मंगलवार, 12 नवंबर 2019

दर्जनों गांवों में धधक रही शराब की भट्टी

कौशाम्बी। चायल तहसील क्षेत्र के थाना पुरामुफ्ती रिपोर्टिंग सल्लाहपुर में अवैध शराब की भट्टिया धधक रही हैं, जहां पियक्कडों का जमावड़ा लग रहा है। पुलिस विभाग इस ओर शिंकजा नहीं कस पा रहा है। क्षेत्र के एक दर्जन से ज्यादा गांवों में शाम होते ही भट्टिया धधकने लगती हैं। बताया जाता है कि इन स्थानों पर आस पास क्षेत्र के लोग शराब लेने आते हैं। मउहा से बन रही कच्ची शराब पीने के बाद पियक्कड़ वाद विवाद भी कर रहे है। जिससे झगडा होने की सम्भावनायें बढ जाती हैं। सल्लाहपुर चौकी क्षेत्र के पावन व मन्दर व मन्दरी व सल्लाहपुर समेत कई गांवों में कच्ची शराब बनायी जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि पासी व सिगरौरा बिरादरी के लोग इस कार्य में लिप्त हैं। शाम होते ही भट्यिा धधकने लगती है। कहीं घर मे तो कहीं जंगल में शराब बनायी जा रही है। पुलिस विभाग कोई शिंकजा नहीं कस रहा है। शराब बनाने वालों में हौसले बुलंद हैं। ग्रामीणों ने बताया कि शाम होते ही पियक्कडों का जमावड़ा लगने लगता है, जिससे गांव की बहू बेटियों का निकलना भी दूभर हो रहा है। प्रदेश की योगी सरकार ने अवैध शराब की भट्टियों पर पाबंदी लगायी है लेकिन उनके आदेशों की धज्ज्यिां उडायी जा रही है। पुलिस व आबकारी विभाग इस ओर पूरी तरह से चुप्पी साधे है।


शिवसागर मौर्या


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...