शुक्रवार, 23 अगस्त 2019

सत्तर सालों की अभूतपूर्व आर्थिक मंदी

आफताब फारुकी


नई दिल्ली। आर्थिक मंदी से जूझ रहे देश उत्पन्न हो रहे रोज़गार के कम होते अवसरों के बीच आज निति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने बड़ा बयान देते हुवे कहा है कि पिछले 70 सालो में यह आर्थिक मंदी अभूतपूर्व है। सरकार को इस सम्बन्ध में हर सम्भव प्रयास करने चाहिए।


उन्होंने इस मौजूदा आर्थिक गिरावट को 'अभूतपूर्व' स्थिति' करार देते हुए कहा है कि कि पिछले 70 सालों में हमने लिक्विडिटी को लेकर इस तरह की स्थिति का सामना नहीं किया है, जब समूचा वित्तीय क्षेत्र ही आंदोलित है। समाचार एजेंसी के मुताबिक, नीति आयोग उपाध्यक्ष ने यह भी कहा कि सरकार को हर वह कदम उठाना चाहिए, जिससे प्राइवेट सेक्टर की चिंताओं में से कुछ को तो दूर किया जा सके। देश के शीर्ष अर्थशास्त्री की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है, जब देश की अर्थव्यवस्था पिछले पांच साल के दौरान वृद्धि की सबसे खराब गति को निहार रही है। राजीव कुमार ने कहा है कि सरकार बिल्कुल समझती है कि समस्या वित्तीय क्षेत्र में है। लिक्विडिटी इस वक्त दिवालियापन में तब्दील हो रही है। इसलिए आपको इसे रोकना ही होगा।


लिक्विडिटी की हालत पर बोलते हुए नीति आयोग उपाध्यक्ष ने यह भी कहा कि कोई भी किसी पर भी भरोसा नहीं कर रहा है। यह स्थिति सिर्फ सरकार और प्राइवेट सेक्टर के बीच नहीं है, बल्कि प्राइवेट सेक्टर के भीतर भी है, जहां कोई भी किसी को भी उधार देना नहीं चाहता। उन्होंने कहा कि दो मुद्दे हैं, एक, आपको ऐसे कदम उठाने होंगे, जो सामान्य से अलग हों। दूसरे, मुझे लगता है कि सरकार को हर वह कदम उठाना चाहिए, जिससे प्राइवेट सेक्टर की चिंताओं में से कम से कम कुछ को तो दूर किया जा सके।


शेयर बाजार में गिरावट,लुढ़का सेंसेक्स

मुंबई। कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार को शेयरबाजार गिरावट के साथ खुला। शुरूआती कारोबार के दौरान बीएसई का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 370 अंक लुढ़का जबकि एनएसई के प्रमुख सूचकांक निफ्टी में भी 100 अंकों से ज्यादा की गिरावट आई। 
सुबह 9.40 बजे सेंसेक्स पिछले सत्र से 352.85 अंकों यानी 0.97 फीसदी की गिरावट के साथ 36,120.08 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी 94.30 अंक यानी 0.88 फीसदी की कमजोरी के साथ 10,647.05 पर कारोबार कर रहा था। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले कमजोरी के साथ 36,387.68 पर खुला और जल्द ही लुढ़क कर 36,102.35 पर आ गया। पिछले सत्र में सेंसेक्स 36,472.93 पर बंद हुआ था। शुरूआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स में 370 अंकों की गिरावट दर्ज की गई।


नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी कमजोरी के साथ 10,699.60 पर खुलने के बाद शुरूआती कारोबार 100 अंक से ज्यादा लुढ़क कर 10,637.15 पर आ गया। पिछले सत्र में निफ्टी 10,741.35 पर बंद हुआ था।
भारतीय मुद्रा रुपया डॉलर के मुकाबले फिसल कर 72 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया जबकि इससे पहले रुपया पिछले सत्र के मुकाबले 10 पैसे की कमजोरी के साथ 71.91 रुपये प्रति डॉलर पर खुला।


पाकिस्तानी रेल मंत्री की जमकर पिटाई

लंदन। भारत सरकार ने जब अनुच्छेद 370 को खत्म किया, तो भारत को परमाणु हमले की धमकी देने वाले पाकिस्तान के रेल मंत्री शेख रशीद की लंदन में जमकर पिटाई की गई है। भीड़ ने उन्हें लात-घूसों से पीटा और अंडे फेंक कर मारे। हमलावरों के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है और रशीद की पिटाई करने के बाद वे मौके से फरार हो गए। पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, अवामी मुस्लिम लीग के प्रमुख व रेल मंत्री शेख रशीद पर लंदन में उस समय हमला किया गया जब वह एक होटल में पुरस्कार समारोह में शिरकत करने पहुंचे थे। हमलावर शेख रशीद को पीटने के बाद वहां से भाग निकले। इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी से संबद्ध पीपुल्स यूथ ऑर्गनाइजेशन यूरोप के अध्यक्ष आसिफ अली खान और पार्टी की ग्रेटर लंदन महिला शाखा की अध्यक्ष समाह नाज ने ली है। रेल मंत्री शेख रशीद ने कुछ दिन पहले ही पीपीपी प्रमुख बिलावल भुट्टो जरदारी के खिलाफ अपशब्द कहे थे, जिसके बाद से पीपुल्स यूथ ऑर्गनाइजेशन यूरोप और ग्रेटर लंदन महिला शाखा के सदस्य उनसे नाराज चल रहे थे। हालांकि उन्होंने रशीद पर केवल अंडा फेंकने की बात कही है। दोनों नेताओं ने कहा कि पाकिस्तान के रेल मंत्री शेख रशीद को उनका अहसानमंद होना चाहिए कि उन्होंने उनके खिलाफ 'विरोध जताने के लिए ब्रिटेन में अंडा फेंकने के सभ्य तरीके का ही इस्तेमाल किया।' अवामी मुस्लिम लीग ने कहा कि उनके पास इस घटना का कोई वीडियो तो नहीं है लेकिन उन्होंने बताया कि उनके संगठन के सदस्यों ने शेख रशीद के ऊपर हमला किया था। इस मामले में जल्द मामला दर्ज कराया जा सकता है।


कश्मीर मसले पर हस्तक्षेप की जरूरत नहीं:फ्रांस

नई दिल्ली। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच द्विपक्षीय वार्ता हुई। इसके बाद फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों ने दो टूक कहा कि कश्मीर मामले में किसी तीसरे देश को हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए। ये भारत और पाकिस्तान का मसला है। गौरतलब है कि अमेरिका कई बार कश्मीर मसले पर मध्यस्थता की बात कह चुका था, लेकिन फ्रांस के राष्ट्रपति ने कहा कि न ही कोई इसमें हस्तक्षेप करे और न ही हिंसा भड़काने का काम करे। मैक्रों ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ आमने-सामने की बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की। वार्ता के बाद एक साझा प्रेस बयान में राष्ट्रपति मैक्रों ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें जम्मू कश्मीर पर भारत द्वारा लिये गये हाल के फैसले से अवगत कराया और यह भी बताया कि यह भारत की संप्रभुता से जुड़ा है।


