बुधवार, 13 अक्तूबर 2021

सशक्तीकरण पर आयोजित कार्यक्रम में बयान दिया

नरेश राघानी          
जयपुर। राजस्थान के शिक्षा विभाग के मंत्री जीएस डोटासरा महिला सशक्तीकरण पर आयोजित एक कार्यक्रम में एक विवादित बयान दिया है।
काबीना मंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार ने महिलाओं के लिए नीति पेश की। उन्होंने कहा कि उन्हें प्राथमिकता दी जाती है, लेकिन महिला कर्मचारियों का आपस में विवाद रहता है। मंत्री ने कहा है कि महिला कर्मचारी आपस में बहुत लड़ती हैं। जहां महिला कर्मचारी हैं, वहां प्रधानाचार्य या शिक्षक सेरिडोन लेते हैं। काबीना मंत्री ने कहा है कि वह इससे आगे निकल गईं तो पुरुषों से आगे निकल जाएंगी।

विस्फोट: 800 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया

मैड्रिड। स्पेन के ला पाल्मा द्वीप पर हो रहे ज्वालामुखी विस्फोट के कारण करीब 700 से 800 लोगों को प्रभावित क्षेत्र से निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।
स्थानीय आपातकालीन विभाग ने यह जानकारी दी है।
इससे पहले इस द्वीप पर ज्वालामुखी विस्फोट के कारण करीब 6,000 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा चुका है।
ज्वालामुखी विस्फोट के कारण निकलने वाले लावा से करीब 1,281 इमारतें क्षतिग्रस्त हो गई हैं।
स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज ने कहा कि वह बुधवार को ला पाल्मा का एक और दौरा करेंगे। यह तीन सप्ताह के दौरान ला पाल्मा का उनका चौथा दौरा होगा।

राज्य मंत्री अजय के इस्तीफे की मांग की, चेतावनी

आदर्श श्रीवास्तव           
लखीमपुर खीरी। तीन नये कृषि कानून का विरोध कर रहे किसान नेता राकेश टिकैत ने लखीमपुर खीरी मामले में केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के इस्तीफे की मांग करते हुये चेतावनी दी कि ऐसा न होने की सूरत में किसान सरकार विरोधी प्रदर्शन को बाध्य होंगेे।
लखीमपुर हिंसा के शिकार किसानों की अंतिम अरदास कार्यक्रम में भाग लेने आये किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि यदि केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री का इस्तीफा नहीं हुआ तो लखीमपुर से ही आंदोलन का बिगुल फूंका जायेगा। आंदोलन के तहत देश के अलग अलग हिस्सों में किसानों के अस्थि कलश भेजे जायेंगे और 24 अक्टूबर को अस्थि विसर्जन किया जायेगा। इसके बाद 26 अक्टूबर को लखनऊ में किसान विरोध प्रदर्शन करेंगे।
उन्होने कहा कि तीन अक्टूबर की जघन्य वारदात के सभी दोषियों को सजा दिलाए बिना किसान संयुक्त मोर्चा शांत बैठने वाला नहीं है। किसानो के दवाब में सरकार को आखिरकार मंत्री पुत्र आशीष मिश्र को गिरफ्तार करना पड़ा मगर अभी तक केंद्रीय मंत्री का इस्तीफा नहीं लिया गया है।
किसान नेता का तर्क था कि केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री की बर्खास्तगी के बगैर उनके पुत्र केे खिलाफ पुलिस की जांच पारदर्शिता से नहीं हो सकती। मंत्री को हटाये जाने तक किसानो का आंदोलन जारी रहेगा।

