मंगलवार, 12 नवंबर 2019

काॅरिडोर देखने पहुंच रही हजारों की संगत

डेरा बाबा नानक(लखवंत सिंह)। डेरा बाबा नानक में बनाए गए कॉरिडोर और टर्मिनल को देखने के लिए रोजाना हजारों की संख्या में संगत पहुंच रही है। इसके अलावा कॉरिडोर के माध्यम सेश्री करतारपुर साहिब के दर्शन करने के लिए रोजाना संगत जा रही है। भारतीय सीमा पर बनाए गए कॉरिडोर पर सुबह-शाम चहल पहल दिख रही है। जो संगत पाकिस्तान नहीं जा पर रहे है वे सीमा से ही श्री करतारपुर साहिब के दर्शन कर रहे है।कॉरिडोर पर चमकती सड़कें और झुलता भारतीय तिरंगा लोगों के आकर्षण का केंद्र है। संगत के चेहरे पर खुशी और उत्साह साफ देखा जा सकता है। गाजियाबाद, चंडीगढ़,संगरूर,मानसा, पटियाला, लुधियाना सहित कईस्थानों से गुरूद्वारा श्री करतारपुरसाहिब के दर्शन करने के लिए लोग काफी संख्या में पहुंच रहे है। भारत -पाकिस्तान सरहद के पास से हीगुरूद्वारा साहिब केदर्शन कर रहे है अपने आप को खुशकिस्मत बता रहे है। उनका कहना है कि उनका रजिस्ट्रेशन हो नहीं सका जिस कारण वश् करतारपुर साहिब नहीं जा पा रहे है। बीएसएफ के जवानों के बने पोस्टों के पास से ही संगत उंचे स्थान पर चढ़ कर पाकिस्तान की तरफ अपनी आंखों से गुरूद्वारा साहिब के दर्शन कर रहे है।


इस कॉरिडोर का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 9 नवंबर को किया था। कॉरिडोर और टर्मिनल के पास पहुंचे गाजियाबाद के मुखविंदर सिंह ने बताया कि वे तो परिवार सहित श्री करतारपुर साहिब के दर्शन करने की ख्वाहिश लेकर आए थे लेकिन रेजिस्ट्रेशन न होने के चलते वे जा नहीं पाए।


शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करतारपुर कॉरिडोर का उद्घाटन किया था। कड़े सुरक्षा प्रबंधों के कारण लोग टर्मिनल और दर्शनी स्थल तक नहीं पहुंच पाए थे, लेकिन रविवार को संगत सीमा पर उमड़ पड़ी। मोहाली से आए अमर सिंह कहते हैं कि आज का दिन उनके जीवन का सबसे खुशी वाला है। उन्होंने सीमा पर आकर पहली बार अपने पूर्वजों की जन्मभूमि को इतने करीब से देखा है। विभाजन के बाद उनके पूर्वज भारत आ गए थे। कॉरिडोर खुलने से दोनों देशों के बीच भाईचारा बढ़ेगा। प्रोफेसर मनजीत सिंह कहते हैं कि करतारपुर कॉरिडोर भारत-पाक के बीच सिख कौम का ब्रिज है। 72 साल बाद लोग फिर पाकिस्तान की भूमि पर पैर रख पाएंगे। कॉरिडोर के पास उंची पहाड़ी से लोग निहार रहे गुरूद्वारा साहिब।


पत्नी को गोली मार खेत में पति की जान ली

रोहतक। रोहतक से सटे गांव बहू अकबरपुर में पति-पत्नी पर गोलियां चलाने की वारदात सामने आई है। इस घटना में पति की मौत हो गई, जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हालत में पीजीआई में भर्ती है। वारदात की वजह 500 वर्ग गज के एक प्लॉट की मलकीयत को लेकर चल रहा झगड़ा बताया जा रहा है। इसी के चलते पहले घर पर महिला को गोली मारी गई तो बाद में खेत में उसके पति को गोलियों से भून दिया गया। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है। रविवार को पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद युवक की लाश परिजनों के हवाले कर दी है। इसके बाद परिजनों ने जींद बाईपास पर शव रोड पर रखकर रोष प्रदर्शन किया।