रेलवे का परिचालन प्रभावित, गाड़ियां रद्द

नई दिल्ली। उतर रेलवे के दिल्ली रेल मंडल के अंतर्गत तुगलाकाबाद-पलवल खण्ड में चौथी नवनिर्मित लाइन के लिए नॉन इंटरलाकिंग के कार्य के कारण इस खण्ड पर 22 अगस्त से 8 सितम्बर तक उतर रेलवे की कुछ एक्सप्रेस गाडिय़ों का परिचालन प्रभावित रहेगा।


इसी प्रकार दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली एवं आने वाली कुछ गाडियों का परिचालन भी प्रभावित रहेगा। 1 से 4 सितम्बर एवं 6 से 7 सितम्बर गेवरा रोड से चलने वाली 18237 गेवरारोड-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस का बल्लभगढ़ रेलवे स्टेशन में ठहराव नहीं दिया जा रहा है।


रदद होने वाली गाडियां-


01) दिनांक 06 एवं 07 सितम्बर, 2019 को निजामुदीन से चलने वाली 12808 निजामुदीन-विशाखापटनम एक्सप्रेस रदद रहेगी।


02) दिनांक 04 एवं 05 सितम्बर, 2019 को विशाखापटनम से चलने वाली 12807 विशाखापटनम-निजामुदीन एक्सप्रेस रदद रहेगी।
03) दिनांक 05 एवं 07 सितम्बर, 2019 को निजामुदीन से चलने वाली 12410 निजामुदीन-रायगढ गोडवाना एक्सप्रेस रदद रहेगी।
04) दिनांक 07 एवं 09 सितम्बर, 2019 को रायगढ से चलने वाली 12409 रायगढ- निजामुदीन गोडवाना एक्सप्रेस रदद रहेगी।
05) दिनांक 05 सितम्बर, 2019 को जम्मूतवी से चलने वाली 12550 जम्मूतवी-दुर्ग एक्सप्रेस रदद रहेगी।
06) दिनांक 03 सितम्बर, 2019 को दुर्ग से चलने वाली 12549 दुर्ग-जम्मूतवी एक्सप्रेस रदद रहेगी।
07) दिनांक 06 सितम्बर, 2019 को निजामुदीन से चलने वाली 12824 निजामुदीन-दुर्ग सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस रदद रहेगी।
08) दिनांक 05 सितम्बर, 2019 को दुर्ग से चलने वाली 12823 दुर्ग-निजामुदीन सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस रदद रहेगी।
09) दिनांक 06 सितम्बर, 2019 को जम्मूतवी से चलने वाली 18216 जम्मूतवी-दुर्ग एक्सप्रेस रदद रहेगी।
10) दिनांक 04 सितम्बर, 2019 को दुर्ग से चलने वाली 18215 दुर्ग-जम्मूतवी एक्सप्रेस रदद रहेगी।
11) दिनांक 08 एवं 11 सितम्बर, 2019 को अमृतसर से चलने वाली 18508 अमृतसर -विशाखापटनम हिराकुंड एक्सप्रेस रदद रहेगी।
12) दिनांक 05 एवं 06 सितम्बर, 2019 को विशाखापटनम से चलने वाली 18507 विशाखापटनम-अमृतसर हिराकुंड एक्सप्रेस रदद रहेगी।
13) दिनांक 07 सितम्बर, 2019 को दिल्ली सराईरोहिला से चलने वाली 14624 दिल्ली सराईरोहिला-छिदवाडा एक्सप्रेस रदद रहेगी।
14) दिनांक 08 सितम्बर, 2019 को छिदवाडा से चलने वाली 14623 छिदवाडा-दिल्ली सराईरोहिला एक्सप्रेस रदद रहेगी।


पाकिस्तान को एफएटीएफ ने किया ब्लैक लिस्ट

कैनबरा. पाकिस्तान को जिस बात का डर था वही हुआ


एफएटीएफ यानि फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स के एशिया पैसिफिक ग्रुप ने शुक्रवार को पाकिस्तान को ब्लैकलिस्ट कर दिया। आर्थिक तंगी से जूझ रही पाकिस्तानी सरकार के लिए करारा झटका है। पाकिस्तान को वैश्विक मानकों को पूरा ना कर सकने की वजह से अब कई तरह के बैन झेलने होंगे जिसके नतीजे में उसकी हालत खस्ता होनी तय है।


एफएटीएफ ने मनी लॉन्ड्रिंग और टेरर फाइनेंसिंग के 40 में से 32 मानकों पर पाकिस्तान को अयोग्य करार दिया। संगठन ने पाकिस्तान को कई बार मौका दिया कि वो अपनी ज़मीन पर चल रही आतंकी गतिविधियों पर लगाम लगाए। पिछले हफ्ते इस्लामाबाद ने 450 पन्नों का दस्तावेज़ पेश भी किया। जिसमें सरकार के ज़रिए किए गए कानूनी बदलाव और पिछले डेढ़ सालों में आतंकी समूहों के खिलाफ कार्रवाई शामिल है। इससे पहले अमेरिका के ओरलैंडो में संगठन की बैठक में भारत ने पाकिस्तान को ब्लैकलिस्ट करने पर ज़ोर दिया था। पाकिस्तान 'ग्रे' लिस्ट में पहले से था और भारत की पुरज़ोर कोशिश चल रही थी कि उसे ब्लैक लिस्ट में डाल दिया जाए।


स्पेशल जज ने मांगी सुरक्षा: राम मंदिर

बाबरी मस्जिद ढहाने के मामले की सुनवाई कर रहे जज ने मांगी सुरक्षा, SC को लिखी चिट्ठी


नई दिल्‍ली। बाबरी मस्जिद ढहाने के मामले में सुनवाई कर रहे ट्रायल कोर्ट के स्पेशल जज ने सुरक्षा की मांग की है। इसे लेकर जज की ओर से सुप्रीम कोर्ट को चिट्टी लिखी गई है। इस पर जस्टिस रोहिंग्टन ने कहा है कि जज की मांग जायज है। यूपी सरकार को इस संदर्भ में अपना जवाब दायर करना चाहिए।


वहीं, यूपी सरकार ने जज का कार्यकाल बढ़ाने के लिए दो सप्ताह की अतिरिक्त मोहलत मांगी है। सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार को दो सप्ताह की अतिरिक्त मोहलत दे दी है। बता दें कि अयोध्या भूमि विवाद मामले में गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट की पांच सदस्यीय बेंच ने 10वें दिन सुनवाई की। चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली बेंच के सामने याचिकाकर्ता गोपाल सिंह विशारद की ओर से वकील रंजीत कुमार ने दलीलें पेश कीं। रंजीत कुमार ने कहा कि मैं उपासक हूं और मुझे विवादित स्थल पर उपासना का अधिकार है। यह अधिकार मुझसे छीना नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि मेरी दलीलें वकील परासरन और वैद्यनाथन द्वारा दिए गए उन तर्कों से सहमत हैं जो ये साबित करते हैं कि उक्त जमीन खुद में दैवीय भूमि है।


