बुधवार, 27 जनवरी 2021

भारतीय क्रिकेटरों के साथ नस्लीय टिप्पणी की पुष्टि

भारतीय क्रिकेटरों के साथ नस्लीय टिप्पणी की पुष्टि, मैदान से निकाले गए दर्शकों को क्लीन चिट

सिडनी। क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने बुधवार को पुष्टि की कि सिडनी टेस्ट के दौरान भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज पर नस्लवादी टिप्पणी की गई थी। लेकिन उन छह दर्शकों को ‘क्लीन चिट’ दे दी जिन्हें उस घटना के बाद मैदान से बाहर निकाला गया था। क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद को उस घटना के संदर्भ में अपनी रिपोर्ट दी है।
सीए के इंटीग्रिटी और सिक्योरिटी’ प्रमुख सीन कारोल ने कहा कि सीए इस बात की पुष्टि करता है। कि भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्यों के खिलाफ नस्लवादी टिप्पणियां की गई थी। इस मामले में सीए की जांच जारी है। जिसके तहत सीसीटीवी फुटेज देखे जा रहे हैं। टिकटों के आंकड़े देख रहे हैं। और दर्शकों से पूछताछ जारी है। उन्होंने कहा कि जांच से पता चला है कि मीडिया ने सिडनी टेस्ट के चौथे दिन 86वें ओवर में दीर्घा में जिन दर्शकों की तस्वीरें ली थी। उन्होंने नस्लीय टिप्पणियां नहीं की थी। क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने उस घटना के लिये एक बार फिर भारतीय टीम से माफी मांगी है। इसने कहा कि घटना के समय भी हमने कहा था। कि इस तरह के रवैये को कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के मेजबान होने के नाते हम भारतीय क्रिकेट टीम से माफी मांगते हैं।
उन्होंने कहा कि सीए को न्यू साउथवेल्स पुलिस से जांच खत्म होने की पुष्टि का इंतजार है। वह मिलने तक कोई और बयान जारी नहीं किया जायेगा। तीसरे टेस्ट के चौथे दिन सिराज ने दर्शकों की ओर से नस्लीय टिप्पणियों की शिकायत की थी। जिसके बाद खेल कुछ समय के लिये रोकना पड़ा। पुलिस ने छह दर्शकों को मैदान से बाहर कर दिया था। बीसीसीआई ने इस घटना के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।

आईसीसी के द्वारा सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का नामांकन

पंत और अश्विन आईसीसी महीने के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के लिए नामांकित
आबुधाबी। भारत के सीनियर आफ स्पिनर आर अश्विन और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के नये महीने के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के पुरस्कार के लिये नामांकित किया गया है। अश्विन और पंत के अलावा भारत के मोहम्मद सिराज और टी नटराजन भी पुरस्कार की दौड़ में हैं। इन सभी ने आस्ट्रेलिया में टेस्ट श्रृंखला में ऐतिहासिक जीत में अहम भूमिका निभाई थी।
आईसीसी ने कहा कि पूरे वर्ष हर प्रारूप में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले महिला और पुरूष क्रिकेटरों को यह पुरस्कार दिया जायेगा। जनवरी महीने के लिये इंग्लैंड के कप्तान जो रूट, आस्ट्रेलिया के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ, अफगानिस्तान के रहमानुल्लाह गुरबाज, दक्षिण अफ्रीका के मरिजाने काप और नादिन डे क्लेर्क और पाकिस्तान की निदा डार भी दौड़ में हैं।
आईसीसी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि प्रशंसकों को हर महीने आनलाइन वोटिंग के लिये आमंत्रित किया गया है। आनलाइन वोट के अलावा एक स्वतंत्र आईसीसी वोटिंग अकादमी भी बनाई गई है। जिसमे पूर्व खिलाड़ी, प्रसारक और पत्रकार शामिल होंगे। आईसीसी महाप्रबंधक ज्यौफ अलार्डिस ने कहा आईसीसी महीने के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के पुरस्कार के जरिये प्रशंसकों से जुड़ने का सुनहरा अवसर मिलेगा जो अपने पसंदीदा क्रिकेटर के प्रदर्शन की इस रूप में सराहना कर सकेंगे।
हर वर्ग के लिये तीन नामांकन आईसीसी की पुरस्कार नामांकन समिति तय करेगी। वोटिंग अकादमी ईमेल से अपने वोट देगी जो कुल वोट का 90 प्रतिशत होगा। महीने के पहले दिन आईसीसी से रजिस्टर्ड प्रशंसक अपने वोट आईसीसी की वेबसाइट पर डाल सकेंगे जो कुल वोट का दस प्रतिशत होगा। विजेता की घोषणा महीने के दूसरे सोमवार को की जायेगी।

