शुक्रवार, 23 अगस्त 2019

स्पेशल जज ने मांगी सुरक्षा: राम मंदिर

बाबरी मस्जिद ढहाने के मामले की सुनवाई कर रहे जज ने मांगी सुरक्षा, SC को लिखी चिट्ठी


नई दिल्‍ली। बाबरी मस्जिद ढहाने के मामले में सुनवाई कर रहे ट्रायल कोर्ट के स्पेशल जज ने सुरक्षा की मांग की है। इसे लेकर जज की ओर से सुप्रीम कोर्ट को चिट्टी लिखी गई है। इस पर जस्टिस रोहिंग्टन ने कहा है कि जज की मांग जायज है। यूपी सरकार को इस संदर्भ में अपना जवाब दायर करना चाहिए।


वहीं, यूपी सरकार ने जज का कार्यकाल बढ़ाने के लिए दो सप्ताह की अतिरिक्त मोहलत मांगी है। सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार को दो सप्ताह की अतिरिक्त मोहलत दे दी है। बता दें कि अयोध्या भूमि विवाद मामले में गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट की पांच सदस्यीय बेंच ने 10वें दिन सुनवाई की। चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली बेंच के सामने याचिकाकर्ता गोपाल सिंह विशारद की ओर से वकील रंजीत कुमार ने दलीलें पेश कीं। रंजीत कुमार ने कहा कि मैं उपासक हूं और मुझे विवादित स्थल पर उपासना का अधिकार है। यह अधिकार मुझसे छीना नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि मेरी दलीलें वकील परासरन और वैद्यनाथन द्वारा दिए गए उन तर्कों से सहमत हैं जो ये साबित करते हैं कि उक्त जमीन खुद में दैवीय भूमि है।


'उपासक होने के नाते पूजा करने का हक'
कुमार ने आगे कहा कि भगवान राम का उपासक होने के नाते मेरा मेरा वहां पर पूजा करने का अधिकार है। यह मेरा सामाजिक अधिकार है, जिसे हटाया नहीं जा सकता। ये वो जगह है जहां भगवान राम का जन्म हुआ था। मैं यहां पर पूजा करने का अधिकार मांग रहा हूं।मालूम हो कि सुप्रीम कोर्ट ने विवाद को बातचीत से सुलझाने के लिए मार्च में मध्यस्थता पैनल बनाया था। इससे हल नहीं निकलने पर कोर्ट में हर दिन सुनवाई शुरू हुई है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...