शुक्रवार, 19 जून 2020

5 चरणों, 36.40 मीट्रिक टन अनाज वितरण

प्रदेश सरकार ने लाॅकडाउन अवधि में 14.6 करोड़ लोगों को अब तक पाँच चरणों में 36.40 लाख मीट्रिक टन खाद्यान्न का किया वितरण

देव गुर्जर

गौतमबुध नगर। कोरोना वायरस के फैलने से पूरा देश लाॅकडाउन हो गया। यह महामारी ऐसे समय फैली की आम व्यक्ति इसके लिए तैयार नहीं था। लोगों का जीवन सामान्य गति से चल रहा था। हमारे देश मे बड़ी संख्या में लोग विभिन्न उद्यम करके दैनिक आमदनी से अपनी आजीविका चलाते है। कोविड-19 केे कारण आमजन सुरक्षित रहे, और यह वायरस अन्य लोगों में फैलने न पाये, इसी को दृष्टिगत रखते मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश को सम्बोधित करते हुए कहा था, कि ‘‘हमे जान भी चाहिए और जहाॅन भी चाहिए‘‘। मा0 प्रधानमंत्री जी की बात को ध्यान मंे रखते हुए पूरे देश के सभी लोगों ने लाॅकडाउन का पूरा पूरा पालन किया। सभी तरह की मशीनरी बन्द हो गयी। प्रधानमंत्री जी को यह जानकारी थी कि देश में बड़ी जनसंख्या दैनिक आमदनी पर निर्भर है, इसलिए उन्होंने पूरे देश के गरीबों, दैनिक मजदूरों आदि के लिए आत्मनिर्भर भारत योजना एवं प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अन्तर्गत देश की जनता में खाद्यान्न वितरित कराने की व्यवस्था की।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी लाॅकडाउन के तहत गरीबों, श्रमिकों, आमजन को सार्वजानिक खाद्यान्न वितरण प्रणाली को सुदृढ़ करते हुए प्रदेश के सभी जरूरतमंद लोगों को खाद्यान्न उपलब्ध करा रहे है। मुख्यमंत्री जी का ध्येय है कि पूरे प्रदेश में कोई व्यक्ति भूखा न रहे, सभी जरूरतमंदों को खाद्यान्न वितरित किया जाय। जिन परिवारों के राशन कार्ड है या जिनके पास नहीं है, ऐसे सभी पात्रों को खाद्यान्न वितरित किया गया। प्रदेश में अन्य प्रदेशों से वापस आये श्रमिकोें/कामगारों को भी खाद्यान्न दिया जा रहा है। मा0 प्रधानमंत्री जी की घोषणा के क्रम में प्रदेश में आत्मनिर्भर भारत योजनान्तर्गत ऐसे प्रत्येक प्रवासी/अवरूद्ध प्रवासी को, जो राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अन्तर्गत आच्छादित नहीं है, उन्हें 03 किलोग्राम गेहूं, 02 किलोग्राम चावल प्रति यूनिट की दर से तथा प्रति परिवार 01 किलोग्राम चना निःशुल्क वितरित किया जा रहा है। सरकार की इस योजना से लाखों श्रमिकों कामगारों को लाभ मिल है। उन्हेें निशुल्क खाद्यान्न वितरित करते हुए खाद्य सुरक्षा प्रदान की जा रही है।

*प्रदेश सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अन्तर्गत निःशुल्क 5 किलोग्राम चावल प्रति यूनिट व निःशुल्क 01 किलोग्राम चना प्रति कार्ड के हिसाब से वितरित करने की व्यवस्था की है। प्रदेश सरकार ने प्रदेश में अब तक 14.6 करोड़ लोगों को 05 चरणों के वितरण में 36.40 लाख मैट्रिक टन खाद्यान्न का वितरण किया है।20 जून, 2020 से छठे चरण का खाद्यान्न वितरित होगा।

