शनिवार, 14 दिसंबर 2019

21 प्रमुख दवाइयों का बढ़ाया गया मूल्य

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने ड्रग प्राइस कंट्रोल ऑर्डर 2013 (डीपीसीओ) के जरिए 21 प्रमुख फॉर्मूला वाली दवाइयों के सीलिंग प्राइस में बढ़ोतरी करने का फैसला किया है। यह पहली बार है कि जब एक ही बार में दवाओं की सीलिंग प्राइस में 50 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। सीलिंग प्राइस वह कंट्रोल कीमत होती है जिससे अधिक पर कोई उत्पाद नहीं बेचा जा सकता है!


इनमें एंटीबॉयोटिक, एंटी मलेरिया ड्रग्स, बीसीजी वैक्सीन, मलेरिया, लैप्रोसी, पेंसिलीन, विटामिन सी, लीवर स्केयरिंग, एलर्जी की दवाएं और किडनी संबंधी बीमारियों वाली दवाएं शामिल हैं। इनके सीलिंग प्राइज में बढ़ोतरी होने वाली है। बता दें सीलिंग प्राइस वह कंट्रोल कीमत होती है जिससे अधिक पर कोई उत्पाद नहीं बेचा जा सकता। केंद्र सरकार के अधीन आने वाली संस्था एनपीपीए ने ड्रग्स प्राइस कंट्रोल ऑर्डर 2013 के पैराग्रॉफ 19 के आदेश में संशोधन किया है। जिसके तहत दवाओं की कीमत बढ़ाने को मंजूरी दी गई है। हालांकि पहले इस नियम का इस्तेमाल दवाओं की कीमत में कमी लाने के लिए होता था।


बीते दो सालों से फार्मा इंडस्ट्री दवाओं के एक्टिव फार्मास्यूटिकल्स इंग्रीडेंट (एपीआई) के बढ़ते दामों पर लॉबिंग कर रही है। इनमें वो दवाएं खासौतर पर शामिल हैं, जिन्हें चीन से आयात किया जाता है। अब माना जा रहा है कि सरकार के फैसले के बाद उत्पाद के अनुसार एपीआई की कीमत में पांच से 88 फीसदी तक की बढ़ोतरी हो जाएगी। इसमें 40 से 80 फीसदी फॉर्मूलेशन कॉस्ट शामिल होती है। उदाहरण के तौर पर पैरासिटामोल में अंतिम उत्पाद की कुल वैल्यू का 80 फीसदी एपीआई कॉस्ट होता है।


भाजपा सरकार पर लगाए कई आरोप

कानपुर! समाजवादी पार्टी (सपा) कार्यकर्ताओं ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कानपुर दौरे का विरोध किया, वहीं कांग्रेस ने केन्द्र सरकार पर नमामि गंगे परियोजना के नाम पर जनता को बरगलाने का आरोप लगाया और प्रदर्शन किया। सपा कार्यकर्ता सुबह सबेरे से ही चकेरी हवाई अड्डे समेत शहर के अलग अलग स्थानो पर जम गये थे। मोदी के आगमन की सूचना मिलते ही सपा कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी शुरू कर दी। प्रधानमंत्री का स्वागत करने आयी सूबे की मंत्री नीलिमा कटियार और सपा विधायक अमिताभ बाजपेई के बीच तीखी नोकझोंक भी हुयी। इस बीच सपा और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच हाथापाई शुरू हो गयी! हालांकि पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने हस्तक्षेप करते हुये मामला शांत कर दिया।
सपा कार्यकर्ता 'कैब को काला कानून' बताते हुये इसे लोकतंत्र की हत्या बता रहे थे। कार्यकर्ता हाथों में बैनर और पोस्टर लिये हुये थे और 'मोदी गो बैक' के नारे लगा रहे थे। पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे सपा कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर पुलिस लाइन भेज दिया। बाजपेई ने कहा कि नागरिकता संशोधन अधिनियम काला कानून है! जिससे धर्म विशेष के लोगों में भय का माहौल है और देश अशांति तथा अराजकता की ओर बढ़ रहा है। केन्द्र सरकार ने बेरोजगारी, महंगाई, गिरती अर्थव्यवस्था जैसी मूलभूत समस्याओं से मुंह चुराने के लिये इस बिल का सहारा लिया है।
गौरतलब है कि मोदी आज यहां राष्ट्रीय गंगा परिषद की पहली बैठक में शामिल होने आये हैं। वह गंगा सफाई की समीक्षा करने के साथ ही गंगा पर नौकायन करेंगे और अटल घाट का अवलोकन करेंगे। बैठक में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ,बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी,उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत के अलावा कई केन्द्रीय मंत्री और नमामि गंगे परियोजना से जुडे आला अधिकारी मौजूद थे।


