मंगलवार, 25 अगस्त 2020

राजीव त्यागी को महासभा ने दी श्रद्धांजलि

 त्यागी महासभा लोनी ने राजीव त्यागी को दी भावभीनी श्रद्धांजलि


अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। त्यागी महासभा केे पूर्व अध्यक्ष धर्मेंद्र त्यागी के नेतृत्व में लोनी दो नंबर स्थित कार्यालय पर राजीव त्यागी कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए, धर्मेंद्र त्यागी ने कहा राजीव त्यागी ने अपने मृदुभाषी और ओजस्वी विचार से कांग्रेस में राष्ट्रीय प्रवक्ता के रूप में अपनी पहचान बनाई और त्यागी समाज के गौरव बने राजीव त्यागी जी के निधन से त्यागी समाज ने एक अपना अनमोल रतन खो दिया। उनके निधन से समाज को अपूरणीय क्षति हुई है। उसकी कमी पूरी कोई नहीं कर सकता त्यागी महासभा के समस्त पदाधिकारियों ने पुष्प अर्पित करते हुए 2 मिनट का मौन धारण कर 21 बार गायत्री मंत्र जाप करते हुए भगवान से प्रार्थना करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
मुनेश त्यागी ने कहा राजीव त्यागी बहुत अच्छे मृदुभाषी और समझदार व्यक्ति थे जिन के चले जाने से आज समाज में बहुत दुख है एक उभरता हुआ चेहरा हमारे बीच से चला गया। बहुत दुख का विषय है आज हम भगवान से प्रार्थना करते हुए भगवान पुण्य आत्मा को अपने चरणों में जगह दे और इस परिवार को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। समाज को बहुत गहरा लगता है उनके चले जाने से आज उनको हम सब पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।
इस मौके पर मुख्य रूप से मुनेश त्यागी, सतीश त्यागी, मुनेश्वर त्यागी, डॉक्टर योगेंद्र त्यागी, सुनील त्यागी, संजीव त्यागी, विशेष त्यागी, देवेंद्र त्यागी, शिव कुमार वशिष्ठ, अमित त्यागी, सुबोध त्यागी, राजगीर त्यागी और नरेंद्र त्यागी आदि लोग मौजूद रहे।                     


कोरोना का राज्य में बना नया केंद्र

पूर्वी उत्तर प्रदेश बना कोविड-19 का राज्य में नया केंद्र


लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोविड-19 के नवीनतम रुझान से पता चलता है,कि पश्चिमी हिस्से की तुलना में राज्य के पूर्वी हिस्सों में कोरोना वायरस का संक्रमण ज्यादा है यानि कि यहां औसत से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। केस पॉजिटिविटी रेट (सीपीआर) या जांच में संक्रमित निकलने वाले लोगों की संख्या के अनुसार, यह पांच प्रतिशत की सीमा के आसपास है।               


एसपी सिटी ने पिता को पुत्र से मिलाया

मिर्जापुर: एसपी सीटी ने 16 दिन से विछड़े पिता-पुत्र को मिलाया


कलकत्ता में गुम हुए व्यक्ति को मीरजापुर पुलिस व सर्विलांस टीम द्वारा बरामद किया गया


मीरजापुर। कलकत्ता (पश्चिम बंगाल) के थाना हाबड़ा क्षेत्रान्तर्गत से गुम हुए मूल रूप से गोरखपुर निवासी एक व्यक्ति को मीरजापुर पुलिस द्वारा बरामद किया गया है। जानकारी के अनुसार रामप्रवेश जायसवाल पुत्र सुरेश जायसवाल निवासी ग्राम-लुचुवी थाना सहजनवाँ जनपद गोरखपुर कलकत्ता में रहकर लोहे का व्यापार करते थे। पिछले एक वर्ष से व्यापार में मंदी आ जाने के कारण लाभ नही हो रहा था,जिससे वह बहुत परेशान रहते थे। इसी कारण 8  अगस्त 2020 को श्री जायसवाल घर से बिना किसी को कुछ बताए कही चले गये थे, इस संबन्ध में इनके लड़के सूरज द्वारा कलकत्ता के हाबड़ा थाने पर अपने पिता के गुमशुदगी की सूचना अगले दिन दर्ज करायी गयी थी। वहाँ के पुलिस से प्राप्त सूचना के आधार पर ज्ञात हुआ कि रामप्रवेश जायसवाल जनपद मीरजापुर उत्तर प्रदेश में रह रहे है। यह जानकारी प्राप्त होते ही पुलिस अधीक्षक नगर संजय कुमार के निर्देशन में गठित पुलिस टीम व सर्विलांस टीम सक्रिय हो गयी। उक्त गुमशुदा व्यक्ति का लोकेशन थाना कोतवाली देहात क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बीरशाहपुर में ओमप्रकाश दूबे पुत्र लालमणि दूबे के यहाँ पाया गया। पुलिस टीम द्वारा गुमशुदा को बरामद कर उसके पुत्र सूरज को सुपुर्दगी में दे दिया गया, साथ ही गुमशुदा के मिलने की सूचना संबन्धित थाने पर दी गयी। गुमशुदा के पुत्र सूरज ने अपने पिता से मिलकर मीरजापुर पुलिस का आभार व्यक्त करते हुए प्रसन्नता व्यक्त की।                         


दोगुनी स्पीड पर है 'अपराध का मीटर'

यूपी में सरकार से दोगुनी स्पीड पर है अपराध का मीटर: प्रियंका


लखनऊ। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश के बलिया में पत्रकार की हत्या समेत अन्य वारदातों का हवाला देते हुए योगी सरकार पर तंज कसा कि मुख्यमंत्री सरकार की स्पीड बताते हैं और अपराध का मीटर उससे दो गुना स्पीड से भागने लगता है।                       


फांसी के फंदे पर लटका मिला प्रेमी का शव

लखनऊ -प्रेमिका की मौत के बाद फांसी के फंदे पर झूलता मिला प्रेमी का शव , घर से भागे थे दोनो प्रेमी युगल , ऑनर किलिंग की जांच शुरू


