शनिवार, 21 मार्च 2020

विश्वकर्मा समाज की सांसद को बधाई

रामचन्द्र जांगड़ा विश्वकर्मा जी को हरियाणा राज्यसभा सांसद निर्विरोध चुने जाने पर लोनी भाजपा नेता कपिल पांचाल अंकुश पांचाल ने शिष्टाचार भेंट की


रवि चौहान


नई दिल्ली। भाजपा मंत्री बलराम नगर मंडल कपिल पांचाल राम विहार मंडल के महामंत्री अंकुश पांचाल ने भाजपा हरियाणा भवन में मिलकर राज्यसभा सांसद रामचन्द्र जांगड़ा विश्वकर्मा जी को कपिल पांचाल अंकुश पांचाल सचिन जांगिड़ एवं समस्त विश्वकर्मा वंसीयो की तरफ से विश्वकर्मा भगवान का पटका पहनाकर फूल मालाओं बुके देकर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। भारतीय जनता पार्टी का धन्यवाद किया और रामचन्द्र जांगड़ा जी को भाजपा हरियाणा राज्यसभा सांसद निर्विरोध चुने जाने पर विश्वकर्मा समाज में खुशी लहर दौड़ रही हैं। भाजपा नेता कपिल पांचाल व खास तौर से विश्वकर्मा समाज की युवा टीम ने विश्वकर्मा समाज की उन्नति पर चर्चा करते हुए राज्यसभा सांसद जी ने बताया जल्द होगी विश्वकर्मा समाज के सम्मनित नेताओं की पहली बैठक। फिर आयोजित किया जायेगा विश्वकर्मा समाज का महा सम्मेलन।
मुख्य रूप से भानु प्रकाश शर्मा भाजपा मंत्री बलराम नगर मंडल, कपिल पांचाल राम विहार मंडल महामंत्री, अंकुश पांचाल, सचिन जांगिड़ जिलाध्यक्ष विश्वकर्मा समाज, मनोज जांगिड़ दिल्ली प्रदेश उपाध्यक्ष विश्वकर्मा समाज, दिपेश विश्वकर्मा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष विश्वकर्मा समाज, अनुराग जांगड़ा विश्वकर्मा समाज सेवी विपिन कुमार आदि लोगों मौजूद रहे।


जेट ने किया रेप, पुलिस की टालमटोल

दहेज की मांग न पूरी होने पर जेठ ने किया बलात्कार पुलिस फर्जी मामला बोल जाँच में जुटी


समीर मिश्रा


कानपुर। देश की सरकारें महिलाओ की सुरक्षा को लेकर कई कड़े कदम लगातार उठा रही है। जिससे महिलाओ पर हो रहे उत्पीड़न की रोकथाम हो सके। परन्तु सरकारी तन्त्रो कीलापरवाही की वजह से महिला उत्पीड़न में दिन प्रतिदिन इजाफा हो रहा है। ज्यादातर मामले दहेज को लेकर को रहे है। कई मामले ऐसे भी है जो हिंसक रूप लेकर बलात्कार में भी तब्दील हो रहे है। जिसे क्षेत्रीय पुलिस भी फर्जी मामला करार दे ठंडे बस्ते में डाल देती है। ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है थाना कल्याणपुर स्थित चन्देल नगर पुराना शिवली रोड निवासी एक महिला के साथ उसके जेठ ने ये कहकर बलात्कार किया कि उसके परिजनों ने दहेज में कार नही दी। जिसकी भरपाई उसके साथ बलात्कार करके की जा रही है। बलात्कार के बाद ये धमकी दी गई कि अगर उसने किसी को कुछ बताया तो इसी घर मे मारकर दफन कर देंगे। चूंकि पीड़ित महिला ने डर और दहशत के मारे मुह पर ताला लगा लिया। महिला के डर को चुप्पी में तब्दील होता देख ससुरालीजनों का अत्याचार चरम पर पहुच चुका था। अत्याचारो से टूटी महिला ने जब मामला परिजनों को बताया तो परिजनों ने तत्काल थाना कल्याणपुर थाने में मामले की रिपोर्ट दर्ज करवाई। परन्तु अभी तक पुलिस ने किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नही किया है। वही रिपोर्ट वापस लेने को लेकर पीड़ित महिला व उसके परिजनों पर लगातार दबाव बनाया जा रहा है। पुलिस है कि बलात्कार जैसी गम्भीर धाराओ के बाद भी किसी भी आरोपी पर हाथ डालने से जाने क्यो संकोच कर रही है।


