सोमवार, 30 सितंबर 2019

रक्षा मंत्री ने आईएनएस से चलाई गोलियां

हिंद महासागर। उस देश को किसी दुश्मन से डरने की क्या जरूरत जिस देश का रक्षामंत्री ही दुश्मनों के छक्के छुड़ाने का हुनर रखता हो। जी हां! कुछ ऐसा ही संदेश देशवासियों को उस वक्त मिला जब देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भारी भरकम मशीन गन से तड़ातड़ गोलियां बरसाते नजर आए। हाल ही में लड़ाकू विमान तेजस की सवारी करके आसमान नापने वाले राजनाथ सिंह ने बीच समंदर मशीन गन चलाई।


दरअसल राजनाथ सिंह नौसेना की समुद्री निगरानी का जायजा लेने के लिए आईएनएस विक्रमादित्य पर पहुंचे थे। जहां रक्षामंत्री ने मशीनगन थामी और कई राउंड फायरिंग करके अपना नया हुनर दिखाकर सबको चौंका दिया। उन्होंने आईएनएस विक्रमादित्य पर 24 घंटे का समय गुजारा। इस दौरान राजनाथ सिंह के साथ वायुसेना के अधिकारी भी मौजूद थे। राजनाथ के मशीन गन से फायरिंग करने का वीडियो भी सामने आया है। राजनाथ ने समंदर में नौसेना के अधिकारियों के साथ योग भी किया। राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर नौसेना के जवानों की तारीफ की तो आईएनएस विक्रमादित्य को समंदर का सिकंदर बताया। इससे पहले शनिवार को रक्षामंत्री ने मुंबई के माजागोन डॉक्स में एक समारोह में भारत की दूसरी स्कॉर्पियन क्लास युद्धक पनडुब्बी आईएनएस खंडेरी को भारतीय नौसेना में शामिल किया। इस पनडुब्बी के फ्लैगपोस्ट पर तिरंगा फहराकर नौसेना के बेड़े में शामिल किया गया। इस दौरान नौसेना अध्यक्ष एडमिरल करमबीर सिंह और नौसेना के अन्य सीनियर अफसर मौजूद रहे।


बालियान ने दिया विवादित बयान

सम्‍भल। केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान का विवादित बयान, 370 और 35 A पर बोले कि हिंदुस्तान के लोगों की मेमोरी होती है शार्ट इसलिए इन्हें जिंदा रखने के लिए किए जा रहे हैं जन जागरण कार्यक्रम, जन जागरण/ प्रबुद्ध गोष्ठी में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सम्भल के चंदौसी में पहुंचे थे केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान, मीडिया से वार्ता के दौरान दिया था विवादित बयान।


रूट डायवर्ट से होगी कम परेशानी

गाजियाबाद। कोतवाली क्षेत्र में राम बारात यात्रा को दृष्टिगत रखकर, सायं 5 बजे से निम्नवत डायवर्जन देर रात्रि तक रहेगा। लाल कुआं से मोहननगर जाने वाले भारी वाहन साजन मोड़ से हापुड़ चुंगी, एएलटी होकर जा सकेंगे।


हापुड़ चुंगी से भारी वाहन पुराना बस अड्डा की तरफ न जाकर एएलटी मेरठ तिराहा होकर जा सकेंगे ।
मेरठ तिराहा से भारी वाहन घण्टाघर की तरफ न जाकर
घुकनामोड पुराना बस अड्डा या सीधे एएलटी होकर गन्तव्य को जा सकेंगे। छोटे वाहन जिन्हें पटेलनगर से पुराना बस अड्डा जाना है ,संजय गीता चौक होकर जा सकेंगे।
घण्टा घर की तरफ छोटे वाहन केवल ओवर ब्रिज से जा सकेंगे। पुराना बस अड्डा से छोटे वाहन हापुड़ तिराहा ठाकुर द्वारा मन्दिर की तरफ न आकर घुकनामोड होकर गन्तव्य को जा सकेंगे। पुराना बस अड्डा से छोटे बड़े सभी वाहन जिन्हें मोहन नगर जाना है घुकनामोड होकर जा सकेंगे। समस्या से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गो का प्रयोग करें।


