शनिवार, 17 अप्रैल 2021

गाजियाबाद में मिलें कोरोना के 250 नए संक्रमित

अश्वनी उपाध्याय             

गाजियाबाद। जिले के हर कोविड अस्पताल में मरीजों के परिजन एक-एक बिस्तर के लिए गिड़गिड़ा रहे हैं। चारों ओर से लोगों के होम आइसोलेशन में बंद होने की खबरें मिल रही हैं। लेकिन, राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट में गाज़ियाबाद में आज केवल 250 नए संक्रमित मिले हैं। जिले में 62 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया और अब सक्रिय संक्रमितों की 2449 हो गई है। हकीकत भले ही कुछ भी हो सरकारी रेकॉर्ड में आज भी किसी कोरोना संक्रमितों की मृत्यु नहीं हुई है। पड़ोसी जिले गौतम बुद्ध नगर में पिछले 24 घंटों की अवधि में 402 नए मरीजों की पुष्टि हुई, 254 को डिस्चार्ज किया गया और अब यहाँ 2783 सक्रिय मरीज हैं। मेरठ में 748 नए संक्रमित मिले और 179 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। यहाँ 1 मरीज की मृत्यु रेकॉर्ड की गई है। मेरठ में अब 3745 सक्रिय मरीज हैं।

हापुड़ में कोरोना के 88 संक्रमितों की पुष्टि हुई

अतुल त्यागी                       
हापुड़। जनपद की रोजाना लगातार मुश्किलें बढ़ाता  कोरोना दिख रहा है। एक तरह से जनपद में रोजाना करोना आक्रमण कर रहा है। जिसकी वजह से जनपद में रोजाना बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़ती जा रही है। आज भी जनपद हापुड़ में कोरोना अच्छी खासी संख्या में बरसा है। आज जनपद हापुड़ में 88 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है। जिनका विवरण इस प्रकार है। नगर हापुड़ में पांच, सरस्वती मेडिकल में दो, रामा स्टाफ हापुड़ में दो, अर्जुन नगर में 6, दादरी में एक, संजय विहार हापुड़ में 4, भनडी पट्टी में एक, अकड़ोली, में एक, सादिक अली हापुड़ में एक, गांधी गंज हापुड़ में दो, ग्रीन पार्क कॉलोनी हापुड़ में एक, एकेपी इंटर कॉलेज 1, पक्का बाग में एक, चंद्रलोक हापुड़ में एक, नारायणपुर धौलाना में एक, देवलोक कॉलोनी हापुड़ में दो, कोठी प्यारेलाल हापुड़ में एक, ततारपुर में एक, मतनोरा में एक, सोटा वाली पेट्रोल पंप पर एक, शास्त्री नगर हापुड़ में एक, इंद्रलोक हापुड़ में दो,
बछलौता में एक, सर्वोदय कॉलोनी हापुड़ में 3, प्रताप विहार हापुड़ में एक, हरिद्वार नगर हापुड़ में एक, ढ़हाना सिंभावली में एक, नवादा सिंभावली में एक, सिंभावली मील में एक, गढ़ में पांच, दहीपुर धौलाना में एक, मितावली पिलखुवा में एक, रघुनाथपुर में एक, घास मंडी पिलखुआ में एक, वैशाली कॉलोनी हापुड़ में एक, विवेक विहार हापुड़ में एक, नई शिवपुरी हापुड़ में तीन, जीएस कैंपस पिलखुआ में एक, तहसील कंपाउंड हापुड़ में एक, कृष्णा नगर हापुड़ में एक, गांव सेहल में एक,
प्रीत विहार हापुड़ में एक, पटेल नगर हापुड़ में एक, लोहिया नगर में एक, प्रेमपुरा हापुड़ में एक, लज्जा पुरी हापुड़ में एक, पिलखुआ में एक, पापड़ वाली गली हापुड़ में एक, जेके कॉलोनी हापुड़ में एक, जवाहर बाजार पिलखुआ में एक, और हापुड़ में एक कोरोना मरीज की पुष्टि हुई है। आज सुबह 10 कोरोना मरीज जो मिले थे। उनका विवरण इस प्रकार है। शिवपुरी हापुड़ में एक, रेलवे रोड हापुड़ में एक, आवास विकास कॉलोनी मेरठ रोड हापुड़ में एक, तगासराय हापुड़ में एक, पापड़ वाली गली हापुड़ में एक, रेवती कुंज हापुड़ में एक, गांव ततारपुर में एक, इंद्रलोक कॉलोनी हापुड़ में एक, हापुड़ में एक और गढ़मुक्तेश्वर में एक कोरोना मरीज मिला है। यह सभी कोरोना मरीज जनपद हापुड़ में मिले है।

