रविवार, 18 अगस्त 2019

बढ़ रही है चांद और धरती के बीच दूरी

नई दिल्‍ली। अंतरिक्ष में कई तरह के बदलाव होते रहते हैं। वैज्ञानिक इसके बारे में पता लगाने के लिए कई तरह के शोध करते रहते हैं। इसके लिए वैज्ञानिक यानों के द्वारा भी जानकारी हासिल करते हैं। इसी तरह के हाल ही शोध में ज्ञात हुआ है कि इन दिनों चंद्रमा लगातार पृथ्वी से दूर जा रहा है। कुछ वैज्ञानिकों का कहना है कि ये ब्रह्मांड के विस्तार के कारण हो सकता है। इसी के साथ कुछ वैज्ञानिकों का मानना है कि किसी ब्रह्मांड री क्रिया के कारण ये समस्या आ सकती है। वैज्ञानिक कहते है कि इसी वजह से इन दिनों धरती पर दिन बड़े हो रहे हैं। एक अध्ययन में यह बात सामने आई है कि लगभग 1.4 अरब साल पहले पृथ्वी पर केवल एक दिन मात्र 18 घंटे का ही हुआ करता था इस बात ने सारे वैज्ञानिकों को बहुत ही गहरे ढंग से हिला दिया है। शोधकर्ताओं का कहना है कि अब यह अवधि 24 घंटे हो चुकी है क्योंकि चांद धरती से दूर हो गया है। इनका कहना था की अब ये धीरे धीरे और दूर होता जा रहा है जिससे हो सकता है किये घंटे भी बढ़ सकते हैं। जानकारी दे दे कि प्रोसिडिंग्स ऑफ द नैशनल अकैडमी ऑफ साइंसेज नामक शोध पत्रिका में प्रकाशित हुआ है। वैज्ञानिकों को प्राप्त आकंड़े बताते है कि करीबन 1.4 अरब वर्ष पहले चंदा मामा पृथ्वी के बहुत ज्यादा नजदीक था। तो उसक वक्त दिन छोटे हुआ करते थे। इस तरह से अब जाकर दिन बहुत बड़े हो चुके हैं और ये ये क्रिया निरंतर जारी है। वैज्ञानिकों ने जानकारी दी है कि जैसे-जैसे चंद्रमा दूर होता जा रहा है वैसे वैसे पृथ्वी एक स्पिनिंग फिगर स्केटर की तरह व्यवहार करती जा रही है। और ये ही कारण है कि वह दिन की अवधि को बढ़ाती जा रही है। बता दे कि इस घटना की वजह से ही अन्य कई तरह के खगोलीय परिवर्तन हो रहे हैं। खगोलियविद बताते है कि इस तरह के अनियमित व्यवहार से ब्रह्मांड में पृथ्वी की गति के साथ ही दूसरे ग्रह भी प्रभावित होते हैं।


क्रिकेट टीम में युवाओं को मिलेगा मौका

नई दिल्‍ली। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के समाप्त होने के बाद टीम इंडिया में अब यंग टैलेंट को मौके दिए जाने की मांग लगातार उठ रही है।वर्ल्ड कप समाप्त होने के बाद वेस्टइंडीज टूर के लिए कुछ यंग खिलाड़ियों को टीम में चुना तो गया। लेकिन शुभमन गिल को मौका नहीं देने वाला निर्णय बहुत ज्यादा दंग करने वाला था। पिछले कुछ समय में शुभमन गिल ने अपने आप को हर मंच पर साबित करके दिखाया है। लेकिन फिर भी होने कि सम्भावना है। उनके प्रदर्शन में कुछ तो कमी रह गई होगी, जो वो चयनकर्ताओं को प्रभावित नहीं कर पाए। इस बीच गिल समेत कई यंग खिलाड़ियों के पास अब मौका है। चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी तरफ खींचने का।


शुभमन गिल पर होंगी चयनकर्ताओं की नजरें


दरअसल, शनिवार से दिलीप ट्रॉफी का आगाज हो चुका हैवये मंच शुभमन गिल के लिए एक बेहतरीन मौका साबित होने वाला है। चयनकर्ताओं को प्रभावित करने का। दुनिया कप समाप्त होने के बाद माना जा रहा था कि शुभमन गिल को वेस्टइंडीज टूर के लिए टीम में चुना जा सकता है, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। आपकी जानकारी के लिए बताते चलेंकि शुभमन गिल इस वक्त ऐसा खिलाड़ी हैं, जिनके बारे में हर कोई बात कर रहा है। पंजाब का ये सलामी बल्लेबाज दिलीप ट्रॉफी में इंडिया ब्लू का कैप्टन है।