भ्रष्टाचार के मामले में 4 साल जेल में बंद थीं सीएम

जेल से रिहा हुईं शशिकला, भ्रष्टाचार मामले में चार साल से थीं बंद

बेंगलुरु। एआईएडीएमके से निष्कासित नेता वीके शशिकला को बुधवार को अधिकारियों ने औपचारिकताएं पूरी करने के बाद जेल से रिहा कर दिया। शशिकला कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद विक्टोरिया अस्पताल में भर्ती हैं। और उनकी रिहाई की प्रक्रिया अस्पताल से पूरी की गई। एक सप्ताह पहले उनमें संक्रमण की पुष्टि हुई थी।
तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जे जयललिता की करीबी मित्र शशिकला आय से अधिक 66 करोड़ रुपए की संपत्ति मामले में फरवरी 2017 से यहां पारापन्ना अग्रहारा के केन्द्रीय कारागार में बंद थीं। अस्पताल के बाहर शशिकला के समर्थकों की भीड़ थी। और वह अपनी नेता के पक्ष में नारे लगा रहे थे। समर्थकों ने इस दौरान मिठाइयां भी बांटी।

18 फरवरी को चेन्नई में होगी खिलाड़ियों की नीलामी

आईपीएल 2021:18 फरवरी को चेन्नई में होगी खिलाड़ियों की नीलामी
अकांशु उपाध्याय   
नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आयोजकों ने बुधवार को घोषणा की कि 2021 चरण से पहले आईपीएल खिलाड़ियों की नीलामी 18 फरवरी को चेन्नई में होगी। यह घोषणा आईपीएल के ट्विटर हैंडल पर की गयी। पोस्ट के अनुसार, ”आईपीएल 2021 खिलाड़ी नीलामी 18 फरवरी को होगी। मिनी नीलामी’ भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नई में पहले दो टेस्ट मैचों के बाद होगी। श्रृंखला 5 फरवरी से शुरू हो रही है। जबकि दूसरा टेस्ट 13 से 17 फरवरी तक खेला जायेगा।
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) को अभी फैसला करना है। कि आईपीएल भारत में होगा या नहीं, हालांकि बोर्ड अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बार बार दोहराया है। कि इस लुभावनी लीग को घरेलू मैदान पर कराने के लिये हर संभव प्रयास किया जायेगा। कोविड-19 महामारी के चलते 2020 चरण सितंबर-नवंबर में संयुक्त अरब अमीरात में कराया गया था। अगले महीने से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाली भारत की घरेलू श्रृंखला के सुचारू आयोजन से घरेलू सरजमीं पर लुभावनी लीग के आयोजन का रास्ता खुलना चाहिए। खिलाड़ियों को रिटेन रखने की समय सीमा 20 जनवरी को खत्म हुई थी और ‘ट्रेडिंग विंडो’ चार फरवरी को बंद हो जायेगी। शीर्ष आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों जैसे स्टीव स्मिथ और ग्लेन मैक्सवेल को क्रमश राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब ने रिेटेन करने की अंतिम तारीख को रिलीज कर दिया था। क्रिस मौरिस, हरभजन सिंह और आरोन फिंच जैसे खिलाड़ियों को भी रिलीज कर दिया गया था।
फ्रेंचाइजी टीमों ने कुल 139 खिलाड़ियों को रिटेन रखा जबकि 57 खिलाड़ियों को रिलीज किया। नीलामी के लिये किंग्स इलेवन पंजाब की टीम के पास सबसे ज्यादा राशि (53.20 करोड़ रूपये) है जिसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के पास 35.90 करोड़ रूपये और राजस्थान रॉयल्स के पास 34.85 करोड़ रूपये हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के पास नीलामी के लिये समान 10.75 करोड़ रूपये हैं।

