शनिवार, 13 अप्रैल 2024

नमाज के मामलें में 200 लोगों के खिलाफ केस दर्ज

नमाज के मामलें में 200 लोगों के खिलाफ केस दर्ज 

सत्येंद्र पंवार 
मेरठ। ईद उल फितर के मौके पर महानगर की शाही ईदगाह के बाहर सड़क पर अदा की गई नमाज के मामलें में पुलिस द्वारा लिए गए बड़े एक्शन के अंतर्गत 200 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। शनिवार को ईद उल फितर के मौके पर सड़क पर नमाज पढ़ने के मामले में पुलिस द्वारा लिए गए एक बड़े एक्शन के अंतर्गत रेलवे रोड थाना क्षेत्र के चौकी प्रभारी की तरफ से 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। मुकदमा दर्ज किए जाने से अब चारों तरफ हड़कंप मच गया है।
उल्लेखनीय है कि ईद उल फितर के मौके पर पुलिस और प्रशासन द्वारा ईद की नमाज को सकुशल संपन्न करने के लिए व्यापक इंतजाम किए गए थे। लेकिन मेरठ में शाही ईदगाह के बाहर नमाजियों ने अपनी मनमर्जी चलाते हुए सड़क पर दरी बिछाकर नमाज अदा की थी। हालांकि पुलिस और प्रशासन द्वारा सड़क पर दरी बिछाकर नमाज पढ़ने से लोगों को रोका भी गया था। लेकिन नमाजी पुलिस के साथ ही भिड़ने को तैयार हो गए थे। आज थाना रेलवे रोड थाने में 200 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके

इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके  अखिलेश पांडेय  जकार्ता। इंडोनेशिया के पूर्वी प्रांत मालुकु में सोमवार के तेज झटके महसूस किए गए। इ...