सोमवार, 12 अगस्त 2019

हांगकांग में लोकतंत्र समर्थकों का विरोध

हांगकांग। हांगकांग में लोकतंत्र समर्थकों का विरोध प्रदर्शन उग्र रूप लेता जा रहा है। स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार हांगकांग की सभी उड़ानें सोमवार 12 अगस्त को रद्द कर दी गईं। हांगकांग में लोकतंत्र के समर्थन में आवाजें उठनी शुरू हो चुकी हैं। चीन पर हांगकांग को लेकर वैश्विक दबाव पड़ रहा है। वहीं चीन ने हांगकांग के मामले में ब्रिटेन से दखल नहीं देने को कहा है। चीन ने कहा कि कोई भी विदेशी हांगकांग के मामले में हस्तक्षेप नहीं कर सकता। यह प्रतिक्रिया चीनी विदेश मंत्रालय की ओर से आई है। एक रिपोर्ट में कहा गया कि ब्रिटेन के विदेश मंत्री डोमिनिक राब ने 9 अगस्त को हांगकांग की स्थिति को लेकर वहां के विशेष प्रशासनिक क्षेत्र के मुख्य प्रशासक कैरी लैम से फोन पर बातचीत की। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हुआ छ्वनयिंग ने कहा कि अब हांगकांग चीन लोक गणराज्य का एक विशेष प्रशासनिक क्षेत्र है और अब यह ब्रिटेन का उपनिवेश नहीं है। हांगकांग पर ब्रिटेन का नियंत्रण नहीं है और प्रशासन व निगरानी का अधिकार भी उसके पास नहीं है। हांगकांग पर फिलहाल चीन हावी है। चीन का कहना है कि कानून के मुताबिक हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र के विदेश मामलों को चीनी केंद्र सरकार के जरिए निपटाया जाना चाहिए।


मुझे आपका संसद होने पर गर्व:राहुल

राहुल गांधी- मुझे आपके सांसद होने पर गर्व


वायनाड। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने वायनाड बाढ़ पीड़ितों से मिलने के बाद कहा, “मैं सैकड़ों लोगों से मिल चुका हूं, जिन्होंने वायनाड में आई भीषण बाढ़ के कारण अपना सब कुछ गंवा दिया है और मैंने उनमें से प्रत्येक से वादा किया है कि हम उनके जीवन का पुनर्निर्माण करने में उनकी मदद करने के लिए जो भी संभव होगा, करेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि उन्हें वह मुआवजा मिले जिसकी वे हकदार हैं। ”राहुल गांधी ने वायनाड के लोगों से कहा कि मुझे आपके सांसद होने पर बहुत गर्व है, क्योंकि आपकी सकारात्मक भावना टूटी नहीं है और भले ही आप मुसीबत में हैं, फिर भी आप सभी एक साथ खड़े हैं।


प्राइवेट शिप जैगुआर में लगी आग

विशाखापटनम। आज सुबह विशाखापटनम में एक जहाज में आज लग गई। इस प्राइवेट शिप का नाम जगुआर था। आग इतनी भीषण थी कि इसमें क्रू मेंबरों को पानी में छलांग लागकर जान बचानी पड़ी। इस जगुआर में क्रू मेंबर के 29 सदस्य थे। 28 सदस्य तो किसी तरह जान बचाकर बाहर निकाला गया ,लेकिन एक सदस्य लापता बताया जा रहा है। उनकी तलाश फिलहाल जारी है। आग आखिर कैसे लगी, इसका पता नहीं चल सका है।


