शनिवार, 12 सितंबर 2020

अस्पतालों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। जनपद के सभी कोविड अस्पतालों में ऑक्सिजन की उपलब्धता पर नजर रखने की जिम्मेदारी डीएम डॉ. अजय शंकर पांडेय ने एडीएम सिटी को सौंपी है। वह ऑक्सिजन की स्थिति पर रोजाना शाम सात बजे जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेजेंगे। इसके साथ ही यह भी निर्देश दिए गए हैं कि कोविड अस्पतालों में ऑक्सिजन की कमी न होने दें। इसकी जिम्मेदारी जिला उद्योग केंद्र के उपायुक्त बीजेंदर सिंह को सौंपी गयी है। कोविड-19 की समीक्षा बैठक के बाद उन्होंने यह निर्देश दिए।


सीएमओ डॉ. एनके गुप्ता ने डीएम को बताया कि जनपद के सभी कोविड अस्पतालों में ऑक्सिजन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है और किसी भी प्रकार की कोई कठिनाई नहीं है। डीएम ने कन्टेनमेंट जोन के प्रभारी जीडीए सचिव संतोष कुमार राय को आदेश दिए कि वह नगर आयुक्त, नगर निगम गाजियाबाद से समन्वय स्थापित कर कन्टेनमेंट जोन में सीलिंग की कार्रवाई सुनिश्चित कराएं। इसके अलावा वह रोजाना सीलिंग और डीसीलिंग की समीक्षा भी करते रहें।


बैठक में सीएमओ को निर्देश दिए गए कि कोविड अस्पतालों में मरीजों से देखभाल हेतु शासन द्वारा निर्धारित दरों का व्यापक प्रचार प्रसार कराया जाए, ताकि आम जनता को शासन द्वारा निर्धारित दरों का संज्ञान रहे और किसी भी कोविड अस्पताल द्वारा निर्धारित दर से अधिक फीस लेने की शिकायत संज्ञान में आती है तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाए।


इसके अतिरिक्त उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि थाना इंदिरापुरम, वैशाली, कौशाम्बी आदि थाना क्षेत्र जहां पर कोरोना पॉजिटिव की संख्या लगातार बढ़ रही है, वहां पर संबंधित पुलिस अधिकारियों को सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन न करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध सख्ती से कार्रवाई करते हुए चालान काटे जाने की प्रक्रिया सुनिश्चित कराएं।


अपर मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद की ओर से जारी की नई रेट लिस्ट के मुताबिक गाजियाबाद और नोएडा जैसे ए श्रेणी के शहरों में सुपर स्पेशियलिटी सुविधा वाले एनएबीएच से एक्रेडिट अस्पताल सामान्य कोविड मरीजों से दस हजार रूपए प्रतिदिन, आईसीयू में भर्ती करने पर 15,000 और आईसीयू में वेंटीलेटर देने पर 18,000 रूपए प्रतिदिन के हिसाब से चार्ज कर सकते हैं।


जबकि एनएबीएच से गैर मान्यता प्राप्त अस्पताल सामान्य मरीजों से प्रतिदिन आठ हजार रूपए, आईसीयू में रखने पर प्रतिदिन 13 हजार रूपए और वेंटीलेटर देने पर प्रतिदिन 15,000 रूपए चार्ज कर सकते हैं। बी श्रेणी के शहरों में 80 प्रतिशत और सी श्रेणी के शहरों में केवल 60 प्रतिशत दरों के हिसाब से भुगतान करना होगा।             


किन्नरों की असली किन्नरों ने की धुनाई

बागपत। शहर में दो नकली किन्नर बधाई मांगने निकले तो उनका असली किन्नरों से पाला पड़ गया। उसके बाद नकली किन्नरों का सिर मुंडवाकर सड़क पर घुमाया गया और पुलिसवालों के सामने ही चप्पलों से पिटाई की गई। हैरान कर देने वाला यह वाकया उत्तर प्रदेश के बागपत जिले का है। बागपत शहर में कोतवाली की टटीरी पुलिस चौकी के बाहर नकली किन्नरों की पिटाई का लाइव वीडियो सामने आया है। असली किन्नरों ने दोनों नकली किन्नरों को बधाई मांगते पकड़ लिया था। पहले तो भरी भीड़ में उनके सिर का मुंडन कराया और फिर चप्पलों से उनकी पिटाई की गई।


इतना ही नहीं, दोनों नकली किन्नरों को पीटते हुए किन्नर पुलिस चौकी ले गई जहां पुलिसकर्मियों के सामने ही उनकी चप्पलों से धुनाई की गई। नकली किन्नरों की पिटाई का लाइव वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।दरअसल, किन्नरों के भेष में दो नकली किन्नर बधाई मांग रहे थे तभी इसकी सूचना किसी ने उस इलाके के किन्नर को दे दी।इसके बाद असली किन्नर अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों को पकड़कर उनकी पिटाई कर दी। बताया जा रहा है कि पहले दोनों नकली किन्नरों का सिर मुंडवाया गया जिसके बाद उन्हें बाजार से निकालकर पीटते हुए जुलूसा निकाला गया और उसके बाद नकली किन्नरों को चौकी लाया गया जहां पुलिसकर्मियों के सामने उन्हें चप्पल पड़े।             


