सोमवार, 30 सितंबर 2019

रूट डायवर्ट से होगी कम परेशानी

गाजियाबाद। कोतवाली क्षेत्र में राम बारात यात्रा को दृष्टिगत रखकर, सायं 5 बजे से निम्नवत डायवर्जन देर रात्रि तक रहेगा। लाल कुआं से मोहननगर जाने वाले भारी वाहन साजन मोड़ से हापुड़ चुंगी, एएलटी होकर जा सकेंगे।


हापुड़ चुंगी से भारी वाहन पुराना बस अड्डा की तरफ न जाकर एएलटी मेरठ तिराहा होकर जा सकेंगे ।
मेरठ तिराहा से भारी वाहन घण्टाघर की तरफ न जाकर
घुकनामोड पुराना बस अड्डा या सीधे एएलटी होकर गन्तव्य को जा सकेंगे। छोटे वाहन जिन्हें पटेलनगर से पुराना बस अड्डा जाना है ,संजय गीता चौक होकर जा सकेंगे।
घण्टा घर की तरफ छोटे वाहन केवल ओवर ब्रिज से जा सकेंगे। पुराना बस अड्डा से छोटे वाहन हापुड़ तिराहा ठाकुर द्वारा मन्दिर की तरफ न आकर घुकनामोड होकर गन्तव्य को जा सकेंगे। पुराना बस अड्डा से छोटे बड़े सभी वाहन जिन्हें मोहन नगर जाना है घुकनामोड होकर जा सकेंगे। समस्या से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गो का प्रयोग करें।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...