सोमवार, 20 जनवरी 2020

पीएम मोदी ने की 'परीक्षा पर चर्चा'

नई दिल्ली। आगामी परीक्षा के मद्देनजर सोमवार को परीक्षा पे चर्चा का आयोजन किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली तालकटोरा स्टेडियम से टेली कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देशभर के स्कूली छात्र छात्राओं के साथ बातचीत करते हुए उनके सवालों का समाधान दिया। इससे पहले प्रधानमंत्री ने बच्चों के प्रदर्शनी का भी जायजा लिया। परीक्षा पे चर्चा  2020 के कार्यक्रम में करीब 2000 बच्चों ने हिस्सा लिया जिनमें से 1050 बच्चों का चयन निबंध प्रतियोगिता के जरिए किया गया था। देशभर के बच्चों के साथ बिलासपुर के महारानी लक्ष्मी बाई स्कूल और अन्य स्कूलों में भी बच्चों ने टीवी पर इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा।
 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेहद सहजता  और आत्मीयता के साथ बच्चों से मुखातिब हुए ।उन्होंने चंद्रयान अभियान की चर्चा करते हुए कहा कि नाकामी के डर से हमें प्रयास नहीं छोड़ना चाहिए क्योंकि विफलताओं से ही सफलता निकल कर सामने आती है ।उन्होंने कहा कि लगातार प्रयास हम में उत्साह जगाती है और विफलता का मतलब ही यही है कि अब सफलता निश्चित है। उन्होंने कहा कि अगर हम विफलता से ठहर गए तो फिर आगे नहीं निकल पाएंगे। जीवन में  जीवटता और कर्तव्य परायणता के साथ आत्मविश्वास का उदाहरण देते हुए उन्होंने 2001 कोलकाता टेस्ट सीरीज का जिक्र किया जिसमें भारत ने फॉलो ऑन के बाद भी लक्ष्मण और द्रविड़ की यादगार पारी और हरभजन सिंह की धारदार गेंदबाजी के चलते वह टेस्ट जीता था। वहीं उन्होंने साल 2002 में वेस्टइंडीज के मैच में अनिल कुंबले के चोट लगने के बाद भी जीवटता के साथ मैच खेलने का भी जिक्र किया । एक छात्र के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि प्रतिभा का मूल्यांकन परीक्षा से प्राप्त अंकों से नहीं किया जाता जा सकता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने परीक्षा को जीवन का एक पड़ाव बताया । उन्होंने कहा कि  स्कूली परीक्षा के अलावा पूरे जीवन भर परीक्षाओं का क्रम चलता रहता है।
 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बच्चों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि सभी बच्चों को पढ़ाई के अलावा अन्य गैर शैक्षणिक गतिविधियों में भी निरंतर भाग लेना चाहिए। वहीं उन्होंने साइंस और टेक्नोलॉजी पर चर्चा करते हुए कहा कि टेक्नोलॉजी से भयभीत होने की जरूरत नहीं है बल्कि टेक्नालॉजी को अपना साथी बनाना चाहिए ।इसके साथ उन्होंने यह भी जरूर जोड़ा कि मौजूदा स्मार्टफोन व्यक्ति का समय खा रहा है इसलिए उन्होंने स्मार्ट फोन को परे रखकर परिवार के साथ वक्त बिताने पर जोर दिया। उन्होंने कहा, तकनीक का गुलाम होने की जगह तकनीक पर अपना नियंत्रण रखना चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी मातृभाषा और देश की अन्य भाषाओं को सीखने पर भी जोर देते हुए कहा कि सभी को रोज डिक्शनरी से 10 नए शब्द जरूर सीखना चाहिए। तकनीक के प्रति स्वयं के आकर्षण का भी जिक्र करते हुए उन्होंने यह सुझाव भी दिया कि रोज एक घंटा तकनीक को परे रखकर परिवार के सदस्यों को समय दे। इसके लिए उन्होंने टेक्नोलॉजी फ्री रूम की भी सलाह दी। कर्तव्य और अधिकार पर बोलते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारा जोर कर्तव्यों पर होना चाहिए अधिकार तो खुद ब खुद हासिल होंगे ही। वहीं उन्होंने स्वदेशी उत्पादो की खरीदी पर भी जोर दिया। अभिभावकों को सलाह देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बच्चों पर वे अपनी अपेक्षाओं का बोझ ना लादे, बल्कि बच्चों को सही दिशा में प्रोत्साहित अवश्य करें । बच्चों के लिए पढ़ने का कौन सा वक्त बेहतर होगा इस पर बोलते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि बच्चों को देर रात की बजाय सुबह-सुबह पढ़ना चाहिए जिससे पाठ्यक्रम बेहतर याद होगा हालांकि उन्होंने इसके लिए व्यक्तिगत रूचि पर अधिक जोर दिया। सोमवार को स्कूली बच्चों के लिए आयोजित परीक्षा पे चर्चा  कार्यक्रम के दौरान देशभर के स्कूल के बच्चों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से टेली कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अपने सवाल किए ।सवाल करने वाले बच्चों में अधिकांश जवाहर नवोदय विद्यालय और केंद्रीय विद्यालय के बच्चे शामिल थे ।वही बिलासपुर के बच्चों ने भी पूरे कार्यक्रम को मनोयोग से सुना और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बताए टिप्स आगामी परीक्षा में जरूर मददगार साबित होंगे।