क्या है पूरा मामलाः- चन्देल नगर प्लाट नo 3 निवासी संजीव त्रिपाठी की सुपुत्री का विवाह आवास विकास सत्यम विहार निवासी श्री राम सुपुत्र संजीव शुक्ला से रीति रिवाजों के साथ छ: वर्ष के आसपास हुआ था। दहेज में साजो सामान के साथ लगभग पांच लाख नकद रू भी दिये गए। जिससे उनकी पुत्री और दामाद शांति से सुखमय जीवन व्यतीत कर सके। पीड़ित महिला के अनुसार विवाह के कुछ समय बाद से ही ससुरालीजनों के व्यवहार में बदलाव आ गये थे। बात बात पर छीटाकशी की जाने लगी थी। जब मामला बर्दाश्त के बाहर जाने लगा तो इस बारे में पति से शिकायत की तो पति उस पर बिफर कर कहने लगा तुम्हारे घरवालो ने इनोवा कार देने को कहा था वो क्यो नही दी? इस पर महिला ने पति से कहा इतना दिया गया क्या कम है। धीरे-धीरे उत्पीड़न बढ़ता ही जा रहा था। वही दूसरी तरफ जेठ शक्ति लगातार उसे अश्लीलता भरी नजरो घूरा करता था। जिसे वो नजर अंदाज कर देती थी पति संजीव जो कि मुम्बई में बैंक में मैनेजर की पोस्ट पर कार्यरत था। उसके जाने के बाद मौका मिलता देखकर जेठ शक्ति अर्धरात्रि उसके कमरे घुसकर जबरन विधि विरुद्ध उसके साथ बलात्कार किया और पीड़िता को धमकी दी। अगर उसने अपना मुह खोला तो उसे इसी घर मे ज़िंदा दफना देंगा ये सब कार न देने का नतीजा है। डरी सहमी महिला को कुछ सूझ नही रहा था कि वो क्या करे? हद तो तब हो गई जब पूरे घर ने मिलकर उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया। इस दौरान जेठ ने उस पर चाकू फेककर हमला भी किया जो उसके हाथ मे घुस गया था।


कई माह बीत जाने के बाद कुछ सभ्रांत रिश्तेदारो ने समझा बुझाकर दोबारा महिला को पति संजीव के साथ विदा करवा दिया। ये कहकर कि वो अब मुम्बई में उसके साथ रहेंगी। इसी वजह से महिला ने जेठ के कृत्य को छुपा लिया परंतु कुछ समय उपरांत ही पति उसे फिर से दहेज को लेकर प्रताड़ित करने लगा कुछ दिन बाद फिर उसे मुम्बई से घर लाकर अलग किराये के मकान में रहने लगा। यहाँ भी कुछ दिन काटने के बाद उसे छोड़कर चला गया। जिसका किराया भी महिला के परिजन ही दे रहे थे। काफी समय बीतने के बाद भी जब वो नही आया तो महिला को लगने लगा कि अब पानी सर से ऊपर गुजर चुका है। महिला ने जेठ की करतूत से लेकर ससुरालीजनों की प्रताड़िता की पूरी कहानी परिजनों को सुनाई जिसे सुनकर पूरा परिवार सन्न रह गया। 