वनडे सीरीज के लिए तैयार भारतीय टीम

चेन्नई। वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज 2-1 से जीतने के बाद टीम इंडिया रविवार से शुरू हो रहे एकदिवसीय सीरीज के लिए तैयार है। दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेला जाना है। इसका पहला मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में रविवार 15 दिसंबर को खेला जाएगा।
इस मैदान पर टीम इंडिया का यह सातवां मैच होगा। वहीं वेस्टइंडीज के खिलाफ इस मैदान पर टीम इंडिया का रिकॉर्ड शानदार रहा है। दोनों टीमें यहां पर चार बार आपस में भिड़ चुकी हैं। इसमें भारत का पलड़ा भारी रहा है। टीम इंडिया यहां वेस्टइंडीज के खिलाफ चार में से तीन मैच जीत चुकी है, जबकि एक मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा है।
इस वनडे सीरीज के लिए शनिवार को चयनकर्ताओं ने टीम की घोषणा कर दी है। चोटिल भुवनेश्वर कुमार वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं और उनकी जगह तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को मौका दिया गया है। 28 साल के शार्दल ने इंडिया की ओर से पांच वनडे मैच खेले हैं। वहीं चोटिल शिखर धवन की जगह मयंक अग्रवाल को मौका दिया गया है। जो वनडे में डेब्यू कर सकते हैं। हालांकि क्रीज पर सलामी बल्लेबाजी रोहित शर्मा के साथ केएल राहुल के रूप में भी टीम इंडिया के पास एक विकल्प मौजूद है।


टीम! विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), मयंक अग्रवाल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, केदार जाधव, रवीन्द्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, दीपक चाहर, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर!