उच्च स्तर पर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में टिकाव

अकांशु उपाध्याय      
नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के ऊंचे स्तर पर बने रहने के बीच आज लगातार दूसरे दिन देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में टिकाव बना रहा। 
सोमवार को लगातार सातवें दिन घरेलू स्तर पर पेट्रोल 30 पैसे प्रति लीटर और डीजल 35 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया था। इस बढ़त के बाद दिल्ली में पेट्रोल 104.44 रुपये प्रति लीटर और डीजल भी 93.17 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया। मुंबई में पेट्रोल 110.38 रुपये और डीजल 101. रुपये प्रति लीटर पर है।
अभी देश के अधिकांश प्रमुख बड़े शहरों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर से अधिक हो गयी है और डीजल भी शतक लगाने की ओर बढ़ रहा है। इस महीने में सामेवार चार अक्टूबर को छोड़कर शेष पिछले 11 में से 10 दिनों में पेट्रोल 2.80 रुपये महंगा हो चुका है। डीजल भी इस दौरान 3.30 रुपये प्रति लीटर चढ़ चुका है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल अभी भी ऊंचे स्तर पर बना हुआ। मंगलवार को अमेरिका में कच्चे तेल में उतार चढ़ाव का रूख देखा गया। इस दौरान कल रात कारोबार बंद होने पर ब्रेंट क्रूड 0.23 डॉलर की गिरावट लेकर 83.42 डॉलर प्रति बैरल पर रहा जबकि अमेरिकी क्रूड 0.10 डॉलर बढ़कर 80.52 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।
तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल 104.44 रुपये प्रति लीटर और डीजल 93.17 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया।
पेट्रोल-डीजल के मूल्यों की रोजाना समीक्षा होती है और उसके आधार पर हर दिन सुबह छह बजे से नयी कीमतें लागू की जाती हैं

7 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म, अंजाम दिया

पंकज कपूर       
देहरादून। देवभूमि उत्तराखंड में महिलाओं के साथ यौन हिंसा की वारदातें बढ़ती जा रही है। इसी बीच उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जनपद अंतर्गत रुद्रपुर से शर्मसार करने वाली खबर सामने आई है। यहां पड़ोस के रहने वाले एक युवक ने 7 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। पूरे मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मंगलवार की रात एक युवक ने रुद्रपुर कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि सत्यनारायण कॉलोनी निवासी काके की उसकी 7 वर्षीय बहन पर बुरी नजर थी। देर शाम आरोपी ने उसे बहला-फुसलाकर एकांत में खेत में ले जाकर जबरन दुष्कर्म किया। बाद में इधर घर में बालिका की खोज बीन होने लगी तो काफी देर बाद डरी सहमी वह वापस लौटी। स्वजनों ने पूछा तो उसने आपबीती बताई। घटना के बारे में सुनकर परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई।
उन्होंने कोतवाली पहुंचकर आरोपी के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। कोतवाल विक्रम राठौर ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर सत्यनारायण कॉलोनी भूरारानी निवासी काके के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मुकदमा पंजीकृत कर गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।

न्यूनीकरण पर आयोजित कार्यक्रम में निर्देश दिएं

पंकज कपूर        
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को मुख्यमंत्री आवास में अन्तरराष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में अधिकारियों को निर्देश दिये कि यह सुनिश्चित किया जाय कि पुनर्वासित परिवारों को पुनर्वास क्षेत्र में बिजली, पानी एवं अन्य मूलभूत आवश्यकताओं की पर्याप्त व्यवस्था हो। जिन पुनर्वासित गांवों को सड़क से जोड़ा जाना है, उनकी सूची जल्द शासन को उपलब्ध कराई जाय। पुनर्वासित गांवों में मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए व्यवस्था मनरेगा से कन्वरजेंस एवं जिलाधिकारी के नियंत्रणाधीन विभिन्न फंडों से की जाय। इसके बाद भी कोई परेशानी हो तो मामला शासन स्तर पर लाया जाय। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से आठ जनपदों के पुनर्वासित गांवों के लोगों से बात कर उनकी समस्याएं सुनी। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी समस्याओं का उचित हल निकालने का प्रयास किया जायेगा।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि आपदा की दृष्टि से संवेदनशील गांवों का लगातार सर्वे किया जाय। सर्वे के बाद जिन गांवों एवं परिवारों को तत्काल पुनर्वासित करने की आवश्यकता है, उसकी सूची भी जल्द उपलब्ध कराई जाय। पुनर्वासित परिवारों के लिए भारत सरकार की गाईडलाईन के अनुसार धनराशि दी गई है। पुनर्वासित क्षेत्र में अवस्थापना विकास के लिए राज्य सरकार द्वारा हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन लोगों का कोविड से निधन हुआ उन्हें आपदा मद से 50 हजार रूपये की धनराशि देने की व्यवस्था की जा रही है।

