रविवार, 19 जनवरी 2020

एसएचओ ने नेत्र जांच शिविर का किया शुभारंभ

फरीदाबाद। सामाजिक संस्था जनहित सेवा संस्था फरीदाबाद के सौजन्य से गांव जवां में देवी राम पब्लिक स्कूल के प्रांगण में आई केयर आई हॉस्पिटल नोएडा के सहयोग से निशुल्क विशाल नेत्र जांच एवं शल्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया ।शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि इंदु बाला महिला थाना प्रभारी बल्लभगढ़ ने अपने कर कमलों से रिबन काटकर किया ।उन्होंने अपने संबोधन में कहा की मानव सेवा सबसे बड़ा धर्म है ।संस्था की टीम की प्रशंसा करते हुए हौसला अफजाई की । संस्था की टीम ने मुख्य अतिथि का पौधा भेंट कर स्वागत किया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संस्था के अध्यक्ष संत सिंह हुड्डा ने बताया कि संस्था समय-समय पर आपसी सहयोग से इस तरह के शिविरों का आयोजन करती रहती है ।शिविर के मुख्य संयोजक समाजसेवी विष्णु मलिक ने सभी का अभिनंदन कर आभार व्यक्त किया। मलिक ने बताया कि शिविर में 410 लोगों की निशुल्क जांच की गई व 222 लोगों को मुफ्त चश्मे वितरित किए गए एवं 14 मरीज मोतियाबिंद के चयनित किए गए । निशुल्क ऑपरेशन के लिए हॉस्पिटल ले गए। शिविर में सभी मरीजों को निशुल्क दवाइयां वितरित की गई। शिविर में मुख्य रूप से जनहित सेवा संस्था के अध्यक्ष संत सिंह हुड्डा, मुख्य सचिव देवी चरण, शिविर के मुख्य संयोजक समाजसेवी विष्णु मलिक ,वीरेंद्र गॉड ,गोपाल ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉक्टर प्रवेश लांबा मास्टर देवेंद्र मलिक ,सुभाष ,विनय चौधरी ,विपिन हुड्डा, सुरेंद्र तेवतिया ।आई केयर अस्पताल की पूरी टीम व स्कूल के समस्त अध्यापक गण एवं गांव के गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...