'उपासक होने के नाते पूजा करने का हक'
कुमार ने आगे कहा कि भगवान राम का उपासक होने के नाते मेरा मेरा वहां पर पूजा करने का अधिकार है। यह मेरा सामाजिक अधिकार है, जिसे हटाया नहीं जा सकता। ये वो जगह है जहां भगवान राम का जन्म हुआ था। मैं यहां पर पूजा करने का अधिकार मांग रहा हूं।मालूम हो कि सुप्रीम कोर्ट ने विवाद को बातचीत से सुलझाने के लिए मार्च में मध्यस्थता पैनल बनाया था। इससे हल नहीं निकलने पर कोर्ट में हर दिन सुनवाई शुरू हुई है।


डिग्री के बाद नौकरी के पीछे ना भागे:योगी

डिग्री लेने के बाद नौकरी के पीछे ना भागें छात्र- सीएम योगी ने दी नसीहत।


गोरखपुर। मंदी और छंटनी के बीच यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने छात्रों को एक सलाह दी है। उन्होंने कहा कि डिग्री मिलने के बाद नौकरी के पीछे भागने के बजाय छात्रों को समाज के विकास में सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए।योगी ने ये नसीहत गुरूवार को मदन मोहन मालवीय यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी के चौथे दीक्षांत समारोह में दी।वो कह रहे थे- दीक्षांत समारोह गुरुकुल की परंपरा को जीवित रख रहे हैं।इससे छात्रों को सच बोलने की प्रेरणा मिलती है और वो सही रास्ते पर चलते हैं। इंजीनियरिंग के छात्र कई क्षेत्रों में अहम रोल निभी सकते हैं। छात्रों को 'हर घर नल' स्कीम की सफलता के लिए आगे आना चाहिए। इस स्कीम का लक्ष्य 2024 तक हर घर में पोर्टेबल पानी की सप्लाई करना है। सीएम योगी कहा कि टेक्निकल इंस्टीट्यूट्स को प्रदूषण को कंट्रोल करने के लिए आगे आना चाहिए और गरीबों के लिए घर बनाने के लिए भी अपने अनुभव का योगदान करना चाहिए। टेक्नालॉजी के महत्व पर सीएम ने कहा कि इसकी वजह से अनाज की सप्लाई में बहुत मदद मिली। आधार को राशन कार्ड से लिंक किया गया और राशन की दुकानों पर सेल मशीन के इलेक्ट्रानिक प्वाइंट इंस्टाल किए गए।


सीएम योगी ने इन्सेफेलाइटिस से अपने संघर्ष के बारे में भी बोला. उन्होंने कहा– मैंने 25 साल तक इन्सेफेलाइटिस के खिलाफ लड़ाई लड़ी। 1977 से 2017 तक कई लोगों ने इसमें जान गंवाई। लेकिन राज्य में बीजेपी की सरकार बनने के बाद हमने कई जागरूक कार्यक्रम चलाए जिससे इन्सेफेलाइटिस के खिलाफ लड़ाई में काफी मदद मिली।


स्वच्छ मिशन भारत को धकेला गर्त में

आधे-अधूरे शौचालयों का निर्माण कहां गया पैसा?


मनोज पाल
मुज़फ्फरनगर। स्वच्छ भारत मिशन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है। मगर स्वार्थी लोग प्रधानमंत्री के इस सपने को अपने लालच और स्वार्थ के कारण गर्त में धकेलने का काम करते हैं। लाभार्थी को लाभ मिले या ना मिले पर स्वार्थी लोगों का लाभ होना जरूरी है। चाहे कोई गरीब हो या अमीर उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता उन्हें सिर्फ अपनी जेब भरने से मतलब है।
सदर तहसील के गांव सिखरेड़ा यहां पर गांव में घुसने से पहले ही आपको एक बड़ा बोर्ड लगा हुआ मिलेगा और उस पर बड़े बड़े अक्षरों में लिखा है खुले में शौच से मुक्त गांव मगर जब आप गांव के अंदर जाएंगे और शौचालयों की हालत देखेंगे तो आप हैरत में पड़ सकते हैं,क्योंकि आपको वहां शौचालय भी मिलेंगे शौचालय के चारों तरफ होने वाली दीवार भी मिल सकती है मगर शौचालय में सीटें नहीं मिलेगी। कुछ शौचालयों में आपको दीवार तक भी नहीं मिलेगी।
जब लाभार्थी के खाते में सीधा पैसा आता है और शौचालय का निर्माण उसके द्वारा ही कराया जाता है तो गांव के निवासी यह क्यों कह रहे हैं कि ग्राम प्रधान ने हम से पैसे लेकर आधे अधूरे शौचालयों का निर्माण खुद कराया है। जबकि ग्राम प्रधान का कहना है कि शौचालयके निर्माण में उनकी कोई भागीदारी नहीं है। जब शौचालयों के निर्माण का पैसा लाभार्थी के खाते में सीधा आता है और उसका निर्माण भी कराना लाभार्थी का ही दायित्व है आधे अधूरे शौचालय का निर्माण क्यों हुआ? पैसे किसके पास गये  ये तो जांच के बाद ही पता चल पाएगा। इस ओर शासन प्रशासन को भी बड़ी गहनता से जांच करनी चाहिये कि आखिर इतनी बड़ी चूक कैसे हो गयी जो शौचालय का निर्माण पूर्ण नही हो पाए।


घर चला बुलडोजर,किया अखिलेश को याद

जब चला गरीबो के घरों पर बुलडोजर, तो नम आंखों से लोगो ने किया अखिलेश सिंह को याद


सन्दीप मिश्र


रायबरेली । आज एक बार फिर याद आई लोगो को गरीबो के मसीहा सदर विधायक स्व0 अखिलेश सिंह की । जब चला गरीबो के आशियाने पर प्रशासन का बलडोजर , जी हां कहने को 27 अगस्त को सुबह के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का रायबरेली में कार्यक्रम लगा हुआ है जिसके चलते प्रशासन उन्हें दिखाना चाहता है कि रायबरेली में साफ-सुथरी व्यवस्था है सड़के बनी हुई हैं और अतिक्रमण नहीं है।3 दिन से चल रहे अतिक्रमण के खिलाफ अभियान में आज उस समय प्रशासन और अतिक्रमणकारियों के बीच झड़प हो गई जब डिग्री कॉलेज चौराहे पर करीब 30 से 40 साल पुराने अतिक्रमण को हटाने पहुंची पुलिस और अतिक्रमणकारियों के बीच जमकर झड़प हुई इस झड़प में एक बच्चा घायल भी हो गया।
अतिक्रमणकारियों से जब बातचीत की गई उन्होंने दो दिन पहले पूर्व विधायक अखिलेश सिंह की मृत्यु इसका बड़ा कारण बताया कि उनकी वजह से हम सुरक्षित थे और अपनी जीविका चला रहे थे आज वह जब नहीं है तो प्रशासन हमारे ऊपर हावी है । जनता का कहना था कि प्रशासन की हिम्मत नहीं है कि वह अवैध रूप से बनी बड़ी बिल्डिंगों को तोड़ सके। देखा जाये तो रायबरेली में अतिक्रमण का सबसे बड़ा कारण रायबरेली विकास प्राधिकरण के द्वारा पैसे लेकर अवैध तरीके से बिल्डिंगों का नक्शा पास करना है। लेकिन वह बड़े लोगों की बात है । इसलिए प्रशासन बुलडोजर सिर्फ छोटे व्यापारियों के ऊपर ही चला।फिलहाल इस पूरे मामले में प्रशासन और अधिकारियों के बीच जो झड़प हुई है उसमें एक बच्चा भी घायल है।