लखनऊ। लखनऊ के बंथरा क्षेत्र से सोमवार को प्रेमिका का शव मिलने के बाद मंगलवार को प्रेमी का शव पेड़ से लटकता हुआ मिला। शव देखते ही सनसनी फैल गई, इसकी सूचना पुलिस को दी गई। बता दें कि दोनों मृतकों के परिवारीजनों ने रविवार को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। पुलिस के मुताबिक लड़की घर से पैसे लेकर अपने प्रेमी के साथ भागी थी।
यह है घटना शिवम (16) पुत्र महेश निवासी भौकापुर का मजरा लाउखेड़ा का शव गांव के बाहर पंजाब ईंट भटठा के पास चिलवल के पेड़ से पट्टी के सहारे लटकता मिला। सोमवार को उसकी प्रेमिका सविता 18 वर्ष पुत्री रज्नलाल का शव भी उसी के घर से करीब 50 मीटर दूर जामुन के पेड़ से लटकता पाया गया था।
सविता और शिवम दोनों रविवार को घर से भाग गए थे। सविता अपने घर से जेवर भी बटोर कर ले गई थी।जो कि उसके शव के पास मिले थे। युवती के पिता ने शिवम और उसके पिता आदि पर उसकी हत्या कर शव लटका जाने का आरोप लगाया था। रविवार से घर से शिवम भी लापता था। मंगलवार की सुबह उसका भी शव पेड़ से लटका मिला।
यह भी पढे़: लखनऊ में दो दिन से लापता युवती का पेड़ से लटकता मिला शव, परिजनों का हत्या का आरोप बता दें कि मामला बंथरा थानाक्षेत्र की ग्राम पंचायत भौकापुर के मजरे लाऊखेड़ा का है। यहां के निवासी रज्जन लाल की 18 वर्षीय बेटी का गांव के ही एक 16 वर्षीय लड़के के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। बंथरा थाना प्रभारी रमेश सिंह रावत के मुताबिक, शनिवार को युवती गांव में ही रहने वाले अपने प्रेमी के घर बैठी हुई थी। तभी युवती के भाई ने देखा तो जमकर फटकार लगाई। इस दौरान लड़के के घरवालों से भी कहासुनी हुई। इसके बाद युवती भाई के साथ अपने घर आ गई। बताया गया कि देर रात युवती घर से जेवर लेकर प्रेमी के साथ फरार हो गई। सुबह जब इसकी जानकारी दोनों के परिवार वालों को हुई तो दोनों ही पक्ष अपनी तहरीर लेकर थाने पहुंच गए। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर लेते हुए उन्हें भी दोनों की खोजबीन करने की बात कहते हुए लौटा दिया। परिवारजनों के तलाश के बाद भी दोनों का कहीं पता नहीं चला। सोमवार की सुबह युवती का शव उसके घर से करीब 50 मीटर दूर स्थित एक जामुन के पेड़ से दुपट्टे के सहारे फंदे पर लटका मिला। वहीं, पास में जमीन पर जेवर पड़े थे। शौच के लिए पहुंचे ग्रामीणों ने युवती का लटकता शव देख शोर मचाया। लोगों ने सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन के बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।                             


पांच निजी स्कूलों को विभागीय नोटिस

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। जिले के कुछ निजी स्कूलों द्वारा शासन के आदेशों का उल्लंघन करते हुए कोरोना वैश्विक महामारी से प्रभावित अभिभावकों द्वारा फीस जमा ना कर पाने के कारण बच्चों की ऑनलाइन क्लास बंद की जा रही है। गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन ने इसकी शिकायत जिला विद्यालय निरीक्षक से की थी।



शिकायत का संज्ञान लेते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक ने पांच स्कूलों को नोटिस जारी किया और ऑनलाइन क्लास शुरू ना करने पर शासनादेश के अनुसार कार्यवाही के लिए आदेशित किया है। जिन स्कूलों के नाम नोटिस जारी किया गया उनमें सिल्वर लाइन प्रेस्टीज स्कूल, वनस्थली पब्लिक स्कूल, शम्भू दयाल ग्लोबल स्कूल, दयानंद नगर शिवोय स्कूल, गीता संजय मेमोरियल स्कूल शामिल हैं।


आपको बता दें कि गाज़ियाबाद समेत उत्तर प्रदेश के सभी निजी स्कूलों के अभिभावक लगातार मांग कर रहे हैं कि स्कूलों द्वारा लॉकडाउन पीरियड की फीस माफ कर दी जाए।


मोदीनगर विधायक पति पर हत्या का आरोप

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। मोदीनगर की कृष्णा कुंज कॉलोनी में बीती (सोमवार) रात हुए अक्षय सांगवान हत्याकांड में मोदीनगर से भारतीय जनता पार्टी की विधायक मंजू सिवाच के पति देवेंद्र सिवाच और तिबड़ा के ग्राम प्रधान पति आशीष सहित 8 लोगों के खिलाफ हत्या की एफआईआर दर्ज की गई है। एफआईआर दर्ज होने के बाद से विधायक मंजू सिवाच के ऑफिस के बाहर भारी पुलिस बल तैनात है। पुलिस सभी नामजद आरोपियों को तलाश कर रही है।



प्राप्त जानकारी के अनुसार, मोदीनगर की कृष्णा कुंज कॉलोनी में सोमवार रात बाइक सवार बदमाशों ने घर से बुलाकर एक युवक की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड से गुस्साए परिजनों ने अन्य लोगों के साथ मिलकर रात में करीब डेढ़ घंटे तक दिल्ली-मेरठ मार्ग पर जाम लगाकर हंगामा किया। 


हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार गांव खंजरपुर निवासी जितेंद्र सांगवान काफी समय से अपने परिवार के साथ तिबड़ा मार्ग स्थित कृष्णकुंज कॉलोनी में रहते हैं। जितेंद्र सांगवान के दो बेटे अक्षय सांगवान (29) और आधार सांगवान उर्फ शनि हैं। बताया जा रहा है कि सोमवार रात को सवा आठ बजे के आसपास अक्षय अपने घर में मौजूद था, इसी बीच उसके मकान के सामने तीन बाइक आकर रुकीं। बाइक सवार युवकों ने अक्षय का नाम लेकर उसे घर से बाहर आने को कहा। रात 8: 25 बजे पर जैसे ही अक्षय अपने घर से बाहर गेट पर आकर खड़ा हुआ तो बाइक सवार युवकों ने उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोली लगने से अक्षय लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गया। आसपास के लोगों ने अक्षय को जीवन अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया गया।


बाइक छोड़कर फरार हुए हमलावर


प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तीन बाइकों पर आए छह युवक आए थे और सभी के हाथ में हथियार थे। जैसे ही अक्षय अपने घर से बाहर आयो तो उन युवकों ने उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। लोगों को आता देखकर हमलावर आनन-फानन में भागने लगे। बाइक स्टार्ट न होने के कारण हमलावर एक बाइक को मौके पर पर ही छोड़कर फरार हो गए।


