रविवार, 18 अगस्त 2019

क्रिकेट टीम में युवाओं को मिलेगा मौका

नई दिल्‍ली। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के समाप्त होने के बाद टीम इंडिया में अब यंग टैलेंट को मौके दिए जाने की मांग लगातार उठ रही है।वर्ल्ड कप समाप्त होने के बाद वेस्टइंडीज टूर के लिए कुछ यंग खिलाड़ियों को टीम में चुना तो गया। लेकिन शुभमन गिल को मौका नहीं देने वाला निर्णय बहुत ज्यादा दंग करने वाला था। पिछले कुछ समय में शुभमन गिल ने अपने आप को हर मंच पर साबित करके दिखाया है। लेकिन फिर भी होने कि सम्भावना है। उनके प्रदर्शन में कुछ तो कमी रह गई होगी, जो वो चयनकर्ताओं को प्रभावित नहीं कर पाए। इस बीच गिल समेत कई यंग खिलाड़ियों के पास अब मौका है। चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी तरफ खींचने का।


शुभमन गिल पर होंगी चयनकर्ताओं की नजरें


दरअसल, शनिवार से दिलीप ट्रॉफी का आगाज हो चुका हैवये मंच शुभमन गिल के लिए एक बेहतरीन मौका साबित होने वाला है। चयनकर्ताओं को प्रभावित करने का। दुनिया कप समाप्त होने के बाद माना जा रहा था कि शुभमन गिल को वेस्टइंडीज टूर के लिए टीम में चुना जा सकता है, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। आपकी जानकारी के लिए बताते चलेंकि शुभमन गिल इस वक्त ऐसा खिलाड़ी हैं, जिनके बारे में हर कोई बात कर रहा है। पंजाब का ये सलामी बल्लेबाज दिलीप ट्रॉफी में इंडिया ब्लू का कैप्टन है।


हाल ही में गिल ने वेस्टइंडीज ए केविरूद्धलगाया था दोहरा शतक


वैसे तोबोलाजाता है दिलीप ट्रॉफी टूर्नामेंट इंडिया में स्थान बनाने के लिए होता है। लेकिन शुभमन गिल तो पहले ही इंडिया की तरफ से खेलते हुए वेस्टइंडीड में धूम मचा चुके हैं। शुभमन गिल ने हाल ही में वेस्टइंडीज ए के विरूद्ध खेलते हुए ऐतिहासिक दोहरा शतक जड़ा था।इतना ही नहीं टेस्ट मैच से पहले अनाधिकारिक वनडे सीरीज में भी गिल ने 3 हाफ सेंचुरी लगाई थीं।शुभमन गिल का अंतराष्ट्रीय डेब्यू हो चुका है। उन्होंने इसी वर्ष जनवरी में न्यूजीलैंड के विरूद्ध दो वनडे मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने सिर्फ 16 रन बनाए थे।वैसे तो माना जा रहा है कि अपने प्रदर्शन के दम पर ये खिलाड़ी जल्द ही टीम इंडिया में अपना स्थान बना लेगा। लेकिन दिलीप ट्रॉफी में बेहतरीन प्रदर्शन कर चयनकर्ताओं को प्रभावित करने का गिल के पास मौका है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...