शनिवार, 17 अप्रैल 2021

हापुड़ में कोरोना के 88 संक्रमितों की पुष्टि हुई

अतुल त्यागी                       
हापुड़। जनपद की रोजाना लगातार मुश्किलें बढ़ाता  कोरोना दिख रहा है। एक तरह से जनपद में रोजाना करोना आक्रमण कर रहा है। जिसकी वजह से जनपद में रोजाना बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़ती जा रही है। आज भी जनपद हापुड़ में कोरोना अच्छी खासी संख्या में बरसा है। आज जनपद हापुड़ में 88 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है। जिनका विवरण इस प्रकार है। नगर हापुड़ में पांच, सरस्वती मेडिकल में दो, रामा स्टाफ हापुड़ में दो, अर्जुन नगर में 6, दादरी में एक, संजय विहार हापुड़ में 4, भनडी पट्टी में एक, अकड़ोली, में एक, सादिक अली हापुड़ में एक, गांधी गंज हापुड़ में दो, ग्रीन पार्क कॉलोनी हापुड़ में एक, एकेपी इंटर कॉलेज 1, पक्का बाग में एक, चंद्रलोक हापुड़ में एक, नारायणपुर धौलाना में एक, देवलोक कॉलोनी हापुड़ में दो, कोठी प्यारेलाल हापुड़ में एक, ततारपुर में एक, मतनोरा में एक, सोटा वाली पेट्रोल पंप पर एक, शास्त्री नगर हापुड़ में एक, इंद्रलोक हापुड़ में दो,
बछलौता में एक, सर्वोदय कॉलोनी हापुड़ में 3, प्रताप विहार हापुड़ में एक, हरिद्वार नगर हापुड़ में एक, ढ़हाना सिंभावली में एक, नवादा सिंभावली में एक, सिंभावली मील में एक, गढ़ में पांच, दहीपुर धौलाना में एक, मितावली पिलखुवा में एक, रघुनाथपुर में एक, घास मंडी पिलखुआ में एक, वैशाली कॉलोनी हापुड़ में एक, विवेक विहार हापुड़ में एक, नई शिवपुरी हापुड़ में तीन, जीएस कैंपस पिलखुआ में एक, तहसील कंपाउंड हापुड़ में एक, कृष्णा नगर हापुड़ में एक, गांव सेहल में एक,
प्रीत विहार हापुड़ में एक, पटेल नगर हापुड़ में एक, लोहिया नगर में एक, प्रेमपुरा हापुड़ में एक, लज्जा पुरी हापुड़ में एक, पिलखुआ में एक, पापड़ वाली गली हापुड़ में एक, जेके कॉलोनी हापुड़ में एक, जवाहर बाजार पिलखुआ में एक, और हापुड़ में एक कोरोना मरीज की पुष्टि हुई है। आज सुबह 10 कोरोना मरीज जो मिले थे। उनका विवरण इस प्रकार है। शिवपुरी हापुड़ में एक, रेलवे रोड हापुड़ में एक, आवास विकास कॉलोनी मेरठ रोड हापुड़ में एक, तगासराय हापुड़ में एक, पापड़ वाली गली हापुड़ में एक, रेवती कुंज हापुड़ में एक, गांव ततारपुर में एक, इंद्रलोक कॉलोनी हापुड़ में एक, हापुड़ में एक और गढ़मुक्तेश्वर में एक कोरोना मरीज मिला है। यह सभी कोरोना मरीज जनपद हापुड़ में मिले है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...