अपराध लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
अपराध लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

गुरुवार, 2 मई 2024

अंतरराष्ट्रीय गिरोह के 9 आरोपितों को अरेस्ट किया

अंतरराष्ट्रीय गिरोह के 9 आरोपितों को अरेस्ट किया 

पंकज कपूर 
देहरादून। देहरादून पुलिस ने आईपीएल मैचों में ऑनलाइन सट्टा लगाने वाले अंतरराष्ट्रीय गिरोह के नौ आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के पास से बड़ी संख्या में मोबाइल फोन, लैपटॉप और नौ लाख रुपये नकद बरामद किए गए हैं। वहीं, उनके खातों से 20 करोड़ रुपए के ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के भी साक्ष्य पुलिस के हाथ लगे हैं। 
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि राजपुर थाना पुलिस को क्षेत्र में आईपीएल मैचों में ऑनलाइन सट्टा लगाने की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर पुलिस टीमों ने पुरकुल रोड स्थित ब्राह्मणवाला में बने एक फ्लैट में दबिश देखकर नौ आरोपितों को गिरफ्तार किया।
एसएसपी ने बताया कि ऑनलाइन सट्टे का पूरा नेटवर्क दुबई से शुभम नाम का व्यक्ति संचालित कर रहा था। वहीं देहरादून में सट्टे का काम सिराज मेनन देख रहा था। आरोपित मोबाइल फोन के जरिए ऑनलाइन सट्टे की साइट लेजर टाइगर तथा ऑल पैनल पर जाकर सट्टा खिलवा रहे थे। ऑनलाइन सट्टे की लिंक की आईडी व लिंक शुभम निवासी छत्तीसगढ़ उपलब्ध करवा रहा था।
आरोपितों की पहचान सिराज मेनन निवासी सिविल लाइन निकट साइन मंदिर जिला दुर्ग थाना सिविल लाइन छत्तीसगढ़, सौरव निवासी जिला चिलवाड़ा छत्तीसगढ़, विवेक अधिकारी निवासी कोरबा जिला कोरबा छत्तीसगढ़, लोकेश गुप्ता निवासी पीपल चौराहा मध्य प्रदेश, सोनू कुमार निवासी औरंगाबाद बिहार, मोनू निवासी अंबिकापुर जिला सरगवा छत्तीसगढ़, विकास कुमार निवासी थाना टिकरापारा जिला रायपुर छत्तीसगढ़ और शत्रुघ्न कुमार निवासी सरैया जिला मुजफ्फरपुर बिहार के रूप में हुई है।
पूछताछ में गिरफ्तार सट्टेबाजों ने बताया कि ऑनलाइन सट्टे का पूरा नेटवर्क दुबई से शुभम नाम के व्यक्ति संचालित करता है तथा देहरादून में सट्टे का काम सिराज मेनन देखता है, आरोपी मोबाईल फोन के जरिये ऑनलाइन सट्टे की साइट, लेजर, टाइगर तथा ऑल पैनल पर जाकर आँनलाईन सट्टा खिलवाते है तथा लोगो से पैसे लेकर बुकी का काम करते है। आनलाईन सटटे की साइटों की आईडी एंव लिंक अभियुक्तों को शुभम, निवासी छत्तीसगढ़ ने मोबाइल फोन के जरिये उपलब्ध करायी जाती है। शुभम पैसे लेकर अभियुक्तों को सटटे के ऑनलाइन प्वांइन्टस उपलब्ध कराये जाते है, जिन्हें आरोपी आगे लोगो को ऑनलाइन बेचकर उनसे पैसे लेकर सट्टा खिलवाया जाता है, जिससे उन्हें अच्छा मुनाफा हो जाता है। सटटे की सारी धनराशि ऑनलाईन गूगल पे के माध्यम से ली जाती है। आज भी अरोपी आईपीएल मैच में ऑनलाइन सट्टा लगाकर लगभग 9 लाख रुपए का क्लैक्शन किया था तथा पूरे मैच में आरोपी लगभग 1 करोड का क्लैक्शन करते, परन्तु मैच समाप्त होने से पूर्व ही पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। वर्तमान में चल रहे आईपीएल मैचो के दौरान पिछले एक माह में आरोपियों के खातों मंे लगभग 20 करोड़ रूपये के ट्राजेक्शन की पुलिस टीम को जानकारी प्राप्त हुई है। जिसके सम्बंध में विस्तृत जानकारी की जा रही है।

बुधवार, 1 मई 2024

एक साथ 10 राज्यों के 30 स्थानों पर छापेमारी

एक साथ 10 राज्यों के 30 स्थानों पर छापेमारी 

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। केंद्रीय जांच ब्यूरो द्वारा ऐप आधारित धोखाधड़ी करने वाली निवेश योजना से संबंधित मामले को लेकर देश के 10 राज्यों के 30 स्थानों पर एक साथ की गई छापामार कार्यवाही से इस धोखाधड़ी से जुड़े लोगों में हड़कंप मच गया है। अभी तक ली गई तलाशी में मोबाइल फोन, कंप्यूटर, सिम कार्ड और एटीएम आदि जप्त किए गए हैं। बुधवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो यानी सीबीआई की ओर से उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, दिल्ली, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, कर्नाटक और तमिलनाडु समेत देश के 10 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के 30 स्थान पर एक साथ छापामार कार्यवाही की गई है। पूरे योजनाबद्ध तरीके से केंद्रीय जांच ब्यूरो द्वारा की गई यह छापामार कार्यवाही ऐप आधारित धोखाधड़ी वाली निवेश योजना से संबंधित मामले को लेकर अंजाम दी गई है। ताबड़तोड़ छापामार कार्यवाही कर रही केंद्रीय जांच ब्यूरो द्वारा अभी तक विभिन्न स्थानों पर ली गई तलाशी में मोबाइल फोन, कंप्यूटर हार्ड ड्राइव, सिम कार्ड, एटीएम एवं डेबिट कार्ड, ईमेल खाता तथा विभिन्न दस्तावेजों सहित अनेक महत्वपूर्ण डिजिटल सबूत जप्त किए गए हैं। देश भर के 10 राज्यों के 30 ठिकानों पर की गई इस कार्यवाही से धोखाधड़ी वाली निवेश योजना से जुड़े लोगों में अब हड़कंप मचा हुआ है।