प्रदेश के मुख्यमंत्री जी के कुशल नेतृत्व का ही परिणाम है कि प्रदेश के किसी कोने से ऐसी कोई समस्या नहीं आई कि किसी गरीब, असहाय, श्रमिक को खाद्यान्न न मिला हो। लाॅकडाउन के समय सभी जरूरतमंदो को खाद्यान्न दिया गया और दिया जा रहा है। यदि किसी व्यक्ति/परिवार के पास राशनकार्ड नहीं है फिर भी उसे राशन दिया गया। खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा 01 मई से लागू किये गये राष्ट्रीय राशन पोर्टबिलिटी के तहत 8.64 लाख अन्तःजनपदीय एवं 63,503 से अधिक अन्तर्जनपदीय लाभार्थियों ने राज्य स्तरीय पोर्टबिलिटी का लाभ उठाया है। हरियाणा, गुजरात, कर्नाटक, महाराष्ट्र, राजस्थान, तेलंगाना, मध्य प्रदेश आदि राज्यों के श्रमिकों/कामगारों को भी खाद्यान्न का वितरण किया गया। प्रदेश सरकार द्वारा दिव्यांगजनों, निःशक्तजनों तथा हाॅटस्पाट एरिया जहां पूर्ण लाॅकडाउन है, उन क्षेत्र के परिवारों को राशन की होम डिलीवरी की जा रही है। हर क्षेत्र, हर वर्ग के लोगों को राशन दिया जा रहा है। लाॅकडाउन के दौरान बहुत से ऐसे परिवार, श्रमिक, गरीब और निःसहाय लोग थे, जिनके पास खाद्यान्न तो था किन्तु किसी कारणवश भोजन बना नहीं पाते थे।* *प्रदेश सरकार ने प्रदेश के सभी जनपदों में कम्युनिटी किचन की व्यवस्था की जिसके माध्यम से गांवों में खाना बनाकर परिवारों, श्रमिकों को बना-बनाया भोजन आपूर्ति किया गया। प्रदेश में कम्युनिटी किचन के माध्यम से 6.50 करोड़ से अधिक भोजन पैकेट लोगों के मध्य वितरित किया गया। प्रदेश सरकार कोविड-19 महामारी के प्रसार को रोकने के लिए प्रदेश के समस्त जनपदों में अन्य प्रदेशों से आने वाले श्रमिकों/कामगारों को प्रवास के लिए विभिन्न क्वारंटीन सेन्टर एवं ट्रांजिट कैम्प बनाये गये हैं, जहां वह निवासित हैं। ऐसे लोगों को विशेष सतर्कता बरतते हुए अनुमन्य आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति उसी सेन्टर में की जा रही है। ताकि लाभार्थियों के सुगमतापूर्वक इस योजना का लाभ प्राप्त हो जाय और उन्हें उचित दर की दुकानों पर न जाना पड़े।*

*कोविड-19 के कारण हुए लाॅकडाउन के दौरान प्रदेश सरकार की सुदृढ़ सुव्यवस्थित वितरण प्रणाली के कारण ही प्रदेश के गांवोे, कस्बों, नगरों, में हर जरूरमंद को खाद्यान्न लगातार मिल रहा है। उ0प्र0 के श्रमिक/ कामगार जो देश के अन्य प्रदेशों से आये हैं, उन्हें प्रदेश सरकार सामाजिक सुरक्षा, आर्थिक सुरक्षा और खाद्य सुरक्षा मुहैया करा रही है।

प्रदेश के मुख्यमंत्री जी  के  निर्देश के क्रम में जिनके पास राशनकार्ड नहीं है, अथवा राशनकार्ड मिलने में देरी हो रही है, ऐसे  लोगांे को ग्राम प्रधान पंचायत निधि से 1000 रूपये दे रहे है। इसके लिए पंचायती राज विभाग द्वारा बजट जारी कर दिया गया है। मुख्यमंत्री जी ने नये राशनकार्ड बनाने की  प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिये है।

पड़ेगा लोनी तो पड़ेगा लोनीः विधायक

‘पढ़ेगा लोनी तो बढ़ेगा लोनी’ के मूलमंत्र के साथ विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने किया राजकीय बालिका डिग्री काॅलेज का  शिलान्यास,  942 लाख की लागत से 2 वर्ष में बनेगा काॅलेज, जताया मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री वीके सिंह एवं डिप्टी सीएम  का आभार।

अश्वनी उपाध्याय

गाजियाबाद। शुक्रवार का दिन लोनी के लिए शिक्षा के दृष्टिकोण से एक एतिहासिक खुशखबरी लेकर आया। क्षेत्रीय विधायक नंदकिशोर गुर्जर द्वारा बहुप्रतिक्षित राजकीय बालिका डिग्री काॅलेज का विधि-विधान से शिलान्यास कर नींव की ईंट रखी गई। शिलान्यास के साथ ही नाईपुरा में 942 लाख की लागत से डिग्री काॅलेज के निर्माण का कार्य शुरू हो गया। इस दौरान उपजिलाधिकारी खालिद अंजुम सहित शासन-प्रशासन के अधिकारी, भाजपा पदाधिकारी और कार्यदायी संस्था से राजेंद्र कुमार, परियोजना प्रबंधक शंकर प्रसाद आदि ने विधायक को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। वहीं विधायक ने डिग्री काॅलेज के शिलान्यास को एक सपने का पूरा होना बताया।   