नेताओं ने अफगानिस्तान की स्थिति पर चर्चा की

वाशिंगटन डीसी। जी-20 देशों के नेताओं ने मंगलवार को तालिबान के शासन वाले अफगानिस्तान की स्थिति पर चर्चा की। जिसमें आतंकवाद रोधी प्रयासों पर ध्यान केंद्रित करने और देश में अभी भी फंसे विदेशी नागरिकों के लिए सुरक्षित मार्ग सुनिश्चित करने पर भी बात की गई। व्हाइट हाउस ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन सहित जी-20 देशों के नेताओं ने अफगानिस्तान पर जी-20 के शिखर सम्मेलन के दौरान स्वतंत्र अंतरराष्ट्रीय संगठनों के माध्यम से अफगान लोगों को मानवीय सहायता प्रदान करने पर सहमति व्यक्त की। 
व्हाइट हाउस के मुताबिक जी-20 के नेताओं के साथ राष्ट्रपति बाइडन की बैठक के बारे में बयान में कहा गया, ”नेताओं ने आईएसआईएस-के से खतरों के खिलाफ स्थायी आतंकवाद विरोधी प्रयासों पर एक ध्यान केंद्रित करने की महत्वपूर्ण आवश्यकता पर चर्चा की और अफगानिस्तान से निकलना चाह रहे विदेशी नागरिकों तथा अफगान भागीदारों के लिए सुरक्षित मार्ग सुनिश्चित करने की मांग की।”
व्हाइट हाउस ने कहा, ”नेताओं ने स्वतंत्र अंतरराष्ट्रीय संगठनों के माध्यम से अफगान लोगों को सीधे मानवीय सहायता प्रदान करने और महिलाओं, लड़कियों तथा अल्पसंख्यक समूहों के सदस्यों सहित सभी अफगानों के लिए मौलिक मानवाधिकारों को बढ़ावा देने को लेकर अपनी सामूहिक प्रतिबद्धता की भी पुष्टि की।” व्हाइट हाउस ने कहा कि अमेरिका अफगानिस्तान में समस्याओं के समाधान के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ मिलकर काम करने के लिए प्रतिबद्ध है।
व्हाइट हाउस ने कहा, ”अमेरिका अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ मिलकर काम करने और अफगानिस्तान में हालात का समाधान करने तथा अफगान लोगों का समर्थन करने के लिए राजनयिक, मानवीय और आर्थिक साधनों का उपयोग करने के लिए प्रतिबद्ध है।” जी-20 की बैठक अमेरिकी अधिकारियों द्वारा अफगानिस्तान के सत्ताधारी तालिबान से कतर के दोहा में मुलाकात के कुछ दिनों बाद हुई। अमेरिका ने अगस्त में युद्धग्रस्त देश से अपने सैनिकों की वापसी के बाद पहली बार तालिबान के साथ आमने-सामने बातचीत की थी।