जेल जा चुका है मृतक


आपको बता दें कि एक साल पहले गांव तिबड़ा निवासी दीपेंद्र उर्फ दीपू की हत्या कर दी गई थी। दीपेंद्र की हत्या के मामले में अक्षय सांगवान व उसके भाई सहित पांच लोगों को नामजद कराया गया था। उस समय गोली लगने से अक्षय भी गंभीर रूप से घायल हो गया था।                   


गाजियाबादः हत्या का विरोध, हाईवे का घेराव

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। एसएसपी कलानिधि नैथानी भले ही हर दिन नए अभियानों की घोषणा कर अपराध नियंत्रण पर काबू पाने की घोषणा करते रहें। मगर हकीकत यह है कि गाज़ियाबाद जिले में अपराध बढ़ते ही जा रहे हैं। सोमवार शाम लगभग 7.30 बजे मोदीनगर के तिबड़ा रोड पर बदमाश अक्षय नाम के एक युवक को गोली मारकर सुरक्षित भागने में सफल हो गए।  गोली अक्षय के पैर में लगी और उसे तुरंत नजदीक के जीवन अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे 8:20 बजे मृत घोषित कर दिया।  मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया।


गुस्साए परिजनों ने लगाया हाई वे पर जाम


अक्षय की हत्या से नाराज़ परिजनों ने जीवन अस्पताल के बाहर हँगामा करते हुए दिल्ली-मेरठ हाई वे जाम कर दिया।  अक्षय की मौत की सूचना पाते ही उसके गाँव वाले और परिजन खंजरपुर, तिबड़ा रोड पहुँच गए और जाम बढ़ता चला गया।  थोड़ी ही देर में लोगों ने विपरीत दिशा में जाना शुरू कर दिया और सड़क के दूसरी ओर जाम लग गया। रात साढ़े 9 बजे तक लगभग 6 किलोमीटर लंबा जाम लग चुका था। पुलिस ने जाम को कम करने के ले सौंदा कट के पास से ट्रैफिक को वन वे कर दिया लेकिन कोई राहत नहीं मिली।  गाज़ियाबाद से मेरठ की ओर जाने वाली सड़क पर भी 3 किलोमीटर लंबा जाम लग चुका था।


9:50 पर पहुंचे एसपी देहात 
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी ग्रामीण नीरज जादौन रात 9:50 पर घटनास्थल पर पहुंचे और अक्षय के परिजनों को समझा कर जाम खोलने की कोशिश करने लगे।  इसी दौरान मौके पर रेपिड एक्शन फोर्स (आरपीएफ़) भी तैनात कर दी गई।  एसएम ग्रामीण ने अक्षय के रिशतेदारों को जैसे तैसे समझा कर हमलावरों को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया और देर रात 11 बजे लोगों को जाम से मुक्ति मिल पाई।                  


आतंकी अटैक, 13,500 पन्नों की चार्जशीट

नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने पुलवामा आतंकी अटैक केस में चार्जशीट दायर कर दी है। ये चार्जशीट 13500 पन्नों की है। चार्जशीट में एनआईए ने 13 आरोपी बनाए हैं। इनमें जैश-ए मोहम्मद का सरगना मौलाना मसूद अजहर भी शामिल है। इसके अलावा चार्जशीट में मारे गए आतंकवादी मोहम्मद उमर फारूक, आत्मघाती हमलावर आदिल अहमद डार और पाकिस्तान से सक्रिय अन्य आतंकवादी कमांडर के नाम भी शामिल हैं।जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी 2019 को सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकी हमला किया गया था। एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटक से भरी कार सीआरपीएफ के काफिले से टकरा दी थी। इस धमाके में 40 जवान शहीद हो गए थे।


एनआईए के एक अधिकारी ने कि बताया, “पुलवामा आतंकवादी हमले के मामले में एजेंसी जम्मू की विशेष एनआईए अदालत में छह गिरफ्तार आरोपियों और अजहर, असगर, उनके मारे गए रिश्तेदार फारूक के खिलाफ (मंगलवार को) चार्जशीट दायर करेगी।” एनआईए के एक अधिकारी ने कि बताया, “पुलवामा आतंकवादी हमले के मामले में एजेंसी जम्मू की विशेष एनआईए अदालत में छह गिरफ्तार आरोपियों और अजहर, असगर, उनके मारे गए रिश्तेदार फारूक के खिलाफ (मंगलवार को) चार्जशीट दायर करेगी।”पुलवामा हमले की इस चार्जशीट में 4 आरोपी पाकिस्तान के बहावलपुर के रहने वाले हैं। इन चारों ने पाकिस्तान में बैठकर पाकिस्तान की सरकारी एजेंसियों के सहारे कश्मीर में विस्फोटक भेजा था। करीब 20 किलो विस्फोटक घाटी में लाया गया था और आईईडी को कश्मीर में अमोनियम नाइट्रेट और नाईट्रो ग्लिसरीन के जरिये असेम्बल करके और ज्यादा घातक बनाया गया।                     


2000 के नोटों की छपाई नहीं की

नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक ने 2019-20 में दो हजार रुपये के नए नोटों की छपाई नहीं की। इस दौरान दो हजार के नोटों का प्रसार कम हुआ है। रिजर्व बैंक की 2019-20 की वार्षिक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।रिपोर्ट के अनुसार मार्च, 2018 के अंत तक चलन में मौजूद 2000 के नोटों की संख्या 33,632 लाख थी, जो मार्च, 2019 के अंत तक घटकर 32,910 लाख पर आ गई। मार्च, 2020 के अंत तक चलन में मौजूद 2000 के नोटों की संख्या और घटकर 27,398 लाख पर आ गई।रिपोर्ट के अनुसार, प्रचलन में कुल मुद्राओं में 2000 के नोट का हिस्सा मार्च, 2020 के अंत तक घटकर 2.4 प्रतिशत रह गया। यह मार्च, 2019 के अंत तक तीन प्रतिशत तथा मार्च, 2018 के अंत तक 3.3 प्रतिशत था।
मूल्य के हिसाब से भी 2000 के नोटों की हिस्सेदारी घटी है। आंकड़ों के अनुसार मार्च, 2020 तक चलन में मौजूद कुल नोटों के मूल्य में 2,000 के नोट का हिस्सा घटकर 22.6 प्रतिशत रह गया। यह मार्च, 2019 के अंत तक 31.2 प्रतिशत और मार्च, 2018 के अंत तक 37.3 प्रतिशत था। रिपोर्ट के अनुसार, 2018 से तीन साल के दौरान 500 और 200 रुपये के नोटों के प्रसार में उल्लेखनीय इजाफा हुआ है।