942 लाख की लागत से बनेगा डिग्री काॅलेज, विधायक ने कहा लोनी के शिक्षा जगत में साबित होगा मील का पत्थरः

क्षेत्रीय विधायक नंदकिशोर गुर्जर द्वारा लगातार डिग्री कॉलेज को लेकर सरकार से पत्राचार एवं सदन में आवाज उठाई गई जिसके बाद वर्ष 2018-19 योजनान्तर्गत राजकीय बालिका डिग्री काॅलेज के निर्माण के लिए राज्य सरकार ने 942 लाख रूपए की राशि स्वीकृत की गई है। कार्यदायी संस्था यू.पी प्रोजेक्ट्स काॅरपोरेशन लि. निर्माण इकाई-5 के प्रतिनिधि राजेंद्र कुमार ने बताया कि 2022 यानि कि 2 वर्ष में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस डिग्री काॅलेज बनकर तैयार हो जाएगा। विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने शिलान्यास के बाद कहा कि आज डिग्री काॅलेज का शिलान्यास मेरे लिए एक सपने का पूरा होना और सालों के संघर्ष का फलीभूत होना है। लोनी में डिग्री काॅलेज की मांग उस दौर से थी जब देश आजाद हुआ था। लोनी में डिग्री कॉलेज के लिये सभी सरकारों में धरना-प्रदर्शन और सैकड़ों की संख्या में ज्ञापन देने के बावजूद अभी तक लोनी एक डिग्री काॅलेज के लिए बड़ी आबादी होने के बाद भी तरसता रहा। इसके लिए पूर्व के जनप्रतिनिधि भी बराबर के जिम्मेदार है जिनके अकर्मण्यता के कारण लोनी में बनने वाला डिग्री काॅलेज हमारे यहां से छीन कर गाजियाबाद दे दिया गया। आज  प्रसन्नता व्यक्त करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं है। हमारी बेटियों को शिक्षा प्राप्त करने के लिए लोनी से चलकर या तो 30 किलोमीटर दूर गाजियाबाद जाना पड़ता था या फिर दिल्ली साथ में परिवार के अंदर असुरक्षा की भावना अलग रहती थी लेकिन अब 2 वर्ष बाद सभी अभिभावकों के माथे से चिंता की यह लकीर खत्म हो जाएगी। काॅलेज के निर्माण के बाद बालिका इंटर काॅलेज को कोएड बनाने की दिशा में भी विचार किया जाएगा जिससे हमारे लोनी क्षेत्र की बेटियों और बेटों को लोनी में ही उच्च शिक्षा प्राप्त हो सकें। यह डिग्री काॅलेज लोनी के शिक्षा व्यवस्था में मील का पत्थर साबित होगा। वहीं एसडीएम खालिद अंजुम ने कहा कि प्रदेश सरकार की मंशा और नीतियों का पालन करते हुए सभी विभाग माननीय विधायक जी के साथ लोनी में हर क्षेत्र में विकास कार्य हो, इसे सुनिश्चित करने की दिशा में कार्य कर रहे है जिससे लोनी की छवि आज एक विकास के पथ पर अग्रसित विधानसभा की बनी है। 

