मंगलवार, 25 अगस्त 2020

पांच निजी स्कूलों को विभागीय नोटिस

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। जिले के कुछ निजी स्कूलों द्वारा शासन के आदेशों का उल्लंघन करते हुए कोरोना वैश्विक महामारी से प्रभावित अभिभावकों द्वारा फीस जमा ना कर पाने के कारण बच्चों की ऑनलाइन क्लास बंद की जा रही है। गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन ने इसकी शिकायत जिला विद्यालय निरीक्षक से की थी।



शिकायत का संज्ञान लेते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक ने पांच स्कूलों को नोटिस जारी किया और ऑनलाइन क्लास शुरू ना करने पर शासनादेश के अनुसार कार्यवाही के लिए आदेशित किया है। जिन स्कूलों के नाम नोटिस जारी किया गया उनमें सिल्वर लाइन प्रेस्टीज स्कूल, वनस्थली पब्लिक स्कूल, शम्भू दयाल ग्लोबल स्कूल, दयानंद नगर शिवोय स्कूल, गीता संजय मेमोरियल स्कूल शामिल हैं।


आपको बता दें कि गाज़ियाबाद समेत उत्तर प्रदेश के सभी निजी स्कूलों के अभिभावक लगातार मांग कर रहे हैं कि स्कूलों द्वारा लॉकडाउन पीरियड की फीस माफ कर दी जाए।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश

यूपी: लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश  संदीप मिश्र  लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। इसके ...