अपराध लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
अपराध लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

गुरुवार, 25 नवंबर 2021

23 वर्षीय विवाहिता ने बेटी को फंदे पर लटकाया

23 वर्षीय विवाहिता ने बेटी को फंदे पर लटकाया     
मनोज सिंह ठाकुर            
अलीराजपुर। जोबट थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां 23 वर्षीय एक विवाहिता ने पहले अपनी एक साल की बेटी को फंदे पर लटकाया। इसके बाद खुद फांसी लगाकर जान दे दी। पति जब घर लौटा तो दोनों को फंदे पर लटका देख बदहवास हो गया। उसने तत्काल आसपास के लोगों और पुलिस को सूचना दी। 
खुदकुशी का कारण फिलहाल सामने नहीं आया है।पुलिस का कहना है कि मामले की जांच कर रहे हैं।जोबट थाना प्रभारी दिनेश सोलंकी ने बताया कि घटना 5 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम भील खेड़ी की है। बुधवार को यहां 23 वर्षीय महिला रंगिता पति राकेश अपनी 1 साल की बेटी वर्षा के साथ घर पर थी। इस दौरान पति राकेश जोबट में मजदूरी करने गया था। सास सब्जियां बेचने के लिए बाजार गई थी। शाम करीब 6 बजे राकेश घर लौटा तो उसे पत्नी और बेटी के शव घर के भीतर फंदे पर लटके मिले।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम यहां पहुंची और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। थाना प्रभारी सोलंकी के अनुसार फिलहाल खुदकुशी का कारण सामने नहीं आ सका है। स्वजन अभी बयान देने की स्थिति में नहीं है। आसपास के लोगों से जानकारी जुटाई जा रही है। पीएम के बाद स्वजन को शव सौंप दिए गए हैं।
घटना से गांव में मातम पसरा है महिला द्वारा आत्मघाती कदम क्यों उठाया गया, यह कोई भी ग्रामीण नहीं समझ पा रहा है। उसका पति भी बार-बार यही कह रहा है कि उसने ऐसा क्यों किया। कुछ भी समझ नहीं आ रहा है। घर में सब कुछ ठीक चल रहा था।

यूपी: परिवार के 4 लोगों की हत्या, सनसनी फैलीं
बृजेश केसरवानी          
इलाहाबाद। संगम नगरी प्रयागराज में एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या से सनसनी फ़ैल गई। फाफामऊ थाना क्षेत्र के गोहरी मोहनगंज बाजार निवासी फूलचंद, उनकी पत्नी मीनू, 17 बेटी सपना और 12 साल के बेटे शिव की धारधार हथियार से काटकर कर हत्या कर दी गई। जानकारी के मुताबिक सभी की कुल्हाड़ी से काटकर मौत के घाट उतारा गया। 
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी है। मामले के खुलासे के लिए डॉग स्क्वाड और फॉरेंसिक टीम भी मौके पर साक्ष्य जुटाने में लगी हुई है। सीओ सोरांव, एसओ फाफामऊ के साथ होलागढ़, सोरांव, नवाबगंज और थरवई थाना पुलिस मौके पर पहुंची है।
उधर मृतक के परिजनों ने पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि भूमि विवाद में रंजिश यह हत्या की गई। उन्होंने कहा कि सुशील कुमार और उनके समधी द्वारा लगातार धमकी दी जा रही थी। कई बार घर में घुसकर मारपीट भी की गई और गोली भी चली। इसकी शिकायत पुलिस से भी की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिसका नतीजा है कि एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या कर दी गई। परिजनों का आरोप है कि हत्या के पीछे मोहल्ले के ठाकुर परिवार का हाथ है। परिजनों ने आरोपियों के लिए फांसी की सजा की मांग भी की।
एसएसपी प्रयागराज सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि फाफामऊ के घर से चार लोगों की लाशें मिली हैं। तीन शव आगे के कमरे में थे और एक लड़की का शव अंदर कमरे में था। सभी के सिर पर चोट के गंभीर निशान मिले हैं। 
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। आगे की कार्रवाई और जांच की जा रही है। अभी जो सूचना मिली है कि मृतक परिवार के द्वारा 2019 और 2021 में जमीन विवाद को लेकर कुछ लोगों पर एससी-एसटी एक्ट का मुकदमा करवाया गया था। इस मामले में कार्रवाई न होने का परिजनों ने आरोप लगाया है। एसएसपी ने कहा कि इस मामले में दोषी पुलिस वालों पर भी जांच के बाद कठोर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के बाद इस मामले का जल्द खुलासा किया जाएगा।



बुधवार, 24 नवंबर 2021

गैंग का पर्दाफाश, 2 बदमाशों को गिरफ्तार किया

गैंग का पर्दाफाश, 2 बदमाशों को गिरफ्तार किया
हरिओम उपाध्याय         
मुजफ्फरनगर। दिल्ली-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग समेत अन्य हाईवे पर परेशान लोगों को लिफ्ट देने के बहाने रास्ते में उनसे लूटपाट करके फरार हो जाने वाले गैंग का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। 
जिनके कब्जे से यात्रियों से लूटे गए हजारों रुपए के अलावा एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है।
 बदमाशों के कब्जे से 4 हजार रुपए की नगदी और एक रेडमी कंपनी का मोबाइल फोन बरामद किया गया है। नई मंडी कोतवाल ने बताया है कि इसी वर्ष की 19 सितंबर को थाना सिखेड़ा क्षेत्र के गांव बिहारी निवासी इशाक अपने भतीजे के साथ हाईवे स्थित जानसठ फ्लाईओवर पर कही जाने के लिये किसी सवारी के आने का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान कार में सवार होकर आए युवकों ने लिफ्ट देने के बहाने इशाक और उनके भतीजे को अपनी गाड़ी में बैठा लिया और सुनसान रास्ते पर लूटपाट करने के बाद उन्हें जंगल में छोड़ दिया। पुलिस ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज करते हुए कार्यवाही शुरू कर दी थी। 
पुलिस ने आज बिलासपुर चौराहे से जनपद मेरठ के थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र के नगला तासी गांव निवासी शादाब पुत्र मोहम्मद गजनबी और शाहरुख पुत्र यासीन को गिरफ्तार किया। बदमाशों ने पूछताछ में बताया है कि वह रात के समय हरिद्वार, रुड़की, मेरठ व मुजफ्फरनगर के छपार व खतौली स्थित हाईवे पर कार के माध्यम से रास्ते में परेशान मिले लोगों को लिफ्ट देकर अपनी कार में बैठा लेते हैं। बाद में लूटपाट करके यात्रियों को सुनसान स्थान पर छोड़कर फरार हो जाते थे।

एक्ट्रेस कंगना के खिलाफ एफआईआर दर्ज की
कविता गर्ग           मुंबई। फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत इन दिनों अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में हैं। किसान आंदोलन को लेकर अन्नदाताओं को कथित तौर पर खालिस्तानी करार दिया था। उनके इस बयान का काफी विरोध भी हुआ। अब उनके बयान को लेकर उनके खिलाफ मुंबई में एफआईआर दर्ज कर लिया गया है। हाल ही में उन्होंने महात्मा गांधी और स्वतंत्रता आंदोलन को लेकर विवादित बयान दिया था। 

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ अपने सोशल मीडिया पोस्ट में सिख समुदाय के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करने को लेकर एफआईआर दर्ज करने की मांग करते हुए मुंबई में एक शिकायत दर्ज कराई थी। इससे पहले सिखों के एक संगठन ने बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ अपने सोशल मीडिया पोस्ट में सिख समुदाय के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करने को लेकर एफआईआर दर्ज करने की मांग करते हुए मुंबई में एक शिकायत दर्ज कराई थी।

इन्होंने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को पत्र लिखकर कंगना को दिया गया पद्मश्री सम्मान वापस लेने का भी आग्रह किया था। कंगना रनौत ने हाल में अपनी इंस्टा स्टोरी पर तीन पोस्ट किए हैं। कंगना ने पहले पोस्ट में एक ट्वीट के जवाब में लिखा, ‘यदि धर्म बुराई पर विजय प्राप्त करता है, तो वह उसे पोषण देता है। यदि बुराई धर्म पर विजय प्राप्त करती है तो वो भी बुराई बन जाती है। गलत का साथ देना आपको भी गलत बना देता है।’

मंगलवार, 23 नवंबर 2021

2 लाख के इनामी नक्सली को अरेस्ट किया

2 लाख के इनामी नक्सली को अरेस्ट किया
दुष्यंत टीकम     
रायपुर। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में आज फिर जवानों ने 2 लाख रुपयें के एक इनामी नक्सली को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार माओवादी बलराम मुचाकी नक्सलियों के कटेकल्याण एरिया कमेटी का सदस्य और मेडिकल टीम का प्रभारी था। बताया जा रहा है कि संगठन में रहते इसने नक्सलियों के कई बड़े बीमार लीडरों तक दवाइयां पहुंचाई है। नक्सल ऑपरेशन पर निकले जवानों ने घेराबंदी कर इसे पकड़ लिया है। जिसे न्यायिक रिमांड में भेजा गया है।
जानकारी के मुताबिक, डीआरजी और जिला पुलिस बल के जवान कटेकल्याण थाना क्षेत्र के जंगलों में सोमवार को नक्सल ऑपरेशन पर निकले थे। इस दौरान कोंडलूर और खुडबुड़री के जंगलों में जवानों को आता देख एक संदिग्ध व्यक्ति भागने लगा था। जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान इनामी नक्सली बलराम मुचाकी के रूप में हुई। दंतेवाड़ा के एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने बताया कि, बलराम मुचाकी पिछले कई सालों से संगठन से जुड़कर काम कर रहा था। यह कई बड़े लीडरों के साथ भी काम कर चुका है।
दंतेवाड़ा पुलिस ने महज डेढ़ साल पहले लोन वर्राटू यानी घर वापस आइए अभियान की शुरुआत की थी। इस अभियान के तहत दंतेवाड़ा पुलिस के सामने अब तक 454 माओवादियों ने हथियार डाल दिए हैं। इनमें 117 इनामी माओवादी भी शामिल हैं। 
सरेंडर करने वाले नक्सलियों में कई कमांडर स्तर के माओवादी भी हैं। जो मुख्यधारा में लौट आए हैं। पुलिस का दावा है कि इस अभियान ने काफी हद तक नक्सलियों की कमर तोड़ी है।
13 वर्षीय किशोरी के साथ सामूहिक रेप किया
संदीप मिश्र      
बलिया। बलिया जिले के गड़वार थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 वर्षीय एक किशोरी के साथ दो युवकों ने कथित रूप से सामूहिक बलात्कार किया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गड़वार थाना के प्रभारी दुर्गेश्वर मिश्र ने मंगलवार को बताया कि किशोरी के साथ सोमवार की शाम उसके पड़ोसी गांव के दो युवकों विशाल सिंह और अखण्ड सिंह ने कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया। घटना के समय किशोरी शौच के लिए गई हुई थी। 
उन्होंने बताया कि किशोरी के पिता की शिकायत पर कल शाम गड़वार थाना में विशाल सिंह और अखण्ड सिंह के विरुद्ध लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम (पॉस्को एक्ट) तथा भारतीय दंड संहिता की सुसंगत धारा के तहत नामजद मुकदमा दर्ज किया गया। किशोरी को मेडिकल जांच के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