यूपी: रेस्टोरेंट के सामने खड़ी बाइकों पर चढ़ाईं कार

हरिओम उपाध्याय        
मुरादाबाद। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में देर रात नशे में धुत दो युवकों ने सेल टैक्स दफ्तर के पास स्थित रेस्टोरेंट के सामने खड़ी बाइकों पर कार चढ़ा दी। कार की टक्कर से नौ बाइकें टूट गई, वहीं एक कर्मचारी बुरी तरह घायल हो गया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर दोनों युवकों को पकड़ लिया। सीओ इंदु सिद्धार्थ ने कहा कि तहरीर के आधार पर दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
थाना क्षेत्र के रामगंगा विहार में ग्रिल रेस्टोरेंट है। मंगलवार की देर रात रेस्टोरेंट के बाहर सड़क पर करीब 20 बाइकें खड़ी थी। जिसमें सबसे ज्यादा एक फूड होम डिलीवरी करने वाली कंपनी के कर्मचारियों की बाइकें थी। यह कर्मचारी अपने आर्डर लेने के लिए रेस्टोरेंट के अंदर थे। रात करीब दस बजे नशे में धुत कार सवार दो युवकों ने बाइकों के ऊपर कार चढ़ा दी। तेज आवाज सुनकर लोग बाहर आ गए। इस हादसे के दौरान बाइक पर बैठा फूड डिलीवरी कंपनी का कर्मचारी हिमांशु भारद्वाज घायल हो गया।
मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना देने साथ ही कार सवार दोनों युवकों को पकड़ लिया। पूछताछ में युवकों ने अपने नाम एकांश अग्रवाल व शरद अग्रवाल निवासी जैन मंदिर रामगंगा विहार बताए। दोनों युवक नशे में धुते थे। वहीं उनकी कार के अंदर भी शराब की छोटी बोतलें पड़ी थी। पुलिस ने घायल कर्मचारी से तहरीर लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

परास्नातक पाठ्यक्रमों की दूसरी मेरिट जारी की

संदीप मिश्र        
बरेली। बरेली कॉलेज ने परास्नातक पाठ्यक्रमों की दूसरी मेरिट जारी कर दी है। मेरिट में आने वाले छात्र 13 व 14 अक्टूबर को महाविद्यालय में संबंधित विभाग में प्रवेश ले सकेंगे। कई पाठ्यक्रमों के कई वर्ग की सीटें फुल हो गई हैं तो कई में अभी भी मेरिट इंडेक्स काफी हाई है। प्रवेश समन्वयक डा. वीपी सिंह ने बताया कि छात्रों को विलंब शुल्क न देना हो, इसके लिए छुट्टी में भी दो दिन कर्मचारी काम करेंगे।
हालांकि कर्मचारियों ने पहले इसको लेकर विरोध भी किया था। दूसरी मेरिट में एमएससी वनस्पति विज्ञान का इंडेक्स सामान्य ओपन का इंडेक्स 144.927 से 143.159, ईडब्ल्यूएस का 141.699 से 135.587, ओबीसी ओपन का 142.778 से 142.571 तक पहुंचा है।
इसी तरह से एमकॉम का मेरिट इंडेक्स सामान्य- 62.222 से 61.050, सामान्य महिला- 60.800 से 57.429, ओबीसी ओपन-61.050 से 56.250, ओबीसी महिला- 56.000 से 54.700, डीएफ- 53.050 से 48.800, एससी ओपन- 59.750 से 49.050, एससी महिला- 48.250 से 46.000, एमए समाजशास्त्र में सामान्य महिला-99.763 से 96.833, ओबीसी ओपन- 104.917 से 103.316, ओबीसी महिला-103.313 से 102.634, नान स्ट्रीम- 51.152 से 49.000, एससी ओपन-94.833 से 90.000, महिला- 89.486 से 88.000, नानस्ट्रीम- 45.889 43.800, एमएससी भौतिक विज्ञान में सामान्य महिला-134.279, ईडब्ल्यूएस-136.569 से 133.342, ओबीसी ओपन-133.408 से 133.063, एससी ओपन- 130.143, एससी महिला-123.588, एमए अंग्रेजी में सामान्य ओपन- 108.791, सामान्य महिला-102.286 से 99.833, ओबीसी ओपन- 99.167 से 98.167 व ओबीसी महिला- 97.778 से 96.866 तक पहुंचा है।

