सोमवार, 16 नवंबर 2020

पेशेवरों को गोल्डन वीजा जारी करेगा यूएई

नई दिल्ली। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने रविवार को कहा कि उसने और अधिक पेशेवरों को 10 साल का गोल्डन वीजा जारी करने की मंजूरी दे दी है। इसमें पीएचडी डिग्रीधारक, चिकित्सक, इंजीनियर और विश्वविद्यालयों के कुछ खास स्नातक शामिल हैं।


यूएई प्रतिभाशाली लोगों को खाड़ी देश में बसाने और राष्ट्र निर्माण में उनकी मदद पाने के लिए गोल्डन वीजा जारी करती है। यूएई के उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और दुबई के शासक शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने ट्वीट कर यह घोषणा की।
उन्होंने ट्वीट किया, हमने आज इन श्रेणियों में प्रवासियों के लिए 10 वर्षीय गोल्डन वीजा जारी करने के फैसले को मंजूरी दी: सभी पीएचडी डिग्रीधारक, सभी चिकित्सक, कंप्यूटर इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स, प्रोग्रामिंग, बिजली और जैव प्रौद्योगिकी, यूएई द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों के स्नातक, जिनका जीपीए (ग्रेड प्वाइंट एवरेज) 3.8 या उससे अधिक हो।                                             


सेना के बैंड की धुन पर झूमने लगें सीएम 'त्रिवेंद्र'

पंकज कपूर


देहरादून। राजधानी से 15 नवंबर रविवार को प्राप्त जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तराखंड की दो दिवसीय यात्रा पर हैं। रविवार को दोपहर 1:30 बजे के करीब अपने विशेष सीएम योगी विमान से देहरादून के जॉलीग्रांट हवाई अड्डा पहुंचे. जहां उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उनका स्वागत किया। वही जिसमें इस दौरान उत्तराखण्ड मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज श्री केदारनाथ जी के दर्शन एवं पूजा करेंगे।              


बद्रीनाथ सहित पहाड़ी इलाकों में गिरा पारा

अभिषेक अग्रवाल 


देहरादून। बीती रात से ही बद्रीनाथ धाम के साथ हेमकुंड साहिब एवं अन्य सभी पहाड़ी इलाकों में तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। जिससे की पहाड़ियां सफेद हो गई है दर्शन पहाड़ी इलाकों में बीती रात से ही जमकर बर्फबारी हो रही है। जिससे कि तापमान में गिरावट दर्ज होने के कारण ठंड बढ़ गई है। लोगों की परेशानियां भी ठंड के साथ बढ़ गई है बर्फबारी के चलते तापमान में निरंतर गिरावट दर्ज की जा रही है। जिससे कि बाबा बद्री का द्वार भी अब सफेद हो गया है।                       


गोरखपुरः सड़क दुर्घटना में 6 लोगों की मौत

गोरखपुर। सिद्धार्थनगर के धौसा गांव में सोमवार सुबह एक कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से दो बच्चों समेत छह लोगों की मौत हो गयी और चार अन्य लोग घायल हो गये। पुलिस के अनुसार, 10 लोग बच्चे का मुंडन कराने कार से बिहार में सिवान के मैरवां धाम जा रहे थे, तभी मधुबनिया मार्ग पर यह हादसा हो गया ।


सिद्धार्थनगर के पुलिस अधीक्षक राम अभिलाष ने बताया कि इस हादसे में मरने वालों में उमेश (18), हिमांशु (तीन), शिवांगी (आठ), सावित्री (42), सरस्वती (67) और कमलावती (35) शामिल है। इस दुर्घटना में चार लोग घायल हो गए, जिनमें सविता देवी, मुनील, गीता और शिवांशु शामिल हैं। उन्हें सिद्धार्थनगर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।                                        


किरकिरीः कांग्रेस नेतृत्व पर फिर उठे सवाल

हरिओम उपाध्याय


नई दिल्ली। बिहार विधान सभा चुनाव में खराब प्रदर्शन को लेकर एक बार फिर से कांग्रेस नेतृत्व पर सवाल उठने लगे हैं और सवाल उठाने वाले कोई और नहीं बल्कि पार्टी के ही नेता हैं। तारिक अनवर के बाद अब वरिष्ठ कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने इशारों-इशारों में राहुल और सोनिया गांधी पर निशाना साधा है। उन्होंने यहां तक कह दिया है कि जनता कांग्रेस को प्रभावी विकल्प के रूप में नहीं देखती।