हापुड़: डीएम ने नामांकन प्रक्रियाओं का लिया जायजा

अतुल त्यागी             
हापुड़। जिलाधिकारी ने अपील करते हुए कहा कि कोविड-19 प्रोटोकॉल का शत-प्रतिशत पालन किया जाए एवं नामांकन कराने हेतु प्रत्याशी एवं प्रस्तावक ही नामांकन स्थल पर आए। जिससे कोविड-19 संक्रमण से बच सकें। जनपद के जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत अनुज सिंह एवं पुलिस अधीक्षक ने आज विकासखंडो का त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नामांकन प्रक्रियाओं का जायजा लिया और आर ओ, एआर ओ सहित खंड विकास अधिकारी आदि को नामांकन प्रक्रिया को आयोग के निर्देशानुसार, पूरी तत्परता व सजगता से कराये जाने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी के द्वारा विकासखंड में नामांकन कार्यो का जायजा लिया। इस दौरान उन्होने न्याय पंचायत वार/एआरओ वार बनाये गये नामांकन पटलो का एक-एक कर निरीक्षण किया और चल रही प्रक्रियाओं की जानकारी ली। उन्होने निर्देश दिया कि चेकलिस्ट के अनुसार प्रपत्रों की चेकिंग अवश्य ही कर ली जाये।
इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी, बीडीओ, आर ओ/अन्य संबंधित एआरओ गण, ब्लाक कर्मी आदि प्रमुख रुप से उपस्थित रहे।

हापुड़: खम्बे से टकराईं बाइक, घायल हुआ युवक

अतुल त्यागी            
हापुड़। थाना बाबूगढ़ क्षेत्र गाँव सिमरौली मे उस वक्त कोहराम मच गया। जब एक युवक गाँव के ही बागड़पुर रोड़ पर तड़प रहा था। आपको बता दे, कि घटना उस समय की बताई जा रही है कि अभिषेक उर्फ डिम्पी पुत्र किशोरी लाल रात के समय मे अपने घर जा रहा था। तभी रास्ते मे अचानक मोटरसाइकिल का संतुलन बिगड़ गया। जिसके चलते अचानक मोटरसाइकिल खम्बे से जा टकराई। जिसके बाद वह गम्भीर रूप से घायल हो गया और घण्टो तक रोड पर ही तड़पता रहा था। जैसे ही परिजनों को घटना की जानकारी मिली। जानकारी प्राप्त होते ही परिजन आनन फानन में पास के अस्पताल लेकर पहुँचे तो सूत्रों से मिली जानकारी के बाद पता चला है कि डॉक्टरों ने मृतक घोषित कर दिया। जिसके बाद घर मे कोहराम मच गया। उधर, घटना की जानकारी पुलिस को मिली तो पुलिस ने मौके पर पहुँचकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घटना की जाँच पड़ताल में जुट गई।

भाजपा कार्यकर्ताओं को वैक्सीन की प्रथम खुराक

बृजेश केसरवानी                
प्रयागराज। भाजपा महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी के निर्देशानुसार, भारतीय जनता पार्टी के 45 वर्ष आयु के ऊपर के कार्यकर्ताओं के द्वारा मोतीलाल नेहरू कॉलेज एवं सरकारी हॉस्पिटलों में कोविड-19 वैक्सीन के प्रथम डोज लगवाएं। वैक्सीनेशन के पश्चात भाजपा मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने कहा, कि यह वैक्सीन 45 वर्ष के ऊपर आयु के साथ-साथ उन लोगों को बहुत आवश्यक है। जिन लोगों को बीपी, शुगर, माइग्रेन, अथवा हार्ट की बीमारी है या फिर किसी अन्य प्रकार के रोग से ग्रसित है तो वह डॉक्टर की सलाह लेते हुए तत्काल यह वैक्सीन लगवाएं। इसके लिए किसी भी प्रकार की आयु की प्रतिबद्धता नहीं है। वैक्सीन लगवाने वालों में मुख्य रूप से राजेश केसरवानी, राजेंद्र मोहन त्रिवेदी, मंजू केसरी, दिनेश केसरवानी, सुशील जैन, कन्हैयालाल केसरवानी, किशन चंद्र जायसवाल, संतोष अग्रहरि, पंकज कुमार कुशवाहा, नीरज दीक्षित, नवीन मिश्रा आदि सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने वैक्सीन लगवाएं।

