सोमवार, 13 अप्रैल 2020

अपने घर पर मनाये अंबेडकर जयंती

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के संक्रमण के दौर में भारतीय जनता पार्टी के साथ बहुजन समाज पार्टी ने 14 अप्रैल को संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती का कार्यक्रम अब घरों में करने की अपील की है। भाजपा के साथ बसपा समेत सभी प्रमुख दलों व संगठनों ने इस अवसर पर घरों में ही कार्यक्रम आयोजित करने की अपील की है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने सभी कार्यकर्ताओं से आंबेडकर जयंती घरों पर ही मनाने को कहा है। प्रत्येक मंडल में कम से कम दो गरीब बस्तियों में राशन और घरों में बनाए गए मास्क का वितरण करने का कहा। साथ ही हिदायत दी कि लाकडाउन और सुरक्षित दूरी बनाए रखने के मानकों का पालन अनिवार्य रूप से हो।उन्होंने क्षेत्रीय व जिलाध्यक्षों को जारी निर्देश में कहा कि घरों में बाबा साहेब के चित्र पर माल्यार्पण करें और इसका सोशल मीडिया में प्रसार भी करें। हर गरीब बस्ती मेें मेरी बस्ती, कोरोना मुक्त बस्ती का संकल्प दिलाएं तथा उत्तम स्वास्थ्य के प्रति अच्छी आदतों को लेकर जागरूकता कार्यक्रम चलाएं।प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के संदेश को दोहराते हुए कहा कि गरीब समाज के स्वाभिमान व तरक्की के लिए सरकार व संगठन के निर्णयों, पंचतीर्थ, कानून संबंधी सुधार व जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार सोशल मीडिया में करें। संविधान व सरकार के निर्देशों का पालन करने और कोरोना से लडऩे का संकल्प दिलाए। बाबा साहेब, सामाजिक समरसता व समानता जैसे विषयों पर अपने विचार सोशल मीडिया पर शेयर भी करें।उधर, आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति पहले ही आंबेडकर जयंती अपने घरों पर ही मनाने की अपील कर चुकी है। राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष डा. मसूद अहमद ने आंबेडकर जयंती पर गरीबों व बेसहारा लोगों की मदद करने के लिए कार्यकर्ताओं से आगे आने को कहा है।बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने भी बाबा साहेब आंबेडकर जयंती को अपने घरों पर ही मनाने को कहा है। रविवार को उन्होंने ट्वीट कर अपने समर्थकों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सरकारी पाबंदियों का सख्ती से पालन करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने लिखा, मानवतावादी सोच कर्म व आजीवन कड़ा संघर्ष त्याग की प्रतिमूर्ति व देश को अनुपम समतामूलक संविधान देने वाले परमपूज्य बाबा साहेब डा. भीमराव आंबेडकर उनके अनुयाइयों व खासकर बीएसपी के लोगों के लिए हर मायने में प्रेरक, कर्म व धर्म भी है।किंतु वर्तमान में कोरोना महामारी के चलते सभी से अपील है कि वे सरकारी पांबंदियों का सख्ती से अनुपालन करते हुए, अपने रगों में बसने वाले बाबा साहेब डा. आंबेडकर की जयंती को अपने अपने घरों में ही मनाएं व उन्हें अपने श्रद्धासुमन अर्पित करें तो यही बेहतर होगा। साथ ही इनके अनुयाइयों की इस महामारी के दौरान भी हो रही दयनीय स्थिति व उत्पीडऩ के बारे में भी तथा इससे मुक्ति पाने के लिए भी इन्हें जरूर गंभीरता से चिंतन करना चाहिए। इस मौके पर मेरी इनको यह भी खास सलाह है।


मंदिर निर्माण की वेबसाइट पर चंदा

अयोध्या। राम जन्मभूमि स्थित राम मंदिर के निर्माण के नाम पर फर्जी खाता के सहारे अनुदान लेने का मामला रविवार को सामने आया। राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के फर्जी ट्विटर अकाउंट व वेबसाइट के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।


यह मुकदमा राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चम्पत राय ने कराया है। बता दें, दिल्ली में बने राम मंदिर ट्रस्ट के नाम से ट्विटर अकाउंट व वेबसाइट के जरिए गूगल पे के माध्यम से चंदा मांग रहे थे। ट्रस्ट के लोगो (चिन्ह) को फर्जी वेबसाइड में यूज किया गया है। राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चम्पत राय के मुकदमा दर्ज कराने के बाद पुलिस जांच में लगी है। महामंत्री चम्पत राय का कहना है कि फर्जी वेबसाइट व ट्विटर अकाउंट से लोगों को सजग रहने की जरूरत है।थाना राम जन्मभूमि में मुकदमा अपराध संख्या 27/2020 , धारा 419, 420 , 463 , 468 , 465 , आईटी एक्ट के तहत दर्ज हुआ है।