बालाकोट स्ट्राइक पर हिंदी फिल्म बनेगी

 नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में पुलवामा टेरर अटैक के बाद बालाकोट एयरस्ट्राइक में अपनी बहादुरी की वजह से मशहूर हुए इंडियन एयर फोर्स के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान देश के लिए किसी हीरो से कम नहीं हैं। पाकिस्तान की चंगुल से निकलने और बहादुरी की मिशाल पेश करने वाले अभिनंदन को सरकार से वीर चक्र मिला है।अब बॉलीवुड ने भारतीय जवानों को ट्रिब्यूट देने के लिए एक फिल्म बनाने का फैसला किया है। जाहिर है कि इसमें अभिनंदन के योगदान का जिक्र भी होगा। बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय को फिल्म बनाने की अनुमति मिली है।


एक न्यूज पोर्टल की मानें तो बालाकोट स्ट्राइक पर फिल्म बनाने के लिए विवेक ओबेरॉय ने अनुमति ले ली है। फिल्म की शूटिंग जम्मू-कश्मीर, दिल्ली और आगरा में की जाएगी।शूटिंग की शुरुआत साल 2020 में किए जाने की संभावना है। फिल्म को तीन भाषाओं (हिंदी, तमिल, तेलुगु) में बनाया जाएगा।


फिल्म के बारे में बात करते हुए विवेक ओबेरॉय ने कहा- एक प्राउड इंडियन, एक देशभक्त और फिल्मों से जुड़े होने के नाते ये हमारी ड्यूटी है कि हम लोगों को बताएं कि हमारी इंडियन आर्मी कितनी सक्षम है। ये फिल्म एक खास जरिया है जिससे हम इंडियन आर्मी और जांबाज विंग कमांडर अभिनंदन की उपलब्धियां दिखा सकते हैं।


उन्होंने कहा, पाकिस्तानी सीमा में घुसने के बाद किस तरह उन्होंने सर्वाइव किया, कैसे वे सब्र से डंटे रहे और महफूज वापस लौटे- ये सारी बातें लोगों को दिखाने लायक हैं। बालाकोट स्ट्राइक भारत की तरफ से की हुई एक वेल प्लांड एयर स्ट्राइक थी। मैं शुक्रगुजार हूं कि IAF ने हम पर भरोसा किया है और हम उम्मीद करते हैं कि फिल्म के साथ न्याय करने में सफल होंगे।


श्रीलंका के रास्ते छ: आतंकी घुसे,अलर्ट

चेन्नई। तमिलनाडु में लश्कर-ए-तैयबा के 6 आतंकी घुसे हैं। सुरक्षा एजेंसियों ने अलर्ट जारी करते हुए कहा कि श्रीलंका के रास्ते सभी आतंकी घुसे हैं। इन आतंकियों में एक पाकिस्तानी नागरिक और 5 श्रीलंकाई तमिल हैं। इस अलर्ट के बाद चेन्नई समेत कई जगहों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। चेन्नई के पुलिस कमिश्नर ने कहा कि गश्त बढ़ा दी गई है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। आतंकियों के घुसने के अलर्ट के बाद राजधानी चेन्नई के अलावा प्रदेश के सभी जिलों के लिए डीजीपी ने नया गाइडलाइन जारी किया है। प्रदेश के सभी होटल और लॉज चेक किए जा रहे हैं। विस्फोटक और हथियारों के लिए गाड़ियों की चेकिंग की जा रही है। इसके अलावा संवेदनशील और महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों पर सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है।


डीजीपी ने सभी जिले के पुलिस अधिकारियों को आदेश दिया है कि उपद्रवियों और वांछितों की तत्काल गिरफ्तारी की जाए। इसके साथ ही रेलवे स्टेशनों, बस स्टैंडों और हवाई अड्डों की सुरक्षा बढ़ा दी जाए। साथ ही मंदिरों में जवानों को तैनात किया गया है।इस बीच, भारतीय नौसेना ने अपने सभी बेस और युद्धपोतों को हाई अलर्ट पर रखा हुआ है। दरअसल, अनुच्छेद 370 पर सरकार के फैसले के बाद सुरक्षा एजेंसियों की एक रिपोर्ट सामने आई थी कि पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी हमला कर सकते हैं।इसके बाद से नौसेना ने सभी बेस को हाई अलर्ट पर रखा है।साथ ही समुद्र मार्गों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद पाकिस्तान सरकार भी बौखलाई हुई है। पाकिस्तान सरकार ही नहीं, बल्कि पाकिस्तान अधारित आतंकवादी संगठनों में भी बौखलाहट है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी सुरक्षा बलों पर बड़ा हमला कर सकते हैं।