उत्तर-भारत में हाड गलाने वाली ठंड

 मनोज सिंह ठाकुर 
नई दिल्ली। उत्तर भारत के अधिकतर इलाकों में रविवार को तापमान में गिरावट आई। वहीं कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश के पर्यटक स्थलों पर हाड़ गलाने वाली सर्दी पड़ रही है। राष्ट्रीय राजधानी में लोगों की सुबह कड़कड़ाती ठंड से हुई और अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस कम 16.7 डिग्री दर्ज किया गया जबकि न्यूनतम तापमान सात डिग्री रहा।


बर्फबारी और बारिश की संभावना: मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक उत्तर भारत के पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी और उत्तर पश्चिमी भारत के मैदानी इलाकों में बारिश होने की संभावना है। अगले दो तीन दिनों तक पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में बहुत घना कोहरा रहने की संभावना जताई है जबकि उत्तराखंड, उत्तरी राजस्थान, उत्तरी मध्यप्रदेश, पश्चिम बंगाल और बिहार में भी 22 जनवरी तक घना कोहरा हो सकता है।


सड़कों पर बर्फ की परत: कश्मीर घाटी और लद्दाख केंद्र शासित प्रदेश में रात का तापमान शून्य डिग्री से नीचे बना हुआ है और सड़कों पर बर्फ की परत जमी है जिससे लोगों को असुविधा हो रही है। कश्मीर और लद्दाख में रात का तापमान शून्य डिग्री से नीचे चल रहा है। श्रीनगर में रविवार को न्यूनतम तापमान शून्य से 2.8 डिग्री नीचे दर्ज किया गया, जो शनिवार के 1.4 डिग्री से भी एक डिग्री नीचे है। लेह में न्यूनतम तापमान माइनस 16.3 डिग्री : लद्दाख के लेह में न्यूनतम तापमान शून्य से 16.3 डिग्री नीचे दर्ज किया गया जबकि पिछली रात यह शून्य से 13.0 डिग्री नीचे था।


कश्मीर में दिन के दौरान धूप खिली रही, जिससे लोगों को कुछ राहत मिली। हिमाचल प्रदेश रविवार को भी शीतलहर की चपेट में रहा और कई पर्यटक स्थलों पर शून्य के नीचे तापमान दर्ज किया गया। कुफ्री में तापमान शून्य से 4.6 डिग्री : हिमाचल प्रदेश में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट आई है। कुफ्री में न्यूनतम तापमान शून्य से 4.6 डिग्री नीचे दर्ज किया गया। इसी प्रकार मनाली में शून्य से 4.4 डिग्री नीचे, डलहौजी में शून्य से 2.4 डिग्री नीचे और शिमला में शून्य से 0.6 डिग्री नीचे न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।


किलॉन्ग सबसे ज्यादा ठंडा: जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति का प्रशासनिक मुख्यालय किलॉन्ग राज्य की सबसे ठंडी जगह रही, जहां पर शून्य से 14.6 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। पूरे राज्य में अधिकतम तापमान भी सामान्य से एक से दो डिग्री नीचे दर्ज किया गया। राज्य में सबसे अधिक तापमान 21 डिग्री ऊना में दर्ज किया गया।


ऊपरी इलाकों बर्फबारी: शिमला सहित राज्यों के कई ऊपरी इलाकों बर्फबारी और निचले इलाकों में हल्की बारिश हुई है। पंजाब और हरियाणा भी रविवार को शीतलहर की चपेट में रहे और अधिकतर स्थानों पर सामान्य से कम तापमान दर्ज किया गया। पंजाब में आदमपुर सबसे ठंडी जगह रही जहां पर न्यूनतम तापमान 3 डिग्री दर्ज किया गया।


हिसार और सिरसा में में 5.3 डिग्री: लुधियाना में 6.7 डिग्री, पटियाला में 7.6 डिग्री, हलवारा में 7 डिग्री, बठिंडा में 5.3 डिग्री और गुरदासपुर में 8.1 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया। हरियाणा के हिसार में 5.3 डिग्री, अंबाला में 6.2 डिग्री, भिवानी में 6.1 डिग्री और सिरसा में 5.3 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया। केंद्रशासित प्रदेश चंडीगढ़ में रात में पारा 6.6 डिग्री पर पहुंच गया।


कोहरे की मार: कोहरे की वजह से अंबाला, हिसार, करनाल, नरनौल, भिवानी, अमृतसर, लुधियाना और पटियाला में सुबह दृश्यता कम रही। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में राजस्थान में भी तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट आई है। 2.5 डिग्री तापमान के साथ सीकर राज्य की सबसे ठंडी जगह रही। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में न्यूनतम तापमान 11.7 और अधिकतम तापमान 18.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। राज्य में मुजफ्फरनगर सबसे ठंडा स्थान रहा जहां पर न्यूनतम तापमान 6.1 डिग्री दर्ज किया गया।