मैक्स हॉस्पिटल के 150 स्टाफ क्वॉरेंटाइन

नई दिल्ली। दिल्ली के साकेत स्थित मैक्स हॉस्पिटल के 150 स्टाफ को सेल्फ क्वारनटीन में भेज दिया गया है। ये सभी लोग दो कोविड पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आए थे। हॉस्पिटल के स्टाफ में डॉक्टर, नर्स और वार्ड बॉय शामिल हैं जिन्हें क्वारनटीन में भेजा गया है। कोविड के जिन दो मरीजों से संक्रमण फैलने का डर बना है, वे मैक्स हॉस्पिटल में ह्रदय रोग के इलाज में भर्ती हुए थे। बाद में वे कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इनके संपर्क में आए सभी स्टाफ की जांच शुरू कर दी गई है। सभी 150 लोगों के टेस्ट किए जाएंगे। मैक्स हॉस्पिटल की तरफ से भी बयान आ गया है जिसमें कहा गया है कि कुल 39 लोगों को हॉस्पिटल के ही क्वारनटीन सेंटर में दाखिल किया गया है।


अमेरिकाः24 घंटे में 1514 लोगों की मौत

न्यूयॉर्क। पूरी दुनिया में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। जानलेवा कोविड-19 का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। अमेरिका जैसे महाशक्तिशाली देश भी इस महामारी के आगे बेबस दिखाई दे रहा है। यह महामारी अमेरिका में सर्वाधिक तेज गति से फैल रहा है। चीन के वुहान से फैला कोरोना वायरस अब अमेरिका में तबाही मचा रहा है। अमेरिका में कोरोना वायरस के कारण संक्रमित लोगों का आंकड़ा 550,000 पहुंच गया है। बता दें कि अमेरिका में पिछले 24 घंटे में 1524 लोगों की मौत हुई।


इसी के साथ मृतकों की संख्या 21 हजार से ज्यादा हो गई है। अमेरिका में संक्रमित मरीजों की संख्या 5.5 लाख से ज्यादा है। मिली जानकारी के अनुसार राज्य में कोरोना वायरस मामलों की संख्या 5,54,000 से अधिक है। देश में कोविड-19 संबंधित मृत्यु 21,900 से अधिक है, जिसमें अकेले न्यूयॉर्क शहर में 6,898 मौतें हुई हैं। अमेरिका में मृत्यु का आंकड़ा पहले ही स्पेन और इटली से आगे निकल चुका है। दो यूरोपीय देश वायरस से बुरी तरह प्रभावित हैं। सोमवार को सुबह 5:00 बजे तक, यूएस में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 5,54,226 हुए हैं। जबकि मरने वालों की संख्या 21,994 हो गई है।


पीएम ने बैसाखी की शुभकामनाएं दी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बैशाखी के अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं देते हुए सभी के जीवन में नई ऊर्जा और नए उत्साह के संचार की कामना की है। पीएम मोदी ने सोमवार को ट्वीट किया ​है कि “बैसाखी के पावन अवसर पर देशवासियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं। नई उमंगों से जुड़ा यह त्योहार सभी के जीवन में नई ऊर्जा और नए उत्साह का संचार करे।”


कैबिनेट मंत्री की पत्नी को दी धमकी

कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता की पत्नी मेयर अभिलाषा गुप्ता को फोन पर धमकी मिली


बृजेश केसरवानी


प्रयागराज। कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता की पत्नी मेयर अभिलाषा गुप्ता को फोन पर धमकी मिली। धमकी देने का आरोप हमीरपुर निवासी हिस्ट्रीशीटर नीरज यादव उर्फ मोनू पर लगा है। नीरज को कानपुर में गिरफ्तार कर लिया गया है। मेयर की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपित को पुलिस कानपुर से लेकर आ रही है। इससे पहले भी अभिलाषा गुप्ता को धमकी मिल चुकी है। एसएसपी प्रयागराज सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने बताया कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी की पत्नी मेयर अभिलाषा गुप्ता ने आज धमकी के संबंध में तहरीर दी थी जिस पर कार्यवाही करते हुए धमकी देने वाले युवक के मोबाइल नंबर को ट्रेस करके हमारी पुलिस उस तक पहुंच गई है मेयर की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है कानपुर पुलिस आरोपी को प्रयागराज लेकर पहुंच रही है।


महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी को रविवार शाम कॉल करके एक बदमाश ने जान की धमकी दी। लगाकार 16 बार कॉल करके कॉलर ने कहा कि तुम्हारे पास बहुत पैसा हो गया है, इलाहाबाद आकर गोली मारूंगा। इसकी जानकारी पुलिस अफसरों को दी गई। जिसके बाद आईजी कानपुर की मदद से धमकी देने के आरोपी को गिरफ्तार किया गया। कोतवाली पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। मेयर अभिलाषा गुप्ता को रविवार शाम एक अनजान नंबर से कॉल आई। कॉलर ने कहा कि वह नीरज यादव बोल रहा है। उसने गाली देते हुए कहा कि तुम्हारे और मंत्री के पास बहुत पैसा हो गया है। वहीं आकर गोली मारेगा। कॉलर ने कहा कि अतीक अहमद और नंदी पर भी वह हमला करा चुका है। जिस पर मेयर ने तुरंत ही पुलिस अफसरों को अवगत कराया। एसएसपी ने आरोपी को ट्रेस करने के लिए क्राइम ब्रांच और सर्विलांस सेल को लगा दिया। जिस नंबर से कॉल आई थी उसकी लोकेशन कानपुर में मिली। आईजी कानपुर मोहित अग्रवाल ने जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस को लगा दिया।


कुछ ही घंटों में आरोपी नीरज यादव को पुलिस ने पकड़ लिया। एसपी सिटी बृजेश श्रीवास्तव ने बताया कि नीरज यादव के खिलाफ धमकी देने और गाली गलौज करने का मुकदमा कोतवाली में दर्ज किया जा रहा है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। नीरज हमीरपुर का रहने वाला है। जांच के बाद ही पता चलेगा कि उसने कॉल करके धमकी क्यों धमकी दी। कुछ माह पूर्व भी मेयर अभिलाषा गुप्ता के पति मंत्री नंद गोपाल नंदी को भी कॉल करके व मैसेज से हत्या की धमकी दी गई थी। कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ था। धमकाने वाला आरोपी भी हमीरपुर का रहने वाला था। उसने बांदा से कॉल किया था। हालांकि पुलिस का कहना है कि इस मामले का उस धमकी से कोई संबंध नहीं सामने आया है । फिर भी पुलिस हर एंगल पर जांच कर रही है।


केदार के कपाट खुलने की घोषणा

एस के विरमानी


उखीमठ। इस यात्रा वर्ष  द्वितीय केदार मद्महेश्वर के कपाट 11 मई को खुलेंगे। कार्यक्रम निम्नवत है।7 मई को भगवान मदमहेश्वर गर्भगृह से सभा मण्डप में ।


8 मई को पारम्परिक छाबड़ी 9 मई ऊखीमठ से रात्रि विश्राम हेतु रांसी के लिए प्रस्थान,10 मई को रात्रि विश्राम हेतु रांसी से गौंडार। 11 मई को गौंडार से मदमहेश्वर धाम प्रस्थान एवं 11 मई को ही सिंह लग्न में  आम भक्तों के दर्शन हेतु  कपाट खोल दिए जायेंगे। तुंगनाथ मंदिर के कपाट इस यात्रा वर्ष 20 मई को खुलेंगे कार्यक्रम निन्नवत है।18 मई को मक्कुमठ में पूणखी एवं रात्रि विश्राम भूतनाथ मन्दिर मक्कुमठ में 19 मई को भूतनाथ मन्दिर मक्कुमठ से रात्रि विश्राम हेतु चोपता ।


20 मई को चोपता से तुंगनाथ मंदिर एवं 20 मई  बुधवार को  कर्क लग्न अश्वनि नक्षत्र 11:30मिनट पर भगवान तुंगनाथ जी कपाट आम भक्तों के लिए खोल दिए जायेंगे।


