रविवार, 18 अगस्त 2019

लाखों रेल यात्रियों को पहुंचेगा फायदा:गोयल

पीयूष गोयल का बड़ा ऐलान, लाखों रेल यात्रियों को होगा फायदा


नई दिल्ली । देश के व्यस्तम मार्गों में से एक दिल्ली-हावड़ा के बीच में नया रेलमार्ग बनाया जायेगा। इस रूट पर ट्रेन 160 किमी प्रति घंटे की स्पीड से चलेगी। इससे दिल्ली से कोलकाता तक का सफर मात्र 12 घंटे में तय होगा। इस से रेललाइन दिल्ली, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड को फायदा होगा। केंद्रीय रेलमंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को ट्वीट कर ये जानकरी दी है।


पीयूष गोयल ने ट्वीट किया, 'देश के व्यस्ततम मार्गों में से एक दिल्ली-हावड़ा के बीच में नया रेलमार्ग बनाया जायेगा। जिस पर ट्रेन 160 किमी/ घंटा की गति से चलेगी, तथा दिल्ली से कोलकाता तक का सफर मात्र 12 घंटे में तय होगा यह रेललाइन दिल्ली, पश्चिम बेंगॉल, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड के लिये वरदान साबित होगी।'दिल्ली से हावड़ा जंक्शन के बीच की दूरी 1525 किलोमीटर है और फिलहाल ये दूरी तय करने में 17 घंटे का समय लगता है। इस रूट में ट्रेन पांच राज्यों- दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल से होते हुए गुजरेगी, जिसमें बीच में कानपुर और लखनऊ रूट भी शामिल होंगे।हाल ही में दिल्ली-हावड़ा रूट पर 160 किलोमीटर की रफ्तार से परिचालन की मंजूरी मिली है। इस प्रस्ताव के लिए दिल्ली-हावड़ा मार्ग पर आने वाले खर्च के लिए 6,685 करोड़ रुपये का मंजूर किये गये हैं। परियोजना के वर्ष 2022-23 तक पूरी होने की उम्मीद है। यह प्रस्ताव केंद्र की नयी सरकार बनने के बाद रेलवे मंत्रालय के 100 दिनों के एजेंडे का हिस्सा है। इस फैसले से ट्रेन की रफ्तार में वृद्धि से सेवा और सुरक्षा में सुधार आयेगा एवं क्षमता बढ़ेगी।


ईडी ने जब्त की 261 करोड़ की संपत्ति

पोंजी स्कीम से लाखों के साथ की थी ठगी, ईडी ने जब्त की 261 करोड़ की प्रॉपर्टी


नई दिल्ली । प्रवर्तन निदेशालय ने एक पोंजी स्कीम चलाने वाली कंपनी के दो डायरेक्टर और उनके परिजनों की 261 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी कुर्क कर ली है। यह कार्रवाई प्रीवेंशन ऑफ मनी लॉड्रिंग एक्ट, 2002 के तहत की गई है। ईडी के मुताबिक इस प्रॉपर्टी के तहत आवासीय प्लॉट, कृषि भूमि, आलीशान मकान शामिल हैं।इस मामले में आरोपी मेसर्स फ्यूचर लाइफ केयर प्राइवेट लिमिटेड के दो निदेशक राधेश्याम और बंसीलाल हैं। यह संपत्त‍ियां हिसार, आदमपुर, कुलाम, दिल्ली और चंडीगढ़ में हैं। इसके अलावा कंपनी के उक्त अधिकारियों और उनके सहयोगियों के बैंक खातों में जमा रकम भी जब्त कर ली गई है।


गौरतलब है कि तेलंगाना राज्य पुलिस ने मेसर्स फ्यूचर मेकर लाइफ केयर प्राइवेट लिमिटेड और उसके निदेशकों के खिलाफ आम जनता से धोखाधड़ी करने के लिए एफआईआर दर्ज किया था। इस एफआईआर के आधार पर ही प्रवर्तन निदेशालय ने PMLA के तहत जांच शुरू की है।कंपनी ने भोले-भाले लोगों को मल्टी लेवल मार्केटिंग के नाम पर अपने पोंजी पिरामिड स्कीम का सदस्य बनाया था और उन्हें हर महीने 20 हजार से लेकर 10 लाख रुपये तक कमाने का लालच दिया गया था। इस स्कीम के तहत लोगों को सिर्फ सूट लेंथ या खाने-पीने के सामान बेचने के लिए कहा जाता था। प्रवर्तन निदेशालय ने बताया, 'उन्होंने अपने कमीशन मॉडल का जमकर प्रचार किया जिसके तहत नए सदस्य बनाने पर जमकर कमीशन दिया जाता था। ईडी का दावा है कि मनी लॉन्ड्र‍िंग मामले की जांच के दौरान यह खुलासा हुआ कि स्कीम के सब्सक्राइबर्स से जालसाजी करके फंड लिया गया और इस फंड को निदेशकों, उनके परिजनों और अन्य सहयोगियों के निजी खातों में ट्रांसफर कर दिया।


एयरपोर्ट से खालिस्तान समर्थक महिला गिरफ्तार

दिल्ली एयरपोर्ट से खालिस्तान समर्थक महिला गिरफ्तार, एसएफजे से हैं संबंध


नई दिल्ली । दिल्ली हवाई अड्डे से एक महिला को कथित तौर पर खालिस्तान समर्थक समूह के साथ संपर्क होने की वजह से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। मलेशिया से यहां पहुंचने पर आव्रजन अधिकारियों ने गुरुवार को आईजीआई हवाईअड्डे पर कुलबीर कौर को हिरासत में लिया था। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को उसे पंजाब पुलिस को सौंप दिया गया था। कुलबीर कौर अमेरिका स्थित खालिस्तान समर्थक समूह- सिख्स फॉर जस्टिस(एसएफजे)- के साथ कथित संबंधों को लेकर वांछित थी। पुलिस ने कहा कि यह संगठन अपने अलगाववादी एजेंडे के तहत 'रिफरेंडम 2020' के लिये दबाव बना रहा है।


बटाला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ओ एस घूमन ने कहा कि कौर के खिलाफ कथित तौर पर बेरोजगार युवकों को कट्टरपंथ की राह पर झोंककर पंजाब में गड़बड़ी पैदा करने की साजिश के सिलसिले में लुकआउट नोटिस जारी किया गया था। पुलिस ने कहा कि कौर 2008 में बरनाला से मलेशिया चली गई थी और एसएफजे की सक्रिय सदस्यों में से एक थी। उन्होंने कहा कि उसे शुक्रवार को एक स्थानीय अदालत के समक्ष पेश किया गया जिसने उसे छह दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया।


