बुधवार, 27 नवंबर 2019

आधार को सुरक्षित मानते हैं 90 प्रतिशत भारतीय

नई दिल्ली । बायोमेट्रिक आधारित पहचान आधार को 90 प्रतिशत भारतीय सुरक्षित मानते हैं। हालांकि, लोगों का मानना है कि आधार को अद्यतन (अपडेट) कराना सबसे मुश्किल काम है। सामाजिक मसलों पर परामर्श देने वाले गैर-सरकारी संगठन डालबर्ग की एक हालिया सर्वेक्षण रिपोर्ट में यह बात कही गई है। संगठन की रिपोर्ट स्टेट ऑफ आधार-2019 के सह-लेखक गौरव गुप्ता ने सर्वेक्षण के नतीजों को सामने रखते हुए कहा कि आधार को 90 प्रतिशत लोग सुरक्षित मानते हैं तथा 61 प्रतिशत लोगों का मानना है कि इसके कारण उन्हें मिलने वाला लाभ कोई अन्य नहीं उठा पाता है। 
असम, मेघालय में अधिकतर के पास आधार नहीं
असम और मेघालय में अधिकतर लोगों के पास आधार नहीं है। असम में यह आंकड़ा 90 प्रतिशत और मेघालय में 61 प्रतिशत है। देश के 30 प्रतिशत ट्रांसजेंडर तथा 27 प्रतिशत आवासहीन लोगों के पास अभी तक आधार नहीं है। रिपोर्ट के अनुसार, सर्वेक्षण में शामिल लोगों ने आधार को अपडेट कराना सबसे मुश्किल काम बताया है। आधार को अपडेट करने की कोशिश कराने वाले प्रत्येक पांच लोगों में एक को निराशा मिली है।


उद्योगों को बढ़ावे के लिए कर्ज देगा आरबीआई

नई दिल्ली। रियल एस्टेट कंपनियों को एनपीए टैग के बिना बाधा रहित फंडिंग में सहयोग करने व अधूरे प्रोजेक्ट्स को पूरा करने में मदद करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा वित्त मंत्रालय और प्रधानमंत्री कार्यालय के उस प्रस्तावों पर विचार करने की संभावना है, जिसमें बैंकों को कंपनियों को डिफॉल्ट व स्पेशल मेंशन अकाउंट (एसएमए) के रूप में वर्गीकृत करने का फैसला लेने की बात कही गई है।


अगर आरबीआई बैंकों को एनपीए या एसएमए खातों के टैग को अस्थायी रूप से हटाने के लिए एकमुश्त रोलओवर रियल्टी ऋणों की अनुमति देता है, तो यह उन परियोजनाओं के लिए मामले के आधार पर किया जाएगा जो एक उन्नत चरण में हैं, लेकिन पुनर्भुगतान के संकट के कारण रुकी हुई हैं। सूत्रों ने कहा कि यह पूरे उद्योग के लिए नहीं है, बल्कि अच्छी स्थिति वाली परियोजनाओं के लिए है, जिस पर आरबीआई द्वारा अधिकृत किए जाने के बाद बैंक वाणिज्यिक निर्णय लेंगे।


कच्चे इस्पात का उत्पादन 3.4 प्रतिशत घटा

नई दिल्ली। भारत का कच्चा इस्पात उत्पादन अक्टूबर माह में एक साल पहले इसी माह के मुकाबले 3.4 प्रतिशत घटकर 90.89 लाख टन रहा। विश्व इस्पात संघ (वर्ल्डस्टील) की रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। वर्ल्डस्टील ने अपनी ताजा रिपोर्ट में कहा है कि एक साल पहले इसी माह के दौरान भारत में कच्चे इस्पात का उत्पादन 94.08 लाख टन रहा था। रिपोर्ट के मुताबिक इस दौरान वैश्विक इस्पात उत्पादन में भी हल्की गिरावट आई है। अक्टूबर 2019 में विश्व इस्पात उत्पादन 15 करोड 15 लाख टन रहा जो कि एक साल पहले इसी माह के उत्पादन 15.58 करोड़ टन के मुकाबले 2.8 प्रतिशत कम रहा।


रिपोर्ट में गया है, ”चीन का कच्चा इस्पात उत्पादन जहां अक्टूबर 2019 में एक साल पहले के मुकाबले 0.6 प्रतिशत घटकर 8.15 करोड़ टन रहा वहीं भारत का इस्पात उत्पादन 3.4 प्रतिशत घटकर 90.98 लाख टन रहा। चीन में अक्टूबर 2018 में 8.20 करोड़ टन और भारत में 94.08 लाख टन इस्पात का उत्पादन हुआ था।ÓÓइस दौरान जापान का इस्पात उत्पादन 4.9 प्रतिशत घटकर 81.57 लाख टन रहा। अमेरिका में इस दौरान 74.07 लाख टन उत्पादन हुआ जो कि एक साल पहले इसी माह में हुये इस्पात उत्पादन के मुकाबले दो प्रतिशत नीचे रहा। रिपोर्ट के अनुसार यूरोपीय संघ में जर्मनी ने अक्टूबर माह में 33 लाख टन, इटली ने 22 लाख टन, फ्रांस में 12 लाख टन और स्पेन में 12 लाख टन इस्पात का उत्पादन हुआ। वर्ल्डस्टील में शामिल सदस्य दुनिया के कुल इस्पात उत्पादन का 85 प्रतिशत उत्पादन करते हैं। इसमें 160 से अधिक इस्पात उत्पादक शामिल हैं।