श्रद्धांजलि सभा के कार्यक्रम का आयोजन किया

संदीप मिश्र             
बरेली। लखीमपुर खीरी के तिकुनिया में हुए बवाल के दौरान मारे गए किसानों की आत्मा की शांति के लिए अंतिम अरदास श्रद्धांजलि सभा के कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को किया गया। जिसमें कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के साथ जिले के कांग्रेसी नेता भी शामिल हुए।
जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव/ मीडिया प्रभारी जिया उर रहमान ने बताया की बीते दिनों लखीमपुर खीरी के तिकुनिया में कार से कुचलकर किसानों की हत्या कर दी गई थी। हादसे में मारे गए किसानों की आत्मा की शांति के लिए अंतिम अरदास ( श्रद्धांजलि सभा ) हुई। जिसमें प्रियंका गांधी भी शामिल हुईं। उन्होंने मृतक किसानों को और पत्रकार रमन कश्यप को भी श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
जिले से जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कांग्रेस जन अंतिम अरदास में शामिल हुए। इस मौके पर प्रदेश यूथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ओमवीर यादव, जिला उपाध्यक्ष दिनेश दद्दा, जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कांत शर्मा, जिला महासचिव सुनील मनचंदा, सरदार आदित्य सिंह आदि कांग्रेसी मौजूद रहे।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन 

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-423 (साल-02)
2. ब्रहस्पतिवार, अक्टूबर 14, 2021
3. शक-1984,सावन, शुक्ल-पक्ष, तिथि-नवमीं, विक्रमी सवंत-2078।
4. सूर्योदय प्रातः 06:11, सूर्यास्त 06:13।
5. न्‍यूनतम तापमान -24 डी.सै., अधिकतम-36+ डी.सै.। बरसात की संभावना बनी रहेंगी।
6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.-20110
http://www.universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745  
                     (सर्वाधिकार सुरक्षित)

मंगलवार, 12 अक्तूबर 2021

चीन ने आस्ट्रेलिया व ताइवान के साथ तनाव बढ़ाया

नई दिल्ली/ बीजिंग। अपने सभी पड़ोसियों को धमकाने में जुटे चीन के निशाने पर इस बार भारत है। हाल के हफ्तों में चीन ने जापान, आस्ट्रेलिया, ताइवान के साथ और ज्यादा तनाव बढ़ा लिया है। चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने हाल ही में कहा है कि ताइवान का चीन में एकीकरण अनिवार्य है। जबकि सेनकाकु द्वीप को लेकर जापान के साथ विवाद और बढ़ता दिख रहा है। यह भी देखने में आ रहा है कि आस्ट्रेलिया के साथ चीन का ट्रेड विवाद भी दिनों दिन गहरा रहा है। लेकिन रविवार को कोर कमांडर स्तर की वार्ता में भारतीय पक्षकारों ने जिस तरह से चीनी पक्षकारों को वार्ता की मेज पर चित्त किया है। उससे वहां खलबली मची है।

जानकारों का यह भी मानना है कि आने वाले दिनों में भारत व चीन में तनाव और गंभीर हो सकता है। देश के प्रमुख रणनीतिक विश्लेषक ब्रह्मा चेलानी ने लिखा है कि समूचे हिंद-प्रशांत में हिमालय का क्षेत्र सबसे खतरनाक बन गया है। चीन की तरफ से सीमा में घुसपैठ करने के 17 महीनों बाद भारत का संयम भी कम होता जा रहा है, क्योंकि चीन बातचीत के बहाने जमीन कब्जा करने में जुटा हुआ है। चेलानी ने यह भी कहा है कि भारत ने पहली बार चीन की आक्रामकता को सही तरीके से पेश किया है।

13 से 7 नवंबर तक छुट्टी स्थगित करने के आदेश

भानु प्रताप उपाध्याय       
शामली। जनपद के सभी कस्बों के व्यापारियों को सूचित किया जाता है कि जनपद के व्यापारियों की आवश्यकताओं को देखते हुए पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम दास गर्ग जिलाधिकारी माननीया जसजीत कौर से मिले और मिलकर उन्होंने मांग रखी कि जनपद के सभी कस्बों के व्यापारियों को 13 अक्टूबर से 7 नवंबर तक पडने वाली सभी साप्ताहिक छुट्टियों को स्थगित रखा जाए।  माननीया अधिकारी महोदय ने तुरंत बात को मानते हुए 13 अक्टूबर से 7 नवंबर तक सभी अभी साप्ताहिक छुट्टियां स्थगित रखने के आदेश जारी कर दिए। व्यापारी जिला अधिकारी महोदया का धन्यवाद करते हुए त्योहारी सीजन में 13 अक्टूबर से 7 नवंबर तक पडने वाली सभी साप्ताहिक छुट्टियों में व्यापार कर सकेंगे। यानी दीपावली तक पढ़ने वाली सभी छुट्टियां स्थगित रहेंगी। सभी व्यापारियों से अनुरोध है कि त्योहारी सीजन में अतिक्रमण जैसी बुराई से बचें। क्योंकि अतिक्रमण करने से आम जनमानस को आवाजाही में परेशानी होती है।