समाज में आपको यश मिलेगा:तुला

राशिफल


मेष: दिन से पहले आज के शाम के बारे में आपके लिए जानना बेहतर होगा। आज की शाम आपके लव लाइफ के लिहाज से बहुत अच्छी गुजरने वाली है। कुछ नये और हमेशा याद रहने वाले पलों का अनुभव करेंगे। नौकरीपेशा जातकों के लिए दिन मिलाजुला रहेगा। व्यवसाय के लिए दिन अच्छा है। आंशिक लाभ की संभावना है। शहर से बाहर यात्रा का योग बन सकता है।
वृषभ: आज वाद-विवाद से बचने की अत्यधिक आवश्यकता है। इससे आपका बहुत नुकसान हो सकता है। खासकर दोस्त नाराज हो सकते हैं। कार्यस्थल पर छोटी-मोटी चुनौतियां का सामना करना पड़ सकता है लेकिन कुल मिलाकर दिन अच्छा गुजरेगा। स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा। संतान पक्ष से अच्छी खबर मिल सकती है।
मिथुन: आज सामाजिक कार्यों में आपकी रूचि रहेगी। बिजनेस में कुछ नया शुरू करने के बारे में विचार कर सकते हैं या इस संबंध में कोई अच्छा प्रस्ताव मिल सकता है। पैसे कहीं निवेश करने के बारे में गंभीरता से विचार करेंगे। संपत्ति खरीदने की सोच रहे हैं तो आज इस मामले में आगे बढ़ सकते हैं। दिन अच्छा है।
कर्क: आज आप शारीरिक तौर पर अस्वस्थता का अनुभव करेंगे। मन भी व्याकुल रहेगा। कार्यस्थल पर किसी से विवाद हो सकता है। हालांकि, दोपहर बाद प्रसन्नता महसूस करेंगे। परिवार में भी आनंद का वातावरण होगा। छात्रों के लिए दिन अच्छा है। पढ़ाई में मन लगेगा। 
सिंह: बहुत घबराकर या तेजी से बहुत फायदा नहीं होने वाला है। थोड़ा ठहरकर और सोच-विचारकर आगे बढ़ने का फैसला करें। व्यवसाय के लिए दिन परेशानी भरा है लेकिन आपको धैर्य रखने की जरूरत है। गहरे जल में जानें से बचे।
कन्या: करियर को लेकर आज आपका मन चिंतन में डूबा रहेगा। किसी के साथ वाद विवाद से बचने की कोशिश करें। स्वास्थ्य मध्यम रहेगा। व्यवसाय के सिलसिल में विदेश का योग बन सकता है। दूर के रिश्तेदार से कोई अशुभ समाचार मिल सकता है।
तुला: आज समाज में आपको यश मिलेगा। आप जोश से भरपूर हैं और काम में मन लगेगा। मेहनत के मुताबिक नतीजे मिलेंगे। सीनियर अधिकारी खुश होंगे। दांपत्यजीवन में सुख और संतोष का अनुभव होगा। शाम तक धार्मिक कार्यों की ओर झुकाव बढ़ेगा।
वृश्चिक: आज का दिन आपके लिए काम के लिहाज से बहुत व्यस्त रहने वाला है। नये लोगों से मुलाकात हो सकती है। घर और दांपत्यजीवन में आनंद छाया रहेगा। सामाजिक क्षेत्र में कार्य की प्रशंसा होगी और यश प्राप्त होगा। नया वाहन खरीद सकते हैं।
धनु: आज सुबह के शुरुआती कुछ घंटे आप मानसिक और शारीरिक तौर पर आलस्य का अनुभव करेंगे। दिन के बाद काम को लेकर भागदौड़ मची होगी। व्यवसाय में आर्थिक लाभ होने की संभावना है। पुराने कर्ज वापस आ सकते हैं।
मकर: आज आप उत्साह से भरपूर हैं और अपने हर रूके हुए काम को अंजाम तक पहुंचाना चाहते हैं। इसमें आपको बहुत हद तक सफलता भी मिलेगी। परिवारजनों का भरपूर साथ मिलेगा। माता का स्वास्थ्य चिंतित करेगा। यात्रा के दौरान आपको विशेष ध्यान रखने की जरूरत है। 
कुंभ: आपकी रूचि अगर कला और लेखन में है तो आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है। नये मौके आपके सामने और आपको उन्हें पहचानने की जरूरत है। नौकरीपेशा जातकों को काम का दबाव परेशान कर सकता है। हालांकि, संध्याकाल में परिस्थिति में बदलाव आएगा। संपत्ति अथवा भूमि आदि से सम्बंधित दस्तावेजों की कार्यवाही आज के लिए टालना बेहतर होगा।
मीन: दिन व्यस्त रहने वाला है लेकिन शाम आपकी अच्छी होगी। पुराने मित्रों से लबे समय बाद मुलाकात हो सकती है। स्वास्थ्य का ख्याल रखने की जरूरत है। पेट दर्द या पाचन तंत्र में गड़बड़ी की शिकायत रह सकती है। नई नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो इस संबंध में कोई अच्छा समाचार मिल सकता है।


योगेश्वर श्रीकृष्ण:नाग नथैया, रास रचैया

वृन्दावन में श्रीयमुना के तट पर अनेक घाट हैं। उनमें से प्रसिद्ध-प्रसिद्ध घाटों का उल्लेख किया जा रहा है।