विधायक ने जताया सीएम, केंद्रीय मंत्री व सांसद जनरल वीके सिंह, डीप्टी सीएम दिनेश शर्मा का आभार, कहा पिछले 3 वर्षो में बदली है लोनी की शिक्षा व्यवस्थाः विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि आज विधानसभा चुनाव के दौरान लोगों से किए गए वादें को पूरा कर पाया हूं तो इसका श्रेय लोनी पर सदैव विशेष आशीर्वाद रखने वाले प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी, गाजियाबाद के लोकप्रिय सांसद जनरल रि. वीके सिंह जी, उपमुख्यमंत्री मा. दिनेश शर्मा जी का जिनके आशीर्वाद और सहयोग से लोनी की बेटियों का आज सपना पूरा हो पाया है। मेरा सपना है कि हम लोनी को नोएडा की तरह ही एजुकेशन हब बनाएंगे उस दिशा में भी यह एक मील का पत्थर साबित होगा। जल्द हम लोनी में एक मेडिकल काॅलेज भी लेकर आने वाले है।  आज लोनी में 2 इंटर काॅलेज का निर्माण, 1 आईटीआई का निर्माण, करोड़ों की लागत से प्राथमिक विद्यालयों के आधारभूत ढांचें जिसमें बैंच, जर्जर इमारतों के स्थान पर नई इमारत और कमरों की संख्या में बढ़ौतरी जैसे कई कार्य किए गए है। वहीं विधायक प्रतिनिधि पंडित ललित शर्मा ने कहा कि सिर्फ शिक्षा ही नहीं माननीय विधायक जी के अथक प्रयास से बिजली, सड़क, पानी, चिकित्सा और कानून व्यवस्था में भी आश्चर्यजनक रूप से बदलाव आए है जो इस बात का प्रमाण है कि विकास से कोसों दूर रहने वाला लोनी अब विकास के पथ पर चल पड़ा है। स्थानीय लोगों ने विधायक का आभार जताते हुए कहा कि यह लोनी के लिए वरदान है जिसकी वर्षो से क्षेत्रवासी मांग कर रहे थे।

निर्माणाधीन अस्पताल का भी विधायक ने किया निरीक्षण,कार्य की निर्माण गति से जताया संतोष

वहीं काॅलेज के शिलान्यास के बाद विधायक ने नजदीक में ही निर्माणाधीन 100 बेड के अस्पताल का भी निरीक्षण कर उपस्थित अधिकारियों से प्रोग्रेस रिपोर्ट ली जिसमें बताया गया कि अस्पताल निर्माण का लगभग 50 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है कॉरोना के कारण समय में कुछ देरी हुई है। विधायक ने अस्पताल को युध्दस्तर पर निर्माण करने के लिए कहा जिससे लोनी के लोगों को गाजियाबाद और दिल्ली का रुख न करना पड़े। इस दौरान विधायक ने उपस्थित लोगों को राज्य सरकार की उपलब्धियों से भरा 'सुशासन के 3 वर्ष' का पर्चा भी वितरित किया।

शिलान्यास के दौरान मुख्य रूप से भाजपा जिला मंत्री डॉ सुदेश भारद्वाज, जिला मंत्री अजय गर्ग, जिला मंत्री अश्वनी कुमार , जिला उपाध्यक्ष कोमुदी चैधरी, स्थानीय सभासद व मंडल अध्यक्ष कृष्ण बंसल, मंडल अध्यक्ष प्रशांत ठाकुर, विजेंदर त्यागी, महेश प्रधान, स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष राजकुमार मास्टर जी, जाट महासभा लोनी के अध्यक्ष ओमपाल राठी, राष्ट्रीय जाट एकता मंच के जिला अध्यक्ष जितेंद्र बालियान, राजकुमार गौड़, किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष पंडित सचिन शर्मा, नीटू शर्मा, शिवकुमार, कैलाश शर्मा, गौरीशंकर पांडे, जीतपाल कश्यप, इंद्रजीत सभासद विजय बहादुर सिंह, सुधीर शर्मा, दिनेश चैहान, शिवकुमार जी भाई साहब, चौधरी यशपाल सिंह, बेगराज बंसल, मामराज प्रधान, संजय उपाध्याय, श्याम सुंदर शर्मा, पवन चैधरी, प्रशांत ठाकुर,  सहायक परियोजना प्रबंधक लवली कुमारी, अवर अभियंता आदेश कुमार आदि भी उपस्थित रहें। 

शहीदों की आत्म शांति के लिए किया हवन

लोनी- हिन्दू रक्षा दल ने किया शाहिद सैनिकों की आत्मा शांति के लिए हवनl

अश्वनी उपाध्याय

गाजियाबाद। हमारे राष्ट्र रक्षकों ने सीमा पर अद्भुत पराक्रम दिखाते हुए देश के मान सम्मान को आंच तक न आने दी, और राष्ट्र की रक्षा करते हुए हमारे सैनिकों ने अपने प्राणो का देश हित में बलिदान करके माँ भारती के चरणों मे चले गय l किन्तु चीन की इस कायराना हरकत से पूरा देश बहुत दुखी है। उधर हिन्दू रक्षा दल परिवार की तरफ से हमारे उन अमर शहीदों के सम्मान और उनकी आत्मिक शांति के लिए बन्थला कार्यलय पर हवन का कार्यक्रम और श्रद्धांजलि सभा का आयोजन आज प्रातः 8:00 बजे श्री दुर्गा मंदिर पर आयोजित करके अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सभी शहीदों के परिवार जनों के लिए प्रार्थना की ईश्वर उन्हें इस दुख को वहन करने की शक्ति प्रदान करे। इस मौके पर हिंदू रक्षा दल परिवार  के सदस्य  और  वार्ड नंबर 27  के लोगों ने उपस्थित होकर वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करी l