तिहाड़ में चिदंबरम से मिले राहुल-प्रियंका

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और उनकी बहन तथा पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी ने बुधवार को यहां तिहाड़ जेल में पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम से मुलाकात की। पार्टी नेताओं ने यह जानकारी दी। आईएनएक्स मीडिया मामले में गिरफ्तार किए जाने के बाद चिदंबरम इसी जेल में हैं। इससे लगभग एक महीने पहले कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भी तिहाड़ में चिदंबरम से मुलाकात की थी।
पार्टी नेताओं के अनुसार, विभिन्न बीमारियों से पीडि़त चिदंबरम का पिछले तीन महीनों में लगभग 10 किलोग्राम वजन कम हो गया है। वित्त मंत्री के कार्यकाल के दौरान चिदंबरम द्वारा आईएनएक्स मीडिया को विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) मंजूरी देने में कथित अनियमितता के मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) जांच कर रही है। पूर्व वित्त मंत्री को सीबीआई ने 21 अगस्त को गिरफ्तार किया था और पांच सितंबर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। इसके बाद उन्हें आईएनएक्स मीडिया से संबंधित धन शोधन मामले में ईडी ने गिरफ्तार कर लिया।


मौसम ने ली करवट बर्फ बारी और बरसात

किन्नौर। हिमाचल प्रदेश में मौसम ने पूरी तरह करवट बदल ली है। हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिला किन्नौर में मंगलवार रात से हो रही बारिश और बर्फबारी के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इसके अलावा लाहुल व कुल्लू की पहाडिय़ों में रुक रुक कर बफऱ्बारी का दौर जारी है। जिला कांगड़ा में धौलाधार की पहाडिय़ों पर भी बर्फबारी हो रही है, जिससे समूची घाटी ठंड की चपेट में है।
बदस्तूर जारी इस बर्फबारी के चलते कई इलाकों के स्कूलों में छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं। देर रात से शुरू हुई बर्फबारी अभी भी जारी है। किन्नौर के निचार, कल्पा, पूह ब्लॉक में जिला प्रशासन ने दो दिनों के लिए स्कूलों की छुटियां घोषित कर दी हैं मौसम को देखते हुए इसे बढ़ाया भी जा सकता है। उधर, भारी बर्फबारी के चलते कई इलाकों में बिजली और टेलीफोन सेवा ठप है जिससे दूरदराज के इलाकों में लोगों से संपर्क करना मुश्किल हो रहा है।


किन्नौर में बीती रात से हल्की बारिश हो रही थी जिसके चलते पूरा इलाका ठंड की चपेट में आ गया। लेकिन आधी रात के बाद से मौसम का मिजाज बिल्कुल खराब हो गया और बर्फबारी शुरू हो गई। पूरा इलाका बर्फ की सफेद चादर से ढंक गया है।
बता दें कि किन्नौर की पहाडिय़ों पर महीनेभर से बर्फबारी हो रही थी और निचले इलाकों में सिर्फ बर्फबारी हो रही थी। लेकिन अब निचले इलाकों में भी बर्फबारी के चलते पूरा जिला शीतलहर की चपेट में आ गया है। सारे जलश्रोत जम गए हैं और पैदल मार्ग भी बर्फबारी के चलते बंद हो चुके हैं।
कई इलाकों में फोन बिजली और टेलीफोन सेवा ठप है जिसके चलते दूरदराज के इलाकों में लोगों से संपर्क करना मुश्किल हो रहा है। जानकारी के मुताबिक, चितकुल, सांगला, नाको, हांगो, चाको, चुलिंग, कल्पा जैसे इलाकों में चार फीट तक बर्फ जमी हुई है। रिकांगपिओ व अन्य निचले ड्डह्यक्षेत्रो में भी एक से डेढ़ फीट बर्फबारी हुई है। जिसके चलते परिवहन निगम की बसों के सभी रूट फिलहाल बंद हैं। फिलहाल प्रशासन की तरफ से कोई जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं मिली है।


भारत ने किया कार्टोंसेट-3 सैटेलाइट लॉन्च

आसमान में भारत की आंख कार्टोसेट-3 सैटेलाइट लांच… इसरो ने रचा इतिहास


मनोज सिंह ठाकुर
श्रीहरिकोटा। आसमान में भारत की आंख कहे जाने वाले कार्टोसेट उपग्रहों की सीरीज की नवीनतम तीसरी पीढ़ी के उपग्रह पीएसएलवी-सी47 कार्टोसेट-3 को आज प्रक्षेपित कर दिया गया है। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने बुधवार को सुबह 9: 28 मिनट पर कार्टोसैट-3 को लॉन्च किया। इसके लिए इसरो चीफ के. सिवन श्रीहरिकोटा मिशन कंट्रोल कॉम्प्लेक्स में मौजूद रहे। उनके साथ मिशन के इंजिनियर्स और इसरो के टॉप साइंटिस्ट मौजूद हैं। -कार्टोसैट-3 को भारत की आंख भी कहा जा रहा है क्योंकि इससे बड़े स्तर पर मैपिंग की जा सकेगी जिससे शहरों की प्लानिंग और ग्रामीण इलाकों के संसाधनों का प्रबंधन भी किया जा सकेगा।


यह कार्टोसैट श्रृंखला का नौवां उपग्रह है जिसे यहां से 120 किलोमीटर दूर श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र के द्वितीय लॉन्च पैड से प्रक्षेपित किया गया। पीएसएलवी-सी47 की यह 49वीं उड़ान है जो कार्टोसैट-3 के साथ अमेरिका के वाणिज्यिक उद्देश्य वाले 13 छोटे उपग्रहों को लेकर अंतरिक्ष में जाएगा। कार्टोसैट-3 तीसरी पीढ़ी का बेहद चुस्त और उन्नत उपग्रह है जिसमें हाई रिजोल्यूशन तस्वीर लेने की क्षमता है। इसका भार 1,625 किलोग्राम है। यह पीएसएलवी एक्सएल विन्यास का है। इसका आशय है कि इसमें छह ठोस ईंधन वाली स्ट्रैप-ऑन मोटरें लगी हैं। अमेरिकी नैनो उपग्रहों में से 12 को फ्लॉक-4पी के रूप में नामित किया गया है। यह सभी अर्थ ऑब्जर्वेशन सैटेलाइट है। 13वां उपग्रह एक कम्युनिकेशन टेस्ट बेड सैटेलाइट है, जिसका नाम मेशबेड है। यह उपग्रह उच्च गुणवत्ता वाले फोटो क्लिक करेगा। ये ठोस और तरल ईंधन के जरिए संचालित किया जाता है।