राजस्थान में कड़ाके की सर्दी: राजस्थान में ठंड़ी हवाओं के चलते रविवार को भी कड़ाके की सर्दी का दौर जारी रहा। श्रीगंगानगर, चूरू, झुंझुनूं और कोटा में घने कोहरे के कारण लोगों को आवागमन में परेशानियों का सामाना करना पड़ा।
सीकर में न्यूनतम तापमान 2.5 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 4.4 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 4.5 डिग्री, श्रीगंगानगर में 5.0 डिग्री,बीकानेर में 6.3 डिग्री, जैसलमेर में 7.3 डिग्री, जोधपुर में 7.5 डिग्री, फलौदी में 7.8 डिग्री, बाड़मेर में 8.2 डिग्री सेल्सियस, कोटा-डबोक में 8.8-8.8 डिग्री सेल्सियस, अजमेर में 9.0 डिग्री सेल्सियस और जयपुर में 10.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।


सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को ढेर किया

श्री नगर। जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर के दौरान तीन आतंकियों को मार गिराया है। जम्मू कश्मीर के शोपियां में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन के तीन आतंकवादी मारे गए। इनमें पुलिस का एक भगोड़ा भी शामिल है। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों के मौजूद होने की गोपनीय सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने शोपियां जिले के वाची क्षेत्र में घेराबंदी करके तलाश अभियान शुरू किया।


राम ठाकुर के निधन पर शोक व्यक्त किया

भिलाई। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दुर्ग जिले के ग्राम जंजगिरी निवासी बुजुर्ग भरोसा राम ठाकुर के आकस्मिक निधन पर गहरा दुख प्रकट किया है। मुख्यमंत्री ने  ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति और उनके परिजनों को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिए प्रार्थना की है। ज्ञातव्य है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हर वर्ष दीपावली के दूसरे दिन ग्राम जंजगिरी में आयोजित गौरी गौरा पूजा कार्यक्रम में हिस्सा लेते हैं, जहां परंपरा अनुसार सभी विध्नों के नाश तथा मंगल कामना के लिए स्वर्गीय भरोसा राम ठाकुर मुख्यमंत्री को सोंटा लगाते थे। मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा है कि स्वर्गीय भरोसा राम ठाकुर से उनके वर्षों पुराने आत्मीय संबंध रहे हैं, वे हमारे सम्मानीय बुजुर्ग थे। उनका निधन मेरे लिए पारिवारिक क्षति है।


तीन राजधानी फार्मूले को मिलेगी मंजूरी

हैदराबाद। आंध्र प्रदेश में आज तीन राजधानी के फॉर्मूले को आज मंजूरी सकती है। आज ही जगन मोहन सरकार की कैबिनेट मीटिंग होगी। इसके बाद विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया है। माना जा रहा है कि इस कैबिनेट बैठक में तीन राजधानी के फॉर्मूले को मंजूरी दी जाएगी। इसके बाद विधानसभा में इस प्रस्ताव को पारित कराया जा सकता है। इस वजह से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।


दरअसल, पिछली कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने ‘तीन राजधानी के फॉर्मूले’ को लेकर एक कमेटी का गठन किया था। यह कमेटी आज अपनी रिपोर्ट कैबिनेट को सौंपेगी। इस रिपोर्ट को जगन कैबिनेट आज मंजूरी दे सकती है. इसके बाद इसे विधानसभा में पारित किया जाएगा। जगन सरकार के ‘तीन राजधानी के फॉर्मूले’ का विरोध हो रहा है। कैबिनेट बैठक और विधानसभा सत्र से पहले विजयवाड़ा, अमरावती, गुंटुर में करीब 8 हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है।


आंध्र प्रदेश के चीफ व्हीप गडिकोटा एस रेड्डी ने कहा कि मैं बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप और शिवरामन समिति की सिफारिशों के पक्ष में हूं। 5 करोड़ लोग इंतजार कर रहे हैं कि समिति की सिफारिशों को मंजूरी मिलेगी या नहीं। वहीं, वाईएसआर कांग्रेस के विधायक एआर रेड्डी ने कहा कि राज्य की राजधानी का विकेंद्रीकरण हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। पूर्व मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने अपने द्वारा किए गए किसी भी वादे को पूरा नहीं किया।


हलवा रस्म के बाद,आम बजट की छपाई

नई दिल्ली। आम बजट 2020 के दस्तावेजों की छपाई सोमवार को हलवा रस्म के साथ शुरू हो जाएगी। आम बजट इस साल ऐसे समय में पेश होगा, जब देश की आर्थिक विकास दर छह साल के निचले स्तर पर आ गई है और लगातार कमजोर मांग के कारण आर्थिक सुस्ती बनी हुई है।


देश में उपभोग और निवेश में कमी के कारण चालू वित्तवर्ष में राजकोषीय घाटा, कर राजस्व और विनिवेश के लक्ष्य को पूरा करना नामुमकिन लग रहा है। ऐसे में इस बार बजट से लोगों को काफी उम्मीदें बनी हुई हैं क्योंकि इस वक्त आर्थिक हालात निराशाजनक हैं। सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) विकास दर भी चालू वित्तवर्ष के आखिर में पांच फीसदी रहने की उम्मीद की जा रही है। आर्थिक आंकड़े खराब रहने के मौजूदा हालात में आम बजट 2020-21 से रोजगार सृजन, उपभोग और मांग में वृद्धि की उम्मीद की जा रही है। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण सोमवार को नॉर्थ ब्लॉक में हलवा रस्म की मेजबानी करेंगी, जिसके साथ बजट दस्तावेजों की छपाई का काम शुरू होगा।


क्या है हलवा रस्म?