हाल ही में गिल ने वेस्टइंडीज ए केविरूद्धलगाया था दोहरा शतक


वैसे तोबोलाजाता है दिलीप ट्रॉफी टूर्नामेंट इंडिया में स्थान बनाने के लिए होता है। लेकिन शुभमन गिल तो पहले ही इंडिया की तरफ से खेलते हुए वेस्टइंडीड में धूम मचा चुके हैं। शुभमन गिल ने हाल ही में वेस्टइंडीज ए के विरूद्ध खेलते हुए ऐतिहासिक दोहरा शतक जड़ा था।इतना ही नहीं टेस्ट मैच से पहले अनाधिकारिक वनडे सीरीज में भी गिल ने 3 हाफ सेंचुरी लगाई थीं।शुभमन गिल का अंतराष्ट्रीय डेब्यू हो चुका है। उन्होंने इसी वर्ष जनवरी में न्यूजीलैंड के विरूद्ध दो वनडे मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने सिर्फ 16 रन बनाए थे।वैसे तो माना जा रहा है कि अपने प्रदर्शन के दम पर ये खिलाड़ी जल्द ही टीम इंडिया में अपना स्थान बना लेगा। लेकिन दिलीप ट्रॉफी में बेहतरीन प्रदर्शन कर चयनकर्ताओं को प्रभावित करने का गिल के पास मौका है।


रवि अनुभव से बने दोबारा कोच:कपिल

नई दिल्ली। रवि शास्त्री एक बार फिर टीम इंडिया के कोच बन गए हैं। दोबारा कोच बनने में टीम के साथ उनकी पहले से जान पहचान और समस्याएं जानना काम आया। शास्त्री 2021 में होने वाले टी-20 विश्व कप तक टीम के कोच बने रहेंगे। वह इस समय टीम के साथ विंडीज दौरे पर हैं और उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सीएसी के समक्ष इंटरव्यू दिया। सीएसी ने शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन कर इस बात की जानकारी दी। सीएसी के चेयरमैन कपिल देव ने कहा, ”नंबर तीन पर आस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर टॉम मूडी थे और नंबर दो पर न्यूजीलैंड के माइक हेसन। आपने जैसी उम्मीद लगाई थी रवि शास्त्री नंबर एक रहे। लेकिन यह काफी करीबी मुकाबला था।” उन्होंने कहा, ”हम तीनों ने आमसहमति से फैसला किया है कि रवि शास्त्री भारतीय टीम के मुख्य कोच पद पर बने रहेंगे।” शास्त्री ने इस रेस में आस्ट्रेलिया के टॉम मूडी और न्यूजीलैंड के माइक हेसन को पीछे छोड़ा।


इन तीनों के अलावा भारत के पूर्व मैनेजर रह चुके लालचंद राजपूत और रोबिन सिंह भी रेस में थे, लेकिन यह दोनों आखिरी तीन में नहीं पहुंच पाए। वहीं वेस्टइंडीज के पूर्व कोच फिल सिमंस ने अपना नाम वापस ले लिया था। कपिल ने कहा, ”तीनों के बीच काफी जबरदस्त प्रतिस्पर्धा थी और शास्त्री काफी करीबी अंकों से आगे रहे। हमने चुनाव करते हुए कोचिंग स्किल्स, उनके अनुभव, खेल की जानकारी, उपलब्धियां और जो भी हमें पैरामीटर दिए गए थे। उनको ध्यान में रखा। हमने उनके प्रेजेंटेशन को ध्यान से सुना और उनको सुनने के बाद उनको अंक दिए।” अंशुमन गायकवाड़ और शांता रंगास्वामी सीएसी के दो अन्य सदस्य थे। अंशुमन ने शास्त्री को चुनने की वजह बताते हुए कहा, ”वह पहले से ही टीम के बारे में जानते हैं, वह टीम के खिलाड़ियों को बेहतर तरीके से जानते हैं। वह जानते हैं कि टीम में क्या समस्याएं हैं और उन्हें दूर कैसे करना है।