मूल्य और मात्रा दोनों के हिसाब से 500 और 200 रुपये के नोट का प्रसार बढ़ा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि ‘2019-20 में दो हजार के करेंसी नोट की छपाई के लिए कोई ऑर्डर नहीं दिया गया। भारतीय रिजर्व बैंक नोट मुद्रण प्राइवेट लिमिटेड (बीआरबीएनएमपीएल) तथा सिक्योरिटी प्रिटिंग एंड मिंटिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लि. (एसपीएमसीआईएल) की ओर दो हजार के नोट की कोई नई आपूर्ति नहीं की गई। 2019-20 में बैंक नोटों के लिए ऑर्डर एक साल पहले की तुलना में 13.1 प्रतिशत कम थे।’रिपोर्ट कहती है कि ‘2019-20 में बैंक नोटों की आपूर्ति भी इससे पिछले साल की तुलना में 23.3 प्रतिशत कम रही। इसकी मुख्य वजह कोविड-19 महामारी और उसके चलते लागू लॉकडाउन है।’ रिजर्व बैंक ने कहा कि ‘2019-20 में 500 के 1,463 करोड़ नोटों की छपाई का ऑर्डर दिया गया। इसमें से 1,200 करोड़ नोटों की आपूर्ति हुई। वहीं 2018-19 में 1,169 करोड़ नोटों की छपाई के ऑर्डर पर 1,147 करोड़ नोटों की आपूर्ति की गई।’रिपोर्ट में कहा गया है कि ‘2019-20 में बीआरबीएनएमपीएल तथा एसपीएमसीआईएल को 100 के 330 करोड़ नोटों की छपाई का ऑर्डर दिया गया। इसी तरह 50 के 240 करोड़ नोटों, 200 के 205 करोड़ नोटों, 10 के 147 करोड़ नोटों और 20 के 125 करोड़ नोटों की छपाई का ऑर्डर दिया गया। इनमें से ज्यादातर की आपूर्ति वित्त वर्ष के दौरान की गई।’                   


दिल्ली-मुंबई के बीच जल्द रेल संचालन

 नई दिल्ली/लखनऊ। रेलवे प्रशासन मुम्बई और दिल्ली की ट्रेनों में सीटों की मारामारी को देखते हुए लखनऊ के रास्ते कई और अतिरिक्त ट्रेनें जल्द चलाने जा रहा है। इसके लिए तैयारियां तेजी से चल रही हैं।


पूर्वोत्तर रेलवे की लखनऊ मंडल के डीआरएम डॉ. मोनिका अग्निहोत्री ने मंगलवार को बताया कि कोरोना महामारी के दौरान  मुम्बई और दिल्ली जाने वाले यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इसलिए जल्द ही मुम्बई और दिल्ली के यात्रियों की सुविधा के लिए अतिरिक्त ट्रेनें चलाई जाएंगी।उन्होंने बताया कि लॉकडाउन से अनलॉक तक पूर्वोत्तर रेलवे ने रेल पटरियों की मरम्मत का कार्य पूरा कर लिया है। इससे रेल संरक्षा को मजबूत आधार मिलेगा। पूर्वोत्तर रेलवे ने माल ढुलाई के लिए मिनी रैक की ट्रेनें चलाई हैं जो 600 किलोमीटर की दूरी तय कर रही हैं।
डीआरएम ने बताया कि पूर्वोत्तर रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए नए टाइम टेबल से कई और ट्रेनें चलाने की तैयारी में है। नए टाइम टेबल से ट्रेनें चलने से यात्रियों को जोड़ने में मदद मिलेगी। फिलहाल अभी लखनऊ से मुम्बई के बीच पुष्पक एक्सप्रेस, लखनऊ से दिल्ली के बीच गोमती एक्सप्रेस और लखनऊ मेल का संचालन किया जा रहा है। कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से अभी तक अतिरिक्त ट्रेनों का संचालन शुरू नहीं किया गया है।                                                                                                                   