व्यापारी को गोली मारने वाले गिरफ्तार

सीतापुर-सिधौली।  बीते दिनों अटरिया कस्बे में सुमित्रा ट्रेडर्स के संचालक व प्रधान पर  बाइक सवारों द्वारा ताबड़तोड़ गोलियां मारे जाने व अटरिया के एक व्यवसाई  से रंगदारी मांगे जाने के मामले का अटरिया पुलिस ने आवरण कर दिया। अटरिया पुलिस ने उक्त मामलों में 5 लोगो को गिरिफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा किया।


गत तीस जुलाई को अटरिया कस्बे मे स्थित सुमित्रा ट्रेडर्स के संचालक नंद राम यादव को अज्ञात बदमासो ने दुकान बंद करते समय ताबडतोड़ गोलियां मारी थी और फरार हो गए थे। नन्दरम यादव का आज भी लखनऊ के अस्पताल में इलाज चल रहा है। यह मामला अभी शांत ही नही हुआ था। तभी अटरिया में ही एक कोल्डड्रिंक व्यवसाई से फोन पर अज्ञात बदमाशों ने 5 लाख रुपये की रंगदारी मांग ली। पूरे मामले ने जमकर तूल पकड़ा और उक्त दोनों मामलों में पुलिस की लचर कार्यवाही से काफी किरकिरी हुई थी।  पुलिस अधीक्षक सहित सभी उच्च अधिकारी इस मामले में खुलासे को लेकर परेशान थे। जिसके कारण मामले मे क्राइम ब्रांच व अटरिया पुलिस को लगाया। क्राइम ब्रांच की टीम ने अपने सोर्स से अंकित रावत उर्फ शांतनु पुत्र नन्हे प्रसाद   निवासी डालीगंज रेलवे क्रासिंग लखनऊ,आरुष अरोड़ा उर्फ लव पुत्र स्व.दिनेश अरोड़ा खासराजा सगड़ी थाना जीयन पुर जिला आजमगढ़, ऋषि पुत्र पदमाकर यादव निवासी ग्राम मंझी थाना माल जिला लखनऊ, पवनकुमार यादव पुत्र कौशल कुमार सिंह खरतोहल मजरा सनियाँवा थाना अटरिया राजेश यादव पुत्र भगवान दीन निवासी कासीपुर थाना सिधौली जिला सीतापुर को गिरिफ्तार कर लिया है।


एक ही परिवार के पांच लोगो को मारी गोली

रामगढ़-बरकाकाना । बरकाकाना रेलवे कॉलोनी में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के  जवान पवन कुमार सिंह ने रेलवे पोर्टर अशोक राम के घर में घुस कर परिवार के पांच लोगों को गोली मार दी। घटना शनिवार रात लगभग सवा आठ बजे की है। गोली लगने से अशोक राम, उनकी पत्नी लीला देवी व गर्भवती बेटी मीना देवी की मौत हो गयी। जबकि बेटी सुमन देवी और बेटा संजय राम गंभीर रूप से घायल हो गये। हमले में अशोक राम की छोटी बेटी रजनी बाल-बाल बच गयी। घटना को अंजाम देने के बाद पवन सिंह पिस्टल लहराते  हुए भाग निकला। वहीं, फायरिंग की आवाज सुन कर आसपास के लोग अशोक राम के घर पहुंचे और सभी को रेलवे अस्पताल ले गये।
 वहां इलाज के क्रम में अशोक राम की मौत हो गयी। वहीं, घायल भाई-बहनों को रांची रोड स्थित द होप अस्पताल ले जाया गया, वहां से रांची रेफर किया गया। रांची ले जाने के क्रम में गर्भवती मीना देवी की भी माैत हो गयी। घायल बेटी सुमन देवी और बेटा संजय राम को मेदांता में भर्ती कराया गया है। पवन को दो दिन पहले ही विभाग की ओर से पिस्टल मिला था। उधर, गोलीबारी की सूचना पर एसपी प्रभात कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे। 


दूध लेने के क्रम में हुआ विवाद : अशोक राम के परिवार में सात सदस्य हैं। बड़ा बेटा रमेश ऑटो चालक है। घटना के समय वह बरकाकाना रेलवे स्टेशन पर था
हमले में बची रजनी उर्फ प्रियंका ने पुलिस को बताया कि उसके घर के सामने ही पवन कुमार सिंह रहता है और उसी के यहां से दूध लेने आता था। शनिवार रात में भी पवन दूध लेने आया। इसी दौरान पिता अशोक राम से उसकी बकझक हो गयी। तब पिता ने दूध देने से इनकार कर दिया। इसके बाद पवन ने पिस्टल निकाल कर पिता, मां, दो बहनों और भाई को गोली मार दी। गोली लगने से मां लीला देवी की घर में ही मौत हो गयी।


विदेश भेजने के नाम पर डेढ़ लाख की ठगी

सऊदी अरब भेजने के नाम पर कारीगर से डेढ़ लाख की ठगी। 


मुरादाबाद। शातिर ठग ने सऊदी अरब भेजने के नाम पर एक कारीगर से 2 लाख रुपये की ठगी कर डाली। पीड़ित की तहरीर पर थाना पुलिस ने सम्भल के युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। थाना मझोला क्षेत्र के दिल्ली रोड गागन नया गांव निवासी शाहिद हुसैन की तहरीर पर सिविल लाइंस पुलिस ने संभल के नखासा दीपा सराय निवासी रियाज जमाल उर्फ पप्पू के खिलाफ धोखाधड़ी व धमकी देने का मुकदमा दर्ज किया है। शाहिद हुसैन के अनुसार वह वेल्डिंग का काम करता है। बताया कि उसकी मुलाकात रियाज से हुई तो उसने बताया कि वह लोगों को सऊदी समेत अन्य देशों में भेजने का काम करता है। आरोपी ने शाहिद को सऊदी में मैकेनिक का काम दिलाने का झांसा दिया और इसके लिए डेढ़ लाख रुपये मांगे। अक्तूबर 2018 को मुम्बई में बुलाकर पचास हजार रुपये लेकर एक एग्रीमेंट पर साइन करा लिया। बाद में कहा कि तुम्हे सऊदी में सफाईकर्मी के रूप में काम करना होगा। आरोपी ने शाहिद का पासपोर्ट भी रख लिया। किसी तरह वह मुम्बई से भाग कर अपने घर लौटा। यहां पुलिस में शिकातय किया, लेकिन पुलिस मुकदमा दर्ज करने मं टालमटोल करने लगे। बाद में आईजी के समक्ष पेश होकर शाहिद ने शिकायत की। आईजी के आदेश पर मझोला पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। एसएचओ अजय कुमार गौतम ने बताया कि प्रकरण की जांच की जा रही है।