सोमवार, 22 नवंबर 2021

किशोरी से दुष्कर्म का आरोप, डिफेंस कर्मी अरेस्ट

किशोरी से दुष्कर्म का आरोप, डिफेंस कर्मी अरेस्ट
अकांशु उपाध्याय               
नई दिल्ली। दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के बिंदापुर इलाके में एक किशोरी का अपहरण करके दुष्कर्म करने के आरोप में 20 वर्षीय सिविल डिफेंस कर्मी को गिरफ्तार किया गया है। 15 वर्षीय युवती के परिजन की शिकायत पर बुधवार को मुकदमा दर्ज किया गया था। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़िता बुधवार को अपने घर पहुंची और उसने परिजनों को बताया कि मटियाला रोड पर एक युवक ने उसे मोटरसाइकिल पर घर के पास छोड़ने की पेशकश की।
पुलिस ने रविवार को बताया कि आरोपी की पहचान उत्तम नगर निवासी अभिषेक कुमार के रूप में हुई है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि आरोपी पीड़िता को एक कोचिंग सेंटर ले गया और खुद को पुलिसऔर खुद को पुलिसकर्मी बताकर कोचिंग सेंटर में शिक्षा की नौकरी का झांसा दिया और उसके साथ दुष्कर्म किया। इसी दौरान पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों मैं 150 से अधिक लगे सीसीटीवी क्या कैमरा की फुटेज को को चेक किया यह फुटेज में मोटरसाइकिल के साथ एक युवक नजर आ रहा था पुलिस ने बताया कि उसे शनिवार को राजपुर इलाके में गिरफ्तार किया गया था।
सुरक्षाकर्मी से अभद्रता, एफआईआर दर्ज की
पंकज कपूर        
अल्मोड़ा। कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य के सुरक्षाकर्मी से शनिवार को पत्थरकोट गांव में शादी समारोह से वापस लौटते समय अज्ञात लोगों ने अभद्रता कर दी। इस दौरान बीच सड़क में गाड़ी खड़ी कर मंत्री के काफिले को रास्ते में रोक दिया गया और उनके गनर से गाली-गलौज करने का आरोप है। राजस्व पुलिस ने मंत्री के सुरक्षाकर्मी की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। कैबिनेट मंत्री की सुरक्षा में तैनात अमरनाथ सिंह ने राजस्व पुलिस क्षेत्र क्वैराली में 8 से 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है
हवालबाग ब्लॉक और तहसील अल्मोड़ा के पत्थरकोट में कैबिनेट मंत्री के साथ हुए मामले में क्वैराली राजस्व पुलिस ने अज्ञात 8-10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। राजस्व उप निरीक्षक कृष्णा सेलाकोटी ने बताया कि सुरक्षाकर्मी ने तहरीर में बताया है कि शनिवार रात पत्थरकोट गांव में 8 से 10 अज्ञात लोगों ने बीच सड़क में बाइकें आदि खड़ी कर उनका मार्ग रोक दिया और गाली-गलौज, धक्का-मुक्की की। रास्ता खोलने का अनुरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी। तहरीर के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 147, 353, 504 व 506 के तहत केस दर्ज कर जांच की जा रही है। इधर, इस मामले में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य और उनके पीआरओ से लगातार संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन संपर्क नहीं हो पाया।
'म्यर पहाड़ पत्थर कोट' नाम के फेसबुक पेज है जिसमें कि पत्थरकोट के 88 ग्रामीण जुड़े हुए हैं। रविवार शाम एक पोस्ट डाली गई है। इसमें ग्रामीणों का कहना है कि कैबिनेट मंत्री अपने 10 वर्ष के कार्यकाल में पहली बार पत्थरकोट गांव पहुंची, जहां गांव वालों ने अपने क्षेत्र की समस्याओं को उनके सम्मुख रखने के लिए मिलने की बात कही, लेकिन मंत्री के साथ आए भाजपा कार्यकर्ताओं और उनके गनर ने उन्हें मिलने नहीं दिया। ग्रामीणों के साथ बदसलूकी की और उल्टा उनके खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज कर दिया है।

रविवार, 21 नवंबर 2021

केरल: महिला ने युवक के चेहरे पर फैंका तेजाब

केरल: महिला ने युवक के चेहरे पर फैंका तेजाब 
तिरुवनंतपुरम। सोशल मीडिया के माध्यम से अनजान लोग दोस्ती कर लेती है और वह इस दोस्ती को जीवनसाथी के रूप में बदलना चाहते हैं। एक मामला केरल से सामने आया है कि महिला और युवक की दोस्ती हो गई थी लेकिन युवक ने इंकार कर दिया तो महिला ने उसके चेहरे पर तेजाब फेंक दिया।
मिली जानकारी के अनुसार तरूवंतपुरम निवासी अरूण कुमार नाम के युवक के पास 16 नवंबर को एक शीबा नाम की महिला ने युवक के चेहरे पर तेजाब फेंका था। चेहरे पर तेजाब गिरने से युवक घायल हो गया। इसी दौरान युवक को तिरूवनंतपुरम मेडिलकल कॉलेज में एडमिट कराया गया। उपचार के दौरान डॉक्टरो का कहना है कि युवकी की आंख की रोशनी जाने का खतरा बना हुआ है। 
बताया जा रहा है कि अरूण और शीबा की दोस्ती सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर हुई थी। लेकिन कुछ दिनों बाद युवक को पता चला कि महिला शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं। महिला का शादीशुदा होने के पता चलने पर युवक ने महिला को शादी से इंकार कर दिया। महिला अरूण को ब्लैकमेल कर उससे पैसे ऐंठना चाहती थी। रूपये लेने के लिये महिला ने अरूण को आदिमाली के पास एक चर्च में बुलाया था। युवक उम्र 28 और महिला की उम्र 35 वर्ष बताई जा रही है।
सामने आई। इनमें नजर आ रहा है कि अरूण के पीछे खड़ी महिला अचानक सामने आई और युवक के चेहरे पर एसिड फेंक दिया। तेजाब फेंकने के वक्त ही महिला भी थोड़ी सी घायल हो गई थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर महिला आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया।

यूके: खाई में गिरी वाहन, 2 लोगों की मौत हुई
पंकज कपूर         
चंपावत। उत्तराखंड के पहाड़ी रास्तों में सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। इसी बीच चंपावत जिले के लोहाघाट विकासखंड से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। यहां मंदिर में पूजा कर लौट रहे ग्रामीणों का वाहन गहरी खाई में जा गिरा। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई।
वाहन में सवार आठ लोग घायल को गए। घायलों का उपचार सीएचसी लोहाघाट में चल रहा है।
प्राप्त घटनाक्रम के मुताबिक शनिवार की रात लोहाघाट विकासखंड के रेगडू गांव निवासी हयात राम पुत्र महर राम तथा पूरन राम पुत्र मोहन राम ने गांव से कुछ दूर कैलबकरिया मंदिर में पूजा का आयोजन किया था। पूजा में शामिल होने के लिए दोनों के रिश्तेदार और कुछ ग्रामीण भी दो वाहनों से गए थे। पूजा सम्पन्न होने के बाद सभी लोग देर रात में ही वापस घर की ओर लौट आए। 
बताया जा रहा है कि दो बजे के करीब ग्रामीणों को ला रहा बुलेरो वाहन संख्या- यूके 01 टीए, 1505 अनियंत्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई में गिर गया।
घटना की जानकारी के बाद रात में ही लोहाघाट पुलिस, फायर विभाग के जवान मौके पर पहुंचे और उन्होंने आस-पास के लोगों की मदद से घायलों को खाई से बाहर निकाल उपचार के लिए लोहाघाट अस्पताल भेजा।
घटना में विशाल सिंह (18) पुत्र लाल सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। चिकित्सकों गंभीर रूप से घायल ममता (22) पुत्री जगत राम को हायर सेंटर रेफर कर दिया। जिसने रविवार की सुबह सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया।हादसे में चालक मुकेश (32) पुत्र हरीश सिंह, हयात राम (55) पुत्र महर राम, तुलसी देवी (60) पत्नी स्व. गोपाल राम, पूजा (29) पुत्री संजय कुमार, राहलु (18) पुत्र जगदीश राम, हेमा (26) पुत्री बजीर राम भी घायल हो गए। इन सभी का उपचार लोहाघाट के सरकारी अस्पताल में चल रहा है। सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है
घटना से मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

शनिवार, 20 नवंबर 2021

यूके: फिरौती मांगने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया

यूके: फिरौती मांगने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया
पंकज कपूर        
रुड़की। रूड़की की पिरान कलियर पुलिस ने अपहरण कर फिरौती मांगने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर एक महिला समेत चार युवको को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने पूरी प्लानिंग के साथ मुजफ्फरनगर निवासी एक व्यक्ति को अपने चुंगल में फंसाया और तय प्लानिंग के मुताबिक़ पीड़ित के परिजनों से फिरौती की मांग की, पीड़ित परिजनों ने पुलिस से गुहार लगाई तो सारा मामला खुलकर सामने आया।
बता दें कि रुड़की की गंगनहर कोतवाली में घटना का खुलासा करते हुए एसपी देहात परमेन्द्र सिंह डोभाल ने बताया कि करीब तीन दिन पूर्व मुजफ्फरनगर निवासी अब्दुल जब्बार पिरान कलियर आया था, और वापस अपने घर नही लौटा, तभी जब्बार के मोबाइल फोन से उसके परिजनों को कॉल आई और जब्बार के अपहरण की जानकारी देते हुए दो लाख रुपये की फिरौती की डिमांड की गई, पैसे ना देने के एवज में बलात्कार के झूठे मुकदमे में फंसाने और अंजाम भुगतने की धमकी भी दी गई थी। अपहरण और फिरौती की खबर सुनते ही परिजनों के होश फाख्ता हो गए, तभी परिजनों ने कलियर पुलिस को पूरा माजरा बताया, पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्लांनिग के साथ परिजनों को रकम देने की बात कही और फोन नम्बरों को ट्रेस किया, तभी आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए।
पुलिस ने एक महिला समेत नईम पुत्र नसीम निवासी बेलड़ा, समीर पुत्र सुल्तान निवासी रुड़की, आमिर पुत्र नसीम अहमद निवासी ग्राम बेलड़ा और आशिफ पुत्र फरहत निवासी महमूदपुर को गिरफ्तार किया है, साथ ही जब्बार को सकुशल बरामद कर लिया। आरोपियों के कब्जे से मोबाइल फोन भी बरामद हुए है।

