गुरुवार, 22 अगस्त 2019

पूर्व गृह-वित्त मंत्री का पांच दिन का रिमांड

देश के गृह और वित्त मंत्री रहे पी चिदंबरम से पूछताछ के लिए 5 दिनों का रिमांड मांगा।
दिग्गज वकीलों को एक घंटे इंतजार करना पड़ा ।
पीएम मोदी विदेश यात्रा पर। 

नई दिल्ली। सीबीआई की दिल्ली स्थित राउज एवेन्यू कोर्ट में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और देश के गृह एवं वित्त मंत्री रहे पी चिदंबरम को भ्रष्टाचार के आरोपों में पेश किया। देश के इतिहास में यह पहला अवसर होगा जब इतने महत्त्वपूर्ण विभागों के मंत्री को सीबीआई ने गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया है। अदालत  से चिदंंबरम से पूछताछ के लिए 5 दिन का रिमांड मांगा है। चिदंबरम को 21 अगस्त की रात को दिल्ली स्थित उनके निवास से गिरफ्तार किया गया था। अदालत में सरकार के सॉलिसिटिर जनरल तुषार मेहता ने सीबीआई की ओर से कहा कि गिरफ्तारी के बाद आरोपी चिदंबरम से जो पूछताछ शुरू की गई उसमें चिदंबरम ने सहयोग नहीं किया है। ऐसे में चिदंबरम को पुलिस कस्टडी में दिया जाना जरूरी है। आईएनएक्स मीडिया के मुकदमे में एक अन्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी और चिदंबरम का आमना-सामना भी करवाना है इसलिए रिमांड की जरूरत है। हालांकि चिदंबरम की ओर से अदालत में खड़े वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल, अभिषेक मनुसिंघवी, विवेक तन्खा आदि ने कहा कि यह पूरा मामला राजनीतिक द्वेषता का है और चिदंबरम ने सीबीआई की जांच में हमेशा सहयोग किया है। इस पर सीबीआई की जोर से कहा गया कि हाईकोर्ट ने दो दिन पहले जब पी चिदंबरम की अग्रिम जमानत खारिज की थी, तब यह माना था कि यह राजनीतिक द्वेषता का मामला नहीं है। तब न्यायाधीश ने कहा कि भ्रष्टाचार के इस मामले में आरोपी चिदंबरम पिंगकिंग प्रतीत होते हैं। यदि जमानत मंजूर की जाती है तो समाज में गलत संदेश जाएगा। सीबीआई की ओर से हाईकोर्ट के निर्णय की विस्तृत जानकारी पेश की गई। कोर्ट को यह भी बताया गया कि आईएनएक्स मीडिया में 305 करोड़ के विदेशी निवेश की मंजूरी की एवज में चिदंबरम के पुत्र कार्ति चिदंबरम की कंपनी को रिश्वत दी गई। इस संबंध में आईएनएक्स मीडिया से जुड़ी कॉरपोरेट प्रतिनिधि इंद्राणी मुखर्जी के बयान भी अदालत को बताए गए। इंद्राणी ने अपने बयानों में कहा है कि चिदंबरम ने ही कहा था कि उसके बेटे की कंपनी का ख्याल रखा जाए। गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में इंद्राणी से संबंधों को लेकर जब चिदंबरम से सवाल किए गए तो उन्होंने संतोषजनक जवाब नहीं दिए। चूंकि जांच में चिदंबरम सहयोग नहीं कर रहे हैं इसलिए उन्हें रिमांड पर लेकर पूछताछ करने की जरूरत है। 
वकीलों को एक घंटे इंतजार करना पड़ा :
कपिल सिब्बल, अभिषेक मनुसिंघवी, विवेक तन्खा आदि भले ही कांग्रेस के नेता हों, लेकिन वकील की हैसियत से जब सुप्रीम कोर्ट में खड़े होते हैं तो एक पेशी के पचास लाख रुपए तक फीस ले लेते हैं। ऐसे दिग्गज वकीलों को 22 अगस्त को दिल्ली सीबीआई कह राउज एवेन्यू कोर्ट में एक घंटे तक इंतजार करना पड़ा। असल में पूर्व केन्द्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम को इसी कोर्ट में पेश किया गया। सीबीआई की ओर से संकेत दिए गए कि दोपहर दो बजे चिदंबरम को अदालत में पेश किया जाएगा। इसलिए यह सभी वकील दोपहर सवा दो बजे सीबीआई अदालत पहुंच गए। लेकिन सीबीआई ने सवा तीन बजे चिदंबरम को अदालत में पेश किया। यानि यह दिग्गज वकील एक घंटे तक सीबीआई कोर्ट में इंतजार करते रहे। सीबीआई कोर्ट के न्यायाधीश अजय कुमार अब कह सकते हैं कि उनकी अदालत में कपिल सिब्बल, अभिषेक मनु सिंघवी, विवेक तन्खा जैसे वकील उपस्थित हुए हैं। ऐसा बहुत कम होता है कि जब निचली अदालत में सुप्रीम कोर्ट के दिग्गज वकील उपस्थिति थे। लेकिन 22 अगस्त को कांग्रेस की रणनीति के तहत दिग्गज वकीलों ने सीबीआई स्पेशल कोर्ट में अपने साथी चिदंबरम के बचाव के लिए बहस की। मालूम हो कि चिदंबरम स्वयं सुप्रीम कोर्ट के बड़े वकील हैं। 22 अगस्त को सीबीआई की कोर्ट में चिदंबरम की पत्नी श्रीमती नलिनी चिदंबरम और सांसद पुत्र कार्ति चिदंबरम भी उपस्थित रहे। नलिनी चिदंबरम भी सुप्रीम कोर्ट की जानमानी वकील हैं। 
पीएम मोदी विदेश यात्रा पर रवाना :
इधर, गिरफ्तारी के बाद 22 अगस्त को पूर्व गृह और वित्त मंत्री पी चिदंबरम सीबीआई की अदालत में उपस्थित हुए तो वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीन देशों की विदेश यात्रा के लिए रवाना हो गए। तय कार्यक्रम के अनुसार मोदी यूएई और बहरीन की यात्रा के साथ साथ फ्रांस में होने वाले जी-7 शिखर सम्मेलन में भी भाग लेंगे। बहरीन में मोदी को उल्लेखनीय कार्यों के लिए अवार्ड भी दिया जाएगा। जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 को निष्प्रभावी करने के बाद मोदी की यह दूसरी विदेश यात्रा है। मोदी विगत दिनों ही भूटान की यात्रा पर थे और अब फ्रांस में होने वाले शिखर सम्मेलन में भाग ले रहे हैं। माना जा रहा है कि इस सम्मेलन के दौरान ही उनकी मुलाकात अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से होगी। मुलाकात के दौरन कश्मीर के हालातों पर भी विचार विमर्श होगा। 
एस.पी.मित्तल


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...