रविवार, 11 फ़रवरी 2024

16 फरवरी से कई दल धरने में सम्मिलित होंगे

16 फरवरी से कई दल धरने में सम्मिलित होंगे

दीपक राणा
गौतमबुद्ध नगर। जुलूस के लिए सभी किसान, संगठन हुए एकजुट-ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर किसान सभा के रात दिन के धरने का आज 13 वां दिन रहा। धरने की अध्यक्षता बाबा रंगीलाल ने की, धरने का संचालन कोषाध्यक्ष अजय पाल भाटी ने किया। 
किसान परिषद जय जवान जय किसान संगठन, किसान यूनियन अजगर, किसान एकता, किसान यूनियन पथिक, भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी, जनवादी महिला समिति सीटू, समाजवादी पार्टी एवं अन्य किसान मजदूर संगठनों ने 16 फरवरी के जुलूस में शामिल होने का ऐलान किया है। किसान सभा के संयोजक वीर सिंह नागर ने संबोधित करते हुए कहा कि आंदोलन अपने परिणामों की तरफ है 8 फरवरी को किसान सभा एवं अन्य संगठनों के साथ पुलिस कमिश्नर से हुई बातचीत में पुलिस कमिश्नर ने 11 तारीख तक का वक्त मांगा था और आश्वासन दिया था कि 11 तारीख के बाद उच्च स्तरीय बातचीत कराकर समस्या का समाधान कराया जाएगा इसलिए कमिश्नर के आश्वासन को ध्यान में रखते हुए किसान सभा ने 16 तारीख के जुलूस की घोषणा की है। किसान सभा के जिला अध्यक्ष डॉ रुपेश वर्मा ने कहा कि पूरा जिला एक जूट है यमुना प्राधिकरण के किसान भी एकजुट हो रहे हैं लड़ाई आर पार की है अंतिम चरण में है जीत कर ही दम लेंगे। आज के धरना प्रदर्शन में 12 फरवरी को ऐचछर में किसानों द्वारा बुलाई जा रही महापंचायत में अच्छी संख्या में शामिल होने का निर्णय लिया गया। आज धरना प्रदर्शन में प्रताप भाटी, फिरेराम भाटी, इंद्र भाटी, अजब सिंह नेताजी निशांत रावल मोहित नागर राजपाल भाटी अजब सिंह नागर रन सिंह मास्टर जी मदनलाल भाटी रीना देवी तिलक देवी मुकुल यादव सुरेश यादव गबरी यादव सुधीर रावल भोजराज रावल शांति देवी गीता देवी अमित भाटी डॉ ओमप्रकाश विजय यादव मोहन मुखिया धर्मेंद्र एडवोकेट गुरप्रीत एडवोकेट भगत सिंह तुगलपुर अजब सिंह नेताजी सलारपुर सुनील भाटी, निरंकार प्रधान, नितिन चौहान एवं सैकड़ो महिला पुरुष किसानों ने हिस्सा लिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से शिकस्त दी

इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से शिकस्त दी  सुनील श्रीवास्तव  क्राइस्टचर्च। हैरी ब्रूक (171) ब्राइडन कार्स (छह विकेट) और जेकब बेथेल (नाब...