पीएमओ निर्देश,मंत्रालयों में कामकाज

नई दिल्ली। कोरोनावायरस को फैलने से रोकने के लिए देशभर में लागू लॉकडाउन के खत्म होने से एक दिन पहले मोदी सरकार के कई मंत्रियों ने आज से दफ्तरों से काम करना शुरू किया है। लॉकडाउन का मौजूदा चरण 14 अप्रैल (मंगलवार) को खत्म होना है। हालांकि, इसके बढ़ने के संकेत दिए जा रहे हैं। सूत्रों ने शनिवार को जानकारी दी थी कि प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की ओर से सभी मंत्रियों से सोमवार से आने के लिए कहा गया है। इससे पहले, ज्यादातर मंत्री घर से काम कर रहे थे। इसी क्रम, आज से दफ्तर ज्वाइन करने वाले खेल एवं युवा मामलों के मंत्री किरण रिजिजू भारतीय खेल प्राधिकरण पहुंचे। उन्होंने कहा, “केवल वरिष्ठ अधिकारी और जरूरी स्टाफ ही आज से कार्यालय आएंगे। हम कोरोनावायरस से जुड़ी सभी दिशा-निर्देशों का पालन करेंगे। देश में कोरोना वायरस संक्रमण रोकने की चुनौती के बीच केंद्र सरकार अब ‘जान भी-जहान भी’ रणनीति के तहत सरकारी कामकाज को पटरी पर लाने की क़वायद में जुट गई है। रविवार को राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बैठक की थी। इसके बाद पीएम मोदी ने लॉकडाउन को आगे बढ़ाने के संकेत दिए। हालांकि, अर्थव्यवस्था को बचाने के लिए कुछ क्षेत्रों और मामले में ढील देने पर भी विचार किया जा रहा है।


सूत्रों के अनुसार, पीएमओ की ओर से केंद्र सरकार के सभी मंत्रियों से कहा गया था कि वे सोमवार से अपने-अपने कार्यालयों में जाना शुरू कर दें। सभी मंत्री दफ्तरों से काम करेंगे। दफ्तरों में काम करते समय सोशल डिस्टेसिंग का ध्यान रखने के लिए कहा गया है। संयुक्त सचिव से ऊपर के स्तर के सभी अधिकारियों को दफ्तर जाने के लिए कहा गया है। नीचे के स्तर के  कर्मचारी रोटेशन पर आएंगे।


इस बीच, लॉकडाउन हटाने के लिए कई चरणों में काम शुरू हो गया है। देश को तीन जोन में बांटे जाने की कवायद शुरू की जा रही है। इसके तहत ग्रीन, ऑरेंज और रेड जोन बनाए जा रहे हैं। लॉकडाउन को इन्हीं जोन के हिसाब से लागू किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुख्यमंत्रियों की मैराथन बैठक में लॉकडाउन को दो हफ्ते बढ़ाने पर सहमति भले बनी हो, लेकिन यह भी आम राय है कि इसे धीरे-धीरे हटाया जाए। पीएम ने ‘जान भी, जहान भी’ की बात कहकर साफ कर दिया है कि वे कोरोना से लोगों की जान बचाने के साथ ही उनकी आजीविका और अर्थव्यवस्था को भी बचाना चाह रहे हैं। अब चरणबद्ध ढंग से एक-एक कर कदम बढ़ाया जाएगा।


प्रशासन घर-घर पहुंचाएगा भोजन

रायपुर। जनप्रतिनिधि और एनजीओ, सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाएं राशन और खाना नहीं बाटेंगे। अब ज़िला प्रशासन ही घर-घर खाना पहुंचायेगा। यह आदेश नगरीय प्रशासन मंत्रालय ने जारी किया है। जारी आदेश में कहा गया है कि संदर्भित पत्रों के माध्यम से महापौर, अध्यक्ष एवं पार्षद निधि से राशन सामग्री क्रय करने COVID-19 के लॉकडाउन के दौरान अनुमति दी गई है। इसके अतिरिक्त निकायों में विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं एवं दानदाताओं द्वारा भी राशन सामग्री जरूरतमंदों को प्रदाय की जा रही है। निकायों में अनेक जनप्रतिनिधियों, एजेन्सियों, संस्थाओं एवं व्यक्तियों द्वारा आवश्यक सामग्री वितरण किए जाने के कारण, जन स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए अति आवश्यक ‘फिजिकल डिस्टन्सिंग’ के सिद्धांत का पालन नहीं किए जाने की संभावना बनी रहती है। इसके साथ ही लॉकडाउन का पूर्ण पालन भी सुनिश्चित किए जाने में कठिनाई आ रही है।


नागरिकों की सुरक्षा के दृष्टिकोण से यह निर्देशित किया जाता है कि उपरोक्तानुसार क्रय/प्राप्त सामग्री का वितरण केवल जिला प्रशासन के माध्यम से किया जाए। इस कार्य के लिए इच्छुक संस्थाओं एवं दानदाताओं से भी यह निवेदन किया जाए कि, वह ऐसी समस्त सामग्रियां जिला प्रशासन को उपलब्ध कराएं। नगरीय निकाय, ऐसे समस्त जनप्रतिनिधियों एवं दानदाताओं के सम्मान स्वरूप, सोशल मीडिया में उनका धन्यवाद ज्ञापित कर सकते हैं, जिससे अन्य नागरिकों को भी प्रेरणा मिल सके।


सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सावधानी बरतें, सतर्क रहें।


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस    (हिंदी-दैनिक)


