शनिवार, 23 दिसंबर 2023

अंत: धरती पर सांस लेना मुश्किल हो जाएगा

अंत: धरती पर सांस लेना मुश्किल हो जाएगा

सरस्वती उपाध्याय 
पृथ्वी का खत्म होना तय है, लेकिन ये कब और कैसे होगा ? इस बात की जानकारी किसी को भी नहीं है। हालाँकि, पृथ्वी के अंत को लेकर अलग-अलग तरह के दावे किए जाते हैं। कई दावों में कहा गया है कि एक समय के बाद पृथ्वी पर ऑक्सीजन खत्म हो जाएगा।
मिडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ उल्का पिंड के पृथ्वी से टकराने की बात कही गयी है। एक दावे में सूरज के ब्लैक होल में तब्दील होने की बात की गयी है, जो धरती को अपने अंदर समा जाएगा। इनके अलावा प्राकृतिक आपदाओं और परमाणु युद्ध जैसी मानव निर्मित आपदाओं को भी पृथ्वी के खत्म होने की वजह बताया गया है। अब एक नए अध्ययन में पृथ्वी के खत्म होने की चौकाने वाली वजह सामने आई है।
इस अध्ययन के अनुसार, 200 साल में धरती पर इतनी बदबू हो जाएगी कि लोगों का सांस लेना मुश्किल हो जाएगा। विशेषज्ञों ने इस बात का अनुमान लगाया है। उनके अनुमान के अनुसार, लोग पादेंगे और डकारेंगे, जिसकी वजह से धरती पर बदबू फैलेगी। आने वाले 200 साल में पृथ्वी पर नाइट्रस ऑक्साइड और मीथेन भर जाएगी। इससे ग्लोबल वार्मिंग में और भी अधिक योगदान होगा।
विशेषज्ञों ने अनुमान लगाया है कि अगले 200 वर्षों में ग्लोबल वार्मिंग की समस्या बदतर हो जाएगी। समुद्र से भाप उठने लगेगी। पृथ्वी का तापमान भी काफी बढ़ जायेगा। गर्मी की वजह से इंसानों के लिए इस दुनिया में रहना मुश्किल हो जाएगा। पृथ्वी की स्थितियाँ शुक्र ग्रह के समान होंगी, जिससे इंसानों के लिए यहाँ रहना असंभव हो जाएगा।

वाजपेयी की जयंती ’सुशासन दिवस’ के रूप में मनेगी

वाजपेयी की जयंती ’सुशासन दिवस’ के रूप में मनेगी

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती  25 दिसंबर को ’सुशासन दिवस’ के रूप में मनाया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के निर्देश पर सुशासन दिवस के अवसर पर राज्य के किसानों को खरीफ विपणन वर्ष 2014-15 एवं वर्ष 2015-16 की बकाया धान की बोनस राशि 3716 करोड़ 38 लाख 96 हजार रूपए का भुगतान किया जाएगा। 
धान उत्पादन करने वाले किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य सरकार ने अपने अनुपूरक बजट में धान उत्पादन पर प्रोत्साहन योजना के लिए राशि का प्रावधान भी किया है।
सुशासन दिवस के अवसर पर निर्वाचित जनप्रतिनिधियों और आम जनता की गरिमामय उपस्थिति में नगरीय निकायों में स्थापित अटल चौक में सुबह 10 बजे से कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा। अटल चौक में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्जवलन कर निर्वाचित जनप्रतिनिधियों एवं आम जनता द्वारा ’सुशासन स्थापित’ करने का संकल्प लिया जाएगा। इसके लिए राज्य शासन द्वारा 25 दिसंबर के पहले नगरीय निकायों में पूर्व से निर्मित अटल स्तंभ की साफ-सफाई, आवश्यक मरम्मत कराने के निर्देश दिए हैं। यह स्वच्छता अभियान नगरीय निकायों में 25 दिसंबर से प्रारंभ होकर आगामी एक सप्ताह तक आयोजित होगा।
सुशासन दिवस के मौके पर प्रदेश के सभी नगरीय निकायों में अटल संध्या का आयोजन होगा। इसके अंतर्गत कवि सम्मेलन, अटल जी की कविता पाठ, अटल विचार संगोष्ठी, निबंध स्पर्धा का आयोजन तथा अटल जी के जीवन, व्यक्तित्व और कृतित्व पर केन्द्रित प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-64, (वर्ष-11)

पंजीकरण:- UPHIN/2014/57254

2. रविवार, दिसंबर 24, 2023

3. शक-1945, माघ, शुक्ल-पक्ष, तिथि-एकादशी, विक्रमी सवंत-2079‌‌।

4. सूर्योदय प्रातः 06:36, सूर्यास्त: 05:18।

5. न्‍यूनतम तापमान- 11 डी.सै., अधिकतम- 23+ डी.सै.।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