लापरवाही: घायल व्यक्ति को मृत घोषित किया
हरिओम उपाध्याय    
मुरादाबाद। यूपी के मुरादाबाद में डॉक्टर्स की लापरवाही का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। सड़क हादसे में घायल व्यक्ति को प्राइवेट और सरकारी अस्पताल के डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। जिसके बदा उसे मोर्चरी में रख दिया गया। अलगे दिन सुबह घायल व्यक्ति को मोर्चरी में सांस लेते देखा गया।  जैसे ही इस बात की जानकारी डॉक्टर्स को मिली पूरे स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया। जिसके बाद आनन-फानन में दोबारा उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिसके बाद उसका इलाज फिर से शुरू किया गया। उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे बाद में मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया गया।  
हैरान करने वाली ये घटना संभल के हजरतनगर गढ़ी थाना इलाक के पोटा बराही गांव की है। यहां रहने वाले श्रीकेश गौतम को गुरुवार रात मंडी समिति के बाइक बाइक ने तेज टक्कर मार दी थी। इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। 
जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए दिल्ली रोड पाकबड़ा के एक प्राइवेट मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। शुरुआती इलाज के बाद उन्हें मुरादाबाद के ब्राइट स्टार अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जब वहां भी उनकी हालत नहीं सुधरी तो उन्हें मझोला के साईं अस्पताल और इसके बाद कांठ रोड के विवेकानंद अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पीड़ित श्रीकेश गौतम के रिश्तेदार ने बताया कि विवेकानंद अस्पताल ने परिवार को बताया कि मरीज की मौत हो चुकी है।  यह बात सुनते ही उनके परिवार वाले बेसुध होगए। मृत घोषित किए जाने के बाद श्रीकेश का परिवार पूरी तरह से टूट चुका था।  
जिसके बाद शव समझकर उनको पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रख दिया गया। श्रीकेश के परिवार की मौजूदगी में जैसे ही अवधेश ने चोट के निशान नोट करने केलिए श्रीकेश की चादर उठाई तो उनके शरीर में उन्हें कुछ हलचल महसूस हुई। जिसके बाद वहां हड़कंप मच गया। सच का पता चलते ही श्रीकेश के परिवार ने वहां हंगामा खड़ा कर दिया साथ ही अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाया।


शुक्रवार, 19 नवंबर 2021

जिलाध्यक्ष के भाई पर जानलेवा हमला किया

जिलाध्यक्ष के भाई पर जानलेवा हमला किया
दुष्यंत टीकम       
बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले से चाकूबाजी की घटना सामने आई है। भाजपा पिछड़ा वर्ग के जिलाध्यक्ष के भाई दुर्गेश साहू पर पांच हमलावरों ने चाकू से जानलेवा हमला किया है। इस हमले के बाद भाजपा ने सिटी कोतवाली के सामने प्रदर्शन किया गया। जिसके बाद हमलावरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी मिली है कि भाजपा पिछड़ा वर्ग के जिलाध्यक्ष के भाई दुर्गेश साहू पर पांच युवकों ने हमला कर दिया है। 
चाकू से किए गए हमले से दुर्गेश के हाथ, पैर और पेट में गंभीर चोटें आई हैं। बताया जा रहा है कि गौरा-गौरी विसर्जन के दौरान यह घटना हुई है। बेमेतरा शहर में पिकरी तालाब के मामूली विवाद से यह झगड़ा शुरू हुआ। झगड़ा इतना बढ़ा कि पांच युवकों ने दुर्गेश साहू पर चाकू से हमला कर दिया। घटना के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने सिटी कोतवाली के सामने आरोपियों पर कार्रवाई की मांग करते हुए प्रदर्शन किया।

हादसा: खाई में जीप गिरने से 3 की मौंत, 3 घायल
पंकज कपूर        
पिथौरागढ़। यहां हल्द्वानी-बेरीनाग मोटर मार्ग पर गोदीगाड़ मंदिर के पास एक बोलेरो गहरी खाई में समा गई। इस दर्दनाक सड़क हादसे में तीन महिलाओं की मौत हो गई। जबकि अन्य तीन गंभीर रूप से घायल है।
जानकारी के अनुसार हल्द्वानी से थल की ओर सवारियों को लेकर आ रही एक जीप राईआगर बांसपटान के गोदीगाड़ के समीप शुक्रवार सुबह 5:30 बजे के करीब असंतुलित होकर 50 फीट गहरी खाई में जा गिरी। इस दुर्घटना में तीन महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस-प्रशासन की टीम ने शवों के साथ घायल लोगों को आनन-फानन में रेस्‍क्‍यू कर अस्‍पताल पहुंचाया।
मृतकों की पहचान 22 वर्षीय रश्मि चंद पत्नी ब्रजेश चंद, 23 वर्षीय गीता चंद पत्नी सरयू हरीश चंद और 20 वर्षीय प्रियंका चंद पत्नी भगवान चंद निवासी लेजम कोली थाना थल के रूप में हुई है।

गुरुवार, 18 नवंबर 2021

जशपुर: घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई, कार्यवाई नहीं

जशपुर: घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई, कार्यवाई नहीं
दुष्यंत टीकम       
जशपुर। महिला के द्वारा उसके साथ हुए घटना की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराने के बावजूद उस पर कोई सुनवाई न हो तो ऐसे में पुलिसिया कार्रवाई पर सवालिया निशान उठना लाजमी है। ऐसा ही एक मामला जशपुर जिले के सन्ना थाना क्षेत्र में सामने आया है। जहां एक महिला के द्वारा अपने साथ हुईं घटना की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई है।
सन्ना थाना की पुलिस ने बकायदा महिला की रिपोर्ट पर एफआईआर तक दर्ज की है। लेकिन आरोपी को गिरफ्तार करने में यहां की पुलिस कोई दिलचस्पी नही दिखा रही है। आलम यह है कि आरोपी खुलेआम घूम फिर रहा है और पीड़िता के घर तक पहुंच जा रहा है। किसी अनहोनी घटना के मद्देनजर अब पीड़िता ने एसपी दरबार की शरण लेते हुए आरोपी युवक के जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की गुहार लगाई है।अपने शिकायत पत्र में महिला ने कहा है कि श्यामलाल उर्फ लोला के निवासी कटघोरा, कोरबा, वर्तमान पता ग्राम तानाखार पोडी उपरोडा के खिलाफ पूर्व में सन्ना थाना में एफआईआर कर चुकी है। जिसमें पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ धारा 366, 376 का अपराध दर्ज भी किया है। इसके बावजूद आज तलक उसकी गिरफ्तारी नही की जा सकी है।
आरोपी खुलेआम घूम फिर रहा है और पीड़िता के घर आना जाना कर रहा है। जिससे पीड़िता ने अनहोनी घटना की आशंका को देखते हुए पुलिस अधीक्षक जशपुर को आवेदन देकर आरोपी की जल्द गिरफ्तारी करने की मांग की है।
इस तरह की अपराधिक घटना में एफआईआर दर्ज होनें के बाद भी अगर पुलिस के द्वारा अपराधियों को गिरफ्तार नही किया जाता है तो ऐसी स्थिति में लोगों का विश्वास पुलिस से उठने लगता है। पुलिस ने ऐसे मामलों में त्वरित कार्रवाई करते हुए अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी करनी चाहिए। बहरहाल देखना यह है कि पीड़ित महिला के द्वारा पुलिस अधीक्षक जशुपर को ज्ञापन सौंपने के बाद पुलिस इस मामले में आगे क्या कार्रवाई करती है।

बुधवार, 17 नवंबर 2021

यूपी: जहरीला पदार्थ खाने से युवती की मौंत हुईं

यूपी: जहरीला पदार्थ खाने से युवती की मौंत हुईं

संदीप मिश्र           
बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली में एक 18 वर्षीय युवती की जहरीला पदार्थ खाने की वजह से मौत हो गई। सीएचसी से रेफर करने के बाद युवती को जिला अस्पताल ले जाया जा रहा था। उसी वक्त उसन रास्ते में दम तोड़ दिया। परिवार वालों ने युवती के साथ छेड़छाड़ करने वालों के ऊपर जहरीला पदार्थ खिलाकर मारने का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
बीते दिनों दर्ज कराया था मुकदमा।
मृतक युवती मूल रुप से बहेड़ी के मिंतरपुर गांव की रहने वाली है। परिजनों के मुताबिक बीते दिनों नजीर अहमद, अनीश अहमद, समेत पांच लोगों ने युवती से छेड़छाड़ की थी। जिस पर युवती ने छेड़छाड़ का मुकदमा भी दर्ज कराया था। सभी आरोपी युवती के ऊपर मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहे थे। मगर जब युवती और उसके परिजनों के ने मुकदमा वापस नहीं लिया तो उन्होंने उसे अपने घर लेकर जहरीला पदार्थ खिलाकर मार डाला। हालांकि अभी तक मृतिका के परिजन थाने नहीं पहुंचे है।
तमंचे के बल पर घर से खींचकर ले गए।
मृतिका के भाई अफसार का कहना है कि मंगलवार की रात मुकदमें में आरोपी पांच लोग उनके घर पर आए। पहले मां-बाप का कमरा बंद किया। बाद में युवती के कमरे में घुस गए। तमंचे के बल पर उसे वहां से उठाकर अपने घर ले गए। जबरदस्ती उन्होंने उसे जहरीला पदार्थ खिला दिया। जिसके बाद वह वहां से चले गए। युवती तड़पती रही।
परिवार वालों को किया फोन, तो पहुंचे।
बताया जा रहा है कि युवती के पास मोबाइल था। जहरीला पदार्थ खिलाने के बाद जब वह वहां से चले गए तो युवती ने अपना मोबाइल निकालकर परिजनों को फोन किया तो सभी आनन फानन में आरोपी नजीर अहमद के घर पहुंचे। वहां से वह युवती को लेकर सीएचसी गए। बाद में वहां से उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। मगर अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया।

