील का पत्थर साबित होंगे। 38वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के लिए विभिन्न अवस्थापना सुविधाओं के विकास पर कार्य आरम्भ कर दिया गया है। इसके तहत राष्ट्रीय खेल सचिवालय का गठन किया गया है, जिससे इन खेलों का संचालन बेहतर रूप से हो सकेगा।
मुख्यमंत्री ने राज्य के युवाओं को विश्वास दिलाया कि उनके साथ किसी भी स्तर पर अन्याय नहीं होने दिया जायेगा। हमारी सरकार ने भर्तियों में घोटाले करने वाले दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही कर ये दिखा भी दिया है, राज्य में पहली बार इतने बड़े स्तर पर कार्यवाही की गई। आज राज्य में लोक सेवा आयोग द्वारा पूरी पारदर्शिता के साथ भर्ती प्रक्रिया संपन्न कराई जा रही हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि देश और राज्य का भविष्य हमारे युवाओं की शक्ति पर निर्भर है, युवा ही भारत की असली ताकत हैं। भारत एक युवा देश है। आज दुनिया भारत को आशा और विश्वास की दृष्टि से देखती है। भारत का जन और मन तो युवा है ही अपने सामर्थ्य और सपनों, अपने चिंतन, अपनी चेतना से भी युवा है। भारत की प्राचीनता में भी नवीनता है। युवाओं में अगर श्रम का सामर्थ्य है तो भविष्य की स्पष्टता भी है इसलिए भारत आज जो कहता है, दुनिया उसे आने वाले कल की आवाज मानती है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत के पास दो असीम ताकत हैं, एक डेमोग्राफी और दूसरी डेमोक्रेसी, जिस देश के पास जितनी युवा शक्ति होती है, उसकी क्षमताओं को उतना ही व्यापक माना जाता है, भारत के पास ये दोनों ताकत है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार में आज न्यू इंडिया का मंत्र है ’’मुकाबला करो और जीतो’’ प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में नए भारत का निर्माण हो रहा है, जिसकी मजबूत नींव आप सभी युवा हैं हम सभी युवाओं की आकाक्षांओं, सपनों और चुनौतियों को भली भांति समझते हैं।
मुख्यमंत्री ने युवाओं को स्वामी विवेकानन्द की जयन्ती के अवसर पर आयोजित होने वाले राष्ट्रीय युवा दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि स्वामी जी ने मनुष्य को अनन्त शक्ति, ऊर्जा तथा असीम क्षमताओं से युक्त बताया है। जीवन में सफलता के लिये उनके सिद्धान्त हम सब के लिये प्रेरणादायी है।
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार अपने युवाओं के चहुमुंखी विकास और उन्नति के लिए पूर्ण रूपेण प्रतिबद्ध है। क्योंकि हमें अपने युवाओं और उनकी प्रतिभा पर पूरा भरोसा है। राज्य के युवा भी प्रदेश की प्रगति और समृद्धि के लिए सरकार के साथ पूर्ण निष्ठा व समर्पण के साथ अपना योगदान देंगे तथा देवभूमि उत्तराखण्ड को देश का ’’सर्वश्रेष्ठ राज्य’’ बनाने के हमारे ’’विकल्प रहित संकल्प’’ को पूर्ण करने के लक्ष्य में हमारे भागीदार बनेंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस कार्यक्रम में सफल होने वाले कलाकार महाराष्ट्र में इसी माह शुरू होने वाले राष्ट्रीय युवा महोत्सव में उत्तराखण्ड का प्रतिनिधित्व करेंगे। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि हमारे ये सभी प्रतिभाशाली कलाकार महाराष्ट्र में देवभूमि उत्तराखण्ड की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे और प्रदेश का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन करेंगे। उन्होंने युवा महोत्सव कार्यक्रम स्थल पर फोटो गैलरी एवं विभिन्न स्टॉलों का निरीक्षण कर युवा महोत्सव के प्रतिभागी संस्कृति कर्मियों का भी उत्साह वर्धन किया।
खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्रीमती रेखा आर्य ने कहा कि युवा माहोत्सव के अवसर पर परेड मैदान के खेल परिसर में स्टार्ट-अप, युवा समूहों, स्वयं सहायता समूहों, हैंडीक्राफ्ट, टेक्सटाइल एवं एग्रोप्रोड्क्ट आदि के स्टॉल लगाए गये हैं। साथ ही स्थानीय परंपरागत एवं फ्यूज़न फूड पर आधारित फूड फेस्टिवल के स्टॉल भी लगाए जाएंगे। इसके अलावा लोक गायकों की प्रस्तुति के साथ अलग-अलग दिवसों पर यूथ एज जॉब क्रिएटर्स विषय पर विभिन्न विशेषज्ञों द्वारा युवाओं के साथ परिचर्चा की जाएगी।
खेल मंत्री ने बताया कि 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जयंती पर देहरादून में राष्ट्रीय युवा दिवस का शुभारंभ मुख्यमंत्री ही करेंगे। इस दिन उनके हाथों विवेकानंद यूथ अवार्ड का भी वितरण किया जाएगा। इसके अलावा 12 से 16 जनवरी तक नासिक महाराष्ट्र में होने वाले राष्ट्रीय युवा महोत्सव में युवा महोत्सव के विजेता उत्तराखंड की ओर से प्रतिभाग करेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के मार्गदर्शन में इस राज्य स्तरीय आयोजन में युवाओं को उचित प्लेटफार्म मिल रहा है। उन्होंने कहा कि 5 से 9 जनवरी तक देहरादून के परेड मैदान में 5 दिवसीय राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में आयोजित कैरियर काउंसलिंग शैशन में प्रतिभाग कर युवाओं को सही नौकरी चयन करने में भी मदद मिलेगी। रोजगार मेले में युवाओं को योग्यता के अनुसार संबंधित क्षेत्र में आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। महोत्सव में प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आये महिला मंगल दल एवं युवक मंगल दल भी प्रतिभाग करेंगे, जो प्रतियोगिताओं के माध्यम से प्रदेश की संस्कृति, लोकगीत, वाद्य यंत्र की प्रस्तुतियां करेंगे।
कैबिनेट मंत्री श्रीमती रेखा आर्या ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश में युवाओं के हित में अनेक ऐतिहासिक निर्णय लिये हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में 2025 तक उत्तराखण्ड को हर क्षेत्र में अग्रणी राज्य बनाने के लिए हम सभी प्रयास कर रहे हैं।
इस अवसर पर विधायक श्री खजान दास, निदेशक युवा कल्याण श्री जितेन्द्र सोनकर सहित अन्य अधिकारी एवं युवा प्रतिभागी उपस्थित थे।