श्रीवराहघाट- वृन्दावन के दक्षिण-पश्चिम दिशा में प्राचीन यमुनाजी के तट पर श्रीवराहघाट अवस्थित है। तट के ऊपर भी श्रीवराहदेव विराजमान हैं। पास ही श्रीगौतम मुनि का आश्रम है।
कालीयदमनघाट- इसका नामान्तर कालीयदह है। यह वराहघाट से लगभग आधे मील उत्तर में प्राचीन यमुना के तट पर अवस्थित है। यहाँ के प्रसंग के सम्बन्ध में पहले उल्लेख किया जा चुका है। कालीय को दमन कर तट भूमि में पहुँच ने पर श्रीकृष्ण को ब्रजराज नन्द और ब्रजेश्वरी श्री यशोदा ने अपने आसुँओं से तर-बतरकर दिया तथा उनके सारे अंगो में इस प्रकार देखने लगे कि 'मेरे लाला को कहीं कोई चोट तो नहीं पहुँची है।' महाराज नन्द ने कृष्ण की मंगल कामना से ब्राह्मणों को अनेकानेक गायों का यहीं पर दान किया था।
सूर्यघाट- इसका नामान्तर आदित्यघाट भी है। गोपालघाट के उत्तर में यह घाट अवस्थित है। घाट के ऊपर वाले टीले को आदित्य टीला कहते हैं। इसी टीले के ऊपर श्रीसनातन गोस्वामी के प्राणदेवता श्री मदन मोहन जी का मन्दिर है। उसके सम्बन्ध में हम पहले ही वर्णन कर चुके हैं। यहीं पर प्रस्कन्दन तीर्थ भी है।
युगलघाट- सूर्य घाट के उत्तर में युगलघाट अवस्थित है। इस घाट के ऊपर श्री युगलबिहारी का प्राचीन मन्दिर शिखरविहीन अवस्था में पड़ा हुआ है। केशी घाट के निकट एक और भी जुगल किशोर का मन्दिर है। वह भी इसी प्रकार शिखरविहीन अवस्था में पड़ा हुआ है।
श्रीबिहारघाट- युगलघाट के उत्तर में श्रीबिहारघाट अवस्थित है। इस घाट पर श्रीराधाकृष्ण युगल स्नान, जल विहार आदि क्रीड़ाएँ करते थे।
श्रीआंधेरघाट- युगलघाट के उत्तर में यह घाट अवस्थित हैं। इस घाट के उपवन में कृष्ण और गोपियाँ आँखमुदौवल की लीला करते थे। अर्थात् गोपियों के अपने करपल्लवों से अपने नेत्रों को ढक लेने पर श्रीकृष्ण आस-पास कहीं छिप जाते और गोपियाँ उन्हें ढूँढ़ती थीं। कभी श्रीकिशोरी जी इसी प्रकार छिप जातीं और सभी उनको ढूँढ़ते थे।
इमलीतला घाट- आंधेरघाट के उत्तर में इमलीघाट अवस्थित है। यहीं पर श्रीकृष्ण के समसामयिक इमली वृक्ष के नीचे महाप्रभु श्रीचैतन्य देव अपने वृन्दावन वास काल में प्रेमाविष्ट होकर हरिनाम करते थे। इसलिए इसको गौरांगघाट भी कहते हैं।
श्रृंगारघाट- इमलीतला घाट से कुछ पूर्व दिशा में यमुना तट पर श्रृंगारघाट अवस्थित है। यहीं बैठकर श्रीकृष्ण ने मानिनी श्रीराधिका का श्रृंगार किया था। वृन्दावन भ्रमण के समय श्रीनित्यानन्द प्रभुने इस घाट में स्नान किया था तथा कुछ दिनों तक इसी घाट के ऊपर श्रृंगारवट पर निवास किया था।
श्रीगोविन्दघाट- श्रृंगारघाट के पास ही उत्तर में यह घाट अवस्थित है। श्रीरासमण्डल से अन्तर्धान होने पर श्रीकृष्ण पुन: यहीं पर गोपियों के सामने आविर्भूत हुये थे।
चीर घाट- कौतु की श्रीकृष्ण स्नान करती हुईं गोपिकुमारियों के वस्त्रों को लेकर यहीं क़दम्ब वृक्ष के ऊपर चढ़ गये थे। चीर का तात्पर्य वस्त्र से है। पास ही कृष्ण ने केशी दैत्य का वध करने के पश्चात यहीं पर बैठकर विश्राम किया था। इसलिए इस घाटका दूसरा नाम चैन या चयनघाट भी है। इसके निकट ही झाडूमण्डल दर्शनीय है।
श्रीभ्रमरघाट- चीरघाट के उत्तर में यह घाट स्थित है। जब किशोर-किशोरी यहाँ क्रीड़ा विलास करते थे, उस समय दोनों के अंग सौरभ से भँवरे उन्मत्त होकर गुंजार करने लगते थे। भ्रमरों के कारण इस घाट का नाम भ्रमरघाट है।
श्रीकेशीघाट- श्रीवृन्दावन के उत्तर-पश्चिम दिशा में तथा भ्रमरघाट के उत्तर में यह प्रसिद्ध घाट विराजमान है। इसका हम पहले ही वर्णन कर चुके हैं।
धीरसमीरघाट- श्रीचीर घाट वृन्दावन की उत्तर-दिशा में केशीघाट से पूर्व दिशा में पास ही धीरसमीरघाट है। श्रीराधाकृष्ण युगल का विहार देखकर उनकी सेवा के लिए समीर भी सुशीतल होकर धीरे-धीरे प्रवाहित होने लगा था।
श्रीराधाबागघाट- वृन्दावन के पूर्व में यह घाट अवस्थित है। इसका भी वर्णन पहले किया जा चुका है।
श्रीपानीघाट-इसी घाट से गोपियों ने यमुना को पैदल पारकर महर्षि दुर्वासा को सुस्वादु अन्न भोजन कराया था।
आदिबद्रीघाट- पानीघाट से कुछ दक्षिण में यह घाट अवस्थित है। यहाँ श्रीकृष्ण ने गोपियों को आदिबद्री नारायण का दर्शन कराया था।
श्रीराजघाट- आदि-बद्रीघाट के दक्षिण में तथा वृन्दावन की दक्षिण-पूर्व दिशा में प्राचीन यमुना के तट पर राजघाट है। यहाँ कृष्ण नाविक बनकर सखियों के साथ श्री राधिका को यमुना पार करात थे। यमुना के बीच में कौतुकी कृष्ण नाना प्रकार के बहाने बनाकर जब विलम्ब करने लगते, उस समय गोपियाँ महाराजा कंस का भय दिखलाकर उन्हें शीघ्र यमुना पार करने के लिए कहती थीं। इसलिए इसका नाम राजघाट प्रसिद्ध है।
इन घाटों के अतिरिक्त 'वृन्दावन-कथा' नामक पुस्तक में और भी 14 घाटों का उल्लेख है।


(1) महानतजी घाट (2) नामाओवाला घाट (3) प्रस्कन्दन घाट (4) कडिया घाट (5) धूसर घाट (6) नया घाट (7) श्रीजी घाट (8) विहारी जी घाट (9) धरोयार घाट (10) नागरी घाट (11) भीम घाट (12) हिम्मत बहादुर घाट (13) चीर या चैन घाट (14) हनुमान घाट।


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्रधिकृत प्रकाशन विवरण
August 24, 2019 • RNI.No.UPHIN/2014/57254
1.अंक-21 (साल-01)
2. शनिवार,24अगस्‍त 2019
3.शक-1941,भादप्रद कृष्‍णपक्ष अष्‍टमी,विक्रमी संवत 2076
4. सूर्योदय प्रातः 5:52,सूर्यास्त 6:56
5.न्‍यूनतम तापमान -26 डी.सै.,अधिकतम-33+ डी.सै., हवा में आद्रता रहेगी, बरसात की संभावना!
6. समाचार पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है! सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा!
7. स्वामी, प्रकाशक, मुद्रक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.201102
email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.935030275


गुरुवार, 22 अगस्त 2019

सावरकर की मूर्ति पर जूतों की माला!

नई दिल्ली। आज आधी रात को एनएसयूआई के 20 कार्यकर्ताओं ने भगत सिंह और, सुभाष चंद्र बोस को माला अर्पण और सुभाष चंद्र बोस और भगत सिंह अमर रहे के नारे लगाए। लेकिन वहीं पर सावरकर की मूर्ति पर जूते माल्यार्पण किया और कालिख पोत दी। दिल्ली एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष अक्षय लाकड़ा का कहना है कि विश्वविद्यालय हमारी और आपकी है किसी की बाप की नहीं। विनय दामोदर सावरकर को भगत सिंह और नेताजी बोस की आड़ में वीर घोषित करने का असफल प्रयास किया है। सावरकर एक संघ का सेवक और देश का ग़द्दार था। इस यूनिवर्सिटी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का तुगलकी फरमान चल रहा था ।24 घंटे से यूनिवर्सिटी प्रशासन अपाहिज बनकर तमाशा देख रहा था। मुझे इसलिए कदम उठाना पड़ा कि एक मुखबीर, ग़द्दार की कैसे लोग इस यूनिवर्सिटी में मूर्ति लगा सकते हैं। वह भी रातों-रात और यूनिवर्सिटी प्रशासन तमाशा देखते रह गया। यूनिवर्सिटी प्रशासन आरएसएस के बच्चा इकाई एबीवीपी के इशारों पर चल रहा है।