40 लीटर शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार किया

संदीप मिश्र       
रायगढ़। थाना प्रभारी सरिया निरीक्षक विवेक पाटले के नेतृत्व में स्टाफ द्वारा मुखबिर सूचना पर ग्राम कंडोला डिपापारा में 40 लीटर महुआ शराब के साथ एक आरोपी को पकड़ा गया है। जिसे आबकारी एक्ट के प्रकरण में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया। मुखबिर सूचना पर थाना सरिया के सहायक उप निरीक्षक माधव साहू के हमराह आरक्षक राजकुमार साव, मोहन लाल पटेल, महादेव बंजारा, दिलीप कुमार बंजारा के साथ शराब रेड कार्यवाही के लिए ग्राम कंडोला रवाना हुए।
पुलिस टीम डीपापारा एवं बस्ती के बीच रास्ते में छिपकर मुखबिर द्वारा बताये गये व्यक्ति के आने का इंतजार की शाम करीब 19:00 बजे संदेही सूरज कुमार सिदार पिता अजीत राम सिदार उम्र 39 वर्ष साकिन कंडोला डीपापारा का एक लकडी के डंडे के दोनों तरफ 20-20 लीटर के जरीकन में कंधे में ऊठाकर लाते दिखा, जिसे पकडे। 
संदेही के कब्जे से 20-20 लीटर के जरीकन में भरा 20-20 लीटर कुल 40 लीटर महुआ शराब मिला, पूछताछ करने पर सूरज कुमार सिदार शराब को बिक्री के लिये लेकर आना बताया। आरोपी के विरूद्ध धारा- 34(2),59(क) आबकारी एक्ट की कार्रवाई कर ‍रिमांड पर भेजा गया है।


मंगलवार, 16 नवंबर 2021

सीबीआई: 83 आरोपियों के खिलाफ 23 केस दर्ज

सीबीआई: 83 आरोपियों के खिलाफ 23 केस दर्ज 
दुष्यंत टीकम     
रायपुर। ऑनलाइन चाइल्ड पोर्नोग्राफी मामले में सीबीआई देश के 14 राज्यों और यूटी की 76 लोकेशन पर एक साथ सर्चिंग कर रही है। जांच एजेंसी ने इस मामले में 14 नवंबर को 83 आरोपियों के खिलाफ 23 केस दर्ज किए थे।
सीबीआई जिन राज्यों और यूटी में सर्च ऑपरेशन चला रही है उनमें आंध्र प्रदेश, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, बिहार, ओडिशा, तमिलनाडु, तमिलनाडु, राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात, हरियाणा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और हिमाचल प्रदेश शामिल हैं।

यूपी: शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनायें
हरिओम उपाध्याय       
गोंडा। यहां के एक युवक की करतूत सामने आई है। यहां पहुंची पंजाब की एक युवती ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि युवक लुधियाना में काम करता था। उस समय उसने शादी का झांसा देकर उससे शारीरिक संबंध बनाये। फिर मां की बीमारी का बहाना बनाकर उससे 50 हजार रूपए ठग वापस गोंडा आ गया। बाद में उसने फोन उठाना बंद कर दिया। जब वह यहां पहुंची तो उसे 30 हजार में किसी दुसरे व्यक्ति को बह दिया गया। यही नहीं उससे युवक के पिता और बड़े भाई भी छेड़खानी करते रहे। हालांकि, शिकायत के बावजूद पुलिस ने न तो मुकदमा दर्ज किया है न ही कोई कार्यवाई की है।
मामला जनपद के खरगूपुर थाना के गांव बभनी सराय से जुड़ा है। यहां का निवासी विजय पंजाब प्रांत के लुधियाना में एक कंपनी में काम करता था। युवती ने अपने शिकायती पत्र में बताया है कि मैं भी उसके बगल में कमरे में किराय पर रहती थी। मेरे मां-बाप नहीं है। इसका फायदा उठाकर उसने पहले मुझे प्यार के जाल में फंसाया। फिर शादी का झांसा देकर मेरा शारीरिक शोषण करता रहा।
युवती ने बताया कि एक दिन उसने बताया कि गोंडा में मेरी मां बहुत बीमार है। मुझे कुछ रुपयों की आवश्यकता है। मुझे तुरंत निकलना होगा। यह सब जानकर मैंने अपनी शादी के लिए रखे 50 हजार रूपए उसे सौंप दिए। युवक विजय गोंडा चला आया। यहां आकर उसने मेरा फोन उठाना बंद कर दिया और फिर मोबाइल भी बंद कर दिया। काफी परेशान होने के बाद मैंने वहां लुधियाना के टंडारी पुलिस से शिकायत की तो पुलिस ने मुझे मेरे चचेरे भाई के साथ गोंडा भेज दिया।
गोंडा पहुंचने के बाद युवती अपने भाई के साथ विजय के घर पर ही रुकी। युवती ने बताया कि एक हफ्ते तक उसके घर में रहने के बाद उसने एक दिन कोई नशीला पदार्थ खिलाकर पृथ्वीनाथ मंदिर के बगल वाले गांव में यादव के हाथ 30 हजार रुपए में बेच दिया। जब मुझे होश आया तो मैं यादव के घर थी। उसने बताया कि विजय ने मुझसे 30 हजार लिए हैं। जिसकी सूचना मेरे द्वारा खरगूपुर थाने में दी गई। वहां से पुलिस ने एक बार फिर विजय व उनके परिवार को बुलाकर उनके साथ भेज दिया।
विजय के घर पर उसके पिता व बड़े भाई उसके साथ छेड़खानी करने लगे हैं। उसने बताया कि जब मैंने इसका विरोध किया तो रात में मुझे परिवार वालों ने जान से मारने की कोशिश की लेकिन मैं थोड़ी दूर स्थित प्रधान के घर जाकर अपनी जान बचाई। कई बार सूचना देने के बाद पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की। इस संबंध में थानाध्यक्ष खरगूपुर ने बताया कि प्रकरण संज्ञान में है। उसके पति के साथ सामंजस्य बैठाने का प्रयास किया जा रहा है। साथ ही साथ महिला थाने से भी जांच की जा रही है। लेकिन मजे की बात यह है कि पुलिस ने अभी तक पीड़िता की प्राथमिकी दर्ज नहीं की है। फिर जांच कैसे हो रही है। यह समझा जा सकता है।


सोमवार, 15 नवंबर 2021

संदिग्ध हालत में पेड़ से लटका हुआ मिला शव

संदिग्ध हालत में पेड़ से लटका हुआ मिला शव

हरिओम उपाध्याय        कानपुर। जनपद के थाना बिधनू क्षेत्र के एक गाव में सदिग्ध हालत में एक व्यक्ति को शव पेड़ से लटका हुआ मिला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। प्राप्त समाचार के अनुसार बिधनू थाना क्षेत्र के दलेलपुर गांव में एक व्यक्ति का शव संदिग्ध हालत में पेड से लटका हुआ मिला है। शव पेड पर फंदे से लटका हुआ मिला है। इस मामले को लेकर परिजनों ने हत्या की आशका जताई है। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।

रविवार, 14 नवंबर 2021

4 आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा

4 आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा
दुष्यंत टीकम      
रायगढ़। जिले में पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना के निर्देशन पर चलाये जा रहे पुलिस जन चौपाल में पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा गांवों में अंध विश्वास फैलाने वाले, चिटफंड, लाटरी, ईनामी कूपन, सोना-चांदी चमकाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वालों तथा जुआ-सट्टा, अवैध शराब व किसी भी अवैधानिक कृत्यों की सूचना शीघ्र पुलिस को दिये जाने कहा जा रहा है। जिस पर पुलिस को जागरूक नागरिकों से महत्वपूर्ण सूचनाएं भी प्राप्त हो रही है। 
इसी कड़ी में दिनांक 13 नवंबर के शाम थानाक्षेत्र के कुछ गांवों में बाहर से आकर लोगों को पुलिस व प्रेस के सदस्य बताकर जबरन रूपये की वसूल करने की सूचना थाना प्रभारी भूपदेवपुर निरीक्षक उत्तम साहू को मिली। थाना प्रभारी तत्काल अपने स्टाफ के साथ गांव जाकर तस्दीक किया गया। ग्रामीणों से पूछताछ कर आरोपियों द्वारा अवैध रूप से डराधमकाकर रूपये प्राप्त करना पाये जाने पर वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन, मार्गदर्शन पर आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा।
जब जयनारायण डनसेना उन्हें 5,500 रूपये दिया तो किसी को मत बताना कहकर बिंजकोट, जबलपुर की ओर चले गये। वे लोग जबलपुर के महिलाओं को भी डरा धमका कर रकम वसूल करने की जानकारी हुई है । रिपोर्टकर्ता के रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध अप. क्रमांक 237/21 धारा 384, 34 भादवि पंजीबध्द कर थाना प्रभारी भूपदेवपुर द्वारा आरोपियों को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ करने पर आरोपीगण फर्जी पुलिस व पत्रकार बनकर ग्रामीणों से रकम वसुली करना स्वीकार किये हैं। 
आरोपियों के कब्जे से वसूली की आरोपीयान 1. समयलाल राठिया पिता पवित राम राठिया उम्र 35 वर्ष साकिन अकोलजमोरा थाना डभरा 2. विनोद दास महंत पिता श्री चरणदास महंत उम्र 42 वर्ष साकिन चंद्रपुर थाना चंद्रपुर 3. खुशीराम पटेल पिता हिरालाल पटेल उम्र 45 वर्ष साकिन कांशीडीही थाना चंद्रपुर 4. हरिशंकर सिदार पिता बैजू सिंह सिदार उम्र 37 वर्ष साकिन कोमो थाना डभरा जिला जांजगीर चांपा को आज दिनांक 14 नवंबर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। आरोपियों के मीडिया से जुड़े होने की जानकारी जनसम्पर्क विभाग से प्राप्त की जा रही है। सम्पूर्ण विवेचना कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक उत्तम साहू, सहायक उप निरीक्षक डी.पी. चौहान, प्रधान आरक्षक जगेश्वर प्रसाद, जगदीश नायक एवं आरक्षक जक्शन बघेल, सुमीत मिंज, मुरली मनोहर पटेल, कृष्ण कुमार वारेन और रघुनंदन साहू की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
40 लाख की चोरी मामलें का खुलासा किया
दुष्यंत टीकम
कोरबा। कोरबा एसपी ने भोजराज पटेल ने दीपका थाना क्षेत्र में एसीबी संचालक के घर हुई लगभग 40 लाख की चोरी मामले का खुलासा किया है। एसपी ने बताया कि शिकायत के बाद 4 दिन के अंदर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामले को गंभीरता से लेते हुए आईजी बिलासपुर ने विशेष मार्गदर्शन कर टीम गठित किया था। शक के आधार पर पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू की और मामले में संलिप्त आरोपियों को चोरी के जेवरात एवं नकदी के साथ धर दबोचा। इस वारदात को अंजाम देने में 3 युवको का हाथ रहा है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि घटना का मुख्य सरगना भीम भुल है। 
जो प्रार्थी के घर में खाना बनाने का काम करता था। उसी के द्वारा इस घटना को घटित करने का प्लान बनाया गया। आरोपियों को बुलाकर घर का नक्शा दिखाया गया। घर के बाहर लगे हुए सीसीटीवी कैमरे के वायर को प्लान के अनुसार 5 दिन पहले ही बंद कर दिया। घटना के 5 दिन पूर्व ही अपनी पत्नि के साथ छुट्टी लेकर नेपाल रवाना हो गया था, लेकिन नेपाल न जाकर अपनी पत्नि के साथ बिलासपुर में ही रूका था। अपने अन्य साथियों को बुलाने के बाद घटना को घटित किया। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने चोरी के माल बरामद कर लिए है। वही एसपी ने सभी के मार्गदर्शन और सहयोग के लिए धन्यवाद दिया है। आरोपियों में प्रेम भुल उर्फ पिंचु, जो नेपाल निवासी है। हिमाल बहादुर मांझी, नेपाल के सिलगडी जिला का रहने वाला है। वहीं तीसरा आरोपी दीपक भुल उर्फ दीप भुल बडकुटा, वाईल चौकी निवासी है। इनमें से फरार आरोपियों में कुमार भुजैल। भीम सिंह, पदम सावंत और पूनम उर्फ छोटी का नाम शामिल है।