हमारे संबंध स्थिरता के परिचायक

नई दिल्ली(एजेंसी)। चीन की तीन दिवसीय यात्रा पर बीजिंग पहुंचे विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोमवार को कहा कि ऐसे वक्त में जब पूरी दुनिया अनिश्चितता की स्थिति का सामना कर रही है। तब भारत-चीन संबंधों को स्थिरता का परिचायक होना चाहिए। जयशंकर ने चीनी उपराष्ट्रपति वांग क्विशान से झोंग्ननहाई से उनके आवासीय परिसर में मुलाकात की। बाद में उन्होंने विदेश मंत्री वांग यी के साथ बैठक की, जिसके बाद एक प्रतिनिधिमंडल स्तर की बैठक हुई। राष्ट्रपति शी चिनफिंग के भरोसेमंद समझे जाने वाले वांग के साथ मुलाकात के दौरान अपनी शुरुआती टिप्पणी में जयशंकर ने कहा कि हम दो साल पहले अस्ताना में एक आम सहमति पर पहुंचे थे कि ऐसे समय में जब दुनिया में पहले से अधिक अनिश्चितता है, हमारे संबंध स्थिरता के परिचायक होने चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी के बीच हुई शिखर बैठक का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि मैं उस वुहान शिखर सम्मेलन के बाद यहां आ कर आज बहुत खुश हूं, जहां वैश्विक और क्षेत्रीय मुद्दों पर हमारे नेताओं के बीच आम सहमति और व्यापक हुई थी। जयशंकर ने कहा कि चीन में पुन: आना बहुत खुशी की बात है और मैं अपने पिछले वर्षों को बड़े उत्साह के साथ याद करता हूं। मैं बहुत खुश हूं कि मेरे कार्यकाल की शुरुआत में ही मुझे यहां आने और हमारे दो नेताओं के बीच अनौपचारिक शिखर सम्मेलन की तैयारी करने का अवसर मिला, जिसे हम शीघ्र ही देखने की उम्मीद करते हैं। जयशंकर का स्वागत करते हुए उपराष्ट्रपति वांग ने कहा कि मुझे यह भी पता है कि आप चीन में सबसे लंबे समय तक रहने वाले भारतीय राजदूत हैं और आपने हमारे दोनों देशों के संबंधों में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह यात्रा द्विपक्षीय संबंधों को और आगे बढ़ाएगी। बाद में, जयशंकर और विदेश मंत्री वांग यी ने सांस्कृतिक और दोनों देशों के लोगों के आपसी संपर्क पर उच्च-स्तरीय तंत्र की दूसरी बैठक की सह-अध्यक्षता की।


प्रेमिका के लिए पत्नी और बेटे की हत्या

कानपुर । कानपुर के  नौबस्ता पुलिस ने मां-बेटे की हत्या का खुलासा करते हुए आरोपित पति समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। हत्या की वारदात को आठ माह पूर्व प्रयागराज घुमाने के बहाने कौशाम्बी में अंजाम दिया गया था। आरोपति पति ने शिनाख्त मिटाने के लिए दोनों का पूरा शरीर तेजाब से जला दिया था। उसने प्रेमिका से शादी करने की लिए पूरी साजिश रची थी।


कौशाम्बी में 24 दिसम्बर 2018 में एक महिला व बच्चे की हत्या के बाद तेजाब से जलाकर शव मिलने की घटना से कानपुर पुलिस ने पर्दा उठा दिया है। पुलिस ने हत्या की वारदात में मृतक महिला के पति के साथ दो भाड़े के हत्यारों को गिरफ्तार किया है।एसपी दक्षिण ने बताया कि मछरिया के राजीव नगर में रहने वाले मकदूम प्रसाद विश्वकर्मा ने बेटी सुमन की शादी अमित उर्फ लालू से की थी। दोनों हंसपुरम के राम सिंह के मकान में किराये पर रहते थे।


दोनों के छह साल का बेटा निश्चय भी था। अमित कुछ माह पूर्व पत्नी और बेटे को प्रयागराज घुमाने की बात कहकर ले गया था। लौटकर उसने बताया कि दोनों वहां भीड़ में खो गये। इसको लेकर उसने कोखराज थाना में गुमशुदगी दर्ज करा दी है। मकदूम ने बेटी व नाती की तलाश काफी की, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला। इधर पत्नी व बेटे के खो जाने के बाद अमित काफी खुश रहने लगा और एक युवती से शादी करने की तैयारी कर रहा था। इसको लेकर मृतका के परिवारीजन ने शक के आधार पर नौबस्ता थाने में अमित के खिलाफ ही अपहरण करने का मुकदमा दर्ज कराया।बकौल एसपी दक्षिण मुकदमे दर्ज होने पर अमित को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। काफी गोलमोल जवाब दिये जाने के चलते सख्ती की गई जिस पर उसने पत्नी व बेटी की हत्या का जुर्म कबूल कर लिया।


एसपी दक्षिण ने बताया कि अमित ने बताया कि खुशी नाम की यवुती से चार साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा है। वह उससे शादी करना चाहता था, इसके लिए उसने दोनों की हत्या की साजिश रची।उसने दोस्त संजय के साथ मिलकर गुड्ड उर्फ मो. अख्तर के साथ मिलकर पत्नी व बेटे को प्रयागराज कुम्भ का मेला दिखाने के बहाने लोडर में बैठाकर ले गया और रास्ते में कौशाम्बी में दोनों की हत्या के बाद शिनाख्त मिटाने को तेजाब से शरीर जलाकर पुलिया के पास शव फेंक दिये थे। हत्या के लिए उसने संजय व गुड्डू को रकम भी दी थी। अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।