डीएम ने गौ संरक्षण हेतु अधिकारियों की बैठक ली

 पंकज राघव 


संभल। कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई में श्री बी राम शास्त्री चकबंदी आयुक्त नोडल अधिकारी संभल ने जनपद के जिलाधिकारी व सीडीओ तथा अन्य सम्बन्धित अधिकारियों के साथ आयोजित समीक्षा बैठक में संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे गौवंशों के संरक्षण हेतु निर्माणाधीन गौ आश्रय स्थलों का शीघ्रातिशीघ्र निर्माण कराकर उनमें आगामी माह जनवरी तक गौवंशों का संरक्षण कराना सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने जनपद संभल में कार्यदाई संस्था द्वारा धीमी गति से गौ आश्रय स्थल निर्माण पर नाराजगी व्यक्त करते हुुए निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि यद्यपि जनपद में गौशालाएं अच्छी बनीं हैं! तथापि इनमें गोवंशों की संख्या में बढ़ोत्तरी की जाय तथा आगामी दिनों में कोहरा पड़ने के दृष्टिगत यह सुनिश्चित किया जाय कि छुट््टा गोवंश सड़कों पर न रहें। नोडल अधिकारी ने यह भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं कि सड़कों पर खराब वाहन खड़ा न रहने पाए, जिससे कोई दुर्घटना न हो। नोडल अधिकारी ने सड़कों के किनारे बनाई जा रही गौ शालाओं की जनपद समीक्षा करते हुए उनमें भी आगामी जनवरी माह तक गौवंश संरक्षण के निर्देश दिए हैं। गौवंश की सुपुर्दगी की समीक्षा के दौरान यह अवगत कराया गया कि जनपद संभल में तेजी से लक्ष्य पूूरा करने के निर्देश दिए। बैठक में नोडल अधिकारी ने आयुष्मान भारत योजना, खाद्य सुरक्षा योजना, धान क्रय केन्द्र , गन्ना मूल्य भुगतान, स्वच्छता कार्यक्रम, पेयजल समूह योजना, पाइप्ड पेयजल योजना, प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास योजना, एनआरएलएम, हैण्ड पम्प रिबोर, सड़कों का निर्माण, मुख्यमंत्री सामूूहिक विवाह योजना, छात्रवृत्ति व पेंशन योजना, नहर, विद्युत व्यवस्था शिक्षा की गुणवत्ता, राजस्व वादों का निस्तारण तथा राजस्व परिषद द्वारा निर्धारित समीक्षा बिन्दुओं आदि की प्रगति की गहन समीक्षा की।
बैठक में नोडल अधिकारी ने जनपद के जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि गांव में जाकर किसानों की शिकायतों का गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण करें। और उन्होंने कहा की बकाया गन्ना मूल्य के भुगतान की समीक्षा के दौरान यह बताया गया कि जिन मिलों ने भुगतान नहीं किया है उन्हें नोटिस जारी किया जाए। उन्होंने कहा कि जल निगम के अधिकारी जनपद में अपने मासिक निरीक्षणों की आख्या  जिलाधिकारी को भी उपलब्ध कराएं।  उन्होंने पूर्ण होने वाली पेयजल परियोजनाओं का सत्यापन टीम से कराने के बाद ही हस्तानान्तरित करने के निर्देश देते हुुए कहा कि जिलाधिकारी यह भी जांच करा लें परियोजना से आम जनता लाभान्वित हो रही है।
नोडल अधिकारी ने यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं कि विद्यालयों में जहां मिड-डे-मील नहीं बन रहा है, वहां सुनिश्चित किया जाय कि वहां मिड डे मील बने। इसके लिए मुख्य विकास अधिकारी के स्तर पर ग्राम प्रधान सचिव व बीएसए की बैठक भी कर ली जाय। उन्होंने विद्युत बिलों से सम्बन्धित शिकायतों का निस्तारण शीघ्रातिशीघ्र कराने तथा बच्चे कुुपोषित न रहें, इस बात की समीक्षा निरन्तर किए जाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने जिलाधिकारी को कस्तूरबा गांधी विद्यालयों के आकस्मिक निरीक्षण के निर्देश देते हुुए कहा कि यह प्रत्येक दशा में सुनिश्चित किया जाय कि वहां पर कोई कमियां न रहने पाएं।कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक करते हुए पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद को निर्देशित किया कि जनपद में शांति व्यवस्था बनी रहे। जिसमें किसी प्रकार की लापरवाही ना की जाए। बैठक में जिलाधिकारी संभल अविनाश कृष्ण सिंह, पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद, मुख्य विकास अधिकारी उमेश कुमार त्यागी, अपर जिला अधिकारी कमलेश कुमार अवस्थी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी अमिता सिंह, डिप्टी कलेक्टर ओमवीर सिंह, उप जिलाधिकारी चंदौसी महेश प्रसाद दीक्षित, उप जिलाधिकारी संभल राजेश कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी जाहिद हुसैन, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र प्रताप, जिला कृषि अधिकारी नरेंद्र कुमार मौर्य, सभी खंड विकास अधिकारी, सभी जिला स्तरीय अधिकारी व संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।


