मंगलवार, 12 नवंबर 2019

काॅरिडोर देखने पहुंच रही हजारों की संगत

डेरा बाबा नानक(लखवंत सिंह)। डेरा बाबा नानक में बनाए गए कॉरिडोर और टर्मिनल को देखने के लिए रोजाना हजारों की संख्या में संगत पहुंच रही है। इसके अलावा कॉरिडोर के माध्यम सेश्री करतारपुर साहिब के दर्शन करने के लिए रोजाना संगत जा रही है। भारतीय सीमा पर बनाए गए कॉरिडोर पर सुबह-शाम चहल पहल दिख रही है। जो संगत पाकिस्तान नहीं जा पर रहे है वे सीमा से ही श्री करतारपुर साहिब के दर्शन कर रहे है।कॉरिडोर पर चमकती सड़कें और झुलता भारतीय तिरंगा लोगों के आकर्षण का केंद्र है। संगत के चेहरे पर खुशी और उत्साह साफ देखा जा सकता है। गाजियाबाद, चंडीगढ़,संगरूर,मानसा, पटियाला, लुधियाना सहित कईस्थानों से गुरूद्वारा श्री करतारपुरसाहिब के दर्शन करने के लिए लोग काफी संख्या में पहुंच रहे है। भारत -पाकिस्तान सरहद के पास से हीगुरूद्वारा साहिब केदर्शन कर रहे है अपने आप को खुशकिस्मत बता रहे है। उनका कहना है कि उनका रजिस्ट्रेशन हो नहीं सका जिस कारण वश् करतारपुर साहिब नहीं जा पा रहे है। बीएसएफ के जवानों के बने पोस्टों के पास से ही संगत उंचे स्थान पर चढ़ कर पाकिस्तान की तरफ अपनी आंखों से गुरूद्वारा साहिब के दर्शन कर रहे है।


इस कॉरिडोर का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 9 नवंबर को किया था। कॉरिडोर और टर्मिनल के पास पहुंचे गाजियाबाद के मुखविंदर सिंह ने बताया कि वे तो परिवार सहित श्री करतारपुर साहिब के दर्शन करने की ख्वाहिश लेकर आए थे लेकिन रेजिस्ट्रेशन न होने के चलते वे जा नहीं पाए।


शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करतारपुर कॉरिडोर का उद्घाटन किया था। कड़े सुरक्षा प्रबंधों के कारण लोग टर्मिनल और दर्शनी स्थल तक नहीं पहुंच पाए थे, लेकिन रविवार को संगत सीमा पर उमड़ पड़ी। मोहाली से आए अमर सिंह कहते हैं कि आज का दिन उनके जीवन का सबसे खुशी वाला है। उन्होंने सीमा पर आकर पहली बार अपने पूर्वजों की जन्मभूमि को इतने करीब से देखा है। विभाजन के बाद उनके पूर्वज भारत आ गए थे। कॉरिडोर खुलने से दोनों देशों के बीच भाईचारा बढ़ेगा। प्रोफेसर मनजीत सिंह कहते हैं कि करतारपुर कॉरिडोर भारत-पाक के बीच सिख कौम का ब्रिज है। 72 साल बाद लोग फिर पाकिस्तान की भूमि पर पैर रख पाएंगे। कॉरिडोर के पास उंची पहाड़ी से लोग निहार रहे गुरूद्वारा साहिब।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...