घटना शनिवार दोपहर 2 बजे गांव बहू अकबरपुर के बाहरी हिस्से में बने अमित के घर पर हुई। यहां एक बाइक पर पहुंचे तीन युवकों ने घर में घुसते ही गोलियां बरसाई। दो गोली अमित की पत्नी सविता को लगी। मौके पर मौजूद पड़ोसन कमलेशो ने बाथरूम में घुसकर जान बचाई। इसके ठीक 15 मिनट बाद इन्हीं तीन युवकों ने गांव से समर गोपालपुर रोड पर अमित को अपनी गोलियाें का निशाना बनाया। अमित हमलावरों से बचने के लिए दो गोली लगने के बाद भी खेतों में भागा, लेकिन पीछा कर रहे हमलावरों की एक गोली उसके सिर में लगी। इसके बाद अमित धान के खेत में ही गिर गया। बहूअकबरपुर थाना पुलिस ने मामले में मृतक अमित की पत्नी सविता की शिकायत पर गांव के ही युवक शीने और दो अज्ञात युवकों पर हत्या, हत्या प्रयास व अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है।


वारदात की सूचना मिलने के बाद एसएफएल एक्सपर्ट डॉ. सरोज दहिया व पुलिस अधिकारियों ने दोनों घटनास्थल का दौरा कर मौके का मुआयना किया। पुलिस जांच में सामने आया है कि अमित का अपने ही गांव के शीने के साथ पंचायती जमीन के एक प्लॉट पर विवाद चल रहा था। बताया जाता है कि सविता को लेकर पीजीआई पहुंचे परिजनों ने खेत में मौजूद अमित को फोन पर सीधे पीजीआई पहुंचने की बात कही, लेकिन काफी देर बाद भी जवाब नहीं मिलने पर परिजन गांव पहुंचे। वहां कुछ ग्रामीणों ने बताया कि उनके घर पर फायरिंग के करीब 15 मिनट बाद समर गोपालपुर रोड पर अमित के खेतों की ओर भी गोलियां चलने की आवाज आई थी। वहां जाने पर अमित की बाइक और चप्पलें पड़ी मिली। खून के धब्बे देखते-देखते और मोबाइल की रिंग टोन सुनते हुए उन्हें अमित की लाश धान के खेत के बीच पड़ी मिली।


तीन महीने पहले हुई थी अमित के पिता की मौत
अमित के पिता की तीन महीने पहले ही बीमारी के कारण मौत हो गई। अमित अपने परिवार में इकलौता बेटा है। अमित के परिवार में उसकी पत्नी सविता, दो बेटी और एक बेटा है। अमित खेतीबाड़ी करके अपने परिवार खर्च चला रहा था।


सविता के साथबैठी थी, तीन लोगआए और गोली चला दी
उधर पड़ोसन महिला कमलेशो ने बताया कि दोपहर करीब 2 बजे वो सविता के साथ उसके घर पर थी। दोनों आंगन में चारपाई पर बैठ बात कर रहे थे। इसी दौरान तीन युवक घर में घुसे। उन तीनों के हाथ में पिस्तौल थे। हम दोनों कुछ समझ पाते उन्होंने गोलियां चलानी शुरू कर दी। सविता खाट से उठ अंदर भागी तो उसे पीछे से गोली मार दी। वो आंगन में ही गिर गई। मैं बाथरूम में जा घुसी। तीनों युवक वहीं रहे। मैंने अंदर पड़ी ईंट उठा उन्हें मारने को कहा तो बोले गोली मार देंगे चुप रह। इसके बाद तीनों भाग गए। भागते हुए एक बदमाश का जूता आंगन में ही निकल गया। वो जूता छोड़ भाग गए।


घायल पत्नी बोली-अमित की पूछ गोली मार दी शीने ने
पीजीआई में घायल सविता ने बताया कि दोपहर को वो अपने घर पर पड़ोसन के साथ बैठी थी। इतने में उनके घर में गांव का ही शीने दो युवकों के साथ आ घुसा। उसने पति के बारे में पूछते हुए हवा में गोली चलाई। मैं डर के मारे अंदर भागने लगी तो उन्होंने पीछे से मुझे गोली मार दी। उन्होंने कई फायर और भी किए। इसके बाद तीनों फरार हो गए।


दांतो को बनाएं स्वस्थ, चमकदार

डॉ महेंद्र राणा 


जगजीतपुर हरिद्वार । दांत हमारे जीवन का एक अभिन्न अंग है। बिना दांत के हम किसी भी वस्तु को खाने का अभ्यास नहीं कर सकते। इसलिए दांतों की देखभाल और सुरक्षा बहुत ही आवश्यक है। आइए जानते हैं कैसे करें हम अपने दांतो को साफ और चमकदार बनाने के तरीके ! आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में गलत खानपान और तंबाकू गुटखे के इस्तेमाल की वजह से ज्यादातर लोगों के दांत पीले हो जाते हैं। ऐसे लोग दूसरों के सामने खुलकर हंसने में भी बहुत शर्म महसूस करते हैं।
इसलिए आज हम आपको एक ऐसे उपाय के बारे में बताने जा रहें हैं। जिसके इस्तेमाल आपके दांत दूध जैसे सफेद हो जायेंगे। तो चलिए जानते हैं इस उपाय के बारे मे विस्तार से।इस उपाय को करने के लिए कोलगेट में एक चुटकी बेकिंग पाउडर और एक चुटकी नमक मिलाकर पेस्ट बना लें। फिर इस पेस्ट को ब्रश पर लगाकर सुबह के समय दांतों की सफाई करें। सिर्फ तीन दिन इस उपाय को करने से आपके दांतों का पीलापन दूर हो जाएगा।


