मंगलवार, 2 फ़रवरी 2021

किसानों ने बॉर्डर के लिए सामग्री लेकर कूच किया

अतुल त्यागी, प्रवीण कुमार
हापुड़। किसानों ने नए कृषि कानून के खिलाफ चल रहे आंदोलन पर राकेश टिकैत के समर्थन में किसानों ने दिल्ली गाजीपुर बॉर्डर के लिए खाद्य सामग्री लेकर कूच किया। किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष धनवीर शास्त्री के तत्वधान में सैकड़ों किसान चले दिल्ली की ओर, वही  सैकड़ों किसानों ने किसान बिल पास होने का विरोध किया। थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के कुचेसर सहित कई गांव के सैकड़ों किसानो ने गाजीपुर बॉर्डर पर ट्रेक्टर व गाड़ियों से कूच किया।

उत्तराखंड: पिछले 24 घंटों में प्रदेश में 47 नए केस मिलें

पंकज कपूर   

देहरादून। पिछले 24 घंटों में प्रदेश में 47 नए केस मिले है और तीन मरीजों की मौत भी हुई है। वहीं राज्य के 6 जनपदों में आज भी कोई नया कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं मिला। इसके साथ ही राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 96227 हो गई है। उत्तराखंड में वर्तमान में 1043 एक्टिव केस हैं, जिनका चल रहा है। 1651 लोगों की अब तक संक्रमण से मौत हो चुकी है। जबकि, 7338 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट आना अभी बाकी है। मंगलवार को देहरादून में 19, अल्मोड़ा और बागेश्वर में 1-1, चम्पावत में 2, हरिद्वार में 5, नैनीताल में 10, ऊधमसिंहनगर 9 नए मरीज चिन्हित हुए हैं।

कांग्रेस की बैठक में विधायक व कार्यकर्ता भिडे

अविनाश श्रीवास्तव  
 बक्सर। बिहार कांग्रेस में कलह खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। आज एक बार फिर कांग्रेस विधायक और कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। मामला बक्सर का है जहां संगठन विस्तार को लेकर प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा जिला अतिथि गृह में बैठक कर रहे थे। तभी उनके सामने ही विधायक और कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। हंगामे के बारे में बताया जा रहा है कि जिला अतिथि गृह में कांग्रेस की बैठक हो रही थी। इस दौरान ही कांग्रेस के नेता आपस में भिड़ गए। एक दूसरे पर कई तरह के आरोप लगाने लगे। किसी तरह से बीच बचाव कर हंगामा को शांत कराया।
आपको बता दें कि कल भी आरा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई थी। वैसे कांग्रेस का आलम ये है कि कांग्रेसी नेता-कार्यकर्ता पार्टी की बैठकों में अपनी ताकत की नुमाइश कर रहे हैं। भक्तचरण दास जब कांग्रेस के प्रभारी बन कर बिहार पहुंचे तो सदाकत आश्रम में हुई पार्टी की पहली बैठक में ही जमकर हंगामा हुआ। रविवार को जब वे गोपालगंज गये तब भी खूब हंगामा हुआ था।

बेटे और पत्नी का कत्ल करकर खुद को मारी गोली

पंजाब। बैंक के बड़े अधिकारी ने बेटे और पत्नी का कत्ल करके खुद को मारी गोली
राणा ओबराय  
चंडीगढ़। मकबूल पूरा इलाके में दिल दहला देने वाली वारदात घटी। एक बैंक के बड़े अधिकारी ने अपने 5 वर्षीय बेटे और पत्नी का कत्ल करने के बाद खुद को भी गोली मार दी। मृतक ने एक सुसाइड नोट भी लिखा है।
जानकारी के अनुसार मृतक बिक्रमजीत सिंह मान पिछले 2 महीनों से किसी बात को लेकर मानसिक तौर पर परेशान था। इसी के चलते उसने अपने बेटे और पत्नी का कत्ल कर खुद को भी गोली मार कर आत्महत्या कर ली। मृतक के परिवार का कहना है। कि यह सब कैसे हो गया, उन्हें इस बारे में कुछ पता नहीं चला। इस घटना के बाद परिवार शोक में डूबा हुआ है। फिलहाल पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