मंगलवार, 30 अप्रैल 2024

फेक वीडियो के मामलें में दो लोगों को अरेस्ट किया

फेक वीडियो के मामलें में दो लोगों को अरेस्ट किया 

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के वायरल हो रहे फेक वीडियो के मामलें को लेकर हरकत में आई पुलिस द्वारा दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जिनका आम आदमी पार्टी और कांग्रेस से लिंक जुडा होना बताया गया है। उधर इस मामले में दिल्ली पुलिस तेलंगाना के मुख्यमंत्री को पहले ही पूछताछ के लिए तलब कर चुकी है। मंगलवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के फर्जी वीडियो के मामले को लेकर हरकत में पुलिस द्वारा आम आदमी पार्टी और कांग्रेस से जुड़े दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गुजरात की अहमदाबाद साइबर क्राइम टीम द्वारा की गई इस कार्यवाही के अंतर्गत अरेस्ट किए गए दोनों लोगों से फिलहाल पूछताछ की जा रही है। आज हुई दो लोगों की गिरफ्तारी से पहले सोमवार को असम पुलिस की ओर से भी दावा करते हुए कहा गया था कि उसने इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से एक लैपटॉप तथा दो मोबाइल फोन भी जप्त किए हैं। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने अपने राज्य से गिरफ्तार किए गए व्यक्ति का नाम रितौम सिंह बताया था। उल्लेखनीय है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के माध्यम से दावा किया जा रहा था कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भारतीय जनता पार्टी के तीसरी बार जीतने पर एससी एसटी एवं ओबीसी रिजर्वेशन को खत्म करने की बात कह रहे हैं। मामला उजागर होने के बाद की गई तहकीकात में पता चला कि शेयर किया जा रहा गृहमंत्री अमित शाह का यह वीडियो एडिट करके वायरल किया गया है। जबकि वास्तविक वीडियो वर्ष 2023 में तेलंगाना में दिए गए एक भाषण का था, जिसमें गृहमंत्री मुस्लिम कोटा खत्म करने की बात कह रहे थे।

सोमवार, 29 अप्रैल 2024

3 किलो 400 ग्राम चरस के साथ दो तस्कर अरेस्ट

3 किलो 400 ग्राम चरस के साथ दो तस्कर अरेस्ट 

पंकज कपूर 
देहरादून। एसटीएफ ने नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 3 किलो 400 ग्राम चरस के साथ दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। 
एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने ड्ग्स डीलरों के विरुद्र कार्यवाही के आदेश दिए जिस पर कार्रवाई करते हुए सीओ एसटीएफ आरबी चमोला के पर्यवेक्षण में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने थाना रायपुर पुलिस के साथ संयुक्त रूप से छापेमारी करते हुए थाना रायपुर क्षेत्रअंतर्गत, तपोवन रोड के पास से एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स तस्कर धर्मराज धामी पुत्र हरी लाल निवासी नेपाल उम्र 43 वर्ष तथा आयुष रावत पुत्र त्रिलोक सिंह रावत निवासी ग्राम नेगर थाना देवप्रयाग जनपद टिहरी गढ़वाल को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से करीब 3 किलो 400 ग्राम चरस बरामद की गयी। मौके से दो चरस तस्कर नीरज कठैत व सौरभ चौहान भागने में सफल रहे। गिरफ्तार आरोपी पिछले कई सालों से उत्तराखंड में चरस की सप्लाई कर रहे थे, गिरफ्तार नशा तस्करों ने पूछताछ पर बताया कि वह यह चरस नेपाल से लेकर आते हैं।

गुरुवार, 25 अप्रैल 2024

अवैध तमंचा कारतूस के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

अवैध तमंचा कारतूस के साथ अभियुक्त गिरफ्तार 

संदीपन घाट पुलिस ने अवैध तमंचा कारतूस के साथ अभियुक्त को किया गिरफ्तार

कौशाम्बी। संदीपनघाट पुलिस ने अवैध तमंचा कारतूस के साथ अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना संदीपन घाट पुलिस उ0नि0 जयन्त गुप्ता मय हमराह पुलिस बल द्वारा अभियुक्त संजय कुमार गौतम पुत्र ब्रम्हानन्द गौतम निवासी उमरछा थाना संदीपन घाट को 01 तमंचा 315 बोर 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ छीतापुर मोड़ के पास से गिरफ्तार किया है गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 122/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को न्यायालय भेजा गया है।
रजनीश कुमार

दो अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार किए

दो अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार किए 

बृजेश केसरवानी 
मिर्जापुर। थाना अहरौरा व एसटीएफ की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा अनुमानित कीमत 45 रुपए लाख के अवैध गांजा व तस्करी में प्रयुक्त वाहन (डीसीएम-ट्रक) के साथ दो अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार किए गए। 
बता दें कि पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 तथा जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने हेतु अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़, अवैध शराब एवं मादक पदार्थों की निर्माण/तस्करी व बिक्री पर अंकुश लगाते हुए संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी/बरामदगी एवं प्रभावी कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को निर्देश दिए गए हैं।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरूद्ध लगातार अभियान चलाकर की जा रही कार्यवाही में अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन व क्षेत्राधिकारी आपरेशन के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक थाना अहरौरा बृजेश सिंह, उपनिरीक्षक रणेन्द्र कुमार सिंह प्रभारी एसटीएफ फील्ड इकाई प्रयागराज मय पुलिस टीम व थाना अहरौरा पुलिस व एसटीएफ की संयुक्त पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। बुधवार को मुखबिर के सूचना के आधार थाना अहरौरा पुलिस व एसटीएफ की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा सघन वाहन चेकिंग कर डीसीएम ट्रक में सवार दो व्यक्तियों को पकड़ा गया। पकड़े गये अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में अपना नाम पता राम सिंह पुत्र छेदी लाल सिंह निवासी ग्राम जगदीशपुर थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़ व धर्मवीर सिंह पुत्र हरेन्द्र पाल सिंह निवासी ग्राम बरी पोस्ट किच्छा थाना फुलवट्टा जनपद उधमपुर, उत्तराखण्ड बताया गया तथा डीसीएम ट्रक में कच्चे नारियल के पीछे छिपाकर गांजा रखा हुआ है। पुलिस टीम द्वारा ट्रक की तलाशी ली गयी तो डीसीएम ट्रक में कच्चे नारियल के पीछे छिपाकर रखा हुआ कुल 152 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ, उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना अहरौरा पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय/जेल भेजा गया तथा गांजा तस्करी में प्रयुक्त डीसीएम ट्रक को अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया। 
पुछताछ में पकड़े गये अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि वे उड़ीसा प्रान्त के रायगढ़ा से डीसीएम ट्रक में कच्चे नारियल के पीछे छिपाकर गांजा लादकर कानपुर ले जा रहे थे। जहां से मांग के अनुसार आसपास के जनपदों में सप्लाई करते हैं। जिससे प्राप्त पैसे को आपस में बांटकर भौतिक सुख-सुविधाओं का लाभ लेते है।