दर्जनों गांवों में धधक रही शराब की भट्टी

कौशाम्बी। चायल तहसील क्षेत्र के थाना पुरामुफ्ती रिपोर्टिंग सल्लाहपुर में अवैध शराब की भट्टिया धधक रही हैं, जहां पियक्कडों का जमावड़ा लग रहा है। पुलिस विभाग इस ओर शिंकजा नहीं कस पा रहा है। क्षेत्र के एक दर्जन से ज्यादा गांवों में शाम होते ही भट्टिया धधकने लगती हैं। बताया जाता है कि इन स्थानों पर आस पास क्षेत्र के लोग शराब लेने आते हैं। मउहा से बन रही कच्ची शराब पीने के बाद पियक्कड़ वाद विवाद भी कर रहे है। जिससे झगडा होने की सम्भावनायें बढ जाती हैं। सल्लाहपुर चौकी क्षेत्र के पावन व मन्दर व मन्दरी व सल्लाहपुर समेत कई गांवों में कच्ची शराब बनायी जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि पासी व सिगरौरा बिरादरी के लोग इस कार्य में लिप्त हैं। शाम होते ही भट्यिा धधकने लगती है। कहीं घर मे तो कहीं जंगल में शराब बनायी जा रही है। पुलिस विभाग कोई शिंकजा नहीं कस रहा है। शराब बनाने वालों में हौसले बुलंद हैं। ग्रामीणों ने बताया कि शाम होते ही पियक्कडों का जमावड़ा लगने लगता है, जिससे गांव की बहू बेटियों का निकलना भी दूभर हो रहा है। प्रदेश की योगी सरकार ने अवैध शराब की भट्टियों पर पाबंदी लगायी है लेकिन उनके आदेशों की धज्ज्यिां उडायी जा रही है। पुलिस व आबकारी विभाग इस ओर पूरी तरह से चुप्पी साधे है।


शिवसागर मौर्या


मजदूर की मौत के जिम्मेदारों पर कार्रवाई नहीं

मौत के जिम्मेदारो पर नही हुयी कार्यवाही
 
कौशाम्बी, मूरतगंज। कोखराज थाना क्षेत्र के मूरतगंज बाजार में बीच सडक डामर रोड पर गिटटी सीमेंन्ट बालू मिलाने की मिक्सर मशीन रखकर बहुमंजिला घर बनाया जा रहा था। इसी बीच सडक पर जा रहा एक ट्रक चालक अनियंत्रित हो गया और मिक्सर मशीन से जा टकराया इस हादसे में भवन निर्माण में लगे भीखमपुर गांव के दर्जनो मजदूर गम्भीर घायल हो गये और हादसे में दिलीप कुमार मुन्ना लाल सरोज निवासी भीखमपुर की मौके पर मौत हो गयी ग्रामीणो ने ट्रक चालक को ट्रक सहित पकड लिया और पुलिस को सौप दिया मूरतगंज चौकी इंचार्ज ने भी भवन स्वामी को बीच सडक पर भवन निर्माण समाग्री रखने से नही रोका था। जबकि निर्माणाधीन भवन चौकी से कुछ दूरी पर था। घटना 25 सितम्बर को दिन की है घटना को डेढ महीने बीत जाने के बाद भी इस हादसे के सूत्रधार भवन स्वामी सुरेश कुमार पर अभी तक पुलिसिया कार्यवाही नही हुयी है। हालाकि चौकी पुलिस ने दोषी भवन स्वामी से मोटी रकम वसूल ली है।