हिंसा मामले को रंग देने की कोशिश कर रहीं भाजपा

अकांशु उपाध्याय       

ई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा है कि कांग्रेस वोट की खातिर उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी हिंसा मामले को सियासी रंग देने की कोशिश कर रही है। जबकि कांग्रेस शासित राजस्थान में दलितों पर हो रहे अत्याचारों पर वह खामोश है। भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने मंगलवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा,"कुछ देर पहले हमने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के 28वें स्थापना दिवस पर सुना है। प्रधानमंत्री ने बड़ी गंभीरता और संवेदनशीलता के साथ पूरे विषय को रखने का काम किया। उन्होंने कहा है कि मानवाधिकार का बहुत ज्यादा हनन तब होता है जब उसे राजनीतिक रंग से देखा जाता है। राजनीतिक चश्मे से देखा जाता है। राजनीतिक नफा-नुकसान के तराजू से तौला जाता है। इस तरह का व्यवहार, लोकतंत्र के लिए भी उतना ही नुकसानदायक होता है।"

बिहार के सबसे बड़े घोटाले का खुलासा किया: अमित

अविनाश श्रीवास्तव       

पटना। भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी अमित खरे ने बिहार के सबसे बड़े घोटाले का खुलासा कर देश की सियासत में तूफान ला दिया था। चाइबासा के उपायुक्त के रूप में अमित खरे ने पशुपालन विभाग में वित्तीय अनियमितता का मामला पकड़ा था और एक बड़े घोटाले की आशंका व्यक्त की थी। इस समाचार को सबसे पहले प्रभात खबर ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था। 1985 बैच के अमित खरे चाइबासा के अलावा पटना, दरभंगा के जिलाधिकारी रहे और उन्होंने बिहार में मेडिकल और इंजीनियरिंग की परीक्षा कंबाइंड करा कर मेधा घोटाला को रोका था। 1993-94 में उन्होंने पश्चिम सिंहभूम जिले के तत्कालीन उपायुक्त रहते हुए चाईबासा कोषागार से 34 करोड़ रुपये से अधिक की अवैध निकासी को उजागर किया था और इसकी प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया था।

जब इस मामले की जांच शुरू हुई तो पशुओं के चारा मद में 950 करोड़ का घोटाला उजागर हुआ। सरकारी खजाने की इस चोरी में बिहार के तत्कालीन मुख्यमंत्री लालू प्रसाद, पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्र और अन्य ताकतवर लोगों पर आरोप पत्र दाखिल हुआ। इस घोटाले के कारण लालू प्रसाद को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा और जेल की सजा हुई। इस पूरे प्रकरण में अमित खरे की भूमिका बेहद अहम रही। इस वजह से उन्हें कुछ दिनों तक तत्कालीन शासन का कोपभाजन भी बनना पड़ा था, लेकिन वे अपने कर्तव्य पथ पर अडिग रहे। उनकी पत्नी निधि खरे फिलहाल केंद्रीय उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय में अपर सचिव के पद पर तैनात हैं।

बदमाशों ने नसरीन पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किया

अतुल त्यागी       
हापुड़। देहात क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव असोडा में स्थित अमन कॉलोनी में बीती रात्रि कार सवार बदमाशों ने एक मकान पर धावा बोलते हुए घर में बंदी बकरियों को चोरी कर ले जा रहे थे। उसी समय महिला नसरीन की आंखें खुल गई और उसने बकरियों को ले जाने का विरोध करते हुए बदमाशों से भिड़ गई। बदमाशों ने नसरीन पर चाकू से ताबड़तोड़ वार करते हुए गंभीर रूप से घायल कर दिया और फरार हो गए। पीड़ित परिजनों ने घायल नसरीन को अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी हालत नाजुक देखते हुए मेरठ रेफर कर दिया गया है। अस्पताल में घायल नसरीन जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना करते हुए अग्रिम जांच शुरू कर दी है। वहीं इस घटना से ग्रामीणों में खासा रोष व्याप्त है।