बुधवार, 24 अप्रैल 2024

शामली: तालाब में डूबने से 2 वर्षीय मासूम की मौत

शामली: तालाब में डूबने से 2 वर्षीय मासूम की मौत

भानु प्रताप उपाध्याय 
शामली। शामली में दो साल के मासूम बच्चे की तालाब में डूबकर मौत हो गई। बच्चे की मौत से परिवार में कोहराम मचा है और मां का रो-रोकर बुरा हाल है।
शामली में चौसाना के लव्वादाऊदपुर में दो वर्षीय बच्चे की तालाब में डूबने से मौत हो गई। हादसे के दौरान बच्चा तालाब के पास से गुजर रहा था और अचानक पैर फिसलने से तालाब में जा गिरा।
सूचना पर पुलिस एवं तहसीलदार ऊन मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार से बात कर जानकारी ली। गुस्साई महिलाओं ने हंगामा किया। बाद में किसी तरह उन्हें शांत कराया गया।
चौसाना चौकी क्षेत्र के गांव लव्वादाउदपुर निवासी रामभूल खेतों में मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करता है। बुधवार को वह खेत पर गया था। घर पर पत्नी मीनू बच्चे कुणाल की देखरेख के साथ गृह कार्य में लगी थी। तभी बच्चा कुणाल घर से निकल गया और तालाब में जा गिरा। करीब साढ़े ग्यारह बजे बच्चा घर पर नहीं मिला तो तलाश शुरू की गई। कुछ समय के बाद बच्चे का शव तालाब में मिला।
बच्चे के शव को तालाब से निकाला गया और पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों को मामले की जानकारी दी गई। हादसे की जानकारी मिलने पर तहसीलदार ऊन मृदुला दुबे चौसाना पुलिस के साथ मौके पर पहुंची और पीड़ित परिवार से मिली। इस दौरान तहसीलदार को गांव की महिलाओं ने घेरकर विरोध किया और तालाब को वर्षों से खुदाई कराने के बावजूद सौंदर्यीकरण नहीं कराने का आरोप लगाया। बाद में किसी तरह महिलाओं को शांत कराया गया। पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

मंगलवार, 23 अप्रैल 2024

सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 9 युवक-युवतियां अरेस्ट

सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 9 युवक-युवतियां अरेस्ट 

संदीप मिश्र 
रामपुर। पटवाई थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए आरोपी मकान मालिक समेत नौ युवक-युवतियों को गिरफ्तार किया है। 
पुलिस को मौके पर सेक्स वर्धक दवाएं भी मिलीं। क्षेत्र मे लंबे समय से ये गोरखधंधा चल रहा था। पुलिस ने सभी आरोपियों का चालान कर दिया। इनमें से कुछ मुरादाबाद और बरेली के भी हैं। सोमवार को पटवाई थाना की डायल 112 पुलिस को सूचना मिली थी कि पटवाई थाना क्षेत्र के नदनऊ गांव के एक घर में सेक्स रैकेट का करोवार काफी दिनों से चल रहा है। जिस कारण पास में रहने वाले बच्चों के साथ ही लोगों को काफी परेशानी होती है। मामले की सूचना मिलने पर डायल यूपी-112 ने जानकारी थाना पुलिस और सीओ को दी। सीओ बिलासपुर सूचना के बाद पटवाई थाने पहुंचे और पटवाई थाना पुलिस के साथ मकान पर छापा मार दिया। इस दौरान मकान में मौजूद लोगों में खलबली मच गई। पुलिस ने मौके से तीन युवतियां और छ: युवक पकड़ लिए। इनमें एक मकान स्वामी भी शामिल था। ये सभी आपत्तिजनक हाल में थे। जिस पर पुलिस ने सभी को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी। पुलिस की जांच में सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ। पुलिस का दावा है कि मौके से सेक्सवर्धक दवाएं भी बरामद की गई हैं। थाना प्रभारी पटवाई अजय शर्मा ने बताया कि पकड़े गए आरोपी बरेली, मुरादाबाद और रामपुर के है।