जनसत्ता दल के प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन

कौशाम्बी। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के जिला पंचायत सदस्य पद प्रत्याशी पर जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के प्रत्याशी प्रीतम सिंह पटेल, उर्फ राकेश फौजी ने वार्ड नंबर 5 से नामांकन-पत्र दाखिल किया है। रोशनी पाल ने वार्ड नंबर 3 से श्रीमती सुनीता सरोज ने वार्ड नंबर 4 से नामांकन पत्र दाखिल किया है। वार्ड नंबर 25 से मोहन सरोज ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। इस मौके पर नामांकन पत्र दाखिल करने वाले जिला पंचायत सदस्य प्रत्यासियो का पार्टी कार्यालय में स्वागत किया गया है। स्वागत करने वालों में बलबीर सिंह चौहान, माजिद अली, पवन पांडे, रणविजय सिंह, एलन अहमद, चंद्रभान सिंह, अभिजीत यादव, करण सरोज, उमाशंकर, समर उपाध्याय, तूफान सिंह पटेल, जुनेद अहमद, राम सुरेमन पटेल, सूरज सिंह जादौन सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
सुशील केसरवानी 

यातायात नियमों के अनुरूप चैकिंग अभियान चलाया

अतुल त्यागी                   
हापुड़। थाना सिटी कोतवाली नगर क्षेत्र में ट्रैफिक पुलिस प्रभारी निरीक्षक का चाबुक यातायात नियमों के अनुरूप चेकिंग अभियान चलाया। भारी वाहनों का शहर के अंदर से वर्जित आवागवन है। जिसके चलते भारी वाहनों के काटे चालान, नो एंट्री में शहर के अंदर प्रवेश किया था। यातायात नियमों के अनुसार, जुर्माना लगाया। ट्रैफिक व्यवस्था काम को लेकर सही दिख रहीं हैं। 

ट्रेनों में मास्क नहीं पहनने पर ₹500 का जुर्माना

अकांशु उपाध्याय      
नई दिल्ली। रेलवे परिसर और ट्रेनों में मास्क नहीं पहनने पर 500 रुपये तक का जुर्माना होगा। रेलवे ने अब इसे रेलवे अधिनियम के तहत अपराध के तौर पर शामिल किया है। यह जानकारी शनिवार को जारी एक आदेश से मिली। रेलवे ने वायरस के प्रसार को प्रतिबंधित करने के लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मामलों के मंत्रालय द्वारा जारी किए गए विभिन्न कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए इसे अपनाया है। रेलवे द्वारा जारी आदेश में कहा गया,‘कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए जारी विशिष्ट दिशानिर्देशों में मास्क पहनना शामिल है। भारतीय रेलवे द्वारा ट्रेनों की आवाजाही के लिए 11 मई, 2020 को जारी मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) में कहा गया है कि सभी यात्रियों को सलाह दी जानी चाहिए कि उन्हें प्रवेश और यात्रा के दौरान फेस कवर या मास्क पहने हुए होना चाहिए।’ इसमें कहा गया है कि मास्क के अनिवार्य उपयोग और जुर्माने को अब भारतीय रेलवे (रेलवे परिसर में स्वच्छता को प्रभावित करने वाली गतिविधियों के लिए दंड) नियम, 2012 के तहत सूचीबद्ध किया जाएगा, जिसमें रेल परिसर में थूकने वालों के लिए भी जुर्माने का प्रावधान है।
आदेश ने कहा गया है, ‘रेलवे की ओर से जारी आदेश में कहा गया है, ‘कोविड-19 स्थिति के मद्देनजर, किसी व्यक्ति द्वारा मास्क नहीं पहनने और रेलवे परिसर (ट्रेनों सहित) में प्रवेश करने और थूकने एवं इस तरह के कृत्य पर रोक लगाना अस्वच्छ परिस्थितियों के निर्माण से बचने के लिए महत्वपूर्ण है जिससे जीवन और सार्वजनिक स्वास्थ्य को खतरा हो सकता है।’ इसमें कहा गया है, ‘तदनुसार, थूकने और इस तरह के कृत्यों को रोकने के लिए और रेलवे परिसर (रेलगाड़ियों सहित) में सभी व्यक्तियों द्वारा फेस मास्क या फेस कवर पहनना सुनिश्चित करने के लिए रेलवे अधिकारियों द्वारा भारतीय रेलवे (रेलवे परिसर में स्वच्छता को प्रभावित करने वाली गतिविधियों के लिए दंड) नियम, 2012 के तहत जुर्माना (500 रुपये तक) लगाया जाएगा।’ आदेश में यह भी कहा गया है कि यह छह महीने की अवधि के लिए तत्काल प्रभाव से इस संबंध में अगले निर्देश जारी होने तक लागू रहेगा। 