विद्यार्थियों के प्रति समर्पित विद्यालय प्रबंधन

 अकांशु उपाध्याय


गाजियाबाद! सीआरसी पब्लिक स्कूल ,पावी सादकपुर में पेरेंट्स टीचर कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया! इस अवसर पर 50 से ज्यादा पेरेंट्स उपस्थित हुए। अभिभावक और शिक्षकों के बीच परस्पर सहयोग और और बच्चों के बेहतर भविष्य और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हेतु वृहद चर्चा हुई। इस अवसर पर अविभावकों को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्राचार्य डॉ कृष्ण मोहन ईश्वर कहा कि सीआरसी पीब्लिक स्कूल बच्चों की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, उसके सर्वांगीण विकास के प्रति प्रतिबद्ध है। इस मौके पर विद्यालय के व्यवस्थापक श्री गजेन्द्र सिंह भी उपस्थित थे। प्राचार्य ने अविभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे संस्थापक, एवं शिक्षक  इन बच्चों के भविष्य के लिए, उनकी बेहतर शिक्षा और एक कुशल इंसान बनाने की प्रति पूर्ण रूप से समर्पित हैं ।चर्चा को आगे बढ़ाते हुए, उन्होंने अभिभावकों के उत्तरदायित्व एवं आपेक्षित सहयोग के महत्व की चर्चा की! साथ ही उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि आप जो भी करते हैं अपने बच्चों की भविष्य के लिए करते हैं! इसलिए आप अपने बहुमूल्य एवं व्यस्ततम समय में से 1-2 घंटे  निश्चित रूप से अपने बच्चों को दे। बच्चों में प्रचलन हो रहे फास्ट फूड पर जोर देकर कहा कि यह बच्चों के स्वास्थ्य के लिए अच्छा नहीं है। सवेरे निश्चित रूप से उनका नाश्ता बनाएं या कोई फल इस तरह खाना दें, कि न्यूट्रिशस हो,हेल्दी स्वस्थ फूड नाश्ता में दे! जिससे उनका मानसिक और शारीरिक विकास पूर्ण रूप हो सके। इस चर्चा को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि विद्यालय में बच्चों के चौमुखी और सर्वांगीण विकास हेतु सारी सुविधाएं उपलब्ध है। पढ़ाई के साथ-साथ एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज जैसे नाटक, गाना, भाषण, वाद-विवाद ,क्विच,खेल कूद के महत्व पर भी चर्चा हुई। अविभावकों की ओर से भी आवश्यक सुझाव दिया गया। शिक्षकों एवं अभिभावकों के बीच बृहत संवाद, प्रश्न-उत्तर सेशन चला! जिसमें विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं जैसे अदिति ठाकुर,  भारती अवस्थी, नीतू करण, मोनिका ,राघव मिश्रा गुलशन झा और अर्चना त्यागी, नीतू तोमर और अभिभावकों की ओर से राहुल वैसोया, अनवर, आशीष मिश्रा, परवेज, सुनील, अनिल बंसल, मोहम्मद इसार अंसारी, विजय कुमार,आदि उपस्थित थे और उन्होंने बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु विस्तार से चर्चा किया।


आईपीएल के लिए 997 खिलाड़ी पंजीकृत

नई दिल्ली! इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अगले सीजन की नीलामी कोलकाता में 19 दिसंबर को होनी है! जिसमें कुल 332 खिलाड़ियों पर फ्रेंचाइजियां दांव खेलेंगीं! इन 332 खिलाड़ियों को पंजीकृत कराए गए 997 खिलाड़ियों में चुना गया है! जिसमें से 186 भारतीय खिलाड़ी हैं जबकि 143 विदेशी! तीन खिलाड़ी एसोसिएट सदस्यों के हैं!सात विदेशी खिलाड़ियो-पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, क्रिस लिन, मिशेल मार्श, ग्लैन मैक्सवेल, डेल स्टेन और एंजेलो मैथ्यूज ने अपनी बेस प्राइज दो करोड़ रुपये रखी है!


इसी साल कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम से रिलीज कर दिए गए रोबिन उथप्पा इकलौते ऐसे भारतीय हैं! जिन्होंने अपनी बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपये रखी है! इतनी ही बेस प्राइस रखने वाले विदेशी खिलाड़ियों में इयोन मोर्गन, जेसन रॉय, क्रिस वोक्स, एडम जाम्पा, शॉन मार्श, डेविड विले, केन रिचर्डसन और काइल एबोट हैं!


पीयूष चावला, युसूफ पठान और जयदेव उनादकट को भी उनकी फ्रेंचाइजियों ने रिलीज कर दिया है! अगामी नीलामी में इन सभी ने अपनी बेस प्राइस एक करोड़ रुपये रखी है! विदेशी मूल के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों में से नौ ऐसे खिलाड़ी हैं जो 1.5 करोड़ की बेस प्राइस के साथ नीलामी में आएंगे जबकि 20 ने अपनी बेस प्राइस एक करोड़ रुपये रखी है! 16 खिलाड़ियों ने 75 लाख और 69 खिलाड़ियों ने 50 लाख रुपये बेस प्राइस रखी है!