हलवा रस्म के दौरान लोहे के बड़े बर्तन में हलवा तैया किया जाता है और वित्तमंत्री समेत वित्त मंत्रालय के कर्मचारियों को हलवा बांटा जाता है। इसके बाद नार्थ ब्लॉक के बेसमेंट में जहां बजट की छपाई होती है, वहां अगले 10 दिनों तक यह प्रक्रिया चलेगी और इसमें शामिल मंत्रालय के कर्मचारी वहां कैद रहेंगे। वित्तमंत्री एक फरवरी को आम बजट पेश करेंगी। चंद्रवती वर्मा


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस    (हिंदी-दैनिक)


जनवरी 21, 2020, RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-164 (साल-01)
2. मंगलवार, जनवरी 21, 2020
3. शक-1941, माघ - कृष्ण पक्ष, तिथि-एकादशी, संवत 2076


4. सूर्योदय प्रातः 07:11,सूर्यास्त 05:32
5. न्‍यूनतम तापमान -4 डी.सै.,अधिकतम-15+ डी.सै.,घना  कोहरे की संभावना।


समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा।
7. स्वामी, प्रकाशक, मुद्रक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.:-935030275
 (सर्वाधिकार सुरक्षित)


रविवार, 19 जनवरी 2020

रेलवे में उर्दू के स्थान पर संस्कृत प्रयोग

देहरादून। उत्तराखंड में रेलवे स्टेशनों पर लगे बोर्डो में उर्दू भाषा में लिखे नामों को अब बदल कर संस्कृत में लिखा जाएगा। उल्लेखनीय है कि संस्कृत उत्तराखंड की दूसरी आधिकारिक भाषा है। उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने पत्रकारों को बताया कि नाम बदलने का यह कदम रेलवे नियमावली के अनुरूप उठाया जा रहा है जिसमें कहा गया है कि प्लेटफॉर्म के साइनबोर्ड में रेलवे स्टेशनों का नाम हिंदी और अंग्रेजी के बाद संबंधित राज्य की दूसरी आधिकारिक भाषा में लिखा होना चाहिए। उन्होंने कहा,‘‘अब पूरे उत्तराखंड में रेलवे स्टेशनों के साइन बोर्ड में नाम हिंदी, अंग्रेजी और उर्दू के बजाए हिंदी ,अंग्रेजी और संस्कृत में लिखे जाएगें।’’ अधिकारी ने कहा,‘‘चूंकि उत्तराखंड की दूसरी आधिकारिक भाषा संस्कृत है इसलिए रेलवे स्टेशनों में उर्दू में लिखे नामों को बदल कर संस्कृत में किया जाएगा।’’ ये नाम अभी भी उर्दू में इसलिए हैं क्योंकि इसमें से अधिकतर नाम तब के हैं जब उत्तराखंड उत्तर प्रदेश का ही हिस्सा था। उत्तर प्रदेश की दूसरी आधिकारिक भाषा उर्दू है।


डीएम ने पोलियो ड्राप पिलाकर किया शुभारंभ

डीएम ने जिला महिला चिकित्सालय में नवजात शिशु को पोलियो दवा पिलाकर अभियान का किया शुभारंभ।


अयोध्या। जिला महिला चिकित्सालय में  डीएम अनुज कुमार झा ने पोलियो अभियान की नवजात बच्चों को दो बूंद पोलियो ड्रॉप पिलाकर किया शुभारंभ इस अभियान में अनुमानित  3,35065 बच्चों को  पोलियो ड्राप से आच्छादित किए जाने का  लक्ष्य है इस अभियान में 1271    बूथ के माध्यम से आज बच्चों को आच्छादित किया जाएगा और सोमवार से छुटे हुए बच्चों को 836 हाउस टू हाउस टीम द्वारा बच्चों को पोलियो ड्रॉप लाया जाएगा इस हेतु जनपद से जनपदीय नोडल अधिकारी भी नामित किए गए हैं इस मौके पर डीएम अनुज कुमार झा, प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सीबी द्विवेदी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ ए के सिंह, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ आरके देव, जिला शिक्षा सूचना अधिकारी बीपी सिंह, सीएमएस महिला चिकित्सालय डॉ ए के शुक्ला, यूएनडीपी से कौशलेंद्र सिंह, डब्ल्यूएचओ से मुकेश श्रीवास्तव, यूएनडीपी से पियो मनोज पांडे, सुमन श्रीवास्तव, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक मनोज त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे।