प्रदर्शन के लिए जुटे पुलिस के सेवानिवृत्त कर्मी

दिल्ली पुलिस के सेवानिवृत्त कर्मी प्रदर्शन के लिए जुटे, पर यातायात प्रभावित
अकांशु उपाध्याय    
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में किसानों की ट्रैक्टर परेड के बाद बुधवार को आईटीओ पर यातायात गतिविधियां दिल्ली पुलिस के सेवानिवृत्त कर्मियों के प्रदर्शन के चलते प्रभावित रही। दिल्ली पुलिस के सेवानिवृत्त कर्मी मंगलवार को हुई हिंसा में शामिल लोगों के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
दिल्ली यातायात पुलिस ने बताया कि मिंटो रोड से कनॉट प्लेस की तरफ जाने वाले मार्ग तथा आईटीओ से इंडिया गेट की ओर जाने वाले मार्ग को बंद कर दिया गया है। पुलिस ने बताया कि गाजीपुर बाजार, एनएच-9, एनएच-24 भी बंद हैं। दिल्ली से गाजियाबाद जाने वाले यात्रियों को शाहदरा और डीएनडी से होकर जाने की सलाह दी गई है। कृषक संगठनों की केन्द्र के तीन नए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग के पक्ष में मंगलवार को हजारों की संख्या में किसानों ने ट्रैक्टर परेड निकाली थी। इस दौरान कई जगह प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के अवरोधकों को तोड़ दिया और पुलिस के साथ झड़प की, वाहनों में तोड़ फोड़ की और लाल किले पर एक धार्मिक झंडा लगा दिया था।
दिल्ली पुलिस के अतिरिक्त जन संपर्क अधिकारी अनिल मित्तल ने बताया कि मंगलवार को हुई हिंसा के सबंध में 22 प्राथमिकियां दर्ज हो चुकी है। उन्होंने बताया कि इस घटना में 300 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।

भारत-पाकिस्तान युद्ध पर फिल्म बनाएंगे: निखिल

भारत-पाकिस्तान युद्ध पर फिल्म बनाएंगे निखिल 
द्विवेदी

मुंबई। बॉलीवुड फिल्मकार निखिल द्विवेदी भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित फिल्म बनाने जा रहे हैं। निखिल द्विवेदी पिछले काफी समय से फिल्म पर काम कर रहे थे। और गणतंत्र दिवस पर उन्होंने फिल्म का ऐलान कर दिया है। फिल्म का नाम है। 1971′ जो की भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित है। माना जा रहा है। कि यह फिल्म साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक होगी।
निखिल ने कहा भारत ने कभी असली लड़ाई नहीं देखी। ऐसे में मैं चाहता हूं कि मैं इसे इतिहास की किताबों से ही दिखा सकूं। मेरी कोशिश रहेगी कि मैं इसे जितना हो सके उतना रियल रख सकूं। हम इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाना चाहते हैं। फिल्म में कास्टिंग का काम अभी भी जारी है।

गृह मंत्रालय ने उपद्रवियों के खिलाफ दिए निर्देश

बड़े एक्शन की तैयारी में गृह मंत्रालय

नई दिल्ली। अगर गृह मंत्रालय के सूत्रों की मानें तो लाल किला सहित दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में उपद्रव की घटनाओं को लेकर वो बेहद गंभीर है। गृह मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस सहित सभी पड़ोसी राज्यों की पुलिस को उपद्रवियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दे दिए हैं। इस बीच दिल्ली में 26 जनवरी को हुए बवाल की जांच दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच करेगी।

दिल्ली: किसान नेता ने कहा, लाठी लेकर आओ

किसान नेता राकेश टिकैत ने माना कि उसने ही कहा था कि लाठी लेकर आओ, बिना डंडे का कोई झंडा होता है। क्या?”
अकांशु उपाध्याय   
नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस पर दिल्ली के कई इलाकों में पुलिस और किसानों की भिड़ंत के मामले में भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने सफाई देते हुए कहा है। कि उन्होंने किसानों से लाठी लाने को कहा था। इसके साथ ही उन्होंने सवालिया लहजे में पूछा कि कोई बताए कि क्या बिना डंडे के भी कोई झंडा होता है।क्या दरअसल, टिकैत ने उस वायरल वीडियो पर अपनी सफाई दी है। जिसमें उन्हें किसानों से लाठी-डंडे लेकर ट्रैक्टर रैली में आने को कहते हुए सुना जा रहा है।