रासुका लगा कर भी अनियंत्रित है अपराध

बड़े आपराधिक मामलों को लेकर विभिन्न वर्गों के नेताओं को दी जिम्मेदारी


लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की सुप्रीमो मायावती ने प्रदेश की कानून व्यवस्था के बदहाल होने का आरोप लगाते हुए योगी सरकार पर एक बार फिर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में अपराध थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। यहां आए दिन हर प्रकार के अपराध देखने को मिल रहे हैं। वर्तमान में भाजपा के शासन से लोग दुखी हो गए हैं। अब सपा-भाजपा के शासन में कोई अंतर नहीं रह गया है। ऐसा कोई दिन नहीं जाता जब सूबे 75 जिलों में कोई बड़ी या छोटी आपराधिक वारदात न घटित होती हो। ऐसे में बसपा पीड़ितों के लिए न्याय की लड़ाई लड़ेगी। उन्होंने इसको लेकर सोशल इंजीनियरिंग का फार्मूला अपनाते हुए अलग-अलग नेताओं को अधिकृत किया।
मायावती ने मंगलवार को कहा कि उत्तर प्रदेश में कोरोना महामारी काल में भी अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है और अब तो लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ माने जाने वाले मीडिया जगत के लोग भी यहां आए दिन हत्या व जुर्म के शिकार हो रहे हैं। आजमगढ़ मंडल में हुई पत्रकार की हत्या इसका ताजा उदाहरण है। उत्तर प्रदेश में सरकार की बदहाली का हाल ये है कि बात-बात पर रासुका, देशद्रोह व अन्य अति संगीन धाराओं के इस्तेमाल के बावजूद भी यहां अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। कानून का डर नहीं बचा है। आम जनता त्रस्त है कि सरकार कार्यशैली में सुधार करे तो बेहतर होगा।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता को अब हमारे चार बार के कार्यकाल के समय की कानून-व्यवस्था याद आने लगी है। गरीब, मजदूर तथा कमजोर वर्ग के लोग काफी परेशान हैं। 
बसपा सुप्रीमो ने कहा कि जिस तरह से प्रदेश में आपराधिक वारदातें हो रही हैं, उस स्थिति में उनका हर जगह पहुंच पाना मुमकिन नहीं है। इसलिए अब उत्तर प्रदेश में अति गम्भीर व अति संवदेनशील घटना पर बसपा का प्रतिनिधित्व मंडल पीड़ित परिवार से घटनास्थल पर जाकर मुलाकात करेगा। छोटी घटना पर फोन पर पीड़ित से बात की जायेगी। वहीं अति गम्भीर व अति संवदेनशील मामलों को छोड़कर अन्य मामलो में टेलिफोन के जरिए पुलिस प्रशासन से बात करके न्याय की कोशिश की जाएगी। 
मायावती ने कहा कि ये विशेष व्यवस्था बसपा को मजबूरी में उत्तर प्रदेश की खराब कानून व्यवस्था के कारण करनी पड़ रही है। है। इसके लिए, प्रत्येक समाज के वरिष्ठ लोगों को अधिकृत किया जाएगा। दलितों के लिए दयाचरण दिनकर, पिछड़ों के लिए लाल जी वर्मा, ब्राह्मणों व अन्य सर्वणों के लिए सतीश चंद्र मिश्रा, मुस्लिम वर्ग के लिए शमशुद्दीन राईन व मुनकाद अली को अधिकृत किया गया है। 
जब ये लोग घटना स्थल पर जाएंगे तो वहां बसपा के स्थानीय स्तर पर सेक्टर मुख्य प्रभारियों को लेकर जाना होगा। जिलाध्यक्ष भी साथ में मौजूद रहेंगे। मायावती ने कहा कि बसपा ने ये जो थोड़ी व्यवस्था की है, उम्मीद है इससे लोगों को कुछ राहत मिलेगी।
उनको कहा इस बात के सख्त निर्देश दिए गए हैं कि अधिकृत किए लोग घटना स्थल पर धरना-प्रदर्शन नहीं करेंगे। कर्फ्यू के दौरान मौके पर नहीं जाएंगे। पीड़ित परिवार से मिलेंगे सही तथ्यों की जानकारी लेंगे और मीडिया को भी इससे अवगत कराएंगे। उन्होंने कहा​ कि न्याय नहीं मिलने पर विधामनंडल सत्र के दौरान दोनों सदनों में मामलों को उठाया जाएगा। वहीं इसके बाद भी कदम नहीं उठाये जाने पर अपनी सरकार में आने पर पीड़ितों को न्याय दिलाया जाएगा।                    


गाजियाबादः बीएसएनल का 'ई लर्निंग कोर्स'

गाजियाबाद। गाजियाबाद राजनगर स्थित बीएसएनएल कार्यालय में 24 अगस्त, सोमवार से” ई–लर्निंग कोर्स ” शुरू किया गया है। इसमें दुनियाभर से 19 लोगों सहित भारत के सौ लोग हिस्सा ले रहे है। यह पाठ्यक्रम अत्यधिक प्रतिष्ठित है और देश के सकल घरेलू उत्पाद में वृद्धिइंडस्ट्री 4.0डिजिटल इंडिया, डिजिटल वर्ल्ड  आदि के लिए बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगाजो भारत के माननीय प्रधान मंत्री का भी ड्रीम प्रोजेक्ट है 

बीएसएनएल के मुख्य महा प्रबन्धक अल्ट सेंटर गाज़ियाबाद महेश कुमार सेठ(संचार रत्न)पीजीएम सुभाष चंद और जीएम देवी प्रसाद व अन्य अधिकारियों ने उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। बीएसएनएल और डीओटी के कई उच्च अधिकारियों ने भी इस उन्नत पाठ्यक्रम के उद्घाटन समारोह में भाग लिया है। ALTTC, BSNL, गाजियाबाद के DGM (BB और CFA) अशोक शर्माने प्रतिनिधियों को ऑनलाइन सुविधा एवं सहायता प्रदान की और अपने व्याख्यान के माध्यम से भारतीय संस्कृति को संप्रेषित करने के लिए यथा संभव व्यवस्था की । 

ई-लर्निंग कोर्स के उद्घाटन समारोह में एस सी सिंह अतिरिक्त जीएम (बीएस-ई), एच के दीक्षित (डीजीएम) ए के झा (डीजीएम)श्रीमती सुरेश देवी (डीजीएम) डीजीएम  सुदीप पांडे (डीजीएम), आनंद कुमार (सहायक निदेशक),  नरेश सिंह (सहायक निदेशक),  नरेंद्र सिंह चौहान (सहायक निदेशक), एवं  आलोक त्यागी (जेटीओ) भी मौजूद थे।

दिल्लीः यमुना खतरे के निशान से कुछ नीचे

रेशम दयाल / अलोक कुमार 

नई दिल्ली। मानसून सीजन और पहाड़ों पर हो रही भारी बारिश का असर अब दिल्ली में यमुना नदी में दिखने लगा है। बारिश का पानी हरियाणा बैराज तक पहुंचता है तो पानी का  दवाब बढ़ने लगता है, और बैराज के गेट खोल दिए जाते है। जिसके कारण यमुना का जलस्तर बढ़ जाता है। दिल्ली में बाढ़ ( Flood situation in Delhi )की स्थिति बन जाती है। निचले हिस्से में पानी भर जाता है और यहाँ का जनजीवन प्रभावित होता है। दिल्ली के जल मंत्री सतेंद्र जैन ने बताया कि सोमवार की सुबह 8 बजे  हथनी बैराज से 5,883 क्यूसेक पानी छोड़ा गया था।

यमुना खतरे के निशान से एक मीटर नीचे बह रही है खतरे का निशान 205 . 33 मीटर है। जबकि जल स्तर सोमवार को सुबह 8 बजे , 204.18 मीटर तक पहुँच गया है।  जबकि दोपहर साढ़े 3 बजे जल स्तर 204. 32 मीटर तक पहुँच गया था।

दिल्ली के जल मंत्री श्री जैन ने कहा कि सरकार स्थिति पर करीब से नजर रखे हुए है और यह  सुनिश्चित करने के लिए काम कर रही है कि किसी भी तरह की बाढ़ जैसी स्थिति से निपटने के लिए सभी आवश्यकताओं को पूरा किया जाए।हमारे पास बाढ़-नियंत्रण प्रणाली तैयार है, और यह तब सक्रिय होगा जब कोई भी स्थिति इसकी मांग करेगी। मंत्री ने बताया कि सरकार ने और यह तब सक्रिय होगा जब कोई भी स्थिति इसकी मांग करेगी। मंत्री ने बताया कि सरकार ने यमुना के किनारे के सभी निचले इलाकों में, पल्ला गाँव से ओखला तक एक योजना बनाई।