परिजनों ने तत्काल पुलिस में पीड़िता के ससुरालीजनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई किन्तु रिपोर्ट दर्ज हुए सप्ताह होने को आया है। अभी तक किसी भी व्यक्ति की गिरफ्तारी नही हुई है जब भी पूछा जाता है। तो पुलिस ये कहकर टरका देती है अभी जाँच हो रही है। जबकि बलात्कार के मामले में तत्काल गिरफ्तारी होनी चाहिये परिजनो का आरोप है कि पुलिस ने आरोपियों से मोटी रकम ले ली है। तभी तो पुलिस ये कह रही है बलात्कार हुए जमाना हो गया। अभी तक कहा थी पुलिस के व्यवहार से साफ झलकता है कही न कही।आरोपियों को पुलिस की सेवाएं प्राप्त हो रही है। शायद यही वजह है बलात्कार जैसे संगीन अपराधो को जन्म देने वाले अपराधी बेखौफ होकर घिनौने कृत्यों से बचकर सरकारी तन्त्रो द्वारा महिला सुरक्षा के दावों को खिलखिलाकर ठहाके लगाते हुए नजर आते है।


राहतः संक्रमण का सफल उपचार

जयपुर। कोरोनावायरस की चपेट में आकर हजारों लोगों की जान जा चुकी है। लाखों लोग इससे संक्रमित है। ऐसे में दुनिया भर के डॉक्टर अपनी जान की परवाह किये बिना ही मरीजों को बचाने में जी जान से जुटे हैं, इन्हीं में से एक हैं जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में कार्यरत डॉ. प्रकाश केसरवानी. जिन्होंने कोरोना से संक्रमित तीन मरीज का सफल इलाज कर उन्हें ठीक कर दिया। डॉक्टर केसवानी का नाम इस कारण भी सुर्खियों में है की इन्होंने तीन-तीन बुर्जुगों को ठीक किया है।


गौरतलब है कि कोरोना वायरस की अबतक कोई सटीक दवा ईजाद नहीं हुई है। लेकिन राहत है कि इसके बाद भी जयपुर में भर्ती तीन मरीज इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं। भारत में कोरोना के कुल 14 मरीज अबतक ठीक हो चुके हैं। यह देश के डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ की बडी कामयाबी है। डॉक्टर प्रकाश केसवानी ने बताया की तीन मरीजों में से एक इटली से आया था, उसकी देखरेख करने वाला भी कोई नहीं था। ऐसे में खुद डॉक्टर प्रकाश केसवानी ने अपने हाथों से उसे खाना खिलाया और उसका इलाज भी किया।
अस्पताल में डॉक्टर केसवानी जहां मरीजों से जुझते रहे साथ ही इस बात का भी ख्याल रखा की यह बीमारी किसी तरह भी उनके घर न पहुंचे, इसका उन्होंने खास ख्याल रखा। कई सावधानियां भी बरती. लोगों को भी सावधानी बरतने की सलाह दे रहे है।


डॉ. प्रकाश केसवानी ने बताया कि जब पहला केस अस्पताल में आया तो उन्होंने इस रोग से मिलते-जुलते लोगों के लक्षणों का इतिहास खंगालना शुरू किया और तब उन्हें लगा कि इससे लड़ने की क्षमता एचआईवी ड्रग्स में भी होती है और उसे देने का फैसला किया। इसके अलावा क्लोरीन का भी इस्तेमाल किया, जिसका रिजल्ट काफी अच्छा आया और तीनों मरीज ठीक हो गए।


जहां एक ओर कोरोना से मरने वालों में सबसे ज्यादा बुर्जुग लोग है, वहीं यहां के डॉक्टरों ने तीन तीन बुर्जुग को ठीक कर नयी मिसाल कायम कर दी है। ठीक हुए बुर्जुग मरीजों में एक तो जयपुर के ही रहने वाला थे, जिनकी उम्र करीब 85 साल थी। कोरोना को लेकर पूरी दुनिया सकते में है, हजारों लोग इसकी चपेट में आकर काल के गाल में समा चुके है। खौफ के साये में हर कोई जी रहा है। ऐसे विपरीत माहौल में कोरोना से ठीक हो जाना निश्चित ही अच्छी खबर है। जो कोरोनो की नेगेटिविटी के बीच एक अच्छा पॉजीटिविटी का अहसास कराती है।