सन्तलाल मौर्य


एचटेट में हो जाएगा एक घंटा पहले प्रवेश बंद

हरियाणा एचटेट शुरू होने के 60 मिनट पहले ही बंद हो जाएगा प्रवेश


चंडीगढ़। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डा. जगबीर सिंह ने कहा कि हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा के सभी अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे परीक्षा केंद्र पर सभी प्रकार की अनिवार्य जांच के लिए 2 घंटे 10 मिनट पहले पहुंचे। वहीं परीक्षा शुरू होने से लगभग 60 मिनट पहले परीक्षार्थियों का प्रवेश बंद कर दिया जाएगा। इसके बाद किसी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। बता दें कि एचटेट का आयोजन 16 और 17 नवंबर हो होगा। 16 नवंबर को दोपहर तीन से शाम 5.30 बजे लेवल-3 परीक्षा का आयोजन होगा। वहीं 17 नवंबर को सुबह 10 से दोपहर 12.30 बजे तक लेवल-2 और दोपहर तीन बजे से शाम 5.30 बजे तक लेवल -1 परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।


बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि अभ्यर्थी इस बात का विशेष ध्यान रखें कि प्रवेश पत्र का रंगीन ¨पट्र निकलवाकर आवेदन के समय प्रयोग में लाई गई रंगीन फोटो चिपकाकर राजपत्रित अधिकारी से सत्यापित करवा कर केन्द्र पर लाया जाना आवश्यक है। बिना रंगीन प्रवेश पत्र (सत्यापित) व प्रवेश पत्र के साथ छेड़छाड़ होने की अवस्था में अभ्यर्थी का परीक्षा केंद्र पर प्रवेश निषेध होगा। डा. सिंह ने बताया कि अभ्यर्थी केवल ब्लैक बॉल पेन लेकर आएं। परीक्षा केंद्र में किसी भी प्रकार के आभूषण, घड़ी, पर्स, लॉग टेबल, हेल्थ बैंड, इलेक्ट्रानिक्स गैजेट्स एवं ज्योमिट्री, पेंसिल बॉक्स, प्लास्टिक पाउच इत्यादि ले जाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया गया है। परीक्षा केंद्र पर इस प्रकार की वस्तु, सामान के रखने की कोई व्यवस्था नहीं होगी। महिला अभ्यर्थियों को मंगलसूत्र व नोज पिन पहनने, ¨बदी व सिंदूर लगाने और सिख अभ्यर्थियों को धार्मिक चिह्न ले जाने की अनुमति होगी।16 और 17 नवंबर को होगी हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा अभ्यर्थियों को 2 घंटे 10 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पहुंचना होगा।


हजारों फोन, ब्रॉडबैंड व मोबाइल हुए खामोश

हजारों फ़ोन, ब्रॉड बैंड एवं मोबाइल हुए खामोशI


नई दिल्ली। निजी टेलीकॉम कंपनी एयरटेल द्वारा भूमिगत केबल बिछाते समय भूतनाथ, इंदिरा नगर में स्तिथ बीएसएनएल एक्सचेंज के सामने ही बीएसएनएल की भूमिगत केबल क्षतिग्रस्त कर दी, जिससे आज सुबह जब इंदिरा नगर वासी जागे तो पाया कि इस क्षेत्र के बीएसएनएल लैंडलाइन फ़ोन एवं ब्रॉड बैंड सेवाएं पूर्णतया बाधित थी I हद तो तब हो गयी जब इस क्षेत्र की बीटीएस टावर भी इसी क्षतिग्रस्त केबल की वजह से काम करना बन्द कर दी, जिससे इस क्षेत्र के बीएसएनएल मोबाइल भी खामोश हो गए I कल रात से आज इस खबर को लिखने तक इंदिरा नगर में बीएसएनएल की 03 एक्सचेंज क्रमशः मुंशीपुलिया, सेक्टर-10, इंदिरा नगर एवं पटेल नगर से जुड़े सभी इलाकों की सेवाएं पूर्णतया बाधित रही I फिलहाल अभी क्षतिग्रस्त केबल को दुरुस्त करने के लिए बीएसएनएल एवं एयरटेल दोनों ही कंपनियों के अधिकारी मौके पर कार्य करा कर सेवाएं बहाल करने के लिए जुटे हैं I देखना है कल रात से ठप्प सेवाएं कब बहाल होती हैंI


एयरटेल के अनुसार उन्होंने सड़क कटिंग की अनुमति लेने के बाद इस कार्य को शुरू किया था, वहीँ बीएसएनएल के महाप्रबंधक कुलदीप सिंह के अनुसार एयरटेल ने बीएसएनएल के अधिकारियों को इस कार्य की पूर्व सुचना नहीं दी थी, जिस वजह से यह हादसा हुआI कंपनियों के आपसी तालमेल ना होने के कारण ही होते हैं ऐसे हादसे और अंजाम भुगतते हैं उपभोक्ता ?


विजय गुप्ता की रिपोर्ट I


सुविधाओं व यात्रा व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया

सुविधाओं व यात्रा व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया पंकज कपूर  देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को बदरीनाथ पहुंच कर श्रद्धालुओं की...