सोमवार, 22 फ़रवरी 2021

डीएम शंकर पाण्डेय ने लगवाया कोरोना का टीका

अश्वनी उपाध्याय 

गाजियाबाद। रविवार को जिलाधिकारी अजय शंकर पाण्डेय ने जिला संयुक्त चिकित्सालय संजयनगर पहुंचकर पूरे कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए अपने कोविड -19 वैक्सीन का टीका लगवाया। इस दौरान जिलाधिकारी ने पूरे कोरोना प्रोटोकॉल का पालन किया और शालीनता से अपने आप को टीका लगवाने के उपरान्त मेडिकल स्टाफ को फूलों का गुलदस्ता भी भेंट किया। जिलाधिकारी को मेडिकल स्टाफ द्वारा कोविड -19 टीकाकरण रिकॉर्ड भी उपलब्ध कराया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी एन के गुप्ता, डब्लूएचओ के डॉ. अभिषेक सहित तमाम अन्य मेडिकल स्टाफ उपस्थित रहा।

दिल्ली-गाज़ियाबाद रूट पर शुरू हुईं लोकल ट्रेनें

अश्वनी उपाध्याय 

गाजियाबाद। गाज़ियाबाद से दिल्ली आने जाने वाले लोगों के लिए राहत भरी खबर है। रविवार सुबह से गाज़ियाबाद-दिल्ली रूट पर 5 पैसेंजर ट्रेनों का संचालन शुरू हो गया है।  कोरोना संक्रमण के कारण 11 महीने पहले लॉकडाउन की शुरुआत में ही गाज़ियाबाद में लोकल ट्रेनों की रफ्तार थम गई थी। आज से दिल्ली और पलवल के बीच सुबह दो ट्रेनें चली, जिनके लिए कोरोना प्रोटोकॉल से लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखी जा रही है। इन ट्रेनों को स्पेशल पैसेंजर ट्रेनों का नाम दिया गया है। यात्रियों को इनके लिए स्पेशल टिकट लेना होगा। बइसके अलावा शकूरबस्ती दिल्ली, बरेली और दिल्ली से सहारनपुर जाने वाली ट्रेनों का संचालन भी अपने वक्त के हिसाब से शुरू हो रहा है। करीब 11 महीने बाद लोगों के लिए यह राहत आई है। हालांकि, फिलहाल इन ट्रेनों के लिए ज्यादा भीड़ रेलवे स्टेशन पर नहीं है। मगर माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में पहले की तरह सब कुछ सामान्य हो जाएगा। यात्री ने बताया कि पहले बस का सफर काफी मुश्किल हो गया था अब ट्रेन चलेगी तो राहत होगी। पैसेंजर ट्रेन में सफर के लिए कोरोना से संबंधित नियमों का ध्यान रखना जरूरी होगा। प्रोटोकॉल नहीं मानने वाले लोगों पर कार्रवाई का प्रावधान रखा गया है। इसके लिए अतिरिक्त पुलिस बल भी लगाया गया है। जीआरपी और आरपीएफ के जवान ट्रेन के भीतर भी नजर रखेंगे। स्टेशन पर सैनिटाइजेशन की व्यवस्था की जाएगी और बिना मास्क के किसी को भी एंट्री नहीं होगी।

