शुक्रवार, 23 अगस्त 2019

रेलवे का परिचालन प्रभावित, गाड़ियां रद्द

नई दिल्ली। उतर रेलवे के दिल्ली रेल मंडल के अंतर्गत तुगलाकाबाद-पलवल खण्ड में चौथी नवनिर्मित लाइन के लिए नॉन इंटरलाकिंग के कार्य के कारण इस खण्ड पर 22 अगस्त से 8 सितम्बर तक उतर रेलवे की कुछ एक्सप्रेस गाडिय़ों का परिचालन प्रभावित रहेगा।


इसी प्रकार दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली एवं आने वाली कुछ गाडियों का परिचालन भी प्रभावित रहेगा। 1 से 4 सितम्बर एवं 6 से 7 सितम्बर गेवरा रोड से चलने वाली 18237 गेवरारोड-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस का बल्लभगढ़ रेलवे स्टेशन में ठहराव नहीं दिया जा रहा है।


रदद होने वाली गाडियां-


01) दिनांक 06 एवं 07 सितम्बर, 2019 को निजामुदीन से चलने वाली 12808 निजामुदीन-विशाखापटनम एक्सप्रेस रदद रहेगी।


02) दिनांक 04 एवं 05 सितम्बर, 2019 को विशाखापटनम से चलने वाली 12807 विशाखापटनम-निजामुदीन एक्सप्रेस रदद रहेगी।
03) दिनांक 05 एवं 07 सितम्बर, 2019 को निजामुदीन से चलने वाली 12410 निजामुदीन-रायगढ गोडवाना एक्सप्रेस रदद रहेगी।
04) दिनांक 07 एवं 09 सितम्बर, 2019 को रायगढ से चलने वाली 12409 रायगढ- निजामुदीन गोडवाना एक्सप्रेस रदद रहेगी।
05) दिनांक 05 सितम्बर, 2019 को जम्मूतवी से चलने वाली 12550 जम्मूतवी-दुर्ग एक्सप्रेस रदद रहेगी।
06) दिनांक 03 सितम्बर, 2019 को दुर्ग से चलने वाली 12549 दुर्ग-जम्मूतवी एक्सप्रेस रदद रहेगी।
07) दिनांक 06 सितम्बर, 2019 को निजामुदीन से चलने वाली 12824 निजामुदीन-दुर्ग सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस रदद रहेगी।
08) दिनांक 05 सितम्बर, 2019 को दुर्ग से चलने वाली 12823 दुर्ग-निजामुदीन सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस रदद रहेगी।
09) दिनांक 06 सितम्बर, 2019 को जम्मूतवी से चलने वाली 18216 जम्मूतवी-दुर्ग एक्सप्रेस रदद रहेगी।
10) दिनांक 04 सितम्बर, 2019 को दुर्ग से चलने वाली 18215 दुर्ग-जम्मूतवी एक्सप्रेस रदद रहेगी।
11) दिनांक 08 एवं 11 सितम्बर, 2019 को अमृतसर से चलने वाली 18508 अमृतसर -विशाखापटनम हिराकुंड एक्सप्रेस रदद रहेगी।
12) दिनांक 05 एवं 06 सितम्बर, 2019 को विशाखापटनम से चलने वाली 18507 विशाखापटनम-अमृतसर हिराकुंड एक्सप्रेस रदद रहेगी।
13) दिनांक 07 सितम्बर, 2019 को दिल्ली सराईरोहिला से चलने वाली 14624 दिल्ली सराईरोहिला-छिदवाडा एक्सप्रेस रदद रहेगी।
14) दिनांक 08 सितम्बर, 2019 को छिदवाडा से चलने वाली 14623 छिदवाडा-दिल्ली सराईरोहिला एक्सप्रेस रदद रहेगी।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...