अहम भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री का निधन

मनोज सिंह ठाकुर      
मुंबई। हैरी पॉटर सीरीज में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री हेलेन मेकक्रोरी का निधन हो गया है। उन्होंने 52 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। हेलेन पिछले कुछ दिनों से कैंसर से जूझ रही थी। शुक्रवार को हेलेन के पति डेमियन लुईस ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए हेलेन की मौत की घोषणा की। हेलेन की मौत के बाद हॉलीवुड सिनेमा में खलबली मच गई।
डेमियन लुईस ने ट्विटर पर पोस्ट किया, मुझे यह सुनकर गहरा दुख हुआ कि मेरी पत्नी हेलेन का निधन हो गया है। उसने लिविंग रूम में अंतिम सांस ली। मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं कि वह हमारे जीवन में थी।’ कई कलाकारों ने हेलेन की मृत्यु के बाद सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से श्रद्धांजलि दी है। बॉलीवुड निर्देशक हंसल मेहता ने भी ट्वीट कर हेलेन को श्रद्धांजलि दी। “यह बहुत दुखद समाचार है।

गर्मियों में खीरा शरीर को पहुंचा सकता है नुकसान

गर्मियों का मौसम शुरु हो चुका है और शुरुआत में ही गर्मी ने अपना कहर बरपाना शुरु कर दिया है। ऐसे में अपनी सेहत पर ज्यादा ध्यान देने की जरुरत है। गर्मियों में ज्यादा से ज्यादा पानी पीएं। और ऐसी चीजों को सेवन करें तो शरीर को हाइड्रेटेड रखें। ज्यादातर लोग गर्मियों में खीरे को खाने में शामिल करते है। इसकी न्यूट्रिशनल वैल्यू काफी ज्यादा होती है। खीरा गर्मी के मौसम में ये ठंडक देता है साथ ही आपको ऐंटीऑक्सीडेंट्स भी मिलते हैं। इसमें विटामिन के भरपूर मात्रा में खीरे में कैलोरी काउंट भी कम होता है। खीरा गर्मी के मौसम में सलाद के साथ, रायते में, कच्चा या सब्जी बनाकर भी खाया जाता है। कई लोग रात में खाने की मात्रा कम लेकर ज्यादा हिस्सा खीरा ले लेते हैं। लेकिन इतने गुणों वाला खीरा भी आपके शरीर को नुकसान पहुंचा सकता है। कुछ न्यूट्रिशनिस्ट का मानना है कि रात में खीरा खाना सही नहीं है। क्योंकि खीरे में 95 फीसदी पानी होता है। लेकिन इसे पचाना काफी मुश्किल होता है।

हरियाणा: 10 से 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाया

राणा ओबराय    
चडीगढ़। हरियाणा में कोरोना के बढ़ते केसों को देखते हुए हरियाणा सरकार ने कड़े फैसले लिये हैं। सरकार ने प्रदेश में रात दस बजे से लेकर सुबह छह बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाया है। वहीं प्रदेश के सभी हिस्सों में पुलिस ने सख्ती बढ़ाई है। प्रदेश में कोरोना से निपटने के लिए सख्ती से निपटने के आदेश जारी किये गए हैं। बिना मास्क और नियमों का पालन ना करने वालों पर सख्ती से निपटने के आदेश जारी किये गए हैं। इधर रेवाड़ी से कांग्रेस के विधायक चंरजीव सिंह राव ने सरकार से हरियाणा में लॉकडाउन लगाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन से ही कोरोना के संक्रमण को रोका जा सकता है।
उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से देश में कोरोना मरीज बढ़ रहे हैं और भारी संख्या में रोजाना कोरोना संक्रमित केस सामने आ रहे हैं, ऐसे में नाइट कर्फ्यू से राहत मिलने वाली नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार को इसके लिए कड़े कदम उठाने चाहिए।कांग्रेस विधायक ने कहा कि सरकार द्वारा हरियाणा में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है, लेकिन नाइट कर्फ्यू इस बढ़ते संक्रमण को रोकने में काफी नहीं है। जिसे ध्यान में रखते हुए अब कुछ समय के लिए फिर से लॉकडाउन लगाकर नियमों का पालन करवाना चाहिए।

सुविधाओं व यात्रा व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया

सुविधाओं व यात्रा व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया पंकज कपूर  देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को बदरीनाथ पहुंच कर श्रद्धालुओं की...