'इंशाअल्लाह' की शूटिंग में होगी देरी

मुंबई । बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म दबंग 3 की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म के आखिरी शेड्यूल की शूटिंग जयपुर में चल रही है। फिल्म की शूटिंग लगभग खत्म होने वाली है। जिसके बाद सलमान खान पद्मावत निर्देशक संजय लीला भंसाली की अगली फिल्म इंशाल्लाह की शूटिंग मुंबई में शुरू करेंगे। इंशाअल्लाह में सलमान खान के साथ आलिया भट्ट मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। साथ ही बताया जा रहा है कि मुंबई के बाद इस फिल्म की शूटिंग का अगला शेड्यूल अमेरिका के फ्लॉरिडा में हो सकता है। इसके अलावा सलमान खान अपने पॉपुलर टीवी रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 13 की शूटिंग भी मुंबई में शुरू करेंगे। अब सलमान के फैंस के लिए निराश करने वाली खबर आई है कि इंशाअल्लाह की शूटिंग शुरु होने में देरी होगी।खबरों की माने तो दबंग सीरीज की तीसरी फिल्म की शूटिंग को निपटाते ही सलमान काम से ब्रेक लेकर अपने पूरे परिवार के साथ एक ब्रेक लेकर अमेरिका में छुट्टी बिताने जाने वाले हैं। इसके बाद ही वह वापस आकर अपनी फिल्म इंशाअल्लाह और बिग बॉस 13 की शूटिंग के लिए वक्त निकालेंगे। यह भी कहा जा रहा है कि इस फिल्म की शूटिंग अगस्त में ही शुरू होनी थी। लेकिन सलमान और आलिया के टाइट शेड्यूल की वजह से शूटिंग अब सितंबर के पहले हफ्ते में मुंबई में शुरू होगी। सलमान खान की सभी फिल्मों की तरह इंशाल्लाह को भी पूरा होने में लगभग 100 दिन लगेंगे। वहीं अगर बात करें सलमान खान के टीवी रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 13 की बात करें। सूत्रों ने बताया कि यह सलमान के लिए हर हफ्ते का मामला है और वह इस साल लोनावाला के बजाय मुंबई में उसी की शूटिंग करेंगे।


भंसाली प्रोडक्शन से जुड़े सूत्रों की मानें तो फ़िल्म की शूटिंग मुंबई के स्टूडियो से शुरू होगी और उसके बाद फ़िल्म के कुछ सीन उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में शूट होंगे और उसके बाद फ़िल्म का एक शेडयूल अमेरिका में शूट होगा। आपको बता दें कि इंशाअल्लाह में सलमान खान और आलिया भट्ट की जोड़ी पर्दे पर पहली बार साथ नज़र आएगी। इस फ़िल्म में आलिया भट्ट का किरदार गंगा किनारे रहने वाली लड़की का होगा इसीलिए फ़िल्म के सीन हरिद्वार और ऋषिकेश में भी शूट होंगे।


तान्या देओल ने करीना को जड़ा थप्पड़

मुंबई । सनी देओल की रवैया के बारे में तो आप जानते ही हैं। सनी देओल ने हमेशा ऐसी फिल्में की है। जिनमें उन का दबंग अंदाज देखने को मिलता है। लेकिन अब धीरे-धीरे सनी देओल की फिल्मी पर्दे से दूरी बनती जा रही है क्योंकि उनकी उम्र भी काफी ज्यादा हो गई है। उनको अच्छी फिल्में ऑफर नहीं हो रही लेकिन सनी देओल जैसा ही रवैया उनके खानदान में भी है।


दरअसल आप बॉबी देओल की पत्नी तान्या देओल को तो जानते होंगे। तान्या देओल अपने पति बॉबी देओल से ज्यादा सुर्खियों में रहती हैं। लेकिन सन 2001 में आने वाले एक ऐसी घटना को अंजाम दे दिया। जिससे कम ही लोग रूबरू होंगे। 2001 में बॉबी देओल अपनी अजनबी फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। जिसमें उनके अपोजिट करीना कपूर काम कर रही थीं।शूटिंग पर बॉबी देओल के साथ उनकी पत्नी तान्या देओल और करीना कपूर के साथ उनकी मां बबीता जाया करती थीं। करीना कपूर की मां बबीता ने किसी बात के चलते बॉबी देओल को भला बुरा कह दिया और यह सब कुछ तान्या देओल को अच्छा नहीं लगा। इसलिए उन्होंने बबीता पर भी कुछ कमेंट कर दिया और यह सब कुछ करीना कपूर सहन नहीं कर पाईं और उन्होंने अपनी मां का पक्ष लिया।और इसी बात के चलते करीना कपूर और तान्या देओल के बीच बहस होने लगी और तान्या देओल ने करीना कपूर को जोरदार थप्पड़ मार दिया। यह मामला गर्म पड़ता इसी बीच अक्षय कुमार ने दोनों का बीच बचाव किया। लेकिन इस झगड़े को तान्या देओल ने माफी मांग कर शांत कर दिया। लेकिन आज भी करीना कपूर उस घटना को बुरे सपने की तरह सोचती होंगी।