हिंदू रक्षा दल के वरिष्ठ पदाधिकारी जिला संयोजक संजीव जंगाला , संपर्क प्रमुख स्वराज सिंह हिंदू, देहात संयोजक सुमित सूद ,देहात प्रमुख सुरेश कुमार, सुभाष सिंह अरोड़ा, मनीष मित्तल, अविनाश, अंकित कुशवाह ,गौरव भारद्वाज ,विनय अग्रवाल, कैलाश गुप्ता, दिनेश, विनोद, फेकू ठाकुर ,विजेंदर सिंह, नवीन पंडित जी, अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे!

 

 

घटिया निर्माण सामग्री का पुरजोर विरोध

अश्वनी उपाध्याय


गाज़ियाबाद। कस्बा मुरादनगर की ईदगाह बस्ती स्थित नाले का निर्माण कार्य जोरो-शोरो पर किया जा रहा हैं। वहीं, नाले के निर्माण कार्य को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ रहे हैं। जिसमें एक पक्ष का आरोप है कि नाले के निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा हैं। जिसको मद्देनज़र रखते दोनों पक्षों ने नगर पालिका परिषद में प्रार्थना पत्र देकर अधिशासी अधिकारी निहारिका चौहान से शिकायत की हैं।


गौरतलब है कि ईदगाह बस्ती निवासी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मेहताब पठान ने जानकारी देते हुए बताया है कि नाले के निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा हैं, जिससे बहस संतुष्ट नहीं है। मेहताब पठान ने बताया कि नाले का निर्माण कार्य पुरानी नींव से ही शुरू कर दिया गया हैं। जिसमें सिर्फ 4 इंच की ही नींव है और ऊपर से 14 इंच की नींव दर्शाई गई हैं, जिसकी वजह से कभी भी नाला क्षतिग्रस्त हो सकता हैं। इसी क्रम में मेहताब पठान ने नगर पालिका परिषद की अधिशासी अधिकारी निहारिका चौहान को एक लिखित शिकायत देते हुए मामले से रूबरू कराया हैं। वहीं, दूसरी तरफ ईदगाह बस्ती नाले के पास स्थित खेत मालिक आजाद पठान ने जानकारी देते हुए बताया कि 10 से 5 मीटर की दूरी में पुरानी नींव पर ही 4 इंच की दीवार कराई जा रही हैं, जबकि पूरे नाले के निर्माण कार्य 14 इंच की दीवार से ही होना चाहिए ताकि नाले की मजबूती लंबे समय के लिए बनी रहें।