राष्ट्रपति कोविंद का होगा कोरोना टेस्ट

नई दिल्ली। कोरोना वायरस को लेकर केंद्र सरकार लगातार अपील कर रही है तो वहीं कुछ लोगों की लापरवाही बीमारी को आगे बढ़ा रही है। ऐसे में अब खबर है कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का भी कोरोना वायरस का टेस्ट होगा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सांसद दुष्यंत सिंह ने कनिका कपूर की पार्टी में शामिल होने के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की थी। जिसके बाद राष्ट्रपति का भी टेस्ट होना बाकी है। वहीं रामनाथ कोविंद के 15 मार्च को प्रस्तावित सोनभद्र जिले में निर्धारित कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है। वैसे सांसद दुष्यंत सिंह ने कनिका कपूर के पॉजिटिव पाए जाने के बाद खुद आइसोलेशन वार्ड में चले गए थे।


इसके अलावा सरकार उनकी पार्टी में शामिल हुए लोगों की निगरानी कर रही है। कनिका कपूर के खिलाफ योगी सरकार ने एफआईआर करवाई है। शुक्रवार को देश में सबसे ज्यादा 50 पॉजिटिव केस सामने आए। देहरादून और मध्य प्रदेश में कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद सरकार और ज्यादा अलर्ट हो गई है। एक घंटे से भी कम समय बाद कोरोना वायरस (COVID-19) की पुष्टि हो गई। यहां तक कि पुष्टि के मामलों की संख्या 256 तक पहुंच गई। जिसमें पंजाब, महाराष्ट्र, दिल्ली और कर्नाटक में एक-एक की मौत हो गई। भारत में इस महामारी से मरने वालों की संख्या 5 हो गई है। कई राज्यों की सरकारों ने स्कूल, कॉलेज, मूवी थिएटर, मॉल, पार्क और अन्य सार्वजनिक स्थानों को बंद करने के साथ सामाजिक गड़बड़ी के लिए स्थितियों को सुविधाजनक बनाने के लिए कमर कस रखी है।


हापुड़ः तार चोर गैंग के तीन गिरफ्तार

अतुल त्यागी जिला प्रभारी
हापुर। विद्युत लाइन चोरी करने वाले तीन अभियुक्तों को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया। 8 कुंतल विद्युत तार, एक छोटा हाथी एक अवैध तमंचा दो कारतूस बरामद किए। जनपद की थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने विद्युत लाइन के तार की चोरी करने वाले गैंग के तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर की तीन व्यक्ति चोरी के तार के साथ छोटा हाथी में माल लादकर बेचने की फिराक में ग्राम की तरफ जाने वाली सड़क पर बंद पड़े भट्टे के कमरे की आड़ में खड़े हैं। यदि पुलिस सतर्कता दिखाएं तो पकड़े जा सकते हैं। सूचना पाकर तुरंत थाना गढ़मुक्तेश्वर प्रभारी निरीक्षक अपनी टीम राजपाल सिंह तोमर अपनी टीम वरिष्ठ उप निरीक्षक अजय कुमार उपनिरीक्षक मनीष चंद्र चौहान, प्रीतम सिंह भजनलाल, हेड कांस्टेबल स्वराज कांस्टेबल, विजय धामा, विक्रांत, विवेक कुमार, राजकुमार शर्मा के साथ बताए गए स्थान पर संदिग्ध वाहन व्यक्ति की चेकिंग करने लगे। बताए गए स्थान पर पहुंचने पर पुलिस को आता देख अभियुक्तों ने जान से मारने की नियत से पुलिस पर फायर कर दिया। पुलिस ने बचाव कर जवाबी कार्रवाई करते हुए घेराबंदी करके तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्तों की पहचान जितेंद्र पुत्र निरंजन विजय पाल पुत्र छत्रपाल भूपेंद्र पुत्र निरंजन सभी निवासी नयागांव इनायतपुर थाना गढ़मुक्तेश्वर जनपद हापुर के रूप में हुई है।