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस    (हिंदी-दैनिक)


नवंबर 28, 2019 RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-114 (साल-01)
2. बृहस्पतिवार, नवंबर 28, 2019
3. शक-1941, मार्गशीर्ष- शुक्लपक्ष, तिथि- दूज, संवत 2076


4. सूर्योदय प्रातः 06:43,सूर्यास्त 05:41
5. न्‍यूनतम तापमान -14 डी.सै.,अधिकतम-24+ डी.सै., हल्की बरसात के साथ ढूंढ की संभावना बनी रहेगी।
6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा।
7. स्वामी, प्रकाशक, मुद्रक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.935030275
 (सर्वाधिकार सुरक्षित



मंगलवार, 26 नवंबर 2019

इस साल का आखिरी 'ग्रहण' आया नजदीक

नई दिल्ली। इस साल के आखिरी सूर्य ग्रहण को सिर्फ एक महीना बाकी है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार सूर्य ग्रहण से पहले सूतक लग जाते हैं| और इस दौरान सभी मंदिरों के कपाट बंद हो जाते हैं। सूर्य ग्रहण के सूतक लगने के कारण सबरीमला स्थित भगवान अयप्पा मंदिर का गर्भ गृह 26 दिसंबर को सूर्यग्रहण के चलते चार घंटे के लिये बंद रहेगा। आपको बता दें कि इस बार के सूर्य ग्रहण की खास बता यह है कि यह भारत में भी दिखाई देगा। भारत में यह केरल के चेरुवथुर में दिखाई देगा। आपको बता दें कि ग्रहण के सूतक का प्रभाव उसी जगह होता है जहां पर ग्रहण के दौरान सूर्य या चंद्रमा की किरणें पड़ती हैं। चूंकि इस साल ग्रहण भारत में भी दिखाई देगा! इसलिए इस बार के ग्रहण में सूतक काल होगा। इसलिए इस दौरान गर्भवती महिलाओं को खास सावधानी बरतनी चाहिए। नुकीली चीज का प्रयोग न करें। कपड़े न सिलें अर्थात सुई का प्रयोग न करें।


कच्ची मिट्टी के बर्तन के जैसा है 'बचपन'

जवानों ने मनाया राष्ट्रीय सद्भावना  सप्ताह


सुनील शर्मा 


महराजगंज! पड़ोसी राष्ट्र नेपाल सीमा पर जवानों ने राष्ट्रीय सांप्रदायिक सद्भाव सप्ताह का आयोजन किया, जहां स्कूली बच्चों  के साथ मिलकर राष्ट्रीय सप्ताह सद्भावना के रूप में मनाने के लिए जानकारी दी गई! क्षेत्र के सरस्वती विद्या मंदिर पूर्वमाध्यमिक विद्यालय सोनौली में राष्ट्रीय सांप्रदायिक सद्बभाव सप्ताह का आयोजन किया गया! जहां जनपद महाराजगंज की 22 वी वाहिनी के जवानों ने राष्ट्रीय सद्भावना सप्ताह मनाया! कार्यक्रम आयोजित कर लोगों के बीच सद्भावना का दीप जला दिया, प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सर्वप्रथम जवानों ने कार्यक्रम में बच्चों को प्रेम और सौहार्द के बीच शिक्षा ग्रहण करना समाज में रहना और दूसरे के साथ सद्भावना का व्यवहार रखने का गुरु सिखाया! ऐसे में निरीक्षक अनिल ने बताया कि बच्चे देश के सिपाही हैं, इनके ऊपर देश का भार है! ऐसे में प्रेम-सौहार्द के बीच अच्छी शिक्षा ग्रहण की जाए! आपसी सद्भाव के बीच जीवन जीना चाहिए! किसी से रिश्ता का भाव नहीं रखना चाहिए! जिससे मनुष्य समाज में एक नया अंदाज लेकर रहता है, विवाह की स्थिति में व्यक्ति धराशाई हो जाता है! ऐसे में अभिभावकों को इंगित करते हुए जवानों ने बताया कि बच्चे कुम्हार के घड़ा के समान होते हैं! छोटे बच्चों को जिस हिसाब से पाला जाएगा, उनका विकास उसी हिसाब से होगा! ऐसे में राष्ट्रीय सद्भावना  सप्ताह  के जरिए मिलने वाले ज्ञान को आप ग्रहण करें!


जिसमें विद्यालय के तमाम स्टॉफ और बच्चे उपस्थित रहे, फिर वाद – विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया | तथा बच्चों के साथ सोनौली में रैली निकाली गयी | बच्चों के उत्साह बर्धन के लिए बच्चों को कलम बांटी गयी |
इस मौके पर एफ. समवाय सोनौली निरीक्षक अमित कुमार और अन्य बल कर्मी तथा विद्यालय के स्टॉफ और बच्चे उपस्थित रहे।


'माघ मेले' में सुविधाओं को लेकर की बैठक

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में माघ मेला-2020 के आयोजन हेतु गठित सलाहकार समिति की बैठक सम्पन्न
माघ मेले में साफ-सफाई, चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं शौचालयों, बायो/जीरो डिस्चार्ज/मोबाइल शौचालय रहेगा उत्तम प्रबंध
मेले में पेयजल एवं खाद्य सामग्री, गैस सिलेण्डर की उपलब्धता सुनिश्चित करने के सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश
मेला प्रशासन की अनुमति के बिना मेला क्षेत्र में नहीं लगेंगे व्यावसायिक विज्ञापन-जिलाधिकारी, प्रयागराज
महत्वपूर्ण पर्वों पर टैªफिक डायवर्जन की व्यवस्था रहेगी लागू