'अवर गोल फॉर ऑल' का अनावरण किया: एलओसी

अकांशु उपाध्याय      
नई दिल्ली। एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) और स्थानीय आयोजन समिति (एलओसी) ने 20 जनवरी से छह फरवरी तक भारत में होने वाले 2022 महिला एशियाई कप की आधिकारिक टैगलाइन (आदर्श वाक्य) के रूप में ‘अवर गोल फॉर ऑल (सबके लिए हमारा लक्ष्य)’ का अनावरण किया।
टूर्नामेंट के शुरू होने में 100 दिनों की उलटी गिनती के अवसर पर ‘टैगलाइन’ का अनावरण किया गया था जिसमें महाद्वीप की शीर्ष 12 टीमें अगले साल नवी मुंबई, मुंबई और पुणे में प्रतिष्ठित खिताब के लिए चुनौती पेश करेंगी। एएफसी के अध्यक्ष शेख सलमान बिन इब्राहिम अल खलीफा ने यहां जारी विज्ञप्ति में कहा, ” ‘भारत 2022’ पूरे महाद्वीप में महिलाओं के खेल का एक और शानदार उत्सव होने का वादा करता है।
उन्होंने कहा, ” ‘अवर गोल फॉर ऑल’, एक विश्व स्तरीय स्पर्धा के साथ महिला फुटबॉल में एक उज्जवल भविष्य बनाने के लिए एशियाई फुटबॉल परिवार की एकता और सामूहिक प्रयास को प्रदर्शित करता है, जो आने वाले कई वर्षों के लिए महिलाओं के खेल में एक विरासत बनेगा।इस मौके पर अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के अध्यक्ष और एलओसी के प्रमुख, प्रफुल्ल पटेल ने कहा, ”एएफसी महिला एशियाई कप भारत 2022 पूरे महाद्वीप में हर महिला और फुटबॉल प्रशंसकों के लिए है। यह सभी हितधारकों के एकीकृत प्रयासों के लिए एक उज्ज्वल भविष्य बनाने के लिए एकजुट है। महिला फ़ुटबॉल नये आयाम को हासिल करती रहेगी।” इस सत्र में पिछले सत्र से चार अधिक टीमें भाग लेंगी।

कोवैक्सीन को 18 वर्ष के बच्चों को लगाने की मंजूरी

अकांशु उपाध्याय     
नई दिल्ली। भारतीय औषधि एवं महानियंत्रक ने मंगलवार को भारत में निर्मित कोविड टीके कोवैक्सीन को दो से 18 वर्ष के बच्चों को लगाने की मंजूरी दे दी। यह मंजूरी आपात प्रयोग के लिये दी गयी है और उम्मीद है कि इस महीने के अंत इसका इस्तेमाल आरंभ हो जायेगा।
भारत बायोटेक द्वारा निर्मित कोवैक्सीन के सितंबर में बच्चों पर तीन परीक्षण पूरे हो चुके हैं। इनके बारे में विस्तृत रिपोर्ट इस महीने की शुरुआत में भारतीय औषधि एवं महानियंत्रक को सौंप दी गयी थी।
सूत्रों के अनुसार विस्तृत अध्ययन के बाद संबंधित समिति ने कोवैक्सीन का टीका दो वर्ष से अधिक आयु के बच्चों को लगाने की मंजूरी देने का फैसला किया। बच्चों को यह टीका दो डोज में दिया जायेगा और इसमें 20 दिन का अंतराल होगा।