गाजियाबाद: यूपी गेट पर कम हो रहीं किसानों की भीड़

अश्वनी उपाध्याय 

गाजियाबाद। रविवार को गाज़ियाबाद में यूपी गेट पर चल रहे किसानों के धरना-प्रदर्शन में गिने चुने किसान ही नज़र है। हालांकि, यहाँ सड़क पर कब्जा कर बने टेंट अभी भी बदस्तूर लगे हुए हैं। मगर उनमें पंजाब के गांवों से भरकर लाए गए किसान नज़र नहीं आ रहे हैं। ऐसा प्रतीत होता है कि किसानों ने कृषि क़ानूनों को अब गंभीरता से लेना शुरू कर दिया है और अब वे नेताओं की बात सुनना बंद कर नए क़ानूनों को अपने नफे नुकसान के हिसाब से देख रहे है। वहीं गाज़ियाबाद प्रशासन द्वारा सड़कों को रोक कर आम आदमी की परेशानियाँ बढ़ाने का सिलसिला बदस्तूर जारी है। दिल्ली-यूपी बार्डर अभी भी आम जनता के लिए बंद है और उसे अभी भी रोजी-रोटी कमाने के लिए लंबा और ट्रैफिक जाम से भरा सफर तय करना पड़ेगा। पंजाब के किसानों द्वारा यूपी गेट पर 28 नवंबर से शुरू किया गया धरना-प्रदर्शन अभी चल रहा है। यहाँ जनता की सुविधा के लिए बने फ्लाईओवर तथा उसकी सर्विस लेन पर पूरी तरह से उन किसानों का कब्जा है जो हर रोज दफ्तर जाकर 10-12 घंटे लगातार काम करने वाले आम आदमी का दुख दर्द न तो जानते हैं और न ही समझना चाहते हैं। दिल्ली पुलिस भी आम जनता पर जुल्म करने में कोई कसर नहीं छोड़ रखी है। दिल्ली पुलिस ने गाजीपुर बार्डर पर कंटीले तार लगगकर बैरिकेड लगा रखे हैं। गाज़ियाबाद पुलिस के एक बड़े अधिकारी ने बताया कि यहां प्रदर्शनकारियों की संख्या एक हजार से कम है, मगर सुरक्षा-व्यवस्था पूर्व की भांति ही है। क्षेत्र को सात जोन और 13 सेक्टर में बांटकर मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है। अर्धसैनिक बल तैनात है। खुफिया विभाग की टीम सक्रिय है। बम निरोधक दस्ता भी जांच-पड़ताल कर रही है। रविवार को पुलिस अधीक्षक नगर द्वितीय ज्ञानेंद्र सिंह, यातायात पुलिस अधीक्षक रामानंद कुशवाहा प्रशासनिक अधिकारियों के साथ आंदोलन स्थल पर डटे रहे। ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि धरनास्थल पर होने वाली हर छोटी-बड़ी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। सुरक्षा के पूरे इंतजाम हैं।

अयोध्या: श्रीराम मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान

उमय सिंह साहू 

अयोध्या। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अयोध्या विभाग कार्यलय साकेत निलयम के सभागार में महाविद्यालय विद्यार्थियों के लिए श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उपस्थित विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए संघ के अयोध्या विभाग प्रचारक संजय ने कहा  कि 500 वर्षो के कठिन संघर्ष एवं लाखों के बलिदान के बाद यह सुअवसर हम सभी को प्राप्त हुआ है। भारत संस्कार प्रधान देश है, राम यहां पीढ़ियों से आस्था में व्याप्त हैं। मंदिर निर्माण सम्पूर्ण राष्ट्र एवं विश्व को आदर्श की प्रेरणा देता रहेगा। पीढ़ी दर पीढ़ी गौरवान्वित होगी।

कन्नौज: दिनदहाड़े गोली मारकर युवक की हत्या की

कन्नौज। सदर कोतवाली क्षेत्र के तहसीपुर गांव में सोमवार को दिनदहाड़े रंजिशन गोली मारकर एक युवक की हत्या कर दी गई। युवक की हत्या से गांव और आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई। मामले की जानकारी पर भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया।घटनाक्रम के अनुसार ग्राम तहसीपुर निवासी निलेश कुमार पुत्र बालक राम सोमवार की सुबह न्यायालय में तारीख पर जा रहा था। इसी दौरान पहले से घात लगाए हमलावरो ने उसे गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया।