सोनिया के अध्यक्ष बनने से समीकरण बदले

नई दिल्‍ली। सोनिया गांधी के फिर से कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार के कयास फिर शुरू हो गए हैं। राहत की बात यह है कि अभी मंत्रिमंडल में शामिल किसी भी मंत्री को नहीं हटाया जाएगा और खाली पड़े पदों में ही नए को समाहित किया जाएगा। अब तक राहुल गांधी को ध्यान में रखकर मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने वाले विधायकों के नाम तय हो रहे थे अब उसमें सोनिया गांधी का रुख महत्वपूर्ण हो गया है। इसके अलावा उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही प्रदेश के नए कांग्रेस अध्यक्ष का नाम तय हो जाएगा। मुख्मयंत्री कमलनाथ ने सोनिया के अध्यक्ष बनते ही मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर कसरत नए सिरे से शुरू कर दी है। पहले यह भी चर्चा है कि मुख्यमंत्री अपने मंत्रिमंडल का विस्तार नया प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद कर सकते हैं। यह भी लगभग तय कर लिया गया है कि विस्तार में खाली पदों को भरा जाएगा और किसी भी मंत्री को फिलहाल हटाया नहीं जाएगा।
ये बन सकते हैं मंत्री
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर जो कवायद की है, उसमें जयस से आए हीरालाल अलावा के अलावा कांग्रेस के कुछ वरिष्ठ विधायकों के नामों पर भी विचार किया जा रहा है। इन विधायकों में केपी ङ्क्षसह, राजवर्धन सिंह दत्तीगांव जैसे नाम शामिल हैं। मंत्रिमंडल गठन के समय ही ये नाराज हो गए थे। भाजपा के दो विधायकों को कांग्रेस के पाले में लाने के बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ अपनी सरकार को स्थिर करने में सफल रहे हैं। सरकार गिराने को लेकर भाजपा नेताओं की बयानबाजी भी बंद हो गई है। बावजूद इसके मंत्रिमंडल विस्तार में मुख्यमंत्री का टारगेट इस बात पर ही रहेगा कि सरकार को पांच साल के लिए स्थिर रखा जाए। इसलिए विस्तार में उन विधायकों को ही ज्यादा तवज्जो मिलने वाली है जिसके समर्थन पर सरकार टिकी है। इनमें एक निर्दलीय, एक बसपा एवं एक भाजपा से आए विधायक का मंत्री बनना तय माना जा रहा है। इनके मंत्री बनते ही सरकार के सामने बहुमत का कोई संकट नहीं रहेगा।
बावरिया से नाथ ने की बात, जल्द बन सकती है सहमति
पार्टी सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री कमलनाथ मंत्रिमंडल विस्तार पर कसरत पूरी करने के बाद पार्टी नेतृत्व से अनुमोदन कराने की कोशिश नए सिरे से करेंगे। उन्होंने कांग्रेस महासचिव व पार्टी के प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया से इस संदर्भ में बात की है। कमलनाथ जब अगली बार दिल्ली आएंगे तो पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ राहुल गांधी से भी मुलाकात कर मंत्रिमंडल विस्तार के संबंध में चर्चा करेंगे। पर पार्टी सूत्रों का कहना है कि मंत्रिमंडल विस्तार के लिए नए प्रदेश अध्यक्ष को नियुक्ति का इंतजार किया जा सकता है।


कैमरे की जद में,ऑनलाइन चैक होगी कापी

ऑनलाइन चैक होगी कॉपी, हर तीन मिनट में टीचर की फोटो क्लिक करेगा वेबकैम


भरतपुर। द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टेर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने स्टूडेंट्स की एग्जाम शीट चैकिंग के पैटर्न में बदलाव किया है। पिछले काफी समय से सीए इंस्टीट्यूट को मिल रही शिकायतों के बाद कॉपी चैक होने का पूरा प्रोसेस ऑनलाइन कर दिया गया है। आइसीएआइ जयपुर चैप्टर के चेयरमैन सीए लोकेश कासट ने बताया कि नई व्यवस्था के बाद जिस टीचर को कॉपी चैक करने का असाइनमेंट मिला है, वहीं आंसर शीट चैक कर सकेगा। साथ ही इसकी पूरी ऑनलाइन मॉनिटरिंग भी की जाएगी।


रोल नंबर की जगह जनरेट होगा यूनीक कोड
एग्जाम के बाद आंसर शीट से रोल नंबर हटाकर एक यूनीक कोड लिखा जाएगा। इसके बाद कॉपी को स्कैन कर चैक होने के लिए संबंधित टीचर्स को फॉरवर्ड किया जाएगा। ये कॉपी इंस्टीट्यूट के सिक्योर्ड पोर्टल पर ही ओपन हो सकेंगी और इसके लिए टीचर को एक हाई सिक्योर्ड यूजर आइडी और पासवर्ड भी दिया जाएगा। बिना आइडी पासवर्ड के कॉपी एक्सेस ही नहीं कर पाएंगे।


ऐसे काम करेगा सॉफ्टवेयर
ऑनलाइन पोर्टल पर आंसर शीट ओपन करने के साथ ही हर तीन से पांच मिनट में कम्प्यूटर पर लगा वेब कैमरा कॉपी चैक करने वाले टीचर की फोटो क्लिक करता रहेगा। फोटो पोर्टल पर अपडेट होती रहेगी। इससे कोई और व्यक्ति कॉपी चैक नहीं कर सकेगा। साथ ही सॉफ्टवेयर से हर क्वेश्चन को चैक करने में लगे टाइम और पूरी कॉपी को चैक होने में लगे वक्त का भी पूरा डेटाबेस तैयार होगा। आसंर शीट चैक होने के बाद यूनीक कोड की जगह फिर से रोल नंबर लगाकर रिजल्ट जारी किया जाएगा। कॉपी चैक करने के लिए इंटरेस्टेड टीचर्स को आइसीएआइ के रीजनल चैप्टर में अप्लाई करना होगा। सीए इंस्टीट्यूट की ओर से टीचर्स को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा और उन्हें कॉपी चैक करने संबंधी पूरे प्रोसेस की तीन दिन की ट्रेनिंग दी जाएगी।आइसीएआइ के इस इनिशिएटिव से स्टूडेंट्स को फायदा होगा। आंसर शीट चैक होने में और अधिक ट्रांसपेरेंसी से रिजल्ट भी इम्प्रूव होगा।


सीए लोकेश कासट, चेयरमैन, आइसीएआइ जयपुर चैप्टर


आंसर शीट चैक होने का प्रोसेस हाई सिक्योर और ऑनलाइन होने से कॉपी अब एक्सपर्ट ही चैक कर सकेंगे। फेयर मार्किंग स्कीम की डिमांड कर रहे स्टूडेंट्स की ये पहली जीत है।