दरअसल, नाले के पास स्थित ए-वन कॉलोनी निवासी लोग नाले के इस निर्माण कार्य से संतुष्ट नज़र आ रहे हैं। इतना ही नहीं, नाले के निर्माण कार्य को शुरू करने के लिए उन्होंने एक लिखित प्रार्थना पत्र पालिका परिषद में दिया हैं। वहीं, ए-वन कॉलोनी निवासी जमालुद्दीन ने बताया कि नाले की वजह से वह पिछले 5 वर्षो से काफी सारी समस्याओं से जूझ रहे थे, क्योंकि" अक्सर वहां कॉलोनी पानी में बरसात के समय पानी भरा रहता हैं। जिसकी वजह से कोई भी ठेलेवाला/दूधवाला आदि कॉलोनी में प्रवेश नहीं कर पाया करता था। जमालुद्दीन का कहना है कि बड़ी मुश्किल से नाले का निर्माण कार्य अब जाकर शुरू हुआ हैं तो कुछ लोग 4 इंच की दीवार बता कर निर्माण कार्य को रोकना चाहते हैं। जबकि, ऐसा कुछ नहीं है, वह चाहते हैं कि निर्माण कार्य को सुचारू रूप से जल्द से जल्द कराया जाए। आपको बता दें कि जैसे ही बारिश होती है तो ए-वन कॉलोनी व उसके आस-पास के इलाके में बुरी तरह पानी डूब जाया करते हैं और घरों में पानी भर जाया करता हैं। जिससे की लोगों का बहुत ही बुरा हाल हो जाया करता हैं, और तो और लोग-बाग व छोटे-छोटे बच्चे भी घरों से बाहर नहीं निकल पाते हैं। इतना ही नहीं, यहां के लोगों को पानी के ठहर जाने से लंबे समय तक जूझना पड़ता हैं। बता दें कि यहां के स्थानीय लोगों का कहना है कि जल्द से जल्द नाले के निर्माण कार्य को पूरा कराया जाए क्योंकि कभी भी बारिश हो सकती हैं।
हालांकि, नगर पालिका परिषद की अधिशासी अधिकारी निहारिका चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों पक्षों की लिखित शिकायत आ चुकी हैं और वह मामले की गहनता से जांच करने के उपरांत उचित कार्रवाई करेंगी। इसके अलावा अधिशासी अधिकारी नाले का निर्माण कार्य को अच्छे से पूरा कराएंगी। इतना ही नहीं, उनका कहना है कि नाले के निर्माण कार्य व नाले में इस्तेमाल होने वाली सामग्री से किसी तरह का कोई समझौता नहीं किया जाएगा


मंडी सचिव का व्यापारियों ने किया घेराव

ओसा मंडी परिसर के अंदर मंडी शुल्क व यूजर टैक्स लगाने के विरोध में मंडी सचिव का व्यापारियों ने किया घेराव

कौशाम्बी। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के आह्वान पर ओसा मंडी के व्यापारियों ने मंडी समिति के बिरोध में नारेबाजी करते हुए दो गज की दूरी और मास्क लगाए हुए

व्यापारियों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया और ज्ञापन सौंपा।

इस अवसर पर गल्ला व्यापार मंडल के अध्यक्ष रमेश चंद्र अग्रहरी ने मंडी शुल्क और लगाए गए यूजर टैक्स को व्यापारियों के हित के बिरोध में कठोर निर्णय बताया ब्यापारियों ने अपनी मांग रक्खी और कहा कि जब व्यापारी दुकानों का किराया देते है तो फिर  यूजर टैक्स लगाने का क्या औचित्य है मंडी के कारोबारियों पर मंडी शुल्क एवं लाइसेंस शुल्क समाप्त करने मंडी को खत्म किया जाय ऐसा ज्ञापन मंडी सचिव को देकर जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री तक भेजने की मांग की।

इस अवसर पर व्यापार मंडल अध्य्क्ष रमेश चंद्र अग्रहरी, जिला महामंत्री प्रवेश केसरवानी, नगर अध्यक्ष मंझनपुर अंशुल केसरवानी,नगर अध्यक्ष पश्चिम शरीरा विपिन केसरवानी, टेवा  व्यापार मंडल अध्यक्ष राजू केसरवानी,सहित तमाम व्यापारी मौजूद रहे।

दीपक पांडेय 

वायु प्रदूषण के प्रति बने कठोर कानून


85% भारतीय चाहते हैं वायु प्रदूषण पर कठोर कानूनः नये सर्वे में खुलासा




नई दिल्ली। क्लीन एयर फंड द्वारा एक सर्वे में सामने आया है कि देश के 85% लोग चाहते हैं कि वायु प्रदूषण पर नकेल कसने के लिये कठोर कानून लाया जाये और नियमो का पालन किया जाये। साथ ही 90% भारतीय अपने शहर की हवा को साफ देखना चाहते हैं। सर्वे में शामिल ज्यादातर लोगों ने वायु प्रदूषण को स्वास्थ्य और पर्यावरण का खतरा माना है।
क्लीन एयर फंड के कार्यकारी निदेशक जेन बर्स्टन ने कहा, ‘दुनिया भर के लोग अपनी सरकार से साफ हवा की मांग कर रहे हैं। लॉकडाउन जैसे ही खत्म होगा और आर्थिक गतिविधी शुरु होगी, लोग फिर से खराब हवा में सांस नहीं लेना चाहते।’