प्रयागराज। माघ मेला-2020 के आयोजन हेतु गठित सलाहकार समिति की बैठक जिलाधिकारी प्रयागराज श्री भानुचंद्र गोस्वामी की अध्यक्षता में आई0सी0सी0सी0 के सभागार में सम्पन्न हुई। उन्होंने बैठक में आये लोगो से माघ मेले की तैयारियों के सम्बन्ध में बिंदुवार चर्चा की।
जिलाधिकारी ने कहा कि माघ मेले में दोनो तटों से लगभग 200मी0 की दूरी पर टेंट लगाए जाने की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। बैठक में आए अचार्यबाड़ा, दण्डीवाडा एवं अन्य संगठनों के महंतों ने मेले में मूलभूत समस्याओं का मुद्दा जिलाधिकारी के समक्ष रखा, जिसपर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन जिलाधिकारी ने संत समाज को दिया। संत समाज से आए लोगों को जिलाधिकारी ने आश्वस्त करते हुए कहा कि इस वर्ष माघ मेले में यथासम्भव समुचित व्यवस्था उपलब्ध करायी जाएगी।
जिलाधिकारी ने भूमि आवंटन पर संतसमाज को आश्वासन दिया कि इसके लिए भूमि उपलब्धता को ध्यान में रखते हुए उचित निर्णय लिया जाएगा। माघ मेले में अलाव, राशन इत्यादि की समुचित व्यवस्था की जायेगी। महिलाओं के लिए घाटों पर चेंजिंग रूम की उचित व्यवस्था करायी जायेगी। दारागंज क्षेत्र में रैन बसेरे की समस्या दूर की जायेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रवचन से सम्बन्धित विज्ञापन को छोड़कर सभी व्यावसायिक विज्ञापन बिना मेला प्रशासन की अनुमति के नहीं लगाये जा सकेंगे। उन्होंने कहा कि मेले में सुरक्षा की उचित व्यवस्था की जाएगी। माघ मेले में कल्पवास करने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा हर-हाल में सुनिश्चित की जाएगी। साथ ही मेले में आए हुए श्रद्धालुओं की सुरक्षा भी सुनिश्चित की जाएगी। पुलिस प्रशासन की यातायात व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियां पूरी है।
जिलाधिकारी ने उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र के अतिरिक्त गुणवत्तापरक सांस्कृतिक कार्यक्रम कराने का प्रस्ताव संत समाज के सम्मुख रखा, जिसके अन्तर्गत कथा-प्रवचन के कार्यक्रम समाहित होंगे। उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अधिकाधिक आयोजन पर बल दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि माघ मेले में साफ-सफाई, चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं शौचालयों, बायो/जीरो डिस्चार्ज/मोबाइल शौचालय की उचित व्यवस्था की जाएगी। किसी भी परिस्थति में साफ-सफाई से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने संत समाज से कूड़े को बाहर करने का एक समय निर्धारित करने को कहा। उन्होंने कहा कि कूड़ा-कचरा दिन के समय बाहर निकालना नगर निगम के लिए मुश्किल कार्य है, इसलिए सुबह के समय कूड़ा-कचरा निस्तारित करने की व्यवस्था उत्तम रहेगी। मेले में साफ-सफाई बनी रहे इसके लिए मेला क्षेत्र को साफ-सुथरा बनाये रखने में आमजनमानस से सफाई के लिए आग्रह किया। उन्होंने कहा वार्ड बाॅय की उचित व्यवस्था रहेेगी।
जिलाधिकारी ने यातायात व्यवस्था पर चर्चा करते हुए कहा कि महत्वपूर्ण पर्वों पर टैªफिक डायवर्जन की व्यवस्था की जाएगी। यातायात बाधित न हो यह सुनिश्चित होना चाहिए। इसमें सभी का सहयोग अपेक्षित है। रेलवे स्टेशनों पर यातायात में होने वाली असुविधाओं पर अलग से विचार-विमर्श करके उचित निर्णय लेने का आश्वासन जिलाधिकारी ने दिया। उन्होंने कहा कि किसी भी हाल में यात्रियों की सुरक्षा से समझौता नहीं किया जा सकता।
 जिलाधिकारी ने मेले में पेयजल एवं खाद्य सामग्री, गैस सिलेण्डर की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिए। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसी भी हालात में पुराने तार, होल्डर इत्यादि न लगाए जाय। यह सुरक्षा व्यवस्था हेतु खतरा है। संचार व्यवस्था विषय पर चर्चा करते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि उचित संचार व्यवस्था हेतु अधिक मात्रा में टाॅवर मेला क्षेत्र में स्थापित कराये जाये, जिससे निर्बाध रूप से संचार की व्यवस्था मेला क्षेत्र उपलब्ध हो सके। यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चलाने हेतु अस्थायी बस स्टैण्ड इत्यादि की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। माघ मेला क्षेत्र में अस्थायी पशुबाड़े बनाने पर चर्चा की गयी, जिससे कि मेला क्षेत्र में आने वाले आम श्रद्धालुओं एवं कल्पवासियों को को किसी प्रकार की असुविधा  का समाना न करना पड़े।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी-श्री प्रेमरंजन सिंह, एडीएम सिटी- अशोक कुमार कनौजिया,  सिटी मजिस्टेªट-रजनीश मिश्र के साथ सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।
 --------------------------------------------------
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में 14 दिसम्बर को राष्ट्रीय लोक अदालत किया जायेगा आयोजन
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, इलाहाबाद के सचिव श्री चन्द्रमणि ने बताया है कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में दिनांक 14 दिसम्बर, 2019 को दिन शनिवार को प्रातः 10ः00 बजे से सायं 05ः00 बजे तक राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन श्री उमेश कुमार शर्मा, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/जनपद न्यायाधीश, इलाहाबाद की अध्यक्षता में जनपद न्यायालय परिसर इलाहाबाद में किया जाना है साथ ही साथ जनपद के समस्त तहसील मुख्यालय पर भी राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाना है।
------------------------------------------
मण्डल स्तर औद्योगिक इकाईयों/उद्यमी संगठनों से प्राप्त समस्याओं के त्वरित निराकरण के सम्बन्ध में बैठक अब 28 नवम्बर को
उद्यमियों/औद्योगिक संगठन अपनी समस्या 26 नवम्बर तक कार्यालय को उपलब्ध करायें
संयुक्त आयुक्त उद्योग, प्रयागराज मण्डल श्री सुधांशु तिवारी ने बताया है कि मण्डल स्तर औद्योगिक इकाईयों/उद्यमी संगठनों से प्राप्त समस्याओं के त्वरित निराकरण के सम्बन्ध में दिनांक 26 नवम्बर, 2019 को प्रातः 11ः30 बजे परिक्षेत्रीय उद्योग कार्यालय प्रयागराज, 67 लाउदर रोड, प्रयागराज में बैठक आहूत की सूचना दी गयी थी। अपरिहार्य कारणों से अब यह बैठक दिनांक 26 नवम्बर, 2019 को पूर्व निर्धारित समय एवं स्थान पर आयोजित होगी। उद्यमियों/औद्योगिक संगठनों से अपेक्षा है कि अपनी समस्या दिनांक 26 नवम्बर, 2019 तक कार्यालय को उपलब्ध करा दें जिससे सम्बन्धित अधिकारी को वस्तुस्थिति के साथ बैठक में आमंत्रित किया जा सके।


