गुरुवार, 18 नवंबर 2021

जशपुर: घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई, कार्यवाई नहीं

जशपुर: घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई, कार्यवाई नहीं
दुष्यंत टीकम       
जशपुर। महिला के द्वारा उसके साथ हुए घटना की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराने के बावजूद उस पर कोई सुनवाई न हो तो ऐसे में पुलिसिया कार्रवाई पर सवालिया निशान उठना लाजमी है। ऐसा ही एक मामला जशपुर जिले के सन्ना थाना क्षेत्र में सामने आया है। जहां एक महिला के द्वारा अपने साथ हुईं घटना की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई है।
सन्ना थाना की पुलिस ने बकायदा महिला की रिपोर्ट पर एफआईआर तक दर्ज की है। लेकिन आरोपी को गिरफ्तार करने में यहां की पुलिस कोई दिलचस्पी नही दिखा रही है। आलम यह है कि आरोपी खुलेआम घूम फिर रहा है और पीड़िता के घर तक पहुंच जा रहा है। किसी अनहोनी घटना के मद्देनजर अब पीड़िता ने एसपी दरबार की शरण लेते हुए आरोपी युवक के जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की गुहार लगाई है।अपने शिकायत पत्र में महिला ने कहा है कि श्यामलाल उर्फ लोला के निवासी कटघोरा, कोरबा, वर्तमान पता ग्राम तानाखार पोडी उपरोडा के खिलाफ पूर्व में सन्ना थाना में एफआईआर कर चुकी है। जिसमें पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ धारा 366, 376 का अपराध दर्ज भी किया है। इसके बावजूद आज तलक उसकी गिरफ्तारी नही की जा सकी है।
आरोपी खुलेआम घूम फिर रहा है और पीड़िता के घर आना जाना कर रहा है। जिससे पीड़िता ने अनहोनी घटना की आशंका को देखते हुए पुलिस अधीक्षक जशपुर को आवेदन देकर आरोपी की जल्द गिरफ्तारी करने की मांग की है।
इस तरह की अपराधिक घटना में एफआईआर दर्ज होनें के बाद भी अगर पुलिस के द्वारा अपराधियों को गिरफ्तार नही किया जाता है तो ऐसी स्थिति में लोगों का विश्वास पुलिस से उठने लगता है। पुलिस ने ऐसे मामलों में त्वरित कार्रवाई करते हुए अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी करनी चाहिए। बहरहाल देखना यह है कि पीड़ित महिला के द्वारा पुलिस अधीक्षक जशुपर को ज्ञापन सौंपने के बाद पुलिस इस मामले में आगे क्या कार्रवाई करती है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया  इकबाल अंसारी  चेन्नई। देश में इन दिनों आईपीएल की धूम मची हुई है। गत चैम्पियन चेन्नई सुपर...