क्लीन एयर फंड ने वायु प्रदूषण से निपटने के लिये एक विशेष स्वास्थ्य और पर्यावरण नीति बनाने, कोरोना संकट से निपटने के लिये जारी आर्थिक पैकेड में वायु प्रदूषण से निपटने के उपाय पर फोकस करने, पैदल चलने और साइकिल चलाने के लिए शहर की सड़कों को अनुकूल बनाने, और लॉकडाउन के दौरान अनुभव किये साफ हवा और नीले आकाश को जारी रखने के लिये नीति बनाने की मांग की है।
जेन बर्सटन ने आगे जोड़ा, “हवा की गुणवत्ता में सुधार करने के लिए कार्रवाई अभी संभव और लोकप्रिय है और इससे जलवायु परिवर्तन को कम करने में भी मदद मिलेगी। सरकारों को साफ हवा के लिये मिल रहे इस व्यापक सार्वजनिक समर्थन का इस्तेमाल करना चाहिए और हमारे स्वास्थ्य और पर्यावरण की रक्षा के लिए पोस्ट-कोविड रिकवरी पैकेज का उपयोग करना चाहिए।”


लगभग सभी भारतीय सोचते हैं कि वायु प्रदूषण उनके सामान्य स्वास्थ्य को प्रभावित करता है, उत्तरदाताओं का 94% लगता है कि वायु प्रदूषण उनके सामान्य स्वास्थ्य को प्रभावित करता है, 60% को लगता है कि यह उनके सामान्य स्वास्थ्य को प्रभावित करता है ‘बहुत अच्छा, 30% सोचते हैं कि यह उनके सामान्य स्वास्थ्य को प्रभावित करता है।
रिपोर्ट हमारे प्रमुख क्षेत्रों में सार्वजनिक दृष्टिकोण को सारांशित करती है और उन प्रमुख कदमों पर प्रकाश डालती है जो सरकारों को COVID 19 से वापसी के बाद स्वच्छ हवा प्रदान करने के लिए आवश्यक होगी। इसमें भारत, पोलैंड, नाइजीरिया, ग्रेट ब्रिटेन और बुल्गारिया में हमारे मतदान के परिणाम शामिल हैं – और सरकारों को COVID -19 से पुनर्निर्माण की योजनाओं के साथ ही स्वच्छ हवा की रणनीति बनाने के लिए सिफारिशें करता है।
पूरे भारत में सर्वेक्षण के निष्कर्ष बताते हैं कि:
लगभग सभी भारतीय सोचते हैं कि वायु प्रदूषण उनके सामान्य स्वास्थ्य को प्रभावित करता है
उत्तरदाताओं का 94% लगता है कि वायु प्रदूषण उनके सामान्य स्वास्थ्य को प्रभावित करता है



राज्यसभा की 19 सीटों पर हुआ चुनाव

नई दिल्ली। आज देश के आठ राज्यों में राज्य सभा की 19 सीटों के लिए मतदान होगा। इसके लिए देश की दो दिग्गज पार्टियां आमने सामने हैं। ये नतीजों के बाद ही पता चलेगा कि आज के चुनाव में किसका पलड़ा भारी रहा। आज होने वाले राज्य सभा चुनाव पर सभी की नजर है। इन चुनाव में भाजपा और कांग्रेस के बीच गुजरात, मध्यप्रदेश और राजस्थान में कांटे का मुकाबला होगा। दरअसल, कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के चलते राज्य सभा की सीटों पर होने वाला चुनाव टाल दिया गया था। बाद में चुनाव आयोग ने कर्नाटक की चार सीटों, मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश में एक-एक सीट पर चुनाव की घोषणा की थी।


देशभर में जिन 19 सीटों के लिए मतदान होना है, उनमें से चार-चार आंध्रप्रदेश और गुजरात, तीन मध्य प्रदेश और राजस्थान, दो सीटें झारखंड से और एक-एक सीट मणिपुर, मिजोरम और मेघालय से है। मणिपुर में चुनाव से ठीक पहले सत्तारूढ़ गठबंधन के नौ विधायकों के इस्तीफे के बाद भाजपा उम्मीदवार के लिए मुश्किल खड़ी हो गई हैं। वहीं गुजरात और मध्यप्रदेश में भाजपा और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर होने की उम्मीद है।


1 जून की शाम तक ध्यान लगाएंगे 'पीएम' मोदी

1 जून की शाम तक ध्यान लगाएंगे 'पीएम' मोदी  इकबाल अंसारी  चेन्नई। पीएम नरेंद्र मोदी 30 मई की शाम से 1 जून की शाम तक कन्याकुमारी के रा...