नागर हवेली के सांसद मोहन ने की आत्महत्या

मनोज सिंह ठाकुर 
मुंबई। दादर और नागर हवेली से निर्दलीय सांसद मोहन डेलकर का शव सोमवार को मुंबई के एक होटल में मिला है। मोहन डेलकर ने मुंबई के मरीन ड्राइव इलाके के एक होटल आत्महत्या की है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है। मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है जो गुजराती भाषा में लिखा हुआ है।

पीडीपी में पूर्व सीएम महबूबा का जलवा बरकरार

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को सोमवार को तीन साल के लिए सर्वसम्मति से फिर से पीडीपी अध्यक्ष चुना गया। पार्टी के एक प्रवक्ता ने चयन के बाद कहा कि मुफ्ती का नाम वरिष्ठ नेता गुलाम नबी लोन हंजूरा ने प्रस्तावित किया और खुर्शीद आलम ने इसका अनुमोदन किया। उन्होंने बताया कि वरिष्ठ पीडीपी नेता अब्दुल रहमान वीरी पार्टी निर्वाचन बोर्ड के अध्यक्ष थे। प्रवक्ता ने बताया कि जम्मू में पार्टी के निर्वाचन मंडल ने मुफ्ती को सर्वसम्मति से पुन: पार्टी प्रमुख चुना। वरिष्ठ नेता सुरिंदर चौधरी चुनाव के पीठासीन अधिकारी थे। उल्लेखनीय है कि मुफ्ती मोहम्मद सईद ने नेशनल कांफ्रेंस के क्षेत्रीय विकल्प के तौर पर पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) का वर्ष 1998 में गठन किया था।

उत्तराखंड: पहाड़ की बेटी ने यूरोप में किया कमाल

 पंकज कपूर 
लालकुआं। यूरोप में चल रही अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता से उत्तराखंड के लिए अच्छी खबर सामने आई है। यहां 64 किलो वर्ग भार में नैनीताल जिले के मोटाहल्दू के गांव धनपुर की रहने वाली बॉक्सर लक्की राणा ने राज्य और देश का नाम रोशन करते हुए सिल्वर मेडल जीतने के साथ ही फाइनल में जगह बनाई है। बता दे, कि हल्दूचौड़ के स्कूल बस चालक देवेंद्र सिंह राणा की पुत्री लक्की राणा का चयन 16 से यूरोप के मोंटेनेग्रो में आयोजित यूथ मेन एंड वीमेन बाक्सिंग चैंपियनशिप मोंटेनेग्रो हुआ था। कोच भूपेश भट्ट के अनुसार रोहतक के राजीव गांधी खेल स्टेडियम में स्थित नेशनल बाक्सिंग एकेडमी में चयन प्रक्रिया 18 से 21 जनवरी तक चली थी। जिसमें लक्की ने भारतीय टीम में स्थान बनाया था। लक्की ने इंडिया यूथ वीमेन के चीफ कोच भास्कर चंद्र भट्ट की देखरेख में प्रशिक्षण लिया है। इधर 16 से 22 फरवरी तक मोंटोनेग्रो(यूरोप) में चली अंतरराष्ट्रीय यूथ बॉक्सिंग प्रतियोगिता में लक्की राणा ने 64 किलो वर्ग भार में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल जीतने के साथ ही फाइनल में जगह बनायी है। उनके इस उपलब्धि पर क्षेत्र वासियों ने खुशी का इजहार किया है।