अक्षय लाकडा


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्रधिकृत प्रकाशन विवरण
August 23, 2019 • RNI.No.UPHIN/2014/57254
1.अंक-20 (साल-01)
2. शुक्रवार,23अगस्‍त 2019
3.शक-1941,भादप्रद कृष्‍णपक्ष अष्‍टमी,विक्रमी संवत 2076
4. सूर्योदय प्रातः 5:45,सूर्यास्त 7:06
5.न्‍यूनतम तापमान -27 डी.सै.,अधिकतम-33+ डी.सै., हवा में आद्रता रहेगी, बरसात की संभावना!
6. समाचार पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है! सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा!
7. स्वामी, प्रकाशक, मुद्रक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार लोनी गाजियाबाद 201102


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी गाजियाबाद 201102
email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.935030275


पूर्व गृह-वित्त मंत्री का पांच दिन का रिमांड

देश के गृह और वित्त मंत्री रहे पी चिदंबरम से पूछताछ के लिए 5 दिनों का रिमांड मांगा।
दिग्गज वकीलों को एक घंटे इंतजार करना पड़ा ।
पीएम मोदी विदेश यात्रा पर। 

नई दिल्ली। सीबीआई की दिल्ली स्थित राउज एवेन्यू कोर्ट में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और देश के गृह एवं वित्त मंत्री रहे पी चिदंबरम को भ्रष्टाचार के आरोपों में पेश किया। देश के इतिहास में यह पहला अवसर होगा जब इतने महत्त्वपूर्ण विभागों के मंत्री को सीबीआई ने गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया है। अदालत  से चिदंंबरम से पूछताछ के लिए 5 दिन का रिमांड मांगा है। चिदंबरम को 21 अगस्त की रात को दिल्ली स्थित उनके निवास से गिरफ्तार किया गया था। अदालत में सरकार के सॉलिसिटिर जनरल तुषार मेहता ने सीबीआई की ओर से कहा कि गिरफ्तारी के बाद आरोपी चिदंबरम से जो पूछताछ शुरू की गई उसमें चिदंबरम ने सहयोग नहीं किया है। ऐसे में चिदंबरम को पुलिस कस्टडी में दिया जाना जरूरी है। आईएनएक्स मीडिया के मुकदमे में एक अन्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी और चिदंबरम का आमना-सामना भी करवाना है इसलिए रिमांड की जरूरत है। हालांकि चिदंबरम की ओर से अदालत में खड़े वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल, अभिषेक मनुसिंघवी, विवेक तन्खा आदि ने कहा कि यह पूरा मामला राजनीतिक द्वेषता का है और चिदंबरम ने सीबीआई की जांच में हमेशा सहयोग किया है। इस पर सीबीआई की जोर से कहा गया कि हाईकोर्ट ने दो दिन पहले जब पी चिदंबरम की अग्रिम जमानत खारिज की थी, तब यह माना था कि यह राजनीतिक द्वेषता का मामला नहीं है। तब न्यायाधीश ने कहा कि भ्रष्टाचार के इस मामले में आरोपी चिदंबरम पिंगकिंग प्रतीत होते हैं। यदि जमानत मंजूर की जाती है तो समाज में गलत संदेश जाएगा। सीबीआई की ओर से हाईकोर्ट के निर्णय की विस्तृत जानकारी पेश की गई। कोर्ट को यह भी बताया गया कि आईएनएक्स मीडिया में 305 करोड़ के विदेशी निवेश की मंजूरी की एवज में चिदंबरम के पुत्र कार्ति चिदंबरम की कंपनी को रिश्वत दी गई। इस संबंध में आईएनएक्स मीडिया से जुड़ी कॉरपोरेट प्रतिनिधि इंद्राणी मुखर्जी के बयान भी अदालत को बताए गए। इंद्राणी ने अपने बयानों में कहा है कि चिदंबरम ने ही कहा था कि उसके बेटे की कंपनी का ख्याल रखा जाए। गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में इंद्राणी से संबंधों को लेकर जब चिदंबरम से सवाल किए गए तो उन्होंने संतोषजनक जवाब नहीं दिए। चूंकि जांच में चिदंबरम सहयोग नहीं कर रहे हैं इसलिए उन्हें रिमांड पर लेकर पूछताछ करने की जरूरत है। 
वकीलों को एक घंटे इंतजार करना पड़ा :
कपिल सिब्बल, अभिषेक मनुसिंघवी, विवेक तन्खा आदि भले ही कांग्रेस के नेता हों, लेकिन वकील की हैसियत से जब सुप्रीम कोर्ट में खड़े होते हैं तो एक पेशी के पचास लाख रुपए तक फीस ले लेते हैं। ऐसे दिग्गज वकीलों को 22 अगस्त को दिल्ली सीबीआई कह राउज एवेन्यू कोर्ट में एक घंटे तक इंतजार करना पड़ा। असल में पूर्व केन्द्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम को इसी कोर्ट में पेश किया गया। सीबीआई की ओर से संकेत दिए गए कि दोपहर दो बजे चिदंबरम को अदालत में पेश किया जाएगा। इसलिए यह सभी वकील दोपहर सवा दो बजे सीबीआई अदालत पहुंच गए। लेकिन सीबीआई ने सवा तीन बजे चिदंबरम को अदालत में पेश किया। यानि यह दिग्गज वकील एक घंटे तक सीबीआई कोर्ट में इंतजार करते रहे। सीबीआई कोर्ट के न्यायाधीश अजय कुमार अब कह सकते हैं कि उनकी अदालत में कपिल सिब्बल, अभिषेक मनु सिंघवी, विवेक तन्खा जैसे वकील उपस्थित हुए हैं। ऐसा बहुत कम होता है कि जब निचली अदालत में सुप्रीम कोर्ट के दिग्गज वकील उपस्थिति थे। लेकिन 22 अगस्त को कांग्रेस की रणनीति के तहत दिग्गज वकीलों ने सीबीआई स्पेशल कोर्ट में अपने साथी चिदंबरम के बचाव के लिए बहस की। मालूम हो कि चिदंबरम स्वयं सुप्रीम कोर्ट के बड़े वकील हैं। 22 अगस्त को सीबीआई की कोर्ट में चिदंबरम की पत्नी श्रीमती नलिनी चिदंबरम और सांसद पुत्र कार्ति चिदंबरम भी उपस्थित रहे। नलिनी चिदंबरम भी सुप्रीम कोर्ट की जानमानी वकील हैं। 
पीएम मोदी विदेश यात्रा पर रवाना :
इधर, गिरफ्तारी के बाद 22 अगस्त को पूर्व गृह और वित्त मंत्री पी चिदंबरम सीबीआई की अदालत में उपस्थित हुए तो वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीन देशों की विदेश यात्रा के लिए रवाना हो गए। तय कार्यक्रम के अनुसार मोदी यूएई और बहरीन की यात्रा के साथ साथ फ्रांस में होने वाले जी-7 शिखर सम्मेलन में भी भाग लेंगे। बहरीन में मोदी को उल्लेखनीय कार्यों के लिए अवार्ड भी दिया जाएगा। जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 को निष्प्रभावी करने के बाद मोदी की यह दूसरी विदेश यात्रा है। मोदी विगत दिनों ही भूटान की यात्रा पर थे और अब फ्रांस में होने वाले शिखर सम्मेलन में भाग ले रहे हैं। माना जा रहा है कि इस सम्मेलन के दौरान ही उनकी मुलाकात अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से होगी। मुलाकात के दौरन कश्मीर के हालातों पर भी विचार विमर्श होगा। 
एस.पी.मित्तल