शनिवार, 13 नवंबर 2021

गांजा तस्कर को 20 साल कैद की सजा सुनाई

गांजा तस्कर को 20 साल कैद की सजा सुनाई

हरिओम उपाध्याय 
जांजगीर। राज्य में गांजा तस्करी का मामला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। जांजगीर में एनडीपीएस कोर्ट ने एक गांजा तस्कर शहबाज अहमद शेख को 20 साल कैद की सजा सुनाई है। साथ ही 2 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया है। शहबाज और उसके साथी अजय सिंह बघेल को करीब 2 साल पहले 220 किलो गांजा की तस्करी करते पकड़ा गया था। हालांकि बाद में अजय सिंह को जमानत मिल गई थी, इसके बाद से ही वह फरार है। मामले की सुनवाई विशेष जज सुरेश जून की कोर्ट में हुई।
विशेष लोक अभियोजक शशि कला जांगड़े ने बताया कि पामगढ़ थाना पुलिस 5 जनवरी 2020 को चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान शिवरीनारायण की ओर से एक सफेद रंग की स्कार्पियो आती दिखाई दी। उसे रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन चालक तेज गति से चलाते हुए भागने लगा। इस पर पुलिस ने पीछा कर घेराबंदी कर उन्हें रोक लिया। पूछताछ में चालक ने अपना नाम MP निवासी शहबाज अहमद शेख और दूसरे ने अजय सिंह बघेल बताया।
गाड़ी से मादक पदार्थ की महक आने पर पुलिस ने चेक किया तो अंदर कई पैकेट में गांजा भरा मिला। इन पैकेटों को गाड़ी के पीछे और बीच के हिस्से में कंबल से ढंक कर छिपाया गया था। जांच के दौरान गांजा के 217 पैकेट बरामद हुए है। इसके अलावा गड़ी के तीन अलग-अलग नंबर की प्लेट भी मिला है। बरामद गांजे की कीमत करीब 13.36 लाख रुपए से ज्यादा बताई जा रही है। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। इस बीच अजय सिंह ने हाईकोर्ट से जमानत ले ली। इसके बदा से फरार है।

18.14 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्तियां कुर्क की 
अकांशु उपाध्याय     
नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बताया कि धनशोधन कानून के तहत यूनिटेक समूह की कथित बेनामी कंपनियों की 18.14 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्तियों को कुर्क किया गया है। कुर्क की गई इन संपत्तियों में गुरुग्राम (हरियाणा) में बने मल्टीप्लेक्स, गुरुग्राम तथा उत्तर प्रदेश के लखनऊ में छह व्यावसायिक संपत्तियां तथा 24 बैंक खाते और सावधि जमा शामिल हैं। ईडी ने कहा की कुर्क की गई इन संपत्तियों का मूल्य 18.14 करोड़ रुपये है।
एजेंसी ने एक बयान में कहा, ”ये संपत्तियां ‘इनोवा फैसिलिटी मैनेजमेंट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड’ और ‘एफएनएम प्रॉपर्टी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड’ के नाम पर हैं, जो चंद्रा (यूनिटेक के प्रमोटर अजय चंद्रा और संजय चंद्रा) की बेनामी कंपनियां हैं।” आरोप हैं कि इन दो बेनामी संस्थाओं को चंद्रा अपने करीबियों के माध्यम से चला रहे थे। बेनामी लेनदेन एक ऐसी व्यवस्था है जिसमें किसी संपत्ति(चल अथवा अचल) किसी व्यक्ति के नाम स्थानांतरित की जाती है अथवा ली जाती है,जबकि हकीकत में उसका मालिक कोई अन्य व्यक्ति होता है।
धनशोधन का यह मामला यूनिटेक समूह और उसके प्रवर्तकों के खिलाफ घर खरीदारों द्वारा दर्ज कराए गए मामले पर आधारित है। ईडी ने इस साल की शुरुआत में यूनिटेक समूह और उसके प्रवर्तकों के खिलाफ धन शोधन निषेध अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत एक अपराधिक मामला दर्ज किया था, जिसमें आरोप लगाया गया था कि मालिकों-संजय चंद्रा और अजय चंद्रा- ने अवैध रूप से 2,000 करोड़ से अधिक रुपये साइप्रस और केमैन द्वीप भेजे थे। इस मामले में अब तक कुल 690.66 करोड़ रुपए की संपत्ति कुर्क की जा चुकी है। गत माह ईडी ने इस मामले में यूनिटेक के संस्थापक रमेश चंद्रा, उनकी बहू प्रीति चंद्रा और एक कंपनी के कार्यकारी अधिकारी को गिरफ्तार किया था।

शुक्रवार, 12 नवंबर 2021

रेप के आरोपी मंत्री को उम्रकैद की सजा सुनाईं

रेप के आरोपी मंत्री को उम्रकैद की सजा सुनाईं
संदीप मिश्र          
लखनऊ। चित्रकूट के चर्चित गैंगरेप मामले में एमपी एमएलए स्पेशल कोर्ट ने पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति को उम्रकैद की सजा सुनाई है। प्रजापति के साथ ही मामले में दोषी आशीष शुक्ला और अशोक तिवारी को भी उम्रकैद की सजा सुनाई गई है। उम्रकैद की सजा के साथ ही तीनों दोषियों पर 2-2 लाख रुपये का आर्थिक जुर्माना भी लगाया गया है। इससे पहले बुधवार को कोर्ट ने प्रजापति समेत आशीष और अशोक को दोषी करार दिया था और सजा पर फैसला सुरक्षित रखते हुए अगली तारीख शुक्रवार की दी थी।
वहीं दूसरी तरफ विकास वर्मा, रूपेश्वर, अमरेंद्र सिंह, पिंटू और चंद्रपाल को कोर्ट ने बरी कर दिया है। गौरतलब है कि इससे पहले कोर्ट ने गायत्री प्रजापति समेत अन्य आरोपियों को मौखिक साक्ष्य देने का अवसर 2 नवंबर को खत्म कर दिया था। पूर्व खनन मंत्री गायत्री प्रजापति की तरफ से मंगलवार को ही मामले में अर्जी लगाकर मुकदमे की तारीख आगे बढ़ाए जाने की मांग की गई थी।
इसमें कहा गया था कि इस मुकदमे को किसी दूसरे राज्य में ट्रांसफर करने की मांग को लेकर उनकी ओर से सुप्रीम कोर्ट में विशेष अनुमति याचिका दाखिल की गई है। इसी के साथ एमपी एमएलए कोर्ट के उस आदेश को इलाहाबाद हाईकोर्ट लखनऊ बेंच में चुनौती दी गई है।जिसमें उसके बचाव के सबूत पेश करने की अर्जी को खारिज कर दिया गया था।
वहीं 8 नवंबर को अभियोजन की ओर से प्रार्थना पत्र देकर कोर्ट से अनुरोध किया गया था कि गवाह अंशु गौड़ ने अपने बयान में साफ कहा है कि पीड़िता को कई प्लाटों की रजिस्ट्री और भारी रकम का लालच देकर कोर्ट में सही गवाही न देने के लिए राजी किया गया था। अभियोजन ने रजिस्ट्री को साबित करने के लिए रजिस्ट्रार लखनऊ और पीड़िता की ओर से दिल्ली के कोर्ट को दिए गए कलम बंद बयान को तलब करने का आदेश देने की भी मांग की गई थी।
उल्लेखनीय है कि पीड़िता एमपी एमएलए कोर्ट में गायत्री प्रजापति पर लगाए गैंग रेप के आरोपों से मुकर चुकी है। अखिलेश यादव की सरकार के दौरान कैबिनेट मंत्री रहे गायत्री प्रजापति इसी गैंगरेप के मामले में जेल में बंद है। 18 फरवरी 2017 को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद गायत्री प्रजापति पर एफआईआर दर्ज की गई थी. वहीं 15 मार्च 2017 को इस मामले में प्रजापति को गिरफ्तार किया गया था।

धर्म परिवर्तन के आरोप में 9 को गिरफ्तार किया 
मनोज सिंह ठाकुर    
भोपाल। मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले में पुलिस ने धर्म परिवर्तन कराने के आरोप में नौ लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें से सात लोग राजस्थान और गुजरात से हैं। पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। विश्व हिंदू परिषद (विहिप) से जुड़े एक व्यक्ति की शिकायत पर पुलिस ने 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। थांदला पुलिस के अनुविभागीय अधिकारी (एसडीओपी) एम एस गवली ने कहा कि हमें बुधवार को सूचना मिली कि थांदला थाना क्षेत्र के मानपुर गांव में कुछ बाहरी लोग आदिवासियों को ईसाई धर्म अपनाने का लालच दे रहे हैं।
इस पर पुलिस का एक दल और क्षेत्र के कुछ निवासी गांव पहुंचे और पाया कि राजस्थान और गुजरात के सात लोग और उनके कुछ स्थानीय संपर्क वाले लोग नारु डामोर के आवास पर प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन का प्रयास कर रहे थे। उन्होंने कहा कि।