यूपी कैबिनेट का किया जाएगा विस्तार

लखनऊ। उत्तर प्रदेश कैबिनेट में जल्द ही फेरबदल हो सकता है और योगी मंत्रिमंडल में नए चेहरों को जगह मिल सकती है। शनिवार शाम को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सूबे की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात की। दोनों के बीच करीब आधे घंटे तक बातचीत चली। इस मुलाकात के बाद से योगी मंत्रिमंडल के विस्तार की अटकलें तेज हो गई हैं।बताया जा रहा है कि यह मुलाकात बेहद अहम थी, जिसको पूरी तरह से गोपनीय रखा गया। इस दौरान सीएम योगी और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के बीच राज्य में होने वाले कैबिनेट फेरबदल और नए मंत्रियों को शामिल करने को लेकर चर्चा हुई।इस मुलाकात के बाद से 20 अगस्त तक यूपी मंत्रिमंडल में फेरबदल के कयास लगाए जा रहे हैं। माना जा रहा है कि जल्द ही योगी मंत्रिमंडल में नए चेहरे शामिल होंगे और कुछ मंत्रियों की छुट्टी होगी। इसके साथ ही कई मंत्रियों के विभाग भी बदले जाएंगे।इससे पहले शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी। इस बैठक में बीजेपी के संगठन महामंत्री बीएल संतोष भी शामिल हुए थे। इस दौरान चारों नेताओं के बीच यूपी में मंत्रिमंडल में फेरबदल को लेकर लंबी चर्चा हुई थी।


बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात के बाद खबर आई थी कि इन चारों नेताओं ने मंत्रिमंडल में संभावित फेरबदल को आखिरी रूप दिया है। आपको बता दें कि हालिया लोकसभा चुनाव में इलाहाबाद सीट से रीता बहुगुणा जोशी, कानपुर से सत्यदेव पचौरी और आगरा से एसपी सिंह बघेल ने जीत दर्ज की थी। इसके बाद तीनों नेताओं ने योगी मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था।इसके अलावा ओम प्रकाश राजभर भी योगी सरकार का साथ छोड़ चुके हैं। इन चारों मंत्रियों के विभाग दूसरे सहयोगी मंत्री संभाल रहे हैं। उत्तर प्रदेश में सीएम योगी समेत मंत्रिमंडल में कुल 43 सदस्य हैं, जबकि अधिकतम 60 मंत्री बनाए जा सकते हैं। इस तरह से करीब एक दर्जन मंत्री बनाए जाने की गुंजाइश है।


संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का स्वागत:इमरान

नई दिल्‍ली। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद द्वारा कश्मीर पर बंद कमरे में विचार-विमर्श करने का शनिवार को स्वागत करते हुए कहा कि इस विवाद को हल करना विश्व निकाय की ”जिम्मेदारी” है।खान ने ट्विटर पर कहा कि पांच दशक में यह पहली बार है जब ”दुनिया के सर्वोच्च कूटनीतिक फोरम” ने कश्मीर और वहां मौजूद ”गंभीर स्थिति” के मुद्दे को उठाया। उन्होंने कहा, ”मैं संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक का स्वागत करता हूं।”खान ने कहा कि इस मुद्दे पर परिषद के 11 प्रस्ताव हैं और यह बैठक ”इन प्रस्तावों की पुन: पुष्टि” के लिए हुई। उन्होंने कहा कि इस विवाद का समाधान निकालना ”इस विश्व निकाय की जिम्मेदारी” है।


खान के बयान से एक दिन पहले संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने न्यूयॉर्क में एक अनौपचारिक बैठक में कश्मीर के मुद्दे को उठाया। पाकिस्तान ने इसे बड़ी सफलता मिलने का दावा किया है।असल में कश्मीर पर सुरक्षा परिषद की बैठक बेनतीजा रही जिससे पाकिस्तान और उसके मित्र देश चीन की इस मुद्दे का अंतरराष्ट्रीयकरण करने की कोशिशों को धक्का लगा। 15 सदस्यीय संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के अधिकतर सदस्यों ने इसे नयी दिल्ली और इस्लामाबाद के बीच द्विपक्षीय मुद्दा बताया।


बैठक की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने बताया कि चीन अगस्त महीने के लिए सुरक्षा परिषद के अध्यक्ष पोलैंड द्वारा किए गए विचार-विमर्श के बाद कोई नतीजा निकालने या बयान जारी करने पर जोर दे रहा था। बहरहाल, सुरक्षा परिषद के ज्यादातर सदस्यों ने कहा कि कोई बयान जारी नहीं होना चाहिए या कोई नतीजा नहीं निकालना चाहिए।चीन और पाकिस्तान के अनुरोध पर अनौपचारिक बैठक पूरी होने के बाद संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि सैयद अकबरुद्दीन ने मीडिया से कहा कि भारत का रुख यही था और है कि संविधान के अनुच्छेद 370 संबंधी मामला पूर्णतया भारत का आतंरिक मामला है और इसका कोई बाह्य असर नही है ।


सुविधाओं व यात्रा व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया

सुविधाओं व यात्रा व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया पंकज कपूर  देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को बदरीनाथ पहुंच कर श्रद्धालुओं की...