मंगलवार, 25 अगस्त 2020

गाजियाबादः बीएसएनल का 'ई लर्निंग कोर्स'

गाजियाबाद। गाजियाबाद राजनगर स्थित बीएसएनएल कार्यालय में 24 अगस्त, सोमवार से” ई–लर्निंग कोर्स ” शुरू किया गया है। इसमें दुनियाभर से 19 लोगों सहित भारत के सौ लोग हिस्सा ले रहे है। यह पाठ्यक्रम अत्यधिक प्रतिष्ठित है और देश के सकल घरेलू उत्पाद में वृद्धिइंडस्ट्री 4.0डिजिटल इंडिया, डिजिटल वर्ल्ड  आदि के लिए बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगाजो भारत के माननीय प्रधान मंत्री का भी ड्रीम प्रोजेक्ट है 

बीएसएनएल के मुख्य महा प्रबन्धक अल्ट सेंटर गाज़ियाबाद महेश कुमार सेठ(संचार रत्न)पीजीएम सुभाष चंद और जीएम देवी प्रसाद व अन्य अधिकारियों ने उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। बीएसएनएल और डीओटी के कई उच्च अधिकारियों ने भी इस उन्नत पाठ्यक्रम के उद्घाटन समारोह में भाग लिया है। ALTTC, BSNL, गाजियाबाद के DGM (BB और CFA) अशोक शर्माने प्रतिनिधियों को ऑनलाइन सुविधा एवं सहायता प्रदान की और अपने व्याख्यान के माध्यम से भारतीय संस्कृति को संप्रेषित करने के लिए यथा संभव व्यवस्था की । 

ई-लर्निंग कोर्स के उद्घाटन समारोह में एस सी सिंह अतिरिक्त जीएम (बीएस-ई), एच के दीक्षित (डीजीएम) ए के झा (डीजीएम)श्रीमती सुरेश देवी (डीजीएम) डीजीएम  सुदीप पांडे (डीजीएम), आनंद कुमार (सहायक निदेशक),  नरेश सिंह (सहायक निदेशक),  नरेंद्र सिंह चौहान (सहायक निदेशक), एवं  आलोक त्यागी (जेटीओ) भी मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया  इकबाल अंसारी  चेन्नई। देश में इन दिनों आईपीएल की धूम मची हुई है। गत चैम्पियन चेन्नई सुपर...