किसान नेता ने घटना की जांच कराने की मांग की

किसान नेता राकेश टिकैत ने की मांग, लाल किले की घटना की हो जांन
अकांशु उपाध्याय  
नई दिल्ली। किसान नेता राकेश टिकैत ने लाल किला परिसर में कल लोगों के प्रवेश करने तथा धार्मिक झंडा फराये जाने की घटना की जांच कराने की मांग की है। राकेश टिकैत ने बुधवार को संवाददाताओं से बातचीत में लाल किला में घुसने और वहां झंडा फहराये जाने वालों को चिन्हित करने और उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। उन्होंने कहा कि ऐसा करने वाले लोगों का किन राजनीतिक दलों और व्यक्तियों से संबंध था। इसकी जांच करायी जानी चाहिये। किसान नेता ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा ने किसानों से लाल किला जाने का आह्वान नहीं किया था। पहले से निर्धारित मार्ग पर आगे बढ़ रहे थे। उन्होंने कहा कि परेड के लिए पहले से निर्धारित कुछ मार्गों की घेराबंदी की गयी थी। जिसकी भी जांच करायी जानी चाहिये। किसान नेता ने कहा कि जिस किसी ने भी पुलिस कर्मियों पर ट्रैक्टर चढाने का प्रयास किया उनकी पहचान की जानी चाहिये और उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिये। किसान संगठनों और पुलिस के बीच समझौते के बाद गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजधानी में किसान परेड निकालने पर सहमति बनी थी। उल्लेखनीय है। कि कल किसान परेड के दौरान काफी लोग ट्रैक्टर के साथ लाल किला परिसर में घुस गये थे। और वहां एक धार्मिक झंडा फहराया था। और तोड़फोड़ की थी। किसान संगठन तीन कृषि सुधार कानूनों को रद्द करने तथा फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य को कानूनी दर्जा देने की मांग को लेकर 63 दिनों से राजधानी की सीमाओं पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।

राजस्थान: सड़क हादसें में 8 की मौत, 4 घायल

राजस्थान में भीषण सड़क हादसा, आठ की मौत, चार घायल

जयपुर। राजस्थान के टोंक जिले में मंगलवार देर रात एक सड़क हादसे में आठ लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि चार अन्य घायल हो गए।
टोंक सदर थाने के थानाधिकारी दशरथ सिंह ने बताया कि यह हादसा रात लगभग सवा दो बजे राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 12 पर हुआ। यात्रियों से भरी एक बड़ी जीप को ट्रोले ने पीछे से टक्कर मारी, जिसके बाद जीप एक पुलिया और ट्रोले के बीच फंस गई। उन्होंने बताया कि आठ लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी जबकि चार अन्य घायल हो गए। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जीप में सवार लोग मध्य प्रदेश के जीरापुर (राजगढ़) के रहने वाले थे।

