रविवार, 19 जनवरी 2020

रसायनिक छिड़काव से मच्छरों का प्रकोप

रिपोर्ट:- अख्तर हुसैन


सेमरियावां(संतकबीरनगर)। सेमरियावां ब्लाक के क्षेत्रीय गांव में दवा का छिड़काव ना होने से ठंड के इस मौसम में भी मच्छरों का प्रकोप जारी है। गांव में पसरी गंदगी जल जमाव व जाम पड़ी नालियों से स्थिति विकराल रूप धारण कर चुकी है । मच्छर जनित बीमारियों के फैलने के बाद भी विभागीय जिम्मेदार मामले में चुप्पी साधे हुए हैं। मच्छरों के जारी प्रकोप ने लोगों की रातों की नींदों को हराम कर रखा है । क्षेत्रीय नागरिकों ने गांव में दवा छिड़काव करानये जाने की मांग किए हैं।
सेमरियावां क्षेत्र के गांव मे हर वर्ष शासन द्वारा दवा के नाम पर काफी धन खर्च किया जाता है जिसे जिम्मेदारों द्वारा बंदर बांट कर लिया जाता है। जिस कारण वर्तमान समय में मच्छरों का कहर जारी है। मच्छरों से बचाव के लिए जिम्मेदारों द्वारा दवा का छिड़काव ना कराए जाने से मच्छरों के बढ़ते प्रकोप से हर कोई हलकान है। ग्रामवासी मामले में व्यवस्था को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं जिससे शासन द्वारा दवा छिड़काव के नाम कागजी कोरम पूर्ति तक सीमित होकर रह गया है।
लेकिन विभागीय उदासीनता के कारण गांव में दवा का छिड़काव महीना बीत जाने के बाद भी ना कराए जाने से मच्छरों की संख्या ठंड के इस मौसम में भी दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है कूड़े करकट जलजमाव तथा गांव में पसरी गंदगी जाम पड़ी नालियां जन स्वास्थ्य के लिए खतरे की स्थिति पैदा किए हुए हैं। जिससे शासन द्वारा मच्छरों से बचाव के लिए किए गए उपाय बेकार साबित हो रहे हैं। क्षेत्रीय जागरूक नागरिकों ने शासन प्रशासन का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए गांव में लोगों को मच्छरों के कहर से निजात दिलाए जाने के उपाय कराए जाने की मांग की है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...