सीएम अमरिंदर का किसानों की मदद का ऐलान

अमरिंदर सिंह का किसानों की मदद के लिए बड़ा ऐलान
राणा ओबराय  
चंडीगढ़। पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह ने कहा, कि पंजाब सरकार ने दिल्ली में 70 वकीलों को नियुक्त किया है। ताकि किसानों को कानूनी सहायता मिल सके। अमरिंदर ने कहा कि उनकी सरकार ने एक हेल्पलाइन नंबर 112 की भी घोषणा की है। जिस पर लोगों को गणतंत्र दिवस ट्रैक्टर परेड के बाद ‘लापता व्यक्तियों’ के बारे में रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है। एक ट्वीट में, पंजाब के सीएम ने कहा पंजाब सरकार ने दिल्ली में 70 वकीलों की एक टीम की व्यवस्था की है। ताकि दिल्ली पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए किसानों को तुरंत कानूनी मदद मिल सके। मैं व्यक्तिगत रूप से गृह मंत्रालय के साथ लापता किसानों के मुद्दे को उठाऊंगा और इन लोगों को सुरक्षित घर तक पहुंचना सुनिश्चित करूंगा। मदद के लिए 112 पर कॉल करें।

9 ट्रक शराब जब्त, गिनते-गिनते थक गये अधिकारी

शराब से भरे 9 ट्रक जब्त, पेटियां गिनते-गिनते थक गए अफसर 
अविनाश श्रीवास्तव  
पटना। बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है। लेकिन फिर भी राजधानी पटना में प्रशासन के नाक के नीचे अवैध रूप से शराब की खूब तस्करी हो रही है। यही वजह है। कि उत्पाद विभाग ने पटना में अब तक की सबसे बड़ी शराब की खेप पकड़ी है। उत्पाद विभाग ने पांच हजार शराब की पेटियों को बरामद किया है। जिसकी कीमत 5 करोड़ रुपये आंकी गई है। इस मामले लापरवाही के आरोप में पटना सिटी बाईपास थाने के प्रभारी और चौकीदार को निलंबित कर दिया गया है।

सेंसेक्स 750 अंक बढ़ा, निफ्टी 14,500 के पार

बजट का असर। सेंसेक्स 750 अंक बढ़ा, निफ्टी 14,500 के पार
मनोज सिंह ठाकुर 
मुंबई। आम बजट के एक दिन बाद मंगलवार को प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स में शुरुआती कारोबार के दौरान 750 अंकों से अधिक की तेजी हुई, जबकि एनएसई निफ्टी 14,500 के स्तर को पार कर गया।
इस दौरान बीएसई सेंसेक्स 751.66 अंक या 1.55 प्रतिशत की मजबूती के साथ 49,352.27 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह निफ्टी 222.65 अंक या 1.56 प्रतिशत बढ़कर 14,503.85 अंक पर पहुंच गया। सेंसेक्स में एचयूएल को छोड़कर सभी शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे। सेंसेक्स सोमवार को बजट में घोषित विभिन्न उपायों के चलते 2,314.84 अंक या पांच प्रतिशत बढ़कर 48,600.61 पर बंद हुआ था, इसी तरह निफ्टी 646.60 अंक या 4.74 प्रतिशत बढ़कर 14,281.20 पर पहुंच गया। सूचकांक में बजट के दिन यह अब तक की सबसे बड़ी बढ़ोतरी है।
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने सोमवार को सकल आधार पर 1,494.23 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। अर्थशास्त्रियों और बाजार विश्लेषकों का मानना ​​है। कि सोमवार को पेश किया गया बजट एक साहसिक और वृद्धि-उन्मुख बजट है। दो सरकारी बैंकों के निजीकरण और भूमि जैसी परिसंपत्तियों के मौद्रीकरण के प्रस्ताव को भी बाजार ने सकारात्मक माना है।

सुविधाओं व यात्रा व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया

सुविधाओं व यात्रा व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया पंकज कपूर  देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को बदरीनाथ पहुंच कर श्रद्धालुओं की...