सोमवार को शिवालयों में रही अपार भीड़

कुशीनगर। सावन माह के अंतिम सोमवार को कुशीनगर के शिवालयों पर श्रद्धा का सैलाब उमड़ा पड़ा। भोर से ही श्रद्धालु शिवालयों पर लाइन लगा लिए और जलाभिषेक के लिए तांता लगा रहा। वहीं शिवालय परिसरों में रुद्राभिषेक होते रहे।


प्राचीन कुबेरस्थान शिव मदिर में सोमवार की भोर से ही श्रद्धालुओं का रेला लग गया था। मंदिर से लगायत मुख्य सड़क तक आधा किलोमीटर की लंबी लाइन टूटने का नाम नहीं ले रही थी। घंटों कतार में लगने के बाद लोग मंदिर में प्रवेश पा रहे थे।शिवलिंग पर महिलाएं व पुरुष जलाभिषेक कर मनोकामना पूरी होने की मन्नत मांग रहे थे। सुरक्षा के दृष्टि से पुलिस कर्मी मुस्तैद रहे और मंदिर में लोगों को अधिक देर रुकने नहीं दे रहे थे। सिधुवा मंदिर, लमुआ मंदिर, सिरसिया दीक्षित, बागेश्वर नाथ सहित अन्य शिवालय परिसर भी श्रद्धालुओं से खचाखच भरे रहे। सिधुआ मंदिर में गेट से ही श्रद्धालुओं की कतार लगी थी।


'कश्मीर-कन्याकुमारी' ईद की नमाज अदा

नई दिल्ली I पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ ईद-उल-अजहा (बकरीद) मनाई जा रही है। कश्मीर से कन्याकुमारी तक देश के सभी मस्जिदों और ईदगाहों में नमाज अदा की जा रही है। इस मौके पर जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा के मद्देनजर कड़े इंतजाम किए गए हैं। लोगों को कई परेशानी न हो इसके लिए प्रशासन ने खास इंतजाम किए हैं। ईद के मौके पर वहां भी खुशी और जश्न का महौल देखा जा रहा है। स्थानीय मस्जिदों में लोगों ने ईद-उलज-अजहा की नमाज अदा की।


कश्मीर में बकरीद को देखते सरकार ने कई अहम कदम उठाए हैं। स्थानीय प्रशासन की ओर से घरों पर एलपीजी और सब्जियां भेजी जा रही हैं। छुट्टी के दिन घाटी में बैंक और करीब 3,557 राशन की दुकानें खुली रहेंगी।केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने दिल्ली की कश्मीरी गेट स्थित पुंजा शरीफ दरगाह पर ईद-उल-अजहा (बकरीद)  की नमाज अदा की।


ईद और स्वतंत्रता दिवस के मद्देनज़र बढ़ाई गई सुरक्षा


अनुच्छेद 370 में किए गए हालिया बदलाव के बाद से ही जम्मू और कश्मीर में धारा 144 लागू है। मोबाइल फोन-इंटरनेट की सुविधा बंद है। इस बीच ईद से पहले लोगों को छूट दी गई है, बाजार में भी हलचल दिखी थी और लोग खरीदारी के लिए बाहर निकले थे। प्रशासन की तरफ से सुरक्षा बढ़ाई गई है, ताकि किसी तरह की स्थिति से निपटा जा सके।आम लोगों को त्योहार के दिनों में किसी तरह की दुविधा ना हो, इसलिए छुट्टी में भी बैंक खुले रखने का आदेश दिया गया है। साथ ही साथ 3500 से अधिक राशन की दुकानें भी खुली रहेंगी। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल अभी भी घाटी में ही हैं और हर तरह से नज़र बनाए हुए है।


बेटे के हत्यारे पिता को उम्रकैद

वलसाड। उमरगांव तहसील के तंबू गांव में घर बनाने के विवाद में बेटे की हत्या करने वाले पिता को कोर्ट ने उम्र कैद की सजा सुनाई है। सुनवाई के दौरान डीजीपी अनिल त्रिपाठी की दलीलों को मान्य रखते हुए एडिशनल सेशंस जज एमआर शाह ने उम्र कैद की सजा सुनाई। 