अप्रैल 14, 2020, RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-247 (साल-01)
2. मंगलवार, अप्रैल 14, 2020
3. शक-1942, वैशाख, कृष्ण-पक्ष, तिथि-सप्तमी, विक्रमी संवत 2077।


4. सूर्योदय प्रातः 06:04,सूर्यास्त 06:48।


5. न्‍यूनतम तापमान 21+ डी.सै.,अधिकतम-35+ डी.सै.।


6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा।
7. स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहींं है।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.:-935030275
 (सर्वाधिकार सुरक्षित)


 


रविवार, 12 अप्रैल 2020

273 लोगों की मौत, 8447 संक्रमित

नई दिल्ली। भारत में कोरोनावायरस तेजी से पैर पसार रहा है। भारत में कोविड-19 (COVID-19) से अब तक 273 लोगों की मौत हो चुकी है और कोरोना संक्रमण के 8447 मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से रविवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के कुल 918 नए मामले आए हैं और 31 लोगों की जान गई है। हालांकि, थोड़ी राहत वाली बात यह है कि इस बीमारी से अब तक 765 लोग ठीक हुए हैं। बता दें कि देश में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए 21 दिनों का लॉकडाउन किया गया और यह 14 अप्रैल तक रहेगा। लेकिन इस बीच देश में कोरोना की स्थिति को देखते हुए 30 अप्रैल तक लॉकडाउन का बढ़ाया जा सकता है।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस पर बातचीत में लॉकडाउन बढ़ाने के विषय पर चर्चा की। पीएम मोदी ने संकेत दिए हैं कि लॉकडाउन को दो हफ्तों के लिए (30 अप्रैल तक) बढ़ाया जा सकता है। साथ ही लॉकडाउन को 30 अप्रैल से आगे बढ़ाये जाने की संभावनाओं से भी इनकार नहीं किया है। बैठक में, अधिकांश राज्यों ने भी माना कि कोरोना से लड़ने के लिए लॉकडाउन को बढ़ाना जरूरी है। देश में कोरोनावायरस (Covid-19) मामलों की संख्या बढ़कर 8,000 के पार चली गई है जबकि इस वायरस से मरने वालों की संख्या 270 से ऊपर पहुंच गई है। केंद्र और राज्य सरकारें कोरोनावायरस संक्रमण को रोकने के लिए सभी जरूरी कदम उठा रही हैं।


भूकंप से थर्राया दिल्ली-एनसीआर

नई दिल्ली। दिल्ली और एनसीआर में तेज बुकम्प के झटके महसूस किए गए हैं। डर से लोग घरों के बाहर निकल पड़े । भूकंप के हलके झटके रविवार की शाम को महसूस किए गए। इसके बाद लोगों में दहशत का माहौल था और कोरोना वायरस के चलते संपूर्ण लॉकडाउन के बीच भारी संख्या में अपने घरों में रह रहे लोग बाहर निकलते हुए देखे गए। ऐसा बताया जा रहा है कि इसका रिएक्टेर स्केल की तीव्रता 4 के आसपास बताई जा रही है। क्योंकि ऐसे वक्त में डर का माहौल देखा जाता है। हालांकि, 6 के ऊपर तीव्रता होती है तो वहीं ज्यादा खतरनाक भूकंप माना जाता है।


2044 नए संक्रमित, 643 लोगों की मौत

पेरिस। पेरिस के अस्‍पतालों में आइसीयू में भर्ती होने वाले कोरोना रोगियों की संख्‍या में गिरवाट दर्ज की गई है। हालांकि, कोरोना वायरस से 24 घंटे के दौरान 643 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके साथ फ्रांस में वायरस के कारण कुल मौत 13,832 तक पहुंच गई है। स्वास्थ्य महानिदेशक जेरिस सॉलोमन ने कहा पिछले 24 घंटों में 2,044 नए रोगियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, 6,883 रोगी गहन देखभाल इकाइयां (ICU) में भर्ती हैं।  


सोमवार को राष्‍ट्र को संबोधित करेंगे फ्रांस के राष्‍ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉनः फ्रांस के राष्‍ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने कहा कि 17 मार्च से लागू राष्‍ट्रव्‍यापी लॉकडाउन की अविध 15 अप्रैल से आगे बढ़ाने के लिए सोमवार को राष्‍ट्र को संबोधित करेंगे। उन्‍होंने कहा कि हमें पूरी तरह से सतर्क रहना जारी रखना चाहिए। उन्‍होंने कहा कि सामाजिक दूरी और लॉकडाउन ही मौजूदा समस्‍या का समाधान है। इस बीच एक अधिकारी ने कहा कि कोरोना के प्रसार के चलते अस्‍पतालों पर काफी दबाव बना हुआ है। उक्‍त अधिकारी ने कहा कि अभी यह महामारी वक्र तेजी से ऊपर की ओर जा रहा है। इसलिए हमें अतिरिक्‍त सावधानी बरतने की जरूरत है।