किसान हिंसा में 300 से अधिक पुलिसकर्मी घायल

अकांशु उपाध्याय   
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी में किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा के संबंध में अभी तक 22 प्राथमिकियां दर्ज की हैं। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि हिंसा में 300 से अधिक पुलिस कर्मी घायल हुए हैं। अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को हुई हिंसा में शामिल किसानों की पहचान करने के लिए कई सीसीटीवी फुटेज और तमाम वीडियो को खंगाला जा रहा है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। राष्ट्रीय राजधानी में कई स्थानों पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। खासकर लाल किले और किसानों के प्रदर्शन स्थलों पर अतिरिक्त अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है। कृषक संगठनों की केन्द्र के तीन नए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग के पक्ष में मंगलवार को हजारों की संख्या में किसानों ने ट्रैक्टर परेड निकाली थी। इस दौरान कई जगह प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के अवरोधकों को तोड़ दिया और पुलिस के साथ झड़प की, वाहनों में तोड़ फोड़ की और लाल किले पर एक धार्मिक ध्वज लगा दिया था। अतिरिक्त पीआरओ (दिल्ली पुलिस) अनिल मित्तल ने बताया कि मंगलवार को हुई हिंसा के मामले में अभी तक 22 प्राथमिकियां दर्ज की गई हैं। उन्होंने बताया कि हिंसा में 300 से अधिक पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। प्रदर्शनकारी किसान संगठनों के एकीकृत संगठन संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा पर चर्चा के लिए बुधवार को एक बैठक भी बुलाई है। इससे पहले सिंघू बॉर्डर पर पंजाब के 32 किसान संगठनों के प्रतिनिधि भी एक बैठक करेंगे।
एसकेएम की ओर से गणतंत्र दिवस के मौके पर किसान ट्रैक्टर रैली का प्रस्ताव पेश किया गया था। ट्रैक्टर परेड के संबंध में मोर्चा के साथ दिल्ली पुलिस की कई दौर की बैठक हुयी थी। पुलिस ने बताया कि संयुक्त किसान मोर्चा ने चार मार्गों पर शांतिपूर्ण परेड निकालने का आश्वासन दिया था, लेकिन मंगलवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे छह से सात हजार ट्रैक्टर सिंघू बॉर्डर पर एकत्र हो गए और तय मार्गों के बजाय मध्य दिल्ली की ओर जाने पर जोर देने लगे।
उन्होंने बताया कि बार-बार समझाने के बावजूद निहंगों की अगुवाई में किसानों ने पुलिस पर हमला किया और पुलिस के अवरोधकों को तोड़ दिया। गाजीपुर एवं टीकरी बॉर्डर से भी इसी तरह की घटना की खबरें आईं। इसके बाद गाजीपुर एवं सिंघू बॉर्डर से आये किसानों की एक बड़ा समूह आईटीओ पहुंच गया और उसने लुटियन जोन की तरफ जाने का प्रयास किया।
उन्होंने बताया कि पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोका तो किसानों का एक वर्ग हिंसक हो गया उन्होंने अवरोधक तोड़ दिये तथा वहां मौजूद पुलिसकर्मियों को कुचलने का प्रयास किया। हालांकि बाद में पुलिस ने लाठीचार्ज करके हिंसक भीड़ को नियंत्रित किया। लेकिन यहां से वे लाल किले की ओर बढ़ गए।
बयान के अनुसार, मंगलवार को लगभग 90 मिनट तक अफरा-तफरी मची रही, किसान अपनी ट्रैक्टर परेड के निर्धारित मार्ग से हटकर इस ऐतिहासिक स्मारक तक पहुंच गए थे। वहां वे उस ध्वज-स्तंभ पर भी अपना झंडा लगाते दिखे, जिसपर प्रधानमंत्री स्वतंत्रता दिवस के दिन राष्ट्रीय ध्वज फहराते हैं। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारी किसानों को लाल किला परिसर से हटा दिया था।

भारत में कोरोना के 12,689 नए मामले आएं

भारत में कोरोना वायरस के 12,689 नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या 1,06,89,527
अकांशु उपाध्याय   
नई दिल्ली। भारत में एक दिन में कोविड-19 के 12,689 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,06,89,527 हो गई। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार अब तक कुल 1,03,59,305 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के बाद देश में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 96.91 प्रतिशत हो गई।
उसने बताया कि 137 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,53,724 हो गई है। देश में कोविड-19 से मृत्यु दर 1.44 प्रतिशत है। आंकड़ों के अनुसार देश में अभी 1,76,498 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है। जो कुल मामलों का 1.65 प्रतिशत है।

आंदोलन के कारण अफवाह फैलाई, सख्त कार्रवाई

किसान आंदोलन के बाबत अफवाह फैलाई तो होगी सख्त कार्रवाई
पंकज कपूर 
नैनीताल। दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन को लेकर के नैनीताल जनपद पुलिस ने अपील जारी करते हुए सभी सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर चल रहे युजर से कहा है, कि वह किसी भी तरह की किसानों से संबंधित क्रिया एवं प्रतिक्रिया ना करें। जनपद पुलिस द्वारा जनता के लिए जारी अनुरोध में कहा गया है, कि दिल्ली किसान परेड में नवरीत सिंह पुत्र साहब सिंह निवासी ग्राम डिबडिबा निवासी जिला रामपुर, यूपी की मृत्यु होने की घटना के सम्बन्ध में कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा सोशल मीडिया के प्लेटफार्म यह पोस्ट डाली गयी कि है।  मतृक नवरीत सिंह रामनगर उत्तराखण्ड का निवासी है। जो कि सूचना पूर्णरूप से गलत एवं भ्रामक है।
आप सभी से अनुरोध कि किसी भी झूठी अफवाहों पर ध्यान ना दें व शहर ,गाँव का माहौल खराब न करने दें। जनपद नैनीताल पुलिस की सोशल मीडिया सैल द्वारा लगातार माॅनिटरिंग की जा रही है। तथा सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर झूठी एवं भ्रामक अफवाहें फैलाने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके विरूद्व कठोर दण्डत्मक कार्यवाही की जा रही है।