शिक्षकों के तबादले के आदेश लिए वापस

शिक्षकों के तबादले, मामला बढ़ा तो वापस लिए आदेश


बाड़मेर। जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय माध्यमिक शिक्षा की ओर से 14 अगस्त को 128 शिक्षकों के किए गए तबादले विरोध होने पर वापस ले लिए गए। माध्यमिक शिक्षा के अधीन संचालित विद्यालयों के तृतीय श्रेणी शिक्षक अध्यापक लेवल प्रथम व द्वितीय के विषयवार तबादले कर 21 अगस्त तक शाला दर्पण पर कार्य मुक्त तथा कार्यभार ग्रहण के निर्देश दिए गए। शिक्षकों ने नियमों का हवाला देते हुए उच्च अधिकारियों को शिकायत की तो दो दिन बाद आदेश वापस ले लिए गए।


दरअसल 14 जून को विभाग की ओर से 441 शिक्षकों का 6डी के तहत सेटअप परिवर्तन से तबादले किए गए। इसमें से 300 के करीब शिक्षकों ने तो नवीन स्थान पर कार्य ग्रहण कर लिया। लेकिन 150 के करीब करीब शिक्षकों ने न्यायालय की शरण ली। इस दौरान न्यायालय ने इन शिक्षकों की परिवेदना सुनने के लिए विभाग को निर्देश दिए। इसके बाद विभाग ने एक बारगी फिर से तबादले किए, तो शिक्षकों ने विरोध जताते हुए पुन: न्यायालय की शरण ली। न्यायालय ने विभाग को शिक्षकों की परिवेदना सुनने के साथ सही आदेश करने के निर्देश दिए। विभाग ने 14 अगस्त को शेष रहे 128 शिक्षकों के स्थानांतरण किए। लेकिन यहां नियमों को धत्ता बताते हुए 28 के करीब शिक्षकों को नजदीकी स्कूलों में पद स्थापित किया शेष की सुनवाई नहीं हुई। शिक्षकों ने फिर से आपत्ति जताते हुए उच्च अधिकारियों को शिकायत की। इसके बाद सभी 128 के तबादला आदेश वापस ले लिए गए।


कूडे के विरोध में दो भाइयों को मारी गोली

कूड़ा डालने के विवाद में दो भाइयों की गोली मारकर हत्या
सहारनपुर । रविवार सुबह कूड़ा डालने को लेकर हुए विवाद में पड़ोसी ने मीडिया कर्मी व उसके भाई की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने हत्‍यारोपित परिवार की दो महिलाओं को हिरासत में लिया है। कोतवाली नगर क्षेत्र के मोहल्ला माधव नगर में मीडियाकर्मी आशीष कुमार अपने परिवार के साथ रहते थे। रविवार सुबह कूड़ा डालने को लेकर पड़ोसी से झगड़ा हो गया। बात इतनी बढ़ी कि पड़ोसी ने घर में घुसकर आशीष कुमार व उसके भाई आशुतोष कुमार की गोली मारकर हत्‍या कर दी। एसएसपी समेत तमाम पुलिस आधिकारी मौक पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। आशीष की पत्नी 6 माह की गर्भवती है। दो साल पहले आशीष के पिता की बीमारी से मौत हो चुकी है। एसएसपी का कहना है कि हत्‍यारोपितों को जल्‍द गिरफ्तार किया जाएगा।


बढ़ रही है चांद और धरती के बीच दूरी

नई दिल्‍ली। अंतरिक्ष में कई तरह के बदलाव होते रहते हैं। वैज्ञानिक इसके बारे में पता लगाने के लिए कई तरह के शोध करते रहते हैं। इसके लिए वैज्ञानिक यानों के द्वारा भी जानकारी हासिल करते हैं। इसी तरह के हाल ही शोध में ज्ञात हुआ है कि इन दिनों चंद्रमा लगातार पृथ्वी से दूर जा रहा है। कुछ वैज्ञानिकों का कहना है कि ये ब्रह्मांड के विस्तार के कारण हो सकता है। इसी के साथ कुछ वैज्ञानिकों का मानना है कि किसी ब्रह्मांड री क्रिया के कारण ये समस्या आ सकती है। वैज्ञानिक कहते है कि इसी वजह से इन दिनों धरती पर दिन बड़े हो रहे हैं। एक अध्ययन में यह बात सामने आई है कि लगभग 1.4 अरब साल पहले पृथ्वी पर केवल एक दिन मात्र 18 घंटे का ही हुआ करता था इस बात ने सारे वैज्ञानिकों को बहुत ही गहरे ढंग से हिला दिया है। शोधकर्ताओं का कहना है कि अब यह अवधि 24 घंटे हो चुकी है क्योंकि चांद धरती से दूर हो गया है। इनका कहना था की अब ये धीरे धीरे और दूर होता जा रहा है जिससे हो सकता है किये घंटे भी बढ़ सकते हैं। जानकारी दे दे कि प्रोसिडिंग्स ऑफ द नैशनल अकैडमी ऑफ साइंसेज नामक शोध पत्रिका में प्रकाशित हुआ है। वैज्ञानिकों को प्राप्त आकंड़े बताते है कि करीबन 1.4 अरब वर्ष पहले चंदा मामा पृथ्वी के बहुत ज्यादा नजदीक था। तो उसक वक्त दिन छोटे हुआ करते थे। इस तरह से अब जाकर दिन बहुत बड़े हो चुके हैं और ये ये क्रिया निरंतर जारी है। वैज्ञानिकों ने जानकारी दी है कि जैसे-जैसे चंद्रमा दूर होता जा रहा है वैसे वैसे पृथ्वी एक स्पिनिंग फिगर स्केटर की तरह व्यवहार करती जा रही है। और ये ही कारण है कि वह दिन की अवधि को बढ़ाती जा रही है। बता दे कि इस घटना की वजह से ही अन्य कई तरह के खगोलीय परिवर्तन हो रहे हैं। खगोलियविद बताते है कि इस तरह के अनियमित व्यवहार से ब्रह्मांड में पृथ्वी की गति के साथ ही दूसरे ग्रह भी प्रभावित होते हैं।


क्रिकेट टीम में युवाओं को मिलेगा मौका

नई दिल्‍ली। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के समाप्त होने के बाद टीम इंडिया में अब यंग टैलेंट को मौके दिए जाने की मांग लगातार उठ रही है।वर्ल्ड कप समाप्त होने के बाद वेस्टइंडीज टूर के लिए कुछ यंग खिलाड़ियों को टीम में चुना तो गया। लेकिन शुभमन गिल को मौका नहीं देने वाला निर्णय बहुत ज्यादा दंग करने वाला था। पिछले कुछ समय में शुभमन गिल ने अपने आप को हर मंच पर साबित करके दिखाया है। लेकिन फिर भी होने कि सम्भावना है। उनके प्रदर्शन में कुछ तो कमी रह गई होगी, जो वो चयनकर्ताओं को प्रभावित नहीं कर पाए। इस बीच गिल समेत कई यंग खिलाड़ियों के पास अब मौका है। चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी तरफ खींचने का।