रसायनिक छिड़काव से मच्छरों का प्रकोप

रिपोर्ट:- अख्तर हुसैन


सेमरियावां(संतकबीरनगर)। सेमरियावां ब्लाक के क्षेत्रीय गांव में दवा का छिड़काव ना होने से ठंड के इस मौसम में भी मच्छरों का प्रकोप जारी है। गांव में पसरी गंदगी जल जमाव व जाम पड़ी नालियों से स्थिति विकराल रूप धारण कर चुकी है । मच्छर जनित बीमारियों के फैलने के बाद भी विभागीय जिम्मेदार मामले में चुप्पी साधे हुए हैं। मच्छरों के जारी प्रकोप ने लोगों की रातों की नींदों को हराम कर रखा है । क्षेत्रीय नागरिकों ने गांव में दवा छिड़काव करानये जाने की मांग किए हैं।
सेमरियावां क्षेत्र के गांव मे हर वर्ष शासन द्वारा दवा के नाम पर काफी धन खर्च किया जाता है जिसे जिम्मेदारों द्वारा बंदर बांट कर लिया जाता है। जिस कारण वर्तमान समय में मच्छरों का कहर जारी है। मच्छरों से बचाव के लिए जिम्मेदारों द्वारा दवा का छिड़काव ना कराए जाने से मच्छरों के बढ़ते प्रकोप से हर कोई हलकान है। ग्रामवासी मामले में व्यवस्था को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं जिससे शासन द्वारा दवा छिड़काव के नाम कागजी कोरम पूर्ति तक सीमित होकर रह गया है।
लेकिन विभागीय उदासीनता के कारण गांव में दवा का छिड़काव महीना बीत जाने के बाद भी ना कराए जाने से मच्छरों की संख्या ठंड के इस मौसम में भी दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है कूड़े करकट जलजमाव तथा गांव में पसरी गंदगी जाम पड़ी नालियां जन स्वास्थ्य के लिए खतरे की स्थिति पैदा किए हुए हैं। जिससे शासन द्वारा मच्छरों से बचाव के लिए किए गए उपाय बेकार साबित हो रहे हैं। क्षेत्रीय जागरूक नागरिकों ने शासन प्रशासन का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए गांव में लोगों को मच्छरों के कहर से निजात दिलाए जाने के उपाय कराए जाने की मांग की है।


जरूरतमंदो को वितरण किए 'गर्म टोपे'

अजमेर। शनिवार द स्मार्ट अजमेरियन के  द्वारा कडाके की ठण्ड में रात्री को गर्म टोपे वितरण किये गये! द स्मार्ट अजमेरियन के अध्यक्ष सोना धनवानी ने बताया कि नर सेवा ही नारायण सेवा है गरीबों व जरूरतमंदो की सेवा करने से उनके द्वारा दिये गये आशीर्वाद से एक खुशी मिलती है इसके तहत आज रात्री मे रेलवे स्टेशन, मदार गेट, व गांधी भवन चौराहा पर रिक्शा वाले , सफाई कर्मी व जरूरतमंदो को 50 गर्म टोपे बांटे गए इस अवसर पर द स्मार्ट अजमेरियन के उपाध्यक्ष दिनेश के शर्मा व महासचिव निखिल टंडन मौजूद थे।


ट्रंप ने जनरल हत्या की 'नई वजह' बताई

वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने ईरान के कुद्स फोर्स के जनरल कासिम सुलेमानी की हत्या की नई वजह बताई है। रिपब्लिकन पार्टी को दान देनेवालों के एक समूह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ईरान के टॉप जनरल हमले से पहले अमेरिका के बारे में बड़ी खराब बातें कर रहे थे। इसी वजह से उन्हें मारने का आदेश देना पड़ा। अमेरिकी न्यूज चैनल सीएनएन ने ट्रंप की पार्टी के लिए फंड जुटाने वाले एक शख्स के बयान के हवाले से कहा कि ट्रंप ने अपने संबोधन में कहा, हम उन्हें और कितना बर्दाश्त करते? ट्रंप ने वॉइट हाउस सिचुएशन रूम से सुलेमानी पर हमले का पूरा दृश्य देखा था। उन्होंने फ्लोरिडा के पाम बिच पर एक क्लब में आयोजित समारोह में उस दृश्य का जिक्र किया। ट्रंप ने कहा कि हमें सैन्य अधिकारी बता रहे थे कि वे (सुलेमानी और अन्य) साथ हैं। सैन्य अधिकारियों ने ट्रंप से कहा, सर, उनके पास 2 मिनट 11 सेकंड हैं। कोई भावना नहीं। 2 मिनट 11 सेकंड की जिंदगी बची है, सर। वे कार में हैं, वे हथियारों से लैस वाहन में हैं। सर, उनकी करीब 1 मिनट की जिंदगी बची है। 30 सेकंड, दस, 9, 8… ट्रंप ने कहा, और अचानक बड़ाम। अधिकारियों ने बताया, वे गए, सर। ट्रंप ने बताया, मैंने टोकते हुए पूछा वह (सुलेमानी) कहां हैं?
ट्रंप ने जनरल सुलेमानी पर एमक्यू-9 रीपर ड्रोन से हमले का इतना विस्तृत ब्योरा पहली बार दिया। सुलेमानी की हत्या का आदेश देने पर ट्रंप की जबर्दस्त आलोचना हुई थी। कुछ अमेरिकी सांसदों ने कहा कि राष्ट्रपति ने ऐसा कोई ठोस सबूत पेश नहीं किया कि सुलेमानी अमेरिका के लिए खतरा कैसे थे। ट्रंप ने इस बयान से एक दिन पहले ही ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामनेई को चेतावनी दी थी कि वह अमेरिका के लिए शब्दों का चयन करते वक्त सावधानी बरतें। ट्रंप के मुताबिक, खामनेई का शुक्रवार का भाषण सही नहीं था जिसमें उन्होंने अमेरिका को दुष्ट बताते हुए यूके, फ्रांस और जर्मनी को उसका प्यादा बताया।
ईरानी रिवॉल्युशनरी गार्ड के कुद्स फोर्स के कमांडर को अमेरिका ने 3 जनवरी ड्रोन हमले में मारा था जब वह अपने काफिले के साथ बगदाद में थे। ईरान ने इसका जवाब इराक के अल-असद और इबरिल स्थित दो अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर 22 मिसाइलें दाग कर दिया। उसके बाद दोनों देशों के बीच युद्ध छिडऩे की आशंका गहरी हो गई थी। हालांकि, बाद में अमेरिका ने संयम दिखाया और अब यह आशंका कमजोर हो गई।