भूपेश ने अमिताभ-स्मृति को पछाड़ा

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का नाम भारत के 100 शक्तिशाली लोगों की सूची में शामिल हो गया है। देश के मशहूर अख़बार द इंडियन एक्सप्रेस  द्वारा जारी की गयी इस सूची में भूपेश बघेल 54वें स्थान पर हैं। आपको बता दें कि मशहूर अभिनेता अमिताभ बच्चन और केन्द्रीय मंत्री स्मृति इरानी जैसे दिग्गजों को पछाड़कर बघेल ने अपना स्थान बनाया है।


इंडियन एक्सप्रेस की सूची में शामिल करने को लेकर लिखा कि “पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के बाद भूपेश बघेल ही कांग्रेस के ऐसे मुख्यमंत्री हैं। जिन्होंने प्रदेश में पूर्ण बहुमत से सरकार बनायीं है। इंडियन एक्सप्रेस भूपेश बघेल को इस सूची में शामिल करने का कारन बताते हुए लिखा कि बहुमत हासिल करने के बाद प्रदेश के कई वरिष्ठ और दिग्गज नेताओं के दौड़ में शामिल होने के बावजूद उन्हें छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री चुना गया। साथ ही अपने नारुवा गरुवा घुरवा बारी के नारे के साथ भूपेश छत्तीसगढ़ की ग्रामीण जनता के दिलों में जगह बनाने में सफल रहे हैं।“


आपको बता दें कि इस सूची में प्रधानमंत्री मोदी पहले स्थान पर हैं इनके अलावा अमित शाह, नितिन गड़करी, जेपी नड्डा, मुकेश अम्बानी जैसे दिग्गजों का नाम शामिल है।


रानी को मिला नेशनल रेसलिंग में गोल्ड

ग्वालियर। चंबल की जिस महिला रेसलर रानी राणा को कुश्ती में करियर बनाने को लेकर उसके गांव वालों ने ताना दिया था, आज उसने इतिहास रच दिया है। जी हां, मध्य प्रदेश को आज अपनी इस बेटी पर फख्र हो रहा है। रानी ने नेशनल रेसलिंग प्रतियोगिता के 55 किलोग्राम वर्ग में गोल्ड मेडल जीता है। महाराष्ट्र के शिरडी में आयोजित नेशनल वुमन रेसलिंग चैंपियनशिप में रानी राणा ने मध्य प्रदेश को यह गौरव दिलाया है। इस कामयाबी के साथ ही रानी ने एशियन और वर्ल्ड चैम्पियनशिप खेलने की पात्रता हासिल कर ली है।
एमपी की पहली गोल्ड मेडलिस्ट:-ग्वालियर की रहने वाली रानी राणा (Rani Rana) ने महाऱाष्ट्र के शिरडी में आयोजित नेशनल वुमन रेसलिंग चैम्पियनशिप में धमाकेदार प्रदर्शन किया। रानी ने क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल में विरोधी महिला पहलवानों को 10-0 की करारी शिकस्त दी। खिताबी मुकाबले में रानी का सामना उत्तर प्रदेश की नंबर एक रेसलर मानसी से हुआ। फाइनल में रानी शुरू से ही मानसी पर हावी रही और आखिर में 6-2 से शिकस्त देकर रानी ने गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया। ये पहला मौका था जब मध्य प्रदेश को महिला रेसलिंग की नेशनल प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल मिला है। इस खिताब के साथ ही रानी नेशनल रेसलिंग में गोल्ड मेडल जीतने वाली मध्य प्रदेश की पहली महिला रेसलर बन गई है।