रात को बच्चों के सामने किया गेंगरेप

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में बच्चों के सामने ही एक महिला के साथ गैंगरेप की घटना के बाद लोगों का गुस्सा भड़क उठा है। मामले की जांच कर रहे अधिकारी ने महिला को ही घटना के लिए जिम्मेदार ठहराने की कोशिश की है। पीड़ित महिला फ्रांस की रहने वाली है। वहीं, कुछ ही दिन पहले कराची में एक 5 साल की लड़की को किडनैप कर लिया गया था और फिर रेप के बाद हत्या कर दी गई थी।


रेप की नई घटना लाहौर के पास की है। फ्रांस की रहने वाली महिला खुद कार ड्राइव करके जा रही थी। हाईवे से गुजरने के दौरान कार बंद हो गई। रात के 1.30 बजे कम से कम 2 लोग वहां पहुंचे और कार की खिड़की तोड़कर महिला और उनके दो बच्चों को खींच ले गए। बच्चों के सामने ही महिला के साथ कई बार रेप किया गया। अपराधियों ने महिला की ज्वैलरी, कैश और बैंक कार्ड भी लूट लिए। बताया जाता है कि कार में तेल खत्म हो जाने के बाद महिला ने पुलिस को फोन किया था और सहायता मिलने का इंतजार कर रही थी। वहीं, मामले में 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। घटना को लेकर पाकिस्तान में लोग सड़कों पर उतर आए हैं। प्रशासन के खिलाफ कई और प्रदर्शन आयोजित किए जा रहे हैं।


मामले के प्रमुख जांचकर्ता और पुलिस अधिकारी उमर शेख ने लोगों का गुस्सा यह कहकर बढ़ा दिया कि महिला को रात में अकेले यात्रा करने के बजाए पूरी जानकारी रखनी चाहिए थी।शेख ने कहा कि पाकिस्तानी समाज में कोई भी अपनी बहन और बेटी को इतनी रात अकेले यात्रा करने की अनुमति नहीं देगा। शेख ने यह भी कहा कि उन्हें सुरक्षित हाईवे का इस्तेमाल करना चाहिए था और यात्रा के दौरान पर्याप्त इंधन गाड़ी में रखना चाहिए था। उन्होंने यह भी कहा कि महिला ने पाकिस्तानी समाज को सुरक्षित समझ लिया। लोग अधिकारी के बयान पर भड़क गए और कहा कि ये पीड़िता को ही दोष देने का एक और उदाहरण है। पाकिस्तान में कई बार ऐसा होता है जब शिकायत करने वाली महिला को ही अपराधी बता दिया जाता है। वहीं, मानवाधिकार मंत्री शीरीन मजारी ने कहा है कि पुलिस अधिकारी की टिप्पणी अस्वीकार्य है। उन्होंने कहा कि रेप की घटना को कभी भी तर्कसंगत नहीं ठहराया जा सकता। महिला अधिकारों के लिए काम करने वालीं कार्यकर्ताओं ने पुलिस अधिकारी उमर शेख के इस्तीफे की मांग की है।           


जनपद में 51 नए मरीज सामने आएंं

उरई। कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। शुक्रवार को 51 नये मरीज मिले। जिनमें कई पुलिस कर्मी शामिल हैं। अब जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 1674 पहुंच गई है। हालांकि एक्टिव केस 346 हैं। 16 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है।


जिला प्रशासन द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार मोहल्ला गांधीनगर कोंच में एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी थी, उसकी कॉन्टेक्ट ट्रेसिग में एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है, पूर्व में मोहल्ला मालवीय नगर कोंच में एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी थी, जिनकी कॉन्टेक्ट ट्रेसिग में दो व्यक्तियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है व पूर्व में थाना कैलिया में एक कर्मचारी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी थी, जिनकी कॉन्टेक्ट ट्रेसिग में एक कर्मचारी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है। मोहल्ला इन्द्रिरानगर उरई में एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी थी, जिनकी कॉन्टेक्ट ट्रेसिग में एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है। मोहल्ला नया रामनगर उरई में एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी थी, जिनकी कॉन्टेक्ट ट्रेसिग में तीन व्यक्तियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है, मोहल्ला श्यामनगर उरई में एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी थी, जिनकी कॉन्टेक्ट ट्रेसिग में एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है। जनपद में निरन्तर पूल टेस्टिग चल रही है जिसमें से 20 व्यक्तियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है, जिसमें से दो व्यक्ति मोहल्ला पुरानी नझाई जालौन, एक व्यक्ति कदौरा, एक कर्मचारी थाना कालपी, छह कर्मचारी इनकम टैक्स आफिस उरई एवं दो व्यक्ति मोहल्ला पटेलनगर उरई के निवासी है। जनपद में शुक्रवार को कुल 51 नये केस सामने आये है। अबतक जनपद में कुल 68572 व्यक्तियों के सेम्पल लिम् गये जिसमें से 1674 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाये गये है, जिनमें से 16 व्यक्ति मृत एवं 1312 व्यक्ति ठीक हो गये है। वर्तमान में एक्टिव केस की संख्या 346 है।