अज्ञात वाहन ने एक छोटे भालू को कुचला

गरियाबंद। जिले के नवागढ़ वनमंडल में अज्ञात वाहन ने सुबह एक भालू को कुचल दिया। जिससे भालू की तुरंत मौत हो गई। वनविभाग के आला अधिकारी को जैसे ही इसकी जानकारी मिली, तुरंत ही घटनास्थल पर जाकर भालू के शव को अपने कब्जे में लिया। शव को पोस्टमार्टम नवागढ़ में कराया जा रहा है। साथ ही वनविभाग की टीम आसपास के इलाकों में वाहन की तलाश की जा रही है। साथ ही ट्रेप कैमरों की जांच की जा रही है। सीसीएफ वाइल्ड लाइफ एच एल रात्रे ने मामले की रिपोर्ट मांगी।


पीएसएल ने निकाली संरक्षण साईकिल-रेली

पर्यावरण व पेट्रोलियम संरक्षण को लेकर निकली साइकिल रैली पीएसएल की ओर से निकाली गई साईकिल रेली कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा


अजमेर। पीएसएल की ओर से पर्यावरण संरक्षण में पेट्रोलियम संरक्षण को लेकर एक साईकिल रैली का आयोजन किया गया साइकिल रैली सुबह कलेक्ट्रेट से शुरू हुई जिस को हरी झंडी कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा द्वारा दी गई कलेक्टर द्वारा साइकिल चलाकर इस रैली का शुभारंभ किया गया यह रैली रीजनल चौराहा पर जाकर समाप्त हुई करैक्टर विष्णु शर्मा ने कहा कि इस रैली का एक ही उद्देश्य था कि हमारे पर्यावरण पर पेट्रोलियम का संरक्षण किया जा सके जिस तरीके से देखा जा रहा है आजकल लोग गाड़ियों का ज्यादा इस्तेमाल करने लग गए बजाय साइकिल के अगर वह साइकिल का भी इस्तेमाल करेंगे तो उनके शरीर का विकास होगा और शरीर में चुस्ती फुर्ती तो बनी रहेगी साथ ही पर्यावरण की भी हम रक्षा कर सकेंगे और ईंधन की भी खपत कम होगी इसी उद्देश्य को लेकर इस रैली का आयोजन किया गया।


एसएचओ ने नेत्र जांच शिविर का किया शुभारंभ

फरीदाबाद। सामाजिक संस्था जनहित सेवा संस्था फरीदाबाद के सौजन्य से गांव जवां में देवी राम पब्लिक स्कूल के प्रांगण में आई केयर आई हॉस्पिटल नोएडा के सहयोग से निशुल्क विशाल नेत्र जांच एवं शल्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया ।शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि इंदु बाला महिला थाना प्रभारी बल्लभगढ़ ने अपने कर कमलों से रिबन काटकर किया ।उन्होंने अपने संबोधन में कहा की मानव सेवा सबसे बड़ा धर्म है ।संस्था की टीम की प्रशंसा करते हुए हौसला अफजाई की । संस्था की टीम ने मुख्य अतिथि का पौधा भेंट कर स्वागत किया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संस्था के अध्यक्ष संत सिंह हुड्डा ने बताया कि संस्था समय-समय पर आपसी सहयोग से इस तरह के शिविरों का आयोजन करती रहती है ।शिविर के मुख्य संयोजक समाजसेवी विष्णु मलिक ने सभी का अभिनंदन कर आभार व्यक्त किया। मलिक ने बताया कि शिविर में 410 लोगों की निशुल्क जांच की गई व 222 लोगों को मुफ्त चश्मे वितरित किए गए एवं 14 मरीज मोतियाबिंद के चयनित किए गए । निशुल्क ऑपरेशन के लिए हॉस्पिटल ले गए। शिविर में सभी मरीजों को निशुल्क दवाइयां वितरित की गई। शिविर में मुख्य रूप से जनहित सेवा संस्था के अध्यक्ष संत सिंह हुड्डा, मुख्य सचिव देवी चरण, शिविर के मुख्य संयोजक समाजसेवी विष्णु मलिक ,वीरेंद्र गॉड ,गोपाल ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉक्टर प्रवेश लांबा मास्टर देवेंद्र मलिक ,सुभाष ,विनय चौधरी ,विपिन हुड्डा, सुरेंद्र तेवतिया ।आई केयर अस्पताल की पूरी टीम व स्कूल के समस्त अध्यापक गण एवं गांव के गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।