हर जगह बुरा हाल


इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में सिब्बल ने कहा, 'बिहार ही नहीं, विभिन्न राज्यों के उपचुनावों के नतीजों से ऐसा लग रहा है कि लोग कांग्रेस को प्रभावी विकल्प नहीं मान रहे हैं। बिहार में विकल्प तो आरजेडी ही है। गुजरात उपचुनाव में हमें एक भी सीट नहीं मिली। लोकसभा चुनाव में भी यही हाल रहा था। उत्तर प्रदेश के उपचुनाव में कुछ सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों को 2 फीसदी से भी कम वोट मिले, जो निश्चित तौर पर चिंता का विषय है'।


अनवर ने भी उठाये थे सवाल


इससे पहले बिहार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तारीक अनवर ने भी कहा कि बिहार चुनाव परिणाम पर पार्टी के अंदर मंथन होना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा था कि सीटों के बंटवारे को अंतिम रूप देने में देरी का खामियाजा महागठबंधन को उठाना पड़ा। कांग्रेस को इससे सीखना चाहिए और आगामी विधानसभा चुनावों के लिए गठबंधन की औपचारिकताओं को अच्छी तरह से पूरा करना चाहिए।


...तो होता रहेगा नुकसान


तारीक अनवर से जुड़े एक सवाल के जवाब में कपिल सिब्बल ने कहा, 'यदि छह सालों में कांग्रेस ने आत्ममंथन नहीं किया तो अब क्या उम्मीद है? हमें कांग्रेस की कमजोरियां पता हैं, हमें पता है सांगठनिक तौर पर क्या समस्या है। मुझे लगता है कि इसका समाधान भी सबको पता है। कांग्रेस पार्टी भी यह अच्छी से जानती है, लेकिन वे इन उपायों को अपनाना नहीं चाहते। यदि वे ऐसा ही करते रहेंगे तो प्रदर्शन का ग्राफ यूं ही गिरता रहेगा'।


भक्तों पर 'महाकालेश्वर' की बरसी कृपा

काशीपुर। मोहल्ला कटरा मालियान नगर निगम के पीछे श्री महाकालेश्वर मंदिर पर अन्नकूट प्रसाद वितरण किया गया।भक्तों पर महाकालेश्वर की कृपा जमकर बरसी पंडित हिमांशु द्वारा गोवर्धन पूजा का विधिवत हवन पूजन कराया गया।कार्यक्रम का आयोजन राजकुमार यादव, विजय यादव तथा बृजेश चौहान द्वारा अन्नकूट प्रसाद का शुभारंभ निवर्तमान पार्षद कविता यादव एवं पूर्व उप चेयरमैन कैलाश चंद प्रजापति द्वारा दोपहर करीब 3:00 बजे से प्रारंभ किया गया। इस मौके पर भक्तों द्वारा अमृत रूपी प्रसाद ग्रहण किया गया।और लोग कृष्ण भक्ति से ओत प्रोत दिखे। इस दौरान महाकालेश्वर मंदिर पर अंकुर प्रसाद रात्रि 8:00 बजे तक चलता रहा जहां पर बड़ी तादाद में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया इस मौके पर वार्ड के पार्षद गंधार अग्रवाल, जतिन यादव, शांति प्रसाद प्रजापति, सपना शर्मा, सुरभि शर्मा, सनी पाल, शिखा यादव, जानवी यादव, राजेश गोला, राजकुमार सेठी, सर्वेश शर्मा, शशी, राजीव अरोड़ा, नीतीश, रूपकिशोर सैनी, एवं मदन यादव कारीगर समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।               


टिप्पणी-विचार प्रकाशित करने का अधिकार

तिरुअनंतपुरम। केरल उच्च न्यायालय ने मलयाला मनोरमा दैनिक के मुख्य संपादक, प्रबंध संपादक और प्रकाशक के खिलाफ दर्ज एक मानहानि शिकायत को खारिज कर दिया है। जस्टिस पी सोमराजन ने कहा कि प्रेस को आवश्यक टिप्पणियों और विचारों के साथ समाचार प्रकाशित करने का अधिकार है। इस प्रकार के अधिकार को तब तक खत्म नहीं किया जा सकता, जब तक कि दुर्भावना बहुत अध‌िक हो और सार्वजनिक हित की बात नहीं हो। अदालत ने कहा कि समाचार की अवमानना ​​प्रकृति, अगर वह सच्चाई के प्रतिरूपण से जुड़ी है, जिसे सार्वजनिक सद्भावना के लिए प्रकाशन की आवश्यकता है, तो यह मानहानि का अपराध नहीं होगा।