एमपी: 19 वर्षीय युवती ने 3 बेटियों को दिया जन्म

इंदौर। इंदौर के एक सरकारी अस्पताल में 19 साल की युवती ने एक साथ तीन बेटियों को जन्म दिया है। इनमें से एक नवजात बच्ची जिंदगी और मौत के बीच झूल रही है। शासकीय महाराजा यशवंतराव चिकित्सालय (एमवायएच) की एक वरिष्ठ डॉक्टर ने सोमवार को यह जानकारी दी। एमवायएच की स्त्री रोग विशेषज्ञ सुमित्रा यादव ने बताया, “प्रसव पीड़ा से जूझ रही 19 साल की युवती अचानक अस्पताल में पहुंची थी और उसकी ओर से बताया गया था कि उसके गर्भ में जुड़वां बच्चे पल रहे हैं। लेकिन रविवार रात प्रसव कराया गया तो उसने करीब 15 मिनट के भीतर तीन लड़कियों को जन्म दिया।” सुमित्रा यादव ने बताया कि तीनों लड़कियों में से प्रत्येक का वजन एक किलोग्राम है जो सामान्य नवजातों के मुकाबले काफी कम है। उन्होंने बताया, “महिला की गंभीर हालत को देखते हुए हमें तय समय से पहले उसका प्रसव कराना पड़ा।” सुमित्रा यादव ने बताया कि विशेषज्ञ डॉक्टरों का दल जच्चा और उसकी तीनों बेटियों की सेहत पर लगातार निगाह रखे हुए है। स्त्री रोग विशेषज्ञ के मुताबिक इनमें से एक नवजात बच्ची की हालत बहुत ज्यादा गंभीर है और उसकी जान बचाने की हर संभव कोशिश की जा रही है। जानकारों ने बताया कि गर्भावस्था की सामान्य अवधि के बाद पैदा होने वाले बच्चों का वजन आमतौर पर 2.5 से 3.5 किलोग्राम के बीच होता है।

बजट: विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा

हरिओम उपाध्याय 
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वर्ष 2021-22 के लिये सोमवार को राज्य विधानसभा में प्रस्तुत बजट को लोक कल्याणकारी, विकासोन्मुख और सर्वसमाज के विकास को समर्पित बताते हुए कहा कि यह सर्व समाज के सर्वांगीण विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा। मुख्यमंत्री ने विधानसभा में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना द्वारा बजट पेश किये जाने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि यह बजट लोक कल्याणकारी, विकासोन्मुख और सर्वसमाज के विकास को समर्पित है। ‘सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास’ के लोकतांत्रिक भावना से परिपूर्ण यह बजट सर्व समाज के सर्वांगीण विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा।

उन्नाव कांड: 8 ट्विटर यूजर्स के खिलाफ मामला दर्ज

उन्नाव। उन्नाव जिले में असोहा थाना इलाके के बबुरहा गांव में दलित लड़कियों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के संबंध में झूठी एवं भ्रामक सूचना फैलाने के मामले में आठ ट्विटर खातों और इनके यूजर्स के खिलाफ रविवार शाम प्राथमिकी दर्ज की गयी है। अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार पाण्‍डेय ने बताया कि बबुरहा गांव में हुई घटना के मामले में आठ ऐसे ट्विटर खाते चिह्नित किए गये हैं। जिनके माध्यम से इस मामले में गलत एंव भ्रामक सूचना फैलाई गयी थी। उन्‍होंने बताया कि इन सभी ट्विटर खातों और इनके यूजर्स के खिलाफ सदर कोतवाली में प्रभारी निरीक्षक की तहरीर पर मामला दर्ज किया गया है। उन्‍होंने बताया कि जिन ट्विटर खातों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई हैं, उनमें निलिम दत्ता, मोजो स्‍टोरी, जनजागरण लाइव, सूरज कुमार बौध, विजय आम्बेडकर यूपी, अभय कुमार आजाद 97 और राहुल दिवाकर, नवाब सतपाल तंवर भीम सेना चीफ नामक ट्विटर खाते शामिल हैं।

ट्रेन ने एक्सप्रेस को मारी टक्कर, 9 की मौत

ट्रेन ने एक्सप्रेस को मारी टक्कर, 9 की मौत मिनाक्षी लोढी  कोलकाता। पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में सोमवार सुबह 8:55 बजे एक मालगाड़ी ट्रेन ने क...