सीएम अस्पताल में भर्ती, सत्र पर संयश

मेदांता में भर्ती, मानसून सत्र पर संशय के बादल 



राणा ओबरॉय


चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर कोरोना से ग्रसित पाए गए हैं जिसके चलते वह मेदांता में भर्ती हैं।हालांकि, पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर अपने आवास पर ही आइसोलेट हो रहे थे।जहां उनके आवास पर ही उनका इलाज चलता लेकिन देर रात अचानक वह गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती हो गए।इस दौरान उनके साथ PPE किट पहने डॉक्टरों की एक टीम मौजूद रही।


इससे पहले वाले टेस्ट की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी…


बतादें कि, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इससे पहले भी अपना टेस्ट करवाया था जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी लेकिन फिर भी उन्होंने अपने आप को अपने आवास पर 3 दिन के लिए आइसोलेट कर लिया था।वहीं, अब जब उन्होंने दोबारा कोरोना टेस्ट करवाया तो उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई।


मनोहर लाल ही नहीं हरियाणा के कई नेता कोरोना पॉजिटिव…


हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के पहले व बाद में प्रदेश के कई और नेता भी कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं।


हरियाणा विधानसभा स्पीकर भी कोरोना पॉजिटिव…


पंचकूला से विधायक व हरियाणा विधानसभा के स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता भी कोरोना से पीड़ित पाए गए हैं।वहीं प्रदेश के परिवहन एवं खनन मंत्री मूलचंद शर्मा ने भी अपना कोरोना टेस्ट करवाया है वह भी पॉजिटिव पाए गए हैं।


मानसून सत्र कैसे चलेगा…


26 अगस्त यानि कल बुधवार से हरियाणा विधानसभा में मानसून सत्र की शुरुआत होनी है लेकिन यह प्रदेश के मुखिया समेत कई नेताओं व खासकर स्पीकर की गैरहाजिरी में कैसे चलेगा क्योंकि कोरोना पॉजिटिव तो विधानसभा जाएंगे नहीं और इनमें से दो मेन लोग मुख्यमंत्री मनोहर लाल और विधानसभा स्पीकर शामिल हैं।ऐसे में सत्र को लेकर संशय के बादल पैदा हो गए हैं।                 



वियतनाम हटा पाएगा समुद्र से कब्जा ?

वियतनाम। चीन की हरकतों से परेशान वियतनाम अब भारत से रणनीतिक साझेदारी की पहल कर रहा है। बता दें कि चीन ने दक्षिण चीन सागर को हथियाने के लिए कई देशों की नाक में दम किया हुआ है। वियतनाम भी इनमें से एक है। उसे धमकाते हुए चीन ने अब वहां पर बमवर्षक तैनात कर दिए हैं। इससे तनाव में आए वियतनाम ने भारत से संबंध मजबूत करने में दिलचस्पी दिखाई। जानिए, क्या है दक्षिण चीन सागर का मसला और क्यों वियतनाम भारत से मदद की उम्मीद में है। भारत में मौजूद वियतनाम के राजदूत फैम सन चाउ ने चीन की धमकियों की बात भारतीय विदेश सचिव हर्ष श्रृंगला को एक कॉल के दौरान बताई। बता दें कि वहां पर चीन ने पार्सल आइलैंड में H-6J बमवर्षक तैनात कर दिए हैं। ये साउथ चाइना सी का वही हिस्सा है, जिसपर विवाद है। वितयनाम का दावा है कि समुद्र का ये द्वीप उसका है। अब चीन न केवल इस द्वीप पर कब्जा करना चाहता है, बल्कि उसका कहना है कि समुद्र का 80 प्रतिशत से ज्यादा भाग उसी का है।          


ट्राईसाइकिल उपलब्ध कराने का प्राविधान

उ0प्र0 शासन द्वारा दिव्यांगजन को निःशुल्क मोटराईज्ड ट्राईसाइकिल उपलब्ध कराने का प्राविधान किया


लखनऊ। उ0प्र0 शासन द्वारा दिव्यांगजन को निःशुल्क मोटराईज्ड ट्राईसाइकिल उपलब्ध कराने का प्राविधान किया इच्छुक दिव्यांगजन निःशुल्क मोटराईज्ड ट्राईसाइकिल हेतु 15 सितम्बर तक आवेदन करें:- प्रणव पाठक हरदोई। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी प्रणव कुमार पाठक ने अवगत कराया है। कि उ0प्र0 शासन द्वारा ऐसे दिव्यांगजन जो मस्क्यूलर डिस्ट्रोफी, स्ट्रोक, सेरेब्रल पालिसी, हीमोफीलियां आदि से ग्रसित या कोई व्यक्ति उपयुक्त की भांति शारीरिक स्थिति में हो उसकी दृष्टि अचछी हो, मानसिक स्थिति अच्छी हो, कमर के ऊपर का भाग स्वस्थ्य हो, मोटराईज्ड ट्राईसाइकिल पर बैठकर अपने हाथों में उपकरण का संचालन करने में सक्षम हो और मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा 80 प्रतिशत दिव्यांगता प्रमाणित की गयी हो, को निःशुल्क मोटराईज्ड ट्राईसाइकिल उपलब्ध कराने का प्राविधान किया गया है।उन्होने कहा है कि इस योजना के लाभ हेतु उक्त दिव्यांग की आयु 16 वर्ष से अधिक हो और उसके परिवार की वार्षिक आय रू0-1,80,000 से अधिक न हो ऐसे इच्छुक एवं पात्र दिव्यांगजन निवास, जाति, आय प्रमाण पत्र तथा विद्यार्थी वर्ग हाईस्कूल/उच्चतर शिक्षा का शैक्षिक प्रमाण पत्र एवं दिव्यांगता दर्शाता हुआ पासपोर्ट साईज नवीन फोटो के साथ अपना आवेदन पत्र 15 सितम्बर 2020 तक जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी कार्यालय, विकास भवन में जमा करें।             