डिस्टेंस न रखने वालों पर धारा 188

अतुल त्यागी जिला प्रभारी


हापुड़। जिलाधिकारी अदिति सिंह द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में कार्य करते हुए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने उपजिलाधिकारी धौलाना एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी के साथ मिलकर पिलखुवा के किराना स्टोरो का निरीक्षण कर निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर आवश्यक वस्तुओं को बेचने, खाद्य पदार्थों की मूल्य सूची ना लगाना एवं सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान न रखने वालों पर धारा 188 के तहत एफ आई आर की गई दर्ज।


जिलाधिकारी अदिति सिंह द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में कार्य करते हुए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम द्वारा आज उपजिलाधिकारी धौलाना एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी के साथ मिलकर पिलखुवा के किराना स्टोरो का निरीक्षण किया गया।  निरीक्षण के दौरान मै0गर्ग किराना स्टोर प्रतिष्ठान स्वामी खाद्य कारोबार कर्ता मोहित गर्ग पुत्र विनोद गर्ग रेलवे रोड पिलखुवा जनपद हापुड़ एवं रामनाथ  दीपक कुमार किराना स्टोर  प्रतिष्ठान स्वामी खाद्य कारोबार कर्ता दीपक कुमार पुत्र विजय कुमार गर्ग घास मंडी, पिलखुवा हापुड़ के उक्त प्रतिष्ठानों पर निरीक्षण के दौरान  आपदा काल महामारी कोविड-19 के समय जिला प्रशासन  हापुड़ द्वारा जारी खाद्य पदार्थों की  निर्धारित मूल्य सूची ( रेट लिस्ट) से अधिक मूल्य रेट पर खाद्य पदार्थों  उड़द, मूंग ,चना दाल एवं चावल को निर्धारित मूल्य से अधिक पर विक्रय करते/ बेचते हुए पाया गया। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने आदि सरकारी आदेशों की अवहेलना करने के कारण उपरोक्त प्रतिष्ठानों पर आपदा काल में आईपीसी की धारा 188 के तहत एफ आई आर दर्ज कराई गई। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी धौलाना विशाल यादव, पुलिस क्षेत्राधिकारी पिलखुवा,  पवन कुमार अभिहित अधिकारी, सतीस कुमार मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी, धर्मपाल सिंह, संदीप कुमार उपस्थित रहे। यह जानकारी जिला अभिहित अधिकारी हापुड द्वारा दी गई है।


कैदियों के तीसरे समूह को रिहा किया

काबुल। अफगानिस्तान सरकार 100 तालिबान कैदियों के तीसरे समूह को रिहा करने की तैयारी कर रही है। टोलो न्यूज की एक रिपोर्ट के हवाले से समाचार एजेंसी आइएएनएस ने बताया कि राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता जावेद फैसल ने इसकी जानकारी दी लेकिन बिना ये बताए कि यह कब होगा।जावेद फैसल की ओर से यह टिप्पणी सरकार के 100 कैदियों के पहले जत्थे को रिहा करने के बाद आया, इसके अगले दिन 100 और कैदियों को भी रिहा गया।


सरकार ने शांति प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए 1500 तालिबान कैदियों को रिहा करने की घोषणा की है। शांति मामलों के राज्य मंत्रालय के प्रवक्ता नाजिया अनवरी ने कहा कि हम तालिबान को बातचीत शुरू करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए कानून के ढांचे के भीतर कोई कोशिश नहीं छोड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि दोनों गुटों को प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए प्रयास करना चाहिए। 29 फरवरी को दोहा में साइन किए गए यूएस-तालिबान शांति समझौते के आधार पर तालिबान समूह के 5000 कैदियों को अफगान सरकार द्वारा रिहा किया जाना चाहिए और आंतकवादी समूह के 1,000 कैदियों को अफगान वार्ता शुरू करने के लिए छोड़ा जाना चाहिए।


20 हजार से अधिक ने की सीमा पार

काबुल। पाकिस्तान में कोरोना वायरस से हालात बेहद खराब हैं। इमरान खान की तमात कोशिशों के बाद भी मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। पाकिस्तान में लॉकडाउन की वजह से हजारों अफगानी नागरिक फंसे हुए हैं। इस बीच अपने फंसे नागरिकों को निकालने के लिए पाकिस्तान और अफगानिस्तान ने तोरखम सीमा खोल दी है। इस दौरान चार दिनों में लगभग 20 हजार से अधिक अफगान नागरिकों ने सीमा पार की है।