सीएम के निर्देश पर संस्कृति उत्सव का आयोजन

सीएम के निर्देश पर संस्कृति उत्सव का आयोजन 

संस्कृति उत्सव में लोक कलाकारों का बढ़ाया गया हौसला

कौशाम्बी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर हमारी संस्कृति हमारी पहचान" के अंतर्गत मंझनपुर तहसील सभागार में "संस्कृति उत्सव का आयोजन किया गया। इसमें जनपद के कई कलाकारों ने प्रतिभा कर लोक कलाओं के माध्यम से लोगों का मन बहलाया।
नायब तहसीलदार प्रताप सिंह ने दीप प्रज्वलित कर के कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा कि संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा  प्रतियोगिता का आयोजन कर कलाकारों की प्रतिभा निखार कर उन्हें बड़े मंच तक पहुंचने का कार्य किया जा रहा है। लोक कलाकार लालचंद वर्मा जमुना प्रसाद घायल ने भारत की सांस्कृतिक विरासत, प्राचीन स्मारकों, साहित्य, दर्शन, विभिन्न योजनाओं की जानकारी गीत के माध्यम से दिया। भारतीय कला एवं संस्कृति के उन्नयन एवं प्रचार-प्रसार में शामिल विभिन्न संस्थाओं की जानकारी भी यहाँ पर उपस्थित लोगों ने दी। इस मौके पर निर्भय जयसवाल मनीष पांडेय आज नेवी लोक कलाओं के प्रति अपने विचार व्यक्त किया।
शशिभूषण सिंह

सीएम ने 'नो योर आर्मी' का उद्घाटन किया

सीएम ने 'नो योर आर्मी' का उद्घाटन किया

संदीप मिश्र 
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सेना दिवस के उपलक्ष्य में शुक्रवार से छावनी स्थित सूर्या खेल परिसर में भारतीय सेना के हथियारों की प्रदर्शनी लगाई गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 'नो योर आर्मी' का उद्घाटन किया। यह प्रदर्शन तीन दिनों के लिए लगाई गई है। नो योर आर्मी मेले में सेना के टैंक, आर्टिलरी गन, रडार सहित कई अत्याधुनिक हथियारों की प्रदर्शनी लगाई गई है। बता दें कि नो योर आर्मी मेले में किसी के भी आने या जाने पर मनाही नहीं है। साथ ही इस मेले में प्रवेश निशुल्क है।
बता दें कि 15 जनवरी को देश में सेना दिवस मनाया जाएगा। पहली बार सेना दिवस का आयोजन राजधानी लखनऊ में हो रहा है।
नो योर आर्मी मेले का आयोजन छावनी के सूर्या खेल परिसर में किया गया है। इसके तहत सेना के हथियारों और अन्य चीजों की प्रदर्शनी आम लोगों के लिए लगाई है। ताकि लोग अपने सेना के बारे में ज्यादा जानकारी प्राप्त कर सकें।इस मेले में टी 90 टैंक, टी 70 टैंक अथर्व के अतिरिक्त आर्टिलरी गन के-9 वज्र, वेपन लोकेटिंग रडार स्वाथी, 155 एमएम आर्टिलर गन प्रमुख रूप से शामिल है। इसके तहत यूनिफॉर्म, अधुनिक मशीन गन, पिस्टल, रॉकेट लॉन्चर इत्यादि को भी प्रदर्शनी में शामिल हैं।
बता दें कि इस प्रदर्शन में एंट्री के लिए टाइमिंग भी निर्धारित की गई है। प्रदर्शनी की टाइमिंग सुबह के 10 बजे से शाम के 4 बजे तक है। इसी अवधि के दौरान किसी को भी प्रदर्शनी में प्रवेश मिलेगा। यह प्रदर्शनी 7 जनवरी तक चलेगी। कार्यक्रम में मध्य कमान के आर्मी कमांडर भी उपस्थित रहेंगे। साथ ही हेल्पडेस्क भी तैयार किया गया है। युवा हेल्प डेस्क पर जाकर जोनल रिक्रूटमेंट ऑफिस लखनऊ की ओर से सेना भर्ती के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। हेल्पडेस्क पर युवाओं को अग्निवीर बनने से लेकर एनडीए परीक्षा, सीडीएस परीक्षा के जरिए सेना में भर्ती होने तक की जानकारी दी जाएगी।

चेन्नई टेस्ट: टीम 'इंडिया' ने 339 रन बनाएं

चेन्नई टेस्ट: टीम 'इंडिया' ने 339 रन बनाएं  अकांशु उपाध्याय  चेन्नई। भारत ने चेन्नई टेस्ट में बांग्लादेश के खिलाफ पहले दिन गुरुवार क...