सपा ने निशुल्क मास्क-सैनिटाइजर बाटेंं

आदर्श श्रीवास्तव


लखीमपुर खीरी। सपा नेता क्रांति कुमार सिंह ने लखीमपुर सदर चौराहा मजदूरों और सदर कोतवाली और छाउछ चौराहे पर करीब दो हजार माक्स सैनिटाइजर बाटेंं। सपा नेता क्रांति कुमार सिंह संदेव समाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर लेते हैं हिस्सा। सरकार पर हमला बोलते हुए कहा सरकार अपनी जिम्मेदारी से भाग रही है। तब वो अपने निजी खर्च से जनता को जागरूक भी कर रहे हैं और मास्क कालाबाजारी हो रही है। निशुल्क बांट रहे हैं मास्क और सैनिटाइजर। अभी मैगलगंज और बर्बर में भी बाटेंगे मास्क और सैनिटाइजर।सपा नेता क्रांति कुमार सिंह ने कहा कल जनता कर्फ्यू के कारण मोहम्मदी नहीं बाट पाएंगे। इस लिए परसो मोहम्मदी में बाटेंगे मास्क और सैनिटाइजर।


शराब की दुकानों पर खुलती है बोतलें

सूरज कश्यप/गुड्डू सिंह


कानपुर। थाना फजलगंज क्षेत्र में इस समय जगह-जगह शराब पिलाई जा रही है। जहां सरकार द्वारा अपराध रोकने को लेकर समय-समय पर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए जाते हैं और सभी नियमों का सख्ती से पालन कराने को भी कहा जाता है पर लगता है। इसकी जमीनी हकीकत तो कुछ और ही बयां करती है । सरकारी नियमों की मानें तो किसी भी शराब या बियर की दुकान पर ना तो कोई कैंटीन चलनी चाहिए और ना ही किसी दुकान पर ग्राहकों को शराब पिलाने देना चाहिए। पर कुछ चंद पैसों की लालसा में आजकल शराब व्यापारी और बियर शॉप मालिक अपनी दुकानों में खुलेआम अवैध कैंटीन चलाते पाए जा रहे हैं । जिस पर ना तो क्षेत्र पुलिस की नजर जा रही है और ना ही अबकारी विभाग की सारी नैय्या डांवाडोल चल रही है ।
 
थाना फजलगंज क्षेत्र के चार खंभा कुए के पास गन हाउस के बगल में बनी बीयर शॉप में दिनदहाड़े शॉप संचालक कैंटीन चला रहे हैं हैरत की बात तो यह है कि इन बियर शॉप के संचालक को ना तो पुलिस का डर है और ना ही आबकारी विभाग का पूछे जाने पर बियर शॉप किसी राजेश की बताई जा रही है जो खुद को एक बड़ी राजनैतिक पार्टी से जिला कार्यसमिति सदस्य बताते हैं साथ ही बीयर शॉप के सेल्समैन की मानें तो इस अवैध कैंटीन की जानकारी क्षेत्रीय थानाध्यक्ष व संबंधित चौकी प्रभारी को भी है बात किसी एक बियर शॉप या किसी एक कैंटीन संचालक की नहीं है । दरअसल फजलगंज थाना क्षेत्र में कई जगह बियर शॉप पर शाम होते ही जाम से भरे गिलास आपस में टकराते हैं । इसके चलते इन शराब की दुकानों के बाहर आए दिन छोटे-मोटे विवाद होते रहते हैं जो किसी भी दिन एक बड़ी घटना का रूप ले सकते हैं ।


गर्मियों में सेहत के लिए फायदेमंद है 'लीची'

गर्मियों में सेहत के लिए फायदेमंद है 'लीची'   सरस्वती उपाध्याय  गर्मी का मौसम (समर सीजन) अपने मौसमी फलों के लिए जाना जाता हैं। इन दि...