अधिकारियों ने शुक्रवार को डॉन न्यूज को बताया कि आखिरी दिन ज्यादा भीड़ नहीं थी। सीमा बंद होने से पहले ही 1,100 अफगान नागरिक वापस चले गए थे। जिसमें से ज्यादातर पुरुष थे। उन्होंने बताया कि चार दिनों के दौरान कुल 20,066 अफगान नागरिकों ने सीमा पार की है।अधिकारियों ने कहा कि दूसरे और तीसरे दिन (7 और 8 अप्रैल) उनके लिए बहुत कठिन साबित हुए। इन दो दिनों में लगभग 18,000 अफगान नागरिक ने सीमा पार की। इसमें पुरुष, महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे। उन्होंने कहा कि पहले दिन,हमने केवल 1,000 अफगान नागरिकों को वापस जाने की अनुमति दी, जिनके पास सभी वैध यात्रा दस्तावेज थे।


बांग्लादेशः 7 जमाती कोरोना पॉजिटिव

सीतापुर/ ढाका। उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में सोमवार को बांग्लादेश के रहने वाले सात जमाती कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनके साथ तब्लीगी जमात का महाराष्ट्र का रहने वाला एक व्यक्ति भी संक्रमित है। कुल आठ लोगों की रिपोर्ट आने के बाद जिलेवासियों की चिंता बढ़ गई है। प्रशासन ने प्रभावित इलाके को सील कर दिया है। साथ ही संक्रमितों को अस्पताल में भर्ती किया गया है। हालांकि, प्रशासन संक्रमितों को मेडिकल कॉलेज लखनऊ ले जाने की तैयारी कर रही है।


33 जमातियों में 8 कोरोना पॉजिटिवः सीएमओ आलोक कुमार ने बताया- पिछले दिनों प्रशासन द्वारा की गई जांच पड़ताल में खैराबाद इलाके के अर्जुनपुर में कुल 33 जमाती मिले थे, इनमें बांग्लादेश के 10 जमाती थे। ये सभी दिल्ली के मरकज से लौटे थे। इनके साथ एक सहयोगी महाराष्ट्र और एक आसाम का था। बांग्लादेशियों के पासपोर्ट जब्त किए जा चुके हैं, साथ ही एफआईआर भी दर्ज हुई थी। इन सभी को जेएलएमडी कॉलेज में क्वारैंटाइन कराकर इनके सैम्पल जांच के लिए भेजे गए थे। सोमवार कोमिली रिपोर्ट के अनुसार इनमें से 8 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। खैराबाद इलाके को सील कर दिया गया है। प्रभावित इलाके को किया गया सीलः दो दिन पहले ही डीएम-एसपी ने जेएलएमडी कॉलेज का दौरा कर इस पूरे मामले की गहराई से पड़ताल की थी। इस मामले में स्थानीय पुलिस द्वारा वीजा के नियमों का उल्लंघन करने के आधार पर केस दर्ज कराया गया था। बाद में एसपी ने इस मामले में अन्य धाराओं की बढ़ोतरी के निर्देश भी दिए थे। डीएम अखिलेश तिवारी का कहना है कि संक्रमितों को अब क्वारैंटाइन सेंटर से निकालकर हॉस्पिटल में भर्ती कराया जा रहा है और इस इलाके को पूरी तरह से सील कर दिया गया है।


बांग्लादेशः तेज गेंदबाज ने लिया संन्यास

ढाका। बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मोहम्मद शरीफ ने क्रिकेट के सभी प्रारुपों से संन्यास ले लिया है। शरीफ ने 2001 से 2007 तक बांग्लादेश के लिए 10 टेस्ट और नौ वनडे मैच खेले हैं।


उन्होंने घरेलू क्रिकेट में 393 प्रथम श्रेणी मैच और लिस्ट-ए में 185 मैच खेले हैं। शरीफ ने क्रिकबज से कहा, मैंने क्रिकेट के सभी प्रारुपों से संन्यास लेने का फैसला किया है। हालांकि मैं अभी और दो साल खेलना चाहता था। उन्होंने कहा, मैं बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के साथ आने वाले दिनों में काम करना चाहता हूं। अगर संभव हो तो मैं अपना अनुभव साझा करना चाहूंगा। शरीफ ने अप्रैल 2001 में बुलावायो में जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच से पदार्पण किया था। उन्होंने उसी दौरे पर टेस्ट में भी पदार्पण किया था। दोनों मैचों में उन्होंने एक-एक विकेट लिए थे।