बेटा अपना घर बनाना चाहता था
जानकारी के अनुसार उमरगांव के नजदीक तुंब गांव के ढीमसा काकरिया में रहने वाला मोहम्मद वाहिद मोहम्मद सलीम सल्तानी सउदी अरब की अलकरियान कंपनी में ड्राइवर की नौकरी करता है। उसके पिता मोहम्मद सलीम लाडकिया घड़ी की दुकान चलाते थे। मोहम्मद सलीम लाडकिया को 6 बेटे और 3 बेटियां हैं। जिसमें खुर्शीद सबसे बड़ा था। खुर्शीद ने 20 साल सउदी अरब में नौकरी करने के बाद अपना घर बनाया था। मोहम्मद वाहिद ने पुराने घर की जगह नया घर बनाने का विरोध कर रहा था। इसके बावजूद बेटा घर बनाने की जिद पर अड़ा था। इसी बात को लेकर पिता ने कोइता से बेटे की हत्या कर दी थी। वाकया 9 दिसंबर 2014 का है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। कोर्ट में केस चलने के बाद सेशंस कोर्ट ने आरोपी को उम्र कैद और 5000 रुपए जुर्माना की सजा सुनाई है। 


सुबह की नमाज अदा कर कुरान पढ़ रहा था 
9 दिसंबर 2014 को परिवार के सभी सदस्य घर में गए। खुर्शीद और उसके छोटे भाई मोहम्मद वाहिद ने नमाज पढ़ी। पिता पलंग पर बैठा था। खुर्शीद नमाज अदा करने के बाद कुरान पढ़ रहा था, तभी पिता ने कोइता से हमला कर दिया। खुर्शीद की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।


महावीर और बबीता फोगाट भाजपा से जुडेंगे

चढींगढ । लोकसभा चुनाव में मिली जीत के बाद भाजपा का कुनबा लगातार बढ़ता जा रहा है। इसी कड़ी में महावीर फोगाट और उनकी बेटी बबीता फोगाट भी शामिल होने जा रही हैं। दोनों दिल्ली के हरियाणा भवन में दोपहर 12 बजे जजपा का दामन छोड़ भाजपा में शामिल होंगे। बता दें महावीर फोगाट दादरी के गांव बलाली के रहने वाले हैं।बता दें कि इससे पहले महावीर फोगाट ने दुष्‍यंत चौटाला का हाथ थामा था और जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) में शामिल हो गए थे। उनको जेजेपी के खेल विंग का प्रधान बनाया गया था। जेजेपी के लिए यह अहम कामयाबी मानी जा रही थी।कयास लगाये जा रहे है कि बीजेपी पिता पुत्री में से किसी एक को बाढड़ा या दादरी से हरियाणा विधानसभा चुनाव में अपना उम्मीदवार घोषित कर सकती है।बता दें हाल ही में बबीता ने सीएम खट्टर के बयान पर भी ट्वीट किया था जिसपर खूब बवाल मचा था। बबीता ने ट्वीट कर लिखा था कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है जिससे हमारी बहन बेटियों के बारे में गलत बोला गया हो मेरी मीडिया से प्रार्थना है कि उनके बयान को गलत तरीके से जनता के सामने पेश ना करें।


कई राज्यों के मुख्यमंत्री पहुंचे रूस

चंडीगढ़। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर इन दिनों रूस की यात्रा पर है। मुख्यमंत्री 11 अगस्त से लेकर 14 अगस्त तक इस यात्रा पर रहेंगे। रूस की यात्रा का मकसद औद्योगिक एवं व्यापारिक संभावनाएं तलाशने का हैं। केंद्रीय रेलवे, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल के नेतृत्व में उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल व्लादिवोस्तोक पहुंच गया है। प्रतिनिधिमंडल में गोवा, गुजरात, यूपी और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री भी शामिल हैं। हरियाणा के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल कर रहे हैं। प्रतिनिधिमंडल में अनेक उद्यमी और कंपनियों के प्रतिनिधि भी हैं। सीएम मनोहर लाल तेल, गैस और रेअर अर्थ सेक्टर का नेतृत्व करेंगे।