लाखों की चोरी कर फरार हुए बदमाश, लापरवाही

लाखों की चोरी कर फरार हुए बदमाश, लापरवाही 

मनोज सिंह ठाकुर 
नोरौजाबाद। कानून व्यवस्था को लेकर लोकसभा चुनाव के प्रचार में बड़े-बड़े दावे करने वाली राज्य सरकार की पुलिस की पोल दिनदहाड़े होने वाली चोरियां खोलकर सबके सामने रख रही है। इसके बावजूद मंत्री और नेता झूठे दावे करने से नहीं चूक रहे हैं। चोर उचक्के और बदमाश पिछले 50 दिनों के भीतर तकरीबन 50 लाख रुपए की दिनदहाड़े चोरियां कर पब्लिक को चपत लगा चुके हैं। इसके बावजूद पुलिस अभी तक किसी भी घटना का खुलासा नहीं कर पाई है। 
मंगलवार को सामने आई चोरी की एक बड़ी घटना के अंतर्गतरिश्तेदारी में गए परिवार की गैर मौजूदगी का फायदा उठाते हुए मकान में घुसे बदमाशों ने दिनदहाड़े ताले तोड़कर लाखों रुपए की नगदी और लाखों रुपए की कीमत सोने चांदी के जेवरात चोरी कर लिए और पुलिस सुरक्षा की पोल खोलते हुए आराम के साथ पुलिस को चुनौती देते हुए फरार हो गए। शहडोल जोन के एडीजीपी ने पीड़ित के घर पहुंच कर मामले के जल्द खुलासे का आश्वासन दिया है। उमरिया जिले के नौरोजाबाद थाना अंतर्गत छादा खुर्द वार्ड नं 7 मे रहने वीरेश कुमार मिश्रा के घर पर अज्ञात चोरों ने दिनदहाड़े एक बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया है। घटनाक्रम के मुताबिक वीरेश कुमार मिश्रा अपनी पत्नी प्रार्थना मिश्रा एवं अपने पुत्र वेदू मिश्रा के साथ अपने निजी वाहन से जयसिंहनगर स्थित रिश्तेदारी में गए हुए थे! ज़ब वीरेश मिश्रा अपने परिवार के साथ वापस अपने घर छादा खुर्द पहुँचे और घर मे सामने के गेट मे लगे ताले को खोलकर अंदर गए तो दरवाजा अंदर से बंद होने के कारण नहीं खुला। फिर वे घर के पीछे के दरवाजे के पास गए तो उन्होंने देखा कि पीछे का दरवाजा टुटा हुआ है और अंदर मे लगा एलड्राप भी निकला हुआ है। 
उन्होंने घर के अंदर जाकर देखा तो अलमारी का ताला और लाॅकर भी टूटा हुआ है। टूटा लाॅकर देखने बाद पता चला कि लाॅकर मे रखे करीब साढ़े तीन लाख नगदी सहित, लगभग 40 लाख के सोने और चांदी के जेवरात अज्ञात चोरों के द्वारा चुरा लिए गए है। अपने घर मे हुई चोरी कि घटना कि सूचना वीरेश कुमार मिश्रा द्वारा नौरोजाबाद थाने में दी गई। नौरोजाबाद के छादा खुर्द वार्ड नं 7 मे हुई चोरी की बड़ी वारदात की गंभीरता को समझते हुए उमरिया एस पी ने घटना स्थल पहुंच कर मौका निरीक्षण किया। तत्पश्चात f. S. L टीम एवं बाँधवगढ़ पार्क से आए स्पेशल डॉग के द्वारा अज्ञात चोरो का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। नौरोजाबाद में दिन दहाड़े बड़ी चोरी होने की सूचना एडीजीपी शहडोल जोन दिनेश चंद्र सागर को लगी तो उन्होंने पीड़ित के घर पहुँचकर उनको आश्वासन दिया कि जल्द ही चोरी की घटना को अंजाम देने वाले अज्ञात चोर पुलिस के गिरफ्त मे होंगे। उन्होंने कहा चोरी करके फरार हुए बदमाशों पर 30000 रुपए का इनाम घोषित करते हुए कहा कि जो भी व्यक्ति हमें अज्ञात चोरों के बारे में सूचना देगा, उसको यह इनाम दिया जाएगा और उसका नाम गुप्त रखा जाएगा। उल्लेखनीय है कि इस घटना से पहले भी दिनदहाड़े चोरी की कई घटनाएं हो चुकी है। सभी पीड़ितों ने पुलिस को मामले की जानकारी देते हुए चोरी की घटनाओं के खुलासे की डिमांड की है। लेकिन रोजाना गस्त के दावे करने वाली पुलिस अभी तक चोरों का पता लगाकर दिनदहाड़े चोरी किए गए माल को बरामद करने में पूरी तरह से असफल रही है।

'पतंजलि' आयुर्वेद ने देश के लोगों से माफी मांगी

'पतंजलि' आयुर्वेद ने देश के लोगों से माफी मांगी 

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। अपनी दवाइयों को लेकर भ्रामक विज्ञापन देने के मामलें में फंसी पतंजलि आयुर्वेद ने विभिन्न अखबारों में विज्ञापन जारी करते हुए देश के लोगों से माफी मांगी है। 
पतंजलि की ओर से अदालत में माफीनामा फाइल करते हुए अधिवक्ता मुकुल रोहतगी ने कहा है कि हमने माफी नामा फाइल कर दिया है और विज्ञापन 67 अखबारों में प्रकाशित किया गया है। मंगलवार को पतंजलि विज्ञापन मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में चल रही सुनवाई के दौरान पतंजलि के एडवोकेट मुकुल रोहतगी ने जस्टिस हिमा कोहली एवं जस्टिस अमानतुल्लाह की बेंच के सम्मुख कहा है कि हमने माफीनामा फाइल कर दिया है और कोर्ट के मुताबिक पतंजलि की ओर से 67 विज्ञापनों में अखबारों में माफी नाम प्रकाशित कराया गया है। सुनवाई कर रही बेंच ने कहा है कि आपका विज्ञापन जैसे रहते हैं क्या इस विज्ञापन का साइज भी वैसा ही था? इस पर पतंजलि के वकील ने कहा कि नहीं, इसमें बहुत पैसा खर्च होता है कोर्ट ने कहा कि ठीक है। डॉक्टर पतंजलि के वकील मुकुल रोहतगी ने कहा है कि पतंजलि आयुर्वेद ने सोमवार को 67 न्यूज़ पेपर में अपना माफीनामा प्रकाशित किया है। 
इसमें लिखा गया है कि पतंजलि आयुर्वेद सुप्रीम कोर्ट का पूरा सम्मान करता है। सुप्रीम कोर्ट में हमारे वकीलों ने हलफनामा पेश किया है, उसके बाद हमने विज्ञापन प्रकाशित किया और प्रेस कॉन्फ्रेंस की। हम इसके लिए माफी मांगते हैं और भविष्य में हम कभी ऐसी गलती दोबारा नहीं करेंगे।

शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप 

दुष्यंत टीकम 
जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे इलाके में हड़कंप मच गया। लाश मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। मामला पत्थलगांव थाना क्षेत्र के मुड़ापारा गांव का है।
मौके पर पहुंची पुलिस का कहना है कि प्रथमदृष्टि में यह बिन व्याही मां की करतूत का मामला प्रतीत हो रहा है। फिलहाल पुलिस ने कुएं से नवजात शिशु का शव निकाल कर उसे अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस अज्ञात आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गुरुवार, 18 अप्रैल 2024