वाड्रा की गिरफ्तारी पर काम आएंगे कांग्रेसी

रॉबर्ट वाड्रा के गिरफ्तार होने पर चिदम्बरम जैसे कांग्रेसी ही काम आएंगे। 
इसलिए गांधी परिवार भ्रष्टाचार के साथ खड़ा है।


यदि कांग्रेस और गांधी परिवार का कवच नहीं होता तो श्रीमती सोनिया गांधी के दामाद, श्रीमती प्रियंका गांधी के पति तथा श्रीमान राहुल गांधी के जीजाजी रॉबर्ट वाड्रा भी अब तक जेल के अंदर होते। किसानों की भूमि हड़पने, कंपनियों में विदेशी निवेश, इंग्लैंड में सम्पत्तियां खरीदने के जो संगीन आरोप वाड्रा पर हैं ऐसे आरोपों के चलते देश भर में हजारों लोग जेलों में बंद हैं। लेकिन अब जब देश के गृह और वित्त मंत्री रहे पी चिदंबरम गिरफ्तार हो गए हैं तो उम्मीद की जानी चाहिए कि रॉबर्ट वाड्रा भी जल्द गिरफ्तार होंगे। 15 माह बाद अदालत ने पी चिदंबरम की जमानत भी खारिज कर दी। अब रॉबर्ट वाड्रा को विभिन्न अदालतों से मिली जमानत भी खारिज हो सकती है। जब रॉबर्ट वाड्रा गिरफ्तार होंगे तब चिदंबरम जैसे बड़े कांग्रेसी ही गांधी परिवार के हमदर्द बनेंगे। यही वजह है कि अभी चिदंबरम पर गांधी परिवार पूरी हमदर्दी दिखा रहा है। सूत्रों की माने तो श्रीमती सोनिया गांधी के निर्देश पर ही 21 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट से लेकर कांग्रेस मुख्यालय तक बड़े कांग्रेसी चिदंबरम के साथ रहे। सुबह प्रियंका गांधी ने केन्द्र सरकार पर राजनीतिक द्वेषता से काम करने का आरोप लगाया तो दोपहर होते होते राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर दिया। जो राहुल गांधी कांग्रेस शासित राज्यों में भ्रष्टाचार मुक्त शासन देने का दावा करते हैं वो भी चिदंबरम के भ्रष्टाचार के साथ खड़े नजर आए। चिदंबरम पर आईएनएक्स मीडिया से रिश्वत लेने का मामला ही नहीं है, बल्कि भ्रष्टाचार से जुड़े 6 आरोप हैं। यह सब तब किया, जब चिदंबरम देश की आर्थिक स्थिति सुधारने के बजाए स्वयं के परिवार और रिश्तेदारों को आर्थिक तौर पर मजबूत कर दिया। लेकिन इसके बावजूद भी डॉ. मनमोहन सिंह की यूपीए सरकार चलाने वाला गांधी परिवार भ्रष्टाचार के साथ खड़ा है। यदि चिदंबरम निर्दोष हैं तो अदालत में बा-इज्जत बरी कर देगी। गांधी परिवार को चिदंबरम को लेकर इतनी चिंता क्यों हो रही है? क्या इसके पीछे रॉबर्ट वाड्रा की गिरफ्तारी का डर सता रहा है? वैसे तो श्रीमती सोनिया गांधी और राहुल गांधी भी नेशनल हेराल्ड की सम्पत्त्ति को हड़पने के मुकदमें को लेकर अदालत से जमानत पर हैं। यदि कांग्रेस को लगता है कि नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार उसके ईमानदार नेताओं को झूठा फंसा रही है तो ऐसे ही आरोपों में कांग्रेस शासित राज्यों पर भाजपा नेताओं पर भी कार्यवाही की जा सकती है। यदि भाजपा के बेईमान नेताओं के विरुद्ध कार्यवाही होगी तो जनता का तो फायदा ही है। आम धारणा है कि पार्षद, विधायक, सांसद, मंत्री आदि बनने के बाद राजनेता जमकर भ्रष्टाचार करते हैं। 
एस.पी.मित्तल


जन्म के आधार पर अमेरिकी नागरिकता नहीं

अमेरिका में जन्म के आधार पर नहीं मिलेगी नागरिकता, बड़ी संख्या में भारतीय होंगे प्रभावित


वाशिंगटन। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका में जन्म के आधार पर मिलने वाली नागरिकता के अधिकार को खत्म करने की तैयारी में जुट गए हैं। उन्होंने बुधवार को कहा कि वह अमेरिका में जन्म लेने वाले उन बच्चों के नागरिकता के अधिकार को खत्म करने के बारे में गंभीरता से विचार कर रहे हैं, जिनके माता-पिता अमेरिकी नागरिक नहीं हैं। ट्रंप अगर इस अधिकार को समाप्त कर देते हैं तो इससे बड़ी संख्या में भारतीय भी प्रभावित होंगे।


जन्म के आधार पर नागरिकता के बारे में पूछे गए एक सवाल पर ट्रंप ने कहा, 'हम इस पर बेहद गंभीरता से विचार कर रहे हैं। साफ तौर पर कहूं तो यह बकवास है।' ट्रंप ने राष्ट्रपति चुनाव प्रचार के दौरान यह वादा किया था कि वह जन्म के आधार पर मिलने वाली नागरिकता के अधिकार को खत्म कर देंगे।


अलगाववादियों के उकसावे पर ध्यान नहीं

कश्‍मीरी बोले- अब मिली हुर्रियत फरमानों से आजादी, अलगाववादियों के उकसावे पर अब ध्यान नहीं दे रहे लो



श्रीनगर। कश्मीर में बदलाव की बयार के बीच अब अलगाववादियों की धमकियों और फतवों के खिलाफ भी लोग खुलकर सामने आ रहे हैं। कल तक उनके इशारे पर सड़कों पर भीड़ उमड़ पड़ती थी। अब उनके फरमानों पर आम कश्‍मीरी कान ही नहीं दे रहे हैं। अब न कोई उनके हड़ताली कैलेंडर पर ध्यान दे रहा है और न जिक्र करना पसंद करता है। जिसे पूछो वही कहता है, अब दिल्ली को इनकी दुकान पर बड़ा ताला लगा चाबी झेलम में फेंक देनी चाहिए, तभी वादी में हमेशा के लिए अमन बहाल हो पाएगा।


'पीएम' मोदी ने अभिनेत्री रश्मिका की तारीफ की

'पीएम' मोदी ने अभिनेत्री रश्मिका की तारीफ की अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना सिर्फ साउथ सिनेमा का ही नहीं, अब ...