बृजेश केसरवानी


मुख्यमंत्री ने की कई घोषणाएं एवं शिलान्यास

रोहित शर्मा, सुशील पंडित


ऊना! मुख्यमंत्री ने ज़िला ऊना के हरोली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कांगड़ में एक जनसभा को संबोधित करते हुए यह घोषणाएं कीं। उन्होंने ऊना जिले के अपने दौरे के दूसरे दिन आज हरोली विधानसभा क्षेत्र में 65 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किए।


अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि पिछली सरकार के कार्यकाल के दौरान अनावश्यक परियोजनाओं पर सैकड़ों करोड़ रुपए खर्च किए गए और इन परियोजनाओं की अभी तक कोई उपयोगिता नहीं है। यहां तक कि वर्तमान सरकार भी खाली पड़े इन भवनों का सदुपयोग करने में मुश्किलों का सामना कर रही है।


जालंधर में जलाया, पीएम मोदी का पुतला

जालंधर। महाराष्ट्र में सरकार को लेकर चल रहे घटनाक्रम के चलते जालंधर में कांग्रेसियों की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पुतला फूंका गया। दोआबा चौक में पीएम मोदी का पुतला फूंका गया व भाजपा विरोधी नारेबाजी की गई। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात था व पूरा क्षेत्र छावनी में तबदील हो गया। इस दौरान पूर्व मंत्री अवतार हेनरी, काउंसलर अवतार सिंह, सुभाष  वर्मा, जनरल सेक्रेट्री विकासपुरी वेलफेयर सोसाइटी जालंधर, दीपक शारदा, खुशबू व अन्य कांग्रेसी उपस्थित थे।


खिलाड़ी को देश के लिए खेलना चाहिए

रुद्रपुर। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कपिल देव इस समय रुद्रपुर में हैं। यहां ऐमेनिटी पब्लिक स्कूल के कार्यक्रम में उन्होंने बच्चों से संवाद भी किया। उन्होंने कहा उत्तराखंड हो या कोई और प्रदेश, खिलाड़ी को हमेशा भारत के लिए खेलना चाहिए। उन्होंने बच्चों से कहा कि जब कभी भी मैदान में उतरें तो पढ़ाई की टेंशन एक किनारे रख कर खेलें और जब पढ़ाई करें तो खेल के बारे में कतई न सोचें। उन्होंने कहा हर काम में आपकी एकाग्रता होना आवश्यक है। तब ही हम आगे बढ़ सकते हैं। आगे जाकर यही गुण आपके सफलता या असफलता की चाबी होगा।


इससे पहले कपिल देव ने स्कूल में 'कपिल देव पवेलियन' का लोकार्पण किया। कपिल ने अपने ही अंदाज में बच्चों को आटोग्रफ तो दिए लेकिन साथ ही उन्हें प्रेरित भी किया कि ऐसे काम करें कि लोग आपके आटोग्रफ लेने के लिए उमड़ पड़ें।


पहाड़ों में बरसात, तापमान में गिरावट दर्ज

सहारनपुर! उत्तर प्रदेश के अंतिम जिले सहारनपुर में ठंड बढ़ गई है। पहाड़ी इलाकों में हुई बरसात के बाद इसका असर सहारनपुर में दिखाई दिया है। मंगलवार तड़के पहाड़ी इलाकों में बरसात हुई। देहरादून में भी बरसात हुई। इसका असर ठंड के रूप में सहारनपुर में भी दिखाई दिया। मंगलवार को सहारनपुर में तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई। हालांकि दोपहर बाद सहारनपुर में आसमान खुल गया और धूप निकल आई लेकिन तापमान में गिरावट जारी रही।


मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि अब ठंड बढ़ेगी और अगले 2 दिन में बरसात भी हो सकती है। उत्तर प्रदेश का अंतिम जिला सहारनपुर शिवालिक की पहाड़ियों की तलहटी से सटा हुआ है। पत्रिका ने 4 दिन पहले ही वेदर अलर्ट में अपने पाठकों को बता दिया था कि सप्ताह के अंत में बरसात होने की आशंका है और ठंड बढ़ेगी। मंगलवार को एकाएक पारे में गिरावट हुई और आसमान में बादल छा गए। दोपहर करीब 12:00 बजे हल्की बूंदाबांदी हुई लेकिन बरसात का रूप नहीं लिया। उधर देहरादून में दिन निकलते ही काफी बरसात हुई, जो सुबह 8:00 बजे तक जारी रही। देहरादून में तापमान काफी कम हो गया है और इसका असर आप सहारनपुर से होकर देश की राजधानी दिल्ली तक पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है।