ड्रग्स फैक्ट्री का भंडाफोड़, 4 विदेशी नागरिक अरेस्ट

ड्रग्स फैक्ट्री का भंडाफोड़, 4 विदेशी नागरिक अरेस्ट 

विजय भाटी 
गौतमबुद्ध नगर। ग्रेटर नोएडा में पुलिस ने एक ड्रग्स फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए चार विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से बरामद कच्चा माल और ड्रग्स तैयार करने वाले उपकरणों की कीमत करीब 200 करोड़ रुपए आंकी गई है। जानकारी के मुताबिक थाना ईकोटेक प्रथम, दादरी पुलिस और स्वाट टीम के संयुक्त प्रयास से चार विदेशी नागरिकों के पास से 26 किलो 670 ग्राम एमडीएमए/मैथ ड्रग्स बरामद किया गया, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 150 करोड़ रुपए बताई जा रही है। ड्रग्स बनाने के उपकरण और कच्चा माल, केमिकल (लगभग 50 करोड़ रुपए के सिंथेटिक ड्रग्स तैयार करने के लिए पर्याप्त) बरामद किया गया है। 
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि काफी पहले अफ्रीकी मूल के विदेशी अभियुक्तों को अवैध ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर गुरुवार को सी-21/4 ओमीक्रॉन 1 मथुरापुर से एक ड्रग फैक्ट्री पकड़ी गयी। ड्रग्स सप्लाई में इस्तेमाल होने वाली दो कार बरामद हुई है। पुलिस ने बताया है कि इफ्वानी जॉनबोस्को, चिड़ी, एमेनुएल और ओनटेक को गिरफ्तार किया गया है। सभी नाइजीरिया के निवासी हैं, जो ग्रेटर नोएडा में रहकर ड्रग्स का धंधा कर रहे थे। ये लोग दिल्ली-एनसीआर में ड्रग्स सप्लाई सिंडिकेट चलाते हैं और यहीं इनका बेस है। इन्होंने कुछ दिन पूर्व मथुरापुर ओमीक्रॉन 1 में एक मकान किराये पर लिया था, जहां पर अपना एक फैक्ट्री सेटअप बनाया था। सूचना के आधार पर लगातार निगरानी की जा रही थी। मैन्यूफैक्चरिंग के बाद सिंडिकेट अपने एजेंट, ऑनलाइन ऑर्डर, शॉपिंग एप्स के माध्यम से ड्रग्स का निर्यात दिल्ली-एनसीआर समेत नॉर्थ ईस्ट के राज्यों में करने की योजना बना रहा था। ग्रेटर नोएडा से जिस तरह से लगातार ड्रग्स की फैक्ट्रियों का भंडाफोड़ हो रहा है, उससे यह कहना गलत नहीं होगा कि शहर नगर के कारोबार का अड्डा बनता जा रहा है। राज्य पुलिस द्वारा सख्ती से नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियानों के बाद भी गुरुवार को एक बार फिर पुलिस और स्वाट के साझा ऑपरेशन में एक बड़ी ड्रग्स फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है। यह ग्रेटर नोएडा में लगातार पकड़ी गई तीसरी ड्रग्स फैक्ट्री है। पुलिस ने यहां से चार विदेशी नागरिकों को मौके से गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही इस अभियान में 200 करोड़ से अधिक की ड्रग्स बरामद हुई है। बताया जा रहा है कि यहां से ड्रग्स की विदेश में सप्लाई होती थी। 
प्रदेश में चल रहे मादक पदार्थ पर प्रहार अभियान के तहत लगातार एक ही जोन में यह तीसरी कार्रवाई है। इस कार्रवाई को स्वाट, दादरी और ईकोटेक एक थाना पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन के तहत अंजाम दिया गया है।

सिसोदिया की हिरासत 26 तक के लिए बढ़ाई

सिसोदिया की हिरासत 26 तक के लिए बढ़ाई

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। दिल्ली शराब नीति मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 26 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दी है। सिसोदिया की यह न्यायिक हिरासत शराब घोटाले से जुड़े ईडी मामले में बढ़ाई गई है।
पूर्व डिप्टी सीएम को केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने 26 फरवरी, 2023 को “घोटाले” में उनकी कथित भूमिका के लिए गिरफ्तार किया था। ईडी ने 9 मार्च, 2023 को सीबीआई की एफआईआर से जुड़े मनी-लॉन्ड्रिंग मामले में सिसोदिया को गिरफ्तार किया। बता दें कि 28 फरवरी, 2023 को सिसोदिया ने दिल्ली कैबिनेट से इस्तीफा दिया था।
मनीष सिसोदिया पर सीबीआई के साथ-साथ ईडी ने भी आरोप लगाया है कि दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति को संशोधित करते वक्त अनियमितताएं की गईं, लाइसेंस धारकों को अनुचित लाभ दिया गया, लाइसेंस शुल्क माफ या कम किया गया और सक्षम प्राधिकारी की मंजूरी के बिना लाइसेंस बढ़ाया गया।

पहले भी ED ने लगाए थे गंभीर आरोप

इससे पहले दिल्ली शराब नीति मामले में आरोपी मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर 15 अप्रैल को सुनवाई हुई। इस दौरान जांच एजेंसी ईडी ने कोर्ट में याचिका का विरोध करते हुए कहा कि गंभीर मामलों में ट्रायल में देरी आरोपी के लिए जमानत का आधार नहीं हो सकता।
कोर्ट ने 12 अप्रैल को कोर्ट ने सीबीआई और ईडी को नोटिस जारी कर हफ्ते भर में अपना जवाब दाखिल करने को कहा था। सिसोदिया की ओर से चुनाव में प्रचार के लिए जमानत पाने के लिए याचिका लगाई गई है। इस पर सोमवार को दोनों जांच एजेंसियों ने अपने-अपने तर्क रखे और जमानत याचिका का विरोध किया। मामले में अब 20 अप्रैल को सीबीआई की दलीलें सुनी जाएंगी। इसके बाद कोर्ट जमानत याचिका पर फैसला देगा।
सुनवाई के दौरान ईडी ने कोर्ट से कहा कि अगर मनीष सिसोदिया के वकील सिर्फ ट्रायल में देरी को लेकर जमानत के लिए दबाव बना रहे हैं तो इस मुद्दे को लेकर उनको हलफनामा देना चाहिए। पहले भी हमने कोर्ट को बताया है कि बड़ी संख्या में आवेदन दायर किए गए थे‌। इसलिए यह नहीं कहा जा सकता कि केस बहुत धीमी गति से आगे बढ़ रहा है। वे कह रहे हैं कि वे केवल देरी पर बहस करना चाहते हैं। मेरी आशंका है यदि आदेश केवल देरी के आधार पर पारित किया गया है, तो बाद में आदेश को चुनौती देने का आधार यह नहीं होना चाहिए कि ट्रायल कोर्ट ने योग्यता के आधार पर मामले पर विचार नहीं किया।

मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका का ED ने किया विरोध, अब 20 अप्रैल को CBI की दलीलें सुनेगा कोर्ट

इस पर सिसोदिया के वकील ने कहा कि इन सभी योग्यताओं और दस्तावेजों, सबूतों आदि पर न केवल दोनों पक्षों द्वारा बहस की गई, न केवल सुप्रीम कोर्ट द्वारा पुन: प्रस्तुत किया गया, बल्कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा कई पैराग्राफों में इसका निपटारा भी किया गया है। हमने तर्क दिया कि सिसोदिया अनिश्चित काल तक सलाखों के पीछे नहीं रह सकते और सुप्रीम कोर्ट ने उनके तर्क को स्वीकार कर लिया और कहा कि मुकदमे से पहले सजा नहीं दी जा सकती।
ईडी ने इस पर कहा कि सिसोदिया को हलफनामा दायर करना चाहिए कि वे देरी के पहलू पर दबाव डाल रहे हैं और योग्यता पर दबाव नहीं डाल रहे हैं। कोर्ट ने सिसोदिया के वकील से पूछा- क्या आप ऐसा हलफनामा दाखिल करने के लिए तैयार हैं ?