वन 20-20 मैच का किया गया आयोजन

खेल के बहाने मेल होना काफी महत्वपूर्ण - अजयमेरु प्रेस क्लब अध्यक्ष रमेश अग्रवाल डीआरएम और अजय मेरु प्रेस क्लब के बीच आयोजित ट्वेंटी-20 मैच


अजमेर। रेलवे डीआरएम और अजय मेरु प्रेस क्लब के बीच एक ट्वेंटी-20 मैच का आयोजन किया गया था मैच में दोनों ही टीम के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया कार्यक्रम में अजयमेरू प्रेस क्लब के अध्यक्ष रमेश अग्रवाल ने कहा कि हार जीत महत्व नहीं रखती लेकिन खेल के बहाने से मेल होता है वह काफी महत्वपूर्ण होता है वही कार्यक्रम में डीआरएम नवीन कुमार ने प्रेस क्लब द्वारा जिस तरीके से प्रदर्शन किया गया उसकी काफी तारीफ की अंत में अजयमेरु प्रेस क्लब ने इस मैच में जीत हासिल की कार्यक्रम में पूर्व क्लब अध्यक्ष सुरेश कासलीवाल व क्लब सदस्य नरेश रागनी और आनंद शर्मा सहित क्लब के कई सदस्यों ने कार्यक्रम में शिरकत की।


पोलिया दवा पिलाकर अभियान का शुभारंभ

पल्स पोलियो के 24 वे चरण का शुभारंभ कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा ने बच्चे को पोलियो की दवा पिलाकर किया अभियान का शुभारंभ


अजमेर। अजमेर पुलिस लाइन डिस्पेंसरी में पल्स पोलियो अभियान के 24 वें संस्करण का शुभारंभ किया गया है इस मौके पर जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा ने बच्चे को पल्स पोलियो की दो बूंद पिलाकर इस अभियान की शुरुआत की जिले में 0 से 5 वर्ष के साढे चार लाख से अधिक बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है इसके लिए जिला स्वास्थ्य विभाग में 2130 बूथ बनाए हैं और सभी से अपील की गई है कि वह बूथ पर पहुंचकर बच्चों को दवा पिलाई और सुरक्षा चक्र को बनाए रखें वही किसी कारणवश कोई बच्चा रुकता है तो उसके लिए आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व अन्य स्वास्थ्य कर्मी घर-घर जाकर बच्चों को दवा पिलाने का काम करेंगे जिला स्वास्थ्य अधिकारी केके सोनी ने बताया कि भारत पोलियो मुक्त है लेकिन देश के आसपास के इलाकों में अभी भी पोलियो के संभावित केस मिलते हैं इनसे बचने के लिए पोलियो का अभियान देशभर में चला जा रहा है इस मौके पर जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा ने आम जनता से अपील की कि वह बच्चों को पोलियो की दवा पिलाकर उन्हें स्वस्थ रखें जिससे कि आने वाले समय में किसी तरह की परेशानी न उठानी पड़े  बाइट विश्व मोहन शर्मा जिला कलेक्टर बाइट के के सोनी जिला स्वास्थ्य अधिकारी।