सेना प्रमाण राष्ट्रीय दिवस की नई परंपरा

 उधम सिंह नगर! समाज श्रेष्ठ समाज संस्था अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार साहू महामंत्री चिरौंजी लाल के नेतृत्व में संस्था के माध्यम से पूज्यनीयवान भारतीय सेना के सम्मान में भारतीय सेना प्रणाम राष्ट्रीय दिवस की नई परंपरा को सम्पूर्ण भारत में भारत सरकार के द्वारा मनाऐं जाने के लिए सितारगंज एसडीएम गौरव सिंघल के द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ज्ञापन भेजा गया!
इस दौरान एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार साहू सदस्य रितिक साहू ने संयुक्त रूप से कहा कि हम अपने भारत देश में सुरक्षित इसलिए हैं! क्योंकि हमारी भारतीय सेना ने अपनी सीमाओं को सुरक्षित कर रखा है! भारतीय सेना ने हमारे कल को सुरक्षित रखने के लिए अपने आज को खतरे में डाल कर रखा है! क्योंकि भारतीय सेना के जवान हजारों फुट की ऊंचाई पर अपनी हड्डियाँ गलाकर दुश्मन की हर हरकत पर पैनी निगाह रखते हुऐं, दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब देकर दुश्मनों को संभलने का मौका भी नहीं देती है! तब जाकर हम अपने अपने गांवों शहरों और घरों में सुरक्षित रहते हैं और आपदा राहत में भी भारतीय सेना का जवाब नहीं! भारतीय सेना के इस रूप में उसकी प्रतिष्ठा पूरे विश्व में है! क्योंकि जब सिविल प्रशासन किसी समस्या से मुकाबले न कर पाने की स्थिति में अपने हाथ खड़े कर देता है! तब भारतीय सेना के जवानों के मोर्चा संभालते ही आपदा में फंसे लोगों में सैनिकों को देखकर आत्मविश्वास जागृति हो जाता है कि वो अब पूर्ण रूप से सुरक्षित हैं और भारतीय सेना की शौर्य गाथाऐं इतनी ज्यादा हैं कि उनके लिए शब्द कम पड़ जाते हैं! क्योंकि चाहे मानव अधिकारों की रक्षा और देशों के बीच कानून के शासन को बढ़ावा देकर भारतीय सेना न केवल बाहरी खतरों से बल्कि आंतरिक खतरों से भी भारत देश की रक्षा करती है भारतीय सेना ने अपने अदम्य साहस पराक्रम का लोहा पूरे विश्व को मनवाया चुकी हैं! पूज्यनीयवान भारतीय सेना के सम्मान में भारतीय सेना प्रणाम राष्ट्रीय दिवस हर साल सम्पूर्ण भारत में भारत सरकार के द्वारा मनाऐं जाने की भारत सरकार तत्काल घोषणा करें क्योंकि जब हमारे भारत देश में साल भर में बहुत सारे दिवस और फरवरी में बहुत सारे डे मनाये जाते है और यहाँ तक की एक अप्रैल को मूर्ख डे मनाया जाता है! तो हम सभी भारतीयों का यह फर्ज है कि हमारी सुरक्षा के लिए भारतीय सेना के जवान अपनी जान की परवाह न करते हुऐं भारत व भारतवासियों को सुरक्षित रखते है तो हम सभी भारतीयों को भी अपनी सेना के प्रति सच्ची निष्ठा आस्था रखते हुऐं सेना के सम्मान में भारतीय सेना प्रणाम राष्ट्रीय दिवस हर हाल में मनाना ही चाहिए! जिससे हमारे देश भारत की अटूट स्वतंत्रता को बनाऐं रखने में सभी भारत वासियों के साथ साथ भारतीय सेना को और मजबूती मिलेगी
इस दौरान ज्ञापन देने में संस्था कोषाध्यक्ष बलराम हालदार विवेकानन्द विश्वास श्यामल सरकार श्रीवास पाल शंकर चौधरी चन्दन सरकार विजय चन्द राकेश बैरागी शक्ति सरकार कंकन मण्डल उर्मी सरकार सीमा सरकार विश्वासजीत मिस्त्री अभिषेक साहू अनूप सिंह सूरज मिस्त्री शुभम शाह गोविन्द मिस्त्री सूरज कुम्हार दीपक प्रजापति विशाल कुमार आदि लोग उपस्थित!