बुधवार, 17 अप्रैल 2024

10 किलो गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार किए

10 किलो गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार किए 

10 किलो गांजा के साथ दो गांजा तस्कर गिरफ्तार

कई जिले में करते थे गांजा की सप्लाई

कौशाम्बी। जिले सहित कई अन्य जनपदों में गांजा की सप्लाई करने वाले दो गांजा तस्करों को पुलिस ने 10 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनो आरोपियों को न्यायालय में पेश किया। जहा से उन्हे जेल भेज दिया गया।
जानकारी के मुताबिक थानाध्यक्ष मोहब्बतपुर पइंसा जगदीश कुमार ने चेकिंग के दौरान अन्तर्जनपदीय अवैध गांजा तस्करी करने वाले दो गांजा तस्करों आशीष कुमार सोनी पुत्र रामबाबू सोनी निवासी नियर स्टेट बैंक वाली गली कारिकान थाना धाता जनपद फतेहपुर और हनुमत सिंह पटेल पुत्र गुलाब सिहं पटेल निवासी ग्राम सेगरहा थाना पश्चिम शरीरा को नारा मोड के पास से 10 किलो 190 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विधिक कार्यवाही के पश्चात न्यायालय पेश किया जहा से उन्हे जेल भेज दिया गया।
गणेश साहू

रविवार, 14 अप्रैल 2024

लूट की घटना का खुलासा, 2 अरेस्ट, रकम बरामद

लूट की घटना का खुलासा, 2 अरेस्ट, रकम बरामद 

भानु प्रताप उपाध्याय 
मुजफ्फरनगर। गांधी कालोनी में पुल पर व्यापारी से दिनदहाड़े हुई लूट की घटना का पुलिस ने खुलासा करते हुए दो बदमाश गिरफतार कर उनके कब्जे से लूट की रकम भी बरामद कर ली है। क्षेत्राधिकारी नई मण्डी श्रीमति रुपाली राव के नेतृत्व में थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा 2 लुटेरे अभियुक्तों को नसीरपुर रोड की तरफ से गिरफ्तार कर लूट के अभियोग का 12 घंटे के अन्दर सफल अनावरण किया गया तथा अभियुक्तों के कब्जे से लूटे गये 30 हजार रुपये, 01 मोबाइल, 03 नाईसल पाउडर के डब्बे, 01 चार्जर, अवैध शस्त्र मय कारतूस एवं घटना में प्रयुक्त 1 एक्टिवा स्कूटर बिना नम्बर प्लेट बरामद किया गया। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
वादी ऋषि जग्गा निवासी गांधी कालोनी थाना नई मण्डी द्वारा लिखित तहरीर देते हुए थाना नई मण्डी पुलिस को बताया गया था कि सुबह लगभग 10.15 बजे 2 अभियुक्तों सफेद स्कूटर पर आये तथा तमंचा दिखाकर उनसे थेला लूट कर ले गये, थेले में 30 हजार रुपये, 1 मोबाइल व चार्जर, 3 नाईसल पाउडर के डब्बे थे।
थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा वादी की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया तथा घटना के शीघ्र व सफल अनावरण हेतु टीम गठित की गई। गठित टीम ने 12 घण्टे के अन्दर उक्त अभियोग का सफल अनावरण करते हुए 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया तथा शत-प्रतिशत बरामदगी की गई। पूछताछ में पकड़े गए बदमाशों ने अपने नाम सन्नी पुत्र मांगेरामपाल निवासी उत्तरी रामपुरी थाना कोतवाली नगर व प्रिन्स पुत्र रोहित कुमार निवासी रविदासपुरी थाना सिविल लाइन बताया है।

शनिवार, 13 अप्रैल 2024

नमाज के मामलें में 200 लोगों के खिलाफ केस दर्ज

नमाज के मामलें में 200 लोगों के खिलाफ केस दर्ज 

सत्येंद्र पंवार 
मेरठ। ईद उल फितर के मौके पर महानगर की शाही ईदगाह के बाहर सड़क पर अदा की गई नमाज के मामलें में पुलिस द्वारा लिए गए बड़े एक्शन के अंतर्गत 200 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। शनिवार को ईद उल फितर के मौके पर सड़क पर नमाज पढ़ने के मामले में पुलिस द्वारा लिए गए एक बड़े एक्शन के अंतर्गत रेलवे रोड थाना क्षेत्र के चौकी प्रभारी की तरफ से 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। मुकदमा दर्ज किए जाने से अब चारों तरफ हड़कंप मच गया है।
उल्लेखनीय है कि ईद उल फितर के मौके पर पुलिस और प्रशासन द्वारा ईद की नमाज को सकुशल संपन्न करने के लिए व्यापक इंतजाम किए गए थे। लेकिन मेरठ में शाही ईदगाह के बाहर नमाजियों ने अपनी मनमर्जी चलाते हुए सड़क पर दरी बिछाकर नमाज अदा की थी। हालांकि पुलिस और प्रशासन द्वारा सड़क पर दरी बिछाकर नमाज पढ़ने से लोगों को रोका भी गया था। लेकिन नमाजी पुलिस के साथ ही भिड़ने को तैयार हो गए थे। आज थाना रेलवे रोड थाने में 200 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