शुभमन गिल पर होंगी चयनकर्ताओं की नजरें


दरअसल, शनिवार से दिलीप ट्रॉफी का आगाज हो चुका हैवये मंच शुभमन गिल के लिए एक बेहतरीन मौका साबित होने वाला है। चयनकर्ताओं को प्रभावित करने का। दुनिया कप समाप्त होने के बाद माना जा रहा था कि शुभमन गिल को वेस्टइंडीज टूर के लिए टीम में चुना जा सकता है, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। आपकी जानकारी के लिए बताते चलेंकि शुभमन गिल इस वक्त ऐसा खिलाड़ी हैं, जिनके बारे में हर कोई बात कर रहा है। पंजाब का ये सलामी बल्लेबाज दिलीप ट्रॉफी में इंडिया ब्लू का कैप्टन है।


हाल ही में गिल ने वेस्टइंडीज ए केविरूद्धलगाया था दोहरा शतक


वैसे तोबोलाजाता है दिलीप ट्रॉफी टूर्नामेंट इंडिया में स्थान बनाने के लिए होता है। लेकिन शुभमन गिल तो पहले ही इंडिया की तरफ से खेलते हुए वेस्टइंडीड में धूम मचा चुके हैं। शुभमन गिल ने हाल ही में वेस्टइंडीज ए के विरूद्ध खेलते हुए ऐतिहासिक दोहरा शतक जड़ा था।इतना ही नहीं टेस्ट मैच से पहले अनाधिकारिक वनडे सीरीज में भी गिल ने 3 हाफ सेंचुरी लगाई थीं।शुभमन गिल का अंतराष्ट्रीय डेब्यू हो चुका है। उन्होंने इसी वर्ष जनवरी में न्यूजीलैंड के विरूद्ध दो वनडे मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने सिर्फ 16 रन बनाए थे।वैसे तो माना जा रहा है कि अपने प्रदर्शन के दम पर ये खिलाड़ी जल्द ही टीम इंडिया में अपना स्थान बना लेगा। लेकिन दिलीप ट्रॉफी में बेहतरीन प्रदर्शन कर चयनकर्ताओं को प्रभावित करने का गिल के पास मौका है।


रवि अनुभव से बने दोबारा कोच:कपिल

नई दिल्ली। रवि शास्त्री एक बार फिर टीम इंडिया के कोच बन गए हैं। दोबारा कोच बनने में टीम के साथ उनकी पहले से जान पहचान और समस्याएं जानना काम आया। शास्त्री 2021 में होने वाले टी-20 विश्व कप तक टीम के कोच बने रहेंगे। वह इस समय टीम के साथ विंडीज दौरे पर हैं और उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सीएसी के समक्ष इंटरव्यू दिया। सीएसी ने शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन कर इस बात की जानकारी दी। सीएसी के चेयरमैन कपिल देव ने कहा, ”नंबर तीन पर आस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर टॉम मूडी थे और नंबर दो पर न्यूजीलैंड के माइक हेसन। आपने जैसी उम्मीद लगाई थी रवि शास्त्री नंबर एक रहे। लेकिन यह काफी करीबी मुकाबला था।” उन्होंने कहा, ”हम तीनों ने आमसहमति से फैसला किया है कि रवि शास्त्री भारतीय टीम के मुख्य कोच पद पर बने रहेंगे।” शास्त्री ने इस रेस में आस्ट्रेलिया के टॉम मूडी और न्यूजीलैंड के माइक हेसन को पीछे छोड़ा।


इन तीनों के अलावा भारत के पूर्व मैनेजर रह चुके लालचंद राजपूत और रोबिन सिंह भी रेस में थे, लेकिन यह दोनों आखिरी तीन में नहीं पहुंच पाए। वहीं वेस्टइंडीज के पूर्व कोच फिल सिमंस ने अपना नाम वापस ले लिया था। कपिल ने कहा, ”तीनों के बीच काफी जबरदस्त प्रतिस्पर्धा थी और शास्त्री काफी करीबी अंकों से आगे रहे। हमने चुनाव करते हुए कोचिंग स्किल्स, उनके अनुभव, खेल की जानकारी, उपलब्धियां और जो भी हमें पैरामीटर दिए गए थे। उनको ध्यान में रखा। हमने उनके प्रेजेंटेशन को ध्यान से सुना और उनको सुनने के बाद उनको अंक दिए।” अंशुमन गायकवाड़ और शांता रंगास्वामी सीएसी के दो अन्य सदस्य थे। अंशुमन ने शास्त्री को चुनने की वजह बताते हुए कहा, ”वह पहले से ही टीम के बारे में जानते हैं, वह टीम के खिलाड़ियों को बेहतर तरीके से जानते हैं। वह जानते हैं कि टीम में क्या समस्याएं हैं और उन्हें दूर कैसे करना है।


'इंशाअल्लाह' की शूटिंग में होगी देरी

मुंबई । बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म दबंग 3 की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म के आखिरी शेड्यूल की शूटिंग जयपुर में चल रही है। फिल्म की शूटिंग लगभग खत्म होने वाली है। जिसके बाद सलमान खान पद्मावत निर्देशक संजय लीला भंसाली की अगली फिल्म इंशाल्लाह की शूटिंग मुंबई में शुरू करेंगे। इंशाअल्लाह में सलमान खान के साथ आलिया भट्ट मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। साथ ही बताया जा रहा है कि मुंबई के बाद इस फिल्म की शूटिंग का अगला शेड्यूल अमेरिका के फ्लॉरिडा में हो सकता है। इसके अलावा सलमान खान अपने पॉपुलर टीवी रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 13 की शूटिंग भी मुंबई में शुरू करेंगे। अब सलमान के फैंस के लिए निराश करने वाली खबर आई है कि इंशाअल्लाह की शूटिंग शुरु होने में देरी होगी।खबरों की माने तो दबंग सीरीज की तीसरी फिल्म की शूटिंग को निपटाते ही सलमान काम से ब्रेक लेकर अपने पूरे परिवार के साथ एक ब्रेक लेकर अमेरिका में छुट्टी बिताने जाने वाले हैं। इसके बाद ही वह वापस आकर अपनी फिल्म इंशाअल्लाह और बिग बॉस 13 की शूटिंग के लिए वक्त निकालेंगे। यह भी कहा जा रहा है कि इस फिल्म की शूटिंग अगस्त में ही शुरू होनी थी। लेकिन सलमान और आलिया के टाइट शेड्यूल की वजह से शूटिंग अब सितंबर के पहले हफ्ते में मुंबई में शुरू होगी। सलमान खान की सभी फिल्मों की तरह इंशाल्लाह को भी पूरा होने में लगभग 100 दिन लगेंगे। वहीं अगर बात करें सलमान खान के टीवी रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 13 की बात करें। सूत्रों ने बताया कि यह सलमान के लिए हर हफ्ते का मामला है और वह इस साल लोनावाला के बजाय मुंबई में उसी की शूटिंग करेंगे।