यूपीः बातचीत के दौरान हुआ बाद- विवाद

पंचायत चुनाव की बातचीत के दौरान हुआ बाद- विबाद, बीडीसी की गोली मारकर हत्या


आजमगढ़। जिले के नवादा बाजार में सोमवार रात साढ़े नौ बजे नवादा के बीडीसी सुरेंद्र यादव (35) की गोली मार कर हत्या कर दी गई। हत्या से गुस्साए एक वर्ग के लोगों ने आक्रोशित होकर बाजार में खड़ी दो बाइक फूंक दी। कुछ के घरों पर पत्थरबाजी भी की है। घटना की सूचना पाकर मौके पर भारी संख्या में पुलिस पहुंच गई। करीब दस दिन पहले तरवां के बांसगांव में प्रधान सत्यमेव जयते की हत्या कर दी गई थी। सोमवार रात नवादा बाजार में रात नौ बजे के आसपास कुछ लोग पंचायत चुनाव को लेकर आपस में बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान किसी बात पर बीडीसी सदस्य से झगड़ा हो गया।कई थानों की फोर्स पहुंची, गांव में तनाव दोनों और से पहले पथराव हुआ फिर लाठी-डंडे चले।इस बीच किसी ने बीडीसी सदस्य को गोली मार दी। गोली लगने के बाद घायल बीडीसी सदस्य को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहांँ उसे मृत घोषित कर दिया गया।
घटना को लेकर के गांव में फैले तनाव के मद्देनजर कई थानों की फोर्स तैनात कर दी गई है।और मामले की जांच की जा रही है। एसओ अनवर अली ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।             


वेलनेस सेंटर पर भी लगेंगे 'अंतरा इंजेक्शन'

हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर पर भी लगेंगे अंतरा इंजेक्शन


नई दिल्ली। हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर पर भी लगेंगे अंतरा इंजेक्शन। अंतरा व छाया टेबलेट अब महिलाओं की पहली पसंद। महिलाएं केयरलाइन नंबर 1800-103-3044 से करे संपर्क औरैया,  24 अगस्त 2020नवीन गर्भनिरोधक इंजेक्शन अंतरा व  छाया टेबलेट ने कुछ ही समय में महिलाओं के बीच खास जगह बनाई है। अनचाहे गर्भ को रोकने में कारगर इस इंजेक्शन व छाया टेबलेट के लाभार्थी महिलाओं की संख्या भी बढ़ी है। अभी तक इन दोनों साधनों की उपलब्धता प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों तक सीमित थी, लेकिन अब इसका दायरा जनपद के सभी हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर तक बढ़ाया जा रहा है। ताकि ज्यादा से ज्यादा महिलाएं इन दोनों साधनों को अपनाये । लाभार्थी महिलाओं का अंतरा केयरलाइन में पंजीकरण होगा, जहां से समय-समय पर उनकी काउंसिलिंग भी होती रहेगी । 
परिवार नियोजन कार्यक्रम की नोडल अधिकारी डॉ.शशिबाला सिंह ने बताया कि कुल 22 हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटरों में अंतरा इंजेक्शन व छाया टेबलेट एक्टिवेट करवाने का लक्ष्य शासन की ओर से दिया गया है।जिसमें 6 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व 16 हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर शामिल हैं । अगस्त माह तक कुल 5 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व 9 हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटरों में अंतरा इंजेक्शन की सुविधा शुरू कर दी गयी है।बाकी में अगले  माह तक शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि ग्रामीण इलाकों की महिलाएं अपने निकटवर्ती सेंटर पर जाकर इंजेक्शन लगवा सकती हैं। इंजेक्शन लगवाने वाली महिलाओं का अंतरा केयरलाइन 1800-103-3044 में पंजीकरण हो जाएगा। जहां से समय-समय पर काउंसिलिंग होती रहेगी। इस टोल फ्री नंबर से महिलाएं बड़ी ही आसानी से अपने हर सवालों के जवाब घर बैठे ही ले सकती हैं। 
तीन  महीने में लगता है एक बार इंजेक्शन
अंतरा इंजेक्शन अनचाहे गर्भधारण से बचने के लिए तीन  माह में एक बार लगाया जाता है। इसके लगाने से पहले यह जांच जरूरी है कि कहीं महिला पहले से तो गर्भवती नहीं है। चिकित्सकों के मुताबिक अंतरा इंजेक्शन करीब चार  माह तक असर रहता है। इसके लगने से महिला को किसी प्रकार का कोई भी साइड इफेक्ट नहीं होता। 
हर शुक्रवार अस्पतालों में मनाया जाता है अंतराल दिवस
परिवार नियोजन कार्यक्रम को अधिक सशक्त व प्रभावी बनाने के लिए जिले के सभी सीएचसी, पीएचसी, उपकेंद्र और जिला अस्पताल में शुक्रवार को अंतराल दिवस मनाया जाता है। अंतरा इंजेक्शन अनचाहे गर्भ को रोकने के लिए सुरक्षित अस्थाई गर्भनिरोधक विकल्पों में से एक है। जब से अंतरा इंजेक्शन लांच हुआ है तब से करीब पाँच हजार के से अधिक डोज़ महिलाओं को दी जा चुकी हैं । वहीँ सात हज़ार से अधिक छाया टेबलेट महिलाओं को दी जा चुकी हैं। इस दिवस के अलावा भी समुदाय के लिए परिवार नियोजन के अस्थायी व स्थाई साधनों को हर दिन उपलब्ध कराये जाने के प्रयास किए जा रहे हैं। अंतराल दिवस पर अस्थाई साधनों की जानकारी व सेवाएं दी जाती हैं लेकिन कोई स्थाई साधन अपनाना चाहता है तो उन्हें वह सेवाएं भी दी जाएंगी।             


भंडाफोड़ करते हुए संचालक किया अरेस्ट

फैक्ट्री में बनाये जा रहे थे घटतौली वाले इलेक्ट्रॉनिक तराजू, एसटीएफ ने तराजू गैंग का किया भंड़ाफोड़, प्रदेश में होती थी सप्लाई


लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) को लखनऊ के कृष्णानगर क्षेत्र से घटतौली करने वाले इलेक्ट्रानिक तराजू बनाने की फैक्ट्री का आज भण्डाफोड़ करते हुए उसके संचालक को गिरफ्तार कर लिया।
एसटीएफ प्रवक्ता ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 22 अगस्त को लखनऊ और बाराबंकी में एसटीएफ ने इलेक्ट्रानिक तराजू में चिप व रिमोट लगाकर घटतौली करने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया था। उनसे घटतौली के लिए प्रोग्राम्ड मदरबोर्ड लगी इलेक्ट्रानिक तराजू, अतिरिक्त चिप, रिमोट व अन्य उपकरण बरामद किये गये थे। जिनके विरूद्ध बाराबंकी के थाना लोनी कटरा पर अभियोग पंजीकृत कराया गया था।
गिरफ्तार आरोपियों से की गयी पूछताछ एवं अभिसूचना संकलन से प्राप्त तथ्यों के सम्बन्ध में एसटीएफ द्वारा भौतिक सत्यापन किया जा रहा था।
उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान जानकारी मिली कि विभिन्न जगहो पर छोटी एवं बड़ी ऐसी फैक्ट्रिया संचालित हैं। जिसमें घटतौली के लिए प्रोग्राम्ड मदरबोर्ड लगाकर इलेक्ट्रानिक तराजू बनाया जाता है।जिसके मदरबोर्ड को इस प्रकार से डिजाईन किया गया है, कि वह एक ही सामान के वजन को उसके सही वजन से अधिक या कम डिस्प्ले पर तराजू मालिक की इच्छा अनुसार प्रदर्शित कर सकती है। तथा केवल एक बटन को दबाने से अथवा रिमोट की सहायता से क्षण भर में उसके सही वजन को भी तत्काल डिस्प्ले कर सकती है।
प्रवक्ता ने बताया कि इस सम्बन्ध में एसटीएफ के पुलिस महानिरीक्षक अमिताभ यश और प्रभारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विशाल विक्रम सिंह ने ऐसी फैक्ट्रियों को चिन्हित कर कार्रवाई करने के लिए एसटीएफ के पुलिस उपाधीक्षक अमित कुमार नागर के नेतृत्व में टीम गठित कर इस विषय में अभिसूचना संकलन कर कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया था।
उन्होंने बताया कि आज सूचना मिली कि लखनऊ के कृष्णानगर क्षेत्र में एक इलेक्ट्रानिक तराजू बनाने की फैक्ट्री है, जिसमें अवैध इलेक्ट्रानिक तराजू बनाई जाती है। इस सूचना पर डीएसपी अमित कुमार नागर के नेतृत्व में एसटीएफ की टीम गठित कर लखनऊ के अपर नगर मजिस्ट्रेट-06 को साथ लेकर मुखबिर के बताये गये स्थान पर कृष्णानगर पुलिस को साथ पहुॅचकर देखा गया तो वहाॅ यूनिक नाम की फैक्ट्री चल रही थी, जिसमें भारी मात्रा में निर्मित/अर्धनिर्मित इलेक्ट्रिानिक तराजू और अन्य उपकरण रखे थे। जिसके बारे में पूछा गया तो वहाॅ मौजूद अशफाक अली ने बताया कि वह इस फैक्ट्री का संचालक है। जिसमें घटतौली करने वाला मदरबोर्ड लगाकर अवैध इलेक्ट्रिानिक तराजू बनाये जाते है। जिस पर अशफाक अली को गिरफ्तार कर फैक्ट्री को सील कर दिया गया।
प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी ने बताया कि उसकी फैक्ट्री में घटतौली करने वाला मदरबोर्ड लगाकर इलेक्ट्रानिक तराजू बनाये जाते है, जिसमें अतिरिक्त चिप लगाकर उसे रिमोट के माध्यम से और अधिक छिपाकर संचालित कर घटतौली की जा सकती है। इस इलेक्ट्रानिक तराजू को बनाने के लिए उसके पार्ट को दिल्ली, हरियाणा, गुजरात, मध्य प्रदेष आदि जगहो से मंगाकर ऐसे इलेक्ट्रानिक तराजू तैयार कराकर उत्तर प्रदेश व अन्य प्रदशों के जनपदों में घटतौली करने वाले लोगो को उनकी मांग पर बेचता हूॅ और उनको घटतौली करने के लिए तराजू को प्रयोग करने का तरीका भी बताता हॅूं। साथ ही यह भी बताया कि प्रदेश के विभिन्न जिलो में घटतौली करने वाले इलेक्ट्रानिक तराजू की मांग होने पर देश के कई जगहो पर इस तरह की छोटी व बड़ी फैक्ट्रिया चल रहीं है। उसके द्वारा दी गयी इस सूचना का भौतिक सत्यापन पूर्व से ही किया जा रहा है।जिसके उपरान्त अग्रिम कार्रवाई की जायेगी।उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी फैक्ट्री संचालक को बाराबंकी में थाना लोनी कटरा में पंजीकृत मुकदमें में में दाखिल किया गया है, अग्रिम विविध कार्रवाई विवेचक/स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।           


सरकार में सुरक्षित नहीं 'मंदिर का स्थान'

योगी सरकार में नहीं सुरक्षित है मंदिर का स्थान


लखनऊ। योगी सरकार में नहीं सुरक्षित है मंदिर का स्था हरदोई,तहसील संडीला क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा बेहन्दर कला में मंदिर  के स्थान पर नन्हे लाल ग्राम प्रधान पिलखनी दमगड़ा के द्वारा दबंगई दिखाते हुए । अपने रिश्तेदारों का समर्थन करते हुए । मंदिर के जगह पर निकाश के लिए दरवाजा रखने पर आमदा  जबकि वहीं के रहने वाले बुजुर्गों की माने तो लगभग 30-40 वर्ष पहले से भी इधर से कोई निकास नहीं था। इसके बावजूद दबंगई करके जबरदस्ती निकाश लेने पर अमादा है । जबकि सामने उनके निकलने के लिए पहले से ही लगभग 10 फिट से अधिक रास्ता है। और साथ में ऊंची ऊंची पहुंच का रॉब भी दिखा रहे हैं। और प्रधान जी कहते हैं।कि कुछ भी हो जाए हम दरवाजा तो दोनों तरफ ही रखेंगे हमारा कौन क्या कर लेगा। दावा योगी सरकार में नहीं सुरक्षित मंदिर की जगह।जबकि यह जमीन मंदिर के नाम पर संडीला तहसील से समुचित तौर पर 20 से 25 वर्ष पूर्व महंत श्री श्री 108 दिगंबर सत्यजीत गिरी महाराज के नाम पर दाखिल खारिज है। जिसके संरक्षक देवी शरण जी है। और इसका भव्य निर्माण प्रारंभ हो चुका है।और नवरात्रि में मूर्ति स्थापना का भी कार्य होगा महंत जी के सानिध्य में मूर्ति का विनोद पूर्वक नव निर्माण कार्य होने वाला है। पिलखनी दमगड़ा के ग्राम प्रधान नन्हे लाल  को  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा बनाया गया नियम एंटी भू माफिया का भी डर नहीं है।जिस प्रकार से हुए मंदिर की भूमि पर गेट रखने पर आमादा है।               


हरियाणा-दिल्ली में पहली रैली को संबोधित किया

हरियाणा-दिल्ली में पहली रैली को संबोधित किया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कांग्रेस पर अपना हमला तेज ...