शिकायतकर्ता (आर चंद्रशेखरन) और तीन अन्य के खिलाफ एक सतर्कता रिपोर्ट के बारे में प्रकाशित खबर के के खिलाफ शिकायत थी। संपादकों और प्रकाशकों ने, मजिस्ट्रेट द्वारा शिकायत का संज्ञान लिए जाने के आदेश के खिलाफ हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। अदालत ने शिकायतकर्ता को संदर्भित किया और कहा कि शिकायतकर्ता को समाचार में आरोपी व्यक्ति के रूप में संदर्भित किया गया था, जिसमें रिपोर्ट का वास्तविक संस्करण शामिल था। जज ने यह भी कहा कि उनके खिलाफ अपराध दर्ज किया गया था और बाद में एक संदर्भ रिपोर्ट प्रस्तुत की गई थी।


“आईपीसी की धारा 499 में पहला प्रावधान के तहत लोकतांत्रिक प्रणाली में व्यापक प्रचार और आवश्यक टिप्पणियों और विचारों के साथ समाचार प्रकाशित करने का अधिकार दिया गया है, हालांकि, विचारों को, यद्यप‌ि वो कभी-कभी अवमाननपूर्ण होते हैं, तब तक समाप्त नहीं किया जा सकता, जब तक जब तक कि दुर्भावना बहुत अध‌िक हो और सार्वजनिक हित की बात नहीं हो। समाचार की अवमानना ​​प्रकृति, अगर वह सत्य के प्रतिरूपण से जुड़ी है, जिसे सार्वजनिक सद्भावना के लिए प्रकाशन की आवश्यकता है, अपराध को आकर्षित नहीं करेगी और पहले अपवाद के साथ धारा 499 आईपीसी को आकर्षित करने की आवश्यकता के संबंध में कोई गलतफहमी नहीं होगी। इसलिए प्रकाशित समाचार धारा 499 आईपीसी के तहत परिभाषित मानहानि के अपराध को आकर्षित नहीं करेगा।” चौथी स्तंभ में निहित उद्देश्यों को हराने के लिए है। आपराधिक कार्यवाही पर रोक लगाते हुए जज ने आगे कहा: “सभी समाचार सामग्रियों को प्रकाशित करना चौथे स्तंभ का कर्तव्य है, विशेष रूप से सार्वजनिक महत्व के विषयों को और यह उनका कर्तव्य है कि वे समाचार सामग्री को, उसके पक्ष और विपक्ष पर टिप्पणी करते हुए प्रका‌शित करें ताकि समाज को सतर्क रहने के लिए प्रबुद्ध किया जा सके।” यह धारा 499 आईपीसी से जुड़े पहले अपवाद के तहत आएगा, जब यह सार्वजनिक हित के लिए वास्तविकता के साथ किया जाता है। सार्वजनिक महत्व के मामलों से चौथे स्तंभ को दूर रहने की उम्मीद नहीं है, लेकिन उनका एकमात्र कर्तव्य समाचार के मुद्दों के पक्ष और विपक्ष से समाज को अवगत कराकर उसकी सेवा करना है, ताकि समाज को और अधिक कार्यात्मक और सतर्क बनाया जा सके। चौथा स्तंभ लोकतांत्रिक समाज में सार्वजनिक हित / सार्वजनिक महत्व के सभी मामले पर टिप्पणी करने का एक मंच है, आवश्यक टिप्पणी के साथ प्रकाशित समाचार…मानहानि रूप में धारा 499 आईपीसी के तहत परिभाषित नहीं किया जा सकता है जब तक कि उससे सद्भाव में कमी न प्रदर्श‌ित हो और जनहित या सार्वजनिक भलाई के विषय से संबंधित नहीं हो।”                               


सुविधाओं व यात्रा व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया

सुविधाओं व यात्रा व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया पंकज कपूर  देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को बदरीनाथ पहुंच कर श्रद्धालुओं की...