सोमवार, 30 सितंबर 2019

भूपेश ने अमिताभ-स्मृति को पछाड़ा

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का नाम भारत के 100 शक्तिशाली लोगों की सूची में शामिल हो गया है। देश के मशहूर अख़बार द इंडियन एक्सप्रेस  द्वारा जारी की गयी इस सूची में भूपेश बघेल 54वें स्थान पर हैं। आपको बता दें कि मशहूर अभिनेता अमिताभ बच्चन और केन्द्रीय मंत्री स्मृति इरानी जैसे दिग्गजों को पछाड़कर बघेल ने अपना स्थान बनाया है।


इंडियन एक्सप्रेस की सूची में शामिल करने को लेकर लिखा कि “पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के बाद भूपेश बघेल ही कांग्रेस के ऐसे मुख्यमंत्री हैं। जिन्होंने प्रदेश में पूर्ण बहुमत से सरकार बनायीं है। इंडियन एक्सप्रेस भूपेश बघेल को इस सूची में शामिल करने का कारन बताते हुए लिखा कि बहुमत हासिल करने के बाद प्रदेश के कई वरिष्ठ और दिग्गज नेताओं के दौड़ में शामिल होने के बावजूद उन्हें छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री चुना गया। साथ ही अपने नारुवा गरुवा घुरवा बारी के नारे के साथ भूपेश छत्तीसगढ़ की ग्रामीण जनता के दिलों में जगह बनाने में सफल रहे हैं।“


आपको बता दें कि इस सूची में प्रधानमंत्री मोदी पहले स्थान पर हैं इनके अलावा अमित शाह, नितिन गड़करी, जेपी नड्डा, मुकेश अम्बानी जैसे दिग्गजों का नाम शामिल है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया  इकबाल अंसारी  चेन्नई। देश में इन दिनों आईपीएल की धूम मची हुई है। गत चैम्पियन चेन्नई सुपर...