यूपी: मारपीट के आरोपी को हिरासत में लिया
संदीप मिश्र              
पीलीभीत। रोडवेज बस में सवार होकर आ रहे सिपाही ने नशे में धुत होकर एक युवक के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर दी। इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक ने पुलिस को निर्देश देते हुए मारपीट के आरोपी सिपाही को हिरासत में लिया है। 
सिपाही के आचरण को लेकर अब पुलिस द्वारा शाहजहांपुर पुलिस को रिपोर्ट भेजी जा रही है।
शाहजहांपुर में तैनात एक सिपाही बस में सवार होकर पीलीभीत स्थित अपने घर वापस लौट रहा था। इस दौरान बस में ही सफर कर रहे एक युवक के साथ नशे में धुत सिपाही ने गाली-गलौज करनी शुरू कर दी। युवक ने जब सिपाही की गाली गलोज का विरोध किया तो नशे में धुत सिपाही ने युवक के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। बेकसूर युवक को पीटते हुए देख बस में सफर कर रहे अन्य यात्रियों ने बीच बचाव करते हुए मामला शांत कराया। 
पीड़ित ने पूरे मामले की सूचना फोन के माध्यम से पीलीभीत के पुलिस अधीक्षक को दी। मामला एसपी के संज्ञान में आने के बाद सुुनगढ़ी थाना पुलिस शहर के नौगांवा चौराहे पर पहुंची और सड़क पर आ रही बस को रुकवाकर उसके भीतर बैठे सिपाही को उतारकर अपनी गाड़ी में बैठा लिया और थाने ले आई। पुलिस का कहना है कि सिपाही के आचरण को लेकर अब शाहजहांपुर पुलिस को रिपोर्ट भेजी जा रही है।

बूंदी: प्रेमी जोड़े ने जहर खाकर आत्महत्या की
नरेश राघानी      बूंदी। जिले के तालेड़ा थाना क्षेत्र से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया हैं। जहां एक प्रेमी जोड़े ने जहर खाकर मौत को गले लगा लिया। दोनों बेहोशी की हालत में एक-दूसरे का हाथ पकड़े खाई में मिले थे। अस्पताल में इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। दोनों के बीच प्रेम प्रसंग की जानकारी कुछ दिन पहले ही परिवार वालों को मिली थी। दोनों की जाति अलग-अलग होने से शादी में रुकावट आ रही थी। युवक आईटीआई पास करके मजदूरी करता था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। दोनों के पास मिले सुसाइड नोट में लिखा है, हम हमारी इच्छा से आत्महत्या कर रहे हैं। हमारे मरने के बाद परिवार को परेशान न किया जाए। सूचना पर दोनों के परिजन अस्पताल पहुंचे। पोस्टमॉर्टम कराकर शव परिजनों को सौंपा गया। तालेड़ा थानाधिकारी दिग्विजय सिंह ने बताया कि जहर खाने से हीरालाल मेघवाल (25) निवासी माटुंदा और मुस्कान (20) निवासी झुवासा की मौत हो गई। दोनों जलोदी रोड के रेलवे फाटक के पास एक खाई में मिले थे। मौके से सुसाइड नोट बरामद हुआ है।
पुलिस को परिजनों ने बताया कि कुछ दिन पहले ही दोनों के बीच प्रेम प्रसंग का पता चला था। युवती 9वीं क्लास की स्टूडेंट थी। गांव से 5 किलोमीटर दूर पंचायत मुखिया मायजा गांव में पढ़ने जाती थी। गुरुवार को घर से स्कूल जाने के लिए निकली थी। युवक बाइक के कागज तैयार करवाने का कहकर घर से निकला था। कहा था कि काम करवाकर वह जल्दी लौट आएगा। शाम 4 बजे के बाद उसका फोन बंद आने लगा।

गुरुवार, 11 नवंबर 2021

स्पेशल कोर्ट ने कंट्रोल ब्यूरो को आदेश दिया

स्पेशल कोर्ट ने कंट्रोल ब्यूरो को आदेश दिया 
कविता गर्ग     
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस रेहा चक्रवर्ती को बड़ी राहत मिली है। मुंबई की स्पेशल कोर्ट ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को आदेश दिया है कि वह रिया को खातों को डिफ्रीज कर दे। साथ ही सुशांत सिंह राजपूत ड्रग्स केस में पूछताछ के दौरान जब्त किए गए उनके गैजेट्स भी लौटा दें। एनसीबी ने सालभर पहले इस कार्रवाई को अंजाम दिया था। बता दें, सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच में ड्रग्स का एंगल आने के बाद एनसीबी को जांच में शामिल किया गया था। तब एक के बाद एक खुलासे हुए थे। रिया समेत बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियों से पूछताछ की गई थी।
बुधवार को हुई सुनवाई के बाद निखिल मानेशिंदे ने बताया, रिया ने एक याचिका दायर कर ऐप्पल लैपटॉप और आईफोन जैसे अपने गैजेट वापस करने और बैंक खाते बहाल करने की मांग की थी, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है।
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच के सिलसिले में पिछले साल उनकी गिरफ्तारी के बाद एनसीबी द्वारा बैंक खातों को जब्त कर लिया गया था, जबकि गैजेट्स को जब्त कर लिया गया था। विशेष एनडीपीएस अदालत के न्यायाधीश डी.बी. माने ने एक लाख रुपये के बांड पर इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स को सशर्त जारी करने का आदेश दिया, जिसमें उन्हें मामला लंबित होने तक उन्हें बेचने या निपटाने का निर्देश नहीं दिया गया था और जब भी जांच के लिए आवश्यक हो, उन्हें पेश किया गया था।

हत्या के आरोपी ने न्यायाधीश पर जूता फेंका
कविता गर्ग    
ठाणे। महाराष्ट्र में ठाणे जिले की एक स्थानीय अदालत में जज पर जूता फेंकने का मामला सामने आया है। यहां बुधवार को एक हत्या के आरोपी ने एक न्यायाधीश पर जूता इसलिए फेंका। क्योंकि उसे सुनवाई की तारीखों पर अदालत में नहीं लाया जा रहा था।
आरोपी का नाम रोशन घोरपड़े है। उस पर अपनी पत्नी और मां की हत्या का मुकदमा चल रहा है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना कल्याण की अदालत में हुई, यहां अदालत कक्ष में मौजूद सुरक्षा गार्डों ने विचाराधीन कैदी को तुरंत पकड़ लिया।
पुलिस के मुताबिक घोरपड़े इस बात से नाराज था कि उसे सुनवाई की तारीखों पर कोर्ट नहीं लाया जा रहा है, इसलिए उसने जज पर जूता फेंका, हालांकि जूता जज को नहीं लगा, क्योंकि वह छुक गए थे।
अधिकारी ने कहा कि आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 353 (किसी लोक सेवक को उसके कर्तव्य के निर्वहन से रोकने के लिए हमला या आपराधिक बल) और 504 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान) के तहत अपराध दर्ज किया गया है।

बुधवार, 10 नवंबर 2021

धर्मपरिवर्तन के मामलें में 5 लोग गिरफ्तार किए

धर्मपरिवर्तन के मामलें में 5 लोग गिरफ्तार किए
दुष्यंत टीकम     
पत्थलगांव। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के पत्थलगांव में कथित रुप से धर्मपरिवर्तन के मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।
उप पुलिस अधीक्षक अलिम खान ने पत्रकारों को बताया कि समीप के कटंगजोर गांव कथित रुप से धर्म परिवर्तन का कल मामला सामने आने से विवाद की स्थिति निर्मित हुआ था। इस पर समझा बुझाकर तनाव पर काबू पा लिया गया।
उन्होंने बताया कि धर्म विशेष का अनर्गल दुष्प्रचार करते के मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी सिमोन खेस्स, कुलदीप केरकेट्टा, समल तिरकी,अमित लकड़ा व परविंद लकड़ा को गिरफ्तार कर लिया है।

धार्मिक स्थलों को बम से उड़ाये जाने की धमकी
सत्येंद्र पंवार              
मेरठ। बाबरी विध्वंस की 29वीं बरसी पर छह दिसम्बर को मेरठ समेत नौ रेलवे स्टेशनों और कई धार्मिक स्थलों को बम से उड़ाये जाने के धमकी भरे पत्र से हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है।
उन तमाम स्टेशनों पर से गुजरने वाली हर एक गाड़ी की सघन चैकिंग की जाने लगी है। जिनके नाम पत्र में दिये गये है। साथ ही धार्मिक स्थलों की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है और जीआरपी थाने में अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज करवाई गई है।
पुलिस ने बुधवार को बताया कि मंगलवार देर शाम मेरठ सिटी रेलवे स्टेशन के अधीक्षक के नाम डाक से भेजे गये इस पत्र में धमकी दी गई है कि अगामी 26 नवम्बर और छह दिसम्बर को आतंकवादी घटना को अंजाम दिया जायेगा। पत्र में कहा गया है कि अपने जिहादी साथियों की मौत का बदला लेने के लिये यह कदम उठाया जा रहा है।
स्टेशन अधीक्षक आरपी सिंह ने बताया कि मेरठ के अलावा गाजियाबाद, हापुड़, मुजफ्फरनगर, अलीगढ़, खुर्जा, कानपुर, लखनऊ, शाहजहापुर और प्रयागराज के नाम पत्र में दिये गये है। उन्होंने बताया कि संवेदनशीलता को देखते हुए आने जाने वाली तमाम रेल गाड़ियों की सघन चैकिंग करवाई जा रही है।

