शनिवार, 17 अप्रैल 2021

गाजियाबाद में मिलें कोरोना के 250 नए संक्रमित

अश्वनी उपाध्याय             

गाजियाबाद। जिले के हर कोविड अस्पताल में मरीजों के परिजन एक-एक बिस्तर के लिए गिड़गिड़ा रहे हैं। चारों ओर से लोगों के होम आइसोलेशन में बंद होने की खबरें मिल रही हैं। लेकिन, राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट में गाज़ियाबाद में आज केवल 250 नए संक्रमित मिले हैं। जिले में 62 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया और अब सक्रिय संक्रमितों की 2449 हो गई है। हकीकत भले ही कुछ भी हो सरकारी रेकॉर्ड में आज भी किसी कोरोना संक्रमितों की मृत्यु नहीं हुई है। पड़ोसी जिले गौतम बुद्ध नगर में पिछले 24 घंटों की अवधि में 402 नए मरीजों की पुष्टि हुई, 254 को डिस्चार्ज किया गया और अब यहाँ 2783 सक्रिय मरीज हैं। मेरठ में 748 नए संक्रमित मिले और 179 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। यहाँ 1 मरीज की मृत्यु रेकॉर्ड की गई है। मेरठ में अब 3745 सक्रिय मरीज हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया  इकबाल अंसारी  चेन्नई। देश में इन दिनों आईपीएल की धूम मची हुई है। गत चैम्पियन चेन्नई सुपर...