न्यू पेंशन योजना के लिए उठाई आवाज

चंबा। पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) की मांग जोर पकड़ने लगी है। न्यू पेंशन स्कीम (एनपीएस) कर्मचारी महासंघ इस मुद्दे पर फिर आगे आया है। महासंघ ने सरकार से गुहार लगाई है कि पुरानी पेंशन योजना जल्द बहाल की जाए।


एनपीएस कर्मचारी महासंघ के जिला अध्यक्ष सुनील जरयाल ने कहा कि हिमाचल सरकार द्वारा 15 मई 2003 को पूरे देश में सबसे पहले एनपीएस लागू करना निंदनीय फैसला था। केंद्र सरकार ने पूरे देश में केंद्रीय कर्मचारियों के लिए पहली जनवरी 2004 से एनपीएस को लागू किया था। प्रदेश सरकार को चाहिए कि ओपीएस को बहाल करे। सुनील ने बचत भवन चंबा में महासंघ की कार्यकारिणी की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार को ओपीएस लागू करने के लिए केंद्र की स्वीकृति की आवश्यकता नहीं है। केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों को वर्ष 2004 से ही एनपीएस को लागू करने या न करने के लिए स्वतंत्र रखा था। राज्यों पर कोई बाध्यता नहीं थी कि वे एनपीएस को ही लागू करें।            


पत्रकारों का पीएम के नाम डीएम को ज्ञापन

कानपुर। देशभर में पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर उठ रहे हैं लगातार सवालों पर कानपुर में श्रमजीवी पत्रकार कल्याण समिति ने जिलाधिकारी के द्वारा माननीय प्रधानमंत्री के लिए ज्ञापन सौंपा जिस तरह से जगह-जगह पत्रकारों की कलम को दबाया जा रहा है पत्रकारों की हत्या की जा रही है। जहां एक तरफ देश के चौथे स्तंभ को यह कहा जा रहा है। पूरी सुरक्षा है वहीं कहीं ना कहीं प्रतिदिन इस तरह के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। कानपुर में भी बीते दिन अस्पताल की खबर बनाने पर पत्रकार साथियों को मारपीट कर उनके साथ दुर्दशा कर उनके कैमरा को छीना और साथ ही यह धमकी भी दी। पत्रकार तक केवल जो कहा जाए वही लिखा जाएगा साथ में ही श्रमजीवी पत्रकार कल्याण समिति के जिला अध्यक्ष विपिन सागर ने कहा कि पत्रकारों के हित के लिए अगर सरकार ने जल्द कदम नहीं उठाया तो कहीं ना कहीं देशभर के पत्रकारों के साथ एकत्रित होकर आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे हालांकि कानपुर जिलाधिकारी आलोक तिवारी ने कानपुर डीआईजी को निर्देश करते हुए यह की जांच कर जल्द से जल्द मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करें साथ ही स्वास्थ्य विभाग के सीएमओ को निर्देशित करते हुए अस्पताल की पूरी जांच करने का तत्काल प्रभाव आदेश भी कर दिए है।
ज्ञापन के समय राष्ट्रीय सचिव नीरज तिवारी संरक्षक अशोक सिंह दद्दा,बलराज मीणा, पत्रकार पिंटू सिंह, अंकित चौधरी, डी०के सिंह, मोनू वर्मा, अमित राजपूत, अमित शर्मा, राहुल भदौरिया, महेश सोनकर, अनिल सैनी, प्रशांत सिंह, मो०शानू, सूरज शुक्ला, पत्रकार राजन साहू, नौशाद,नीरज तिवारी,आशीष साहू, सुनील वर्मा,सुनील कश्यप आदि पत्रकार साथी मौजूद रहे।


थमने का नाम नहीं ले रहें चोरी के मामले

निसिग। क्षेत्र में ट्रांसफार्मर चोर पूरी तरह सक्रिय हैं, जो धान के सीजन में भी किसानों के खेतों से ट्रांसफार्मरों से कीमती सामान चोरी कर रहे हैं। वीरवार देर रात्रि चोरों ने बदनारा रोड स्थित किसान जगजीत सिंह, अरूड़ सिंह बदोरता, लखविद्र सिंह बदोरता, मंगल सिंह के खेतों से ट्रांसफार्मरों का कीमती सामान चुरा लिया। खामियाजा विद्युत विभाग व किसानों को भुगतना पड़ रहा है। चोरी हुए ट्रांसफार्मर को प्राप्त करने के लिए किसानों को लंबी दस्तावेजों की प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है। थाना में एफआइआर दर्ज होने के बाद किसानों को चोरी हुए ट्रांसफार्मर की निस्तारित कीमत विद्युत विभाग में जमा करवाने पड़ते हैं। किसानों ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को इसकी शिकायत कर दी है।               


सुविधाओं व यात्रा व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया

सुविधाओं व यात्रा व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया पंकज कपूर  देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को बदरीनाथ पहुंच कर श्रद्धालुओं की...