मंगलवार को सहारनपुर में पारा 10 डिग्री तक पहुंच गया था हालांकि बाद में संभलकर 22 डिग्री तक भी रिकॉर्ड किया गया लेकिन तापमान में भारी गिरावट है और मंगलवार को सहारनपुर में ठंड ने दस्तक दे दी।


इंडिया में पहले गिद्ध संरक्षण केंद्र की स्थापना

अखिलेश पांडेय


महराजगंज! फरेन्दा में बनेगा पहला गिद्ध संरक्षण केंद्र वन्यजीव अनुसंधान संगठन एवं बॉम्बे नेचुरल हिस्ट्री सोसाइटी द्वारा की जायेगी स्थापना! उत्तर प्रदेश सरकार विलुप्तप्राय गिद्धों के संरक्षण और उनकी आबादी बढ़ाने के लिए महाराजगंज की फरेंदा तहसील के भारी-वैसी गांव में प्रदेश का पहला'जटायु संरक्षण और प्रजनन केंद्र' स्थापित करेगी। गोरखपुर वन प्रभाग में 5 हेक्टेयर में स्थापित होने वाला यह केंद्र हरियाणा के पिंजौर में स्थापित देश के पहले जटायु संरक्षण और प्रजनन केंद्र की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। प्रधान मुख्य वन संरक्षक वन्यजीव सुनील पांडेय ने यह जानकारी देते हुये बताया कि इस केंद्र की स्थापना वन्यजीव अनुसंधान संगठन और बॉम्बे नेचुरल हिस्ट्री सोसाइटी द्वारा संयुक्त रूप से की जायेगी। बॉम्बे नेचुरल हिस्ट्री सोसाइटी बीएनएचएस ने इस केंद्र की डीपीआर तैयार की है। उन्होंने कहा कि कैंपा योजना के तहत धन की व्यवस्था के लिए डीपीआर भेजी गई है। सर्वेक्षण का काम करीब 60 प्रतिशत तक पूरा कर लिया गया है। पांडे ने कहा कि महाराजगंज वन प्रभाग के मधवलिया रेंज में अगस्त माह में 100 से अधिक गिद्ध देखे गए थे। प्रदेश सरकार द्वारा स्थापित गो सदन के निकट भी यह झुंड दिखा था। उन्होंने बताया कि गौ सदन में निर्वासित पशु रखे जाते हैं, जो वृद्ध होने के कारण जल्द ही मर जाते हैं। उन्होंने बताया मृत निर्वासित पशुओं के मिलने से यहां गिद्धों का दिखना स्वभाविक है, इसीलिए भारी वैसी गांव का चयन किया गया है। श्री पांडेय ने बताया कि वर्ष 2013-14 की गणना के अनुसार 13 जिलों में लगभग 900 गिद्ध पाए गए थे।


यूपी शासन की महत्वपूर्ण योजनाएं रहेगी ठप

ठप्प रहेंगी शासन की प्राथमिकता वाली आवास, शौचालय एवं मनरेगा जैसी महत्वपूर्ण योजनाऐं !


गाजीपुर। अपनी तीन सूत्रीय मांगों के लिए लंबे समय से संघर्ष कर रहे पंचायत सचिवों का धैर्य अंततः जवाब दे गया। डेढ़ वर्ष पूर्व हुए लंबे आंदोलन के पश्चात सरकार ने सचिवों की तीन सूत्रीय मांगों, जिसमें शैक्षिक योग्यता स्नातक एवं ओ लेवल कंप्यूटर, प्रारंभिक ग्रेड पे 2800 तथा समय पर पदोन्नति न होने की स्थिति में पदोन्नत पद का वेतनमान दिये जाने की मांग शामिल थी, को पूर्ण करने के लिये एक माह का समय मांगा था और इस अवधि में सकारात्मक निर्णय लेने का वादा किया था। परंतु 18 माह बीतने के बाद भी कोई शासनादेश जारी नहीं किया गया, जिससे आक्रोशित होकर सचिवों के प्रांतीय संगठन ने पुनः मांगों के पूर्ण होने तक कार्य वहिष्कार, गेट मीटिंग एवं धरना का विस्तृत कार्यक्रम जारी किया है। आंदोलन के प्रथम चरण में 27 से 29 नवंबर 2019 तक पूरे प्रदेश में सचिवों द्वारा तीन दिन का आकस्मिक अवकाश लेकर सम्पूर्ण कार्य वहिष्कार किया जायेगा।
उक्त आंदोलन के परिप्रेक्ष्य में जनपद गजीपुर के सदर विकास खण्ड में आज ग्राम पंचायत अधिकारी एवं ग्राम विकास अधिकारी समन्वय समिति के पदाधिकारी उपस्थित हुए तथा संविधान दिवस मनाया। इसके उपरांत कल से प्रारम्भ हो रहे तीन दिवसीय कार्य वहिष्कार पर चर्चा की गयी तथा सरकार की वादाखिलाफी पर आक्रोश व्यक्त किया गया। तत्पश्चात सचिवों के प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी महोदय, मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, उपायुक्त (मनरेगा), परियोजना निदेशक एवं जिला पंचायत राज अधिकारी महोदय को कार्य वहिष्कार का ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल में सूर्यभानु राय, ओमप्रकाश यादव, रामराज कुशवाहा, अशोक यादव, बैजनाथ तिवारी, पवन पांडेय, कंचन कुमार जायसवाल, सुरेंद्र यादव, संजय यादव, संजय कुशवाहा इत्यादि उपस्थित थे।


 