कोरियाः विशेषज्ञों के लिए नई चुनौती

सियोल। नोवल कोरोनावायरस पूरी दुनिया में पैर पसार चुका है। अबतक 17 लाख से ज्यादा लोग इस खतरनाक महामारी का शिकार हो चुके हैं, जबकि एक लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। इधर दक्षिण कोरिया से एक डराने वाली बात सामने आई है। यहां 91 ऐसे मरीज मिले है, जिन्हें पहले कोविड-19 (COVID-19) संक्रमण होने पर इलाज मिल चुका है। इस घटना के बाद स्वास्थ्य विशेषज्ञों के सामने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। अधिकांश देश का मानना है कि संक्रमित शख्स का इलाज करने के बाद उनमें प्रतिरोधक क्षमता रहेगी ताकि वह फिर चपेट में नहीं आए। ऐसे में दक्षिण कोरिया से आए मामलों ने चिंता में डाल दिया है।


कोरिया रोग नियंत्रण व रोकथाम केंद्र ने इस मामलों से संबंधित टीम दाएगू शहर में भेजी है। यहां देश के आधे मामले मिले थे। केंद्र निदेशख जियोंग यून काइयोंग ने कहा कि वायरस इन लोगों में फिर से नहीं आया, बल्कि फिर से सक्रिय हुआ है। वहीं फॉल्स निगेटिव टेस्ट भी वजह हो सकती है। स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता सोन यंग-रे ने कहा कि किसी भी रोगी को तभी पूरी तरह ठीक करारा दिया जा रहा, जब 24 घंटे के अंदर में उसकी दो जांच रिपोर्ट निगेटिव आई हो।


ज्योतिरादित्य सिंधिया सरकार में शामिल

पूर्व मंत्री एवं दतिया विधायक डॉ. नरोत्तम मिश्रा की सियासत ने बिगाड़ दिया कमलनाथ दिग्विजय का खेल: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के ऑपरेशन लॉट्स में पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को कराया शामिल


पंकज पाराशर


भोपाल l राष्ट्रीय राजनीति में मध्य प्रदेश के  दैदिप्यमान नक्षत्र के रूप में अपनी मेहनत, सरलता, मृदुभाषी और भाजपा के दिग्गजों में विश्वास के कारण एक अलग पहचान बना चुके पूर्व मंत्री एवं दतिया विधानसभा विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. नरोत्तम मिश्रा भाजपा के शीर्ष नेता और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के हर भरोसे पर चाणक्य के रूप खरे उतरे हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने डॉ. नरोत्तम मिश्रा को जो भी कार्य सौंपा, उसे बखूबी पूरा किया है। चाहे उत्तर प्रदेश बिधानसभा के चुनाव का प्रभार रहा हो या लोकसभा का प्रभार दोनों चुनाव में कुशल रणनीति और संगठन क्षमता से मिले कार्यों का सफलता पूर्वक निर्बहन किया, साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह  के हर संकट में सहारा बनकर सरकार में संकट मोचक की भूमिका में रहे। पिछले बिधानसभा चुनाव में भाजपा पांच छह सीटों की कमी के कारण सरकार नहीं बना सकी और कांग्रेस छोटी सी जीत को पचा न सकी और एक साल के आंतरिक कलह जनता के बीच एक्सपोज हो गई। कांग्रेस की कमजोर कड़ी और दिग्विजय का अति मेहतबाकाक्षीं होना और कमलनाथ का एहंकार कांग्रेस की चला चली की बेला बन गई l कांग्रेस का जो एपिसोड चला उसने पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को हांसिये पर ला खड़ा किया। बस भाजपा ने पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के मन को भांपा और भाजपा ने ऑपरेशन लॉट्स अभियान को गति दी। अभियान की कमान खुद गृह मंत्री अमित शाह ने संभाली और पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से बात करने के लिए मध्य प्रदेश भाजपा के चाणक्य पूर्व मंत्री एवं दतिया विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. नरोत्तम मिश्रा समेत कुछ और नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी। इधर बात बनी की पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भाजपा के हुए और कमलनाथ और दिग्विजय के शेयर भाव औंधे मुंह गिरे यानि सरकार चली गई। कमलनाथ और दिग्विजय हाथ मलते रह गए। इस पुरे एपिसोड में कांग्रेस के इस्तीफा देने बाले बिधायक चट्टान  की तरह पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ खड़े रहे।


 


हरियाणा-दिल्ली में पहली रैली को संबोधित किया

हरियाणा-दिल्ली में पहली रैली को संबोधित किया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कांग्रेस पर अपना हमला तेज ...