मंगलवार, 25 अगस्त 2020

वेलनेस सेंटर पर भी लगेंगे 'अंतरा इंजेक्शन'

हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर पर भी लगेंगे अंतरा इंजेक्शन


नई दिल्ली। हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर पर भी लगेंगे अंतरा इंजेक्शन। अंतरा व छाया टेबलेट अब महिलाओं की पहली पसंद। महिलाएं केयरलाइन नंबर 1800-103-3044 से करे संपर्क औरैया,  24 अगस्त 2020नवीन गर्भनिरोधक इंजेक्शन अंतरा व  छाया टेबलेट ने कुछ ही समय में महिलाओं के बीच खास जगह बनाई है। अनचाहे गर्भ को रोकने में कारगर इस इंजेक्शन व छाया टेबलेट के लाभार्थी महिलाओं की संख्या भी बढ़ी है। अभी तक इन दोनों साधनों की उपलब्धता प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों तक सीमित थी, लेकिन अब इसका दायरा जनपद के सभी हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर तक बढ़ाया जा रहा है। ताकि ज्यादा से ज्यादा महिलाएं इन दोनों साधनों को अपनाये । लाभार्थी महिलाओं का अंतरा केयरलाइन में पंजीकरण होगा, जहां से समय-समय पर उनकी काउंसिलिंग भी होती रहेगी । 
परिवार नियोजन कार्यक्रम की नोडल अधिकारी डॉ.शशिबाला सिंह ने बताया कि कुल 22 हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटरों में अंतरा इंजेक्शन व छाया टेबलेट एक्टिवेट करवाने का लक्ष्य शासन की ओर से दिया गया है।जिसमें 6 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व 16 हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर शामिल हैं । अगस्त माह तक कुल 5 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व 9 हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटरों में अंतरा इंजेक्शन की सुविधा शुरू कर दी गयी है।बाकी में अगले  माह तक शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि ग्रामीण इलाकों की महिलाएं अपने निकटवर्ती सेंटर पर जाकर इंजेक्शन लगवा सकती हैं। इंजेक्शन लगवाने वाली महिलाओं का अंतरा केयरलाइन 1800-103-3044 में पंजीकरण हो जाएगा। जहां से समय-समय पर काउंसिलिंग होती रहेगी। इस टोल फ्री नंबर से महिलाएं बड़ी ही आसानी से अपने हर सवालों के जवाब घर बैठे ही ले सकती हैं। 
तीन  महीने में लगता है एक बार इंजेक्शन
अंतरा इंजेक्शन अनचाहे गर्भधारण से बचने के लिए तीन  माह में एक बार लगाया जाता है। इसके लगाने से पहले यह जांच जरूरी है कि कहीं महिला पहले से तो गर्भवती नहीं है। चिकित्सकों के मुताबिक अंतरा इंजेक्शन करीब चार  माह तक असर रहता है। इसके लगने से महिला को किसी प्रकार का कोई भी साइड इफेक्ट नहीं होता। 
हर शुक्रवार अस्पतालों में मनाया जाता है अंतराल दिवस
परिवार नियोजन कार्यक्रम को अधिक सशक्त व प्रभावी बनाने के लिए जिले के सभी सीएचसी, पीएचसी, उपकेंद्र और जिला अस्पताल में शुक्रवार को अंतराल दिवस मनाया जाता है। अंतरा इंजेक्शन अनचाहे गर्भ को रोकने के लिए सुरक्षित अस्थाई गर्भनिरोधक विकल्पों में से एक है। जब से अंतरा इंजेक्शन लांच हुआ है तब से करीब पाँच हजार के से अधिक डोज़ महिलाओं को दी जा चुकी हैं । वहीँ सात हज़ार से अधिक छाया टेबलेट महिलाओं को दी जा चुकी हैं। इस दिवस के अलावा भी समुदाय के लिए परिवार नियोजन के अस्थायी व स्थाई साधनों को हर दिन उपलब्ध कराये जाने के प्रयास किए जा रहे हैं। अंतराल दिवस पर अस्थाई साधनों की जानकारी व सेवाएं दी जाती हैं लेकिन कोई स्थाई साधन अपनाना चाहता है तो उन्हें वह सेवाएं भी दी जाएंगी।             


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...