पाक ने सीमा पर लड़ाकू विमान किए तैनात

नई दिल्ली ! जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद को हटाए जाने के बाद से ही भारत और पाकिस्तान के बीच लगातार तनाव जारी है।  इस बीच पाकिस्तान नाकाप हरकते से बाज नही आ रहा है! पाकिस्तानी वायुसेना लद्दाख सीमा के पास अपने लड़ाकू विमान तैनात कर रही है। यह पाकिस्तानी लड़ाकू विमान भारत के केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख की सीमा के पास पाकिस्तानी स्कार्दू हवाई अड्डे पर तैनात किए जा रहे हैं। इस पर भारत की लगातार नजर बनी हुई है।सरकारी सूत्रों ने न्यूज एजेंसी एएनआइ को बताया, 'पाकिस्तान वायुसेना के तीन सी-130 परिवहन विमानो शनिवार को केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख सीमा के पास पाकिस्तान के स्कार्दू हवाई अड्डे पर तैनात किए गए हैं। इस ख़बर के सामने आने के बाद संबंधित भारतीय एजेंसियां ​​सीमावर्ती क्षेत्रों में पाकिस्तानियों की आवाजाही पर कड़ी नजर रख रही हैं।'सूत्रों ने कहा कि पाकिस्तानी बेस पहुंचाए जा रहे उपकरण, लड़ाकू विमानों की मदद के लिए सहायक उपकरण हो सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक, इस बात की ज्यादा संभावना है कि पाकिस्तान लद्दाख सीमा से सटे स्कर्दू हवाई अड्डे पर अपने जेएएफ-17(JF-17) विमान तैनात करने वाला है।


पाकिस्तानी गतिविधि पर खास नजर
भारतीय वायुसेना और थलसेना के साथ भारतीय खुफिया एजेंसियां ​​पाकिस्तानी वायु सेना की आवाजाही पर कड़ी नजर रख रही हैं, क्योंकि वे पाकिस्तानी इलाके की लगभग पूरी लंबाई और चौड़ाई देख सकते हैं।


सूत्रों ने कहा है कि पाकिस्तान अपनी वायुसेना और आर्मी का एक युद्धाभ्यास कराने की योजना बना रही है और इस युद्धाभ्यास के दौरान वो अपने लड़ाकू विमानों को फॉरवर्ड बेस पर शिफ्ट भी कर सकती है। ऐसे में यह पाकिस्तानी साजिश की ओर इशारा कर रहा है!पाकिस्तानी एयरफोर्स लंबे समय से अमेरिकी C-130 परिवहन विमान के एक पुराने मॉडल का इस्तेमाल कर रही है।पाकिस्तान के एक सैन्य शासक जनरल जिया उल हक की मौत भी सी-130 विमान हादसे में हुई थी, जब उनका सी-130 विमान अगस्त 1988 में बम विस्फोट की वजह से दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।


स्कर्दू पाकिस्तान वायु सेना का एक फॉरवर्ड बेस है और इसका उपयोग वह भारत के साथ सीमा पर अपनी सेना के अभियानों का समर्थन करने के लिए करता है। दरअसल, पाकिस्तान जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद-370 को खत्म करने और जम्मू-कश्मीर को जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित करने के भारत के फैसले से एक बड़ा मुद्दा बनाने की कोशिश कर रहा है।


मंदिर में भगदड़ 1 की मौत कई घायल

पटना! बिहार के अशोकधाम मंदिर में अचनाक भगदड़ मचने लगी इस  दौरान हादसे में एक श्रद्धालु की मौत हो गई है, जबकि एक दर्जन से अधिक लोगों के घायल होने की भी सूचना मिल रही है! हालांकि, श्रद्धालु के मौत की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है!
सावन के अंतिम सोमवार को लेकर थी भीड़
दरअसल, अशोकधाम मंदिर में सावन के अंतिम सोमवार चलते श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटी थी! इस दौरान यहां मेला भी लगता है! बताया जा रहा है कि इसी दौरान भगदड़ मच गई, जिसमें एक श्रद्धालु की मौत हो गई, जबकि कई लोगों के घायल होने की खबर है!श्रावणी मेले में भीड़ होने के बाद भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए थे और न ही वहां मेडिकल टीम की तैनाती की गई थी! भगदड़ मचते ही लोग इधर-उधर भागने लगे! इस दौरान कई लोग नीचे भी गिर गए! मौके पर मौजूद लोगों ने लोगों को संभालने की कोशिश की लेकिन काफी देर तक वहां भगदड़ की स्थिति बनी रही!


स्थिति नियंत्रण में
हादसे के बाद पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद स्थिति को नियंत्रित किया! ताजा जानकारी मिलने तक मंदिर परिसर में स्थिति नियंत्रण में थी! सावन के अंतिम सोमवारी होने के कारण बिहार के सभी शिव मंदिरों में सोमवार को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है! अशोक धाम मंदिर में हुए हादसे में जान गंवाने वाले मृतक की पहचान नहीं हो सकी है!


सुविधाओं व यात्रा व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया

सुविधाओं व यात्रा व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया पंकज कपूर  देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को बदरीनाथ पहुंच कर श्रद्धालुओं की...