आदेश के बाद रैन बसेरे, अलाव का अभाव

रायबरेली! जहां सूबे के मुख्यमंत्री योगीआदित्यनाथ ने अचानक बरसात के कारण बढ़ी सर्दी के दृष्टिगत समस्त रैन बसेरों पर समस्त आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।  समस्त उपजिलाधिकारी सहित वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा क्षेत्र में भ्रमण कर यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी व्यक्ति खुले में ना सोए, रैन बसेरों में न सिर्फ सुविधाएं हो बल्कि इनका उपयोग जरूरतमंद लोगों द्वारा किया जाए।


इसके अलावा जनप्रतिनिधियों के माध्यम से कंबल वितरण एवं  महत्वपूर्ण स्थानों पर अलाव जलाये जाएं। लेकिन जो देखने वाली बात है यहां के चौराहों पर ना कोई अलाव की व्यवस्था है ना ही रात रुकने के यात्रियों को टीन सेड या विश्रमालय की ।इस तरह के ठंडक में  रुकने वाले यात्री कैसे रात्रि गुजारेंगे।


सेवा समिति ने किया बैंक का घेराव

ग्राम दौताई के सिंडिकेट बैंक मे एंट्री प्रिंटर न होने को लेकर युवा एकता सेवा समिति ने किया बैंक का घेराव


नरेश शर्मा  


गढ़मुक्तेश्वर! सिंडिकेट बैंक गांव दौताई में 3 साल से एंट्री प्रिंटर ना होने कि वज़ह से  ग्रामदौताई,पोपाई,खिलवाई,जनुपुरा,मानकचौक, हिरनपुरा सहित लगभग दर्जनों गांवों वालो को परेशानी हो रही थी!इसी को देखते हुए, आपकी युवा एकता सेवा समिति ने बैंक का घेराव कर दिया।
बैंक प्रबंधक ने हफ़्ते भर का समय मांगा था ओर 6 दिन के अंदर बैंक में प्रिंटर लगवा दिया है! जो काम 3 साल से नहीं हुआ वो काम समिति के घेराव करते ही एक हफ़्ते में करा दिया! जिसका पूरा श्रेय युवा एकता सेवा समिति को जाता है! इसी के चलते समिति अध्यक्ष अब्दुल क़ादिर व समिति पदाधिकारीयों ने शाखा प्रबंधक अंकित अग्रवाल से मिलकर उनका शुक्रिया अदा किया।


शहीदों की प्रतिमा अनावरण के लिए भूमि पूजन

 ग्राम उपैड़ा के हरिहरनाथ इंटर कॉलेज मे शहीदो की प्रतिमाओं का भूमि पूजन भाजपा जिलाध्यक्ष उमेश राणा ने किया


नरेश शर्मा
गढमुक्तेश्वर! ग्राम उपैड़ा के हरिहरनाथ इंटर कॉलेज मे स्व.लाल बहादुर शास्त्री, स्व.चौ.चरण सिंह एंव शहीद मेजर आशाराम ,शहीद धनसिंह कोतवाल की प्रतिमाओं को लगाने के लिए आज भाजपा के जिलाध्यक्ष एडवोकेट उमेश राणा ने भूमि पूजन किया। इन अमर शहीदों की प्रतिमाओं का अनावरण 22 दिसम्बर को प्रदेश के उपमुख्यमंत्री माननीय केशव प्रसाद मौर्य के द्वारा किया जायेगा। यह जानकारी जिलाध्यक्ष एडवोकेट उमेश राणा ने देते हुए बताया कि कार्यक्रम मे क्षेत्रीय बिधायक डा. कमल सिंह मलिक सहित क्षेत्रवासी शामिल होंगे।


