सोमवार, 22 फ़रवरी 2021

दिल्ली-गाज़ियाबाद रूट पर शुरू हुईं लोकल ट्रेनें

अश्वनी उपाध्याय 

गाजियाबाद। गाज़ियाबाद से दिल्ली आने जाने वाले लोगों के लिए राहत भरी खबर है। रविवार सुबह से गाज़ियाबाद-दिल्ली रूट पर 5 पैसेंजर ट्रेनों का संचालन शुरू हो गया है।  कोरोना संक्रमण के कारण 11 महीने पहले लॉकडाउन की शुरुआत में ही गाज़ियाबाद में लोकल ट्रेनों की रफ्तार थम गई थी। आज से दिल्ली और पलवल के बीच सुबह दो ट्रेनें चली, जिनके लिए कोरोना प्रोटोकॉल से लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखी जा रही है। इन ट्रेनों को स्पेशल पैसेंजर ट्रेनों का नाम दिया गया है। यात्रियों को इनके लिए स्पेशल टिकट लेना होगा। बइसके अलावा शकूरबस्ती दिल्ली, बरेली और दिल्ली से सहारनपुर जाने वाली ट्रेनों का संचालन भी अपने वक्त के हिसाब से शुरू हो रहा है। करीब 11 महीने बाद लोगों के लिए यह राहत आई है। हालांकि, फिलहाल इन ट्रेनों के लिए ज्यादा भीड़ रेलवे स्टेशन पर नहीं है। मगर माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में पहले की तरह सब कुछ सामान्य हो जाएगा। यात्री ने बताया कि पहले बस का सफर काफी मुश्किल हो गया था अब ट्रेन चलेगी तो राहत होगी। पैसेंजर ट्रेन में सफर के लिए कोरोना से संबंधित नियमों का ध्यान रखना जरूरी होगा। प्रोटोकॉल नहीं मानने वाले लोगों पर कार्रवाई का प्रावधान रखा गया है। इसके लिए अतिरिक्त पुलिस बल भी लगाया गया है। जीआरपी और आरपीएफ के जवान ट्रेन के भीतर भी नजर रखेंगे। स्टेशन पर सैनिटाइजेशन की व्यवस्था की जाएगी और बिना मास्क के किसी को भी एंट्री नहीं होगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...