भंसाली प्रोडक्शन से जुड़े सूत्रों की मानें तो फ़िल्म की शूटिंग मुंबई के स्टूडियो से शुरू होगी और उसके बाद फ़िल्म के कुछ सीन उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में शूट होंगे और उसके बाद फ़िल्म का एक शेडयूल अमेरिका में शूट होगा। आपको बता दें कि इंशाअल्लाह में सलमान खान और आलिया भट्ट की जोड़ी पर्दे पर पहली बार साथ नज़र आएगी। इस फ़िल्म में आलिया भट्ट का किरदार गंगा किनारे रहने वाली लड़की का होगा इसीलिए फ़िल्म के सीन हरिद्वार और ऋषिकेश में भी शूट होंगे।


तान्या देओल ने करीना को जड़ा थप्पड़

मुंबई । सनी देओल की रवैया के बारे में तो आप जानते ही हैं। सनी देओल ने हमेशा ऐसी फिल्में की है। जिनमें उन का दबंग अंदाज देखने को मिलता है। लेकिन अब धीरे-धीरे सनी देओल की फिल्मी पर्दे से दूरी बनती जा रही है क्योंकि उनकी उम्र भी काफी ज्यादा हो गई है। उनको अच्छी फिल्में ऑफर नहीं हो रही लेकिन सनी देओल जैसा ही रवैया उनके खानदान में भी है।


दरअसल आप बॉबी देओल की पत्नी तान्या देओल को तो जानते होंगे। तान्या देओल अपने पति बॉबी देओल से ज्यादा सुर्खियों में रहती हैं। लेकिन सन 2001 में आने वाले एक ऐसी घटना को अंजाम दे दिया। जिससे कम ही लोग रूबरू होंगे। 2001 में बॉबी देओल अपनी अजनबी फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। जिसमें उनके अपोजिट करीना कपूर काम कर रही थीं।शूटिंग पर बॉबी देओल के साथ उनकी पत्नी तान्या देओल और करीना कपूर के साथ उनकी मां बबीता जाया करती थीं। करीना कपूर की मां बबीता ने किसी बात के चलते बॉबी देओल को भला बुरा कह दिया और यह सब कुछ तान्या देओल को अच्छा नहीं लगा। इसलिए उन्होंने बबीता पर भी कुछ कमेंट कर दिया और यह सब कुछ करीना कपूर सहन नहीं कर पाईं और उन्होंने अपनी मां का पक्ष लिया।और इसी बात के चलते करीना कपूर और तान्या देओल के बीच बहस होने लगी और तान्या देओल ने करीना कपूर को जोरदार थप्पड़ मार दिया। यह मामला गर्म पड़ता इसी बीच अक्षय कुमार ने दोनों का बीच बचाव किया। लेकिन इस झगड़े को तान्या देओल ने माफी मांग कर शांत कर दिया। लेकिन आज भी करीना कपूर उस घटना को बुरे सपने की तरह सोचती होंगी।


यूपी कैबिनेट का किया जाएगा विस्तार

लखनऊ। उत्तर प्रदेश कैबिनेट में जल्द ही फेरबदल हो सकता है और योगी मंत्रिमंडल में नए चेहरों को जगह मिल सकती है। शनिवार शाम को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सूबे की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात की। दोनों के बीच करीब आधे घंटे तक बातचीत चली। इस मुलाकात के बाद से योगी मंत्रिमंडल के विस्तार की अटकलें तेज हो गई हैं।बताया जा रहा है कि यह मुलाकात बेहद अहम थी, जिसको पूरी तरह से गोपनीय रखा गया। इस दौरान सीएम योगी और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के बीच राज्य में होने वाले कैबिनेट फेरबदल और नए मंत्रियों को शामिल करने को लेकर चर्चा हुई।इस मुलाकात के बाद से 20 अगस्त तक यूपी मंत्रिमंडल में फेरबदल के कयास लगाए जा रहे हैं। माना जा रहा है कि जल्द ही योगी मंत्रिमंडल में नए चेहरे शामिल होंगे और कुछ मंत्रियों की छुट्टी होगी। इसके साथ ही कई मंत्रियों के विभाग भी बदले जाएंगे।इससे पहले शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी। इस बैठक में बीजेपी के संगठन महामंत्री बीएल संतोष भी शामिल हुए थे। इस दौरान चारों नेताओं के बीच यूपी में मंत्रिमंडल में फेरबदल को लेकर लंबी चर्चा हुई थी।


बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात के बाद खबर आई थी कि इन चारों नेताओं ने मंत्रिमंडल में संभावित फेरबदल को आखिरी रूप दिया है। आपको बता दें कि हालिया लोकसभा चुनाव में इलाहाबाद सीट से रीता बहुगुणा जोशी, कानपुर से सत्यदेव पचौरी और आगरा से एसपी सिंह बघेल ने जीत दर्ज की थी। इसके बाद तीनों नेताओं ने योगी मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था।इसके अलावा ओम प्रकाश राजभर भी योगी सरकार का साथ छोड़ चुके हैं। इन चारों मंत्रियों के विभाग दूसरे सहयोगी मंत्री संभाल रहे हैं। उत्तर प्रदेश में सीएम योगी समेत मंत्रिमंडल में कुल 43 सदस्य हैं, जबकि अधिकतम 60 मंत्री बनाए जा सकते हैं। इस तरह से करीब एक दर्जन मंत्री बनाए जाने की गुंजाइश है।


संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का स्वागत:इमरान

नई दिल्‍ली। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद द्वारा कश्मीर पर बंद कमरे में विचार-विमर्श करने का शनिवार को स्वागत करते हुए कहा कि इस विवाद को हल करना विश्व निकाय की ”जिम्मेदारी” है।खान ने ट्विटर पर कहा कि पांच दशक में यह पहली बार है जब ”दुनिया के सर्वोच्च कूटनीतिक फोरम” ने कश्मीर और वहां मौजूद ”गंभीर स्थिति” के मुद्दे को उठाया। उन्होंने कहा, ”मैं संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक का स्वागत करता हूं।”खान ने कहा कि इस मुद्दे पर परिषद के 11 प्रस्ताव हैं और यह बैठक ”इन प्रस्तावों की पुन: पुष्टि” के लिए हुई। उन्होंने कहा कि इस विवाद का समाधान निकालना ”इस विश्व निकाय की जिम्मेदारी” है।