मिलावटी खाद्य पदार्थों का नगर बना, डिपो

अंधेर नगरी चौपट राजा,टका सेर भाजी टका सेर खाजा-


राठ! कस्बे की महिमा ही न्यारी है।यहाँ अधिकारीगण,नेतागण और प्रबुद्ध वर्ग सभी सामंजस्य स्थापित करने में ज्यादा यकीन करते हैं और यह सभी के लिए ही सुविधाजनक रहता है।आंदोलन और मशाल जलूस वाले नेता अब नहीं रहे।अब जो हैं,उनमें बहुतायत में सेटिंग-गेटिंग करने वाले हैं।इसी का परिणाम है कि आज जुआ,बालू का अवैध खनन,खुले घूम रहे अन्ना जानवरों की बेचारगी सर्वत्र नज़र आ रही है।नगर अतिक्रमण से आच्छादित है।कोई भी बीच रास्ते में बोरिंग करा ले या नाली-नालों के ऊपर स्थाई निर्माण करवा ले ,कोई भी टोकने वाला नहीं है।अवैध बालू का धंधा इस समय अपने चरम पर है।बालू भरे तेजी से फर्राटा भरते ट्रैक्टर बहुधा दुर्घटनाओं को अंजाम देते रहते हैं।इस सम्बन्ध में स्थानीय अधिकारीगण जिला अधिकारी के आदेशों को भी हवा में उड़ा देते हैं।दिनभर नगर में इधर-उधर जाने वाले आलाधिकारी सब कुछ देख कर भी अनजान और मासूम बन जाते हैं।मिलावटी खाद्य पदार्थों का नगर डिपो बन चुका है और आम नागरिकों के शरीर में जहर घुल रहा है।
देखने-सुनने वाला कोई नहीं है,हाँ यदि उपदेश सुन्ना हो तो ज्ञानीजन सर्वत्र उपलब्ध हैं।
जगदीश श्रीवास्तव


धर्म परिवर्तन के बाद मिल रही है धमकियां

18 साल की उम्र में बना था मुसलमान, 27 में 'घर वापसी' की तो मिल रही धमकियां


लखनऊ। उत्तर प्रदेश के शामली में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और चार बच्चों के साथ धर्म परिवर्तन कर लिया। जिसके बाद उसे जान से मारने की धमकी मिल रही है। पीड़ित युवक ने पुलिस में गुहार लगाई, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है।


बताया गया कि सलीम नाम के शख्स ने 8 साल की उम्र में हिंदू धर्म को छोड़कर इस्लाम अपना लिया था। उस वक्त उसके माता-पिता का देहांत हो गया था। तब वह अपने एक मुस्लिम साथी के साथ रहता था। बड़े होने पर उसकी शादी मुस्लिम रीति-रिवाज से कर दी गई और चार बच्चे भी हो गए। लेकिन अब उसने अपनी पत्नी और बच्चों समेत वापस हिंदू धर्म अपना लिया। उसका कहना है कि अब उसे जान से मारने की धमकी मिल रही है।


8 साल की उम्र में सलीम 27 में बना सुशील
पीड़ित युवक का नाम सलीम है और वो सदर कोतवाली क्षेत्र के सरवरपीर कॉलोनी का रहने वाला है। सलीन ने धर्म बदलकर अपना नाम सुशील रख लिया है। उसने बताया कि उसे तब समझ नहीं थी, उसके पिता का नाम श्याम सिंह था। उनके देहांत के बाद उसने इस्लाम अपना लिया। लेकिन अब उसे समझ आई है तो वापस सनातन धर्म की ओर लौट आया है। लेकिन इस बात से कुछ मुस्लिम समुदाय के लोग नाराज हो गए हैं। यहां तक कि जान से मारने की धमकी भी मिल रही है। जिसके बाद उसने पुलिस में गुहार लगाई है।


मरीज करता रहा बात, बदले दिल के 'वाल्व'

मरीज करता रहा बातें और डॉक्टर ने बदल दिए दिल के वाल्व


लखनऊ। सर्जरी के क्षेत्र में अपोलोमेडिक्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल कठिन से कठिन सर्जरी को सफलतापूर्वक करके नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया है। ऐसे में एक बार फिर यहां के डॉक्टर और उनकी टीम ने जागते हुए मरीज की एओर्टिक वाल्व रिप्लेसमेंट सर्जरी सफलतापूर्वक की है। मरीज की पूर्ण चेतना अवस्था में की जाने वाली यह सर्जरी तकनीकी रूप से बहुत अधिक चुनौतीपूर्ण होती है। क्योंकि इसमें रोगी न केवल जाग रहा होता है बल्कि पूरे सर्जरी के समय  बात भी कर करता रहता है। हालांकि जागने के दौरान उसे किसी भी प्रकार के दर्द का एहसास  नहीं होता।ऐसे इसलिए होता है क्योंकि वह अपने आस-पास होने वाली गतिविधियों के प्रति जागरूक होता है। यह पूरे उत्तर भारत की पहली एओर्टिक वाल्व रिप्लेसमेंट अवेक सर्जरी है जो लखनऊ के अपोलोमेडिक्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में पूरी हुई है।


जानकारी के मुताबिक यूपी के गोंडा निवासी अब्दुल कलाम गंभीर एओर्टिक रेगुरगिटेशन एल।वी  डिसफंक्शन के साथ जटिल प्रकार के हृदय रोगों से भी पीड़ित थे। इस रोगी के बारे में अपोलोमेडिक्स सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल के वरिष्ठ सलाहकार व सर्जन सीटीवीएस डॉ। विजयंत देवनराज ने बताया कि मरीज को 2 साल से अधिक समय से सांस लेने में दिक्कत हो रही थी।  जो एक गंभीर सांस रोग है। ये बीमारी होने पर सीने में दर्द, अपच, भूख न लगना, वजन कम होना, आरएचडी गंभीर, एआर माइल्ड, एमआर माइल्ड, एलवीईएफ- 48%,  सीएक्स -आर- बढ़े हुए हृदय (कार्डियोमेगाली) से संबंधित सीने में दर्द यह सभी मरीज में लक्षण पाए गए। एओर्टिक वाल्व प्रतिस्थापन सर्जरी द्वारा मरीज का सफल इलाज किया गया।