शुक्रवार, 12 अप्रैल 2024

बेटी को वैश्यावृत्ति के धंधे में धकेला, 2 गिरफ्तार

बेटी को वैश्यावृत्ति के धंधे में धकेला, 2 गिरफ्तार 

इकबाल अंसारी 
गाजियाबाद। गाजियाबाद से एक बेहद शर्मनाक मामला सामने आया है। बेटी को वैश्यवृत्ति के धंधे में ढकेलने के लिए मां ने सारी हदें पार कर दीं। आरोपी महिला अपने ब्वायफ्रेंड से 10 साल की बेटी का रेप करवाती थी। रोज की प्रताड़ना से तंग आग बच्ची एक दिन घर छोड़ कर भाग गई। बच्ची को पुलिस ने दिल्ली की सड़कों पर घूमते पाया तो उससे बातचीत की। बच्ची ने जब अपनी कहानी बताई तो पुलिस के भी होश उड़ गए। पुलिस ने बच्ची का मेडिकल कराने के साथ आरोपी महिला और उसके ब्वायफ्रेंड को गिरफ्तार कर लिया है।
मां की मारपीट और रोज के यौन शोषण की पीड़ा से तंग आकर 20 जनवरी को ही बच्ची अपने घर से किसी तरह भाग निकली थी। वह तब से यहां वहां सड़कों पर घूमकर और मांगकर खा-पीकर गुजारा कर रही थी। दिल्ली की सड़कों पर घूमती बच्ची पर पुलिस की नजर पड़ी तो उसने पूछताछ की तो बच्ची ने अपनी सारी तकलीफ बताई।
पुलिस अफसरों ने बताया कि बच्ची की मां उसे वैश्यावृत्ति के धंधे में उतारना चाहती थी। इसलिए बच्ची को अपने ब्वायफ्रेंड के साथ भी सुलाती थी, जो उसका यौन शोषण करता था। बच्ची के रोने या विरोध करने पर उसे मारती-पीटती थी। एक मां का ऐसा जघन्य अपराध करना पुलिस के लिए भी झकझोर देना वाला था। कहा ये भी जा रहा है कि आरोपी व्यक्ति महिला के 13 साल के बेटे के साथ भी गंदी हरकत करता था। लेकिन मां की प्रताड़ना और डर से वह भी कुछ नहीं बोल पाता था।
बच्ची ने बताया कि चार साल पहले उसके पिता की मौत हो गई थी। इसके बाद मां उसे और भाई को लेकर दादा-दादी के पास अपने घर गाजियाबाद आ गई थी। उसका भाई भी कुछ दिन पहले मां और उसके दोस्त की प्रताड़ना से तंग आकर घर छोड़कर भाग गया था। फिलहाल पुलिस ने आरोपी मां और उसके ब्वायफ्रेंड को गिरफ्तार कर लिया है। बच्ची को मेडिकल के बाद बाल कल्याण समिति भेजा गया है।

2 हत्यारोपियों को आजीवन कारावास, अर्थदंड

2 हत्यारोपियों को आजीवन कारावास, अर्थदंड 

भानु प्रताप उपाध्याय 
मुजफ्फरनगर। कोर्ट ने हत्या के 2 आरोपियों को दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई है तथा अर्थदंड भी लगाया गया है। पुलिस द्वारा साक्ष्य संकलन करते हुए गुणवत्तापूर्ण विवेचना सम्पादित कर तथा अभियोजन की सशक्त पैरवी के तहत न्यायालय ने सुनाई सजा सुनाई है। वादी बिल्लु पुत्र ओमप्रकाश निवासी ग्राम वलीपुरा थाना मीरापुर द्वारा थाना मीरापुर पुलिस को लिखित तहरीर देते हुए अवगत कराया गया कि अभियुक्त मनीष पुत्र बृहम सिंह व शिवकुमार पुत्र बृहम सिंह निवासी ग्राम वलीपुरा थाना मीरापुर द्वारा वादी के पुत्र कुलदीप को गोली मारकर गंभीर रुप से घायल करने की घटना कारित की गई, जिसमें गंभीर रुप से घायल कुलदीप की अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई है।
थाना मीरापुर पुलिस द्वारा उपरोक्त घटना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए मु0अ0स0- 166/2019 धारा 302/34,307/34,506 भादवि पंजीकृत किया गया। घटना को गम्भीरता से लेते हुए उच्चाधिकारियों के निर्देशन में अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु थाना मीरापुर पर पुलिस टीम गठित की गयी थी। गठित पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त मनीष को गिरफ्तार कर लिया गया तथा अभियुक्त शिवकुमार उपरोक्त द्वारा न्यायालय के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया गया।
थाना मीरापुर पुलिस द्वारा साक्ष्य संकलन की कार्यवाही पूर्ण करते हुए गुणवत्तापूर्वक विवेचना संपादित कर अभियुक्तों के विरूद्ध 4 सितंबर 2017 को आरोप पत्र न्यायालय में प्रेषित किया गया। हत्या जैसे जघन्य अपराध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी जानसठ रामआशीष यादव के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक दिनेशचन्द्र थाना मीरापुर के स्तर से प्रभावी पैरवी की गयी व समस्त गवाहों को समय से न्यायालय के समक्ष उपस्थित कराया गया एवं लोक अभियोजक जोगेन्द्र सिंह तथा पैरोकार आशीष कुमार द्वारा प्रभावी पैरवी की गई।
अभियोजन व पुलिस की प्रभावी पैरवी के परिणामस्वरुप आज न्यायालय एडीजे-11 द्वारा धारा 302/34,307/34,506 भादवि के अन्तर्गत आरोपी शिवकुमार पुत्र बृहम सिंह, मनीष पुत्र बृहम सिंह निवासीगण ग्राम वलीपुरा थाना मीरापुर, मुजफ्फरनगर को आजीवन कारावास तथा 7-7 हजार रुपये के अर्थदण्ड की सज़ा सुनाई गई।
मुजफ्फरनगर पुलिस की कार्यवाही तथा अभियोजन की सशक्त पैरवी से जघन्य अपराध कारित करने वाले उक्त आरोपीगण को सज़ा दिलाये जाने पर आमजन द्वारा मुजफ्फरनगर पुलिस की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी तथा आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास और मज़बूत हुआ है।

गुरुवार, 11 अप्रैल 2024

तमंचे बनाने की फैक्टरी का भंडाफोड़, एक अरेस्ट

तमंचे बनाने की फैक्टरी का भंडाफोड़, एक अरेस्ट 

भानु प्रताप उपाध्याय 
शामली। लोकसभा चुनाव से पहले शामली पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने तमंचे बनाने की फैक्टरी का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मौके से बने व अधबने तमंचे और उपकरण बरामद करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। बुधवार को पुलिस को सूचना मिली कि गांव बरनावी के जंगल में एक खंडहर नुमा कमरे में अवैध हथियार बनाने की फैक्टरी चल रही है, जिस पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर छापामारी की।
पुलिस ने मौके से चार तैयार तमंचे, एक कारतूस, एक अधबना तमंचा, 11 नाल, बॉडी व अन्य उपकरण आदि बरामद किए। इसके अलावा एक आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम फग्गन निवासी गांव बलवा थाना शामली बताया। आशंका जताई जा रही है कि उपरोक्त तमंचों का इस्तेमाल चुनाव को प्रभावित करने के लिए किया जा सकता था। मामले में पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने के साथ ही उसका चालान कर दिया है।
सीओ अमरदीप मौर्य ने बताया कि सूचना के आधान पर बरनावी के जंगल में तमंचे बनाने की फैक्टरी पकड़ी गई है। बने व अधबने तमंचों के साथ ही तमचें बनाने के उपकरण बरामद किए गए हैं। मामले में फैक्टरी चलाने के आरोपी फग्गन निवासी गांव बलवा शामली को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी पहले भी तमंचा फैक्टरी चलाने के आरोप में जेल जा चुका है।

