गुरुवार, 11 अप्रैल 2024

तमंचे बनाने की फैक्टरी का भंडाफोड़, एक अरेस्ट

तमंचे बनाने की फैक्टरी का भंडाफोड़, एक अरेस्ट 

भानु प्रताप उपाध्याय 
शामली। लोकसभा चुनाव से पहले शामली पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने तमंचे बनाने की फैक्टरी का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मौके से बने व अधबने तमंचे और उपकरण बरामद करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। बुधवार को पुलिस को सूचना मिली कि गांव बरनावी के जंगल में एक खंडहर नुमा कमरे में अवैध हथियार बनाने की फैक्टरी चल रही है, जिस पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर छापामारी की।
पुलिस ने मौके से चार तैयार तमंचे, एक कारतूस, एक अधबना तमंचा, 11 नाल, बॉडी व अन्य उपकरण आदि बरामद किए। इसके अलावा एक आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम फग्गन निवासी गांव बलवा थाना शामली बताया। आशंका जताई जा रही है कि उपरोक्त तमंचों का इस्तेमाल चुनाव को प्रभावित करने के लिए किया जा सकता था। मामले में पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने के साथ ही उसका चालान कर दिया है।
सीओ अमरदीप मौर्य ने बताया कि सूचना के आधान पर बरनावी के जंगल में तमंचे बनाने की फैक्टरी पकड़ी गई है। बने व अधबने तमंचों के साथ ही तमचें बनाने के उपकरण बरामद किए गए हैं। मामले में फैक्टरी चलाने के आरोपी फग्गन निवासी गांव बलवा शामली को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी पहले भी तमंचा फैक्टरी चलाने के आरोप में जेल जा चुका है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके

इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके  अखिलेश पांडेय  जकार्ता। इंडोनेशिया के पूर्वी प्रांत मालुकु में सोमवार के तेज झटके महसूस किए गए। इ...