रविवार, 11 फ़रवरी 2024

कैराना लोकसभा सीट भाजपा के लिए सुगम बनीं

कैराना लोकसभा सीट भाजपा के लिए सुगम बनीं 

भानु प्रताप उपाध्याय 
शामली। लाेकसभा चुनाव 2024 की तैयारी को लेकर भाजपा ने कैराना लोकसभा में लोकसभा सहप्रभारी के रूप में मेरठ के स्नातक क्षेत्र से एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज और लोकसभा सहसंयोजक के रूप में भाजपा के पूर्व अध्यक्ष रामजीलाल कश्यप को जिम्मेदारी दी गई है। कैराना लोकसभा सीट पर जाट, सैनी, पंडित, और कश्यप जाति का तालमेल बनाकर समीकरण बनाया है।
कैराना लोकसभा सीट पर भाजपा ने लाेकसभा चुनाव 2024 की तैयारियाें के मद्देनजर भाजपा पश्चिमी उत्तर प्रदेश की ओर से पिछले माह 22 जनवरी को लोकसभा प्रभारी के रूप में मेरठ के डॉक्टर मनोज सिवाच और संयोजक के रूप में शामली जिले के प्रमोद सैनी अटटा को नियुक्त किया था।
भाजपा पश्चिमी उत्तर प्रदेश की ओर से कैराना लोकसभा के सहप्रभारी के रूप में मेरठ के स्नातक सीट से भाजपा एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज और कैराना लोकसभा के सहसंयोजक के रूप में शामली के भाजपा के पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर रामजीलाल कश्यप को नियुक्त किया गया है। भाजपा कैराना लोकसभा सीट पर प्रभारी के रूप में डॉक्टर मनोज सिवाच जाट को संयोजक के रूप में प्रमोद सैनी अट्टा, लोकसभा सहप्रभारी के रूप में धर्मेद्र भारद्वाज पंडित और लोकसभा प्रभारी सह संयोजक के रूप में रामजीलाल कश्यप कश्यप जाति का समीकरण बनाकर कैराना को साधा है।
हालांकि, कैराना लोकसभा सीट पर भाजपा काबिज है। वहीं, पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिह को भारत रत्न से नवाजकर जाटाें को लुभाने काम किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

बारिश के दौरान फटे बादल, नदी में पानी का सैलाब

बारिश के दौरान फटे बादल, नदी में पानी का सैलाब  पंकज कपूर  अल्मोड़ा। भारी बारिश के दौरान फटे बादल की वजह से सूखी पड़ी नदी में पानी का सैलाब ...