खान के बयान से एक दिन पहले संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने न्यूयॉर्क में एक अनौपचारिक बैठक में कश्मीर के मुद्दे को उठाया। पाकिस्तान ने इसे बड़ी सफलता मिलने का दावा किया है।असल में कश्मीर पर सुरक्षा परिषद की बैठक बेनतीजा रही जिससे पाकिस्तान और उसके मित्र देश चीन की इस मुद्दे का अंतरराष्ट्रीयकरण करने की कोशिशों को धक्का लगा। 15 सदस्यीय संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के अधिकतर सदस्यों ने इसे नयी दिल्ली और इस्लामाबाद के बीच द्विपक्षीय मुद्दा बताया।


बैठक की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने बताया कि चीन अगस्त महीने के लिए सुरक्षा परिषद के अध्यक्ष पोलैंड द्वारा किए गए विचार-विमर्श के बाद कोई नतीजा निकालने या बयान जारी करने पर जोर दे रहा था। बहरहाल, सुरक्षा परिषद के ज्यादातर सदस्यों ने कहा कि कोई बयान जारी नहीं होना चाहिए या कोई नतीजा नहीं निकालना चाहिए।चीन और पाकिस्तान के अनुरोध पर अनौपचारिक बैठक पूरी होने के बाद संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि सैयद अकबरुद्दीन ने मीडिया से कहा कि भारत का रुख यही था और है कि संविधान के अनुच्छेद 370 संबंधी मामला पूर्णतया भारत का आतंरिक मामला है और इसका कोई बाह्य असर नही है ।


बोरी में बंद नाले में मिला बच्ची का शव

गाजियाबाद। अभय खंड स्थित नाले के अंदर बोरे में बंद मासूम बच्ची का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतका की शिनाख्त गाजियाबाद खोड़ा थाना क्षेत्र की एक कालोनी से पांच दिन पूर्व लापता मासूम के रूप में हुई। शिनाख्त होने पर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शव देखने में चार से पांच दिन पुराना प्रतीत हो रहा था। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है।शनिवार सुबह करीब 11 बजे राहगीर ने एनएच नौ के पास नाले के अंदर बोरे पर मक्खियां भिनभनाते देखकर उसमें शव होने की आशंका जताते हुए इंदिरापुरम थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बोरे को बाहर निकलवाया। बोरा खोलने पर उसमें मासूम लड़की का शव बरामद हुआ। शव देखने में चार से पांच दिन पुराना प्रतीत हो रहा था। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर शिनाख्त के लिए खोड़ा समेत अन्य थानों में संपर्क किया। कुछ देर बाद मृतका की शिनाख्त खोड़ा थाना क्षेत्र की एक कालोनी में रहने वाले युवक ने अपनी भांजी के रूप में की।


12 अगस्त से लापता थी बच्ची: बच्ची अपने नाना के पास रहती थी। मामा ने बताया कि 12 अगस्त को सुबह करीब 11 बजे वह घर में खेलते-खेलते संदिग्ध परिस्थिति में लापता हो गई थी। परिजनों ने खोड़ा थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। जानकारी मिलने पर एसपी सिटी और पुलिस क्षेत्रधिकारी ने घटना स्थल का मौका मुआयना किया।


हत्या की वजह स्पष्ट नहीं: पुलिस क्षेत्रधिकारी इंदिरापुरम अंशु जैन ने बताया कि मृतका के शरीर पर किसी प्रकार के चोट के निशान नहीं मिले हैं। प्रारंभिक जांच में मामला रंजिश का प्रतीत हो रहा है। हत्या के अलावा अन्य कोणों पर भी जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।


उत्पीड़न,ब्लैकमेल के कारण डीसीपी ने दी जान

राणा ओबरॉय


चंडीगढ़ । डीसीपी विक्रम कपूर को एक विडियो के जरिए ब्लैकमेल किया जा रहा था, जिसमें वह एक महिला के साथ थे। ब्लैकमेलिंग का आरोप एसएचओ अब्दुल शहीद पर है। कहा गया है कि वह 2 करोड़ रुपये की मांग कर रहे थे।डीसीपी विक्रम कपूर की आत्महत्या के मामले में एक नया खुलासा हुआ है। पता चला है कि कपूर को हनी ट्रैप में फंसाया गया था, जिससे वह परेशान थे। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, उन्हें एक विडियो के जरिए ब्लैकमेल किया जा रहा था, जिसमें वह एक महिला के साथ थे। ब्लैकमेलिंग का आरोप एसएचओ अब्दुल शहीद पर है। कहा गया है कि वह 2 करोड़ रुपये की मांग कर रहे थे।आरोपी एसएचओ शहीद को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया था। शुक्रवार को उन्हें सस्पेंड कर चार दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया था। सूत्रों से जानकारी मिली है कि एसएचओ शहीद ने एक महिला की सहायता से कपूर को फंसाया। दोनों की एक विडियो भी कथित रूप से एसएचओ के पास थी, जिससे वह कपूर को ब्लैकमेल कर रहे थे।


डीसीपी खुदकुशी: फोन कॉल डीटेल पर टिकी जांच


सूत्र ने कहा, 'शहीद ने इसमें अपनी महिला दोस्त की मदद ली थी। विडियो बनाकर डीसीपी से 2 करोड़ रुपये की मांग की गई। कपूर इस टेंशन में थे कि वह इतने रुपयों का इंतजाम कैसे करें? कपूर ने गुजारिश के लिए शहीद को फोन किया, लेकिन वह कपूर को गालियां देने लगे।'
ज्यादा प्रेशर के लिए पत्रकार का सहारा


कपूर पर ज्यादा प्रेशर बनाने के लिए शहीद ने एक लोकल पत्रकार (सतीश मलिक) की भी मदद ली थी। इस बीच वह पत्रकार कपूर के खिलाफ खबरें करने लगा था। मलिक मजदूर मोर्चा नाम का एक अखबार चलाता है। इस अखबार में वह सीनियर पुलिस अफसर, नेताओं और जजों के खिलाफ ही स्टोरीज किया करता था। 2003 में मलिक को मर्डर के केस मे पकड़ा गया था। उसपर धोखाधड़ी का भी केस था।हालांकि, पुलिस की तरफ से अभी यह नहीं बताया गया है कि कपूर को ब्लैकमेल क्यों किया जा रहा था। उन्होंने बस इतना बताया कि मामले की जांच एसआईटी को सौंप दी गई है।


एसएचओ का रेकॉर्ड साफ नहीं


शहीद के बारे में पता चला है कि वह 20 साल पहले पुलिस में सिपाही के तौर पर भर्ती हुए थे। उसके पिता आईपीएस अफसर के घर काम करते थे। उनके कहने पर ही शहीद को नौकरी मिलने में आसानी हुई थी। अपनी नौकरी के दौरान उनका रेकॉर्ड भी साफ नहीं है। सिपाही से एसएचओ तक के सफर पर भी काफी सवाल उठ रहे हैं।