कौशाम्बी: खुली, खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन

कौशाम्बी। जिला युवा कल्याण एवं प्रा. वि. द अधिकारी ने बताया कि जनपद स्तरीय खुली ग्रामीण खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन दिनॉक-28 जनवरी एवं 29 जनवरी को ग्रामीण स्टेडियम गिरछा विकास खण्ड सिराथू में किया गया है। जिसमें जनपद के बालक/बालिकायें प्रतिभाग करेंगें। एथलेटिक्स, कबड्डी, वालीवाल, कुश्ती एवं भारोत्तोलन आदि विधाओं में प्रतिभागी उक्त दिनांक को प्रातः 08.00 बजे रजिस्ट्रेशन कराना सुनिश्चित करें। युवक/महिला मंगल दलों के समस्त पदाधिकारियों की उपस्थिति अनिवार्य है।
अजीत कुशवाहा 

मेरठ: आरडी ने बच्चों के बीच मनाया गणतंत्र दिवस

मेरठ। फ्लोरेंस इंटरनेशनल अकैडमी डॉ. जाकिर हुसैन कॉलोनी नलवाला रास्ते पर बहुजन मुक्ति पार्टी के पश्चिमांचल महासचिव एवं मेरठ मंडल अध्यक्ष आरडी गादरे ने बच्चों के बीच गणतंत्रता दिवस मनाया और शिक्षा के लिए जागरूक किया। मोहम्मद मुस्तुफा सैफी मुख्य अतिथि के रूप में फ्लोरेंस इंटरनेशनल अकादमी में अपने वक्तव्य में बच्चों को दीन और दुनिया भी दोनों तालीम उसे आगे बढ़ने के लिए कहा कि शिक्षा ही समाज और देश को नई तरक्की दे सकती है। गुलशन मुक्ति पार्टी के आईडी गादरे ने कहा कि आज देश की हालत बहुत खतरनाक में चल रही है। किसान को जनता की कोई परवाह नहीं है और बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है। किसान आंदोलन में आने वाले वक्त में गरीब मजदूर मजदूरों को रोटी रोटी से मोहताज कर देना चाहती है। इससे हर वर्ग प्रभावित होगा लेकिन आज यह सरकार पूंजीपतियों की सरकार है और पूंजी वादियों को बढ़ावा दे रही है। लेकिन आने वाले वक्त में यह सरकार बहुजन मूल निवासियों को दोबारा से गुलामी की ओर ले जा रही है। बड़े बुजुर्गों ने हर वर्ग के लोगों ने बड़ी बड़ी कुर्बानियां दी हैं। लेकिन आज कुछ आतंकवादी संगठन कुछ आतंकवादी लोग इस प्रवृत्ति से बाज नहीं आ रहे हैं और देश को गरीबी में धकेल रहे हैं देश की कोई चिंता नहीं है। अपनी खुदगर्ज लोग मनुवाद को दोबारा से लोगों पर थोपना चाहते हैं। लेकिन शिक्षा एक ऐसी चीज है। जिससे समाज और देश हमेशा आगे बढ़ता है। बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए और नन्हे मुन्ने आलिया के जन्मदिन के अवसर पर ढेर सारी शुभकामनाएं और दुआओं से नवाजा गया कार्यक्रम में गणमान्य लोग भी उपस्थित हुए।