बहन-बेटियों की रक्षा-सुरक्षा के लिए आयोजन

हृदयेश सिंह


फरीदाबाद। संस्कार की पाठशाला नामक प्रोग्राम के तहत देश के सुप्रसिद्ध शिक्षाविद समाजशास्त्री दार्शनिक मोटिवेशनल स्पीकर प्रोफेसर एमपी सिंह ने समाज की बहन बेटियों की रक्षा सुरक्षा के लिए एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें डॉ एमपी सिंह ने आत्मरक्षा के गुर बताए और अपील की कि किसी भी अजनबी से एक साथ घुलना मिलना नहीं चाहिए यदि आपको लगता है कि उसकी भावना गलत है या नजर बदल रही है तो अपनी बोली भाषा की टोन में परिवर्तन कर लीजिए तथा बंदर घुड़की को अपना लो एक साथ कोई भी व्यक्ति किसी भी बहन बेटी पर वार नहीं करता है पहले वह रेकी करता है या रिश्ते बढ़ाने की कोशिश करता है जब कहीं पर कोई भी एक पॉइंट उसे नजर आता है तो हाथ डालने की कोशिश करता है डॉक्टर एमपी सिंह ने कहा कि आप की बोली हथियार से कम नहीं है कब बोलना चाहिए कितना बोलना चाहिए कैसे बोलना चाहिए वह सभी तरीके डॉक्टर एमपी सिंह ने विस्तार पूर्वक बताएं फीडबैक एक डेंटिस्ट डॉक्टर के मुखारविंद से सुन सकते हो 
साथ ही सुप्रसिद्ध शिक्षाविद समाजशास्त्री दार्शनिक प्रोफ़ेसर एमपी सिंह ने समाज के विद्वान व प्रेरक आत्माओं के साथ एक कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें समाज के सभी साथियों ने डॉक्टर एमपी सिंह से अपील की कि यह कार्यक्रम सीनियर लोगों के साथ उनकी धर्म पत्नी तथा बच्चों को भी मिला कर किया जाए तो इसके बेहतर परिणाम होंगे और इसके लिए यदि किसी प्रकार की कीमत भी देनी पड़े तो उसको भी हम देंगे यह सुनकर डॉक्टर एमपी सिंह को अति प्रसन्नता हुई।


लखनऊ: असहनीय सर्दी का सितम जारी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में सर्दी का सितम जारी है। रविवार को सुबह लखनऊ समेत कई शहरों में दिन की शुरुआत आसमान में छाये बादलों से हुई। बदली के कारण कोहरा तो नहीं पड़ा, लेकिन गलनभरी सर्दी ने लोगों को घरों में दुबकाये रखा। दोपहर तक सूर्यदेव के दर्शन नहीं हुए, जिसके न्यूनतम पारा गिरकर 08 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया, वहीं अधिकतम तामपान 18 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश की भविष्यवाणी की है। लखनऊ स्थित आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. जेपी गुप्ता के मुताबिक, अगले 24 घंटों में ठंड से राहत नहीं मिलने वाली।मौसम की जानकारी देने वाली निजी संस्था स्काईमेट के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान उत्तर प्रदेश के नजीबाबाद, मुरादाबाद, बरेली, बहराइच, लखीमपुर खीरी और गोरखपुर समेत आसपास के कई भागों में गरज के साथ हल्की बौछारें गिरने की संभावना है। इस दौरान चलने वाली तेज हवायें तापमान को और गिराएंगी। मौसम विभाग के मुताबिक, पहाड़ी राज्यों के कई इलाकों में बर्फबारी की संभावना है। वहीं, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड जैसे राज्यों में शीतलहर का कहर जारी रहेगा। बारिश भी हो सकती है।


एसडीएम की कार से हुई भिडंत, आग

जितेंद्र कुमार


छावनी। थाना क्षेत्र के रामजानकी तिराहे पर कार और डीसीएम की टक्कर के बाद भयानक आग लग गई और कार व डीसीएम देखते-देखते धू धू कर जलने लगी। हादसे में कार सवार करीब 6 लोग घायल हुए हैं जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल अयोध्या पहुंचाया गया। जानकारी के अनुसार सुबह करीब 4:00 बजे अयोध्या की तरफ से दवाइयां लादकर कलवारी जा रही डीसीएम राम जानकी तिराहे पर कलवारी जाने के लिए राम हाईवे क्रॉस कर रही थी तभी बस्ती की तरफ से अयोध्या जा रही तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डीसीएम के पिछले हिस्से में टकरा गई, हादसे के बाद कार व डीसीएम में आग लग गई और देखते ही देखते दोनों गाड़ियां धू-धू कर जलने लगी। इस हादसे में कार सवार यूसुफ़ खान व उनकी पत्नी रुखसाना, दो बेटे इरफान 25 व फैजान (04) और दो बेटियां जोया (06) रेहाना (03) गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को आसपास के लोगों की मदद से कार से निकाल कर इलाज के लिए जिला अस्पताल अयोध्या पहुंचाया।


अनियंत्रित ट्रक ने ठेले में मारी टक्कर

बाल बाल भयंकर दुर्घटना होने से बचे।


ओसा। कोतारी पश्चिम गाँव के एक व्यक्ति अपनी जीविका चलाने के लिए ठेले में चाट समोसा बेचता था ।
मंझनपुर की तरफ से हाई स्पीड से ट्रक आ रही थी और अनियंत्रित होकर ठेले में जमकर मारी टक्कर ।टक्कर मार कर भाग निकालने में कामयाब रहा। जिससे ठेला बुरी तरह से नस्ट हो गया है और ठेले को चलाने वाला व्यक्ति तथा उसका एक बेटा भी था जो कि दोनो को कुछ चोट भी आ गयी है ।
कोतारी पश्चिम के कल्लू नाम के व्यक्ति ने अपना जीवन यापन करने के लिये चाट समोसा बेचता था ।


लवलेश कुमार


हरियाणा-दिल्ली में पहली रैली को संबोधित किया

हरियाणा-दिल्ली में पहली रैली को संबोधित किया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कांग्रेस पर अपना हमला तेज ...