शुक्रवार, 22 दिसंबर 2023

स्कूलों में सर्दियों की छुट्टियों का ऐलान किया: यूपी

स्कूलों में सर्दियों की छुट्टियों का ऐलान किया: यूपी 

संदीप मिश्र 
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पड रही कड़ाके की ठंड से बच्चों को बचाने के लिए सरकार की ओर से परिषदीय स्कूलों में जाड़े की छुट्टी का ऐलान कर दिया गया है। स्कूल शिक्षा महानिदेशक की ओर से भेजी गई सूचना के मुताबिक परिषदीय स्कूलों में 31 दिसंबर से अगले साल की 14 जनवरी तक छुट्टी रहेगी। शुक्रवार को स्कूल शिक्षा महानिदेशक की ओर से परिषदीय स्कूलों को भेजी जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के परिषदीय स्कूलों में सर्दियों की छुट्टियों का ऐलान कर दिया गया है। सभी परिषदीय स्कूलों में आगामी 31 दिसंबर से जाड़े की छुट्टियां हो जाएगी। 
31 दिसंबर से पड़ी छुट्टियां 14 जनवरी को समाप्त होगी, जिसके चलते अगले साल की 15 जनवरी से बच्चों को स्कूल जाना पड़ेगा। आदेशों में यह भी कहा गया है कि शीतकाल के मौसम में परिवर्तन के दृष्टिगत सक्षम प्राधिकारी द्वारा विद्यालय संचालन के समय में परिवर्तन भी किया जा सकेगा। हालांकि कुछ जनपदों में निजी स्कूलों में बृहस्पतिवार से ही छुट्टियों का ऐलान कर दिया गया है। बनारस में सेंट मेरिज समेत स्कूलों ने ठंड के चलते बच्चों की छुट्टी कर दी है। अब यहां 3 जनवरी को स्कूल खुलेंगे।

'सड़क सुरक्षा समिति' की बैठक आयोजित की

'सड़क सुरक्षा समिति' की बैठक आयोजित की

बृजेश केसरवानी 
प्रयागराज। मण्डलायुक्त कार्यालय के गांधी सभागार में शुक्रवार को मण्डलीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। प्रमुख सचिव परिवहन एल0 वैंकटेश्वर लू ने विशिष्ट अतिथि के रूप में बैठक में प्रतिभाग करते हुए मण्डलीय सड़क सुरक्षा समिति के प्रस्तावित एजेण्डा बिंदुओं की बिंदुवार समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए है। बैठक में सड़क सुरक्षा दुर्घटना की समीक्षा करते हुए प्रमुख सचिव ने ब्लैक स्पाॅटों पर साइनेज लगवाने तथा उनके सुधार किए जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश दिया है। प्रमुख सचिव ने स्कूली वाहनों के फिटनेस की जांच अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करने तथा वाहन चालकों का वेरिफिकेशन एवं उनका स्वास्थ्य परीक्षण अनिवार्य रूप से कराये जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने परिवहन विभाग को स्कूलों के प्रधानाचार्यों के साथ बैठक करते हुए स्कूली वाहनों की गुणवत्ता को सुनिश्चित कराये जाने तथा वाहन चालकों का स्वास्थ्य परीक्षण अनिवार्य रूप से कराये जाने के सम्बंध में कार्यवाही करने के लिए कहा है। 
साथ ही साथ उन्होंने कहा कि स्कूली वाहनों में क्षमता से अधिक बच्चें न बैठने पाये, इसको सुनिश्चित कराया जाये। उन्होंने यातायात के नियमों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि सीट बेल्ट, हेल्मेट अनिवार्य रूप से वाहन चालक लगाये। वाहन चलाते समय मोबाइल से बात करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि तीन बार से अधिक चालान होने पर वाहनों का परमिट निरस्त किए जाने हेतु वाहन स्वामियों को नोटिस जारी करते हुए उनका रजिस्ट्रेशन निरस्त करने एवं इसके साथ ही साथ वाहन चालक का भी लाइसेंस निरस्त किए जाने के सम्बंध में कार्यवाही करें। प्रमुख सचिव ने कहा कि दुर्घटनाओं को रोकना शीर्ष प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने हिट एण्ड रन के लम्बित मामलों का शीघ्रता से निस्तारण करते हुए मृतक आश्रितों को अनुमन्य सहायता राशि समय से उपलब्ध कराये जाने के लिए कहा है। 
उन्होंने एनएचआई को टोल प्लाजा पर ओवर लोड वाहनों की सूची परिवहन विभाग को समय से उपलब्ध कराये जाने हेतु निर्देशित किया। बैठक के अंत में मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत ने प्रमुख सचिव महोदय को आश्वस्त करते हुए कहा कि जो भी निर्देश दिए गए है, उनका कड़ाई से पालन कराते हुए सड़क दुर्घटनाओं में कमी लायी जायेगी। इस अवसर पर प्रो0 हरी राम मिश्रा, रामकृष्ण गोस्वामी अध्यक्ष भारतीय चरित्र निर्माण संरचना नई दिल्ली, टैम्पो-टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष विनोद चन्द्र दुबे, महामंत्री रमाकान्त रावत, उपाध्यक्ष रघुनाथ द्विवेदी सहित सम्बंधित विभागों के अधिकारी व अन्य संस्थाओं के लोग उपस्थित रहे।