मेरठ: गरीब-मजदूरों को लगातार सता रहे अधिकारी

मेरठ। नगर निगम अधिकारी हो पार्षदों या कोई भी अन्य गरीब मजदूर मजदूरों को लगातार सता रही है और यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नगर निगम द्वारा पालिधिन थैलियों पर गरीब मजदूर मजलूमो के ऊपर पॉलिथीन के नाम पर दंड दिया जा रहा है। जुर्माने किए जा रहे हैं लेकिन जो बड़ी कंपनियों के द्वारा पैकिंग में सामान आ रहा है, उन कंपनियों का कोई जिक्र नहीं है। कोई भी चीज ले ले नमक से लेकर दाल चावल आटा सब्जी हर चीज पैकिंग में मजबूत से मजबूत आ रही है। जो गलत है, लेकिन उन कंपनियों के ऊपर केंद्र सरकार हो या उत्तर प्रदेश सरकार हो या अन्य कोई नगर निगम या नगर पालिका कोई एक्शन नहीं लेती है। बहुजन मुक्ति पार्टी के पश्चिमांचल महासचिव एवं मेरठ मंडल अध्यक्ष आर डी गादरे और इंडियन मेडिकल प्रोफेशनल एसोसिएशन के जिला संयोजक डा इरशाद अन्सारी केयर हॉस्पिटल के पास हापुर रोड पर निकल रहे थे।लेकिन नगर निगम द्वारा गरीब मजदूरों को सताने का शोषण देखते हुए नगर निगम अधिकारियों से भिड़ंत हो गई और गरीब मजलूम मजदूरों को सताते हुए देखकर रुके और बातचीत की लेकिन नगर निगम अधिकारी पर कोई जवाब नहीं बना और वहां से भागते हुए निकल गए बहुजन मुक्ति पार्टी गरीब मजदूर मजलूम किसानों के हमेशा साथ है और साथ रहेगी यह पार्टी हमारी गरीब मजदूर मजलूम किसानों की पार्टी है। आम जनता के लिए है और जनता के द्वारा है। आने वाले वक्त में यह कभी भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा नगर निगम द्वारा सड़के टूटी हुई हैं और सफाई का कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिधर देखो उधर सफाई कर्मचारी पहुंचते नहीं है। नगर निगम के पार्षद हो या उपाध्यक्ष हो या मेल हो सब बे परवाह है। किसी को किसी की कोई परवाह नहीं है। केवल अपना उल्लू सीधा कर रहे हैं और जनता को बुद्धू बना रहे हैं. लेकिन यह नहीं जानते कि वह लोग जनता के द्वारा ही चुने जाते हैं और जो कर्मचारी हैं वह भी जनता के टैक्सों से अपनी तनखा लेते हैं। वह भी जनता के लिए ही होते हैं आने वाले वक्त में इन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की गई।

समिति अध्यक्ष भट्टाचार्य के द्वारा कार्यक्रम आयोजित

रोशन कुमार   
गाजियाबाद। प्राचीन श्री लाल हनुमान मंदिर पर 26 जनवरी 'गणतंत्र दिवस' के सुनहरे अवसर पर मंदिर समिति के अध्यक्ष श्री अरुण भट्टाचार्य के द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें ध्वजारोहण के साथ राष्ट्र गान कराया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में 'यूनिवर्सल एक्सप्रेस' हिंदी, दैनिक समाचार-पत्र के संपादक श्री राधेश्याम उपाध्याय एवं पश्चिमी उत्तर प्रदेश विकास समिति के राष्ट्रीय कार्यालय प्रभारी श्री अंकित गोस्वामी द्वारा ध्वजारोहण किया गया। जिसमें लोनी के प्राचीन श्री लालमन मंदिर एवं वार्ड नंबर 54 कंचन पार्क (बाग राणप) के सभी सम्मानित सदस्य गण शामिल रहे। 26 जनवरी 2021 को गणतंत्र दिवस के उत्सव पर प्राचीन श्री लालमन मंदिर से रैली का आयोजन किया गया। जिसमें वरुण भट्टाचार्य, घनश्याम मुखर्जी, सुनील मुखर्जी, सुब्रत मुखर्जी, राजेश बनर्जी, आशीष मुखर्जी, राजपाल यादव, नंद लाल यादव ,पलुराम ,रोशन कुमार, मोमिन मालिक, आनंद भट्टाचार्य, आदित्य भट्टाचार्य, शिवम भट्टाचार्य, सोनू मुखर्जी, जीतू मुखर्जी, राहुल भट्टाचार्य, अनिकेत गोस्वामी, कयूम खान, सलमान खान, आबिद अंसारी, मेहताब खान, शाहिद चौधरी, आसिफ खान, दीपक, करण, अर्जुन अग्रवाल, सौरव गांगुली कन्हैया गांगुली ,रघुनंदन शर्मा, तपन भट्टाचार्य आदि लोग उपस्थित रहे।