किसके सिर बंधेगा प्रदेश अध्यक्ष का सेहरा

राणा ओबराय



किसके चेहरे पर बंधेगा हरियाणा भाजपा प्रदेशाध्यक्ष का सेहरा,रामबिलास शर्मा, महिपाल ढांडा, सुभाष बराला या पवन सैनी!
चण्डीगढ़! हरियाणा विधानसभा चुनावों के नतीजों से परेशान पार्टी नये सिरे से संगठन को मजबूत करने की रणनीति में जुट गयी है।पिछली बार भी रामबिलास शर्मा की अगवाई में हरियाणा भाजपा ने प्रदेश में सरकार बनाई थी। इसलिए संगठन के मामले में भाजपा आलाकमान किसी कमजोर नेता पर भरोसा नही कर सकती है। रामबिलास शर्मा संगठन में माहिर व कार्यकर्ताओं में अच्छी पकड रखते हैं। जनसंघ में भी इनका अच्छा रसूख है। इसलिए भाजपा ने रामबिलास शर्मा को हरियाणा अध्यक्ष बनाने पर भी विचार किया है। यदि ओबीसी में से बात होती है तो उसमें लाडवा के पूर्व विधायक डॉक्टर पवन सैनी का नाम सबसे ऊपर आता है। पवन सैनी आरएसएस का पूरा वर्चस्व प्राप्त है। इसी तरह यदि जाट समुदाय से प्रधान बनता है तो इसमें कोई शक नही पानीपत से 2 बार विधायक बने महिपाल ढांडा के नाम पर बड़ी गहनता से विचार हो सकता है। भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व और केंद्रीय मंत्रियों का पूरा आशीर्वाद महिपाल के साथ है वह भाजपा कि युवा प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं वह किसान मोर्चा के भी प्रदेश अध्यक्षष की जिम्मेदारी बखूबी से निभाई है। मिली जानकारी के अनुसार हरियाणा के मुख्यमंत्री की इच्छा है कि भाजपा के वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला को एक बार और प्रदेश अध्यक्ष का पदभार मिलना चाहिए? परन्तु यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा किसके चेहरे पर बंधेगा भाजपा अध्यक्ष का सेहरा। क्योंकि कुछ समय बाद भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति हो ही जाएगी। इसलिए सभी नेता और कार्यकर्ता अपने अपने आकाओं के पास पद पाने के लिए हाजरी लगा रहे हैं।


एससी आरक्षण बहाली पर खुशी जताई

राणा ओबराय

अनुसूचित जाति के कर्मचारियों के लिए सरकारी नौकरियों में आरक्षण बहाल होने पर जतायी खुशी
चण्डीगढ़! आज के दिन पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट में चल रहे पदोन्नति में आरक्षण मामले में बहस के बाद उच्च न्यायालय ने अपना फैसला सुनाया। कर्मचारी नेता कर्मबीर बोध ने कहा साथियों यह खुशी की बात है और सभी साथियों को बहुत-बहुत बधाई। साथ में मेरा आप सभी साथियों से अनुरोध है कि इस मामले में जिस भी एसोसिएशन व साथियों ने भाग लिया और कोर्ट में पैरवी की उन सभी का धन्यवाद । साथ ही में आप लोगों से अपील करता हूं की हम एकजुट होकर आगे संघर्ष करें और इसको लागू करवाएं ,यह पदोन्नति में केवल 2013 से लागू होगा, इसलिए हम सभी को एकजुट होकर 85th संविधान संशोधन को लागू कराना होगा। अब कुछ फैसला आप लोगों के पक्ष में आया है, इसको मिलकर पूरा करवाना होगा । पदोन्नति में आरक्षण लागू होने के कारण काफी दलित कर्मचारियों को पदोन्नति तो मिलेगी ही, साथ में नई वैकेंसी भी आएगी, जो दलित बच्चों को नौकरियां दिलाने में मददगार साबित होंगी । साथियों यह निर्णय कोई एक दिन में नहीं आया है, बड़े लंबे संघर्ष और बड़े बड़े वकील करने के बाद आया, तथा इस केस पर समय-समय पर काफी सक्रिय लोगों ने बड़ी मजबूती के साथ मिलकर पैरवी की, साथ ही अपना आर्थिक सहयोग भी दीया जिसके परिणाम स्वरूप आज यह फैसला हमारे पक्ष में रहा ।
मैं यहां भी आपको अवगत कराना चाहता हूं कि जब हरियाणा में सभी दलित कर्मचारियों की रिवर्सल की जा रही थी तब भी हमने चंडीगढ़ में मिलकर कोर्ट में स्टे लिया था , जिससे दलित कर्मचारी भाइयों का संवैधानिक हक बच सका ।आज यह वही संघर्ष का परिणाम है, हम अपनी ओर से सभी साथियों का धन्यवाद करते हैं एवं साधुवाद करते हैं।


हरियाणा-दिल्ली में पहली रैली को संबोधित किया

हरियाणा-दिल्ली में पहली रैली को संबोधित किया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कांग्रेस पर अपना हमला तेज ...