रैली से नहीं हुआ,हुड्डा की राजनीति का निर्णय

फरिदाबाद। पिछले दिनों हरियाणा के कई इलाकों में इस गुट द्वारा बड़ी बड़ी रैलियों का आयोजन भी किया गया था l इस गुट की पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के पास पहुँच होने के कारण वहां केंद्रीय नेतृत्व को फीड बैक भी इसी गुट द्वारा दी जाती है। राजनैतिक विश्लेषकों का मानना है जो फीड बैक इस गुट द्वारा दी जाती है। वह निश्चित तौर पर हरियाणा की राजनीती में कांग्रेस के इन दोनों नेताओं को लड़वाने और खुद का वर्चस्व बढ़ने के लिए कारगर होती है। यह भी माना जा रहा है कई पर्दे के पीछे से राजनीति के मोहरे चलने वाले इस गुट पर कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व पूरा भरोसा करता है और राहुल गाँधी के साथ श्रीमती सोनिया गाँधी का भी उसे पूरा आशीर्वाद प्राप्त है। 
बतादें कि एक दौर में सोनिया गांधी ने हरियाणा के दिग्गज नेता भजनलाल को दरकिनार कर हुड्डा को तरजीह दी थी। सोनिया से रिश्ते में खटास तब आई थी, जब 2016 में हुड्डा ने कांग्रेस के राज्यसभा कैंडिडेट आरके आनंद का सपॉर्ट करने से मना कर दिया था। इसका नतीजा रहा कि आरके आनंद हार गए और निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर सुभाष चंद्रा जीतकर राज्यसभा पहुंच गए। हाई कमान का करीबी इस गुट के नेता इसी बात को लेकर हुड्डा के खिलाफ कांग्रेस आला कमान को भड़काता रहता है।


प्रगति,समृद्धि और सुरक्षा आधारित समझौता

भूटान। ऐतिहासिक सिमटोखा जोंग स्थल पर अपने भूटानी समकक्ष के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तरीय वार्ता के बाद संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि मैं दूसरे कार्यकाल के आरंभ में भूटान आकर बहुत खुश हूं। दोनों देशों ने अंतरिक्ष अनुसंधान, विमानन, आईटी, ऊर्जा और शिक्षा के क्षेत्र में 10 सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। भूटान को भारत का ''विशेष मित्र'' करार देते हुए मोदी ने कहा कि भारत और भूटान के बीच संबंध दोनों देशों के लोगों की प्रगति, समृद्धि और सुरक्षा के साझा हितों पर आधारित है। उन्होंने कहा कि आज हमने मांगदेछू परियोजना के शुभारंभ के साथ इस यात्रा का एक और मील का पत्थर हासिल किया है। दोनों देशों के सहयोग से भूटान में पनबिजली उत्पादन की क्षमता 2000 मेगावाट को पार कर गयी है। मैं आश्वस्त हूं कि हम बहुत तेजी से अन्य परियोजनाओं को भी आगे ले जाएंगे।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूटान के अपने समकक्ष लोतै शेरिंग से शनिवार को विभिन्न विषयों पर बातचीत की। इस दौरान दोनों नेताओं ने विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय भागीदारी को और प्रगाढ बनाने के कदमों पर चर्चा की। दोनों देशों ने अपने संबंधों में नयी ऊर्जा का संचार करने के लिए 10 सहमति करार पर हस्ताक्षर किए। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, 'हमने गहन चर्चा की, जिसमें हमने भारत और भूटान के बीच संबंधों पर विचार-विमर्श किया। हमारे राष्ट्रों के बीच आर्थिक और सांस्कृतिक संबंधों को और बेहतर बनाने की बहुत गुंजाइश है।' मोदी दूसरी बार भूटान आए हैं और इस साल मई में फिर से निर्वाचित होने के बाद उनकी यह पहली यात्रा है। उन्होंने 740 मेगावाट के मांगदेछू पनबिजली ऊर्जा संयंत्र का शुभारंभ किया तथा भारत-भूटान पनबिजली सहयोग के पांच दशक पूरे होने के उपलक्ष्य में टिकट भी जारी किए।


दोनों नेताओं ने भारत के नेशनल नॉलेज नेटवर्क और भूटान के ड्रूक रिसर्च एंड एजुकेशन नेटवर्क के बीच अंतर-सम्पर्क की ई-पट्टिका का भी अनावरण किया। उन्होंने कहा कि भूटान की प्रगति में बड़ा सहयोगी बनना भारत के लिए गौरव की बात है। भूटान की पंचवर्षीय योजना में भारत का सहयोग जारी रहेगा। दोनों नेताओं ने भूटान में दक्षिण एशिया उपग्रह के इस्तेमाल के लिए इसरो के सहयोग के साथ विकसित सैटकॉम नेटवर्क और ग्राउंड अर्थ स्टेशन का भी संयुक्त तौर पर शुभारंभ किया। मोदी ने कहा कि भारत अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल के जरिए भूटान के विकास को बढावा देने के प्रति कटिबद्ध है। भारत भूटान में संचार, लोक प्रसार और आपदा प्रबंधन कवरेज को बढ़ाएगा। उन्होंने भूटान के लोगों की जरूरतों को पूरा करने के लिए भारत से रसोई गैस एलपीजी की आपूर्ति हर महीने 700 एमटी से बढ़ाकर 1000 एमटी करने की घोषणा की।


मोदी ने शब्दरूंग नामग्याल द्वारा 1629 में निर्मित सिमटोखा जोंग में खरीदारी कर रूपे कार्ड की भी शुरुआत की। सिमटोखा जोंग भूटान में सबसे पुराने स्थलों में एक है और यह मठ और प्रशासनिक मामलों का केंद्र है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मैं आज बहुत खुश हूं, हमने भूटान में रूपे कार्ड की शुरूआत की है। इससे डिजिटल भुगतान और व्यापार तथा पर्यटन में हमारे संबंध और आगे बढ़ेंगे। हमारी साझा आध्यात्मिक धरोहर और लोगों के बीच मजबूत आपसी संपर्क हमारे संबंधों की कुंजी हैं। दक्षेस मुद्रा स्वैप प्रारूप के तहत भूटान के लिए मुद्रा स्वैप सीमा बढाने पर मोदी ने कहा कि भारत का रूख 'सकारात्मक' है। विदेशी विनिमय जरूरत पूरा करने के लिए वैकल्पिक स्वैप व्यवस्था के तहत भूटान को अतिरिक्त 10 करोड़ डॉलर उपलब्ध होगा।


हरियाणा-दिल्ली में पहली रैली को संबोधित किया

हरियाणा-दिल्ली में पहली रैली को संबोधित किया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कांग्रेस पर अपना हमला तेज ...