जंतर-मंतर: इंडिया गठबंधन के नेताओं का प्रदर्शन

जंतर-मंतर: इंडिया गठबंधन के नेताओं का प्रदर्शन 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। इंडिया गठबंधन आज पूरे देश में सांसदों के निलंबन के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है। इसी क्रम में शुक्रवार को राजधानी नई दिल्ली में जंतर-मंतर पर इंडिया गठबंधन के नेताओं ने प्रदर्शन किया। इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि शीतकालीन सत्र में विपक्ष के 146 सांसदों को निलंबित करके न सिर्फ उनका अपमान किया गया, बल्कि देश की 60 प्रतिशत जनता का मुंह बंद कर दिया गया।

मंच से बोलते हुए उन्होंने कहा कि यह लड़ाई नफरत और मोहब्बत के बीच है। बीजेपी जितनी नफरत फैलाएगी, इंडिया गठबंधन उतनी ही मोहब्बत, भाईचारा और एकता फैलाएगा। राहुल गांधी ने कहा कि इंडिया गठबंधन पूरी तरह से एकजुट है।

राहुल गांधी ने कहा कि लोकसभा की दर्शक दीर्घा से सदन में दो युवकों का कूदना सुरक्षा में चूक जरूर है, लेकिन इसकी वजह बेरोजगारी है। उन्होंने कहा कि निलंबित सांसद सिर्फ व्यक्ति नहीं, बल्कि वे हिंदुस्तान की जनता की आवाज हैं। आपने सिर्फ 150 सांसदों का अपमान नहीं किया है, बल्कि 60 प्रतिशत जनता का मुंह बंद किया है।

कौशाम्बी: 'शिक्षक अभिभावक' संगोष्ठी का आयोजन

कौशाम्बी: 'शिक्षक अभिभावक' संगोष्ठी का आयोजन

एनडी स्कूल एंड कॉलेज भरवारी में शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी का हुआ आयोजन

शिक्षा और चिकित्सा में किसी भी प्रकार की लापरवाही समाज के लिए घातक हो सकती है

कौशाम्बी। भरवारी स्थित एनडी कान्वेंट स्कूल एंड कॉलेज में शुक्रवार को शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन हुआ। जिसमें अभिभावकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। 
अभिभावकों ने इस शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी में अपने बच्चों के यूनिट 2 परीक्षा का परीक्षा परिणाम देखा। एनडी कान्वेंट स्कूल के किडजी के नन्हे मुन्ने बच्चों के रिजल्ट का प्रदर्शन बहुत ही सराहनीय रहा। गार्जियन भी अपने बच्चों के परिणाम को देखकर के काफी खुश दिखे अभिभावकों ने अपने विचारों को प्रस्तुत किया। संस्थान के अध्यक्ष पूर्व विधायक चायल संजय कुमार गुप्ता ने अपने संदेश में कहा कि शिक्षा और चिकित्सा में किसी भी प्रकार की लापरवाही समाज के लिए घातक हो सकती है। श्री गुप्ता ने कहा कि स्कूल चार स्तंभ से विभूषित होता है। 
पहले स्तंभ मैनेजमेंट,दूसरा स्तंभ शिक्षक ,तीसरा स्तंभ अभिभावक एवं चौथा स्तंभ विद्यार्थी होता है। शिक्षा प्राप्त करना हर विद्यार्थी का अधिकार होता है। किसी को शिक्षा से वंचित नहीं किया जा सकता मैं प्रयास करूंगा कि कोई भी विद्यार्थी हमारे समाज का शिक्षा से वंचित न रह जाए। इस संगोष्ठी के अवसर पर संस्थान की डायरेक्टर श्रीमती सीमा पवार ने अपने संदेश में कहा कि इस प्रकार की संगोष्ठी के आयोजन से अभिभावक और शिक्षकों के बीच मजबूत संबंध स्थापित होता है और विचारों का आदान-प्रदान होता है। जिसके माध्यम से बच्चों की पढ़ाई लिखाई का आधार अधिक मजबूत होता है। संस्थान के प्रधानाचार्य डॉक्टर मयंक कुमार मिश्रा ने कहा कि शिक्षा समाज की रीड होती है और इसमें अभिभावक और शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।
इस मौके पर संस्थान के प्रधानाचार्य डॉक्टर मयंक कुमार मिश्रा, कोऑर्डिनेटर नितेश कुमार, बद्री विशाल शुक्ला,गायत्री चावला, रूपल मिश्रा, सिमरन वर्मा, रणजीत सिंह ,राजेश श्रीवास्तव,रुखसार खान, शैलेंद्र सिंह ,सचिन त्रिपाठी, सृष्टि सिंह, उर्वशी केसरवानी, प्रीति दुबे, आंचल वर्मा , शिवम त्रिपाठी ,हिमांशु पांडे आदि शिक्षक एवं शिक्षाएं उपस्थित रहे।
शशिभूषण सिंह

25 मई को खुलेंगे 'हेमकुंड साहिब' के कपाट

25 मई को खुलेंगे 'हेमकुंड साहिब' के कपाट पंकज कपूर  देहरादून। हेमकुंड साहिब के कपाट आगामी 25 मई को खोले जाएंगे। इसके चलते राज्य सरका...