चंबल का नाम करेगी रोशन:-नेशनल वुमन रेसलिंग चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने के साथ ही रानी को वर्ल्ड लेबल पर खेलने की पात्रता भी मिल गई है। अब वह एशियन और वर्ल्ड चैम्पियनशिप में भारत की तरफ से रिंग में उतर सकेगी। इसी साल अक्टूबर में रानी वर्ल्ड चैम्पियनशिप में भाग लेने वाली है। वर्ल्ड चैम्पियनशिप हंगरी के वुडापेस्ट में होगी, जिसमें रानी भारतीय वुमन रेसलिंग टीम का प्रतिनिधित्व करेगी। वर्तमान में रानी राणा इंदौर कुश्ती अकादमी में ट्रेनिंग ले रही है। रानी के गोल्ड मेडल जीतने और वर्ल्ड चैम्पियनशिप का टिकट मिलने के बाद उनकी सहयोगी रेसलर भी खुश हैं।
जो ताने मारते थे, कर रहे तारीफ:-रेसलर रानी राणा ग्वालियर जिले के जखौरा गांव की रहने वाली है। छोटे से गांव में जहां बेटियों के लिए स्कूल जाना तक संभव नहीं होता। उन्हें घर में रहकर चूल्हा-चौका करना पड़ता है। इन परिस्थितियों में भी रानी ने कुश्ती में करियर बनाया। जिद और धुन की पक्की रानी को शुरुआत में घरवालों के विरोध का ही सामना करना पड़ा, लेकिन उसने हार नहीं मानी। अपने स्तर से कुश्ती की तैयारी करती रही। स्कूल स्तर पर खेलना शुरू किया, तो गांव के लोग उसके परिवार वालों को ताना मारने लगे। लेकिन वक्त के साथ-साथ रानी की शोहरत बढ़ी, तो गांव के लोग भी इस बेटी के दम-खम की तारीफ करने लगे। आज रानी सिर्फ मध्य प्रदेश ही नहीं, बल्कि देश में जाना-माना नाम हो गई है। गांव वालों का मानना है कि रानी ने उनके गांव का मान बढ़ाया है। रानी की कामयाबी से प्रेरित होकर गांव की अन्य लड़कियां भी अब पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में आगे आने लगी हैं।


हीरोइनों को कड़ी टक्कर देगी 'सुहाना'

न्यूयॉर्क। शाहरुख खान की बेटी सुहाना की पहली फिल्म का टीजर सोशल मीडिया पर सामने आ चुका है। अब तक इस स्टार किड की सिर्फ स्कूल और कॉलेज में प्ले के दौरान की तस्वीरें और विडियो सामने आए थे। लेकिन अब पहली बार वह फिल्म में ऐक्ट करती नजर आने वाली हैं। सोशल मीडिया पर सामने आए, इस विडियो के बारे में बताया गया है कि यह टीजर शॉर्ट फिल्म 'द ग्रे पार्ट ऑफ ब्लू' का है।


इस शॉर्ट विडियो को देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि आखिर क्यों सुहाना को अपने पुराने कॉलेज में उनकी ऐक्टिंग के लिए अवॉर्ड दिए जाते थे। यह भी कहना गलत नहीं होगा कि अगर यह स्टारकिड बॉलिवुड में आती है तो ऐक्टिंग के मामले में वह दूसरी न्यू ऐक्ट्रेसेस को कड़ी टक्कर दे सकती है। वैसे बता दें कि, फिलहाल सुहाना लंदन से पढ़ाई पूरी करने के बाद न्यूयॉर्क में ऐक्टिंग कोर्स कर रही हैं।


भारी बारिश से नदियों ने बदले रास्ते

कोरबा। बीते 48 घंटो की बारिश जिलेभर के लिए आफत साबित हुई है। जिले का ऐसा कोई इलाका नहीं है जहां जनजीवन प्रभावित न हुआ हो। बारिश ने आबादी क्षेत्रो के साथ ही खदान इलाको में भी भारी तबाही मचाई है। आलम यह है की बिलासपुर से कटघोरा का जोड़ने वाला मुनगाडीह का पुल धराशाई हो गया। लेकिन तबाही का यह सिलसिला इससे पहले दीपका क्षेत्र में नजारा आया।


भारी बारिश से उफान पर बह रही लीलागर नदी ने अपनी दशा ही बदल दी जिससे नदी का पानी दीपका खदान में प्रवेश कर गया। नदी की धार खदान में समाहित होने से देखते ही देखते कोयला उत्पादन क्षेत्र का एक फेस भर गया।खदान में काम कर रही करोड़ों रुपये के सावेल, डंपर, ड्रिल समेत अन्य मशीन डूब गए। प्रबंधन ने तत्काल रेस्क्यू कर यहां काम कर तीन कर्मचारियों को किसी तरह सुरक्षित बाहर निकाला, खदान में उत्पादन ठप हो गया है। मूसलाधार बारिश से हदसेव भी प्रचंड होइ चुकी है। बांगो डैम प्रबंधन यहाँ के कई गेट खोलने की तैयारी में है। दूसरी तरफ दरी बराज के दो गेट पहले ही खोले जा चुके है। इसी तरह कोरबा की छोटी सभी नदिया बौराई हुई है। राहत और बचाव दलों को अलर्ट पर रखा गया है।


हरियाणा-दिल्ली में पहली रैली को संबोधित किया

हरियाणा-दिल्ली में पहली रैली को संबोधित किया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कांग्रेस पर अपना हमला तेज ...