मंगलवार, 9 नवंबर 2021

15.13 ग्राम स्मैक के साथ आरोपी गिरफ्तार

15.13 ग्राम स्मैक के साथ आरोपी गिरफ्तार 
हरिओम उपाध्याय        
अल्मोड़ा। उनि श्याम सिंह बोरा व एसओजी अल्मोड़ा की टीम ने गत रात्रि यहां करबला तिराहे के पास एक व्यक्ति को 1 लाख 51 हजार 300 रूपये की 15.13 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है।
उल्लेखनीय है कि एसएसपी पंकज भट्ट द्वारा सभी थाना प्रभारियों एवं एसओजी टीम को नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश जारी किये हैं। जिसके अनुपालन में नशे के सौदागरों पर अल्मोड़ा पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी है। गत दिवस उनि श्याम सिंह बोरा व एसओजी अल्मोड़ा की संयुक्त टीम द्वारा रात्रि चैकिंग के दौरान करबला तिराहे के पास एक व्यक्ति प्रदीप बिष्ट पुत्र नारायण सिंह बिष्ट निवासी ऑफिसर्स कॉलोनी, अल्मोड़ा उम्र 31 वर्ष को संदिग्ध प्रतीत होने पर चैक किया गया। इस दौरान उसके पास से 15.13 ग्राम स्मैक कीमत 151,300 रुपये व एक इलैक्ट्रानिक तराजू बरामद हुआ। जिस पर उसे गिरफ्तार कर कोतवाली अल्मोड़ा में धारा- 8/21 एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी।

यूके: शादी करने का झांसा देकर दुष्कर्म किया
पंकज कपूर     
काशीपुर। आईटीआई थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली युवती ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि लगभग 6 महीने पहले वह अपनी नानी के घर एक शादी समारोह में शामिल होने गई थी। जहां उसकी मुलाकात एक युवक से हुई। जिसके अपना नाम सोनू बताया। दोनों की मुलाकात प्रेम प्रसंग में बदल गई। इस दौरान युवक ने उसे शादी करने का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। उसके कुछ कहीने बाद युवक ने उसे बताया कि उसका नाम सोनू नहीं बल्कि भूरा पुत्र इदरीश है और वह गोधन, दलपतपुर जिला मुरादाबाद का रहने वाला है। उसकी हकीकत पता चलने के बाद युवती ने उससे बातचीत करना बंद कर दिया। लेकिन कल युवक उसके गांव पहुंच गया। युवती काशीपुर से खरीदारी कर वापस अपने घर आ रही थी।
आरोपी सोनू उर्फ भूरा ने उसे जबरदस्ती अपनी बाइक पर बैठा लिया और अपने साथ ले जाने लगा। जिस पर युवती ने शोर मचाया तो मौके पर ग्रामीण एकत्र हो गये और उन्होंने युवक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।
आईटीआई थानाध्यक्ष विद्यादत्त जोशी ने बताया कि युवती की तहरीर के आधार पर आरोपी भूरा के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
सीएम हरीश रावत कल करेगें मौन उपवास और पदयात्रा- पढ़िए पूरा कार्यक्रम लालकुआं- पूर्व सीएम हरीश रावत कल करेगें मौन उपवास और पदयात्रा- पढ़िए पूरा कार्यक्रम  हल्द्वानी- राज्य स्थापना दिवस 10 नवंबर कार्यक्रम , पढ़िए यातायात और पार्किंग व्यवस्था प्लान हचान छुपाकर युवती से दुष्कर्म और अगवा करने का प्रयास ,आरोपी गिरफ्तार।

सोमवार, 8 नवंबर 2021

जौनपुर: जमीनी विवाद हत्या में तब्दील हुआ

जौनपुर: जमीनी विवाद हत्या में तब्दील हुआ
हरिओम उपाध्याय     
जौनपुर। जनपद के थाना सरायख्वाजा इलाके के एक गांव में एक मां-बाप से जन्म लेने वाले दो भाईयों में जमीनी विवाद हत्या में तब्दील हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार थाना सरायख्वाजा के अंतर्गत ग्राम नेवादा में दो सगे भाई के बीच जमीन पर मिट्टी डालने पर मारपीट हो गई थी। इसमें एक व्यक्ति डंडा लगने से घायल हो गया, जिसकी मौत हो गई। जमीन विवाद में हुई व्यक्ति की हत्या से इलाके में हडकंप मच गया।

यूपी: बीयर पिलाकर युवती से दुष्कर्म किया
संदीप मिश्र
बरेली। खुद को अविवाहित बताते हुए दूसरे संप्रदाय के युवक ने युवती के साथ प्रेम-प्रसंग बढ़ाया और फिर जन्मदिन पार्टी मनाने के लिए उसे होटल में बुलाते हुए बीयर पिलाकर नशे में कर दिया। इसके बाद आरोपी ने उसके साथ नशे की हालत में दुष्कर्म किया। युवती ने जब विरोध किया तो उससे शादी करने का हवाला देते हुए उसे चुप करा दिया। बाद में युवती के अश्लील फोटो खींचे और वीडियो बनाया। युवक के बारे में जब सच्चाई पता चली तो युवती के पैरों तले की जमीन खिसक गई।
नवाबों की नगरी रामपुर में दूसरे संप्रदाय के एक युवक ने वर्ष 2018 में खुद को अविवाहित बताते हुए एक युवती के साथ नजदीकियां बढ़ाई। धीरे धीरे प्रेम प्रसंग परवान चढ़ने लगा और युवक एवं युवती आपस में समय बे समय मिलने लगे। आरोपी ने जन्मदिन पार्टी का हवाला देते हुए युवती को पटेल चौक स्थित एक होटल में बुलाया। वहां से युवती को अपने साथ लेकर युवक अपने दोस्त के घर पहुंचा। वहां पर जमकर बियर पार्टी हुई। जब युवती नशे में हो गई तो उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दे दिया। युवती के विरोध पर शादी का झांसा देते हुए युवक प्रेम जाल में फंसी युवती को अपने दोस्त की मदद से रुद्रपुर, दिल्ली और मेरठ के होटलों में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान युवक ने प्रेम जाल में फंसी युवती के अश्लील फोटो और वीडियो बना लिए। बाद में जब युवती ने युवक के साथ शादी करने के इरादे से उसकी बैकग्राउंड का पता किया तो वह विवाहित ही नहीं बल्कि एक बच्चे का बाप निकला। सच्चाई का पता चलने से हैरान रह गई युवती ने जब युवक से शादीशुदा होने की बात को लेकर सवाल किया तो उसे जवाब मिला कि वह पत्नी को तलाक देकर उसके साथ शादी कर लेगा। युवती ने युवक द्वारा खींचे गए अश्लील फोटो एवं वीडियो के वायरल किए जाने की आशंका के चलते युवक और उसके दोस्त के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। कोतवाली इंस्पेक्टर हिमांशु निगम ने बताया है कि युवती द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।

रविवार, 7 नवंबर 2021

दिनेश ने थाना टिकरापारा में रिपोर्ट दर्ज कराईं

दिनेश ने थाना टिकरापारा में रिपोर्ट दर्ज कराईं
दुष्यंत टीकम      
रायपुर। प्रार्थी दिनेश साहू ने थाना टिकरापारा में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह धनगर मोहल्ला टिकरापारा में रहता है तथा मजदुरी का काम करता है। दिनांक 05.11.2021 की दोपहर 01ः00 बजे मोहल्ले से जुलूस निकला था। प्रार्थी व उसका बडा भाई लोकेश साहू, चाचा मनोज कुमार साहू एवं मोहल्ले के अन्य लोग शामिल थे एवं सभी धुमाल पार्टी में नाचते हुए जा रहे थे, आर.डी.ए. कालोनी गेट के सामने मठपारा में पहुंचे थे।
उसी समय शाम 05ः30 बजे संजय नगर का शिबू, राहुल एवं अन्य 02 लड़के आकर नाचने लगे। जिस पर प्रार्थी उन्हें बोला तुम दूसरे मोहल्ले के हो हमारे जुलूस में क्यों नाच रहे हो इतना सुनते ही लड़के चाकू निकालकर प्रार्थी पर वार किये, प्रार्थी नीचे झुक गया तो बच गया। यह देख कर प्रार्थी का बडा भाई लोकेश साहू व रवि निर्मलकर उन लड़कों को मना किये कि चाकू क्यों चला रहे हो तो राहुल शिब्बू एवं अन्य दो लड़के हत्या करने के नियत से प्रार्थी के भाई लोकेश साहू के सीने में तथा रवि निर्मलकर के पेट में चाकू से वार कर गंभीर चोट पहुंचाकर भाग गये, जिससे प्रार्थी का भाई लोकेश साहू बेहोश होकर गिर गया जिसे उपचार हेतु मेकाहारा अस्पताल लेकर गये तो डाक्टर द्वारा चेक करने पर लोकेश साहू की मृत्यु होना बताया गया तथा रवि निर्मलकर को उपचार हेतु रामकृष्ण अस्पताल में भर्ती कराया गया।

चचेरे भाई समेत दो लोगों को गिरफ्तार लिया
विजय भाटी      
गौतमबुद्ध नगर। दिल्ली से सटे नोएडा की फेज-दो पुलिस ने दिवाली की रात हुई युवक संतोष यादव की हत्या के मामले में मृतक के चचेरे भाई समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। संतोष देवर-भाभी के अवैध संबंधों में बाधक बन रहा था, इसलिए उसकी पत्नी ने अपने देवर संग मिलकर कर पति की हत्या कर दी थी।
डीसीपी (सेंट्रल जोन) हरीश चंदर ने बताया कि बदायूं निवासी संतोष भंगेल में पत्नी के साथ रहता था। संतोष का चचेरा भाई रिकेंद्र भी भंगेल में ही रहता था और उसका संतोष के घर आना-जाना भी था। संतोष गाड़ी चलाता था। इसी दौरान रिकेंद्र और मृतक संतोष की पत्नी के बीच अवैध संबंध हो गए।
जब इस बात की जानकारी संतोष को हो गई तो उसने इसका विरोध किया और रिकेंद्र का घर पर आना-जाना बंद कर दिया था। इस पर संतोष की पत्नी ने रिकेंद्र संग मिलकर पति की हत्या करने की साजिश रच डाली। दिवाली की रात रिकेंद्र ने संतोष को शराब पार्टी के लिए सेक्टर-88 के पार्क में बुलाया। रिकेंद्र का दोस्त पिंटू पहले से ही वहां पर मौजूद था। उन्होंने संतोष को अधिक शराब पिलाकर नशे में धुत कर दिया। इसके बाद आरोपियों ने रस्सी से उसका गला घोंटकर संतोष की हत्या कर दी।
गौरतलब है कि दिवाली की रात पुलिस को संतोष का शव बी ब्लॉक सेक्टर-88 के पार्क में पड़ा मिला था। पुलिस जांच में पता चला है कि संतोष की ईंट से पीट-पीटकर हत्या की गई है। मामले की जांच के दौरान पुलिस को इस हत्याकांड के पीछे संतोष की पत्नी और उसके चचेरे भाई की भूमिका का पता चला था।

