मंगलवार, 25 अगस्त 2020

भंडाफोड़ करते हुए संचालक किया अरेस्ट

फैक्ट्री में बनाये जा रहे थे घटतौली वाले इलेक्ट्रॉनिक तराजू, एसटीएफ ने तराजू गैंग का किया भंड़ाफोड़, प्रदेश में होती थी सप्लाई


लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) को लखनऊ के कृष्णानगर क्षेत्र से घटतौली करने वाले इलेक्ट्रानिक तराजू बनाने की फैक्ट्री का आज भण्डाफोड़ करते हुए उसके संचालक को गिरफ्तार कर लिया।
एसटीएफ प्रवक्ता ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 22 अगस्त को लखनऊ और बाराबंकी में एसटीएफ ने इलेक्ट्रानिक तराजू में चिप व रिमोट लगाकर घटतौली करने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया था। उनसे घटतौली के लिए प्रोग्राम्ड मदरबोर्ड लगी इलेक्ट्रानिक तराजू, अतिरिक्त चिप, रिमोट व अन्य उपकरण बरामद किये गये थे। जिनके विरूद्ध बाराबंकी के थाना लोनी कटरा पर अभियोग पंजीकृत कराया गया था।
गिरफ्तार आरोपियों से की गयी पूछताछ एवं अभिसूचना संकलन से प्राप्त तथ्यों के सम्बन्ध में एसटीएफ द्वारा भौतिक सत्यापन किया जा रहा था।
उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान जानकारी मिली कि विभिन्न जगहो पर छोटी एवं बड़ी ऐसी फैक्ट्रिया संचालित हैं। जिसमें घटतौली के लिए प्रोग्राम्ड मदरबोर्ड लगाकर इलेक्ट्रानिक तराजू बनाया जाता है।जिसके मदरबोर्ड को इस प्रकार से डिजाईन किया गया है, कि वह एक ही सामान के वजन को उसके सही वजन से अधिक या कम डिस्प्ले पर तराजू मालिक की इच्छा अनुसार प्रदर्शित कर सकती है। तथा केवल एक बटन को दबाने से अथवा रिमोट की सहायता से क्षण भर में उसके सही वजन को भी तत्काल डिस्प्ले कर सकती है।
प्रवक्ता ने बताया कि इस सम्बन्ध में एसटीएफ के पुलिस महानिरीक्षक अमिताभ यश और प्रभारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विशाल विक्रम सिंह ने ऐसी फैक्ट्रियों को चिन्हित कर कार्रवाई करने के लिए एसटीएफ के पुलिस उपाधीक्षक अमित कुमार नागर के नेतृत्व में टीम गठित कर इस विषय में अभिसूचना संकलन कर कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया था।
उन्होंने बताया कि आज सूचना मिली कि लखनऊ के कृष्णानगर क्षेत्र में एक इलेक्ट्रानिक तराजू बनाने की फैक्ट्री है, जिसमें अवैध इलेक्ट्रानिक तराजू बनाई जाती है। इस सूचना पर डीएसपी अमित कुमार नागर के नेतृत्व में एसटीएफ की टीम गठित कर लखनऊ के अपर नगर मजिस्ट्रेट-06 को साथ लेकर मुखबिर के बताये गये स्थान पर कृष्णानगर पुलिस को साथ पहुॅचकर देखा गया तो वहाॅ यूनिक नाम की फैक्ट्री चल रही थी, जिसमें भारी मात्रा में निर्मित/अर्धनिर्मित इलेक्ट्रिानिक तराजू और अन्य उपकरण रखे थे। जिसके बारे में पूछा गया तो वहाॅ मौजूद अशफाक अली ने बताया कि वह इस फैक्ट्री का संचालक है। जिसमें घटतौली करने वाला मदरबोर्ड लगाकर अवैध इलेक्ट्रिानिक तराजू बनाये जाते है। जिस पर अशफाक अली को गिरफ्तार कर फैक्ट्री को सील कर दिया गया।
प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी ने बताया कि उसकी फैक्ट्री में घटतौली करने वाला मदरबोर्ड लगाकर इलेक्ट्रानिक तराजू बनाये जाते है, जिसमें अतिरिक्त चिप लगाकर उसे रिमोट के माध्यम से और अधिक छिपाकर संचालित कर घटतौली की जा सकती है। इस इलेक्ट्रानिक तराजू को बनाने के लिए उसके पार्ट को दिल्ली, हरियाणा, गुजरात, मध्य प्रदेष आदि जगहो से मंगाकर ऐसे इलेक्ट्रानिक तराजू तैयार कराकर उत्तर प्रदेश व अन्य प्रदशों के जनपदों में घटतौली करने वाले लोगो को उनकी मांग पर बेचता हूॅ और उनको घटतौली करने के लिए तराजू को प्रयोग करने का तरीका भी बताता हॅूं। साथ ही यह भी बताया कि प्रदेश के विभिन्न जिलो में घटतौली करने वाले इलेक्ट्रानिक तराजू की मांग होने पर देश के कई जगहो पर इस तरह की छोटी व बड़ी फैक्ट्रिया चल रहीं है। उसके द्वारा दी गयी इस सूचना का भौतिक सत्यापन पूर्व से ही किया जा रहा है।जिसके उपरान्त अग्रिम कार्रवाई की जायेगी।उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी फैक्ट्री संचालक को बाराबंकी में थाना लोनी कटरा में पंजीकृत मुकदमें में में दाखिल किया गया है, अग्रिम विविध कार्रवाई विवेचक/स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।           


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...