बता दें उन्हें इंटुबैट नहीं किया गया और ना ही वेंटिलेशन पर रखा गया। उन्होंने ये भी बताया कि इस सर्जरी में कोई हृदय संबंधी दवाएं उपयोग में नहीं लाई गयी और ना ही किसी भी प्रकार से रक्त आधान की आवश्यकता हुई। मरीज पूरी तरह से स्वस्थ हैं और वह अपने गांव में खुद का बिजनेस शुरू करने की योजना बना रहा है।अपोलोमेडिक्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर व सी.ई.ओ. डॉ. मयंक सोमानी ने कहा कि “अपोलोमेडिक्स हॉस्पिटल में डॉक्टरों की एक शानदार टीम है। मैं डॉ। विजयंत देवनराज और उनकी टीम को इस सफल वाल्व रिप्लेसमेंट अवेक सर्जरी के लिए बधाई देता हूं, हम उन्नत जीवन रक्षक चिकित्सा उपकरण और प्रौद्योगिकी की सुविधाओं से सुसज्जित हैं और किसी भी प्रकार की सर्जरी को सफलतापूर्वक करने में सक्षम हैं।


पात्र लोगों को मिले 'योजनाओं' का लाभ

सकारात्मक रूख अपनाते हुये पात्र लाभार्थियो को सरलता के साथ ऋण करायें उपलब्धः डीएम।


गौतमबुद्धनगर! जिलाधिकारी बीएन सिंह के द्वारा कलैक्ट्रेट सभागार में बैंकर्स के साथ बैठक करते हुये, अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुये कहा कि भारत सरकार व राज्य सरकार की संचालित योजनाओं का लाभ जनपद के समस्त पात्र लाभर्थियों तक पहुचाने के लिए सभी सम्बन्धित अधिकारी व बैंकर्स के द्वारा अपनी कार्ययोजना तैयार करते हुये! समस्त संचालित योजनाआंे का व्यापक प्रचार प्रसार करते हुये पात्र लाभार्थियों को योजनाआंे का लाभ उपलब्ध कराया जायें, ताकि शासन की मंशा को पूर्ण रूप दिया जा सकें।


जिलाधिकारी ने बैठक करते हुये कहा कि जनपद में कार्यरत बैंको द्वारा त्रिमासिक रूप से एलबीएस डाटा अग्रणी जिला कार्यालय को समय सीमा के अन्तर्गत निर्धारित प्रारूप पर तैयार करते हुये, उपलब्ध करायें! ताकि जनपद का डाटा निर्धारित समय पर सरकार और एसएलबीसी को उपलब्ध कराया जा सकें। उन्होंने सभी बैंकर्स को निर्देश देते हुये यह भी कहा कि सभी संचालित योजना प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना तथा अटल पंेशन योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, एक जनपद एक उत्पाद योजना आदि योजनाओं का लाभ जनपद के किसानों व आमजनों तक पहुचाने के लिए व्यापक प्रचार प्रसार कराया जायें, ताकि संचालित योजनाओं का लाभ जनपद के समस्त पात्र व्यक्तियों तक पहुचाया जा सकें।


उन्होंने जिला अग्रणी लीड बैंक प्रबन्धक को निर्देश देते हुये कहा कि जिन्ह बैंको के द्वारा अपनी प्रगति रिपोर्ट उपलब्ध नही करायी जा रही और बैठक उपस्थित नही होते ऐसे सभी बैंको को नोटिस जारी करे। बैंको से सम्बन्धित आईजीआरएस शिकायत जो बंैको को भेंजी जाती है उनका निस्तारण निर्धारित समय सीमा के अनुसार करा दिया जायें, ताकि शिकायत डिफाल्टर श्रेणी में ना आ सकें और जनपद की रैकिंग पर विपरीत प्रभाव न पडें। जिलाधिकारी ने सभी बैंकर्स को आधार सैन्टर संचालन करने के सम्बन्ध में निर्देश देते हुये कहा कि शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ ज्यादा से ज्यादा आधार सैन्टर ग्रामीण क्षेत्रों में भी संचालित करायें जायंे, ताकि जो किसान व आमजन आधार कार्ड न होने के कारण संचालित योजनाओं का लाभ प्राप्त नही कर पाते वह भी अपना आधार कार्ड बनवाकर संचालित योजना का लाभ उठा सकें। इस महत्वपूर्ण बैठक मे जिला लीड बैंक प्रबन्धक तथा बैंकर्स के द्वारा भाग लिया गया।


जिला सूचना अधिकारी गौतमबुद्धनगर।


एनसीआर के चार शातिर लुटेरे किए गिरफ्तार

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद! दिल्ली एनसीआर ग़ाज़ियाबाद मे मोबाइल लूटपाट व चोरी करने वाले चार शातिर लुटेरे गिरफ्तार 41एडंरोइड मोबाइल फोन व चोरी के वाहनों सहित अवैध असलाह बरामद!


थाना साहिबाबाद पुलिस द्वारा शालीमार गार्डन क्षेत्र से मोबाइल लूट व चोरी करने वाले चार शातिर अभियुक्त को स्वाती केवल के पास शहीद नगर जाने वाले रास्ते से समय करीब 21:00 बजे गिरफ्तार किया गया! जिनके कब्जे से लूट व चोरी के 48 एंड्राइड मोबाइल फोन बरामद किए गए! घटनाओं में प्रयुक्त चोरी के दो-दो पहिया वाहन में अवैध असला बरामद करने में सफलता प्राप्त की गई! लुटेरों ने ने गहन पूछताछ के दौरान बताया कि लूटेरा चांद उपरोक्त गैंग का गैंग लीडर है जो गैंग बनाकर अपने साथियों के साथ चोरी किये गये! वाहनों से घूम घूम कर एनसीआर क्षेत्र में रेलवे में चलते लोगों से महिलाओं से अपना निशाना बनाकर लूटपाट किया करते थे!


चीन ने तरीके नहीं बदले, परिणाम भुगतना होगा

चीन ने तरीके नहीं बदले, परिणाम भुगतना होगा अखिलेश पांडेय  ब्रुसेल्स। नाटो के प्रमुख जेन्स स्टोलटेनबर्ग ने कहा है कि चीन यूक्रेन के खिलाफ रूस...