लखनऊ-दिल्ली रूट की बसों का संचालन शुरू

हरिओम उपाध्याय    

लखनऊ। किसान आंदोलन की वजह से लखनऊ-दिल्ली-लखनऊ रूट पर बंद रोडवेज बसों का संचालन बुधवार सुबह से शुरू हो गया। लखनऊ के आलमबाग, चारबाग, कैसरबाग और अवध बस अड्डे से अपने समय सारणी से बसें चलने लगीं। ऑनलाइन बुकिंग वाली बसें अपने तय समय से बुधवार को आलमबाग बस अड्डे से रवाना हुईं। वहीं दिल्ली के आनन्द विहार बस टर्मिनल और कौशांबी बस अड्डे से भी लखनऊ के लिए बसें चलने लगीं। ये बसें आगरा एक्सप्रेस वे और यमुना एक्सप्रेस वे दोनों रास्ते से आवागमन करेंगी। बता दें कि मंगलवार को गणतंत्र दिवस के मौके पर भड़के किसान आंदोलन की वजह से लखनऊ-दिल्ली के बीच बसों का संचालन रोक दिया गया था। यह जानकारी देते हुए क्षेत्रीय प्रबंधक एके सिंह ने बताया कि चौबीस घंटे पर आंदोलन की आग ठंडी पड़ने के बाद बसों का संचालन पुन: कर दिया गया।

कोहली-रोहित पहले और दूसरे स्थान पर बरकरार

आबुधाबी। भारतीय कप्तान विराट कोहली और सीनियर बल्लेबाज रोहित शर्मा ने आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) की वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में क्रमश: पहला और दूसरा स्थान बरकरार रखा जबकि गेंदबाजों की सूची में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह तीसरे स्थान पर बने हुए हैं। कोहली ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने अंतिम दो वनडे में 89 और 63 रन बनाये थे, उनके 870 अंक हैं। रोहित चोटिल होने के कारण आस्ट्रेलियाई दौरे पर सीमित ओवर की श्रृंखला का हिस्सा नहीं हो पाये थे। उन्होंने कोविड-19 महामारी शुरू होने के बाद से कोई भी वनडे मैच नहीं खेला है। लेकिन वह पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (837) से पांच अंक ऊपर दूसरे स्थान पर ही बने हुए हैं।

देश को कमजोर और तबाह कर रहे मोदी: राहुल

अकांशु उपाध्याय   

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भारत-चीन सीमा पर गतिरोध को लेकर बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला और आरोप लगाया कि वह देश को कमजोर और तबाह कर रहे हैं। उन्होंने यह दावा भी किया कि पहली बार चीन के सैनिक भारतीय सीमा के अंदर बैठे हुए हैं। केरल के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे राहुल ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस नीत यूडीएफ की तरफ से चुनाव प्रचार की वस्तुत: शुरुआत की और प्रदेश में माकपा के नेतृत्व वाली एलडीएफ सरकार पर निशाना साधा। राहुल ने आरोप लगाया कि इस सरकार की नीतियों के कारण केरल को बहुत नुकसान हुआ है। केरल में आगामी अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित है। यूडीएफ के सम्मेलनों में भाग लेते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि आरएसस नफरत फैला रहा है और देश की अर्थव्यवस्था के ध्वस्त होने के लिए जिम्मेदार है।

बिकवाली के दबाव से शेयर बाजार में भारी गिरावट

मुंबई। विदेशी निवेशकों की ओर से पूंजी निकासी का सिलसिला बढ़ने के बीच शेयर बाजारों में बुधवार को चौतरफा बिकवाली से बड़ी गिरावट आयी। बीएसई सेंसेक्स जहां 938 अंक लुढ़क कर 47,500 अंक के नीचे पहुंच गया वहीं एनएसई निफ्टी 14,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे आ गया। यह लगातार चौथा कारोबारी सत्र है जब बाजार नीचे आया है। बीएसई 30, सेंसेक्स 937.66 अंक यानी 1.94 प्रतिशत की गिरावट के साथ 47,409.93 अंक पर बंद हुआ। कुल मिलाकर चार सत्रों में सेंसेक्स 2,382.19 अंक यानी 4.78 प्रतिशत टूट चुका है। दिन में इसमें 1,117.65 अंक का उतार-चढ़ाव आया। इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 271.40 अंक यानी 1.91 प्रतिशत की गिरावट के साथ 13,967.50 अंक पर आ गया। अब तक चार सत्रों में कुल मिलाकर यह 677.20 अंक यानी 4.62 प्रतिशत घट चुका है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में 24 नुकसान में जबकि 6 लाभ में रहे।

ट्रेन ने एक्सप्रेस को मारी टक्कर, 9 की मौत

ट्रेन ने एक्सप्रेस को मारी टक्कर, 9 की मौत मिनाक्षी लोढी  कोलकाता। पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में सोमवार सुबह 8:55 बजे एक मालगाड़ी ट्रेन ने क...