रविवार, 12 अप्रैल 2020

कैदियों के तीसरे समूह को रिहा किया

काबुल। अफगानिस्तान सरकार 100 तालिबान कैदियों के तीसरे समूह को रिहा करने की तैयारी कर रही है। टोलो न्यूज की एक रिपोर्ट के हवाले से समाचार एजेंसी आइएएनएस ने बताया कि राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता जावेद फैसल ने इसकी जानकारी दी लेकिन बिना ये बताए कि यह कब होगा।जावेद फैसल की ओर से यह टिप्पणी सरकार के 100 कैदियों के पहले जत्थे को रिहा करने के बाद आया, इसके अगले दिन 100 और कैदियों को भी रिहा गया।


सरकार ने शांति प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए 1500 तालिबान कैदियों को रिहा करने की घोषणा की है। शांति मामलों के राज्य मंत्रालय के प्रवक्ता नाजिया अनवरी ने कहा कि हम तालिबान को बातचीत शुरू करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए कानून के ढांचे के भीतर कोई कोशिश नहीं छोड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि दोनों गुटों को प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए प्रयास करना चाहिए। 29 फरवरी को दोहा में साइन किए गए यूएस-तालिबान शांति समझौते के आधार पर तालिबान समूह के 5000 कैदियों को अफगान सरकार द्वारा रिहा किया जाना चाहिए और आंतकवादी समूह के 1,000 कैदियों को अफगान वार्ता शुरू करने के लिए छोड़ा जाना चाहिए।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...