राज्यमंत्री अजय की बर्खास्तगी की मांग को दोहराया

अकांशु उपाध्याय    
नई दिल्ली। कांग्रेस ने लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा की बर्खास्तगी की मांग दोहराते हुए मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने इस मंत्री को हटाने में एक मिनट का भी समय नहीं लगाना चाहिए।
पार्टी प्रवक्ता पवन खेड़ा ने यह दावा भी किया कि प्रधानमंत्री की ओर से अब यह कदम नहीं उठाए जाने का मतलब साफ है कि या तो वह किसी दबाव में हैं या फिर लखीमपुर खीरी की घटना को वह अपराध नहीं मानते। खेड़ा ने संवाददाताओं से कहा, ”हमने बार बार मांग की है कि मंत्री इस्तीफा दें या उनको बर्खास्त किया जाए। लेकिन अब तक ऐसा नहीं हुआ।
उच्चतम न्यायालय ने जब सख्त टिप्पणियां कीं तो मंत्री के पुत्र को गिरफ्तार किया गया।” उन्होंने जोर देकर कहा, ”अजय मिश्रा को बर्खास्त करने में प्रधानमंत्री को एक मिनट का भी समय नहीं लगाना चाहिए। लेकिन अगर यह नहीं हो रहा है तो फिर इसका मतलब यह है कि या तो उन पर कोई दबाव है या फिर उनकी नजरों में यह (घटना) अपराध नहीं है।”
उधर, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की अगुवाई में पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल लखीमपुर खीरी हिंसा मामले को लेकर बुधवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात करेगा और इस घटना के तथ्यों से जुड़ा एक ज्ञापन उन्हें सौंपेगा।
गौरतलब है कि लखीमपुर खीरी जिले के तिकोनिया क्षेत्र में गत तीन अक्टूबर को उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य द्वारा केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के पैतृक गांव के दौरे के विरोध को लेकर भड़की हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत हो गई थी। इस मामले में मिश्रा के बेटे आशीष समेत कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आशीष को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया।

खेल: दबाव की स्थिति से निपटने में मदद मिलेगी

आबुधाबी। दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज एडेन मार्कराम का मानना ​​है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में भाग लेने से उन्हें आगामी टी20 विश्व कप में दबाव की स्थिति से बेहतर तरीके से निपटने में मदद मिलेगी। मार्कराम ने पंजाब किंग्स के लिए इस लीग में छह पारियां खेली जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 42 रन का रहा।
एडेन दक्षिण अफ्रीका के लिए आम तौर पर पारी का आगाज करते हैं लेकिन आईपीएल में मध्यक्रम में बल्लेबाजी कर रहे थे। उन्हें उम्मीद है कि विश्व कप में इस अनुभव से फायदा होगा। मार्कराम ने ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में कहा कि यह शानदार अनुभव था। यह क्रिकेट के उच्च स्तर पर परिस्थितियों से सामंजस्य बैठाने और कुछ सीखने के मामले में अच्छा रहा। उन्होंने कहा कि आईपीएल मैचों के बाद कुछ बेहतरीन खिलाड़ियों से बातचीत करने का मौका मिला, ऐसे खिलाड़ी जो टी20 क्रिकेट के दिग्गज माने जाते है।
उनसे कुछ जानकारी प्राप्त करना और उसे अपने खेल में लागू करना शानदार रहा। उन्होंने इस दौरान अंतिम ओवरों में बल्लेबाजी के अनुभव पर कहा कि टी20 क्रिकेट में, चाहे विश्व कप या घरेलू या अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला, आमतौर पर परिणाम अंतिम तीन ओवरों में ही आते है। मेरे लिए ऐसी परिस्थिति का अनुभव हासिल करना अच्छा रहा। मुझे यकीन है कि विश्व कप में मैच आखिरी ओवरों तक जायेंगे। यह उस समय उस दबाव से निपटने के बारे में है जहां दो से तीन गेंद का खेल मैच के परिणाम को बदल सकता है।

चीन ने तरीके नहीं बदले, परिणाम भुगतना होगा

चीन ने तरीके नहीं बदले, परिणाम भुगतना होगा अखिलेश पांडेय  ब्रुसेल्स। नाटो के प्रमुख जेन्स स्टोलटेनबर्ग ने कहा है कि चीन यूक्रेन के खिलाफ रूस...