14 वर्षीय नाबालिग ने बच्चे को दिया जन्म
पंकज कपूर      
देहरादून। जिले के विकास नगर क्षेत्र से मानवता को शर्मसार करने वाली खबर सामने आई है। यहां एक 14 वर्षीय नाबालिग के दुष्कर्म के बाद 9 माह के गर्भ से बच्चे को जन्म देने का मामला प्रकाश में आया है। 
नगर के एक व्यक्ति ने विकास नगर पुलिस को लिखित तहरीर देकर कहा कि शाहिद पुत्र रहीसुद्दीन निवासी भट्टा रोड सराय गली विकास नगर देहरादून ने उसकी 14 वर्षीय नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए जिससे उसकी पुत्री 9 माह की गर्भवती हो गई। उनकी पुत्री ने इस घटना के बारे में पहले परिवार के किसी सदस्य को नहीं बताया। पुत्री के 09 माह की गर्भवती होने पर स्वजन को इसकी जानकारी हुई। शुक्रवार प्रसव पीड़ा होने पर वह उसे अस्पताल लेकर गए, जहां पर उसने सुरक्षित तरीके से बच्चे को जन्म दिया।
शिकायत के आधार पर मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने संबंधित धारा व अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया और मामले की जांच थाना कालसी की दारोगा अंजना चौहान को सौंपी गई।
कोतवाल प्रदीप बिष्ट के नेतृत्व में बनी पुलिस टीम में शामिल दारोगा अंजना, सिपाही सोहनलाल व त्रेपन सिंह ने आरोपित की लोकेशन ट्रेस की तो वह अपने घर पर मिला। पुलिस टीम ने दबिश देकर आरोपित शाहिद को उसके घर से दबोच लिया। कोतवाल के अनुसार मामले की जांच की जा रही है।

शनिवार, 6 नवंबर 2021

36 घंटे के अंदर हत्यारोपी को गिरफ्तार किया

36 घंटे के अंदर हत्यारोपी को गिरफ्तार किया 
हरिओम उपाध्याय    
मुजफ्फरनगर। एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशन में थाना जानसठ पुलिस ने 36 घंटे के अंदर हत्यारोपी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया है।
गौरतलब है कि दिनांक 4 नवम्बर 2021 को थानाक्षेत्र जानसठ स्थित ग्राम तालड़ा में मोहित पुत्र रविन्द्र को अभियुक्त सतीश पाल द्वारा जान से मारने की नियत से गोली मारी थी, जिसकी दौराने उपचार मृत्यु हो गयी थी। इस सम्बन्ध में थाना जानसठ पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया था। थाना जानसठ पुलिस ने आज उपरोक्त अभियोग में वांछित अभियुक्त सतीश पाल को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से 1 तमंचा मय 2 कारतूस बरामद किये हैं। पुलिस को पूछताछ में हत्यारोपी ने अपना नाम सतीश पाल पुत्र धर्मवीर सिंह निवासी ग्राम तालड़ा थाना जानसठ मुजफ्फरनगर बताया है। आरोपी ने बताया कि लगभग 04 माह पूर्व पैसों के लेनदेन को लेकर हमारे मध्य झगडा हुआ था, जिस कारण रंजिशन इस घटना के अंजाम दिया गया था। पुलिस ने हत्यारोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया है।

घटनास्थल पहुंचकर जुएं पर रेड की, कार्यवाही 
दुष्यंत टीकम     
खल्लारी। पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम चरौदा गांधी चौक में कुछ लोग बैठकर रूपये पैसो से हारजीत का दांव लगाकर 52 पत्ती ताश से काटपत्ती नामक जुआ खेलते पकडे गये पुलिस स्टाफ घटनास्थल पहुंचकर घेराबंदी कर जुआ पर रेड कर कार्यवाही की। कुछ जुआडियान पुलिस को देखकर भाग गये मौके पर आरोपियान (1) डिगेश साहू उम्र 30 साल साकिन वार्ड नं0 04 चरौदा थाना खल्लारी (2) भानुराम साहू उम्र 57 साल साकिन न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर हाल चरौदा (3) सतवन बांधे उम्र 27 साल साकिन चरौदा (4) कोमल कुर्रे उम्र 18 साल साकिन चरौदा थाना खल्लारी जिला महासमुंद के कब्जे से फड से 1440एवं पास से 460 रूपये जुमला 1900/- रूपये, एक सफेद रंग की बोरी एवं 52 पत्ती ताश को जप्त किया गया।
इसी तरह खल्लारी पुलिस को मुखबीर के सूचना पर ग्राम खल्लारी में कुछ व्यक्ति बैठकर रूपये पैसो से हारजीत का दांव लगाकर 52 पत्ती ताश से काटपत्ती नामक जुआ खेलते पकड़े गये. पुलिस की टीम घटनास्थल पहुंचकर घेराबंदी कर जुआ रेड कार्यवाही किया कुछ जुआडियान पुलिस को देखकर भाग गये मौके पर आरोपियान (1) धमेन्द्र कुमार उम्र 32 वर्ष (2)योगेश दीवान उम्र 28 वर्ष (3) दिनदयाल यादव उम्र 19 साल (4) कमलेश यादव उम्र 26 साल (5) मन्नु लाल निषाद उम्र 50 साकिन खल्लारी थाना खल्लारी जिला महासमुंद के कब्जे से फड से 6750एवं पास से 910रूपये जुमला 7660/- रूपये, एक पीला रंग की प्लास्टिक पाल एवं 52 पत्ती ताश को जप्त किया गया।
थाना तेन्दूकोना चौकी बुन्देली पुलिस को 06 नवम्बर 2021 को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम चौकबेड़ा में कृष्णा यादव के घर के बाजू में स्ट्रीट लाईट के नीचे आम गली में लोग रूपये पैसे की दांव लगाकर काटपत्ती जुआ खेलते पकड़े गये। पुलिस की टीम पहुंचकर दबिश दिये जहां (1) किरण यादव उम्र 38 वर्ष (2) फगनू दीवान उम्र 30 वर्ष(3) शेखर पटेल उम्र 22 वर्ष(4) बाला राम टंडन उम्र 45 वर्ष(5) बुधारू महेश्वरी उम्र 50 वर्ष(6) कृष्णा यादव उम्र 35 वर्ष सभी निवासी चौकबेड़ा चौकी बुंदेली थाना तेन्दूकोना जिला महासमुंद के फड़ एवं पास से जुमला 810/- रूपये, 52 पत्ती ताश एवं 01 नग सफेद प्लास्टिक बोरी जप्त किया गया।
इसी तरह थाना तेन्दूकोना चौकी बुंदेली पुलिस को मुखबीर के सूचना मिली की ग्राम बोईरलामी में रामधन पटेल के घर के सामने में कुछ लोग 52 पत्ती ताश के माध्यम से रूपये पैसों को हारजीत का दांव लगाकर काटपत्ती नामक जुआ खेलते पकड़े गये। पुलिस स्टाफ के घेराबंदी कर पकड़ने पर जुवाड़ियान (1) नंद कुमार यादव उम्र 28 वर्ष सा। बोईरलामी (2) नीलकंठ पटेल उम्र 32 वर्ष (3) राजू पटेल उम्र 30 वर्ष सा। बोईरलामी (4) लकेश्वर पटेल उम्र 32 वर्ष सा। बोईरलामी तरिया पारा चौकी बुंदेली के पकड़े गये शेष जुवाड़ियान पुलिस को देख कर भाग गये पकड़े गये जुवाड़ियान की जामातलाशी लेने पर जुवाड़ियानों के पास से 370/- रूपये तथा फड़ से 270/- रूपये कुल 640/- रूपये तथा 52 पत्ती ताश एवं घटना स्थल से जुवा खेलने में इस्तेमाल एक सफेद रंग की बोरी फट्टी जप्त किया गया।

अनिल देशमुख को अदालत में पेश किया जाएगा

कविता गर्ग      मुंबई। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा धन शोधन और जबरन वसूली मामले में 02 नवंबर को गिरफ्तार महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख को शनिवार को विशेष अदालत में रिमांड बढ़ाने को लेकर पेश किया जायेगा। उनकी रिमांड अवधि शनिवार को खत्म हो रही है। राकांपा नेता को शनिवार सुबह सरकारी जेजे अस्पताल में चिकित्सीय जांच के लिये ले जाया गया। पुलिस आयुक्त परम बीर सिंह द्वारा लगाए गए रिश्वत के आरोपों पर पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ मामला दर्ज किया था। मामला दर्ज होने के बाद उन्हें गृह मंत्री के पद से इस्तीफा देना पड़ा था। पूर्व पुलिस आयुक्त परम बीर सिंह ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर आरोप लगाया था कि तत्कालीन गृह मंत्री अनिल देशमुख ने सहायक निरीक्षक सचिन वाजे के जरिये दिसंबर 2020 और फरवरी 2021 के बीच कई ऑर्केस्ट्रा और बार मालिकों से जबरन लगभग 4.7 करोड़ वसूल किये थे।

ईडी ने दो नवंबर को अदालत में दावा किया था कि गृह मंत्री अनिल देशमुख धन शोधन मामले में सीधे तौर पर शामिल थे। ईडी ने सह आरोपी वाजे सहित दो और पुलिस अधिकारियों के बयान दर्ज किए हैं। अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल अनिल सिंह और विशेष लोक अभियोजक हितेन वेनेगाओकर ने न्यायालय को बताया कि गृह मंत्री अनिल देशमुख ने दिल्ली की पेपर कंपनियों की मदद से इस रकम को अपने शिक्षा ट्रस्ट, श्री साईं शिक्षण संस्था को दान के रूप दिलाया था।

ईडी ने बताया कि गृह मंत्री अनिल देशमुख के बेटे ऋषिकेश भी इस काम में शामिल हैं। उन्होंने सुरेंद्र और वीरेंद्र जैन नामक दो लोगों से संपर्क किया था जिन्होंने हवाला के जरिये मिली नकदी के बदले उनके ट्रस्ट को दान दिया था। उन्होंने बताया कि इस ट्रस्ट की देखरेख अनिल देशमुख का परिवार करता है। एनसीपी नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने मंगलवार को कहा कि यह कार्रवाई राजनीति से प्रेरित है और इसका उदेश्य महा विकास अघाड़ी के नेताओं को डराना है।

हरियाणा-दिल्ली में पहली रैली को संबोधित किया

हरियाणा-दिल्ली में पहली रैली को संबोधित किया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कांग्रेस पर अपना हमला तेज ...