रविवार, 18 अगस्त 2019

व्यापारी को गोली मारने वाले गिरफ्तार

सीतापुर-सिधौली।  बीते दिनों अटरिया कस्बे में सुमित्रा ट्रेडर्स के संचालक व प्रधान पर  बाइक सवारों द्वारा ताबड़तोड़ गोलियां मारे जाने व अटरिया के एक व्यवसाई  से रंगदारी मांगे जाने के मामले का अटरिया पुलिस ने आवरण कर दिया। अटरिया पुलिस ने उक्त मामलों में 5 लोगो को गिरिफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा किया।


गत तीस जुलाई को अटरिया कस्बे मे स्थित सुमित्रा ट्रेडर्स के संचालक नंद राम यादव को अज्ञात बदमासो ने दुकान बंद करते समय ताबडतोड़ गोलियां मारी थी और फरार हो गए थे। नन्दरम यादव का आज भी लखनऊ के अस्पताल में इलाज चल रहा है। यह मामला अभी शांत ही नही हुआ था। तभी अटरिया में ही एक कोल्डड्रिंक व्यवसाई से फोन पर अज्ञात बदमाशों ने 5 लाख रुपये की रंगदारी मांग ली। पूरे मामले ने जमकर तूल पकड़ा और उक्त दोनों मामलों में पुलिस की लचर कार्यवाही से काफी किरकिरी हुई थी।  पुलिस अधीक्षक सहित सभी उच्च अधिकारी इस मामले में खुलासे को लेकर परेशान थे। जिसके कारण मामले मे क्राइम ब्रांच व अटरिया पुलिस को लगाया। क्राइम ब्रांच की टीम ने अपने सोर्स से अंकित रावत उर्फ शांतनु पुत्र नन्हे प्रसाद   निवासी डालीगंज रेलवे क्रासिंग लखनऊ,आरुष अरोड़ा उर्फ लव पुत्र स्व.दिनेश अरोड़ा खासराजा सगड़ी थाना जीयन पुर जिला आजमगढ़, ऋषि पुत्र पदमाकर यादव निवासी ग्राम मंझी थाना माल जिला लखनऊ, पवनकुमार यादव पुत्र कौशल कुमार सिंह खरतोहल मजरा सनियाँवा थाना अटरिया राजेश यादव पुत्र भगवान दीन निवासी कासीपुर थाना सिधौली जिला सीतापुर को गिरिफ्तार कर लिया है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश

यूपी: लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश  संदीप मिश्र  लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। इसके ...