मंगलवार, 9 अप्रैल 2024

फ्रॉड: 3 अंतर्राज्यीय शातिर युवक गिरफ्तार किए

फ्रॉड: 3 अंतर्राज्यीय शातिर युवक गिरफ्तार किए 

कौशाम्बी में आधार कार्ड डुप्लीकेट बनाकर साइबर फ्रॉड करने वाले राजस्थान और लखनऊ के 3 शातिर गिरफ्तार

कौशाम्बी। जिले में भोले-भाले ग्रामीण लोगो से उनके आधार कार्ड लेकर उसे अपडेट कर सरकारी योजनाओं का फायदा दिलाने के नाम पर साइबर फ्रॉड करने वाले 3 अंतर्राज्यीय शातिर युवकों को पुलिस की साइबर सेल टीम ने गिरफ्तार किया है। 
शातिर युवकों के पास से पुलिस को एक कार,लैपटॉप,दो फर्जी आधार कार्ड सहित तमाम वस्तुएं मिली है। पुलिस ने तीनों शातिर युवकों को लिखापढ़ी कर जेल भेज दिया। एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने प्रेस वार्ता कर मामले का खुलासा करते हुए बताया कि सुभाष पुत्र स्व० लोकनाथ निवासी ग्राम बाले का पुरवा थाना मोहब्बतपुर पइसा द्वारा शिकायती प्रार्थना पत्र देते हुए बताया गया कि अज्ञात लोगों द्वारा सोलर नलकूप स्कीम का अधिकारी बताकर उसकी माता का आधार, राशन कार्ड, बैंक पासबुक की स्वहस्ताक्षरित फोटो कॉपी ले गये तथा बताए कि जल्द ही आपका सोलर नलकूप लग जाएगा।
लगभग 01 सप्ताह बाद दोबारा उसके घर उक्त लोग आये और एक आधार अपडेट फॉर्म में उसकी माता जी का अंगूठा निशान लगाकर ले गए। पुनः वह लोग 06.04.2024 की शाम को उसके मोबाइल पर फोन करके आधार अपडेट करने व रुकी हुई पेंशन नकद ले लेने हेतु सैनी बुलाया जिस पर उसको शक हुआ कि उसके साथ उक्त लोगों द्वारा कोई गम्भीर फ्राड किया जा सकता है। उन्होंने घटना की गम्भीरता को देखते हुए साइबर थाने को अभियोग पंजीकृत कर सफल अनावरण हेतु निर्देशित किया था। इसी क्रम में मंगलवार को साइबर क्राइम थाना पुलिस को मुखबिर खास से सूचना प्राप्त हुई कि कुछ लोग 04 पाहिया गाड़ी होण्डा सिटी न० यूपी 32 एमएम 1020 में सिराथू से मोहब्बतपुर पइंसा जाने वाली सड़क पर रेलवे ओवर ब्रिज के पास खड़े हैं,जो कि फर्जी आधार कार्ड बनवाकर फ्रॉड करते हैं।
जिस पर साइबर थाना व सर्विलांस सेल की संयुक्त पुलिस टीम ने 03 शातिर युवकों पियूष श्रीवास्तव पुत्र राकेश कुमार श्रीवास्तव निवासी सी/ 166 राजाजीपुरम थाना तालकटोरा जनपद लखनऊ,अंशुल अवस्थी पुत्र स्व० प्रसिद्ध नारायण अवस्थी नि0 एफ 1/69 राजाजीपुर आवास विकास कालोनी थाना तालकटोरा जनपद लखनऊ और रंजीत पुत्र भवर सिंह निवासी गोवानिया थाना नासीराबाद जनपद अजमेर, राजस्थान को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने तलाशी ली तो अभियुक्तों के पास से 01 फिंगर स्कैनर डिवाइस, 01 लैपटॉप, 02 एक ही आधार नम्बर के अलग-अलग नाम के कूटरचित आधार कार्ड व 04 मोबाइल फोन बरामद किया। विधिक कार्यवाही के पश्चात शातिर युवकों को पुलिस ने न्यायालय भेजा है। जहा से उन्हे जेल भेज दिया गया।
वही शातिर युवकों से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि हम लोग मिलकर सीधे-साधे व कम पढ़े-लिखे लोगों को सरकारी योजनाओ के बारे में बताकर धोखे से आधार कार्ड संशोधन फार्म में अपना व अपने लोगो का मोबाइल नम्बर डाल देते हैं तथा फिंगर स्कैनर डिवाइस पर फिंगर लगवाकर कूट रचित दस्तावेज तैयार करते हैं। साथ ही साथ किसी बैंक में खाता खोलकर उस बैंक खाते में भी अपने लोगों का मोबाइल नम्बर लिंक करा देते है तथा उस बैंक खाते मे हमारे गिरोह के सदस्य आम लोगो से साइबर फ्राड के जरिए घोखाधड़ी से पैसे मंगवाते है, जिनका हम उपभोग करते है तथा हम लोगों के गिरोह का मुख्य सरगना सुनील कुमार गुर्जर उर्फ मोटी है, जो सुरार खाना थाना नासीराबाद जनपद अजमेर, राजरथान का रहने वाला है, जो पहले भी कई बार इसी तरह के फ्राड में सम्मिलित रहा है एवं चर्चित पशुधन घोटाले में एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार कर जेला भेजा जा चुका है। इसी प्रकार हम लोग योजनाबद्ध तरीके से बाले का पुरवा निवासी सीता देवी का ऑनलाइन आधार कार्ड सशोधन फार्म पर हस्ताक्षर कराकर उस पर अपने लोगों का मोबाइल नम्बर डालकर आधार कार्ड अपडेट व बैंक खाता खोलने की प्रक्रिया करने ही वाले थे कि हम लोग पकड़े गए।
सुशील केसरवानी

हैदराबाद ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का फैसला किया

हैदराबाद ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का फैसला किया  इकबाल अंसारी  हैदराबाद। इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग (IPL) 2024 सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और...